ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Pakur News: पाकुड़िया सखी मंडल के द्वारा पोषण माह अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Posted: 05 Sep 2020 06:14 PM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़िया के सौजन्य से पाकुड़िया प्रखंण्ड के बिभिन्न गाँव में सखी मंडल की दीदियों के द्वारा समूह के बैठक में पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण,स्वच्छ्ता,किशोरी की समस्या,तिरंगा भोजन,प्रसवपूर्व जांच,एनीमिया,ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन मिलने वाली सेवाएं,टीकाकरण,हाँथ धोने की आदत,आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा,परिवार नियोजन,शिशु देखभाल इत्यादि पे चर्चा किया गया तथा इसके उपरांत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा हाँथ धुलाई कार्यक्रम करके सही पोषण देश रौशन नारा भी लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम,बीएपी तुलसी गुप्ता,पीआरपी पुष्पा कुमारी,सामुदायिक समन्यवक बबली कुमारी,सिमोन टुडू,उमेश बास्की,मो इकबाल अंसारी,बिनोद कुमार हांसदा इत्यादि उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया



GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से ईसीएल विभाग की समिक्षात्मक बैठक की

Posted: 05 Sep 2020 11:03 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 05.09.2020 को विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, उपायुक्त गोड्डा  भोर सिंह यादव अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, ईसीएल के अधिकारियों एव़ं अन्य पदाधिकारियों के गरीमामयी उपस्थिति में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईसीएल विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा ईसीएल के द्वारा  जिले में सीएसआर के तहत कराए गए कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा ईसीएल राजमहल परियोजना के विस्थापितों के लिए पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन के कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने ईसीएल

योजना से प्रभावित ग्राम बसडीहा, बड़ा शिमड़ा, भोड़ाय, छोटा शिमड़ा, लोहंडिया, डुमरिया, डकैता, बड़ा भोड़ाय एव़ं बांसडीहा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में विधायक लोबिन हेंब्रम एवं विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह ,के द्वारा भी ईसीएल से संबंधित योजना के बारे में विचार विमर्श की गई एवं आवश्यक सुझाव दिए गए।


GoddaNews: भटौंधा में भिलेज एक्शन प्लान बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला

Posted: 05 Sep 2020 10:44 AM PDT

 【 *अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*】

====================

*सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164*

*दिनांक :- 05/09/2020*

====================



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 05.09.2020 को जन जल मिशन के तहत गोड्डा ज़िले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के Village Action Plan बनाने हेतु आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भटौंधा ग्राम पंचायत कार्यालय में किया गया। इस कार्यशाला में मुखिया , Unicef (IDF) टीम के नरोत्तम कुमार , जलसाहिया , आंगनवाड़ी सेविका एवं ग्रामीणों ने भाग लिया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत के ST/SC टोलों के घरों तक जल पहुँचने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करना, जिसको लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में जानकारी प्रदान की गई कि राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्ल्यूएम) का मुख्य उद्देश्य ''समेकित जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से राज्यों के भीतर और बाहर जल के संरक्षण, उसकी न्यूनतम बर्बादी और उसका अधिक समान वितरण करना'' है। मिशन के पांच चिन्हित लक्ष्य है:(क)व्यापक जल डाटाबेस को सार्वजनिक करना तथा जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आकलन करना; (ख) जल संरक्षण, संवर्धन और परिरक्षण हेतु नागरिक और राज्य कार्रवाई को बढावा देना; (ग) अधिक जल दोहित क्षेत्रों सहित कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करना; (घ) जल उपयोग कुशलता में 20 प्रतिशत की वृद्धि करना; (ड.) बेसिन स्तर तथा समेकित जल संसाधन प्रबंधन को बढावा देना।



GoddaNews: विडियो कांफ्रेंसिंग से मतस्य विभाग की समिक्षात्मक बैठक की

Posted: 05 Sep 2020 10:35 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    उपायुक्त गोड्डा भोर  सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा मत्स्य विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी गोड्डा  को दिए गए। उपायुक्त के द्वारा एनुअल डिस्ट्रिक्ट फिशरी प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना के अंतर्गत उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए मतस्य  संपदा योजना अंतर्गत एक्शन प्लान बनाकर संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जाए  एवं उसमे बेनिफिशियरी  को अनुमोदन दिया  जाए इस योजना में जेएसएलपीएस जेटीडीएस, नाबार्ड, जल छाजन के बेनिफिशियरी को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया ताकि उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं कृषि  विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा एक्शन प्लान बना कर आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा एवं उसे नवंबर तक राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा आगामी 5 वर्षीय पांच वित्तीय वर्षों के लिए योजनाएं के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। प्रस्तावित योजना में वर्ष 2020-  2025 तक मछली बाजार आधुनिक ,जलाशय में केज निर्माण ,केज हाउस सहित ,मछली लैंडिंग साईट, जोरिया छोटी नदी में प्रत्येक 1 किलोमीटर पर चेक डैम का निर्माण ,निजी क्षेत्र में तालाब, चेक डैम में 10-12 समूह बनाकर आर .एफ.एफ  के माध्यम से मछली पालन से जोड़ना, जलाशय हेतु नाव, मछुआरों के लिए लाइफ जैकेट, मछली विपणन हेतु पिकअप वैन, मछली विपणन हेतु आटो रिक्शा संसाधनों को उपलब्ध कराना है।

मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला मत्स्य पदाधिकारी गोड्डा  मरियम मुर्मू, एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे।

  



GoddaNews: तीन दिवसीय पोषण बाटिका प्रशिक्षण सम्पन्न

Posted: 05 Sep 2020 09:46 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान" के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु "दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "पोषण वाटिका" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क देकर सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ0 सतीश कुमार ने प्रवासी श्रमिकों से कहा कि पोषण वाटिका में सब्जी तथा फल उत्पादन का प्रचलन प्राचीन काल से चला आ रहा है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए दैनिक आहार में संतुलित पोषण का होना बहुत जरूरी है। फल एवं सब्जियाँ पोषण संतुलन को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ये विटामिन, खनिज लवण, कार्बोहाइड्रेट, वसा व प्रोटीन के अच्छे स्रोत होते हैं। गृह वैज्ञानिक डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा ने पोषण वाटिका लगाने के लिए स्थान का चयन, बाड़ी की मिट्टी की जाँच, पोषण वाटिका का ले आउट, प्रतिरोधी किस्म का चयन, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, जैविक खाद तथा पोषण वाटिका के लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई।पोषण वाटिका में क्यारियों की मेड़ों पर मूली, गाजर, चुकंदर लगा सकते हैं। पोषण वाटिका के चारों तरफ तार घेर कर करेला, नेनुआ, लौकी, झिंगली लगा कर ताजी सब्जियाँ प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी अनूप कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया, प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रवासी श्रमिकों को लाल साग, बोदी एवं बैंगन के बीज वितरित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डाॅ0 सूर्य भूषण, डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ. अमितेश कुमार सिंह, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम मौजूद रहे। पवन कुमार माल, रूपेश कुमार मंडल, रोहित कुमार, कृष्णानंद मांझी, पिन्टू गोड़ाईत समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित थे|

GoddaNews: गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ गढ़ी गढ़ी काढ़ै खोट- उपायुक्त

Posted: 05 Sep 2020 09:36 AM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा शिक्षक दिवस पर जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि शिक्षक सभ्य समाज व विद्यार्थियों के चरित्र, व्यक्तित्व एवं गुणतत्व का निर्माता तथा प्रेरणा स्रोत होते है। देश की भाषा-संस्कृति, वेश भूषा को जानने तथा उनकी विरासत को समझने में मदद करते है। शिक्षक दिवस का आयोजन हर साल 05 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है।*

*गुरुजनों को उपायुक्त महोदय का संदेश:*

*"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।*

*गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।"*

*गुरु भगवान ही है, गुरु गुरुर भी है तो गुरु निर्माणकर्ता भी है। गुरु के आदर्श और सच्चा जीवन हमेशा बयां करता है कि हे शिष्य हमारे शरण मे आ जाओ तुम्हें तुम्हारा ज्ञान और तरक्की का मार्ग मिलेगा।*

|| गुरु गोबिंद दोऊ खड़े, का के लागूं पाय

बलिहारी गुरु आपणे, गोबिंद दियो मिलाय ||

सबों में से पहले गुरु के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है, जिनकी कृपा रूपी प्रसाद से गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

"सतगुरु सम कोई नहीं, सात दीप नौ खण्ड 

तीन लोक न पाइये, अरु इकइस ब्रह्मणड।।"

*सात द्वीप, नौ खंड, तीन लोक, इक्कीस ब्रह्माण्डों में सद्गुरु के समान हितकारी आप किसी को नही पाएंगे।*

"गुरु कुम्हार शिष्य

 कुम्भ है, गढ़ि गढ़ि काढ़ै खोट

अंतर हाथ सहार दै बाहर बाहै चोट "

गुरु एक कुम्हार के समान है और शिष्य एक घड़े के समान। जिस प्रकार कुम्हार कच्चे घड़े के अंदर हाथ डालकर, उसे अंदर से सहारा देते हुए हल्की - हल्की चोट मारते हुए उसे आकर्षक रूप देता है, उसी प्रकार एक गुरु अपने शिष्य को एक संपूर्ण व्यक्तित्व में बदल देता है।

इन्ही सब गुणों के साथ सभी गुरुजनों, सभी गोड्डा जिलावासियों को *शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं* सभी बच्चों की जिंदगी में उजाला रहे, सभी गुरुजनों का मान सदैव ऊपर रहे, बच्चों के ऊपर सदैव हाथ रहे, यही कामना के साथ पुनः शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।



Pakur News: महेशपुर वज्रपात से 2 बैलों की मौत

Posted: 05 Sep 2020 09:20 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के भेटाटोला गांव स्थित एक खेत में शनिवार को वज्रपात से 2 बैलों की मौत हो गई। दोपहर करीब दो बजे के आसपास बारिश में गांव के ही जहेर सोरेन का 2 बैल खेत पर घास चर रहे थे। इसी क्रम में बैलों पर वज्रपात हो गया। और दोनों बैलों की मौत हो गई। पंचायत के मुखिया राजू मुर्मू ने बताया कि वज्रपात से गांव के ही एक गरीब किसान की 2 बैलों की मौत हो गई। मुखिया ने प्रशासन से गरीब किसान को सरकारी मदद दिलवाने की बात कही है।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर अभाविप के द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 133 वीं जयंती मनाई गयी।

Posted: 05 Sep 2020 09:08 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई के द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन  की 133 वीं जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम इकाई के नगर अध्यक्ष सरोज पाण्डेय और नगर मंत्री गौरव तिवारी ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके बाद नगर अध्यक्ष सरोज पाण्डेय को परिषद् के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर व डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरोज पाण्डेय ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहां कि उनका जीवन हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए बिता है। वह उपराष्ट्रपति होते हुए भी वे अपने आप को हमेशा एक शिक्षक के रूप में अपनी छवि बनाना चाहते थे। इस मौके पर विभाग सह संयोजक राहुल मिश्रा, जिला संयोजक धनंजय साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की राय, अनिकेत सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयसेन बेसरा, बीरबल मंडल, पंचायत समिति के सदस्य दिनेश यादव सहित अन्य उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की ओर दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ समापन

Posted: 05 Sep 2020 08:37 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की ओर से सदर प्रखंड के नशीपुर पंचायत भवन में आयोजित दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ समापन समारोह में उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबंधक,पाकुड़, श्री मनोज कुमार  ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय करें।महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन कर समाज के मुख्यधारा से जुड़े।निदेशक आरसेटी श्री जीवेन कुमार दत्ता ने कहा कि मुर्गी पालन का व्यवसाय कर परिवार व समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करे महिलाओं के हित में सरकार कई योजनाएं चला रही हैं।जागरूक हो कर योजनाओं का लाभ उठाए।मुर्गी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं मुर्गी के पालन पोषण में थोड़ी सावधानी और जानकारी से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं मौके पर मौजूद संस्थान के वरिष्ठ संकाय सह समन्वयक अमित कुमार बर्द्धन ने कहा कि प्रशिक्षुओ को मुर्गी पालन के साथ-साथ विपणन उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन वित्तीय समावेशन आदि से संबंधित जानकारी दी गई।प्रशिक्षुओं को अगले दो सालों तक फॉलो-अप किया जाएगा ताकि वह स्वरोजगार से जुड़ सके।कार्यक्रम के अंत में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मनोज कुमार व निदेशक आरसेटी श्री जीवेन कुमार दत्ता द्वारा संयुक्त रूप से 21 सफल प्रशिक्षुओ के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी श्री अरूण नाथ तिवारी व सुदयाल साह द्वारा किया गया।मौके पर  संकाय वापी दास व अन्य लोग मौजूद थे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी  हिरणपुर डॉ. मो कलीमुद्दीन अंसारी थे।


ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Pakur News: उपायुक्त ने की पीएमएवाई एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

Posted: 05 Sep 2020 08:32 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पीएमएवाई –आर एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे उपायुक्त ने क्रमवार सभी प्रखंडों अमरापाड़ा हिरणपुर लिट्टीपाड़ा महेशपुर एवं पाकुड़ में पीएमएवाई - आर की प्रगति कार्य की समीक्षा की उन्होंने वित्तीय वर्ष 16 – 17, 18 - 19, 19 – 20 की समीक्षा की उन्होंने वित्तीय वर्ष 19 - 20 में विशेष फोकस करने को कहा पूरे राज्य में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसमें अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया वहीं वित्तीय वर्ष 20  21 में लाभुकों के निबंधन की क्रमवार जानकारी ली उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप जियो टैगिग कर लाभुकों का निबंधन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैसे लाभुक जिन्हें चौथी किश्त का भुगतान कर दिया गया है उनका आवास निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराने को कहा वहीं  जिन लाभुकों को तीसरी किश्त दी गई है उन्हें लक्ष्य अनुरूप निर्माण कार्य पूरा कर चौथी किश्त का भुगतान सुनिश्चित कर आवास निर्माण को पूरा करने को कहा। उपायुक्त ने वित्तिय वर्ष वार समीक्षा कर सभी प्रखंडों को अलग  अलग लक्ष्य दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक को इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्माण कार्य की नियमित मानिटरिंग कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना एवं नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना  के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की मनरेगा में भी तेजी लाने का जरूरी दिशा निर्देश दिया कहा कि लेबर इंगेजमैंट में बढ़ोतरी करें किसी भी प्रखंड का लेबर इंगेजमेंट सिंगल डिजिट में नहीं होना चाहिए रेन वाटर हार्वेसटिंग कंपोस्ट आदि योजनाओं की संख्या बढ़ानेे पर विशेष बल दिया उपायुक्त ने डा. भीम राव अंबेडकर आवास योजना के प्रगति पर भी चर्चा की उन्होंने पाकुड़ व हिरणपुर में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने को लेकर संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ पंकज रवि, पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी अमरापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल पाकुड़ बीडीओ सफीक आलम, पाकुड़ अंचलाधिकारी आलोक वरुण केसरी  महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल समेत सभी प्रखंडों के  प्रखंड समन्वयक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।


Pakur News: सभी कार्यालय प्रधानों को पत्र भेज मांगे अद्यतन सूची: उपायुक्त

Posted: 05 Sep 2020 08:28 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिला स्थापना समिति की बैठक की। इसमें पूर्व में हुई स्थापना समिति की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की इस क्रम में उपायुक्त ने स्थापना उप समाहर्ता को सभी विभाग के कार्यालय प्रधान से उनके  उनके कार्यालय में स्वीकृत पद रिक्त पद और कार्यरत बल की सूची मांगने का निर्देश दिया कहा कि सप्ताह भर के अंदर उन्हें कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने को कहें  इन दिनों विभाग द्वारा कोई नया पद अगर सृजित किया गया है तो उसका भी सूची में उल्लेख करें। उन्होंने जिले में कितने निम्न वर्गीय लिपिक एलडीसी  उच्च वर्गीय लिपिक  यूडीसी प्रधान लिपिक (एचसी) एवं कार्यालय अधीक्षक ओएस हैं इसकी जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया जिले में स्वीकृत पद के विरूद्ध कितने कर्मी कार्यरत है इसकी जानकारी ली स्थापना उप समाहर्ता ने स्वीकृत 107 पदों के विरूद्ध 92 पदों पर कर्मियों के काम करने की बात कहीं। उपायुक्त ने जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिक  प्रधान लिपिक संवर्ग का कोटिवार सूची तैयार करने एवं सभी कार्मियों का वरीयता सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि वरीयता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दावा आपत्ति की मांग की जा सके। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी उपायुक्त ने विचार  विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राधेश्याम चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन जिला कल्याण पदाधिकारी विजून उरांव समेत अन्य उपस्थित थे।


Pakur News: महेशपुर महिलाओं को दिलाया शपथ

Posted: 05 Sep 2020 08:24 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पाकुड के सौजन्य से पोषण माह अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के पाकुड़िया प्रखंड और महेशपुर प्रखंड के सखी मंडल की दीदियों के द्वारा किशोरियों के मुद्दे एनीमिया प्रसव पूर्वदेखभाल स्वच्छ्ता पोषण,तिरंगा भोजन,परिवार नियोजन शिशु देखभाल आदि पर चर्चा करके हांथ गय धुलाई कार्यक्रम,पोषण वाटिका का वीडियो दिखाकर शपथ लिया गया


Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

Posted: 05 Sep 2020 08:21 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को समाहरणालय के नीचले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी  जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश से लिया।उन्होंने वहां रखे ईवीएम मशीन सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। उल्लेखनीय हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को हर महीने वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।इसी संबंध में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को सभी उपकरणों के रख  रखाव से संबंधित आवश्यक दिशा  निर्देश दिए तथा प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को ससमय भेजने का निर्देश दिया।


Pakur News: ओएसएफ प्रबंधन समिति की हुई बैठक

Posted: 05 Sep 2020 08:12 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पाकुड़ के सौजन्य से एनआरईटीपी राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना) जिले के दो प्रखंड लिट्टीपाड़ा तथा हिरणपुर में उत्पादक समूह का गठन करके ग्रामीण महिलाओं को कृषि पशुपालन तथा अन्य स्वरोजगार के माध्यमों से जोड़कर आर्थिक रूप से सुदृढ करने का योजना है ओएसएफ (वन स्टाप फैसलिटी सेंटर) का गठन दोनों प्रखंडों में किया गया है जिसका मुख्य उद्देश नए तथा मौजूदा लघु उद्यमी को सहयोग करके उनके आय को बढ़ाया जा सके  इसी के तहत ओएसएफ प्रबंधन समिति के द्वारा 15 -15 वयापार विकास सेवा प्रदाता बीडीएसपी का चयन हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में किया जा रहा है।


Pakur News: महेशपुर शिविर लगाकर ग्रामीणों का सैंपल संग्रह किया

Posted: 05 Sep 2020 08:05 AM PDT


ग्राम समाचार,पाकुड़। जिले  में कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले भर में अधिक संख्या में जांचें की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत शनिवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्यकीय आयुर्वेदिक औषधालय में काफी संख्या में लोगों की जांच की गई। जांच टीम ने आरटीपीसीआर से 500 लोगों का सैम्पल लिया गया।  स्वास्थ्य कर्मियों में शौकत अली, आंनद राज आर्या, कंचन मिंज, जिष्णु मालाकार, पार्थो पाल सहित सहिया व सहिया साथी मौजूद थीं। इस अवसर पर विशेष रूप से सीओ रितेश जयसवाल व सीआई देवकांत सिंह उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: साहिबगंज-पाकुड़ रेलखंड में सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन की मांग

Posted: 05 Sep 2020 08:00 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के हावड़ा मंडल-सह- पाकुड़ के मंडलीय सचिव राणा शुक्ला ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से सुनित शर्मा को पत्र लिखकर साहिबगंज-पाकुड़-रामपुरहाट रेलखंड में सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन की मांग की है। जिसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री इसाक खान को भी दी गई है।महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता से शुक्ला ने मांग किया है पाकुड़ एवं साहिबगंज एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है यहां से सीधी को यातायात सुविधा साहिबगंज मालदा रामपुरहाट वर्तमान इत्यादि के लिए नहीं है जिसके कारण यहां के आम जनता यथा व्यापारी,विद्यार्थी नौकरीपेशा लोग किसान,वरिष्ठ नागरिक शिक्षक को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का खस्ताहाल है जिसके कारण विशेष परेशानी हो रही है क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था अथवा चिकित्सा पूर्णरूपेण रामपुरहाट मालदा बर्दवान इत्यादि पर आश्रित है, जिससे गरीब मरीजों को भारी राशि देखकर निजी वाहन से इलाज हेतु उक्त स्थलों पर जाना पड़ रहा है अधिकांश लोग तो निजी वाहन का खर्च वहन करने की स्थिति में ही नहीं हैक्योंकि लॉक डाउन और करोना महामारी के कारण बनी बिषम परिस्थिति के करान लोगो का व्यवसाय पहले ही बहुत मंदा ही चुका है।श्री शुक्ला ने इस क्षेत्र की लोगो की आवागमन संबंधित सारी समस्या से रेल अधिकारियों को अवगत कराया और उनके सामने विभिन्न मांगों रखी। कोविड-19 के लिए 23 मार्च 2020 से लगातार की सेक्शन की सभी चलने वाली गाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है लेकिन राहत की बात यह है कि रेल मंत्रालय द्वारा कुछ गाड़ियों को चलाकर आम जनों को राहत देने का काम रेलवे ने किया है।इसी क्रम में श्री शुक्ला ने पाकुड़-साहिबगंज-रामपुरहाट रेल खंड में मेमू सवारी गाड़ी के परिचालन की मांग की है साथ ही हावड़ा  रांची-भागलपुर-पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी मांग की है जिसका ठहराव पाकुड़ में हो सियालदह न्यू कूचबिहार पदादिक कोविड 19 स्पेशल एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इजरप्पा ने इस मामले में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह से आग्रह किया है कि इस मामले में सरकार के स्तर से पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता कर इस क्षेत्र में रेल यातायात सुविधाओं को बहाल करने की दिशा में पहल किया जाए।


ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Dumka News : बनकाठी में मोहल्ला क्लास फ़िल्म निर्माण शुरू

Posted: 05 Sep 2020 07:53 AM PDT

मुहल्ला क्लास का फोटो

ग्राम समाचार, दुमका।  शिक्षक दिबस के दिन यहां मोहल्ला क्लास चर्चा का बिषय बना हुआ हैं।और इस चर्चा का केंद्र में हैं दुमका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाठी के प्रभारी प्रधान अध्यापक श्याम किशोर सिंह गांधी ।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय प्रबक्ता श्री गांधी नब्बे के दशक में सम्पूर्ण साक्षरता अभियान के साथ जुड़ कर यहां उत्कृष्ट कार्य किया हैं। उत्तर साक्षरता अभियान की अनुश्रवण में भी गांधी का अहम योगदान रहा हैं।उसी समय से गांधी जनसरोकार से जुड़ा सामाजिक कार्य करते आरहा हैं ।कोरोना महामारी की भयाबहता को देख कर राज्य सरकार मार्च महीना से विद्यालयों में पठान पठान बंद कर दिया हैं।


दुमका शहर से 14 किलो मीटर दूरी के आदिबासी बहुल गांव  बनकाठी के उत्कृमित मध्य विद्यालय में कुल 255 नामांकित छात्र छात्रा अध्ययन करता हैं।यहां के 46 छात्र का स्मार्ट फोन हैं।मानव संसाधन बिकास बिभाग ने लक डाउन अबधि में शिक्षकों को ऑन लाईन क्लास चलाने का आदेश दिया हैं।स्मार्ट फोन नहीं रहने के कारण यहाँ के 209 छात्र छात्रा उस सुबिधा से बंचित रह गया है। यहां पांच सरकारी शिक्षक एबं दो पारा शिक्षक कार्यरत हैं।गांधी ने उस अभिबंचित परिबार के बच्चों का पठन पाठन की समस्या को देख कर अन्य शिक्षकों के सहयोग से 16 अप्रैल को यहां मोहल्ला क्लास शुरू किया हैं।यहां शुरू हुई मोहल्ला कलस अब मॉडल बन गया हैं । गांधी ने बताया है कि जिले के 80 बिद्यालय में मॉडल क्लास चल रहा हैं। नीति आयोग ने भी यहां के मॉडल क्लास की सराहना किया हैं। राष्ट्रीय स्तर पर दुमका के मॉडल क्लास अपना पहचान बना लिया हैं।दिल्ली के फ़िल्म निदेशक सत्यजीत शर्मा ने बनकाठी के मॉडल क्लास को लेकर फ़िल्म निर्माण शुरू किया हैं।गांधी ने बताया हैं कि सामाजिक दूरी का पालन कर मोहल्ला क्लास एक सफल प्रयोग है।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका)

Pakur News: सभी अंचलाधिकारियों को उपायुक्त ने दिया निर्देश

Posted: 05 Sep 2020 07:49 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलों में लंबित दाखिल  खारिज के मामलों की जांच कर उसे निष्पादित करने का निर्देश दिया साथ ही वैसे मामले जिन्हें रद किया जाता है उसमें स्पष्ट रूप से दाखिल  खारिज आवेदन लंबित होने के कारण का उल्लेख करें बिना कारण किसी भी आवेदन को रद नहीं करें  उपायुक्त ने कहा कि दाखिल  खारिज साफ्टवेयर को काफी अपडेट किया गया है पूर्व से अभी कार्यों के निष्पादन में काफी सहूलियत होगीं।उपायुक्त ने भूमि हस्तांतरण को लेकर जो भी प्रस्ताव जिला व किसी अन्य विभाग से गया है उसका निष्पादन करें भूमि चिन्हित करते हुए संबंधित विभाग को प्रतिवेदित करें।मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राधे श्याम प्रसाद समेत सभी अंचलाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


Pakur News: कोरोना को दी मात, 35 को भेजा गया घर

Posted: 05 Sep 2020 07:45 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को जिले में कोरोना के 35 मरीजो ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की इन मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 35 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ एवं नगर थाना समीप जिला परिषद मार्केट कंपलैैक्स से मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर क्रमवार उनके घर एवं मंडलकारा भेज दिया। जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 104 है। ठीक हुए मरीजों में तीन कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ एवं 32 नगर थाना समीप जिला परिषद मार्केट कंपलैैक्स के हैं। घर के किसी सदस्य से न मिलें अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन ग्लास, कप खाने के सामान, कपड़े तौलिये बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं।


समाज में सर्वोपरि है गुरु का दर्जा – डॉ प्रशांत विक्रम

Posted: 05 Sep 2020 07:42 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के मंदरोजा स्थित कार्यालय में डाँ प्रशांत विक्रम के अध्यक्षता में  डाँ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डाँ प्रशांत विक्रम के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय बर्मन, भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलिप निराला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष दास, भाजपा  जिला  मिडिया प्रभारी इंदुभुषण झा,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष   श्वेता सिंह एवं भाजपा नेत्री जिया गोस्वामी का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डाँ प्रशांत विक्रम ने कहा की गुरु का दर्जा समाज में सर्वोपरि है। आज के दिन में सभी सम्मानित शिक्षकों को कहना चाहता हूँ कि भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारों का बीजारोपण अपने छात्रों में करें एवं हम सबों को शिक्षक यानी गुरु के द्वारा बताए गए अच्छे मार्ग पर चलना चाहिए। डाँ प्रशांत विक्रम ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी आँनलाईन सुविधा के माध्यम से शिक्षक के द्वारा विद्यार्थी को शिक्षा दिया जा रहा है। मंच संचालन का कार्य शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक दिलीप माला कार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला प्रवक्ता प्रभाकर झा, शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक विक्रम यादव, प्रदीप महीपाल, शानु सिंह, कुन्दन राय, आशीष कुमार, रतन यादव, सुरजीत देव, संजय शरण आदि उपस्थित रहे।

विधायक ने सड़क और प्याऊ का किया उद्घाटन

Posted: 05 Sep 2020 07:28 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के स्थानीय विधायक अजीत शर्मा के द्वारा शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड संख्या 22 अन्तर्गत एसएम कॉलेज चौक छोटी खंजरपुर बरारी थाना के बगल में प्याऊ निर्माण (5,18,500/-) एवं एसएम कॉलेज रोड स्थित कोयला घाट मुहल्ले में दीपक कुमार झा के घर से लेकर डॉ अमरेन्दर कुमार के घर तक सड़क निर्माण (4,51,700/-) अपने कोष से निर्मित योजना का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक शश्री शर्मा ने कहा कि यहां के निवासियों ने मुझे उक्त स्थानों पर पानी एवं सड़क की समस्या से अवगत कराया। जिस पर मैने तत्काल संज्ञान लेते हुए आम जनता के व्यापक हित में इस समस्या का निदान करते हुए प्याऊ एवं सड़क का निर्माण कराया। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपकी सुख-सुविधाओं के लिए मैं हमेशा से प्रयासरत रहा हूँ तथा आगे भी रहूँगा। आपके हितों की रक्षा करने के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा। उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन होने से मुहल्लेवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके इस कार्य के माध्यम से हम मुहल्लेवासियों को पीने के लिए शुद्ध जल प्राप्त होगा एवं आवागमन में सुविधा उपलब्ध होगी। इस कार्यक्रम के अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, वार्ड सं0 22 पार्षद प्रतिनिधि राकेश दूबे, नवीन कुमार सिंह, प्रमोद यादव, चंदन कुमार, दीपक कुमार झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ईश्वरनगर मंडल प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनोनित

Posted: 05 Sep 2020 07:25 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी ईश्वरनगर मंडल अध्यक्ष शशि मोदी के द्वारा गणेश प्रसाद साह को ईश्वरनगर मंडल प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। गणेश प्रसाद साह ने कहा कि मंडल अध्यक्ष शशि मोदी के द्वारा जो अहम जिम्मेवारी दिया है उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। गणेश प्रसाद साह के मनोनयन पर भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री प्रणब दास, मनीष दास, स्वेता सिंह, माला सिंह, प्रीति शेखर समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने बधाई है।

सुल्तानगंज विधानसभा स्तरीय महिला मोर्चा की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा, विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों की होगी अहम भूमिका – श्वेता सिंह

Posted: 05 Sep 2020 07:23 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। सुल्तानगंज विधानसभा स्तरीय भाजपा महिला महिला मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष स्वेता सिंह की अध्यक्षता में नई दुर्गास्थान प्रांगण में शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें संगठन मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष नारायणी मिश्रा मौजूद रहीं। बैठक को भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय चौधरी नव मनोनीत महिला मोर्चा की जिला महामंत्री कुमारी डॉ अलका चौधरी, प्रवक्ता कुमार श्रवण विकास कुमार, मनोज सिंघानिया, मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा जिलध्यक्ष स्वेता सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर महिला मोर्चा  कमिटी का विस्तार करते हुए सप्त ऋषि के तर्ज पर सप्त सखी बनाएगी। नए महिला मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। आगामी चुनाव में महिलाओं कि भूमिका अहम होगी। महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बैठक में सुबोध मिश्रा, दयानंद मोदी,सारिका सिन्हा, रीना कुमारी आदि मौजूद रही। महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक में एक सुर से सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सुल्तानगंज सीट भाजपा खेमे में आती है तो जीत पक्की होगी।


अतिथि शिक्षकों पर किए गए लाठीचार्ज तथा गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिवाद मार्च

Posted: 05 Sep 2020 07:16 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों की बर्बरतापूर्वक की गई पिटाई तथा 05 अतिथि शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में विश्वविद्यालय बहुद्देशीय प्रशाल से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। बहुद्देशीय प्रशाल से निकाला गया मार्च विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र, मारवाड़ी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय स्टेडियम, जुगलबढ चौक, विश्वविद्यालय थाना होते हुए कंपनीबाग के रास्ते विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर पहुँचा तथा वहाँ पहुँचने के उपरान्त मार्च सभा में तब्दील हो गया। मार्च के दौरान सारे अतिथि शिक्षक अपनी बाँह पर काली पट्टी बाँधे थे तथा राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करनी होगी, गिरफ्तार अतिथि शिक्षकों को अविलम्ब रिहा करो, अतिथि शिक्षकों पर किया गया मुकदमा वापस लो, हमारी मांगे पूरी करो, जेल मौत से नहीं डरेंगे - अपना हक हम लेके रहेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। विश्वविद्यालय पहुँचने के पश्चात मार्च के सभा में तब्दील होने के उपरान्त सभा को सम्बोधित करते हुए अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों की मांगे पूरी करने के बजाय उन पर बर्बरतापूर्वक डंडे बरसाकर तथा गिरफ्तारी कर सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य किया है। अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण, गिरफ्तार अतिथि शिक्षकों की रिहाई तथा मुकदमा वापसी की मांग को लेकर आन्दोलन के अगले चरण में टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा 07 सितम्बर सोमवार को कक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। उस दिन कोई भी अतिथि शिक्षक ई - कन्टेन्ट नहीं डालेंगे। सरकार अगर अविलम्ब हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो आगे उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान अतिथि शिक्षिका डॉ. ऋतु कुमारी तथा डॉ. बीबी नूरजहाँ ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठी चलवाकर सरकार ने कायरतापूर्ण कार्रवाई की है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। डॉ. सत्यम शरणम तथा डॉ. पवन कुमार ने कहा कि सरकार यदि यह सोचती है कि लाठी - डंडा बरसाकर अतिथि शिक्षकों की आवाज दबा दी जाएगी तो यह उनकी भूल है। आज के प्रतिवाद मार्च में डॉ. अजय कुमार झा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. संजय रजक, डॉ. विष्णुदेव दास, डॉ. रामानन्द, डॉ. अनुज रानी, डॉ. आभा भारती, स्वीटी कुमारी, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. खालिदा नाज, गौरव कुमार, डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ. कुन्दन दुबे, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश गुप्ता तथा डॉ. विनोद चौधरी समेत सैकड़ों अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Posted: 05 Sep 2020 07:13 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज मोहल्ले में शनिवार को एक सोलह वर्षीय युवती छोटी कुमारी का शव घर के पंखे से लटका हुआ मिला। मृतिका छोटी कुमारी पीरपैंती की रहने वाली है। माता पिता के देहांत के बाद अपने बुआ के घर साहिबगंज में रह रही थी। मृतका की बुआ का कहना है की कुछ दिन से छोटी को यह लोग अपने यहां ले आए थे। जिसके बाद से सब कुछ ठीक था और देर रात टीवी देखने के बाद जब सब सो गए। सुबह जब छोटी नहीं उठी तो उसका दरवाजा खटखटाया गया तो नहीं खोलने पर खिड़की से देखने पर छोटी पंखे से लटकी देखी गई। जिसके बाद विश्वविद्यालय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।  इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


Post Bottom Ad

Pages