न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुरेश रैना का विकल्प टीम से जुड़ा
- हिमाचल: राशन देने बाले दुकानदार ने कई महिनो तक खाया गरीबो का राशन।
- KBC में 5 करोड़ जीतकर भी बर्बाद रहे सुशील कुमार, एक करोड़ जीतने वाला बच्चा बन गया IPS
- हिमाचल: स्कूल खुलते ही पहले दिन पहुंचे हजारों विद्यार्थी, अब अक्तूबर से नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारी
- दही में नमक मिलाकर खाते हैं तो जरूर जान लें ये बात, वरना बहुत पछतावा होगा
- सुबह होते ही पलट जाएगा इन 6 राशियों का भाग्य, मिलेंगे शुभ समाचार
- मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये काम, , पड़ सकते हैं लेने के देने
- सर्वे में हुआ खुलासा, रात में खर्राटे लेने वाले लोगों को कोरोना से है मौत का ज्यादा खतरा
- बिहार में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, सैलरी- 27 हजार रुपए
- अगर ये पौधा है आपके घर में तो, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा
- घर में इस जगह लटका दे फिटकरी, बरसेगा पैसा ही पैसा
- भारतीय वैज्ञानिकों ने रामायण की कहानी को सच साबित करते हुए, ढूंढ निकाली संजीवनी बूटी
- अपने पर्स में रखे इस पेड़ का पत्ता, खूब टिकेगा पैसा! कभी ख़त्म नही होगा
- PC-laptop हो गया बहुत Slow, बिना format किए ऐसे बढ़ाएं उसकी Speed
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुरेश रैना का विकल्प टीम से जुड़ा Posted: 21 Sep 2020 07:34 PM PDT बई इंडियंस के साथ खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज कर फैंस को जीत का तोहफा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरी अच्छी खबर है कि टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोविड नेगेटिव होने के साथ-साथ पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अब वह मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरेंगे। इस बात की जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। मगर अब चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ आज से मैदान पर उतरने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर गायकवाड़ की फोटो शेयऱ करते हुए लिखा- देखिए अब सोमवार को मैदान पर प्रैक्टिस के लिए कौन उतरने वाला है। ओपनिंग का विकल्प बन सकते हैं गायकवाड़ आईपीएल 2020 में पहले मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ओपनिंग के लिए शेन वॉट्सन व मुरली विजय को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी। मगर अब ऋतुराज गायकवाड़ के पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटने से चेन्नई की टीम को ओपनिंग के लिए विकल्प दे सकते हैं। असल में सुरेश रैना के जाने के बाद सभी को लग रहा था कि अब कैप्टन कूल ओपनिंग के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शेन वॉट्सन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं। लेकिन गायकवाड़ के फिट ना रहने पर माही ने वॉट्सन के साथ मुरली विजय को मैदान पर भेजा, लेकिन वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। अब ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गायकवाड़ के विकल्प पर भी गौर कर सकते हैं। 22 सितंबर को आमने-सामने होंगी राजस्थान-चेन्नई आईपीएल 2020 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराकर विजयी शुरुआत की है। अब टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेलने के लिए सीएसके 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ शारजाह के मैदान पर आमने-सामने होगी। अब तक आईपीएल में राजस्थान और सीएसके 21 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 14 बार चेन्नई व 7 बार राजस्थान ने मैच जीता है। |
हिमाचल: राशन देने बाले दुकानदार ने कई महिनो तक खाया गरीबो का राशन। Posted: 21 Sep 2020 07:30 PM PDT एक सस्ते राशन के दुकानदार ने फर्ज़ी राशन कार्ड बनवाकर गरीबों का राशन ही हड़प लिया। सोलन जिले के कसौली तहसील के घारसी में रहने वाले एक दुकानदार ने इस वारदात को अंजाम दिया। और तो और जब मामला सामने आया तो पकड़े जाने के डर से रिकॉर्ड गायब कर रिपोर्ट दर्ज करा दी। घारसी के ही एक निवासी ने पहले दुकानदार के खिलाफ़ विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। फिर दुकानदार के खिलाफ़ एफआईआर हुई और जाँच शुरू करी गई। नागरिक आपूर्ति विभाग की जाँच में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। आरोपी दुकानदार उमा दत्त ने करीब 53 फर्ज़ी राशनकार्ड बनवाए थे। इन राशनकार्ड की मदद से सस्ता राशन खरीदकर वह राशन की ब्लैक मार्केटिंग करता था। उसके ऊपर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पहले विजिलेंस ब्यूरो ने जाँच शुरू करी और नागरिक आपूर्ति विभाग से रिकार्ड्स मँगाये गए। दुकानदार ने 2016 में जून और सितंबर के बीच , 2017 में फरवरी और दिसंबर के बीच और 2018 में जनवरी से अक्टूबर के बीच गलत जानकारी आपूर्ति विभाग को दी थी। |
KBC में 5 करोड़ जीतकर भी बर्बाद रहे सुशील कुमार, एक करोड़ जीतने वाला बच्चा बन गया IPS Posted: 21 Sep 2020 07:28 PM PDT सोशल मीडिया में इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार की फेसबुक पोस्ट की ख़ूब चर्चा हो रही है। सुशील ने इस पोस्ट में बताया कि कैसे इतनी भारी रकम जीतने के बाद वो बर्बादी के रास्ते पर चले गये। रातोंरात मिली शोहरत को संभाल नहीं सके। उनकी गठरी में माल देखकर कैसे कई लोगों ने उन्हें ठगा। क़दम बहके तो नशे का भी चस्का लगा। मगर, यह सिर्फ़ एक सुशील कुमार की कहानी है। इस गेम शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट भी आये, जिनकी ज़िंदगी शो में जीतने के बाद बदल गयी और उन्होंने करियर में नई ऊंचाइयों को छुआ। ऐसी ही एक प्रेरणादायी कहानी है आईपीएस डॉ. रवि मोहन सैनी की। 14 साल की उम्र में जीता केबीसी 19 साल पहले 2001 में केबीसी का स्पेशल संस्करण केबीसी जूनियर आया था, जिसमें रवि मोहन सैनी ने भाग लिया था। तब उनकी उम्र महज़ 14 साल थी। रवि ने सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ की ईनामी राशि जीती थी। 2017 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में रवि ने बताया था कि उन्होंने एक करोड़ की धनराशि जीती थी। टैक्स काटने के बाद उन्हें चार साल बाद 69 लाख रुपये मिले थे, क्योंकि केबीसी के नियमों के अनुसार ईनामी राशि 18 साल की उम्र के बाद दी जाती थी। पिता से प्रभावित होकर ज्वाइन की पुलिस सेवा डॉ. रवि मोहन सैनी की उम्र फिलहाल करीब 33 साल है। मई में उन्होंने गुजरात के पोरबंदर में एसपी के पद पर ज्वाइन किया था। इससे पहले रवि राजकोट सिटी में डीसीपी के पद पर तैनात थे। रवि मूल रूप से अलवर के रहने वाले हैं। उनके पिता नेवी में थे। रवि ने स्कूली पढ़ाई विशाखापत्तनम में नैवल पब्लिक स्कूल से की थी। |
Posted: 21 Sep 2020 07:25 PM PDT हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में करीब छह महीने बाद सोमवार को रौनक लौटती नजर आई है। दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बीच आज सोमवार यानी 21 सितंबर से स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं स्कूलों में पहले दिन नौवीं से 12वीं कक्षा के हजारों विद्यार्थी अभिभावकों द्वारा दिए गए सहमति पत्र लेकर अध्यापकों से गाइडेंस लेने पहुंचे। वहीं आपको बता दें कि शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल आने वाले विद्यार्थियों में जोश अधिक दिखा। वहीं प्रदेशभर में चल रहे 2,798 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से अधिकतर में सोमवार 21 सितंबर को विद्यार्थी पहुंचे। वही आपको बता दें कि प्रदेश के कई स्कूलों में 20 से 25 विद्यार्थी पहुंचे जबकि कुछ में तो पहले दिन एक विद्यार्थी भी नजर नहीं आया।नहीं आया। वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 50% शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने भी हाजिरी लगाई है। वहीं आपको बता दें कि स्कूल पहुंचे 50% शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गाइडेंस देने के अलावा ऑनलाइन पढ़ाई की भी स्कूलों से ही निगरानी की और बीते दिनों समाप्त हुए फर्स्ट टर्म की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्कूलों में कहीं खुले परिसर में तो कहीं कक्षाओं में बैठाकर विद्यार्थियों को गाइडेंस प्रदान की गई। वहीं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 21 सितंबर को स्कूल खुलने के पहले दिन कितने विद्यार्थी गाइडेंस लेने स्कूल आए, इसका सही आंकड़ा जिला उपनिदेशकों से मांगा गया है। प्रदेश के कई जिलों में विद्यार्थियों द्वारा रिस्पांस बहुत अच्छा देखने को मिला है। वहीं नियमानुसार बच्चों को स्कूल आने के लिए अलग-अलग समय दिया जा रहा है। ताकि एक साथ अधिक बच्चे स्कूल में जमा ना हो सके। इसी के साथ 50% शिक्षकों और गैर शिक्षकों का अब रोजाना स्कूल-कॉलेजों में आना अनिवार्य कर दिया है। वहीं बता दें कि जिला उपनिदेशकों को एसओपी का उचित तरीके से पालन करवाने का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं स्कूल खुलने के पहले दिन कुछ और समस्याएं भी देखने को मिली हैं जिनको लेकर प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। वही ओने आगे यह भी बताया कि अब 30 सितंबर तक प्रदेश के स्कूलों में इसी तरह से काम चलेगा। इसी के साथ सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि हिमाचल सरकार अक्तूबर से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है। हालांकि, केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूलों को नियमित आप से चलने वाली कक्षाओं के लिए बंद किया है लेकिन 21 सितंबर से गाइडेंस लेने के लिए विद्यार्थियों के लिए खोले गए स्कूलों में अगर हालात सामान्य रहते हैं तथा बच्चों व अभिभावकों का रिस्पांस भी अच्छा मिलता है तो अक्तूबर से नियमित कक्षाएं भी शुरू की सकती हैं। |
दही में नमक मिलाकर खाते हैं तो जरूर जान लें ये बात, वरना बहुत पछतावा होगा Posted: 21 Sep 2020 07:18 PM PDT हम सभी के घरों में दही का प्रयोग अक्सर ही होता रहता है। वहीं ये बात भी सच है कि दही हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है दही को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। वहीं ये भी बता दें कि अगर आप हर रोज एक कटोरी दही खाएंगे तो उस व्यक्ति की पाचन क्रिया भी सही रहेगी। दही में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं। दही हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ये न ही केवल स्वास्थ के लिए लाभदायक होते हैं बल्कि हमें सुंदर दिखाने में भी हमारी मदद करता है। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसे ब्यूटी मास्क के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। दही की सबसे ख़ास बात ये है कि सस्ता होने के साथ-साथ यह आसानी से हर जगह उपलब्ध भी होता है। लेकिन ये बात भी सच है कि दही में कई सारे बैक्टेरिया भी पाए जाते हैं जी हां मेडिकल साइंस की माने तो अगर एक कप दही में आप जीवाणुओं की गिनती करेंगे तो करोड़ों जीवाणु नजर आएंगे। दरअसल दही में छोटे-छोटे करोड़ों की संख्या में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं इतना ही नहीं इन बैक्टीरियों को केवल लेंस के माध्यम से देखा जा सकता है। जब आप लेंस लगाकर देखेंगे तो ये बैक्टीरिया आपको जीवित अवस्था में इधर-उधर घूमते नजर आएंगे इन बैक्टीरियों को शरीर के लिए अच्छा माना जाता है और इनका शरीर में जाना फायदेमंद होता है। इसके अलावा अगर आप मीठा दही खायेंगे तो ये बैक्टीरिया आपके लिए काफ़ी फायेदेमंद साबित होंगे। वहीं आपको शायद ये नहीं पता होगा कि अगर आप दही में एक चुटकी नमक भी मिला लें तो एक मिनट में सारे बैक्टीरिया मर जायेंगे और उनकी लाश ही हमारे अंदर जाएगी जो कि किसी काम नहीं आएगी। |
सुबह होते ही पलट जाएगा इन 6 राशियों का भाग्य, मिलेंगे शुभ समाचार Posted: 21 Sep 2020 07:13 PM PDT मेष,वृषभ :- कानूनी मामलों में आपको बड़ी सफलता हासिल होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आने के योग हैं। प्यार में आपको सफलता मिल सकती है। जमीन, जायदाद और प्रॉपर्टी के मामलों में लाभ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में धन लाभ होने की संभावना बन रही है। नौकरी में तरक्की होने के योग बन रहे हैं। आपका प्यार आगे बढ़ेगा। नए कार्यो में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको अपने भाग्य का साथ मिलने वाला है। आपके पुराने निवेश का अच्छा नतीजा मिलने वाला है। आप अपने कर्ज से छुटकारा प्राप्त करेंगे। अचानक कारोबार के सिलसिले में किसी यात्रा पर जा सकते हैं सिंह,कुंभ : – आप अपने विरोधियों पर विजय हासिल करेंगे। व्यापारिक क्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। परिवार का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं तो आपके लिए अगस्त में सुनहरा अवसर मिलने वाला है। आपको धन लाभ हो सकता है कार्यक्षेत्र में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप अपने अधूरे कार्य पूरे कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सम्मान और सहयोग मिल सकता है। अपने पार्टनर की बात पर ध्यान दें। प्रेमी के मन का ख्याल रखें। प्रेमी आपके रोमांटिक मूड में रहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बनाए रखने की पूरी कोशिश करें। धनु, तुला : – नए सेट-अप की योजना बनाने वाले सफल होंगे। जल्दबाज़ी में फैसला लेने से बचें। सुख साधनों में वृद्धि होगी और पुराने दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं। आपको सफलता के नए मार्ग हासिल होंगे। अधिकारियों का पूरा समर्थन मिलेगा अब आपको अपने मेहनत का फल मिलने वाला है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्घि होगी। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पैसों से जुड़ी कुछ बड़ी समस्या आपकी हल होने वाली है। धन संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। कोर्ट कचहरी से जुड़े सभी प्रकार के मामले आपके हल होने वाले हैं। भक्तों अगर आप भी शनिदेव के सच्चे भक्त हैं तो कमेंट में जय शनिदेव जरूर लिखें जिससे शनिदेव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकें। |
मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये काम, , पड़ सकते हैं लेने के देने Posted: 21 Sep 2020 07:09 PM PDT आज मंगलवार है। हिंदू धर्म और परंपराओं में हर दिन का संबंध किसी न किसी देवता और ग्रहों से है और इसका अपना-अपना महत्व है। मान्यता है कि अगर दिन के मुताबिक काम किया जाए तो देवी-देवताओं की असीम कृपा आप पर लगातार बनी रहती है। मंगलवार को जहां हनुमान जी का दिन माना जाता है वहीं इसे मंगल ग्रह का कारक माना भी जाता है। कहते हैं कि हर एक व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान उसके सारे दुख दूर कर देते हैं और उसकी हर इच्छा पूरी होती है। हनुमान चालीसा के पाठ में ऐसा कोई कड़ा नियम भी नहीं है, आप कभी भी और कहीं भी इसे पढ़ या किसी से भी सुन सकते हैं। मंगलवार के दिन अगर संभव हो तो हनुमान जी के मंदिर अवश्य जाएं। इस दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनका आशीर्वाद लेने से जीवन में से सभी समस्याएं दूर हो जाती है। कहते हैं कि जिन लोगों को रात में भय लगता हो वे हनुमान मंदिर जरूर जाएं। मन्याता के मुताबिक इस दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे आपकी कुंडली में कोई बाधा उत्पन्न हो। इस दिन ऐसा कोई भी विशेष काम नहीं किया जाता है जिससे आपके जीवन में कोई बाधा उत्पन्न हो। मंगलवार को गलती से भी अगर कोई गलत काम कर दिया तो उसका परिणाम बुरा होता है। उसका आपके जीवन पर गलत असर पड़ता है यही नहीं आप आर्थिक रूप से कमजोर भी हो सकते हैं। मंगलवार को न करें ये काम - हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है। इस दिन काले रंग के वस्त्र ना ही पहनने चाहिए और ना ही खरीदने चाहिए। इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से कई दोष दूर हो जाते हैं। - मंगलवार के दिन किसी भी बुजुर्ग या माता या स्त्री का अपमान न करें। मंगल देवता माता का अपमान करने वालों को अवश्य दंड देते हैं। वैसे तो किसी भी दिन किसी स्त्री या बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए। - मंगलवार के दिन ना ही किसी को धन नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक परेशानी और हानि हो सकती है। - मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन सात्विक रहना चाहिए। शराब और मांसाहार से दूर रहना चाहिए। जिससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहे। - मंगलवार के दिन महिलाएं सौंदर्य का सामान भूलकर भी ना खरीदें. इससे वैवाहिक जीवन में दरार आती है। यदि आपको सौंदर्य का सामान खरीदना है तो सोमवार और शुक्रवार के दिन खरीदें। ये दिन सौंदर्य का सामान खरीदने के लिए उपयुक्त माना जाता है। - मंलवार के दिन भूलकर भी दूध से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। दूध चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। चंद्रमा और मंगल एकदूसरे के विरोधी होते हैं। इसलिए इस दिन दूध से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। इन दिन आप बेसन से बनी बूंदी खरीदें। - मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए ऐसा करने से नकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है। - मंगलवार के दिन गाय को रोटी खिलाने से पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन गौ माता का अपमान करने से कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। - मंलवार के दिन लोहे की चीजों की खरीदारी नहीं करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ सकता है। |
सर्वे में हुआ खुलासा, रात में खर्राटे लेने वाले लोगों को कोरोना से है मौत का ज्यादा खतरा Posted: 21 Sep 2020 07:03 PM PDT इन दिनों कोरोना ने सबकी नींद उड़ा कर रख दी है। लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सजग रहने लगे है। यूनिवर्सिटी ऑफ वावरिक के वैज्ञानिकों ने ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया और कोरोना वायरस के 18 अध्ययनों की समीक्षा की। इस स्टडी में उन्होंने पाया कि नींद में खर्राटे लेने वाले हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना मरीजों में मौत का खतरा तीन गुना ज्यादा होता है। कोरोना से है मौत का ज्यादा खतरा: शोधकर्ताओं ने पाया कि नींद में गले की मांसपेशियों के रिलैक्स होने से उसका वायुमार्ग अस्थायी रूप से बंद हो जाता है, जिस वजह से लोगों को खर्राटे आने लगते हैं। हॉस्पिटल में एडमिट ऐसे मरीजों की जान को वायरस से ज्यादा खतरा होता है। स्टडी के मुताबिक, डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों में ये समस्या बड़ी आम है। इन सभी बीमारियों में कोविड-19 से मौत का खतरा और भी ज्यादा होता है। ब्रिटेन में करीब 15 लाख लोग 'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया' के शिकार हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत लोग डायग्नोज नहीं हुए हैं। |
बिहार में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, सैलरी- 27 हजार रुपए Posted: 21 Sep 2020 07:00 PM PDT पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED), बिहार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिन उम्मीदवारों को रिक्ति में रुचि है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट – state.bihar.gov.in पर जाने की सलाह दी गई है ताकि आगे के विवरण की जांच की जा सके और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया जा सके. बिहार सरकार के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) में जूनियर इंजीनियर की 288 वैकेंसी निकली हैं. इन पदों के लिए 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2020 तक शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, वहीं उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,000 रुपये/माह दिए जाने का प्रावधान है. Bihar PHED JE Recruitment 2020 की महत्वपूर्ण जानकारी : पद का नाम: जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों की संख्या: 288 वेतनमान: 27,000 रुपये प्रतिमाह शैक्षणिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आयु सीमा: पुरुष वर्ग के लिए 18 से 37 वर्ष जबकि महिला वर्ग के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2019 से की जाएगी. महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 25 सितंबर 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2020 आवेदन प्रक्रिया: जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट phedmis.bih.nic.in पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन सबमिट कर दें. उम्मीदवारों को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट – state.bihar.gov.in पर जाने की सलाह दी गई है, ताकि पीएचईडी बिहार जूनियर इंजीनियर (सिविल) रिक्ति 2020 से संबंधित अधिक विवरण की जांच की जा सके. |
अगर ये पौधा है आपके घर में तो, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा Posted: 21 Sep 2020 06:56 PM PDT प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक धन कमाना चाहता है। जिसके लिए वह मेहनत भी करता है। लेकिन उसके बाद भी उसकी जरुरतें पूरी नहीं होती। लोग आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए वास्तु अौर ज्योतिष के कई उपाय करते हैं। यहां तक की मनी प्लांट भी लगाते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि घर में क्रासुला का पौधा लगाने से धन में बढ़ौतरी होती है। फेंगशुई में इस पौधे का बहुत महत्व है। फेंगशुई शास्त्र में क्रासुला को भी मनी प्लांट की भांति ही मनी ट्री कहा जाता है। इस पौधे को घर में रखने से ये चुंबक की तरह पैसों को अपनी अौर खींचता है। यह पौधा छोटा मखमली अौर गहरे हरे रंग का होता है। यह बहुत जल्दी फैलता है। इसके साथ ही इस पौधे को पानी की जरुरत भी बहुत कम होती है। इस पौधे को किसी गमले या जमीन में लगाने के बाद ये अपने आप फैलता है। इसको लगाने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता नहीं होती। इस पौधे को धूप अौर छांव कहीं भी लगाया जा सकता है। माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है अौर नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है। इसे घर के मुख्यद्वार के दायीं अौर लगाने से घर में धन की वर्षा होने लगेगी। |
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी, बरसेगा पैसा ही पैसा Posted: 21 Sep 2020 06:55 PM PDT अक्सर हम फिटकरी का प्रयोग बहुत ही पहले से करते आ रहे हैं इसका प्रयोग आम तौर पर जले कटे घाव पर किये जाते हैं। फिटकरी की ऐसी ताकत होती है तो वो किसी भी परेशानी को दूर कर सकता है। फिटकरी के उपाय को करने से आपके दुकान ऑफिस या व्यापार में तरक्की क्या योग बनेंगे यदि आपको लगता है कि लाभ प्रयास के बावजूद भी आप का व्यापर आगे नहीं बढ़ रहा कोई ना कोई रुकावट आ रही है या फिर कही पैसा फंसा हुआ है। 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा घर के प्रत्येक कमरे में तथा कार्यालय के किसी कोने में अवश्य रखना चाहिए। इससे वास्तुदोषों से रक्षा होती है। यदि आपके घर में या कारोबार में बरकत नहीं हो रही तो फिटकरी का टुकड़ा दुकान या घर के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में बाँधकर लटकाने से बरकत आती है। नजर दोष व नकारात्मकता दूर होती है। यदि कर्ज से परेशान है तो थोड़ी मात्रा में फिटकरी को ले और इसे पान के टुकड़े में सिंदूर के साथ बांध दे, बांधने के लिए आप कलेवे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप शाम के समय इसे पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर या मिटी के नीचे दबा दें। |
भारतीय वैज्ञानिकों ने रामायण की कहानी को सच साबित करते हुए, ढूंढ निकाली संजीवनी बूटी Posted: 21 Sep 2020 06:53 PM PDT भारतीय वैज्ञानिकों ने रामायण की कहानी को सच साबित करते हुए संजीवनी बूटी खोज निकाली है। दरअसल, भारतीय वैज्ञानिकों ने हिमालय के ऊपरी इलाके में एक अनोखे पौधे की खोज की है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पौधा एक ऐसी औषधि के रूप में काम करता है जो हमारे इम्युन सिस्टम को रेग्युलेट करता है, हमारे शरीर को पर्वतीय परिस्थितियों के अनुरूप ढलने में मदद करता है और हमें रेडियोऐक्टिविटी से भी बचाता है। यह खोज सोचने पर मजबूर करती है कि क्या रामायण की कहानी में लक्ष्मण की जान बचाने वाली जिस संजीवनी बूटी का जिक्र किया गया है, वह हमें मिल गई है? रोडिओला नाम की यह बूटी ठंडे और ऊंचे वातावरण में मिलती है। लद्दाख में स्थानीय लोग इसे सोलो के नाम से जानते हैं। अब तक रोडिओला के उपयोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोग इसके पत्तों का उपयोग सब्जी के रूप में करते आए हैं। संजीवनी बूटी लेह स्थित डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ हाई ऐल्टिट्यूड (DIHAR) इस पौधे के चिकित्सकीय उपयोगों की खोज कर रहा है। यह सियाचिन जैसी कठिन परिस्थितियों में तैनात सैनिकों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। DIHAR के निदेशक आर. बी. श्रीवास्तव के अनुसार, रोडिओला में इम्युमॉड्युलैटरी (प्रतिरोध क्षमता बढ़ाना), ऐडप्टोजैनिक (कठिन वातावरण परिस्थितियों में शरीर को ढालना) और रेडियो-प्रोटेक्टिंग क्षमताएं है। इसकी वजह इसमें मौजूद सेकंडरी मेटाबोटिटेस और फोटोऐक्टिव कंपाउंड्स हैं। |
अपने पर्स में रखे इस पेड़ का पत्ता, खूब टिकेगा पैसा! कभी ख़त्म नही होगा Posted: 21 Sep 2020 06:51 PM PDT अपने पर्स में रखे इस पेड़ का पत्ता, खूब टिकेगा पैसा! कभी ख़त्म नही होगा हर कोई चाहता है कि उसके पर्स में कभी पैसों की कमी न हो लेकिन कभी-कभी स्थिति ऐसी बन जाती है कि आपका पर्स खाली हो जाता और आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। पर्स में रखी वस्तुओं का धन पर काफी प्रभाव पड़ता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे तो आपको कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। पर्स में कुछ खास चीजें रखने से बरकत होती है तो कुछ चीजें नकारात्मकता को बढ़ाती हैं। आइए जानते हैं कि पर्स में किन चीजों को रखने से फायदा होता है आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए अपने पर्स में छोटे आकार का श्री यंत्र रख सकते हैं। लेकिन पर्स में रखने से पहले इसका विधि-विधान पूर्वक पूजन अवश्य करना चाहिए। बटुए में मां लक्ष्मी की फोटो रखने से शीघ्र ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस उपाय से बरकत बनी रहती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता। मां लक्ष्मी को चढाए गए चावलों के कुछ दाने एक कागज की पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपको शुक्र ग्रह तथा माता लक्ष्मी से संबंधित सकारात्मक फल प्राप्त होंगे। भगवान विष्णु का वास माने जाने वाले पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित कर पर्स में रख सकते हैं। अपने किसी गुरु को मानने वाले लोग पर्स में अपने गुरु की फोटो रख सकते हैं। गुरु की तस्वीर पर्स में होने से आपको धन से संबंधित परेशानियां नहीं होंगी। इसके अलावा पर्स में मां लक्ष्मी से संबंधित अन्य चीजें जैसे- गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का आदि भी रख सकते हैं। एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि जब भी पर्स में रखी कोई वस्तु अथवा चित्र खंडित हो जाए तो उसे तुरंत नदी में प्रवाहित कर दें। इसके अतिरिक्त भूल से भी पर्स में कोई अश्लील चित्र या सामग्री न रखें। गैरजरूरी चीजों को पर्स में रखने से नकारात्मकता बढ़ती है इसलिए इन्हें रखने से परहेज करें। |
PC-laptop हो गया बहुत Slow, बिना format किए ऐसे बढ़ाएं उसकी Speed Posted: 21 Sep 2020 06:49 PM PDT PC-laptop हो गया बहुत Slow, बिना format किए ऐसे बढ़ाएं उसकी Speed जिन कम्प्यूटर और लैपटॉप का लगातार इस्तेमाल किया जाता है, वो एक समय के बाद स्लो वर्किंग करने लगते हैं। कई बार तो नौबत यहां तक आ जाती है कि सिस्टम बूट होने में कई मिनट का वक्त लगता है। इस बात से परेशान होकर यूजर्स उसे फॉर्मेट तक कर देते हैं। हालांकि, सिस्टम का स्लो होना इतनी बड़ी समस्या नहीं है, जिसके लिए उसे फॉर्मेट किया जाए। हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहा है, जिनकी मदद से यूजर्स अपने स्लो सिस्टम को फास्ट कर सकते हैं। Tips No : 1 रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) को खाली करें जो फाइल यूजर्स के काम की नहीं होती, उन्हें डिलीट कर दिया जाता है। ऐसे में डिलीट फाइल सिस्टम के रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) यानी कूड़े के डब्बे में चली जाती है। यानी फाइल सिस्टम से हमेशा के लिए डिलीट नहीं होती। ऐसी कई फाइल होती हैं जो डिलीट करने के बाद Recycle Bin में जाती रहती हैं। इस तरह रिसाइकिल बिन लगातार भरता जाता है, क्योंकि ये विंडोज का हिस्सा है। ऐसे में डिलीट फाइल विंडोज की उस ड्राइव में हमेशा के लिए पड़ी रहती है जिसमें विंडोज इन्स्टॉल है। इसके लिए जरूरी है कि यूजर्स रिसाइकिल बिन को ओपन करके उसमें मौजूद सभी फाइलों को भी डिलीट कर दे। यहां से डिलीट फाइल सिस्टम से हमेशा के लिए डिलीट हो जाती हैं। हालांकि, कोई यूजर्स किसी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहता है तो वो Shift + Delete कमांड का इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में फाइल रिसाइकिल बिन में नहीं जाती। Recycle Bin का आईकॉन डेस्कटॉप पर मौजूद होता है। Tips No : 2 स्टार्ट अप करें कम कई बार लोग अपने सिस्टम पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को ज्यादा इन्स्टॉल कर लेते हैं। ऐसा करने से कम्प्यूटर की स्पीड कम होती है। जिन लोगों को स्टार्ट अप के बारे में नहीं पता उन्हें बताते चलें कि ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कम्प्यूटर के ऑन होने पर ऑटोमैटिकली ऑन हो जाते हैं। इसमें कई विजेट्स जैसे एनालॉग क्लॉक, स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट जैसे प्रोग्राम शामिल होते हैं जिन्हें यूजर्स अक्सर इस्तेमाल करते हैं। कैसे करें अनइन्स्टॉल : * स्टार्ट मेन्यू पर जाएं और रन कमांड चुने या फिर 'windows key + R' क्लिक करें * जो विंडो ओपन होगी उसमें "msconfig" लिखकर एंटर बटन दबाएं * यहां से स्टार्ट अप (Start Up) टैब पर क्लिक करें और जिन प्रोग्राम्स का इस्तेमाल नहीं करना उन्हें लिस्ट से हटा दें। Tips No : 3 C ड्राइव को रखें खाली कम्प्यूटर में C ड्राइव सबसे जरूरी ड्राइव होती है। हार्ड डिस्क के इस हिस्से में सभी जरूरी सॉफ्टवेयर्स रहते हैं जिनके बिना आपका सिस्टम चल नहीं पाएगा। इस ड्राइव में ज्यादा डाटा ना रखें। जो गैर जरूरी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर हैं उन्हें किसी और ड्राइव में इन्स्टॉल करें। कोई भी पर्सनल डाटा C ड्राइव में न रखें। Tips No : 4 गेमिंग कम्प्यूटर के लिए करें ग्राफिक्स ड्राइवर अपग्रेड अगर आप HD गेमिंग के शौकीन हैं तो थोड़ा-सा तकनीकी, लेकिन काम का उपाय आपके स्लो पीसी को फास्ट बना सकता है। गेमर्स के लिए सबसे जरूरी है कि वो अपने पीसी के ड्राइवर्स अपग्रेड करते रहें। ड्राइवर्स वो खास प्रोग्राम होते हैं जो किसी हार्डवेयर को चलाने का काम करते हैं। पीसी खरीदते समय जो ड्राइवर्स आते हैं वो कुछ समय बाद पुराने हो जाते हैं। अपने हार्डवेयर के हिसाब से किसी वेंडर से ड्राइवर अपडेट किए जा सकते हैं। पीसी में AMD, nVidia या इंटेल जिसका भी ग्राफिक्स प्रोसेसर हो उसके हिसाब से वेंडर से ड्राइवर भी अपग्रेड करवा लें। ऐसे में गेम खेलते समय कभी भी पीसी हैंग नहीं होगा। Tips No : 5 ना रखें एक से ज्यादा एंटीवायरस आज के जमाने में वायरस के कारण एंटीवायरस जरूरी है, लेकिन पीसी के हिसाब से सिर्फ एक रजिस्टर्ड एंटीवायरस ही काफी रहता है। ऐसे में दो प्रोग्राम या अलग के कोई फायरवॉल प्रोग्राम इन्स्टॉल करने पर पीसी स्ले हो जाता है। एंटीवायरस या फायरवॉल जैसे प्रोग्राम बहुत पावर लेते हैं ऐसे में दो प्रोग्राम्स एक साथ काम करेंगे तो स्पीड कम होगी। tips no 6 Tips No : 6 करप्ट फाइल स्कैन करें कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा पीसी की सिस्टम फाइल्स में बदलाव करता रहता है। इनमें कई फाइल्स ऐसी होती हैं जो सिस्टम अपडेट के बाद करप्ट हो जाती हैं। ऐसी फाइल्स यूजर्स के काम की नहीं होती हैं, लेकिन फिर भी सिस्टम में जगह घेरे रहती हैं। ऐसी फाइल्स को डिलीट किया जा सकता है या फिर रिपेयर किया जा सकता है। कैसे चेक करें : करप्ट फाइल्स को चेक करने के लिए- Control panel> programs> uninstall or change programs में जाएं। इसके बाद "System File Checking" की मदद से करप्ट फाइल्स पीसी से हटाई जा सकती हैं या फिर इन्हें रिपेयर किया जा सकता है। Tips No : 7 हार्डवेयर का रखें ध्यान अगर आपका पीसी बहुत पुराना हो चुका है तो उसकी स्पीड बढ़ाने के लिए हार्डवेयर बदलना भी जरूरी हो जाएगा। मसलन पीसी की रैम बढ़ाई जा सकती है। केबल बदले जा सकते हैं। कई बार ज्यादा पुराने पीसी में पोर्ट्स जाम हो जाते हैं। अगर बार-बार पीसी हैंग हो रहा है तो किसी टेक्नीशियन को बुला कर हार्डवेयर की जांच करवा लें। एक बार सॉफ्टवेयर को भी जांच लें। मसलन अगर आप विंडोज XP का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी जगह विंडोज 7 या 8 इन्स्टॉल करा सकते हैं। Tips No : 8 डेस्कटॉप रखें साफ अगर आप पीसी की स्पीड बूस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि अपना डेस्कटॉप साफ रखें। जितनी ज्यादा फाइल्स डेस्कटॉप में सेव होंगी उतनी ही ज्यादा मेमोरी स्पेस खर्च होगी क्योंकि डेस्कटॉप हमेशा काम करता रहता है। डेस्कटॉप पर सेव की हुई फाइल्स कम्प्यूटर की C ड्राइव का हिस्सा बन जाती हैं और इससे ज्यादा रैम खर्च होती है। इसलिए फाइल्स को डेस्कटॉप में सेव करने की जगह ड्राइव्स में सेव करके रखें। tips 9 Tips No : 9 रजिस्टर्ड एंटीवायरस का इस्तेमाल इंटरनेट की मदद से पीसी में ढेरों वायरस और मालवेयर आ जाते हैं। इनकी वजह से पीसी की स्पीड धीमी हो जाती है। इसके लिए हमेशा रजिस्टर्ड एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और हर हफ्ते या महीने में पीसी का फुल स्कैन करना जरूरी है। Tips No : 10 बेकार सॉफ्टवेयर और विजुअल्स हटा दें पीसी में ऐसे कई सॉफ्टवेयर्स सेव रहते हैं जिनका उपयोग कभी नहीं किया जाता फिर भी मेमोरी स्पेस घेरे रहते हैं। अगर पीसी की इंटरनल मेमोरी कम है तो ऐसे सॉफ्टवेयर्स को हटा देना चाहिए। इसी के साथ, अगर आप एनिमेशन इफेक्ट्स या विजुअल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और लाइव स्क्रीन सेवर जैसी चीजें पसंद हैं तो ये भी पीसी को धीमा करने के लिए जिम्मेदार हैं। अगर आपके पीसी की मेमोरी कम है तो इनका इस्तेमाल ना करें। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |