UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 21, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


सेब के लालच में नाबालिग ने गंगा में लगाई छलांग -कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस के जवानों ने निकाला सुरक्षित बाहर

Posted: 21 Sep 2020 05:03 AM PDT

फोटो: सांकेतिक


ऋषिकेश।

त्रिवेणी घाट में सेब को गंगा में बहता देख एक नाबालिग ने उसे पकड़ने के लिए छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। गनीमत रही कि मौके पर जल पुलिस के जवान मौजूद रहे। जिन्होंने नाबालिग को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के सुपर्द किया। 

सोमवार सुबह के समय चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले दो नाबालिग त्रिवेणी घाट में घूम रहे थे। अचानक दोनों की नजर गंगा में बह रहे एक सेब पर पड़ी। जिसको पकड़ने के लिए दोनों ने तुरंत बिना कुछ सोचे समझे गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते इनमें से इनमें से एक नाबालिग गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। बचाव के लिए उसने हाथ-पैर मारने शुरु किए, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। गनीमत रही कि पास में ही जल पुलिस के जवान मौजूद रहे। नाबालिग को डूबता देख जल पुलिस के जवान विनोद सेमवाल उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गए। थोड़ी देर में कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस के जवान ने नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला और त्रिवेणी घाट चैकी प्रभारी उत्तम रमोला के सुपुर्द किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह बेतिया का रहने वाला है। यहां चंद्रेश्वर नगर में वह अपने पिता और मामा के संग रहता है। उसके पिता को बुलाकर पुलिस ने नाबालिग को उनके सुपुर्द किया।

मां गंगा को मिलेगी सीवरेज के पानी से मुक्ति, ₹126 करोड की लागत से तीन एसटीपी बनकर तैयार, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे लोकार्पण

Posted: 21 Sep 2020 04:04 AM PDT



 


ऋषिकेश 21 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों से बहकर आने वाले सीवरेज से अब मां गंगा को निजात मिलने की उम्मीद है। 126 करोड रुपए की लागत से लक्कड़ घाट, चंद्रेश्वर नगर व चोर पानी में आधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो गए हैं। जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह के अंत तक कभी भी कर सकते हैं। बता दें कि तीनों प्लांटों का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।

मां गंगा की रक्षा की सौगंध के साथ शुरू किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 126 करोड़ की लागत से लक्कड़ घाट, चंद्रेश्वर नगर व चोर पानी में आधुनिक तकनीक से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो चुके हैं। नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद चतुर्वेदी के अनुसार 24 सितंबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन तीनों प्लांटों का उद्घाटन करेंगे। तीनों प्लांट की खास विशेषता यह है कि इन इको फ्रेंडली ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला पानी काफी साफ सुथरा होगा। जिसका उपयोग सिंचाई में किया जा सकेगा। ट्रीटमेंट प्लांट में लगे स्क्रीन पर प्लांट के बारे में सारी जानकारी देखी जा सकेगी। यह प्लांट पूरी तरह कंप्यूटराइज हैं। दिल्ली में बैठे हुए अधिकारी भी इस प्रोजेक्ट के जल की गुणवत्ता को देख सकेंगे और निगरानी रख सकेंगे।

प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि लक्कड़ घाट स्थित प्लांट की क्षमता 26 एमएलडी है। ऋषिकेश, श्यामपुर व ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले सीवरेज का पानी सीधा लक्कड़ घाट जाएगा। वहीं चंद्रेश्वर नगर, शीशम झाड़ी आदि क्षेत्र से निकलने वाला सीवरेज चंद्रेश्वर नगर प्लांट में जाएगा। जिसकी क्षमता साढे 7 एमएलडी है। वहीं चोर पानी एसटीपी प्लांट की क्षमता 5 एमएलडी है। यह एसटीपी देश का पहला ऐसा एसटीपी है जो मल्टीस्टोरी है।

फीस माफी और पर्यटन शुरू करने को व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च

