न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 27, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


राहुल के नाम अद्भुत रिकॉर्ड, T20 में 4 अलग-अलग देशों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने

Posted: 26 Sep 2020 06:57 PM PDT


IPL 2020 का आयोजन यूएई में किया जा रहा है और यहां पर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के बाद केेएल राहुल भारतीय बल्लेबाज के तौर पर चार अलग-अलग देशों में टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। लोकेश राहुल यूएई में शतक लगाने से पहले यूएसए, यूके और भारत में टी20 क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं। 

लोकेश राहुल के टी20 करियर का बात करें तो उन्होंने अब तक 133 मैचों की 120 पारियों में कुल 4229 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 43.15 का रहा है जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 132 रन है। उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो ये अब तक 141.15 का है। टी20 क्रिकेट में केएल राहुल ने 4 शतक व 33 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इन मैचों में 373 चौके व 175 छक्के जड़े हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने विकेट के पीछे 57 कैच लिए हैं जबकि 8 स्टंपिंग की है।

केएल राहुल की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी नाबाद 132 रन की रही जो उन्होंने आइपीएल के 13वें सीजन में आरसीबी के खिलाफ खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वो अब आइपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं वो इस लीग में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर ही दर्ज हो गया।

आइपीएल में केएल राहुल ने खिलाड़ी व कप्तान के तौर पर शतक लगाया है और ऐसे करने वाले सहवाग व वार्नर के बाद तीसरे खिलाड़ी बने। राहुल ने पिछले साल यानी 2019 आइपीएल सीजन में नाबाद 100 रन की पारी एक बल्लेबाज की हैसियत से खेली थी तो वहीं इस साल उन्होंने कप्तान के तौर पर नाबाद 132 रन की पारी खेल डाली।

पिता अखबार बेचते हैं, बेटा IIT JEE परीक्षा में ले आया 98.54 %

Posted: 26 Sep 2020 06:52 PM PDT


किसी के टैलेंट और सामर्थ्य को कभी उसके आर्थिक हालात से आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए. इस बात का जीता-जागता उदाहरण करन कुमार गुप्ता हैं. इस 18 साल के इस लड़के ने JEE (Mains) परीक्षा में 98.54% अंक हासिल किये हैं. 

झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले करन के पिता कुंदन कुमार एक न्यूज़पेपर वेंडर हैं. 45 साल के कुंदन ने अपनी पूरी ज़िन्दगी इस काम में लगा दी. आज उनके बेटे ने उनके संघर्ष को जीत दी है और इतने अच्छे अंक पाए हैं.

द बेटर इंडिया से बात करते हुए करन ने कहा, "मेरे पिता ने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि मेरी बड़ी बहन और मैं स्कूल और कॉलेज जाएँ. इसने मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. 9 वीं कक्षा में, मुझे एलोन मस्क के बारे में एक कहानी मिली. यह इस बारे में था कि उन्होंने PayPal (जिसे पहले X.com के नाम से जाना जाता है) की स्थापना की और बाद में इसे अपने स्पेस एक्स को शुरू करने के लिए बेच दिया. उस दिन, मैंने खुद से कहा कि मैं उनके जैसा उद्यमी बनने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा. ऐसा करने के लिए मुझे देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान (IIT) की आवश्यकता है."

करन शुरू से पढ़ने में तेज़ रहे हैं.10वीं में टॉप करने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली थी. करन एक साइंटिस्ट और फिर एक इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं. अपनी तैयारी के लिए हर दिन करन 12-14 घन्टे लगा देते थे. ऐसे में, सफलता का उनके कदम चूमना तो लाज़मी ही था.

यहां कांस्टेबल के पदों पर निकालीं 1522 भर्तियां, आवेदन की आज है अंतिम दिन

Posted: 26 Sep 2020 06:46 PM PDT


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर 1522 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है, इच्छुक उम्मीदवार www.ssbrectt.gov.in. पर जाकर औनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:-
कांस्टेबल (ड्राइवर)
– आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष
– 10वीं पास एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस

कांस्टेबल (लेबोरेट्री)
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– 10वीं पास लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट.

कांस्टेबल (वेटरिनेरी)
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– 10वीं पास

कांस्टेबल (आया)
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड
– एक वर्ष का अनुभव

कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर)
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– 10वीं पास
एवं संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव या आईटीआई से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक वर्ष का अनुभव या आईटीआई से दो वर्ष का डिप्लोमा।
कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर)
आयु सीमा- 18 से 23 साल
– 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव या आईटीआई से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक वर्ष का अनुभव या आईटीआई से दो वर्ष का डिप्लोमा।

आयु सीमा में छूट
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 साल व ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।

वेतनमान
कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरिनेरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर और वेटर) – लेवल-3, 21700-69100 रुपये एवं डीए, राशन और धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते।

आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए- 100 रुपये
एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।

999 साल बाद शनिदेव ने सुन ली इन राशियों की पुकार, अब बदलेगा इनका भाग्य

Posted: 26 Sep 2020 06:43 PM PDT


मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क :-आप सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। साथ लेकर चलने वाले विचार नौकरी में आपके लिए मददगार भी हो सकते हैं। बिजनेस में आसपास के लोगों से आपको मदद मिल सकती है। कोई बड़ा ऑफर आपको मिल सकता है। लोग आपकी तरफ अट्रैक्ट होंगे। पैसों का कोई मामला उठे, तो उसे सुलझा लें। आपकी इच्छाएं और आप की शक्तियां आपके साथ रहेगी। हर एक कार्य में आपको फायदा हो सकता है, लेकिन फायदा होते ही खुश ना हो, आपको आगे बढ़ना है और बड़ी मेहनती से काम करना है।

तुला, सिंह :-घर में सुख, समृद्धि और धन आएगा। आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं, जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में चार चाँद लग जाएंगे। पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल सकती है। आपको व्यापार के क्षेत्र में अचानक धन लाभ होने की पूरी संभावना नजर आ रही है। आने वाला समय आपके लिए व्यापारिक धन लाभ भी मिलेगा घर परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा आय को बढ़ाने के लिए नए साधनों को खोजेंगे व्यापारी वर्ग की आय में वृद्धि होगी। आपको उच्च पद की प्राप्ति होगी।

धनु, मकर, कुंभ, मीन :-पार्टनर के साथ आप ज्यादा समय बिता सकते हैं और आप अपने पार्टनर को कुछ अच्छे तोहफे दे सकते हैं। परिवार का साथ आपके ऊपर बना रहेगा। जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं उनको अपने व्यवसाय में धन लाभ होने की संभावना है। आपको बता दें कि जो लोग विद्यार्थी हैं उनके लिए आने वाले दिन बहुत अच्छे गुजरने वाले हैं। आने वाले दिनों में कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के भी योग बने हुए हैं। साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे। खरीददारी होगी। पिछले कुछ समय से चला आ रहा झंझट खत्म होने की संभावना है। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। आप कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे जिनसे आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है।

घर के क्लेश और आर्थिक तंगी से है परेशान तो घर में शहद से करें ये उपाय

Posted: 26 Sep 2020 06:40 PM PDT


आजकल हर इंसान कोई न कोई परेशानी से घिरा है लेकिन हमारे शास्त्रों में इनसे निकलने का रास्ता भी बताया गया है। यदि आपके भी हाथों में सैलरी नहीं टिकती और बढ़ते खर्चों से अगर आप परेशान है तो वास्तु के अनुसार घर में यदि शहद रखा जाए तो फिजूल खर्चों में कमी आ जाती है। वास्तुनुसार शहद की पॉजिटिव एनर्जी घर की निगेटिव एनर्जी को दूर कर देती है।

शहद से करें ये उपाय:

# घर में शहद रखने से शनिदेव खुश होते है। उस घर-परिवार पर उनकी अनुकंपा सदैव बनी रहती है। घर में सुख शांति बनी रहती है।

# यदि आपका मन बैचेन रहता है और घर में रोजाना छोटी-छोटी बात को लेकर कलह हो रही है तो रोजाना शहद का प्रयोग घर के सभी सदस्य करते हों तो धीरे-धीरे देखा गया है की आंतरिक कलह में कमी आने लगती है।

# आपस में प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। शहद का सेहत पर सकारात्मक असर होता है। यह मोटापा कम करने से लेकर त्वचा निखारने तक में कारगर है।

तेल नहीं, पानी में फ्राई करें अंडे, देखकर किसी को नहीं हो पाएगा यकीन

Posted: 26 Sep 2020 06:39 PM PDT


आपने कई बार सुना होगा संडे हो या मंडे रोज खाए अंडे। अंडे खाने में जितने टेस्टी होते हैं उससे ज्यादा इन्हें बनाना आसान होता है। सबसे बड़ी बात की अंडों से कई तरह की डिशेज बनाई जा सकती है। आप चाहें तो अंडे को बॉईल करके खाएं। आप इससे भुर्जी बना सकते हैं। अंडा करी भी खा सकते हैं। लेकिन कई लोगों को एग फ्राई भी पसंद आता है। फ्राइड एग के साथ रनिंग यॉक लोगों को काफी पसंद आता है। लेकिन तेल में फ्राई होने की वजह से कई लोग इसे पसंद होने के बाद भी अवॉयड करते हैं। लेकिन आज हम आपको एग फ्राई करने का जो तरीका बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा। हम आपको पानी में अंडे फ्राई करने का तरीका बताने जा रहे हैं…

सोशल मीडिया पर अंडों से जुड़े कई हैक्स शेयर किये जाते हैं। इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। इन हैक्स के जरिये अंडों को कूक करने का तरीका आसान हो जाता है।

फ्राइड एग्स में अंडे का योक सॉफ्ट और रनिंग होता है। इसमें अंडे का पीला पार्ट हार्ड होने की जगह लिक्विड ही रहता है।

लेकिन इसे तेल में बनाया जाता है। एग व्हाइट को तेल में कुक किया जाता है। ये टेस्टी तो होता है लेकिन तेल की वजह से इसमें कई कैलोरीज ऐड हो जाते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर फ्राइड एग बनाने का एक तरीका वायरल हो रहा है। इसमें तेल की जगह अंडे को पानी में फ्राई करना सिखाया गया।

पानी में अंडे फ्राई करने के लिए सबसे पहले कड़ाही में थोड़ा सा तेल स्प्रे करें। इसके बाद इसमें अंडा फोड़ लें।

अब अंडे में आधा कटोरी पानी डालें और उसे ढंक दें। जब तक पानी सूख ना जाए, तब तक अंडे को कुक करें।

पानी के भाप बन जाने पर लिड हटाएँ। लीजिये तैयार है बिना तेल के फ्राइड एग्स।
ये उतना ही टेस्टी होता है जितना तेल में फ्राइड एग्स। आप भी बनाकर इसे एन्जॉय करें।

सोने से पहले पानी के साथ 1 लौंग खा लें मर्द, फिर देखें इसकी पॉवर

Posted: 26 Sep 2020 06:38 PM PDT


लौंग का नाम तो आमतौर पर हर किसी ने सुना ही होगा और जिसने भी सुना होगा वो ये भी जानता होगा की इसका किस चीज़ में इस्तेमाल होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की लौंग का इस्तेमाल आमतौर पर गरम मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है जिसका उपयोग हम अपने रसोईघरों में करते हैं।

वैसे आपको यह भी बताते चलें की लौंग का इस्तेमाल ना सिर्फ सब्जी या मसाले में ही नहीं बल्कि और भी कई तरह से इस्तेमाल होता है जैसे की इसका कई तरह की आयुर्वेदिक दवा आदि बनाने में भी इस्तेमाल होता है। बताते चलें की लौंग एक तरह से एंटीसेप्टिक, जीवाणुरोधी और एनाल्जेसिक के रूप में भी बहुत ही बेहतर तरह से काम करता हैं। शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी की लौंग में कितने ढेर सारे फायदे होते हैं और इसमे आपको फैटी एसिड, फाइबर, विटामिन, ओमेगा-3 जैसे तमाम खनिजों का बहुत ही अच्छा स्रोत माना जाता है।

लौंग के फायदे

लौंग के सिर्फ इतने ही फायदे नही हैं बल्कि आपको बता दें की अगर आप लौंग का सेवन नियमित रूप से करते हैं तो इससे हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है। वैसे तो देखा जाए की लौंग का उपयोग स्वादिष्ट व्यंजन आदि बनाने के लिए इस्तेमाल होता हैं मगर आज हम आपको लौंग का एक और बेहद ही जबर्दस्त फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। असल में आपको बता दें की अगर आप प्रतिदिन नियम से रात में सोने से पहले एक लौंग खाते हैं तो इसके नियमित सेवन से आपको कई तरह के स्वस्थ्य संबंधी फायदे मिलते हैं।

सामान्य तौर पर मौसम बदलने से लगभग हर कोई किसी ना किसी छोटी मोटी बीमारी से ग्रस्त हो जाता है और चूंकि इन दिनों सर्दियों का मौसम भी है तो इस दौरान हर कोई बीमार हो ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप लौंग के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर अगर उसके सेवन करते हैं तो आपको बताते चलें की आपकी बीमारी बहुत ही जल्दी ठीक हो जाती है। इसके अलावा अगर आपको आए दिन आपके पेट में रह रह कर दर्द उठता है या फिर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है तो इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए आप रात में सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी में दो लौंग दाल कर उसे निगल लेते है तो आपको काफी आराम मिल जाता है।

इसके अलावा आप खाना खाने के बाद एक लौंग चबाते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा आराम मिलता है और ऐसा करने से आपका पेट दर्द कुछ ही दिनों में खत्म हो जाता है। बता दें की किसी इस तरह की समस्या के लिए कोई भी दावा आदि खाने से बेहतर है की पूरी तरह से आयुर्वेदिक और बिना कोई नुकसान करने वाली लौंग का सेवन करने ज्यादा फायदेमंद है।

सुबह उठते ही कर लें इस मंत्र का जाप, जिंदगी की सारी समस्याएं हो जायेगी खत्म

Posted: 26 Sep 2020 06:35 PM PDT


अगर दिन की शुरुआत शुभ हो तो पूरे दिन शुभ फल प्राप्त होते हैं। इसलिए शास्त्रों में सुबह को शुभ बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इन्ही उपाय में से एक मंत्र का उच्चारण करना। अगर नींद से उठते ही इन मंत्रों का जप करेंगे तो भविष्य में ना सिर्फ शुभ फल मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं बल्कि जीवन की सभी समस्याओं का अंत होता है और बुरे समय को दूर कर सकते हैं। इस मंत्र के जप से आपका भाग्य साथ देने लगता है और आर्थिक समस्या का भी खत्म हो जाती हैं। आइए जानते हैं शास्त्रों में किस मंत्रों के बारे में बताया है…

इस मंत्र का जाप करें

कराग्रे वसति लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।
कर मूले तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम।।


सुबह सबसे पहले दोनो हथेलियों को जोड़कर देखें फिर इस मंत्र का जप बिस्तर पर ही बैठकर कर सकते हैं।अर्थ : हथेली के सबसे आगे वाले भाग में देवी लक्ष्मी, मध्य वाले भाग में मां सरस्वती का निवास है तथा मूल भाग में परमबह्मा गोविंद का निवास होता है। सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन करने से इन सभी के दर्शन होते हैं।

हिमाचल: दिसंबर में होंगी नौवीं से 12वीं कक्षा की सेकेंड टर्म परीक्षाएं

Posted: 26 Sep 2020 06:34 PM PDT


हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की सेकेंड टर्म परीक्षाएं दिसंबर में होंगी। फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं सात से 17 सितंबर तक ली गई थीं। 30 सितंबर तक इसका परिणाम घोषित होगा।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने शनिवार को सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर सेकेंड टर्म की परीक्षाएं दिसंबर में लेने के लिए तैयारियां अभी से शुरू करने को कहा है।

मंडी: घात लगाए खेतों में बैठे भालू ने पुलिसकर्मी पर किया हमला, टांडा रेफर

Posted: 26 Sep 2020 06:30 PM PDT


इन दिनों ग्रामीण इलाकों में भालू और तेंदुए का आतंक दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिला मंडी के तरवाण गांव में एक भालू ने घर पर छुट्टी आए एक पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी की पहचान गीतानंद पुत्र काहन चंद निवासी तरवाण के रूप में हुई है। जिसके चलते पुलिस कर्मी की बाजू, टांग व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी खेतों में गया था, भालू घात लगाकर खेतों में बैठा था। जिसके चलते भालू ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस कर्मी को परिजन इलाज के लिए बरोट अस्पताल लाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

बिना बैंक गए जन धन खाते का बैलेंस कैसे देखें

Posted: 26 Sep 2020 06:25 PM PDT


आज के वक्त में बैंकिंग सेवाए बहुत ही आसान कर दी गई है, इसमें चाहे आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किसी के खातों में पैसे भेजना चाहते हों, किसी बिल का भुगतान करना चाहते हों या फिर खुद के खातों का बैलेंस चेक करना चाहते हो, यह सब कुछ कर पाना, कुछ ही मिनट का खेल बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट बैंकिंग के साधाऱण से फोन से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फोन में *99# डायल करना होता है और आप ना केवल अपने बैंक के खाते का बैलेंस देख सकते हैं, बल्कि बैंकिंग की कई सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ना केवल यह बताएंगे कि, इस कोड से बैंकिंग सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते है, साथ ही इस कोड के इस्तेमाल कौन कर सकता है और कौन नही, इसके अलावा हम यह भी समझाएंगे कि USSD CODE *99# कैसे काम करता है। इन सभी जानकारियों के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

बिना बैंक गए जन धन खाते का बैलेंस कैसे देखें *99# सर्विस द्वारा

इस लेख में बताएंगे के कैसे आप अपने फ़ोन से चाहे वो स्मार्टफोन हो या कोई सिंपल फ़ोन ही क्यों न हो, उसपर घर बैठे ही अपने जन धन खाते या दूसरे किसी बैंक खाते का बैलेंस, ट्रांसक्शन हिस्ट्री कैसे देख सकते हैं | जिस सर्विस का आपको इस्तेमाल करना है उसे कहते हैं *99# सर्विस | इस लेख में पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है, लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

जन धन खातों और अन्य बैंक के खाताधारक भी कर सकते हैं बैलेंस चेक

*99# यूएसएसडी कोड बैंकिंग सेवा के लिए लागू किया गया एक अलग कोड है,इसलिए यह ग्राहक को सीधा बैंकिंग सर्वर से कनेक्ट करता है। बैंकिंग सेवा से जुड़ने के लिए यह आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता है, ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक नहीं है तो आप इस कोड से बैंकिंग सेवाओ का लाभ नही ले पाएंगे। आप अपनी बैंक शाखा में जा कर अपना नंबर अपने खाते से लिंक करा कर इसका लाभ उठा सकते है।

यह कोड देश के हर बैंक के लिए है, लिहाजा चाहे आपको अकाउंट जन धन योजना के तहत खुला हो, या किसी निजी बैंक में हो। आप *99# कोड के जरिए अपने खातो में बैलेंस देख सकते हैं तथा अपने खाते से किसी अन्य बैंक खाते में भी पैसा भेज सकते हैं। अपनी मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। इस सेवा को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम मैनेज करती है।

10 भाषाओं का मिलता है विक्लप

इस यूएसएसडी कोड पर 10 क्षेत्रिय भाषाएं मौजूद हैं। हर भाषा का अपना कोड है। लेकिन ध्यान रहे केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही सभी सेवाएं उपल्बध होंगी, जबकि अन्य भाषाओं पर केवल बैलेंस ट्रांसफर, बैलेंस चेक, और मिनी स्टेटमेंट ही देखी जा सकती है।
अंग्रेजी*99#
हिंदी*99*22#
तमिल*99*23#
तेलुगु*99*24#
मलयालम*99*25#
कन्नड़*99*26#
गुजराती*99*27#
मराठी*99*28#
बंगाली*99*29#
पंजाबी*99*30#
असमिया*99*31#
उड़िया*99*32#
बैंक बैलेंस देखने के अलावा*99# सर्विस के जरिए उठा सकते हैं इन बैंकिंग सेवाओं का लाभ
Account Balance (बैलेंस जानकारी)
Mini statement (मिनी स्टेटमेंट)
Send money using MMID (MMID के द्वारा पैसे भेजे जा सकते है्ं)
Send Money using IFSC (IFSC के द्वारा पैसे भेजना)
Send money using Adhar Number (आधार नंबर के द्वारा पैसे भेजना)
Show MMID (MMID देखें)
Change MPIN (MPIN बदलें)
Generate OTP (OTP जेनरेट करें )
जन धन या किसी और बैंक खाते में कितना है बैलेंस ऐसे जाने
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर (जो नंबर बैंक खाते से लिंक हो) पर के जरिए यूएसएसडी कोड *99#डायल करना होगा।
नंबर डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर एक सवाल पूछा जाएगा। इसमें आपको अपने बैंक के नाम के शुरूआती 3 अक्षर डालने होंग या फिर आपको IFSC कोड के शुरूआती 4 शब्द दर्ज करने होंगे। (उदाहरण के लिए बैंक का नाम तीन शब्दो में SBI,BOI,PNB)
अब आपके सामने कई विक्लप आ जाएंगे जिसमें आपको बैलेंस चेक करने के लिए 1 के विक्लप को चुनना होगा।

जैसे ही आप इस विक्लप को चुनते हैं तौ आपके सामने बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
अगर आप इसके अलावा कोई अन्य जानकारी देखना चाहते हैं ,तो आप अन्य विक्लप चुन सकते हैं।

Post Bottom Ad

Pages