ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Banka News: स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
- Bounsi News: कटोरिया विधायक के द्वारा किया गया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित
- Pakur News: किसानों कि आय दोगुनी करने हेतु लाया गया है कृषि सुधार विधेयक भाजपा
- Pakur News: महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कैम्प लगाकर 50 लोगो का लिया गया कोविड-19 का सैम्पल
- Pakur News: कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिया जरूरी दिशा - निर्देश
- Pakur News: महेशपुर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
- Pakur News: प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण पाकुड़ में हो--हिसाबी राय
- Pakur News: महेशपुर जर्जर सड़क में दो ट्रक के फसने से 17 घंटे आवागमन बाधित रही।
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड परिसर में कैम्प लगाकर 88 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।
- Pakur News: सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर छह हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का है लक्ष्य
- Pakur News: पाकुड़िया जेएसएलपीएस कर्मियों का समीक्षा बैठक
- Pakur News: पाकुड़िया विकास कार्यों में धीमी गति पर बीडीओ ने बैठक कर सचिवों को दिया कड़ा निर्देश
- Pakur News: अभाविप राष्ट्रप्रेम की विचारधारा से छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य
- Pakur News: घर - घर जाकर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
- Bhagalpur News:बीएड इंट्रेंस की तैयारी पूरी, कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
- Bhagalpur News:विश्व शांति दिवस को लेकर ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित
- Bhagalpur News:भविष्य निधि खाते में राशि हस्तांतरित किये जाने को लेकर कोषागार पदाधिकारी से शिक्षकों ने की मुलाकात
- Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय के पूर्व बंगला विभाग अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार डे के निधन पर महाविद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित!
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 21 सितंबर : सोमवार को 40 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 66 नए पॉजिटिव मिले
- Rewari News : एम्स निर्माण के लिए माजरा गांव के लोगों ने डी सी यशेन्द्र सिंह से की मुलाकात
- Pakur News: जिले में और 24 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Mihijam News (Jamtara) चिरेका में “स्वच्छ कॉलोनी” का पालन
- GoddaNews: जनता दरबार में आए 229 मामले का निपटारा यथा शिघ्र किया जाय- उपायुक्त
- Bhagalpur News:पोषण माह कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, पोषण वाटिका में सहजन, नींबू और अमरूद जरूर लगावें – कुलपति
Banka News: स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान Posted: 21 Sep 2020 10:16 AM PDT ग्राम समाचार,बांका। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2020 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी –सह– जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा भाग लिया गया। इस हस्ताक्षर अभियान का स्लोगन था "मैं अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करूंगा/करूंगी, कदम दिखाएं वोट का दम" । सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी –सह– जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा हस्ताक्षर किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों एवं आम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा महिला मतदाताओं और प्रथम बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती हेतु निश्चित रूप से वोट करने हेतु अपील की गई। साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनकर बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई । मताधिकार के प्रयोग के इस जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में उप विकास आयुक्त बांका, अपर समाहर्ता बांका एवं जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित होकर अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिये।
|
Bounsi News: कटोरिया विधायक के द्वारा किया गया पीसीसी सड़क का उद्घाटन Posted: 21 Sep 2020 10:04 AM PDT ग्राम समाचार ,बौंसी,बांका। आज दिनांक 21.09.2020 को स्थानीय कटोरिया विधायिका स्वीटी सीमा हेम्ब्रम के द्वारा बौंसी क्षेत्र के ग्राम बंगबरिया के अंतर्गत पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन किया गया, जो योजना एवं विकास विभाग द्वारा विधायक कटोरिया स्वीटी सीमा हेम्ब्रम निधि कोष से निर्मित हुआ। ठीक इसी क्षेत्र में दो ओर पीसीसी सड़क के साथ साथ एक सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन स्थानीय विधायिका स्वीटी सीमा हेम्ब्रम के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायिका ने कई ग्रामीणजनों से भी मुलाकात की ओर लोगों की समस्या से भी अवगत हुई। विधायिका से मिलने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई थी, इसलिए उद्घाटन के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की। इसके अलावा इस मौके पर सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता से भी उन्होंने मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। इस मौके पर उनके साथ राजद के जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, अनिरुद्ध प्रसाद यादव , मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार,बिट्टू यादव, आलोक यादव, बंटी यादव, सुभाष यादव, रामायण यादव, राजकुमार ठाकुर, विक्की यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
