Khabarindiatak - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 10, 2020

Khabarindiatak

Khabarindiatak


राज्य कर्मियों के वेतन से अनवरत कटौती का विरोध हुआ तेज।

Posted: 09 Sep 2020 09:36 AM PDT

डुंगरपुर 9 सितम्बर ।लोकेंद्र मोडिया की रिपोर्ट ।

राज्य कर्मियों के वेतन से अनवरत कटौती का विरोध हुआ तेज।



 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष धनेश्वर पंड्या , महामंत्री हेमंत कुमार खराड़ी ,बंशीलाल कटारा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के मासिक वेतन कटौती के विरोध में महासंघ के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । व आदेशों की प्रतियों की होली जलाई गई । ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा कोर्ट के परिपेक्ष में राज्य कर्मचारी के वेतन में 1 दिन 2 दिन का वेतन अनवरत काटने का निर्णय अनुचित असंवैधानिक करार दिया। इसके विरोध में राज्य कर्मचारियों में भारी असंतोष है। जिसको देखते हुए राज्य कर्मचारियों ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग की गई कि कर्मचारियों पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध तुरंत हटाकर उपार्जित अवकाश का नगद भुगतान करने,  मार्च 2020 का आधे माह का वेतन तुरन्त देने, व अन्य बकाया भुगतान करने के आदेश जारी करने, किए गए आदेशों को निरस्त किए जाने की मांग की गई इस अवसर पर महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरभद्र सिंह मांडव, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष मणिलाल मालीवाड़, दिनेश प्रजापति, हीरालाल जी, नारायण लाल अहारी ,मुकेश मीणा , सुरता परमार ,कान्तिलाल खराड़ी, वीरेंद्र सिंह बेडसा, रोशन गामोट, मुख्तार हुसैन ,अजय जोशी, मधुरेश त्रिवेदी ,सुभाष रोत ,राजकुमार कटारा, प्रहलाद सिंह,  नारायण लाल कोटेड, निशांत मेहता, ललित रोत आदि उपस्थित थे ।

Post Bottom Ad

Pages