ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- विधायक ने किया सड़क एवं नाला का उद्घाटन, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करता रहूंगा प्रयास - विधायक
- Dumka News : विधवा महिला के आवास के लिए आगे आये सांसद सुनील सोरेन
- जदयू की वर्चूअल रैली, भागलपुर में 20 एलसीडी और 10 एलइडी पर वर्चुअल रैली का होगा प्रसार, नीतीश राज में बिहार का हुआ है विकास, मील का पत्थर साबित होगा निश्चय संवाद – दीपक भुवानियां
- भाजपा सरकार में दस करोड़ लोग हुए बेरोगार – चक्रपाणि
- 300 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
- भागलपुर में नदी में डूबकर दो लोगों की मौत
- Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने धारूहेडा स्थित गौशाला पंहूचकर जायजा लिया
- Rewari News : सीएजी की रिर्पोट के अनुसार हरियाणा की आर्थिक स्थिति गंभीर : कैप्टन अजय यादव
- Rewari News : मनुष्य स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में शामिल करे आयुर्वेद पद्धति : DAO डॉ अजित सिंह
- Rewari News : पोषण अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं संबंधित विभाग : उपायुक्त
- Rewari News : हिमांशु पालीवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात की
- Rewari News : लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की बावल खण्ड इकाई के प्रधान बने अमीर सिंह यादव
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 6 सितंबर : रविवार 14 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 57 हुए ठीक : DC
- Rewari News : रेवाड़ी में हर्बल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण, अब सस्ती दरों पर लोग खरीद पाएंगे हर्बल प्रोडक्ट
- GoddaNews: कुड़मी को अजजा सूची में नहीं रख गैर अनुसूचित बनाने का निर्णय अन्यायपूर्ण- संजिव महतो
- Pathargama News: पथरगामा में विद्युत व्यवस्था चरमराई
- Pathargama News: सीएचसी का एम्बुलेंस चालक और मिश्रक संगनक कोरोना संक्रमित
- Pathargama News: डाॅ जयश्री को बनाया गया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
- नवगछिया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली, मौके पर मौत
| Posted: 06 Sep 2020 06:58 PM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा द्वारा आज भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 04 के अनाथालय रोड में इलाही हाजी के घर से लेकर स्व. हैदर के घर होते हुए हरि साह के दुकान चम्पानाला न्यू सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मोहसिन गली में विधायक निधि से 1499700/- रुपये की लागत से निर्मित सड़क एवं नाला एवं अहमदनगर में मदरसा से लेकर मो. इशहाक अंसारी के घर तक 1456700/- रुपये की लागत से निर्मित सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा. अभय आनन्द, महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, इशहाक अंसारी, इबरार अंसारी, जफर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इसके उपरांत विधायक श्री शर्मा द्वारा वार्ड सं० 22 अन्तर्गत बैकुण्ठनगर मानिक सरकार घाट मुहल्ले में नवनिर्मित पी0सी0सी0 सड़क एवं नाला निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि जो सम्मान मुझे यहां के निवासियों ने दिया है मैं उसके लिए इस देवमयी जनता का आभारी रहूंगा और हमेशा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता रहूँगा। दोनो वार्डो के लोगों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया और लोगों ने योजनाओं के क्रियान्वयन होने से विधायक का शुक्रिया करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद, संजय कुमार सिन्हा, नवीन संगही, राकेश कुमार दुबे, राहुल कश्यप, अजय कुमार सिंह, विभूति भूषण राय, विनोद कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, पूनम मिला, हृदय नारायण कुमर, अशोक मंडल, दीपक हजारी, नीरज वर्मा, शिव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। | ||||
| Dumka News : विधवा महिला के आवास के लिए आगे आये सांसद सुनील सोरेन Posted: 06 Sep 2020 08:44 AM PDT
ग्राम समाचार, दुमका। सांसद सुनील सोरेन ने जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी को ट्वीट कर आदिबासी बिधवा सदनी हेम्ब्रम को पीएम आबास उपलब्ध कराने की आग्रह किया है ।सदर प्रखंड दुमका के रानिबहाल पंचायत में पीएम आबाज योजना के तहत निर्गत लाभुक सूची के लाभुकों से आवेदन लिया जा रहा हैं । दरबारपुर पंचायत के स्वयंसेवक इस्राएल मुर्मू यहां पंचायत के अतिरिक्त प्रभार में हैं, इस्राइल ने गांव में घूम कर आबेदन संग्रह कर रहा हैं ।बताया हैं कि 15 सितंबर तक आबेदन लिया जायेगा । मौजा मुड़जोड़ा के टोला सरकारी बांझ के बिधबा सदनी हेम्ब्रम ने आवेदन देने पर स्वयंसेवक ने बताया हैं कि परिबार सूची ब्लॉक कर दिया हैं, जिसके कारण आवेदन जमा नहीं होगा ।यानि इस बार भी सदनी आबास पाने बंचित रह जायेगी ।सदनी के पति गिरीश सोरेन का 2012 में देहांत हो गया हैं ।निधन के आठ साल बाद निर्गत लाभुक सूची में मृतक गिरीश का नाम हैं।उस सूची में परिबार आई डी संख्या,- 3143278 दर्ज हैं।
उस परिबार सूची को किसी ने ब्लॉक कर दिया है । किसी कर्मचारी के लापरबाही का खामियाजा भोग रही हैं, अत्यंत निर्धारण सदनी, वह चार साल से पंचायत का चक्कर काट रही है । बीते दिन समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर सांसद सुनील सोरेन ने जिले के उपायुक्त को ट्विट कर सदनी को आबास उपलब्ध कराने का आग्रह किया हैं। पर किसी भी स्तर से उसके परिबार सूची में सुधार कर आबास उपलब्ध कराने की पहल नही किया हैं । गिरीश के परिबार सूची में रानिबहाल गांव के गैर आदिबासी पाल परिबार के लोगो का नाम जोड़ा था । मीडिया में समाचार आने पर किसी कर्मचारी ने उस आई डी को ब्लॉक कर दिया है ,जो उच्च स्तरीय जांच का मामला बनता हैं ।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश सिन्हा ने मुखिया के पति दमनिक को बताया हैं कि परिबार सूची में मृतक गिरीश के पत्नी एबं पुत्रो का नाम दर्ज जिला स्तर से हो सकता हैं।जो भी हो यहां के कर्मचारी के मनमानी के शिकार सदनी आबास पाने बंचित है। गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका) | ||||
| Posted: 06 Sep 2020 07:28 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक भुवानिया ने रविवार को कहा कि 7 सितंबर सोमवार को बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली निश्चय संवाद के माध्यम से सीधे जुड़कर उनके संबोधन को सुनेंगे। इसके लिए भागलपुर में 20 एलसीडी और 10 एलइडी के माध्यम से निश्चय संवाद के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। शहर के स्टेशन चौक, गुरहटा चौक, तिलकामांझी चौक, नाथनगर चम्पानगर, और जदयू जिला कार्यालय में 8/12 फीट के एलइडी पर वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण किया जायेगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। साथ ही परबत्ती चौक, बूढ़ानाथ के प्रेमलता लेन, गोलाघाट, महाशय ड्योढ़ी, साहेबगंज, शंकर टॉकीज चौक, बरारी बड़गाछ चौक, मंदरोजा हड़बड़िया काली और चुनिहारी टोला और अन्य जगह में एलसीडी पर प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद के द्वारा विधानसभा चुनाव 2020 का चुनावी बिगुल भी फूकेंगे। श्री भुवानिया ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बिहार का चहुमुंखी विकास किया है। सुशासन की सरकार में व्यवसायी वर्ग में भी अपराधियों का भय कम हुआ है। जहां पहले रात के समय में जनता सड़क पर निकलने में डरती थी। आज सुशासन की सरकार में लोग रात-रात भर बिना किसी के डर के आराम से अपनी यात्रा करते हैं। बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। भागलपुर में भी विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल के निर्माण के लिए भी रास्ता साफ हो गया है। बिहार के सभी जिला मुख्यालय में बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है ताकि जनता को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। बाईपास के बन जाने से जाम से निजात मिलने के साथ-साथ लोगों का समय भी बचेगा। आज गली-गली में भी सड़क और नाली है। उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल को भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज सूझबूझ के साथ बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 88.01 प्रतिशत है जो देश के सभी राज्यों में सर्वाधिक है। नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षकों को भी कई सौगात दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार के व्यवसायियों के बीच जो भयमुक्त वातावरण बना है, उस कड़ी में यह निश्चय संवाद एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार जदयू-भाजपा गठबंधन की ही बनेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भुवानिया ने कहा कि बिहार की बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में नीतीश सरकार का साथ जनता के लिए सबसे बड़ा भरोसा है। बाढ़ प्रभावित 16 जिलों की जनता को सरकार हरसंभव मदद पहुंचा रही है। बाढ़ राहत शिविरों से लेकर सामुदायिक रसोई के जरिये सभी को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के सभी नेता और कार्यकर्ता दिन रात इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसंपर्क और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने पूरे विश्व के कोने-कोने में रहने वाले हर बिहारी से यह अपील की है कि 7 सितंबर, सोमवार को 11.30 होने वाले वर्चुअल रैली निश्चय संवाद को जरूर देखें, सुनें और खुद को इस संवाद से दिली तौर पर जोड़ें। | ||||
| भाजपा सरकार में दस करोड़ लोग हुए बेरोगार – चक्रपाणि Posted: 06 Sep 2020 07:00 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर एसएनबी। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक वर्ष दो करोड़ छात्रों को नौकरी देने की घोषणा अब हवा हवाई बनकर रह रह गई है। सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर देश के उद्योगपति के हाथों में बेचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गुलामी का दूसरा नाम है निजीकरण। इसके खिलाफ आंदोलन का शंखनाद 08 सितंबर को भागलपुर स्टेशन पर सभा कर किया जाएगा। श्री हिमांशु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी नहीं मिला लेकिन दो करोड़ कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया गया। इससे बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण बात क्या होगी। भारत अकेला ऐसा देश है जहां 10 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। फिर भी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सब खामोश हैं। देश के तीन हवाई अड्डे मोदी सरकार ने प्राइवेट कंपनी के हाथों में बेच दिया। पूरे देश में 2 हफ्ते से 8 लाख रेलवे मजदूर हड़ताल पर हैं। देश में इस पर चर्चा नहीं हो रहा है। अभी तक रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा जो कि 2019 में फॉर्म भराया गया था वह परीक्षा नहीं लिया गया है। एसएससी का रिजल्ट नहीं आया है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया है। 2014 से रेलवे में भर्ती प्रक्रिया बंद कर दिया गया है। रेलवे का निजीकरण कर रहा है। रेलवे बोर्ड परीक्षा के नाम पर 2.80 करोड़ परीक्षार्थी से 500 रुपये प्रति अभ्यार्थी से फॉर्म भरवाया। 10 हजार करोड़ सरकार के खजाने में रेलवे अभ्यर्थी का पैसा जमा है। लेकिन परीक्षा नहीं हो रहा है। बैंक पीओ, एस एस सी की परीक्षा 2017 का अधर में पड़ा हुआ है। बिहार एसएससी 2014 में आवेदन लिया गया जिसका परीक्षा नहीं लिया गया है। उपरोक्त विषय पर राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगी। | ||||
| 300 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार Posted: 06 Sep 2020 06:54 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर । बिहार बिधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों के खिलाफ एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को गुप्त सुचना के आधार पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित पसीटोला में छापेमारी की गयी। इस दौरान जिसमे भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी गामा चौधरी और मनोज चौधरी को दबोच लिया। सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इशाकचक थाना में प्रेस बार्ता आयोजित कर पकडे गए तस्करो के सम्बन्ध में विस्तृत से जानकारी दी। सिटी एसपी ने बताया की दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी खेप लाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी। जिसके बाद इशाकचक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांसु, चीता दल प्रभारी कौशल भारती एवं उत्पाद अधिकारी पुर्णेन्दु मिश्रा ने छापेमारी कर मनोज चौधरी के घर में छिपाकर रखे गए 12 कार्टून में बंद 300 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। सिटी एसपी ने बताया की शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को सफलता मिल रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी भरत सोनी भी मौजूद थे। | ||||
| भागलपुर में नदी में डूबकर दो लोगों की मौत Posted: 06 Sep 2020 06:51 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को नदी में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के निकट चांदन नदी में भैंस नहलाने गए पश्चिम टोला पुरैनी निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद सोहेल नदी में डूब गया और नदी के तेज बहाव में उसका शव बह गया। ग्रामीणों द्वारा शव को नदी में घंटों तलाश किया गया परंतु शव का पता नहीं चला। घटना की सूचना पर जगदीशपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव के तलाश का कोशिश किया गया। लेकिन शव का कोई पता नहीं चलने के बाद जगदीशपुर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई। खबर लिखे जाने तक शव की तलाश जारी थी। ग्रामीणों के अनुसार यह उधर गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडा बाजार निवासी स्वर्गीय हरि यादव के 40 वर्षीय पुत्र उपेंदर यादव की सेना नदी में डूब कर मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र को तैरना नहीं आता था। वह शौच कर पानी लेने के लिए नदी किनारे गया था और फिसल कर नदी में गिर गया। जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई है। कुछ देर बाद एक ग्रामीण का नजर उसके शव पर पड़ा तब इसकी सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों को दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को जब नदी से बाहर निकाला तो तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा गोराडीह पुलिस को दी गई। सूचना के बाद गोराडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक मजदूरी करता था वे अपने पीछे पत्नी रीना देवी सहित 4 बच्चे छोड़ दो गए हैं। उनके मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा ग्रामीणों में मातम पसर गया है। | ||||
| Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने धारूहेडा स्थित गौशाला पंहूचकर जायजा लिया Posted: 06 Sep 2020 05:44 AM PDT रेवाडी : धारूहेडा स्थित गौशाला में विधायक चिरंजीव राव ने पंहूचकर जायजा लिया। गायों की शेड, पानी, चारा, चिक्तिसा इत्यादि की उचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी से बातचीत भी की। हांलाकि अभी गौशाला में टीन शेड और चारे के लिए उचित व्यवस्था नही है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी ने आश्चासन देते हुए कहा कि जो भी खामियां हैं उनका अति शीघ्र निदान करा दिया जाएगा। विधायक चिरंजीव राव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हिंदु धर्म के अनुसार गौमाता में करोडों देवी देवता वास करते हैं। इंसान के साथ-साथ हमारे लिए गौमाता भी महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं आज यहां पर गौशाला की व्यवस्था देखने के लिए आया था। यहां पर अभी कुछ दिन से ही हमारी गौ माता को रखा जा रहा है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि थोडे समय बाद ही चारे के स्टॉक और गौ माता के लिए टीन शेड डाल दी जाएगीं, इसके अलावा चिक्तिसा के लिए कुछ समाजिक सस्ंथाएं भी आगे आ रही हैं जोकि धारूहेडा नगर पालिका के साथ मिलकर हमारी गौ माता की चिक्तिसा की व्यवस्था कर रही हैं। चिरंजीव राव ने कहा कि जिस तरह से आज के समय में हमारी गौ माता बेसहारा घूम रही हैं। उन हालातों को देखते हुए गौशाला खुलनी अति आवश्यक हंै। क्यों कि हिंदु धर्म के अनुसार गौ माता में करोडों देवी देवता वास करते हैं। यदि हमारी गौ माता बेसहारा घूमती है तो ये बडा ही चिंता का विश्व है। इसी के साथ-साथ जो हमारी नंदी (सांड) हैं। वो भी बेसहारा घूमते हैं, ये शहर में मुख्य रोडों व मेन बाजार में घूमते हैं और कहीं पर भी बैठ जाते हैं और कई बार आपसे में लडते हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इनके टक्कर मारने से कई जाने जा चुकी हैं तो कईयों को ये घायल भी कर चुके हैं। इसलिए मेरी गुजारिश है कि नंदी (सांडो) के लिए भी नंदी शाला खोली जाएं या फिर भी गौ शाला में इनको गौ माता से अलग रखा जाए। क्यों कि नंदी(सांड) गायों के साथ रहेगें तो ये गायों को चोट पंहूचाते हैं। धारूहेडा गौ शाला में भी मैंने देखा कई गायों को नंदी (सांडो) ने घायल कर रखा है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी बेसहारा गायों का मुद्दा उठाया था। रेवाडी शहर में बहूत सी बेसहारा गाय और बेसहारा नंदी(सांड) घूम रहे हैं। रेवाडी शहर में कई मोतें और कई दुर्घटनाओं को ये अंजाम दे चुके हैं। इसलिए बिना देरी के रेवाडी शहर के सभी बेसहारा गायों और बेसहारा नंदी (सांडो) को गौ शाला में लाना चाहिए। | ||||
| Rewari News : सीएजी की रिर्पोट के अनुसार हरियाणा की आर्थिक स्थिति गंभीर : कैप्टन अजय यादव Posted: 06 Sep 2020 05:39 AM PDT सीएजी की रिर्पोट के अनुसार हरियाणा की आर्थिक स्थिति गंभीर है। टोटल रेवेन्यु कलेक्शन में पिछले साल के मुकाबले 31 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। जबकि रिवेन्यु डिफिसिट जो जुलाई में 1344 करोड था अब बढकर 8437 करोड हो गया है। ये बडा ही गंभीर विषय है। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को हरियाणा की अर्थ व्यवस्था संभालने की आवश्यकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इतना ही नही कारोबार सुगमता रैंकिंग में भी हरियाणा प्रदेश तीसरे पायदान से फिसलकर अब 16वें पायदान पर पंहूच गया है। समय रहते हुए इन बातों पर ध्यान नही रखा गया तो ये पायदान ओर नीचे भी जा सकता है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि इस रैंकिंग से पता चलता है कि राज्य अपनी प्रणाली और प्रक्रियाओं के लिए क्या कर रहे हैं। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को काम यही है मुख्य मुद्दों से जनता को दूर रखते हैं और उनको अन्य मुद्दों में उलझाएं रखते हैं। आज देश की अर्थ व्यवस्था का बुरा हाल है जी डी पी माइनस 24 में चली गई है। देश की बेरोजगारी इतिहास में सबसे ज्यादा है। भारत की सरकार को कोविड 19 की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। भारत देश अब ब्राजील को पीछे छोडते हुए नंबर दो की पॉजीशन पर पंहूच चुका है। जबकि प्रधानमंत्री जी देश की जनता को चीन से लडाई के मामले में भ्रमित कर रहे हैं। जबकि अपनी अर्थ व्यवस्था और कोविड को देखना चाहिए। इसके अलावा सरकार को बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए। जिन पदों पर परीक्षा हो चुकी हैं उनके परिणाम घोषित करें और जिनके परिणाम भी घोषित हो चुके हैं उनको नियुक्तियां देने में विलंब नही करना चाहिए। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही हर मोर्चे पर फेल हो रही है। न रोजगार दे पा आ रही है, ना मंहगाई पर काबू पा सका, न कोविड पर रोकथाम हुआ, अर्थ व्यवस्था का बुरा हाल है। | ||||
| Rewari News : मनुष्य स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में शामिल करे आयुर्वेद पद्धति : DAO डॉ अजित सिंह Posted: 06 Sep 2020 05:35 AM PDT रेवाड़ी, 6 सितंबर। ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर अजित सिंह ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है जिसमें केवल चिकित्सा ही नही बल्कि जीवन शैली, आहार-विहार, दिनचर्या का विस्तृत वर्णन आयुर्वेद में है। हम जितना प्रकृति के नजदीक रहेगें उतना स्वस्थ रहेगें। आयुर्वेद मे वर्णित जडी बुटियॉ जो अमृत के समान गुणकारी है को अपनाकर हम रोगों के लडने हेतू रोगप्रतिरोधक क्षमता को कई गुणा बढा सकते है। इसी को ध्यान मे रखते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग रेवाड़ी द्वारा आयुष मन्त्रालय भारत सरकार एवं महानिदेशक आयुष हरियाणा के दिशानिर्देशों अनुसार आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियों का वितरण रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए बडे पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गठित टीमों द्वारा विभिन्न अलग अलग कन्टेनमैन्ट जोन में लोगों के घर घर जाकर इम्युनिटी बूस्टर किटों को दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा इन औषधियों के वितरण में वृद्ध जनों व बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने को विशेष तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है क्योकि इनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता व्यस्कों से कमजोर होती है। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव हेतू पम्फलेटों को प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया. लोगों द्वारा भी आयुष विभाग के इम्युनिटी बूस्टर किटों के वितरण की सराहना की जा रही है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय आयुष विभाग का मुख्य उदेश्य सभी लोगों की इम्युनिटी बढाने पर जोर देना है ताकि लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बच सके। उन्होने लोगों से भी सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का सही प्रकार से पालन करने बारे अपील की है। | ||||
| Rewari News : पोषण अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं संबंधित विभाग : उपायुक्त Posted: 06 Sep 2020 05:32 AM PDT रेवाड़ी, 6 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि सितंबर 2020 राष्ट्रीय पोषण अभियान माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके दौरान कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर विभिन्न बिंदुओं पर केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे पोषण अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि पोषण वाटिका गतिविधि के अंतर्गत दैनिक जीवन में सब्जियों व फलों के सेवन से स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की स्थापना, अति कुपोषित बच्चों का प्रबंधन गतिविधि के अंतर्गत बच्चों की लंबाई और वजन माप के माध्यम से अति कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए विशेष मुहिम, पहले स्वर्णिम 1000 दिन गतिविधि के अंतर्गत शारीरिक व मानसिक विकास के लिए गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म (270) से 2 वर्ष की उम्र तक (730 दिन) पर्याप्त पोषण व उचित स्वास्थ्य के लिए सही देखभाल, पोषण तत्वों से भरपूर भोजन गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे कि अनाज, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियों व फलों का सेवन, एनिमिया गतिविधि के अंतर्गत आयरन आहार जैसे कि दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां पालक, मेथी, सरसों, बथुआ, चौलाई इत्यादि व फल, सब्जियां, दूध, दही, पनीर आदि का सेवन तथा खट्टे फल जैसे कि नींबू, आंवला, अमरूद आदि शामिल करने में आयरन के अवशोषण की मदद, डायरिया प्रबंधन गतिविधि के अंतर्गत डायरिया से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता, खाद्य व स्वच्छ जल, स्वच्छता व सफाई गतिविधि के अंतर्गत घर व आसपास की स्वच्छता का आयोजन किया जाएगा। | ||||
| Rewari News : हिमांशु पालीवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात की Posted: 06 Sep 2020 05:31 AM PDT रविवार को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित हिमांशु पालीवाल ने हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पंडित हिमांशु पालीवाल को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके पिताजी स्वर्गीय पंडित योगेंद्र पालीवाल ने ताउम्र भारतीय जनता पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा की है और बतौर रेवाड़ी जिला अध्यक्ष संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले कर गए हैं और उनका जाना पार्टी की अपूरणीय क्षति है उन्होंने कहा कि उन्हें भी पिताजी के रास्ते पर चलते हुए संगठन में अपना योगदान देना है उनके द्वारा रखी गई नींव को मजबूती से आगे लेकर जाना है प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ ने कहा है कि सब वर्गों को पार्टी से जोड़ा जाएगा और नारा देते हुए कहा की बाकी सब शेर तो हरियाणवी सवा शेर उन्होंने कहा कि हरियाणा का व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है और हर चुनौती से निकलने का हुनर हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति के पास है इस अवसर पर मंडल महामंत्री रेवाड़ी संजय रस्तोगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा कुलदीप चौहान ,मनोज सैनी, विकास व राहुल भी विशेष रूप से मौजूद थे. | ||||
| Rewari News : लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की बावल खण्ड इकाई के प्रधान बने अमीर सिंह यादव Posted: 06 Sep 2020 05:27 AM PDT रेवाड़ी । सर्वसम्मति से लेक्चरर अमीर सिंह यादव को राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की बावल खंड इकाई का प्रधान चुना गया है। लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की खंड बावल इकाई की स्थानीय नेहरू पार्क में एक बैठक हुई । बैठक में आगामी एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से हरेंद्र सिंह यादव को महासचिव , राकेश यादव को कोषाध्यक्ष तथा राजेश कुमार को सचिव चयनित किया गया । साथ ही नई खण्ड कार्यकारिणी में सुरेश गेरा , विक्रम सिंह , हरीश चंद्र , राकेश कुमार , अजय यादव आदि को सदस्य चुना गया । नवचयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने कर्मचारी हितों को लेकर पूरी निष्ठा व एकजुटता के साथ तेजी से कार्य करने का संकल्प लिया । बैठक की अध्यक्षता लेक्चर हर्ष यादव ने की । इस अवसर पर सर्वसम्मति से मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ के सदस्यता अभियान के तहत खण्ड बावल में कार्यरत करीब 2 हजार कर्मचारियों को नि:शुल्क सदस्य बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । साथ ही कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की रिहायशी जरूरत के लिए हूडा द्वारा एंप्लॉयीज सेक्टर विकसित किये जाने , जनवरी 2020 से जून 2021 तक फ्रिज किया जा रहा महंगाई भत्ता (डीए ) एरियर इंटरेस्ट सहित प्रदान करने , सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में लाने , कॉविड डयूटी में लगे सभी कर्मचारियों को तुरन्त न्यूनतम एक करोड़ रूपये की बीमा सुरक्षा तथा आवश्यकतानुसार पीपीई किट्स ,मास्क सैनिटाइजर्स, जलपान भत्ता और अरंड लीव , वाहन सुविधा उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर जन जागरण अभियान चलाने आदि के फैसले भी लिए गए । बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच तथा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की रेवाड़ी खंड इकाई के प्रधान पतराम तंवर , उपप्रधान राजरूप बेनीवाल , कोषाध्यक्ष अवतार सिंह यादव ने बावल खंड इकाई के सभी नवचयनित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल , होशियार सिंह , मदन लाल शर्मा, मुकेश जांगड़ा , रामानंद , हरि ओम, मेनपाल, विक्रम धनखड़ , रतन मेहता , डॉ. नरेश कुमार , राजेश यादव आदि सहित लोक सेवा मंच की संगठन सचिव श्रीमती योगिता ने भी अपने विचार व्यक्त किए । | ||||
| Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 6 सितंबर : रविवार 14 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 57 हुए ठीक : DC Posted: 06 Sep 2020 05:17 AM PDT रेवाड़ी, 6 सितंबर। DC यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 48636 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3898 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3400 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 25 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 473 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 44355 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 383 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 473 एक्टिव केस हैं, इनमें 29 विभिन्न अस्पतालों में व 59 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 385 मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 14 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 13 रेवाड़ी शहर व एक सुधराना से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 57 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 18 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 6 खरखड़ा, 4 मसानी, 3 कुंभावास, 2-2 भाड़ावास व बिहारीपुर तथा एक-एक बावल, बड़ौली, करनावास, खेड़ा आलमपुर, लिसाना, नांगलिया रणमोख, निगानियावास, गोकलगढ़, गुरावड़ा व उष्मापुर से संबंधित हैं। | ||||
| Posted: 06 Sep 2020 06:54 AM PDT रेवाड़ी में रविवार को बीएमजी मॉल के पास ग्रेट वे हर्बल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण किया गया. प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने वाली कंपनी GREATWAY HERBAL PRODUCTS Pvt. Ltd. कंपनी का लोकार्पण राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच द्वारा रिबन काटकर किया गया. इस अवसर पर लोक सेवा मंच के प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान ने कहा कि ग्रेटवे हर्बल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण करने का आज उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह कंपनी चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने के साथ लोगों को जागरूक करेगी. अब रेवाड़ी के लोगों को सस्ते दामों पर हर्बल प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे. अशोक प्रधान ने इस मौके पर कंपनी के प्रबंधक जगमोहन यदुवंशी और उनकी टीम को इसके लिए बधाई व शुभ कामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्य अतिथि अशोक प्रधान ने कहा कि भारत की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक कदम है उन्होंने कहा कि हर बल प्रोडक्ट प्राकृतिक और गुणकारी होते हैं इसलिए इनका सेवन करने से एलोपैथी की तरह इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. इस मौके पर कंपनी की और से हर्बल प्रोडक्ट का डेमो भी करके दिखाया गया. | ||||
| GoddaNews: कुड़मी को अजजा सूची में नहीं रख गैर अनुसूचित बनाने का निर्णय अन्यायपूर्ण- संजिव महतो Posted: 06 Sep 2020 04:22 AM PDT
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुड़मि, समाज के लोगों ने 6 सितम्बर को काला पट्टी बैच आदि लगाकर अनुसूचित जनजाति की सूची में अबतक शामिल ना करने के कारण सरकार के प्रति विरोध जताया। रंगमटिया गोड्डा में अखिल भारतीय आदिवासी कुड़मि महासभा के बैनर तले संगठन के संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो एवं अन्य सदस्यों ने काला बैच पट्टी बांधा। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को देते हुए संजीव कुमार महतो ने बताया कि 6 सितंबर "अन्याय दिवस " है सभी गैर सूचीबद्ध/अनुसूचित 'जनजातियों' के लिए। क्योंकि 6 सितंबर 1950 को महामहिम राष्ट्रपति के विनिर्देश से संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत अनुसूचित जनजाति की सूची अस्तित्व मेंं आई। इस अनुसूचित जनजाति की सूची में कुड़मि समेत देश के कई जनजातियों को बेवजह शामिल ना किया गया परिणाम स्वरुप में गैर अनुसूचित या गैरसरकारी जनजाति बन कर रह गए। इस गड़बड़ी के सुधार हेतू 18 दिसंबर 1950 को सांसद पंडित ह्रदय नाथ कुंजरू ने अनुसूचित जनजाति सूची से असंतुष्टि के संबंध मेंं 'भारतीय आदम जाति सेवक संघ' द्वारा तैयार किया गया एक मेमोरेंडम अन्य 15 सांसदों से हस्ताक्षरित करवाकर माननीय प्रधानमंत्री के पास भेजा। पत्र का जवाब देते हुए भारतीय गृह मंत्रालय ने एक मेमोरेंडम, संख्या - 26/12/50-RG, दिनांक - 13 फरवरी 1951 को जारी किया, जिसमें अनुसूचित जनजाति सूची मेंं शामिल होने से छूट गये जनजाति समुदायों के संबंध मेंं कहा गया, कि "1931 मेंं जो जनजाति समुदाय 'प्रिमिटिव ट्राइब्स' की सूची मेंं शामिल थे, उन्हें 'अनुसूचित जनजाति' की सूची मेंं सूचीबद्ध किया गया है। जो जनजाति इस सूची मेंं स्थान पाने से छूट गये हैं, उन्हें सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा अनुशंसा कर वापस शामिल किया जा सकता है।" पूरे भारतवर्ष में कई जनजाति समुदायों के साथ छोटानागपुर पठार के नोटिफाइड कुड़मि जनजाति को भी बिना किसी नोटिफिकेशन के 1950 की अनुसूचित जनजाति सूची मेंं शामिल करने से छोड़ दिया गया। इसके बाद भी भारत सरकार के आदेशानुसार उन छूटे जनजातियों को खुद से खोजकर वापस शामिल करने का जिम्मा राज्य सरकारों का था, जो शायद ईमानदारीपूर्वक नहीं निभाया गया, क्योंकि ट्राइब जिन्हें बैकवर्ड कहा जाता है, वो खुद सामने आने की परिस्थिति में नहीं थे। जब तक उन्हें समझ में आया और सूची में शामिल करने की मांग उठने लगी, तब तक कालेलकर समिति (1955-56), लोकूर समिति (1965) और चंदा समिति (1967) के माध्यम से एसटी-एससी एमेंडमेंट एक्ट 1976 के द्वारा सूची में शामिल होने के लिए पाँच मापदंड रख दिया गया। 1999 में शामिल होने के प्रक्रिया को भी आरजीआइ, एनसीएसटी, सीटीएम और पार्लियामेंट के अंतर्गत और भी लेन्दी बना दिया गया। इस वजह से उन सभी जनजाति समुदाय के लोग वर्षों से अपने वाजिब अधिकारों और मूल पहचान से वंचित होते आ रहे हैं, जिन्हें अब तक सूची में शामिल नहीं किया गया। इस अन्यायपूर्ण निर्णय का एक प्रमुख भुक्तभोगी जनजातीय समुदाय "कुड़मि" जनजाति ने इस दौरान पिछले 70 सालों में जो खोया है, उसकी भरपाई कैसे होगा ! कौन करेगा इसकी भरपाई ? कुड़मि जनजाति के साथ हुए इस "अन्याय" का हिसाब कौन देगा? आज के कार्यक्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सीमित सदस्यों ने भाग लिया । भाग लेने वालों में संजीव कुमार महतो , विवेक महतो, चंदन कुमार महतो, बजरंग, पंकज, लखन आदि प्रमुख रहे। | ||||
| Pathargama News: पथरगामा में विद्युत व्यवस्था चरमराई Posted: 06 Sep 2020 02:42 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- दिन प्रतिदिन पथरगामा में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बद से भी बदतर होते जा रही है।मेंटेनेंस के नाम पर कुछ महीने पहले ही लाखों का वारा न्यारा हो चुका है।बावजूद बिजली तारों का गिरना बदस्तूर जारी है।बिजली पोल पर नंगे तारों की जगह केबल लगाए जाने की चर्चा सुन सुनकर उपभोक्ताओं के कान पक चुके हैं।गत सप्ताह भर से पथरगामा में बिजली स्थिर नहीं रह पा रही है। प्रत्येक आधा पोने घंटे के बाद एक से 2 घंटे तक बिजली गायब रहती है।पावर सब स्टेशन से पूछे जाने पर हमेशा कहीं न कहीं तार टूटकर गिरने की बात बताई जाती है।कभी-कभी सी एल डी का बहाना भी बनाया जाता है।दिन भर में 3 से 4 बार बिजली तार टूट कर गिरते रहता है।तार टूटकर गिरने की घटना आबादी वाले क्षेत्र में ही लगातार हो रहा है।परंतु हैरत में डालने वाली बात यह है कि तार टूटने से किसी भी किस्म की घटना की सूचना नदारद रहती है।विद्युत की अस्थिरता के चलते जलापूर्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।कुल मिलाकर 24 घंटा में से 12 घंटा भी बिजली स्थिर नहीं रह पाती है। -:पथरगामा ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट:- | ||||
| Pathargama News: सीएचसी का एम्बुलेंस चालक और मिश्रक संगनक कोरोना संक्रमित Posted: 06 Sep 2020 02:17 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक रमेश तथा मिश्रक संगणक कोविड-19 संक्रमित पाए गए।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कोविड संक्रमित होने के उपरांत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का एंटिजेन किट के द्वारा किए जा रहे संक्रमण जांच के दौरान दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।लैबोरेट्री टेक्निशियन विनीता कुमारी के द्वारा जांच किया गया था।इन दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर चिकित्सा हेतु मर्सी अस्पताल पोड़ैयाहाट इलाज हेतु एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया। -ःपथरगामा ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्टः- | ||||
| Pathargama News: डाॅ जयश्री को बनाया गया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी Posted: 06 Sep 2020 02:03 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामाः- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के कोविड संक्रमित होने के चलते असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गोड्डा डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी जयश्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतराय के भौतिक कार्यों के संपादन हेतु चिकित्सा प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है।डॉ रविंद्र कुमार पासवान के ठीक होते ही इस आदेश को स्वतः रद्द समझा जाएगा। -ःपथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचारः- | ||||
| नवगछिया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली, मौके पर मौत Posted: 05 Sep 2020 11:34 PM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियो का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती देर रात नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। एसबीआई मैनेजर अजन्त कुमार चौधरी बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी कैंपस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पोस्टेड थे। वारदात नवगछिया पुलिस जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात बगडी रेल ओवर ब्रिज के समीप घटी। सुबह में लोगों ने उनका शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बैंक मैनेजर मधेपुरा के रहने वाले थे। बैंक मैनेजर अजन्त कुमार चौधरी बेगूसराय से भागलपुर लौट रहे थे। बैंक मैनेजर हरेक शनिवार को भागलपुर आ जाते थे। भागलपुर में उनका परिवार तिलकामांझी स्थित भाड़े के मकान में रहता है। वहीं पिता मधेपुरा कोर्ट में वकील हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। उधर घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस इलाके में बदमाशों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस को फिलहाल हत्या में शामिल किसी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल रहा है। पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है। एसडीपीओ दिलीप कुमार, झंडापुर चौकी प्रभारी शिव प्रसाद रमानी का कहना है कि हत्यारों ने उनके इसी गतिविधि की रेकी कर हत्या को अंजाम दिया होगा। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
