|
Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 21 Sep 2020 09:05 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच सोमवार को पोषाहार का वितरण किया गया सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा पाकुड़िया अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। |
Pakur News: किसानों कि आय दोगुनी करने हेतु लाया गया है कृषि सुधार विधेयक भाजपा Posted: 21 Sep 2020 09:02 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़।भाजपा की तरफ से प्रेस वार्ता आयोजित की गई भाजपा पाकुड़ ईकाई ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई व धन्यवाद दिया भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफीका हसन ने कहा माननीय मोदी जी के नेतृत्व में स्वामीनथन कमेटी की सिफारिशों को आधार बनाकर कृषि सुधार कानून लाया गया है जिनमें कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन एवं सरलीकरण विधेयक 2020 कृषि (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वसन और कृषि सेवा कर करार विधेयक 2020 शामिल है।दोनों विधेयक किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेगा। इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा व हमारे कृषि क्षेत्र को आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे। सुश्री हसन ने कहा किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती शर्मीला रजक जी ने कहा प्रधानमंत्री जी ने देश भर के अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त किया है कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी। ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं 2022 तक किसानों की आयदोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन एवं सरलीकरण विधेयक 2020 को निम्न बिन्दुवों के साथ समझा जा सकता है। एक राष्ट्र एक बाजार प्रावधान(one nation one market) किसान अपनी उपज कृषि मंडी से बाहर जहां उन्हें अच्छी प्राइस मिले वहां बेच सकते हैं। एमएसपी सरकारी खरीद और मंडियों को समाप्त नहीं किया जाएगा।MSP के सुरक्षा जाल के साथ ये बिल उन विकल्पों को जोड़ेंगे जो किसानों के पास हैं। कंपनियों के साथ बिक्री के लिए प्रत्यक्ष समझौते कर सकेंगे।राज्यों की मंडियां पूर्व की भांति कार्य करती रहेंगी इसके अतिरिक्त भी किसानों को अपनी उपज देशभर में कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता होगी। किसान अपनी फसल का सौदा सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के लाइसेंसी व्यापारियों के साथ भी कर सकते हैं इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी और किसानों को अपनी मेहनत के अच्छे दाम भी मिलेंगे। कृषि सशक्तिकरण व संरक्षण कीमत आश्वसन और कृषि सेवा कर करार विधेयक 2020 के तहत निम्न प्रावधान किए गए हैं। देसी करार के माध्यम से उपज के पूर्व ही किसान को उसके उपज का दाम निर्धारित कराना दाम बढ़ने पर अतिरिक्त लाभ दिलवाना बाजार मूल्य की अनिश्चितता से कृषकों को बचाना मूल्य पूर्व में तय हो जाने से न्यूनतम मूल्य सुरक्षित रहना। किसी कंपनी या व्यवसायी के साथ उपज की बिक्री का करार हो जाने के बाद फसल की अच्छी पैदावार के लिए आवश्यक साधन या इनपुट्स उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी खरीददार की होगी। खरीददार द्वारा किसान को तकनीकी मार्गदर्शन और सलाह उपलब्ध कराई जाएगी तथा फसल के जोखिम की पूरी या आंशिक जिम्मेदारी उठानी होगी खरीदार किसान को तकनीकी सलाह देगा और फसल जोखिम के लिए जिम्मेदारी लेगा सुश्री हसन ने यह बात स्पष्ट किया कि करार फसलों केलिये होगा न कि जमीन केलिये जमीन पर मालिकाना हक किसी प्रकार से प्रभावित नही होगा नगर महामंत्री श्री पंकज साहा जी ने इस विधेयक को सराहते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Posted: 21 Sep 2020 08:55 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कैम्प लगाकर कोविड-19 का सैम्पल लेने का कार्य किया गया। स्वास्थ्य टीम में शौकत अली, पूनम टेटे, कंचन मिंज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। कैम्प लगाकर लोगों का सैम्पल रेपिट ऐंटीजेंट किट के माध्यम से कुल 50 लोगों का सैम्पल लेने का कार्य किया गया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Posted: 21 Sep 2020 08:52 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राधेश्याम प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे उपायुक्त ने क्रमवार पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने विभिन्न निर्देशों के अनुपालन संबंधित जानकारी क्रमवार उपायुक्त को दी इस क्रम में उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा घाटी में दुर्घाटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उत्तल दर्पण कनवैक्स मिरर के लिए निर्देश पर किसी तरह की कोई पहल नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीरता से इस कार्य को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हीट एंड रन केस में घायल-मौत मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार को निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दें जांच के बाद एफआरटी फाइनल रिपोर्ट समर्पित करें। ताकि पीड़ित को मुआवजा राशि भुगतान किया जा सके इसकी समय - समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा मानीटरिंग करने को कहा इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आम लोगों में योजना से संबंधित जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार करने को कहा सार्वजनिक स्थानों थाना परिसर समाहरणालय, प्रखंड - अंचल कार्यालय आदि में होर्डिंग - बैनर अधिष्ठापित करने को कहा। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान से इस वर्ष अब तक हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली जिस पर सीएस द्वारा बताया गया कि कुल 278 सड़क दुर्घटना हुई है इसमें कितनी मौत हुई है इस बाबत अलग से प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं था उपायुक्त ने अगली बैठक में इसे सुनिश्चित करने को कहा बैठक में राष्ट्रीय राज मार्गों एवं अन्य मुख्य मार्गों की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा हुई इसको लेकर उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग एवं अन्य के कार्यपालक अभियंताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में पुलिस द्वारा चालक अनुज्ञप्ति के लिए निलंबन प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करने को कहा उत्पादक अधीक्षक निर्मल कुमार को जिले के मुख्य सड़क किनारे जो प्रखंड को प्रखंड से जोड़ते हैं कितने संचालित शराब दुकान है उसका प्रतिवेदन तैयार करने को कहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर को सड़क किनारे दृष्टि को विचलित करने वाले होर्डिग्स को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सप्ताह में तीन दिन अलग - अलग स्थानों पर शिविर लगाकर वाहन जांच अभियान चलाने एवं दो दिन एमवीआइ द्वारा जांच अभियान संचालित करने को कहा इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार डीईओ रजनी देवी डीएसई दुर्गानंद झा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। |
Pakur News: महेशपुर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। Posted: 21 Sep 2020 08:46 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने को लेकर सोमवार महेशपुर थाने के समीप एएसआई आयोध्या सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच अभियान में विशेष कर कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किए जाने की जांच की गयी। जांच के क्रम में दो पहियां वाहन चालकों को बताया गया कि एक बाइक पर एक व्यक्ति तथा मास्क पहनकर ही सफर करें। पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान से वैसे बाइक चालक जो बिना मास्क या डबल लोड लेकर चल रहे थे। जांच स्थल के पहले ही घिशकते नजर आए। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण पाकुड़ में हो--हिसाबी राय Posted: 21 Sep 2020 08:43 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। जिले में भारत सरकार की केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत पाकुड़ जिला में नए मेडिकल कॉलेज स्थापना करने का निर्णय लिया गया है सरकार के इस निर्णय के आलोक अपर समाहर्ता पाकुड़ के निर्देश पर पाकुड़ एवं महेशपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित कर हस्तांतरित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।महेशपुर के घाटचौरा में जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।इस संबंध में भाजपा नेता हिसाबी राय ने उपायुक्त,पाकुङ कुलदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा।श्री राय ने उपायुक्त पाकुङ को लिखे अपने पत्र में कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत जिला में पूर्व से कार्यरत जिला व रेफरल अस्पताल जिसकी बेड क्षमता एक सौ हो वही नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानीह आगे भाजपा नेता ने बताया कि सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल अस्पताल के सामने पाकुड़-हिरणपुर मार्ग के उत्तर दिशा में काफी खाली जमीन पड़ी हुई है जिस पर नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कराया जा सकता है बताते चलें कि भाजपा नेता हिसाबी राय पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विगत चार वर्षों से प्रयासरत हैं इस बाबत उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे को पत्राचार किया तथा लगातार उनके संपर्क में रहे और केंद्रीय मंत्री ने श्री राय को पत्र लिखकर पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज स्थापना करने हेतु आश्वस्त किया था यहां यह बताना आवश्यक है कि पाकुङ के वरिष्ठ पत्रकार कृपासिंधु बच्चन का भी पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना में महती भूमिका है इस संबंध में कई बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे से वार्ता किया तदोपरांत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु राज्य सरकार को दिशा निर्देश दिया श्री राय ने उपायुक्त पाकुड़ आग्रह किया है कि आवागमन के अलावे जनमानस के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल के सामने खाली पड़ी जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाए ताकि आम जनों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौपने के उपरान्त उपायुक्त श्री चौधरी ने कहा मेडिकल कालेज पाकुङ स्थित सदर अस्पताल के सामने ही बनेगा जमीन के प्रक्रिया जारी है और महेशपुर में वायोवेस्ट मेनेजमेन्ट हेतु भवन निर्माण प्रकियाधीन है। ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़ |
Pakur News: महेशपुर जर्जर सड़क में दो ट्रक के फसने से 17 घंटे आवागमन बाधित रही। Posted: 21 Sep 2020 08:39 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर- गुम्मामोड़ मुख्य पथ के कैराछत्तर भोरीकोचा मंदिर के समीप जर्जर सड़क होने के कारण दो ट्रक एक ईटा लदा व एक टाइल्स लदा ट्रक जर्जर सड़क में फंस गया। जिस कारण 17 घण्टे तक आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार बीते कल रविवार देर शाम करीब 7 बजे दो ट्रक सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान मुख्य पथ पर बने गड्ढे में दोनों ट्रक फस गया। ग्रामीणों के माध्यम से जेसीबी बुलाकर दोनों ट्रक को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क से हटाया गया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड परिसर में कैम्प लगाकर 88 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल। Posted: 21 Sep 2020 08:33 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर पाकुडिया में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 88 लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के बिनोद ढाका एवं लैब टेक्नीशियन नागेश प्रसाद ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें अपने कार्य से प्रखंड आने वाले आम जन शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल की जांच एंटीजन किट से किया जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने , मास्क जरूर लगाने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर अटल बिहारी, दीपक कु गुप्ता , सरदार मल जाट ,बि टीटी सुरेश कुमार भगत आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Pakur News: सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर छह हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का है लक्ष्य Posted: 21 Sep 2020 08:29 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले में कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारी थाना प्रभारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने थाना प्रभारियों एवं टीम को भी अभियान के लिए जरूरी निर्देश दिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शिक्षा समाज कल्याण स्वास्थ्य जेएसएलपीएस आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया वहीं वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया उन्हें भी अपने स्तर पर बैठक कर सभी को निर्देश देने को कहा जांच टीम को संबंधित प्वाइंट से टैग करने एवं सुबह आठ बजे से टीम द्वारा जांच शुरू करने का निर्देश दिया जांच ट्रू नेट आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन माध्यम से किया जाएगा। जांच के लिए पाकुड़ एवं अमरापाड़ा प्रखंड में पांच - पांच कैंप प्वाइंट वहीं लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में छह - छह कैम्प प्वाइंट बनाया गया है उपायुक्त ने सबी बीडीओ सीओ को पूर्व में हुए टेस्ट का डाटा इंट्री अप टू डेट करने को कहा वहीं, जितने कोविड पाजिटीव परिणाम आएंगे उन्हें अविलंब कोविड – 19 मैनेजमेंट सेंटर में भर्ती करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, डीईओ रजनी देवी डीएसई दुर्गानंद झा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार जेएसएलपीएस के प्रवीण मिश्रा, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। |
Pakur News: पाकुड़िया जेएसएलपीएस कर्मियों का समीक्षा बैठक Posted: 21 Sep 2020 08:24 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़िया के सौजन्य से सोमवार को जेएसएलपीएस के सभागार में कर्मियों का समीक्षा तथा आगे का कार्ययोजना हेतु बैठक प्रखंण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मो फैज़ आलम की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।इस बैठक में समूह,ग्राम संगठन,संकुल संघ तथा उत्पादक समूह के बैठक,समूह का बचत खाता खोलने,बैंक लिंकेज का डॉक्यूमेंट तैयार करने,कैडर भुगतान सेवा,जोहार परियोजना,प्रारंभिक लघु उद्यमिता कार्यक्रम,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी,मनरेगा के अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना पे चर्चा,चक्रीय निधि,पोषण माह अभियान,कोरोना जांच शिविर में सखी मंडल की दीदियों तथा उनके परिवार की सहभागिता इत्यादि पे विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।इस बैठक में बिपीओ राजीव कुमार,बीएपी तुलसी गुप्ता,एफटीसी अनूप कुमार,असलम अंसारी,सनत बास्की,पीआरपी पुष्पा कुमारी,सामुदायिक समन्यवक मो इकबाल अंसारी,सिमोन टुडू,उमेश बास्की, बिनोद कुमार हांसदा,बबली कुमारी,लघु उद्यमी सलाहकार माला कुमार,मिलन कुमार,आसिफ़ अंसारी,चित्रलेखा, रेनतुष इत्यादि उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Pakur News: पाकुड़िया विकास कार्यों में धीमी गति पर बीडीओ ने बैठक कर सचिवों को दिया कड़ा निर्देश Posted: 21 Sep 2020 08:22 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की विंदुवार समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिवों से पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास सहित मनरेगा कार्यों में चल रही धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की गई। समीक्षा के दौरान बीडीओ श्री चौधरी ने पंचायत सचिव को कड़ा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द अधूरी पड़ी योजनाओं को अविलंब पूर्ण कराने का कड़ा निर्देश दिया। साथ ही बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में सुनिश्चित रोजगार देने का भी निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाएं । कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी अन्यथा कार्यों में धीमी प्रगति पर सचिव पर कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर बीपीओ अजीत कुमार टुडू,पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Pakur News: अभाविप राष्ट्रप्रेम की विचारधारा से छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य Posted: 21 Sep 2020 08:18 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के द्वारा पाकुड़ नगर की विस्तार इकाई नगरनवी में बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष बमभोला उपाध्याय ने की बैठक को संबोधित करते हुए बमभोला उपाध्याय ने बताया की परिषद का हर एक कार्यकर्ता छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करने को प्रतिबद्ध है परिषद हर एक छात्र छात्राओं के साथ हमेशा से खड़ी है बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई जिनमें वैसे छात्र जो आर्थिक या किसी अन्य वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं उनकी शिक्षा फिर से शुरू करवाने में उनकी मदद करेंगी सदस्यता अभियान के तहत जिले के हर छात्र छात्राओं को जोड़ कर राष्ट्रप्रेम की विचारधारा से जुड़ने का आह्वान विद्यार्थी परिषद करेगी बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन परिषद की सदस्यता ग्रहण की बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी के रूप में महाविद्यालय अध्यक्ष बम भोला उपाध्याय सुमित पांडे ऋत्विक दुबे विस्तार इकाई नगर नवी के नगर मंत्री विजय सिंह एवं नगर सह मंत्री देवानंद तुरी जी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़ |
Pakur News: घर - घर जाकर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा Posted: 21 Sep 2020 08:12 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। विशेष पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहियाओं द्वारा घर - घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई इस संदर्भ में सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने बताया कि रविवार से विशेष पल्स पोलियो का कार्यक्रम शुरू हुआ है उन्होंने बताया कि प्रथम दिन बूथ पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाती है जबकि दूसरे व तीसरे दिन आंगनवाड़ी सेविका एवं सहियाओं द्वारा घर - घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है उन्होंने बताया कि घर - घर बच्चों को दवा पिलाने के बाद घर के बाहर निशान भी लगाया जाता है ताकि लोग समझ सके कि उक्त घर के बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई है पहले दिन लक्ष्य के लगभग 80 फीसद से ज्यादा बच्चों को बूथ पर ही पोलियो खुराक पिलाई गई है आज एवं कल शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। |
Bhagalpur News:बीएड इंट्रेंस की तैयारी पूरी, कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा Posted: 21 Sep 2020 07:31 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। मंगलवार को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। भागलपुर के कुल 26 केन्द्रों पर बीएड की इंट्रेंस परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में कुल 8765 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें से 4241 गर्ल्स परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं महादेव सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डिस्टेंस मोड में 275 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 12 केंद्रों को गर्ल्स सेंटर बनाया गया है। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएड इंट्रेंस के नोडल पदाधिकारियों ने दी। कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। नोडल पदाधिकारियों ने परीक्षा से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। प्रेस वार्ता में एलएनएमयू के केंद्रीय पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार अग्रवाल, अमर चौधरी, डॉ सरोज राय व विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने भाग लिया। बीएड इंट्रेंस के दौरान परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन किया जाएगा। मास्क व सेनिटाइजर लगाकर ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर इंट्री मिलेगी। मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित रहेगा। परीक्षा के आयोजन को लेकर मुक्कमल तैयारी कर ली गयी है। 11 से 1 बजे तक दो घण्टे की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र महादेव सिंह कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर स्कूल खरमनचक, क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल घण्टाघर, सीएमएस हाई स्कूल आदमपुर, मोक्षदा गर्ल्स इंटर स्कूल, टीएनबी कॉलेजिएट, एसएम बालिका हाई स्कूल मिरजानहाट, झुनझुन बालिका हाई स्कूल, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल नाथनगर, गर्ल्स इंटर स्कूल सबौर, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, एडी सरस्वती विद्या मंदिर, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज, जिला स्कूल, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, मिरजानहाट हाई स्कूल, नवयुग विद्यालय, गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर चम्पा नगर, सिटी कॉलेज, मुस्लिम हाई स्कूल, सबौर बॉयज हाई स्कूल और सबौर कॉलेज सबौर में बनाया गया है। |
Bhagalpur News:विश्व शांति दिवस को लेकर ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित Posted: 21 Sep 2020 07:26 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। पीस सेंटर परिधि भागलपुर में विश्व शांति दिवस के अवसर पर ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि विश्व शांति के साथ ही देश और समाज में शांति के लिए सोचने की आवश्यकता है। शोषण और असमानता शांति का सबसे बड़ा खतरा है और यह हर स्तर पर देखी जा सकती है। जब तक समाज में असमानता और शोषण कायम रहेगा तबतक शांति सम्भव नहीं है। सुषमा का कहना था कि शांति ही एकमात्र रास्ता है और इसके बिना समाज का निर्माण सम्भव नहीं। चर्चा को संचालित करते हुए पीस सेंटर के समन्वयक राहुल ने कहा कि विश्व में शिक्षा का दिशा बराबरी और शांति तथा विज्ञान के तरफ सम्मुख होना चाहिए। जिससे कि शोषण और ग़ैरबराबरी के साथ अंधविश्वास को झटका लगे और समाज शांति के मार्ग पर अग्रसर हो सके। ई भरत सिंह ने कहा कि शांति सभ्यता की निशानी हैं, तथागत बुद्ध ने शांति प्रेम और करुणा का जो भाव मानव सभ्यता को सिखाया है। आज पुनः उन्हें याद करने की आवश्यकता है। संगीता का कहना था कि आज का मीडिया न्यूज रूम को जो वार रूम बना कर युद्ध की ललकार देती है। यह नागरिकों में जो उन्माद भरने की कोशीश होती है। इस ओर भी हमें सोचने की आवश्यकता है। लाडली राज ने महिला हिंसा और पारिवारिक अशांति के लिये भी जेंडर असमानता और पुरुषसत्तात्मक समाज को दोषी करार दिया। कार्यक्रम में संगीता द्वारा रचित धरा गगन में हो खुशी दीनता नहीं। कैसे मिलकर रहे सोचना यही... सहित कई गीत प्रस्तुत किये गए। फेसबुक लाइव के दौरान देशभर से लगभग 1500 लोग इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में उदय, राहुल, सुषमा, संगीता, ई भरत सिंह, लाडली राज, कृतिका मंजरी आदि लोग शामिल रहे। |
Posted: 21 Sep 2020 07:12 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। योजना मद में पदस्थापित भागलपुर जिले के 474 प्रधानाध्यापकों एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि अंशदान कटौती राशि, शिक्षकों से संबंधित सामान्य भविष्य निधि खाता में हस्तांतरित किये जाने में हो रहे बिलंब के निराकरण को लेकर प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता, जिला महामंत्री अनोज रजक, पंकज तिवारी एवं आनंद मुकेश के साथ सहायक कोषागार पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र भविष्य निधि चालान राशि शिक्षकों के खाते में हस्तांतरित किए जाने की मांग की तथा शिक्षकों को हो रही आर्थिक नुकसान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। शेखर गुप्ता ने बताया कि जिले के सर्व शिक्षा अभियान मद से योजना मद अन्तर्गत पदस्थापित प्रधानाध्यापकों और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का सामान्य भविष्य निधि और ग्रुप बीमा योजना की राशि ट्रेजरी चालान के माध्यम से शिक्षकों के संबंधित खाता में जमा किये जाने का प्रावधान है। किन्तु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, कोषागार और जिला लेखा कार्यालय की लापरवाही से शिक्षकों की कटौती राशि उनके संबंधित खाता में जमा नहीं हो पाने से एक ओर उन्हें आर्थिक हानि हो रही है तो दूसरी ओर कटौती राशि की भी चिंता सता रही है। वर्तमान तक सिर्फ मार्च' 20 तक की सामान्य भविष्य निधि अंशदान की राशि कोषागार भेजी गई है। कोषागार में उक्त राशि की प्रविष्टि पश्चात ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय द्वारा आगे माह की चालान कोषागार को उपलब्ध कराई जायेगी। इस संबंध में सहायक कोषागार पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक सहमति जताते हुए यथाशीघ्र संबंधित राशि को शिक्षकों से संबंधित सामान्य भविष्य निधि खाता मे स्थानांतरित किए जाने का आश्वासन दिया गया है। |
Posted: 21 Sep 2020 07:05 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में प्राचार्या डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई।महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बांगला विभाग डॉ अशोक कुमार डे का निधन 28 अगस्त को कोलकाता में हो गया।उन्होंने साहेबगज महाविद्यालय साहिबगंज में 1981 में अपना योगदान किया था। वे बाजला कॉलेज,देवघर में भी अपना पठन-पाठन कार्य किये थे।वे साहिबगंज महाविद्यालय से 1999में सेवा निवृत्त हुए थे।वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने पैतृक निवास स्थल कोलकाता में 28 अगस्त को अपनी अंतिम सांस ली। सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि हम उनके कार्यकाल में छात्र रह चुके हैं। डॉ अशोक कुमार डे एक आदर्श शिक्षक मार्गदर्शक एवं मिलनसार व्यक्ति थे।वे शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ गीत संगीत कविता खेलकूद में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे।साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने विस्तार से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।शोक सभा मे उपस्थित सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर नम आँखों से डॉ डे को श्रंद्धाजलि दी।आज के शोक सभा कार्यक्रम में साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षक डॉ सफीक अहमद,डॉ रणजीत सिंह,डॉ सदाम सिंह मुंडा,डॉ अनुज कुमार साह,अजय कुमार झा,कुमार करुणेश अमित कुमार,मोहित सिन्हा,अमर कुमार पारीक,संतोष सोरेन,उपेंद्र कुमार,संजीव ठाकुर,अमरजीत कुमार,सतेंद्र शर्मा आदि सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित थे। |
Posted: 21 Sep 2020 06:12 AM PDT रेवाड़ी, 21 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 62413 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5070 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4567 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 477 एञ्चिटव केस रह गए हैं तथा 56938 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 405 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 17 नागरिक ञ्चवारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 477 एञ्चिटव केस हैं, इनमें 32 विभिन्न अस्पतालों में व 34 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 411 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 66 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 35 रेवाड़ी शहर, 7 बावल, 6 धारूहेड़ा तथा एक-एक केस जलियावास, बोडियाकमालपुर, गज्जीवास, घीसा की ढाणी, फिदेड़ी, झाबुआ, झाल, कमालपुर, खडग़वास, खरखड़ा, नैनसुखपुरा, रोहडाई, शहबाजपुर इस्तमुरार, टींट, रसगन, गुरावड़ा, लिसान व नाहड़ से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 40 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 10 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 5 बावल, 2-2 बोलनी व हालूहेड़ा तथा एक-एक केस आसियाकी, भैरमपुर, बधराना, गढ़ी, गुठाना, जलियावास, हांसाका, जैतड़ावास, नांधा, कोसली, मनेठी, नैचाना, लिसान व टांकडी से संबंधित हैं। |
Rewari News : एम्स निर्माण के लिए माजरा गांव के लोगों ने डी सी यशेन्द्र सिंह से की मुलाकात Posted: 21 Sep 2020 06:10 AM PDT रेवाड़ी, 21 सितंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि एम्स के लिए जो पोर्टल पर जमीन अपलोड हुई है, उस जमीन के बीच में कुछ पैच रह गए है, उन पैचों को दूर कराने के लिए प्रयास करें ताकि प्रोजैक्ट को शीघ्र अमली जामा पहनाया जा सकें। डीसी यशेन्द्र सिंह सोमवार को माजरा गांव के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। अब तक पोर्टल पर जो जमीन अपलोड हो चुकी है तथा बीच में जो जमीन बच गई है और बीच में जो कुछ पैच जमीन के बचे है, इन पैच को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण के लिए जमीन का इक्ट्ठा होना जरूरी है। डीसी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात होगी कि आपके क्षेत्र में विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान बनने जा रहा है। एम्स बनने से आप सभी को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। बड़ा मैडिकल संस्थान बनने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, माजरा गांव के सरपंच देशराज, यशु प्रधान, जितेन्द्र यादव,पंच अभय सिंह, दयाराम, रोहताश, सुरेश, मंजीत ठेकेदार, विपिन, राजवीर, जितेंद्र सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहें। |
Pakur News: जिले में और 24 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 21 Sep 2020 05:37 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिले में 24 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर लिट्टीपाड़ा / एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव 14 पुरूष एवं 10 महिला है। मिला कोरोना पॉजिटिव 02 महेशपुर प्रखंड का, 03 अमड़ापाड़ा प्रखंड का, 13 लिट्टीपाड़ा प्रखंड का, 01 पाकुड़िया प्रखंड का, 03 पाकुड़ प्रखंड का एवं 02 हिरणपुर प्रखंड का रहने वाला है। इनकी उम्र 08 से 50 वर्ष के बीच है। मिले नए 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 81 है। उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। |
Mihijam News (Jamtara) चिरेका में “स्वच्छ कॉलोनी” का पालन Posted: 21 Sep 2020 05:27 AM PDT
ग्राम समाचार मिहिजाम: चिरेका रेलनगरी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज छठे दिन दिनांक 21 सितम्बर को "स्वच्छ कॉलोनी " अभियान को लेकर एरिया -3 और एरिया – 4 में साफ-सफाई और सेनीटाईजेसन का कार्य किया गया। इस अभियान का हिस्सा बनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी का निर्वाह किया। इस अभियान के सफलता में सीएमई/ टीएम और सीएमएम/एम सहित संबंधित एरिया के वार्डेन एवं वाईस वार्डेन ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम के दौरान कोविड–19 के सतर्कता और सुरक्षा को लेकर सभी मान दंडों का पालन भी किया गया। आगामी दिवस 22 और 23 सितंबर को विभिन्न एरिया 5,6 तथा 7,8 में "स्वच्छ कॉलोनी " कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। - रोहित शर्मा, मिहिजाम |
GoddaNews: जनता दरबार में आए 229 मामले का निपटारा यथा शिघ्र किया जाय- उपायुक्त Posted: 21 Sep 2020 05:26 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 21.09.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा विचार विमर्श करते हुए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर गहन जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार एवं गुरुवार को जनशिकायत से संबंधित मामले उपायुक्त कार्यालय गोड्डा में 12:00 बजे दोपहर से 1:00 बजे अपराह्न तक सुना जाता है। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लगभग 229 लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें। संबंधित विभाग के द्वारा अब तक कुल 83 प्राप्त प्रतिवेदन प्राप्त किए गए हैं जिन पर आपत्ति जताते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी संज्ञान में लेते हुए पेंडिंग मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें । जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी एजाज आलम को निर्देश दिए गए कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं को अलग-अलग फाइलों में रखकर उनके अलग-अलग निष्पादन किया जाए। उपायुक्त के द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन को निर्देश दिए गए कि जिले में समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित विभागों के साथ संपर्क स्थापित कर मामलों का निष्पादन किए जाए ।उपायुक्त ने बताया कि जिले में पेंशन संबंधित 18 मामलों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि जल्द से जल्द पेंशन संबंधी मामलों का निष्पादन किया जा सके महोदय के द्वारा बताया गया कि वैसे पेंशनधारी की सर्वे की जाए जिनको पेंशन की समुचित लाभ नहीं प्राप्त हो रहे हैं पेंशन का लाभ प्रदान करे।उपायुक्त महोदय के द्वारा गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी एवं महागामा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से जिले में पेंशन धारियों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ।उन्होंने बताया कि सभी संबंधित कार्यालय प्रधान एक सुनिश्चित समय निर्धारित कर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। आवास संबंधित मामलों पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि उक्त मामलों की गहन जांच कर सही लाभुकों को उनका लाभ दिलाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव को निर्देश देते हुए कहा कि आप दोनों अपने अनुमंडल क्षेत्र से संबंधित मामलों पर सघनता से विचार करते हुए मामलों का निपटारा करें। उपायुक्त के द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा हेड क्वार्टर के.के सिंह को निर्देश दिए गए कि आगामी वैठक तक पेंडिंग पड़े मामले का निपटारा यथाशीघ्र किए जाएं| मौके पर विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, एवं सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे। |
Posted: 21 Sep 2020 05:23 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के नवनिर्मित सभागार में सोमवार को पोषण माह कार्यक्रम अन्तर्गत "आंगनबाड़ी कर्मियों-महिला किसानों का पोषण" विषय पर क्षमता विकास पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अजय कुमार सिंह कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि "अपनी क्यारी-अपनी थाली। मुख्यमंत्री के इस सपने का साकार करने में पोषण वाटिका एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। पोषण की शुरूआत बच्चे से जन्म के पहले की अवस्था से करनी चाहिए। इसमें आप सभी आंगनबाड़ी कर्मी सीधे सीधे तौर पर महिलाओं से जुड़ी रहती है। इसलिए इस कार्यक्रम में आपकी अहम भूमिका होगी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि अपने पोषण वाटिका में सहजन, नींबू अमरूद आदि जरूर लगायें, क्योंकि इसमें प्रचूर मात्रा में पौष्टिकता होती है। जो हमारे संतुलित आहार एवं कुपोषण से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर डॉ. आर.के. सोहाने. निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने कहा कि हम सभी को न कि सिर्फ मात्रा पर बल्कि पौष्टिक खाने पर जोर देना चाहिए। खाना की मात्रा भले ही कम हो, लेकिन यदि वह पौष्टिक एवं संतुलित है तो कम मात्रा भी अच्छा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपने आंगनबाड़ी केन्द्र के आसपास पोषण वाटिका की स्थापना करें तथा अपने गाँव-घर के अन्य महिलाओं को पोषण वाटिका लगाने हेतु प्रेरित करें। पोषण वाटिका से घर के सब्जी की आवश्यकता की पूर्ति के साथ डॉ. आर.एन. सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा ने वृक्षारोपण पर बल दिया एवं ग्रामीण महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्यवर्द्धन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका पर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने पोषण वाटिका लगाने के तरीका, उसके फायदे पर प्रकाश डाला। इस क्रम में उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका के पूरब दिशा में साग, पश्चिम में लत्तीदार सब्जियाँ, दक्षिण में झाड़ीनूमा यथा बैगन, टमाटर आदि एवं उत्तर दिशा में फलदार वृक्ष लगाने की सलाह दी। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ. रणधीर कुमार अध्यक्ष, उद्यान ने पोषण वाटिका लागने की तकनीकी जानकारी एवं वैज्ञानिक विधि से पोषण वाटिका निर्माण की जानकारी दी। इस अवसर पर ई. पंकज कुमार, सक्षम कुमार सिन्हा रावे के छात्र- छात्रा सहित 30 आंगनबाड़ी सेविका एवं महिला किसानों ने भाग लिया। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |