तहकीकात न्यूज़ |
- कवरेज करने से नाराज कोतवाल ने पत्रकार को रात्रि में ही घर से उठाया
- जिला कारागार में सजा काट रहे कैदी की हुई मौत परिजनों ने जिला कारागार प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
- एसवीसीएल द्वारा कोरोना वारियर्स एवं लोगो को मास्क और सेनेटाइजर वितरण किया
- नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने कोविड-19 के संक्रमण एवं चिकित्सा व्यवस्था की कि समीक्षा
- गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने जल निकासी के उचित प्रबंध करने के दिए निर्देश
- बस्ती: हरीश को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई
- चेयरमैन व हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष ने शहीद कीर्तिकर को दी पुष्पांजलि
- घर घर जाकर एक एक वोटर का करें सत्यापन
- बस्ती: पकड़े गए गांजा तस्करों में से एक निकला कोरोना पॉजिटिव
कवरेज करने से नाराज कोतवाल ने पत्रकार को रात्रि में ही घर से उठाया Posted: 26 Sep 2020 06:00 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा कवरेज करने से नाराज कोतवाल ने पत्रकार को रात्रि में ही घर से उठाया गोंडा के खोड़ारे थानाछेत्र में नाबालिग दलित से गैंगरेप का मामला। गोंडा। जिले के खोड़ारे थानाछेत्र में नाबालिग दलित बालिका से हुये गैंगरेप की कवरेज करना एक स्थानीय संवाददाता को मंहगा पड़ गया।कोतवाल ने रात उसे उसके घर से उठा थाने ले आया व पत्रकार के साथ अभद्रता करने के साथ उसे धमकाया। बताते चलें कि,बीते 21 सितंबर की शाम को थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग बालिका के शौच के लिये जाते समय पास के ही धर्मेंद्र व मुकेश के साथ एक अन्य युवक ने चार पहिया गाड़ी से अगवा कर जबरन किसी अज्ञात स्थान पर उठा ले गये ,तथा लगातार उसके साथ तीन दिनो तक बलात्कार करने के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करते रहे।बाद में उसे कोठे पर बेचने की बात करने लगे ।जब उसमें वह सफल नहीं हो पाये तो शुक्रवार की सुबह उसे खोड़ारे के समीप सूनसान जगह पर छोड़ते हुये उसे परिजनों व पुलिस से शिकायत पर परिजनो को जान से मार डालने की धमकी देकर चलते बने।सुबह दस बजे के करीब किसी के मोबाइल से पीड़िता ने परिजनों को रोते हुये अपने साथ घटी घटना की सूचना दी। पीड़िता के पिता के मुताबिक सूचना पर मौके पर जब पहुँचे तो पीड़िता उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोते हुये अनाचार को बताया।जिसकी शिकायत उसने स्थानीय कोतवाली में की। पत्रकार अभिषेक तिवारी ने बताया कि,इस गंभीर घटना की कवरेज कोतवाल प्रमोद सिंह को इतनी नागवार गुजरी कि,उन्होंने पहले पीड़िता के घर जाकर उसे बरगलाया फिर पत्रकार के घर रात करीब आठ बजे पहुँच कर उसे जबरन पुलिस जीप में अपराधियों की तरह डाल कर थाने ले आया व उसके साथ अभद्रता करते हुये जिंदगी बरबाद करने की धमकी दी।मामले की सूचना आग की तरह फैल गई।जिले के पत्रकारों व राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा इसपर सीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को इस बावत अवगत करा उस पर रोष व्यक्त करते हुये अविलंब कार्यवाही करने की मांग की।जिसपर उच्चाधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप पर आखिरकार कोतवाल को कवरेज करने वाले पत्रकार को तत्काल छोड़ना पड़ा। अब सवाल यह है कि स्थानीय पुलिस की इस हरकत पर पुलिस अधीक्षक कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं।बहरहाल पुलिस की इस हरकत पर जिले के पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि ,यदि चौथे स्तम्भ पर हमला करने वाले इस कोतवाल के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे। |
Posted: 26 Sep 2020 05:58 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा जिला कारागार में सजा काट रहे कैदी की हुई मौत परिजनों ने जिला कारागार प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप गोण्डा। सजा काट रहे एक 70 वर्षीय कैदी की मौत हो गई। मृतक कैदी के परिजनों ने जिला कारागार प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी पुरवा गांव निवासी मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद अजीम की जिला कारागार में अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक इलियास के भाई इबरार ने जिला कारागार प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसने बताया कि जिस बैरक में उसका भाई सजा काट रहा था, उस बैरक में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मुलाकात के दौरान उसने यह बात बताई थी। उसका आरोप है कि प्रताड़ित करने की वजह से उसकी तबीयत खराब हुई। इबरार ने बताया कि जेल में जिस बैरक में था, उसे बदलवाने के लिए सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह से मिलने वाला था। बताते चलें कि मृतक कैदी को हत्या के एक मामले में अदालत ने 28 मार्च 2008 को 20 साल की सजा सुनाई थी। तभी से वह जेल में सजा काट रहा था। |
एसवीसीएल द्वारा कोरोना वारियर्स एवं लोगो को मास्क और सेनेटाइजर वितरण किया Posted: 26 Sep 2020 05:54 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी एसवीसीएल द्वारा कोरोना वारियर्स एवं लोगो को मास्क और सेनेटाइजर वितरण किया वाराणसी - चौक थाना इंस्पेक्टर डॉक्टर आशुतोष तिवारी को एस वी क्रेडिट लाईन लिमिटेड द्वारा कोरोना काल मे लोगो की मदद एवं सहयोग करने के उपलक्ष्य में बिजनेश हेड श्री देव नाथ मिश्रा जी और प्रभागीय प्रबन्धक दिलीप यादव, कमल सिंह , हेड मानव संसाधन - अनुपम त्रिपाठी और शाखा प्रबन्धक अभिषेख मिश्रा के द्वारा कोरोना हाइजीनिक किट (मास्क,सैनिटाइजर, हेंड वास , साबुन) थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ को प्रदान किया गया इसके पहले भी एस वी क्रेडिट लाइन लिमिटेड द्वारा लोगो को मास्क ,सैनिटाइजर, साबुन, हेंड वास उपलब्ध कराकर कोरोना से बचाव के सुझाव दिये गये थे वर्तमान में लोगोंको फाइनेंस की सुविधा देकर इस कम्पनी द्वारा लोगो को आगे बढ़ने के लिये लगातार प्रोत्साहन किया जाता रहा है यह कम्पनी आर बी आई के द्वारा दिये गये निर्देशो पे कार्य कर रही है एवं समय समय पर लोगो की विभिन्न प्रकार से सहायता कर रही है |
Posted: 26 Sep 2020 05:33 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने कोविड-19 के संक्रमण एवं चिकित्सा व्यवस्था की कि समीक्षा वाराणसी। जनपद के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि ने शनिवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सभागार में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव तथा चिकित्सा व्यवस्था के स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में कराये जा रहे सैंपल तथा उसके रिजल्ट के समय को और कम करने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया। डॉ देवेश चतुर्वेदी ने मरीजों के उपचार, अस्पतालों मे बेड की उपलब्धता, काटैक्ट ट्रेसिंग तथा मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं, उनको कंट्रोल रूम के माध्यम से फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर अवश्य ली जाय और कोई परेशानी हो तो तत्काल अस्पताल में भर्ती करायें। कोविड से बचाव के उपायों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की कूड़ा गाडियों पर पी0एस0 सिस्टम लगवाकर लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा सकता है। अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में समीक्षा के दौरान बताया गया कि आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आक्सीजन सिलेंडर स्टोर करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है, जो 2-3 सप्ताह में पूरा हो जायेगा। नगर निगम क्षेत्र में 707 टीमें हाउस टू हाउस सर्वे कर कोमार्बिड लोगों की पहचान कर रही है। जिनको अनिवार्य रूप से आइवमेक्टिन व अन्य दवाएं दी जा रही हैं। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मृत होने वाले मरीजों का डेथ आडिट अवश्य करायें, जिससे यह मालूम किया जा सके कि मरीज की मृत्यु के पीछे क्या कारण रहा हैं। उन्होंने मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग के महत्व पर जोर देते हुए इसे कडाई से लागू कराने पर बल दिया। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सहायक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। |
गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने जल निकासी के उचित प्रबंध करने के दिए निर्देश Posted: 26 Sep 2020 07:22 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर सांसद रवि किशन ने जल निकासी के उचित प्रबंध करने के दिए निर्देश - अमृत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में हर घर में सुनिश्चित की जाए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। गोरखपुर,26 सितम्बर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शनिवार को सर्किट हाउस में कई विभागों के अधिकारियो के साथ बैठक की तथा जल निकासी,पेयजल जैसी अनेक समस्याओ पर आवश्यक निर्देश दिये। शहर में बरसात के पानी के जमाव और जल निकासी समस्या को लेकर आए दिन क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको संज्ञान में लेते हुए गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक स्थान पर जल निकसी की समुचित व्यवस्था की जाए।ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उठानी पड़ी।बैठक में सांसद ने शहर में जल निकसी को लेकर विस्तार से चर्चा की । शुद्ध पेयजल की व्यवस्था घर घर हो सुनिश्चित सांसद रवि किशन ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में जहां पेयजल एक बड़ी समस्या के रूप में है वहाँ हर घर में नल की समुचित व्यवस्था की जाए। सांसद ने अमृत योजना जिसका उद्देश्य शहरों में पानी की जलापूर्ति और सीवेज कनेक्शन प्रदान करना है की भी समीक्षा की। सांसद ने बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, सेप्टेज मैनेजमेंट, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, के लिए अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह, जल निगम के चीफ इंजीनियर श्री ओ पी सिंह, जल निगम के एक्स ई एन रत्नेश सिंह ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुकेश रस्तोगी ,जल निगम अधिकारी, सीएनडीएस से अजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ल , सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह,रणंजय सिंह जुगनू, मनोज गुप्ता पवन दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। |
बस्ती: हरीश को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई Posted: 26 Sep 2020 07:15 AM PDT बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट हरीश को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई प्रदेश में दो सांसदों को मिला पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों में स्थान रुधौली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो सांसदों को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया। जिसमें बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी का नाम भी शामिल है। जनपद को विशेष पद मिलने के बाद कार्यकर्ताओं की खुशी को देखते हुए शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने एक आपात बैठक रुधौली डाक बंगले पर बुलाई और पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उनके साथ खुशी बांटी। बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के आठ माह बाद ही पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारियों कि बड़े पैमाने पर फेरबदल की। इसी फेरबदल में उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर एवं बस्ती जनपद के सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अब पार्टी और सरकार के लिए इस क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। यदि बस्ती जनपद का सम्मान मिला है तो निश्चित ही इसे और ऊपर ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकमत होकर पार्टी के हित के लिए कार्य करें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार पांडेय राजू, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, विजय नारायण तिवारी, रामउग्रह जयसवाल, राकेश उपाध्याय, सुनील पांडेय, गोपाल सिंह, विपिन कुमार पांडेय,सुजीत सोनी,आदित्य दुबे, सोनू पांडेय, उमेश पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। |
चेयरमैन व हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष ने शहीद कीर्तिकर को दी पुष्पांजलि Posted: 26 Sep 2020 04:54 AM PDT बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट चेयरमैन व हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष ने शहीद कीर्तिकर को दी पुष्पांजलि हियुवा ने सातवीं शहीद दिवस पर परिवार को अंगवस्त्रम सौंपा रुधौली: शुक्रवार को रुधौली चेयरमैन धीरसेन निषाद व हियुवा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने रुधौली क्षेत्र के शहीद कीर्तिकर निषाद की सातवीं पुण्यतिथि पर मुडियार स्थित उनके स्मारक स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। बताते चलें 26 सितंबर 2014 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर अचानक हुए आतंकी हमले में रुधौली क्षेत्र के मुड़ियार निवासी कीर्तिकर निषाद शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति में नगर पंचायत का गठन होने के बाद निकाय द्वारा शहीद कीर्तिकर निषाद के स्मारक स्थल सहित सहित पार्क का निर्माण कराया गया था। शुक्रवार को स्मारक स्थल पर दोनों नेताओं ने अपने सहयोगियों के साथ शहीद कीर्तिकर निषाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में युवा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिलामंत्री महेंद्र तिवारी, नगर अध्यक्ष राजकुमार सोनी, ब्लॉक मंत्री सोनू चौहान, अनिल कसौधन, प्रतीक सोनी, संजय चौहान, आर्यन चौधरी, अजय चौरसिया आदि के साथ शहीद की पत्नी मालती व उनके बच्चों को अंग वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किए। |
घर घर जाकर एक एक वोटर का करें सत्यापन Posted: 26 Sep 2020 04:51 AM PDT बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट घर घर जाकर एक एक वोटर का करें सत्यापन पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी में जुटा प्रशासन एसडीएम ने सभी बीएलओ के साथ बुलाई बैठक रुधौली: देश के संविधान में सभी नागरिकों को एक जैसे अधिकार दिए हैं, लेकिन नागरिक तभी भारत की लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दे पाएंगे जब वह देश की लोकतांत्रिक सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें और इसके लिए गांव गांव से मतदाता सूची तैयार करने वाले कर्मियों की भूमिका सबसे अधिक महत्व मानी जाती है। यह समय उन्हीं कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए लग जाने का है। सभी बीएलओ एक एक घर जाकर प्रत्येक वोट का सत्यापन करें चाहे, भले ही उसके लिए कई बार उसके घर जाना पड़े। शासन के इस बहुत ही संवेदनशील कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर शासन सीधा मुकदमा दर्ज कराएगा और जेल भेजेगा। जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए कार्रवाई की यह चेतावनी शनिवार को उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने रुधौली विकासखंड के सभागार में उपस्थित सभी बीएलओ को दी, वे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण कैंप को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बीडीओ विमला चौधरी, एडीओ कृषि प्रेम नारायण मिश्रा, सियाराम चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण बैठक में नहीं दिखी कोविड से सुरक्षा के उपाय: उपजिलाधिकारी व बीएलओ की प्रशिक्षण बैठक में विकासखंड के कर्मचारी कोविड से सुरक्षित करना शायद भूल गए, इसीलिए प्रशिक्षण सभागार के बाहर न तो थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था की गई और न ही हैंड सैनिटाइजर की। और तो और प्रशिक्षण में बीएलओ बिना मास के नजर आए, इसके अलावा सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तार-तार किया गया। |
बस्ती: पकड़े गए गांजा तस्करों में से एक निकला कोरोना पॉजिटिव Posted: 26 Sep 2020 03:14 AM PDT बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट पकड़े गए गांजा तस्करों में से एक निकला कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तारी लेने वाली पुलिस व स्वाट टीम ने करवाई जांच, सभी सुरक्षित रुधौली: गुरुवार की देर रात चार किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस और स्वाट टीम के होश तब उड़ गए, जब दोनों तस्करों में से एक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस व स्वाट टीम के सभी अधिकारियों व जवानों को कोरोना जांच करवानी पड़ी बताते चलें कि गुरुवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक शशिकांत मिश्रा एवं स्टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांजे की खेप पहुंचाने जा रहे दो तस्करों को दबोच लिया था, गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को दोनों को चिकित्सकीय जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य रुधौली भेजा गया जहां एक अभियुक्त की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। अभियुक्त को L2 हॉस्पिटल कैली के लिए भेज दिया गया, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने सभी कर्मियों की जांच कराते हुए थाने का सैनिटाइजेशन कराया। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |