ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से कल्याण विभाग के ग्रामोत्थान योजना की समीक्षा की
- GoddaNews: एक से अधिक राशनकार्ड का लाभ लेने पर हुआ जुर्माना
- Dumka News : विद्यालय के बचत खाता पर पारा शिक्षिका की कब्जा, प्रभारी प्रधान अध्यापक के विरुद्ध,जांच बना मजाक
- Sahibganj Newsतालझारी प्रखण्ड में कोरोना काल लॉक डाउन अवधि के पाँच महीनों में शिक्षकों की पहली मासिक गुरुगोष्टि सम्पन!
- Godda News: video- बोआरीजोर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने बीडीओ को पुष्प-गुच्छ व पुस्तक देकर किया सम्मानित
- Rewari News : मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी की ओर से Covid-19 निःशुल्क जाँच रविवार को लगेगा
- Rewari News : पौधे लगाने के साथ उन्हें बड़ा करने का दायित्व समाज का, वन विभाग करेगा सहयोग : कंवर पाल गुर्जर
- Sahibganj News; जिला अनुकम्पा व स्थापना समिति की बैठक में की गई लंबित मामलों का निष्पादन!
- Jhajjar News : झज्जर में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर आर्य ने की समीक्षात्मक बैठक - रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, च.दादरी व झज्जर जिला के अधिकारी रहे मौजूद
- Rewari News : प्रो. ममता कामरा ने संभाला IGU में कुलसचिव का कार्यभार
- Rewari News : लोकेश यादव बने राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के जिला सचिव
- Rewari News : डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी के लिए 16 हजार रूपए की राशि का चैक CTM को दिया
- Rewari News : घरों में कूलर, गमले व टूटे बर्तनों में एकत्रित ना होने दें पानी : CMO डॉ सुशील माही
- Rewari News : किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 7 सितंबर तक कराएं पंजीकरण-डीसी
- Rewari News : Covid-19 : हेल्थ बुलेटिन : 4 सितंबर : कोरोना संभावित मरीजों के लिए राधा कृष्ण मंदिर में कैंप लगाकर 43 लोगो के सैम्पल लिए गए
- Pathargama News: गंगटाकला में 88 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया उ
- Pathargama News: पथरगामा में तेजस्विनी की बैठक आहूत की गु
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार दिवस का आयोजन किया गया
- Pathargama News: पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पाजिटिव
- Pakur News: पाकुड़िया सुदूर गांव में कैम्प लगाकर 300 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।
- Bounsi News: सिकंदरपुर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या निक्की हेम्ब्रम
| GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से कल्याण विभाग के ग्रामोत्थान योजना की समीक्षा की Posted: 04 Sep 2020 10:46 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल्याण विभाग के अंतर्गत PVTG ग्रामोत्थान योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में राज्य योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के PVTG ग्रामोत्थान योजना के अंतर्गत निम्नरूपेण प्राथमिकता सूची का निर्धारण किया जाए। आवास, पेयजलापूर्ति, अभिसरण के माध्यम से PVTG पेंशन योजना के तहत छुटे हुए परिवारों को आच्छादित करना, अभिसरण के माध्यम से डाकिया योजना के तहत छुटे हुए परिवारों को आच्छादित करना, आजीविका, सोलर स्ट्रीट लाइट, स्वीकृत आंगनबाड़ी/ स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मती, आवश्यकता अनुरूप तालाब का निर्माण अन्य बुनियादी अन्य योजनाओं का सुदृढ़ीकरण के कार्य के लिए निर्देशित किया। उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले में बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट एवं गोड्डा प्रखंड में निवास कर रहे PVTG परिवारों को उक्त योजना से अच्छादित करने हेतु अपने प्रखंड में सर्वेक्षण करते हुए सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 3 सप्ताह के अंदर उक्त योजना हेतु कार्य योजना प्रस्ताव बनाकर जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा उक्त योजना के लिए जिला परियोजना प्रबंधक JTDS गोड्डा तथा जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा से समन्वय स्थापित कर प्रपत्र तैयार करने का निर्देश उप विकास आयुक्त गोड्डा को दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी तैयार प्रपत्र को सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे तथा विहित प्रपत्र में कार्य योजना का प्रस्ताव प्राप्त करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अंजलि यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा, पथरगामा, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
|
| GoddaNews: एक से अधिक राशनकार्ड का लाभ लेने पर हुआ जुर्माना Posted: 04 Sep 2020 09:56 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत :- 1. राशन कार्ड संख्या:- 202000974903, कार्ड धारी का नाम:- रूबेदा खातून, पति:- शेख अनीश. 2. राशन कार्ड संख्या:- 202006776540, कार्ड धारी का नाम:- शबनम खातून, पति:- शेख शमसाद. के द्वारा एक से अधिक राशन कार्ड का लाभ लिया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति परिवार को एक ही राशन कार्ड रखने का प्रावधान है। उपयोग किए जा रहे राशन कार्ड की विवरणी निम्न प्रकार है:- 1. राशन कार्ड संख्या:- 202000974903, कार्ड धारी का नाम:- रूबेदा खातून, पति:- शेख अनीश 2. राशन कार्ड संख्या:- 202006776540, कार्ड धारी का नाम:- शबनम खातून, पति:- शेख शमसाद प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार इनके परिवार में एक से अधिक राशन कार्ड है तथा उठाव किए गए खाद्यान्न के समतुल्य राशि वसूली की अनुशंसा की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के अनुशंसा के आलोक में राशन कार्ड संख्या 202000974903 से 40 हजार एक सौ अस्सी रुपये एवं राशन कार्ड संख्या 202006776540 से 28 हजार सात सौ रुपए कुल 68 हजार आठ सौ अस्सी रुपए जुर्माना की राशि जिला नजारत शाखा गोड्डा में 3 दिनों के अंदर जमा करना सुनिश्चित करेंगे । जुर्माना की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उक्त परिवार के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। |
| Posted: 04 Sep 2020 07:43 AM PDT ग्राम समाचार, दुमका। शुक्रवार बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रभारी प्रधान अध्यापक कौशिक चंद्र एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौरी बागती को विकास मद के वर्ष 18-19 एवं 19- 20 का खर्च का ब्यौरा के साथ उपस्थित होने का लिखित सूचना दिया था।उस आदेश के अनुपालन में कौशिक निर्धारित समय 11:00 बजे बीआरसी पंहुचा था । पारा शिक्षिका रमा रानी साहा उसके पति बाम साहा ग्राम के कई लोगो के साथ बीआरसी पंहुच कर बीईईओ एबं बीईईओ गठित जांच दल के डॉ मोहन ठाकुर, अनिमेष पात्र एवं दयामय मंडल के उपस्थिति में हो हंगामा कर जांच को प्रभावित कर दिया है। पारा शिक्षिका की पति बाम एस बी आई रानीश्वर शाखा में बिचोलिये का कार्य करता है। यहां बीईईओ ने कौशिक को 31 अगस्त को जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर लेखा प्रस्तुत करने बोला था, पर उसे सूचना नहीं मिला था। बीईईओ ने शुक्रवार कौशिक को बीआरसी में सुनवाई के लिये बुलाया था। उस सुनवाई के नाम पर पारा शिक्षिका एवं उसके पति के द्बारा हो हंगामा किया गया हैं।पर बीईईओ एवं उपस्थित परियोजना कर्मियों ने चुप्पी साध कर शिक्षक को खुले आम प्रताड़ित कराया है। मिली जानकारी के अनुसार उस सुनबाई में खर्च का ब्यौरा को लेकर चर्चा न कर कौशिक को गाली गलौज कर पारा शिक्षिका के द्बारा एम डी एम एबं एस एम सी का बचत खाता को कब्जा कर रखने का बिषय को दबा दिया है।कौशिक ने बताया है, की बीईईओ ने पारा शिक्षिका को यहां एमडीएम एवं एस एम सी का दायित्व में बरकरार रखने के लिये तरह तरह का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहा है ।जो भी हो बिना किसी निर्णय के जांच दल दुमका चले गये है। बीईईओ ने बताया हैं कि उस गांव के स्थिति को देख कर कौशिक को अन्य विद्यालय में भेजा जायेगा। इस पूरे घटना को देखने से स्पस्ट होता हैं कि पारा शिक्षिका को बिद्यालय में वित्तीय अधिकार देने के लिये परियोजना कर्मियों ने गेम खेला है । गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर(दुमका) |
| Posted: 04 Sep 2020 08:36 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज तालझारी प्रखण्ड के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्टि कन्या मध्य विद्यालय, तालझारी में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सुशीला मुर्मु की अध्यक्षता में की गई।जिसमें प्रखंडाधिन चार संकुल छोटी भागियामरी,कर्णपुरा, सहराज ढाब ,दुधकोल के प्रभारी शिक्षकों ने भाग लिया। आज की बैठक में शिक्षकों से बच्चों के पोशाक, छात्रवृत्ति,, पुस्तक वितरण,साइकिल एवं SDMIS डेटा विद्यालयों से अद्यतन कराने हेतु कही गयी।शिक्षकों से SDMIS डेटाअद्यतन करते हुए यथाशीघ्र बच्चों के पोशाक व छात्रवृत्ति हेतु हार्ड कॉपी के साथ सी.डी.तैयार कर प्रखण्ड को जमा करने का निदेश दी गयी। तालझारी प्रखण्ड पहाड़ो व तलहटी पर अवस्थितआदिवासी तथा पहाड़िया बाहुल क्षेत्र है,प्रखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों केअधिकांश विद्यालयों के अभिभावकों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन नहीं रहने के कारण बच्चें राज्य सरकार द्वारा संचालित डीजी साथ कार्यक्रम से आज तक नहीं जुड़ पाये है,और लॉक डाउन अवधि से अबतक प्रखण्ड द्वारा यहाँ के वैसे बच्चों के लिये किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नही बनाया गया है,जिस कारण वैसे बच्चे विगत पाँच महीनों से अपना शैक्षणिक कार्य नहीं कर पाए है। इतना ही नहीं यहाँ के कुछ एक उच्च विद्यालयों को छोड़ अधिकांशतः सभी विद्यालयों के पास लैप टॉप या कंप्यूटर की सुविधाएं नहीं है,जिस कारण शिक्षकों को कंप्यूटरीकृत हार्ड कॉपी व सी.डी बाजार से बनवाने हेतु कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उच्च विद्यालय सकरी गली में कम्प्यूटर सेट सहित 03 ऑपरेटर भी नियुक्त है ,इसके बावजूद भी विद्यालय प्रभारी द्वारा सभी कंप्यूरीकृत कार्य बाजार से कराया जाता है।गोष्टि में आये कुछ शिक्षकों ने बताया कि प्रखण्ड संसाधन केंद्र में कई लैपटॉप व कंप्यूटर है इतना ही नहीं दो से तीन कंप्यूटर ऑपरेटर भी विभाग में कार्यरत है,इसके बावजूद हम शिक्षकों को बाजार से रुपये खर्च कर सभी आदेशों का पालन कर सभी रिपोर्ट विभाग को समर्पित की जाती है। आज की बैठक में प्रखण्ड के चार संकुलों के सभी शिक्षकों सहित संकुल साधन सेवी,तविता मुर्मु, मनोज कुमार, नज़रुल इस्लाम,प्रखण्ड साधन सेवी मो.यासीन,राजेन्द्र मंडल तथा प्रखण्ड कार्यक्रम पदा.उषा साह उपस्थित थे। |
| Posted: 04 Sep 2020 06:53 AM PDT ग्राम समाचार,बोआरीजोर(गोड्डा)। बोआरीजोर प्रखंड पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कार्यालय मे जाकर नव पदस्थापित बीडीओ धीरज प्रकाश को पुष्प-गुच्छ व पुस्तक देकर स्वागत किया। बोआरीजोर स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष अब्दुला अंसारी ने कहा कि वर्ष 2016 से हम सभी स्वयं सेवक पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना मे जियो टैगिंग का काम करते आ रहे हैं,परंतु आज तक हम लोगों का प्रोत्साहन राशि सही प्रकार से नहीं मिल पाई है। कुछ- कुछ स्वयंसेवकों को 20 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। और कई स्वयं सेवकों को राशि 2016-17,17-18, 2018-19 तथा 2019-20 प्रोत्साहन राशि बकाया है। जो नव पदस्थापित बीडीओ धीरज प्रकाश से प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने का आग्रह किया। बीडीओ ने स्वयं सेवकों के समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए पंचायत स्वयं सेवको को आस्वस्त करते हुए कहा कि जो भी समस्या को लेकर पंचायत स्वयंसेवकों की है उसे अविलंब भुगतान हेतू प्रयास करूंगा। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य की समीक्षा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण होने वाले आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप आवास का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि आवास योजना में किसी भी लाभुक को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उसका सहयोग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत सेवक व स्वयंसेवक प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉनिट्रीगं प्रतिदिन करें। इस अवसर पर स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष अब्दुल्ला अंसारी,मुजफ्फर अंसारी, उतम कुमार,बसीर अंसारी,प्रमिला हाँसदा,स्नेह कुमारी,रबीया खातुन,प्रियंका कुमारी,अहमद हुसेन,विवेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। -ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। |
| Posted: 04 Sep 2020 06:44 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपायुक्त महोदय रेवाड़ी के निर्देशानुसार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी व्यापारियों को निःशुल्क कोरोना टेस्ट करवाने की मुहिम में सहयोग करते हुए मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन रविवार सुबह 10 बजे मॉडल टाउन में व्यवसाय करने वाले व्यपारियों व वहाँ रहने वाले नागरिकों के लिए सरकारी अस्पताल रेवाड़ी के CMO डॉ. सुशील माही की देख रेख में निःशुल्क covid-19 जाँच कैम्प का आयोजन कर रहे हैं। जिसमे मुख्य रूप से राजीव नगर अर्बन प्राईमरी हेल्थ सेंटर के मेडिकल इंचार्ज डॉ. अनुज यादव व उनकी टीम व्यापारियों की कोरोना जांच करेगी। मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान निक्कू राव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग हेतु रविवार को एसोसिएशन अपनी मार्केट के सभी व्यापारियों की कोरोना जाँच करा रही है। रविवार को मॉडल टाउन में प्रातः10 बजे हरिराम चर्म रोग अस्पताल के सामने इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। |
| Posted: 04 Sep 2020 06:40 AM PDT रेवाड़ी, 4 सितंबर। हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को नाहड स्थित वन्य प्राणी विहार का दौरा किया और क्षेत्र के सरपंचों से संवाद भी किया। उन्होंने वन्य प्राणी विहार में सरपंचों के साथ पौधारोपण करने उपरांत गांवों के सरपंचों के साथ हरियाली बढ़ाने के बारे में मंथन किया और उनसे सुझाव भी लिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंचों ने सामूहिक रूप से वन मंत्री और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ अमरिंदर कौर ने विभाग की ओर से दोनों महमानों का स्वागत किया और विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान समय में हम पेड़ के साथ दोस्ती कर लें, जिसमें हम सबको फायदा ही मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि धरती का श्रृंगार पेड़ों से है। किसी ने यदि कश्मीर को स्वर्ग कहा है तो वह भी पेड़ों और वहां की हरियाली को देखकर कहा है। उन्होने कहा कि जिस प्रकृति से हमें सब कुछ मिल रहा है उस प्रकृति को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी भी हमारे ऊपर ही है। हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा, तभी हम कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप का सामना कर पाने में भी सक्षम हो पायेंगे । इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोगों को प्रकृति से जोडऩे की मुहिम पर अधिक बल दिया जाएगा ताकि लोग फलदार एवं औषधीय पौधों को पहले की अपेक्षा ओर अधिक लगाने की और अग्रसर हो। वन मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय के दौरान लोगों ने यह मान लिया कि पौधे लगाने का काम केवल वन विभाग का है जबकि इसके विपरीत यह कार्य पूरे समाज का था। वन मंत्री ने कहा कि हम सभी स्वयं पौधे लगाने, उन्हें बड़ा करने तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें,जिसमें वन विभाग पूरा सहयोग करेगा। विभाग नर्सियों से पौधे उपलब्ध करवा सकता है, पौधों की देखभाल के बारे में जानकारी दे सकता है लेकिन पौधा लगाना और उसको बड़ा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मॉनसून सीजन में कम से कम दो पौधे लगाने का संकल्प लें और तीन चार वर्ष तक उनका रख रखाव करना भी सुनिश्चित करें, तभी हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरित भारत विजन को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से 2020-21 के दौरान वृक्षारोपण के लिए 1 करोड 25 लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि वीरों की इस भूमि से सरपंच प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधे लगाने का बीडा उठाया है, उसका लाभ निश्चित रूप से क्षेत्र को मिलेगा। वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा में 3 प्रतिशत रिजर्व फॉरेस्ट है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण ङ्क्षसह यादव ने कहा कि जंगल जीवन का आधार है। हम इसके लिए हर साल पेड़ लगाते हैं। फिर भी पेड़ों का रकबा घटता जा रहा है। हम इसके प्रति गंभीर नहीं हैंं। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। साफ पानी व आक्सीजन हमें पेड़ों की वजह से मिलता है। उन्होंनेे ग्रामीणों से पौधारोपण का आहवान करते हुए कहा कि वे अपने या परिवार के जन्मोत्सव, सालगिरह या कोई अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में एक एक पौधा लगाकर इसे यादगार बनाएं। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण हम सबके लिये चिंता का विषय है और इस समस्या से हम तभी निपट सकते है जब अधिक से अधिक पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि भले ही हमारे पूर्वज आज के लोगों की तरह किताबी ज्ञान न रखते हों लेकिन उनकी सोच वैज्ञानिक थी और पर्यावरण हितैषी थी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़े लोगों के लिए गर्व की बात है कि इसे सार्थक बनाने के लिए पौधरोपण व उनकी परवरिश करने का संकल्प भी हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हरी भरी धरती सौंपने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा, ताकि आने वाला कल भी बेहतर बन सके। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की पहल की सराहना की और कहा कि अब देखना है कि जिला रेवाडी के कौन से और गांव अपनी पंचायती भूमि पर बाग विकसित करने के लिए आगे आते हैं। इससे ना केवल क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण में सुधार होगा, भूजल का स्तर ऊपर आएगा बल्कि पंचायत की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने सभी सरपंचों से भी कहा कि वे पौधारोपण में सहयोग कर इस क्षेत्र के पर्यावरण को सभी जीव जंतुओं के अनुकूल बनाने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में जड़ी बूटियों के महत्व को लोग समझ गए हैं, अत: हर्बल पौधे भी लगाएं और अपने जीवन को सुरक्षित करें। इस दौरान वन मंत्री और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वयं सहायता समुहों की सदस्यों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक वास्वी त्यागी, एसडीएम कुशल कटारिया, डीएफओ सुंदरलाल, सरपंच एसोसिएशन नाहड के प्रधान राकेश कुमार, वन राजिक अधिकारी हिसार विपिन ग्रोवर, वन राजिक अधिकारी नाहड अभय सिंह, वन राजिक अधिकारी रेवाडी संदीप यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, भाजपा नाहड मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह, डा सुभाष, प्रेम प्रकाश यादव, बलजीत, पंचायत समिति सदस्य नीलम झोलरी, सरपंच नाहड प्रदीप कुमार,झाल के सरपंच दुष्यंत यादव, यशवंत शास्त्री बिसोहा सहित सभी गांवों के सरपंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. |
| Sahibganj News; जिला अनुकम्पा व स्थापना समिति की बैठक में की गई लंबित मामलों का निष्पादन! Posted: 04 Sep 2020 06:31 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज जिला उपायुक्त चितरंजन कुमार नेअनुकम्पा तथा स्थापना समिति की बैठक की।जिसमें विभिन्न विभागों के अनुकम्पा तथा स्थापना के लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। आज की बैठक में स्थापना से सम्बंधित21 मामलों को उपायुक्त के समक्ष रखा गया, जिसमे से 07 मामलों का निष्पादन किया गया।उपायुक्त द्वारा निष्पादित मामलों की अनुशंसा करते हुए अग्रेतर करवाई किये जाने का निदेश दिया।उपायुक्त ने शेष लंबित मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्प्ष्ट रिपोर्ट तैयार करते हुए स्थापना समिति की रिवाइज सूची बनाने का निदेश दिया।साथही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि लंबित सभी मामलों पर अग्रेतर कारवाई पूर्ण करें। |
| Posted: 04 Sep 2020 05:34 AM PDT हरियाणा निर्वाचन आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि 01.01.2020 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर आगामी 25 सितंबर को प्रदेश भर में फोटोयुक्त मतदाता सूची 2020 का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। ऐसे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी डाटा बेस प्रतिपूरक की अच्छी तरह से जांच करते हुए कार्यवाही अमल में लाएं। श्री आर्य ने शुक्रवार को झज्जर में जिला झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रोहतक व रेवाड़ी जिला निर्वाचन अधिकारियों व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ फोटो युक्त मतदाता सूची 2020 बारे समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में रेवाड़ी के डीसी यशेंद्र सिंह, रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार व झज्जर के डीसी जितेंद्र कुमार ने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विस्तार से मतदाता सूची अपडेट बारे जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि प्रदेश भर में मतदाता सूचियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 चलाया गया जिसमें दावे व आपत्तियां प्राप्त की गई। सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही रोल आब्जर्रवर द्वारा एक जनवरी 2020 को क्वालिफाइंग तिथि मानते हुए दावे व आपत्तियों का निपटारा किया गया और सभी का निपटान करते हुए अब आगामी 25 सितंबर को फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने का निर्णय आयोग की ओर से लिया गया है। श्री आर्य ने जानकारी दी कि वर्ष 2021 का 01.01.2021 को अहर्ता तिथि मानकर प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवंबर 2020 को किया जाएगा तथा 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक आमजन से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत 15 जनवरी 2021 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2021 किया जाएगा। इस अवसर पर सीटीएम महेंद्रगढ़ लक्ष्मी नारायण, झज्जर सीटीएम प्रवीण कुमार, रोहतक सीटीएम सुरेंद्र सिंह, चरखी दादरी के सीटीएम सुरेश कुमार, निर्वाचन तहसीलदार झज्जर सुरेंद्र हुड्डïा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। |
| Rewari News : प्रो. ममता कामरा ने संभाला IGU में कुलसचिव का कार्यभार Posted: 04 Sep 2020 05:15 AM PDT इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में गणित विभाग में कार्यरत प्रोफेसर ममता कामरा का कार्यवाहक कुलसचिव का कार्यभार सौंपा गया है। कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने आज उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इससे पूर्व कल दिनांक 03 सितम्बर, 2020 को डॉ. अन्नपूर्णा शर्मा ने इस पद से त्यागपत्र दे दिया था। प्रो. ममता कामरा को छवि निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की रही है। उन्होंने वर्ष 1991 में सहायक प्रोफेसर के रूप में यहॉं अपना करियर शुरू किया था जब यह महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक का रीजनल सेंटर था। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक से एम.फिल तथा आईआईटी, कानपुर से पी.एचडी की है। उनके पास अधिष्ठाता छात्र कल्याण, निदेशक पब्लिक हैल्थ मैनेजमेंट, नई शिक्षा नीति को इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में लागू करने के लिए बनाई गई समिति की अध्यक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यभार पहले से ही मौजूद है। इससे पूर्व वह राजनीति विज्ञान, गणित विभाग, होटल मैनेजमेंट जैसे अनेक विभागों की अध्यक्षा भी रह चुकी है। कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ सहित शिक्षक व गैर-शिक्षक सदस्यों ने नवीन पदभार ग्रहण के लिए शुभकामनाऐं एवं बधाईयॉं दी। |
| Rewari News : लोकेश यादव बने राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के जिला सचिव Posted: 04 Sep 2020 05:11 AM PDT उत्तर प्रदेश व बिहार में अपनी पहचान बना चुकी राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी ने हरियाणा में भी अपना कदम रखा है I राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार राजपूत ने रेवाड़ी के गांव साहबाजपुर इस्तमरार निवासी लोकेश यादव को रेवाड़ी का जिला सचिव बनाया है और उन्होंने आशा व्यतीत कि है कि लोकेश यादव पार्टी के विस्तार के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे I लोकेश यादव ने कहा कि वह पार्टी कि नीतियों का सम्मान करते हुए पार्टी हित में काम करेंगे था संघठन विस्तार के लिए काम करेंगे I उन्होंने युवाओं से अपील कि है वह राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करे I |
| Rewari News : डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी के लिए 16 हजार रूपए की राशि का चैक CTM को दिया Posted: 04 Sep 2020 05:09 AM PDT रेवाड़ी 4 सितंबर। कर्नल रोशन सिंह व कप्तान रामचन्द्र ने गांव मोहनपुर के सज्जनों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के साहसी कार्यो से प्रभावित होकर डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी के लिए 16 हजार रूपए की राशि का चैक नगराधीश संजीव कुमार को सौंपकर योगदान दिया। सीटीएम संजीव कुमार ने मोहनपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। सीटीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर लडऩा है। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे ऐसे नेक कार्यो से अन्य लोगों को भी दान करने की प्रेरणा मिलेगी। |
| Rewari News : घरों में कूलर, गमले व टूटे बर्तनों में एकत्रित ना होने दें पानी : CMO डॉ सुशील माही Posted: 04 Sep 2020 05:06 AM PDT रेवाड़ी 4 सितंबर। सिविल सर्जन डॉ सुशील माही की अध्यक्षता में शुक्रवार को हैल्थ सुपरवाईजरों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक, डॉ रजनीश सहित सुखबीर, हरिप्रकाश, नरेश, प्रभाती, राजबीर, सुरेन्द्र, विष्णु, अनिल, बलराम भी उपस्थित रहें। सीएमओ डॉ सुशील माही ने सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया का मौसम चल रहा है, उन्होंने सभी एमपीएचडब्ल्यू से कहा कि गांवों में रक्त पट्टिïकाएं बनवाई जाए तथा घरों में कूलर, गमले, टूटे बर्तनों में पानी एकत्रित ना होने दें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को ड्राई-डे के रूप में मनाएं, ताकि हम मच्छर जनित इन बिमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लगभग सभी इलाकों में फॉङ्क्षगग कराई जा रही है। डॉ सुशील माही ने कोविड-19 बिमारी के बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी दो गज की दूरी व मास्क पहनें, तथा बार-बार साबुन पानी से हाथ धोते रहें। |
| Rewari News : किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 7 सितंबर तक कराएं पंजीकरण-डीसी Posted: 04 Sep 2020 05:01 AM PDT रेवाड़ी 4 सितंबर। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 7 सितंबर तक कर दी है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है उनके लिए प्रदेश सरकार के पंजीकरण का एक मौका दिया है वे अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी या किसान स्वयं कृषि विभाग की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण 7 सितंबर तक करवा सकते है। उन्होंने किसानोंं का आह्वïन किया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि किसान पंजीकरण के समय अपनी फसल का सही ब्यौरा अपलोड करें। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण कराते समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने नजदीकी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय मेंं संपर्क कर सकते हैं। |
| Posted: 04 Sep 2020 04:57 AM PDT रेवाड़ी शहर के सराय बलभद्र स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए कैंप का आयोजन किया गया.नागरिक अस्पताल हेल्थ विभाग द्वारा लगाए गए इस कैंप में 43 लोगों के कोविड-19 जांच के सैंपल लिए गए। जिसमें 8 लोगों को कोविड-19 पाया गया जांच के लिए आई टीम में सीनियर लैब टेक्नीशियन प्रवीण यादव ने बताया कि उनकी टीम सरकारी गाइडलाइन के अनुसार संस्कृत मरीजों को आइसोलेशन कराने के साथी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टेस्ट कराने के साथ ही मास्क का प्रयोग करते हुए दो गज की दूरी रखने की अपील की ताकि कोरोना जैसी महामारी बीमारी की चेन को तोडा जा सके। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 47110 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3841 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3232 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 25 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 584 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 42858 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 411 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 584 एक्टिव केस हैं, इनमें 30 विभिन्न अस्पतालों में व 53 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 501 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 89 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 55 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 3-3 बावल व नठेड़ा, 2-2 डिढ़ोई, कमालपुर, साल्हावास व टांकड़ी, एक-एक कोसली, बनीपुर, गोलियाकी, खण्डौडा, मोहदीनपुर, पाली, मसानी, शहबाजपुर खालसा व मन्दौला से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 54 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 33 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 4 बावल, 2 सुठाना तथा एक-एक कमालपुर, करनावास, खोल, कोसली, परखोतमपुर व पाल्हावास से संबंधित हैं। |
| Pathargama News: गंगटाकला में 88 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया उ Posted: 04 Sep 2020 03:46 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामाः- सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट के तहत डॉक्टर रोहित रंजन के देखरेख में गंगटा कला में 88 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया।सभी एंटीजन टेस्ट नेगेटिव रहा।स्वास्थ्य विभाग के इस हेल्थ कैंप में लैबोरेट्री टेक्निशियन मंटू प्रसाद, मल्टी परपस वर्कर वसीम राही, प्रशांत कुमार, एएनएम सुधा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। -ःपथरगामा ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्टः- |
| Pathargama News: पथरगामा में तेजस्विनी की बैठक आहूत की गु Posted: 04 Sep 2020 03:29 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामाः- 4 सितंबर शुक्रवार को पथरगामा के पंचायत भवन में तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक संचरिया लकड़ा की अध्यक्षता में तेजस्विनी की बैठक आहूत कर जानकारी दी गई कि सरकार के द्वारा प्रत्येक तेजस्विनी क्लब को ₹20000 उपलब्ध कराया गया है।उक्त राशि से हिंदी दिवस, अंतरराष्ट्रीय दिवस आदि कार्यक्रम कराया जाएगा।बताया गया कि कलस्टर क्लब के द्वारा जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण 4 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण के उपरांत किशोरियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में फील्ड समन्वयक उदयसिंह, आरती गुप्ता, कलस्टर क्लब के सुशीला कुमारी, रंजना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, मधु कुमारी, शोभा कुमारी, कल्पना कुमारी आदि शामिल थे। -ःपथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचारः- |
| Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार दिवस का आयोजन किया गया Posted: 04 Sep 2020 03:09 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया के सभी पंचायत कार्यालयों में गुरुवार को , मुखिया , सचिव ,वार्ड सदस्यों व अन्य की उपस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पंचायत रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर पंचायतों के निबंधित मजदूरों से योजनाओं में मजदूरी करने हेतु आवेदन पत्र लिया गया । वहीं मनरेगा के तहत काम करने के इच्छुक लोगों का नया जॉब कार्ड निबंधन किया गया । साथ ही प्रधानमंत्री आवास के तहत लंबित भुगतान से संबंधित आवेदन भी जमा लिया गया । पंचायतों में सप्ताह भर के अंदर हुए जन्म और मृत्यु का निबंधन कराया गया तथा प्रमाण पत्रों को निर्गत किया गया । इस दौरान पंचायत भवन में लोगों के साथ मौके पर पंचायत के विकास को बिचार विमर्श किया गया और उनकी सलाह भी ली गई । वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से अधूरे आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने , कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखने , कुछ भी खाने के पूर्व हाथ को साबुन से 20 सेकेंड तक धोने का भी निर्देश दिया गया । इस अवसर पर , मोगलाबांध ,बंनोग्राम , बासेतकुंडी , गनपुरा , मोहलपहाडी सहित अन्य सभी पंचायत भवनों में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Pathargama News: पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पाजिटिव Posted: 04 Sep 2020 03:08 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आज शुक्रवार को एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।एंटीजन टेस्ट लैबोरेट्री टेक्नीशियन मंटू कुमार के द्वारा किया गया था।प्रभारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पाकर सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा तत्काल हरकत में आए और उनके निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मर्सी हॉस्पिटल पोड़ैयाहाट के कोविड-19 सेंटर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।इसी बीच सिविल सर्जन श्री मिश्रा द्वारा तत्कालीन प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा को 7 सितंबर तक के लिए बंद करवा दिया गया।इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सैनिटाइज कराया जाएगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के करीबियों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा।अगर जरूरत पड़ी तो स्वाब का नमूना धनबाद पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच हेतु भेजा जाएगा।सभी कुछ ठीक-ठाक रहने की स्थिति में 7 सितंबर के बाद विचार विमर्श के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने का निर्णय लिया जाएगा।फिलहाल दैनिक कार्यों की समीक्षा कोविड-19 प्रभारी डॉ माधव झा करते रहेंगे। पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार |
| Pakur News: पाकुड़िया सुदूर गांव में कैम्प लगाकर 300 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल। Posted: 04 Sep 2020 03:04 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूर बड़ासिंगपुर राजपोखर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में300 से अधिक लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार सी एच ओ बिनोद ढाका ,सी एच ओ दीपक गुप्ता ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें सुदूर बड़ासिंगपुर राजपोखर के आसपास के मजदूर , दुकानदार, किसान सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार जाट ,डॉ मंनजर आलम, दीपक गुप्ता, राजकुमार ठाकुर ,एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, एमपीडब्ल्यू अंकित हेम्ब्रम ,एमपीडब्ल्यू शिवराम किस्कु,एमपीडब्ल्यू नुरआलम सेख अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Bounsi News: सिकंदरपुर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या निक्की हेम्ब्रम Posted: 04 Sep 2020 12:34 AM PDT ग्राम समाचार,बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलने के लिए आज राज्य महिला आयोग की सदस्या निक्की हेम्ब्रम एक दिवसीय दौरे पर बौंसी प्रखंड के सिकंदरपुर गांव पहुंची। जहाँ उन्होंने लोगों की समस्या को सुना और उनके निदान का हरसंभव भरोसा दिया। इसके अलावा क्षेत्र के सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। भाजपा सिकंदरपुर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा की भावी प्रत्याशी निक्की हेम्ब्रम आज एक दिवसीय दौरे पर बौंसी क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरे पर है,जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेगी। मौके पर सिकंदरपुर भाजपा पंचायत अध्यक्ष मनोज चौधरी, पंचायत उपाध्यक्ष अनंत कुमार सिंह, कैलाश चौधरी पूर्व मुखिया गोकुला पंचायत, छेदी ठाकुर, कमलेश शर्मा, गौतम शर्मा, दीपक ठाकुर, पप्पू मंडल, निवास ठाकुर, राजा चौधरी, संजय शर्मा सहित कई महिलाएं और ग्रामीणजन मौजूद थे।
|
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |












