आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 27, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: कभी आगे-पीछे घूमते थे फिल्मी सितारे, आज फुटपाथ पर बेच रहे हैं सब्जी

Posted: 26 Sep 2020 08:43 PM PDT


लॉकडाउन ने आपको परेशान किया है तो इनके बारे में भी जाने 

मुंबई में हालात सुधरेंगे तो फिर से वापस उसी दुनिया में लौट जाउंगा- रामवृक्ष

आजमगढ़.: कोरोना महामारी ने बड़े-बड़े लोगों को सड़क पर खड़ा कर दिया है। इसका असर मायानगरी पर भी पड़ा है। एक शख्स जिसने बालिका वधु, कुछ तो लोग कहेंगे जैसे टीवी सीरियल के जरिये कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुडा, सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम किया, आज वह दो वक्त की रोटी का मोहताज है। परिवार पालने के लिए इस शख्स को फुटपाथ पर सब्जी का ठेला लगाना पड़ रहा है। पहले कई सीरियल के प्रोडक्शन में बतौर सहायक निर्देशक काम किये फिर एपिसोड डायरेक्टर, यूनिट डायरेक्टर का काम किया। इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । रामवृक्ष बताते हैं कि बालिका वधु में बतौर यूनिट डायरेक्टर इन्होंने काम किया। इसके बाद इस प्यार को क्या नाम दूं, कुछ तो लोग कहेंगे, हमार सौतन हमार सहेली, झटपट चटपट, सलाम जिंदगी, हमारी देवरानी, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, पूरब पश्चिम, जूनियर जी जैसे धारावाहिकों में भी इन्हें काम करने का अवसर

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: 26 सितम्बर को 23 मिले कोरोना पॉजिटिव, 4399 हुई कुल संख्या

Posted: 26 Sep 2020 08:51 AM PDT

                

 अभी 526 सक्रिय मरीज , अभी तक 64  मौत


आजमगढ़:  26 सितम्बर --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शनिवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं  । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 23 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: जल जमाव के चलते शहर के प्रहलाद नगर में छतों पर लोगों ने डाला डेरा

Posted: 26 Sep 2020 08:40 AM PDT



इस कालोनी के लगभग सभी घरों के निचले तल और रास्ते में पानी भरा है,  03 दिनों से बिजली भी नही है

आजमगढ़। पिछले दो दिनों में लगातार हुई बरसात से शहर की एक और कालोनी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ब्रह्मस्थान क्षेत्र स्थित प्रह्लाद नगर कालोनी का काफी बुरा हाल हो गया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते कालोनी के लगभग सभी घरों के निचले तल में पानी भर गया है और लोग ऊपरी तल व छतों पर डेरा डालने को मजबूर हो गए हैं। प्रहलाद नगर कालोनी वैसे भी गड्ढे में बसी हुई है। सामान्य बरसात में भी यहां के रास्तों पर पानी भर जाता है। दो दिनों तक हुई मुसलाधार बरसात के चलते पूरे कालोनी में पानी भर गया है जो अभी भी जमा हुआ है । सभी मकानों के निचले हिस्से में जल जमाव हो गया है। लोग अपने सामानों को ऊपरी तल के कमरों में शिफ्ट कर लिए है। वहीं नीचे खड़े वाहन पानी में डूब गए हैं। वैसे जल निकासी की समस्या इस कालोनी के लिए बहुत पुरानी है, वर्षों से लोग परेशान हैं लेकिन जल निकासी की समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है। जिसके चलते लोग हमेशा ही बरसात होने पर परेशान

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: फिर शुरू हुआ थाना समाधान दिवस, पंहुचे आला अधिकारी पर फरियादि रहे नगण्य

Posted: 26 Sep 2020 07:37 AM PDT

आमजन को अभी जानकारी नहीं,प्रचार प्रसार की आवश्यकता है- विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त

आजमगढ़ : लॉकडाउन के बाद शनिवार को थानों पर आयोजित होने वाला समाधान दिवस पुन: शुरु हो गया। शनिवार को कमिश्नर तक फरियाद सुनने पहुंचे भी, लेकिन फरियादियों का टोटा रहा। इक्का-दुक्का ही लोग अपनी परेशानी लेकर थाने पर पहुंचे थे। शासन की मंशा जमीन पर न उतरने के पीछे प्रचार-प्रसार का अभाव ही अहम वजह रही।
प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को थाना व कोतवाली पर समाधान दिवस का आयोजन होता है। शनिवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत दोपहर में शहर कोतवाली पहुंचे थे। उस समय कोतवाली में गिनती के फरियादी पहुंचे थे। सीओ सिटी राजेश तिवारी, शहर कोतवाल केके गुप्त, चौकी प्रभारी व राजस्व के कुछ कर्मचारी ही

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: दुखद सिलसिला जारी ! 03 कच्चे मकान गिरने से बालिका समेत 02 की मौत

Posted: 26 Sep 2020 07:16 AM PDT


जिले के देवगांव, रानी की सराय और अहरौला में हुए हादसे

आजमगढ़ : बारिश थमने के बावजूद कच्चे मकानों का गिरना बदस्तूर है। जिले के रानी की सराय, अहरौला व व देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बारिश के चलते तीन व्यक्तियों का मकान शुक्रवार की रात जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृत बालिका का भाई हादसे में जख्मी हो गया। गृहस्थी के सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गए।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरो कला गांव निवासी श्यामबली के स्वजन शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। रात में अचानक उनका कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दब जाने से ननिहाल में रह

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: डीएम ने मार्टीनगंज में बन रहे नई तहसील, आवास व फायर स्टेशन का निरीक्षण किया

Posted: 26 Sep 2020 05:05 AM PDT



तहसील व आवास बनाने में जो ईंट व मसाले आदि का प्रयोग हो रहा है, उसकी सैम्पलिंग की जाॅच कराकर रिपोर्ट दें- डीएम

आजमगढ़ 26 सितम्बर 2020-- सुरहन मार्टीनगंज में तहसील बनने के कारण विकास खण्ड मार्टीनगंज के आवासीय कमरों में तहसील मार्टीनगंज का संचालन किया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। तहसील आवास पैकफेड द्वारा व तहसील मार्टीनगंज लैकफेड कार्यदायी संस्था द्वारा बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मार्टीनगंज को निर्देश दिये कि जो खिड़की के दरवाजे टूटे हुए हैं, एवं जहाॅ प्लास्टर टूटे हैं उसे ठीक कराते हुए परिसर की रंगाई, पुताई व शौचालय का कार्य 15 दिन में पूर्ण करायें एवं विकास खण्ड परिसर में ही पार्किंग के लिए गेट के पास मिट्टी भरवाकर इण्टरलाॅकिंग करवाकर व्यवस्था करायें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि विकास खण्ड मार्टीनगंज के सामने जो पार्क है अव्यवस्थित है, उसे सुव्यवस्थित करायें, जिसमें लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सुरहन, मार्टीनगंज में बन रहे नई तहसील, आवास

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: बेलईसा मंडी में पिकप की डिक्की से रकम उड़ाने वाले तीन गिरफ्तार

Posted: 26 Sep 2020 04:29 AM PDT


पैसा देख पिकप चालकों की बदल गई थी नीयत, 347000 लाख रुपये बरामद

बीते गुरुवार को स‌ब्जी के थोक व्यापारी के साथ हुई थी वारदात

आजमगढ़। शहर के बेलइसा सब्जी मंडी में बीते गुरुवार को पिकअप की डिक्की तोड़कर व्यापारी का साढ़े तीन लाख उड़ाने वाले उच्चकों को पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो पिकप चालकों और एक अन्य को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से 347000 रुपये बरामद ‌किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए ‌तीनों बदमाशों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को भोर में सवा चार बजे के करीब बेलईसा मंडी से मऊ जिले के चिरैयाकोट बाजार निवासी स‌ब्जी के थोक व्यापारी मनोज गुप्त सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे थे। वो वहां दो वाहन ले कर आये थे। इसी दौरान रुपये चालक को सुपुर्द कर वो मंडी में चले गए ।  मनोज जब पिकअप में रखे रुपये लेने पहुंचते तो डिक्की टूटा देख सन्न रह गए। चालकों से पूछा तो उन्होंने चाय पीने चले जाने की बात बताई । उन्होंने इसकी

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages