ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 4, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से कल्याण विभाग के ग्रामोत्थान योजना की समीक्षा की

Posted: 04 Sep 2020 10:46 PM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल्याण विभाग के अंतर्गत PVTG ग्रामोत्थान योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में राज्य योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के PVTG ग्रामोत्थान योजना के अंतर्गत निम्नरूपेण प्राथमिकता सूची का निर्धारण किया जाए। 

आवास, पेयजलापूर्ति, अभिसरण के माध्यम से PVTG पेंशन योजना के तहत छुटे हुए परिवारों को आच्छादित करना, अभिसरण के माध्यम से डाकिया योजना के तहत छुटे हुए परिवारों को आच्छादित करना, आजीविका, सोलर स्ट्रीट लाइट, स्वीकृत आंगनबाड़ी/ स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मती, आवश्यकता अनुरूप तालाब का निर्माण अन्य बुनियादी अन्य योजनाओं का सुदृढ़ीकरण के कार्य के लिए निर्देशित किया। उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले में बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट एवं गोड्डा प्रखंड‌ में निवास कर रहे PVTG परिवारों को उक्त योजना से अच्छादित करने हेतु अपने प्रखंड में सर्वेक्षण करते हुए सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 3 सप्ताह के अंदर उक्त योजना हेतु कार्य योजना प्रस्ताव बनाकर जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त  द्वारा उक्त योजना के लिए जिला परियोजना प्रबंधक JTDS गोड्डा तथा जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा से समन्वय स्थापित कर प्रपत्र तैयार करने का निर्देश उप विकास आयुक्त गोड्डा को दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी तैयार प्रपत्र को सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे तथा विहित प्रपत्र में कार्य योजना का प्रस्ताव प्राप्त करेंगे।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अंजलि यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा, पथरगामा, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

   

GoddaNews: एक से अधिक राशनकार्ड का लाभ लेने पर हुआ जुर्माना

Posted: 04 Sep 2020 09:56 PM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत :-

1. राशन कार्ड संख्या:- 202000974903, कार्ड धारी का नाम:- रूबेदा खातून, पति:- शेख अनीश. 2. राशन कार्ड संख्या:- 202006776540, कार्ड धारी का नाम:- शबनम खातून, पति:- शेख शमसाद. के द्वारा एक से अधिक राशन कार्ड का लाभ लिया  जा रहा है। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति परिवार को एक ही राशन कार्ड रखने का प्रावधान है।

उपयोग किए जा रहे राशन कार्ड की विवरणी निम्न प्रकार है:-

1. राशन कार्ड संख्या:- 202000974903, कार्ड धारी का नाम:- रूबेदा खातून, पति:- शेख अनीश

2. राशन कार्ड संख्या:- 202006776540, कार्ड धारी का नाम:- शबनम खातून, पति:- शेख शमसाद

प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार इनके परिवार में एक से अधिक राशन कार्ड है तथा उठाव किए गए खाद्यान्न के समतुल्य राशि वसूली की अनुशंसा की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के अनुशंसा के आलोक में राशन कार्ड संख्या 202000974903 से 40 हजार एक सौ अस्सी रुपये एवं राशन कार्ड संख्या 202006776540 से 28 हजार सात सौ रुपए कुल 68 हजार आठ सौ अस्सी रुपए जुर्माना की राशि जिला नजारत शाखा गोड्डा में 3 दिनों के अंदर जमा करना सुनिश्चित करेंगे । जुर्माना की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उक्त परिवार के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।


Dumka News : विद्यालय के बचत खाता पर पारा शिक्षिका की कब्जा, प्रभारी प्रधान अध्यापक के विरुद्ध,जांच बना मजाक

Posted: 04 Sep 2020 07:43 AM PDT

ग्राम समाचार, दुमका। शुक्रवार बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रभारी प्रधान अध्यापक कौशिक चंद्र एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौरी बागती को विकास मद के वर्ष 18-19 एवं 19- 20 का खर्च का ब्यौरा के साथ उपस्थित होने का लिखित सूचना दिया था।उस आदेश के अनुपालन में कौशिक निर्धारित समय 11:00 बजे बीआरसी पंहुचा था । पारा शिक्षिका रमा रानी साहा उसके पति बाम साहा ग्राम के कई लोगो के साथ बीआरसी पंहुच कर बीईईओ एबं बीईईओ गठित जांच दल के डॉ मोहन ठाकुर, अनिमेष पात्र एवं दयामय मंडल के उपस्थिति में हो हंगामा कर जांच को प्रभावित कर दिया है। पारा शिक्षिका की पति बाम एस बी आई रानीश्वर शाखा में बिचोलिये का कार्य करता है। यहां बीईईओ ने कौशिक को 31 अगस्त को जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर लेखा प्रस्तुत करने बोला था, पर उसे सूचना नहीं मिला था।  बीईईओ ने शुक्रवार कौशिक को बीआरसी में सुनवाई के लिये बुलाया था। उस सुनवाई के नाम पर पारा शिक्षिका एवं उसके पति के द्बारा हो हंगामा किया गया हैं।पर बीईईओ एवं उपस्थित परियोजना कर्मियों ने चुप्पी साध कर शिक्षक को खुले आम प्रताड़ित कराया है। मिली जानकारी के अनुसार उस सुनबाई में खर्च का ब्यौरा को लेकर चर्चा न कर कौशिक को गाली गलौज कर पारा शिक्षिका के द्बारा एम डी एम एबं एस एम सी का बचत खाता को कब्जा कर रखने का बिषय को दबा दिया है।कौशिक ने बताया है, की बीईईओ ने पारा शिक्षिका को यहां एमडीएम एवं एस एम सी का दायित्व में बरकरार रखने के लिये तरह तरह का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहा है ।जो भी हो बिना किसी निर्णय के जांच दल दुमका चले गये है। बीईईओ ने बताया हैं कि उस गांव के स्थिति को देख कर कौशिक को अन्य विद्यालय में भेजा जायेगा। इस पूरे घटना को देखने से स्पस्ट होता हैं कि पारा शिक्षिका को बिद्यालय में वित्तीय अधिकार देने के लिये परियोजना कर्मियों ने गेम खेला है ।


गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर(दुमका)

Sahibganj Newsतालझारी प्रखण्ड में कोरोना काल लॉक डाउन अवधि के पाँच महीनों में शिक्षकों की पहली मासिक गुरुगोष्टि सम्पन!

Posted: 04 Sep 2020 08:36 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज तालझारी प्रखण्ड के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्टि कन्या मध्य विद्यालय, तालझारी में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सुशीला मुर्मु  की अध्यक्षता में की गई।जिसमें प्रखंडाधिन चार संकुल छोटी भागियामरी,कर्णपुरा, सहराज ढाब ,दुधकोल के प्रभारी शिक्षकों ने भाग लिया।
                 आज की बैठक में शिक्षकों से बच्चों के पोशाक, छात्रवृत्ति,, पुस्तक वितरण,साइकिल एवं SDMIS डेटा विद्यालयों से अद्यतन कराने हेतु कही गयी।शिक्षकों से SDMIS डेटाअद्यतन करते हुए यथाशीघ्र बच्चों के पोशाक व छात्रवृत्ति हेतु हार्ड कॉपी के साथ सी.डी.तैयार कर प्रखण्ड को जमा करने का निदेश दी गयी।
                                           तालझारी प्रखण्ड पहाड़ो व तलहटी पर अवस्थितआदिवासी तथा पहाड़िया बाहुल क्षेत्र है,प्रखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों केअधिकांश विद्यालयों के अभिभावकों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन नहीं रहने के कारण बच्चें राज्य सरकार द्वारा संचालित डीजी साथ कार्यक्रम से आज तक नहीं जुड़ पाये है,और लॉक डाउन अवधि से अबतक प्रखण्ड द्वारा यहाँ के वैसे बच्चों के लिये किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नही बनाया गया है,जिस कारण वैसे बच्चे विगत पाँच महीनों से अपना शैक्षणिक कार्य नहीं कर पाए है।
                                                        इतना ही नहीं यहाँ के कुछ एक उच्च विद्यालयों को छोड़ अधिकांशतः सभी विद्यालयों के पास लैप टॉप या कंप्यूटर की सुविधाएं नहीं है,जिस कारण शिक्षकों को कंप्यूटरीकृत हार्ड कॉपी व सी.डी बाजार से बनवाने हेतु कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उच्च विद्यालय सकरी गली में कम्प्यूटर सेट सहित 03 ऑपरेटर भी नियुक्त है ,इसके बावजूद भी विद्यालय प्रभारी द्वारा सभी कंप्यूरीकृत कार्य बाजार से कराया जाता है।गोष्टि में आये कुछ शिक्षकों ने बताया कि प्रखण्ड संसाधन केंद्र में कई लैपटॉप व कंप्यूटर है इतना ही नहीं दो से तीन कंप्यूटर ऑपरेटर भी विभाग में कार्यरत है,इसके बावजूद हम शिक्षकों को बाजार से रुपये खर्च कर सभी आदेशों का पालन कर सभी रिपोर्ट विभाग को समर्पित की जाती है।
                                          आज की बैठक में प्रखण्ड के चार संकुलों के सभी शिक्षकों सहित संकुल साधन सेवी,तविता मुर्मु, मनोज कुमार, नज़रुल इस्लाम,प्रखण्ड साधन सेवी मो.यासीन,राजेन्द्र मंडल तथा प्रखण्ड कार्यक्रम पदा.उषा साह उपस्थित थे।

Godda News: video- बोआरीजोर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने बीडीओ को पुष्प-गुच्छ व पुस्तक देकर किया सम्मानित

Posted: 04 Sep 2020 06:53 AM PDT


ग्राम समाचार,बोआरीजोर(गोड्डा)। बोआरीजोर प्रखंड पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कार्यालय मे जाकर नव पदस्थापित बीडीओ धीरज प्रकाश को पुष्प-गुच्छ व पुस्तक देकर स्वागत किया। 

Pages