तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 22, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


शिक्षित सरकार ही शिक्षित राष्ट्र का निर्माण करा सकती है

Posted: 22 Sep 2020 01:26 AM PDT

बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता


शिक्षित सरकार ही शिक्षित राष्ट्र का निर्माण करा सकती है


रुधौली: वर्तमान में केंद्र और प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, फिर चाहे वह मुद्दा धर्म से जुड़ा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा से।
      इसके पूर्व की सरकारों ने केवल जाति और धर्म के नाम पर राजनीति की और अपने चुनावी मुद्दों को लटकाए रखा। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने जो आने वाले चुनाव में अपना नया संकल्प पत्र जारी करेगी और जिसमें पुराने संकल्प पत्र का एक भी बिंदु शामिल नहीं किए जाएगा।
     यह बातें गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. विभ्राट चंद्र कौशिक ने मंगलवार को रुधौली क्षेत्र में शिक्षक संपर्क अभियान के तहत कही। उन्होंने रुधौली में दिलेश्वरी इंटर कॉलेज, महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज तथा नगर पंचायत के बखिरा तिराहे पर स्थित चंद्रा मार्केट में शिक्षकों व स्नातक लोगों से संपर्क स्थापित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह पिंकू, विश्वजीत पाल, युवा नेता शैलेंद्र सिंह रिंकू, नीरज श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, मिथुन तिवारी, बागीश सिंह, मनोज ठाकुर, सुजीत सोनी, मंटू सिंह आदि मौजूद रहे।

ऐसा कानून बने कि कोई यह कहकर बेटियों के साथ सौदा न करें कि मै तेरी लाइफ बना दूँगा - रविकिशन

Posted: 21 Sep 2020 06:35 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं किसी भी इंडस्ट्री में  महिलाओंं के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : रवि किशन
 

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने संसद में बोलते हुए  महिलाओंं के साथ हो रही सौदेबजी पर शख्त कानून बनाने की माँग की।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी 
इस देश की बहुत गंभीर समस्या पर आवाज उठा रहा हूँ।जैसा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा था बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ इससे  मेरे भारत में समस्त बेटियां,मेरी भी बेटी मै पिता हूँ उनमे एक बल आया एक शक्ति आई।शक्ति ऐसी कि वो अब निकलने लगी ,बताने लगी कि उसके साथ क्या हुआ।अपनी पीड़ा को कहने की शक्ति आई ।समस्त भारत के सामने,समस्त मीडिया के सामने ,समस्त सोशल मीडिया के सामने बेटियों को एक बल मिला हमारी सरकार में।हमारे देश में दुर्गा,गौ माता  की तरह बेटियों की  पूजा की जाती है।यह हमारे सनातन धर्म में भी है।


किसी भी इंडस्ट्री में बेटियों  का शोषण न हो ,इसके लिए बने कानून-

सांसद ने लोक सभा अध्यक्ष से माँग की कि  म एक ऐसा कानून बनाया जाए कि बेटियों,महिलाओंं के साथ हो रहे अत्याचार को रोका जा सके।कोई हिम्मत न करें कि मै तेरी लाइफ बना दूँगा और इसके बदले सौदेबाजी करें।
  कोई भी अपने सपनो को लेकर जब छोटी छोटी जगहों से ऐसी जगहों पर जाता है तो उसका सब कुछ दांव पर लगा होता है।कोई अपनी ज़मीन  बेचकर जाता है तो कोई अपनी बाइक।वहाँ  पहुँचकर जब कोई बेटी किसी बड़े निर्देशक  के  दफ़्तर की घंटी बजती है और उसकी इंट्री होती है  तो उसके साथ सौदेबाजी की जाती है।यह सौदेबाजी क्यों होती है? क्या अधिकार है किसी को सौदेबाजी का?क्या अधिकार है यह कहने का  तुम्हारी लाइफ बना दूँगा। एक  कॉमप्रोमाइज का सौदा करने की क्या जरूरत है।कब तक ऐसा चलेगा।मोदी सरकार ,हमारी सरकार में एक ऐसा कानून बनना ही चाहिए

देशी नुस्खा: अपने पैरों के तलवों में तेल लगाएं

Posted: 21 Sep 2020 05:36 PM PDT



अपने पैरों के तलवों में तेल लगाएं

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान नहीं। एक बार उन्होंने कहना शुरू किया कि उन्हें कलकत्ता में रहने पर एक बूढ़े व्यक्ति ने ,जो कि रेलवे लाइन पर पत्थर बिछाने का काम करता था,सलाह दी कि सोते समय अपने पैरों के तलवों पर तेल लगाये। यह मेरे उपचार और फिटनेस का एकमात्र स्रोत है।

 2।  एक छात्रा ने कहा कि मेरी मां ने उसी तरह तेल लगाने पर जोर दिया। फिर उसने कहा कि एक बच्चे के रूप में, उसकी दृष्टि कमजोर हो गई थी। जब उसने इस प्रक्रिया को जारी रखा, तो मेरी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे पूरी तरह से स्वस्थ और स्वस्थ हो गई।

 3।  एक सज्जन जो एक व्यापारी हैं, ने लिखा है कि मैं अवकाश के लिए चित्राल गया था। मैं वहाँ एक होटल में सोया था। मैं सो नहीं सका। मैं बाहर घूमने लगा। रात में बाहर बैठे पुराने चौकीदार ने मुझसे पूछना शुरू किया, "क्या बात है?"  मैंने कहा नींद नहीं आ रही है!  वह मुस्कुराया और कहा, "क्या आपके पास कोई तेल है?" मैंने कहा, नहीं, वह गया और तेल लाया और कहा, "कुछ मिनट के लिए अपने पैरों के तलवों की मालिश करें।" फिर वह खर्राटे लेना शुरू कर दिया। अब मैं सामान्य हो गया हूं।

 4।  मैंने रात में सोने से पहले अपने पैरों के तलवों पर इस तेल की मालिश की कोशिश की। इससे मुझे बेहतर नींद आती है और थकान दूर होती है।

 5।  मुझे पेट की समस्या थी। अपने तलवों पर तेल से मालिश करने के बाद, 2 दिनों में मेरे पेट की समस्या ठीक हो गई।

 6।  वास्तव में!  इस प्रक्रिया का एक जादुई प्रभाव है। मैंने रात को सोने जाने से पहले अपने पैरों के तलवों की तेल से मालिश की। इस प्रक्रिया ने मुझे बहुत सुकून की नींद दी।

 7. मैं इस ट्रिक को पिछले 15 सालों से कर रहा हूं। इससे मुझे बहुत ही चैन की नींद आती है। मैं अपने छोटे बच्चों के पैरों के तलवों की भी तेल से मालिश करता हूं, जिससे वे बहुत खुश और स्वस्थ रहते हैं।

 8. मेरे पैरों में दर्द हुआ करता था। मैंने रात को सोने जाने से पहले अपने पैरों के तलवों को 2 मिनट तक रोजाना जैतून के तेल से मालिश करना शुरू किया। इस प्रक्रिया से मेरे पैरों में दर्द से राहत मिली।

 9।  मेरे पैरों में हमेशा सूजन रहती थी और जब मैं चलता था, मैं थक जाता था। मैंने रात को सोने जाने से पहले अपने पैरों के तलवों पर तेल मालिश की इस प्रक्रिया को शुरू किया। सिर्फ 2 दिनों में, मेरे पैरों की सूजन गायब हो गई।

 10  रात में, बिस्तर पर जाने से पहले, मैंने अपने पैरों के तलवों पर तेल की मालिश का एक टिप देखा और उसे करना शुरू कर दिया। इससे मुझे बहुत ही चैन की नींद मिली।

 1 1।  बड़ी अदभुत बात है।  यह टिप आरामदायक नींद के लिए नींद की गोलियों से बेहतर है। मैं अब हर रात अपने पैरों के तलवों की तेल से मालिश करके सोता हूं।

 12  मेरे दादाजी के पैरों के तलवों में जलन होती थी और सिरदर्द होता था। जब से उन्होंने अपने तलवों पर कद्दू का तेल लगाना शुरू किया, दर्द दूर हो गया।

 13. मुझे थायरॉइड की बीमारी थी। मेरे पैर में हर समय दर्द हो रहा था। पिछले साल किसी ने मुझे रात में बिस्तर पर जाने से पहले पैरों के तलवों पर तेल की मालिश का यह सुझाव दिया था। मैं इसे स्थायी रूप से कर रहा हूं। अब मैं आम तौर पर शांत हूं।

 14।  मेरे पैर सुन रहे थे। मैं रात को बिस्तर पर जाने से पहले चार दिनों तक अपने पैरों के तलवों की तेल से मालिश कर रहा हूं। एक बड़ा अंतर है।

 15. बारह या तेरह साल पहले मुझे बवासीर हुआ था। मेरा दोस्त मुझे एक ऋषि के पास ले गया जो 90 साल का था।  उन्होंने हाथ की हथेलियों पर, उँगलियों के बीच, नाखूनों के बीच और नाखूनों पर तेल रगड़ने का सुझाव दिया और कहा: नाभि में चार-पाँच बूँद तेल डालें और सो जाएँ। मैं हकीम साहब की सलाह मानने लगा।  मुझे बहुत राहत मिली। इस टिप ने मेरी कब्ज की समस्या को भी हल कर दिया। मेरे शरीर की थकान भी दूर हो जाती है और मुझे चैन की नींद आती है।  खर्राटों को रोकता है।

 16।  पैरों के तलवों पर तेल की मालिश एक आजमाई हुई और परखी हुई टिप है।

 17।  तेल से मेरे पैरों के तलवों की मालिश करने से मुझे चैन की नींद मिली।

 18. मेरे पैरों और घुटनों में दर्द था।  जब से मैंने अपने पैरों के तलवों पर तेल की मालिश की टिप पढ़ी है, अब मैं इसे रोजाना करता हूं, इससे मुझे चैन की नींद आती है।

 19. जब से मैंने रात को बिस्तर पर जाने से पहले अपने पैरों के तलवों पर तेल की मालिश के इस नुस्खे का उपयोग करना शुरू किया है, तब से मुझे कमर दर्द ठीक हो गया है। मेरी पीठ का दर्द कम हो गया है और भगवान का शुक्र है कि मुझे बहुत अच्छी नींद आई है।

 रहस्य इस प्रकार है:

 रहस्य बहुत ही सरल, बहुत छोटा, हर जगह और हर किसी के लिए बहुत आसान है। *किसी भी तेल, सरसों या जैतून, आदि को पैरों के तलवों और पूरे पैर पर लगायें, विशेषकर तलवों पर तीन मिनट के लिए और दाहिने पैर के तलवे पर तीन मिनट के लिए।* रात को सोते समय पैरों के तलवों की मालिश करना कभी न भूलें, और बच्चों की मालिश भी इसी तरह करें। इसे अपने जीवन के बाकी हिस्सों के लिए एक दिनचर्या बना लें। फिर प्रकृति की पूर्णता को देखें। आप अपने पूरे जीवन में कंघी करते हैं।  क्यों न पैरों के तलवों पर तेल लगाया जाए।

 सनातन  चिकित्सा के अनुसार, पैरों के नीचे लगभग 100 एक्यूप्रेशर बिंदु हैं।  उन्हें दबाने और मालिश करने से मानव अंगों को भी ठीक किया जाता है।  दुनिया भर में पैरों की मालिश चिकित्सा का उपयोग किया जाता है।
 

बेरोजगारी भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Posted: 21 Sep 2020 05:31 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

बेरोजगारी भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

गोण्डा : आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर 301- गौरा विधानसभा से पूर्व विधायक गौरा श्री राम प्रताप सिंह जी एवं पूर्व विधायक मनकापुर श्री राम विशुन  आजाद  जी  के नेतृत्व में मनकापुर तहसील पर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसमें सरकार की नीतियों की वजह से उत्पन्न बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। और इसके बाद एसडीएम मनकापुर को ज्ञापन सौंपा। 
इस अवसर पर विभिन्न समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बभनजोत ब्लाक प्रमुख  डॉ. ओम प्रकाश सिंह जी, यवा सपा नेता अरुण प्रताप सिंह 'डिंपल', विजय आजाद जी , विधानसभा अध्यक्ष गौरा अब्दुल सलाम साहब, विधानसभा अध्यक्ष मनकापुर बलराम यादव जी, सिद्धार्थ सिंह जी, जयसेन सिंह जी, आदि मौजूद रहे।     

बेरोजगारी भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Posted: 21 Sep 2020 05:31 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

बेरोजगारी भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

गोण्डा : आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर 301- गौरा विधानसभा से पूर्व विधायक गौरा श्री राम प्रताप सिंह जी एवं पूर्व विधायक मनकापुर श्री राम विशुन  आजाद  जी  के नेतृत्व में मनकापुर तहसील पर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसमें सरकार की नीतियों की वजह से उत्पन्न बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। और इसके बाद एसडीएम मनकापुर को ज्ञापन सौंपा। 
इस अवसर पर विभिन्न समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बभनजोत ब्लाक प्रमुख  डॉ. ओम प्रकाश सिंह जी, यवा सपा नेता अरुण प्रताप सिंह 'डिंपल', विजय आजाद जी , विधानसभा अध्यक्ष गौरा अब्दुल सलाम साहब, विधानसभा अध्यक्ष मनकापुर बलराम यादव जी, सिद्धार्थ सिंह जी, जयसेन सिंह जी, आदि मौजूद रहे।     

पानी में उतरे लाइन की चपेट में आने से मोबाइल टावर गार्ड की हुई मौत

Posted: 21 Sep 2020 05:20 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

पानी में उतरे लाइन की चपेट में आने से मोबाइल टावर गार्ड की हुई मौत

मसकनवांं, गोण्डा। आज शाम मसकनवा बाजार संगम मैरिज हाल के बगल स्थित मोबाइल  जीपीएल जिओ टावर का गार्ड हाईटेशन लाइन के चपेट में आने से मौत हो गयी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बताते चले कि छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में स्थित संगम मैरिज हाल के बगल जीपीएल जिओ  मोबाइल टावर में कार्यरत गार्ड ओम प्रकाश पुत्र राजा राम यादव 32 निवासी ग्राम बेनीपुर खंगलिया थाना मनकापुर कोतवाली रविवार शाम लगभग सात बजे टावर के अन्दर लगे बूथ में जाने के लिए टावर के चारों तरफ भरे पानी में अपना पैर रखा कि पानी में उतरे हाईटेशन लाइन के चपेट में आने से पानी में गिर पडा कुछ लोग देख रहे थे मसकनवा सब स्टेशन पर फोन मिलाया लेकिन प्रतिदिन की तरह फोन नही उठा लोग बाइक से पावर हाउस जाकर लाइन कटवा सूचना पर मौके पर मसकनवा चौकी से पुलिस पहुंच युवक को लोगों के सहयोग से सीएचसी छपिया पहुंचा जहा पर डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। 

अज्ञात कारणों से लगी आग में फूस के दो घर जलकर हुऐ खाक

Posted: 21 Sep 2020 05:19 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

 अज्ञात कारणों से लगी आग में फूस के दो घर जलकर हुऐ खाक

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अहिरौरा के मजरा झलियन पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो घर जल गए। जिसमें करीब दो लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
ग्रामीणों ने आग लगने के बाद एकजुटता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। जिससे पूरा गांव जलने से बच गया। शनिवार की रात्रि करीब 2 बजे के आसपास ग्राम अहिरौरा के मजरा झलियन पुरवा निवासी अजय कुमार व संगम लाल के घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख में तब्दील हो गया और घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन, खाने पीने की वस्तुएं एवं अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद भभुआ चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। आग को ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया और आग को काबू में किया। जिससे गांव के अन्य घर बच गए। इस संबंध में अजय कुमार द्वारा सूचना भी दी गई है। आग से करीब दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। 
चौकी प्रभारी भभुआ प्रदीप कुमार गंगवार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने के बाद वह जांच करने मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।

बस्ती: प्रदेश सरकार की कमियों व कुरीतियों के खिलाफ सपाइयों का 'हल्ला बोल आंदोलन'

Posted: 21 Sep 2020 04:09 AM PDT

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली  

प्रदेश सरकार की कमियों व कुरीतियों के खिलाफ सपाइयों का 'हल्ला बोल आंदोलन'

 पदयात्रा व नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

बस्ती रुधौली: सोमवार को प्रदेश सरकार की नीतियों को गलत बताते हुए उस पर कोरोना संकट बढ़ाने, किसानों व नौजवानों को बेरोजगार करने ल, बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा करने, आरक्षण पर कठोर प्रहार करने, कानून व्यवस्था ध्वस्त होने, समाजवादी कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न करने, भ्रष्टाचार व घोटालों पर अनियंत्रित होने, महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा न कर पाने जैसे कई आरोप लगाये।

       आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश इन दिनों अराजकता की स्थिति बढ़ता जा रहा है, कई हजार मौत हो चुकी है। अस्पतालों में इलाज के नाम पर सिर्फ घोटाले किए जा रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है, किसानों को फसल का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा, उसकी आय दोगुनी का झूठा वादा किया गया, बिजली का बिल और डीजल के दाम बढ़ाकर खेती को चौपट किया जा रहा है। हजारों किसान तंगहाली से ऊबकर आत्महत्या कर रहे हैं और तो और किसानों को विभिन्न आपदाओं में हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा भी इस सरकार ने नहीं दिया। यदि आज किसान मर रहा है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रदेश सरकार है।
     प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए राजेंद्र यादव, रामकुमार यादव, मोहम्मद शकील, सोमिल सिंह श्रीनेत आदि नेताओं ने भी अपनी बात रखी। इसके पूर्व नगर के बखिरा तिराहे से तहसील परिसर तक पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल किया। बाद में  तहसील परिसर में सात प्रदेशीय वह पांच स्थानीय मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 
    दिए गए ज्ञापन में रुधौली  व वाल्टरगंज चीनी मिल से किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, अतिवृष्टि ओलावृष्टि बाढ़ इतिहास से हुई फसलों की क्षतिपूर्ति, बढ़ाए गए बिजली दरों को कम करने, प्रदेश में किए जा रहे फर्जी एनकाउंटर पर लगाम लगाने, छात्रों को पांच महीने लॉकडाउन की फीस माफ करने व समस्त तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था बनाने, अपराध क्षेत्र में महिलाओं पर किए जा रहे अपराधों पर रोक लगाना, सरकारी सेवाओं कर्मचारियों की संविदा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी केस में फंसाकर उत्पीड़न को बंद करने, बेरोजगार युवाओं को आजीविका भत्ते की व्यवस्था कराने, रुधौली सीएचसी पर एक्सरे मशीन की स्थापना करने, सहित तहसील क्षेत्र के प्रमुख मार्गों की मरम्मत करने की मांग की है। इस दौरान दीनानाथ चौरसिया, सीताराम यादव, रामकुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव, सज्जाक अली, राजन यादव, अवधेश यादव, अमित कुमार कनौजिया, घनश्याम रवि वर्मा, इंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।

कैलाश मानसरोवर भारत का हिस्सा बने - गोविंदाचार्य।

Posted: 21 Sep 2020 04:04 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

कैलाश मानसरोवर भारत का हिस्सा बने - गोविंदाचार्य।  


   वाराणसी। देश के ख्यात चिंतक विचारक के एन गोविंदाचार्य ने वेद भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि कैलाश मानसरोवर पुनः भारत का हिस्सा बने इसके लिए प्रयास होना चाहिए। उन्होंने ने कहा विकास नीतियों को मानव केन्द्रित की बजाय प्रकृति केन्द्रित बनाने पर बल दिया। गोविंदाचार्य ने समाज में तकनीक के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ढांचा बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने ने कहा कि यात्रा के दौरान कैलाश मानसरोवर को भारत में शामिल करने का संकल्प लिया है। शेष जीवन इसके लिए प्रयास करूंगा। समाज व सरकार को भी इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। यह  भारत के स्वाभिमान का प्रश्न है। सत्यशील चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन सोहनलाल आर्य धन्यवाद शिव कुमार शुक्ल ने किया ।

Post Bottom Ad

Pages