Posted: 21 Sep 2020 03:17 AM PDT

फीस माफी और पर्यटन शुरू करने की मांग को प्रदर्शन करते हुए


ऋषिकेश।

स्कूलों की फीस माफी व पर्यटन उद्योग को संचालित किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच के आवाह्न पर व्यापारियों ने राम झूला पार्किंग से कैलाश गेट तक पैदल मार्च निकाला। 

उत्तराखंड विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि स्कूलों की फीस को लेकर अभिभावकों का उत्पीड़न हो रहा है। टैक्सी यूनियन के सचिव विजेंद्र कंडारी ने कहा कि कोविड-19 की आपदा के कारण सरकार की ओर से लाकडाउन लगाया गया था। उस वक्त आम नागरिकों का जीवन बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता थी। लेकिन इसका एक प्रतिकूल प्रभाव पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। साथ ही इससे जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। मंच के कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि गाइड यूनियन की भी सरकार सुध ले। राफ्टिंग व्यवसाई मदन बडोनी ने कहा कि सरकार ने 21 सितंबर से राफ्टिंग के सुचारू रूप से संचालन की अच्छी पहल की है। लेकिन मुनिकीरेती के पास बने चेक पोस्ट पर यात्रियों को बार-बार कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के लिए रोका जाता है। जोकि सरकार की गाइडलाइन के विरुद्ध है। 

मौके पर मंच के संजीव शर्मा, देवेंद्र मंडल, देवेंद्र बेलवाल, गजेंद्र बिष्ट, अनुराग रावत, गौरव राणा, देवेंद्र मंडल, नंदकिशोर जाटव, सुधीर पंडित, संदीप, विनोद, धर्मेंद्र बच्चन गुप्ता, जयवीर, जितेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, रुदल यादव, कृष्णा नौटियाल, नागेंद्र बड़ौला, उमेश, हरि सिंह, जयकुमार, सोनू थपलियाल, गोविंद राणा, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।

महापौर की अगुवाई में निगम प्रशासन ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान, कोरोना कहर को देखते हुए झोंकी ताकत

Posted: 21 Sep 2020 01:58 AM PDT


 


मेयर ने शहरवासियों से महामारी से बचाव के लिए हर संभव सतर्कता बरतने की अपील की



ऋषिकेश 21 सितंबर। शहर में कोरोना से संक्रमित रोगियों के सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिसको देखते हुए महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में निगम का सैनेटाइजेशन अमला आज शहर में उतर गया। विभिन्न बाजारों सहित तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जोरदार तरीके से दिनभर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।

सोमवार को निगम प्रांगण में महापौर ममगाई ने अभियान की टीम को हरी झंडी दिखाई। नगर निगम ने कोरोना पॉजिटिव रोगियों के क्षेत्रों को संक्रमण से मुक्त करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके अलावा शहर के तमाम बाजारों एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी जबरदस्त तरीके से एक बार फिर से निगम प्रशासन ने सैनिटाइजेशन अभियान छेड़ दिया है। महापौर एक बार फिर कोरोना खतरे के बावजूद  बहादुरी के साथ अभियान का मोर्चा संभालते हुए सड़कों पर उतर आई। फायर ब्रिगेड वाहन सहित ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों, जेटिंग मशीन और हैण्ड स्प्रे मशीनों की मदद से दिनभर नगर में सेनेटाइजेशन अभियान चला। शहर के तमाम बाजारों एवं महत्व क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया गया। महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से सैनिटाइजेशन अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव रोगी सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। महापौर नेे शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आकर कई लोगों को अकाल मौत का ग्रास बनना पड़ा है। पिछले एक पखवाड़े में ही कई अपनों को हमने खोया है। इस समय सर्तकता बेहद आवश्यक है। कोरोना के बड़ते कहर को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें एवं बिना मास्क लगाये घरों से बाहर बिल्कुल न निकले।अभियान के दौरान पार्षद अजीत गोल्डी, घाट रोड़ व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा, क्षेत्र रोड  अध्यक्ष राजेश भट्ट, सफाई निरीक्षक, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल,महेंद्र, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages