न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस तरह करें पूजा, बदल जाएगी आपकी किस्मत

Posted: 08 Sep 2020 06:30 PM PDT


भगवान शनिदेव को कर्म का देवता माना जाता हैं। गलती जाने में हुई हो या अनजाने में, दण्ड तो भोगना ही पड़ेगा कहते हैं जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती हो या फिर कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव के कारण किसी रोग से पीड़ित है अगर वे इन उपायों को आजमाते हैं तो उसे शनिदेव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

इस तरह करें शनिदेव पूजा:

# दोनों समय भोजन में काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें। शनिवार के दिन बंदरों को भुने हुए चने खिलाएं और मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने को दें।

# यदि शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन न करें। प्रतिदिन पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करें शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।

# घर के किसी अंधेरे भाग में किसी लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें तांबे का सिक्का डालकर रखें।

# शनि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें. पहली रोटी उसे खिलाएं, सिंदूर का तिलक लगाएं, सींग में मौली बांधे।

# प्रत्येक शनिवार को वट और पीपल वृक्ष के नीचे सूर्योदय से पूर्व कड़वे तेल का दीपक जलाकर शुद्ध कच्चा दूध एवं धूप अर्पित करें।

मंडी: छुट्टी पर घर आए 22 वर्षीय सैनिक की पांव फिसलने से दर्दनाक मौत

Posted: 08 Sep 2020 06:23 PM PDT


मंडी: बंजार में एक सैनिक की पांव फिसलने से मौत हो जाने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय तिलक राज निवासी कटवानू जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सैनिक तिलक राज जम्मू कश्मीर साभा में जैक राइफल में कार्यरत था वह एक महीने की छुट्टी लेकर के घर आया था। जवान तिलक राज अपने पुश्तैनी घर गांव कटवाणु में घर के कार्य के लिए चादरे लेकर गया था। वापिस आते समय रास्ते में अचानक पैर फिसल गया ओर नीचे नाले की ओर जा गिरा। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और जवान को पानी से बाहर निकाल।

स्थानीय लोगों की सहायता से जवान को उपचार के लिए तुरंत बाली चौकी अस्पताल लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

बड़ी खबर: 21 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के तक स्कूल, पेरेंट्स की लिखित इजाजत जरूरी

Posted: 08 Sep 2020 06:17 PM PDT


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिया है। 21 सितंबर से कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंत्रालय ने कहा- स्कूल अपने यहां पढ़ाई शुरू करने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। क्लासेस अलग-अलग टाइम स्लॉट में चलेंगी और कोरोना के लक्षण वाले छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी। नए एसओपी के अनुसार, स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते हैं. लेकिन ये उनकी स्वेच्छा पर है यानी अगर वे जाना चाहते हैं, तभी जाएं, उनपर स्कूल जाने का कोई दबाव नहीं है. इसके लिए पेरेंट्स की लिखित अनुमति जरूरी होगी. 

स्कूलों के लिए क्या गाइडलाइन?

  1. छात्रों की पढ़ाई के लिए अलग टाइम स्लॉट की व्यवस्था करनी होगी।
  2. क्लासरूम की बजाय बाहर खुले में भी पढाई की जा सकती है।
  3. ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की भी व्यवस्था करनी होगी।
  4. स्कूल खोलने से पहले पूरे परिसर, क्लासरूम, लेबोरेट्री, बॉथरूम को सैनिटाइज करवाना होगा।
  5. जिन स्कूलों को क्वारैंटाइन सेंटर के तौर पर यूज किया गया था, उन्हें अच्छी तरह सैनिटाइज करवाना होगा।
  6. 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन टीचिंग और टेली काउंसिलिंग के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।
  7. छात्रों के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस की जगह कॉन्टेक्टलेस अटेंडेंस की व्यवस्था करनी होगी।
  8. कतार के लिए जमीन पर 6 फीट की दूरी पर मार्किंग करनी होगी। यह व्यवस्था स्कूल के भीतर और बाहर दोनों जगह होगी।

इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री
क्वारैंटाइन जोन से छात्र, शिक्षक या कर्मचारी स्कूल नहीं आ सकेंगे।
सिम्प्टोमैटिक छात्र को स्कूल में आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
अगर छात्र, शिक्षक या कर्मचारी बीमार है तो उसे किसी भी हालत में स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।

चाबल के पानी से निखारिये सुन्दरता: शहनाज़ हुसैन

Posted: 08 Sep 2020 06:13 PM PDT


जिंदगी में अक्सर सबसे अच्छे समाधान सबसे आसान उपायों में मिल जाते हैं और यही सिद्धांत चावल के पानी पर लागू होता है / चावल के पानी को सुन्दरता के लिए ग्रीक , मिडल ईस्ट , और एशिया के देशों की महिलाएं सदियों से उपयोग में लाती रही हैं / अपनी रसोई में उपलब्ध अनेक सामग्री /मसालों में से चावल को हर्बल सौन्दर्य का बेहतर बिकल्प माना जाता है /पुराने जमाने में जब सौन्दर्य उत्पादों का बाजार में अत्यंत सीमित प्रवेश था उस समय चावल को सौन्दर्य निखारने के लिए जम कर प्रयोग किया जाता था / पके चावल के छने पानी 

को त्वचा और बालों के सौन्दर्य निखारने में काफी सहायक माना जाता है / चावल के पानी को मिनरल , विटामिन से भरपूर पाया जाता है जोकि त्वचा के प्रकृतिक निखार में अहम भूमिका अदा करता हैं /चाबल के पानी में अल्लान्टोयन /एंटी ऑक्सीडेंट बिद्यमान होते हैं जोकि त्वचा को स्वास्थ्य बर्धक और शान्ति दायक गुण प्रदान करने में सहायक होते हैं / चावल के पानी में कार्बो हाइड्रेट होने की बजह से यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है तथा शैम्पू के बाद चावल के पानी से बालों को धोने से बालों में चमक बढ़ जाती हैं /

चावल के पानी में विद्यमान स्टार्च त्वचा में कील-मुहांसे, खुजली आदि में ठण्डक प्रदान करता है। एक साफ सूती कपड़े को चावल के पानी में भीगोकर कील मुहांसों आदि से प्रभावित त्वचा पर लगाकर कुछ देर बाद त्वचा को साफ ताजे पानी से धो डालिए। आप कील, मुहांसे, फुन्सियों आदि से प्रभावित त्वचा को नियमित रुप से पके चावल के पानी से धो सकती है तथा इससे त्वचा के छिद्र कसेंगे तथा त्वचा में ताजगी दिखेगी। त्वचा में यौवनता लाने के लिए चावल के पानी को काॅटन वूल में लगाकर त्वचा पर आहिस्ता से मालिश कीजिए।

उबले हुए चावल का पानी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव प्रदान करता है। चावल का पानी त्वचा में कोलाजन की मात्रा बढ़ाता है। जिससे त्वचा मुलायम, आकर्ष तथा चमकदार बनती है। चावल के पानी में एंटीआक्सीडैंट गुण विद्यमान होते हैं जो कि बुढ़ापे को रोकता है व चेहरे पर झुर्रियां आदि नहीं आने देता । चावल के आटे तथा केले का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर दाग-धब्बों पर लगायें व कुछ देर बाद इसे ताजे पानी से धो डालें। चावल पाउडर तथा मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें तािा आधे घण्टे बाद इसे साफ ताजे पानी से धो डालें। चावल पाउडर तथा शहद को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे तथा खुले भाग पर लगाकर आधा घण्टा बाद साफ ताजे पानी से धो डालें।

एक कप चावल को पकाने के बाद पके चावल में से पानी हटाने के बाद चावल को शहद तथा दूध में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथों तथा शरीर के खुले भाग पर लगाकर बाद में गुनगुने पानी से धो डालिए। चावल, चीनी के मिश्रण में दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे त्वचा पर लगाने के बाद आधा घण्टा बाद ताजे पानी से धो डालें। चावल का पानी बेहतरीन हेयर कण्डीशनर के तौर पर काम करता है। चावल के पानी में लवैंडर का तेल, मेंहदी का तेल मिलाकर बालों में लगाने से बालों की गुणवत्ता को चार चांद लगते हैं तथा घने काले बाल उगते हैं। 
 
चावल के पाउडर या चावल के आटे को फेशियल सक्रब के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है। यह तैलीय त्वचा के लिए अत्यन्त लाभदायक माना जाता है। इससे त्वचा के छिद्रों को साफ करने, काले मस्सों को हटाने तथा त्वचा में प्रकृतिक आभा निखारने में मदद मिलेगी। चावल पाउडर में दही तथा चुटकी भर हल्दी मिलकार इसे गोलाकर रूप में त्वचा तथा चेहरे पर हल्के-हल्के मलिए व जब यह प्रकृतिक रूप से सूख जाये तो इसे ताजे, स्वच्छ पानी में धो डालिए।
चावल के पाउडर को आटे, दही, गुलाब जल, नींबू पाउडर और संतरे के छिलकों में डालकर उबटन के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं। चावल पाउडर को कच्चे दूध में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट को चेहरे या शरीर के खुले भाग में लगाकर कुछ समय बाद ताजे साफ पानी से धो डालें। सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करने से त्वचा की रंगत में निखार आएगा। हालांकि अनेक बहुराष्ट्रीय सौन्दर्य कंपनियांे ने चावल पर आधारित साबुन, टोनर, क्रीम बाजार में उतारी है लेकिन उन मंहगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाये आप सीधे तौर पर सादे चावलों का ही उपयोग करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।

एक भाग कार्न स्टार्च पाउडर में दो भाग चावलद पाउडर मिलाकर बने मिश्रण को ब्रश से चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद साफ पानी से धो डालें। इससे आपकी त्वचा मुलायम तथा रेशम की तरह कोमल बन जायेगी।

शहनाज़ हुसैन लेखिका एक अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्रापत सौन्दर्य विशेषज्ञ हैं तथा हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय हैं। )

सरकारी अफसर बनकर रचाई शादी, 2 साल बाद खुली पोल तो बीवी...

Posted: 08 Sep 2020 06:04 PM PDT


खबरों की इस दुनिया खबरों की आवाजाही का सिलसिला लगा रहता है। यह सिलसिला न टूटता है और न ही कभी टूटेगा। जब तक सृष्टि रहेगी तब तक यह सिलसिला बरकरार रहेगा। मगर इस बीच कुछ खबरें ऐसी होती है, जो हमारे दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाती है। हमें स्तब्ध कर जाती है और फिर यह एहसास दिलाए जाती है कि ये दुनिया कितने ही ठगों से भरी हुई है। 

एक ऐसा ही ठगी का मामला हरियाणा की ट्विन सिटी अंबाला शहर से सामने आया है। इस पूरे मामले की शुरूआत उस लड़की से होती है, जो केंद्र में बड़ी सरकारी अफसर है। जिसकी शादी आज से दो साल पहले उस लड़के से कर दी जाती है, जिसके बारे में यह बताया जाता है कि वह सरकारी बैंक में कोई बड़ा अफसर है। बहुत अच्छा कमाता है। ठाठ बाट बाट की जिंदगी है।

वहीं, दुल्हन के परिजन इन सबसे से प्रभावित होकर इस शादी के लिए राजी हो जाते हैं। लिहाजा खुशी-खुशी परिवारजन अपनी बेटी का हाथ उस लड़के हाथ में सौंप देते हैं, जिसके बारे में बताया गया था कि वह एक सरकारी बैंक में बतौर सरकारी अफसर कार्यरत है। हालांकि दो सालों तक चाहे वो लड़की हो या फिर उसके परिजन किसी को भी शक नहीं हुआ, लेकिन दो साल के बाद उस लड़के की पोल लड़की के सामने खुल गई। जब दुल्हन को यह पता कि उसका पति सरकारी बैंक में सरकारी अफसर नहीं बल्कि किसी निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है। जितनी सैलरी बताई गई थी उसकी तो चौथा हिस्सा भी नहीं थी। इस झूठ के बारे में पता चलते ही लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई।

इसके बाद दुल्हन ने न आव देखा न ताव सीधा अपने परिवारजनों को इस झूठ के बारे में बताया। इसके बाद उसके परिजन भी अपने दामाद की हकीकत को जान दंग रह गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। दुल्हन के परिजनों ने सोचा इस लड़के ने जो हमारे साथ किया है। इसको इसके किए की सजा मिलनी चाहिए। इसके बाद यह पूरा मामला पंचायत के पास पहुंचा। वहां पर भी जब बात नहीं बनी तो यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उधर, इस पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह मामला दो साल पुराना है। क्षेत्र में रहने वाले कुलविंदर कौर की शादी करीब दो साल पहले अन्य थाना क्षेत्र में रहने वाले मलकित सिंह के साथ हुई थी। मलकित के परिजनों ने बताया था कि मलकित सरकारी बैंक में बड़ा अफसर है और अच्छा खास कमाता है। वहीं अपने साथ हुए इस ठगी के बाद कुलविंदर ने इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए मारपीट, दहेज और अन्य मामले के तहल दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।

नूरपुर अस्‍पताल में तीन मरीज कोरोना पॉजिट‍िव, नर्सिंग स्‍टाफ ने ड्यूटी करने से किया मना

Posted: 08 Sep 2020 06:03 PM PDT



नागरिक अस्पताल नूरपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल में दाखिल तीन मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सुबह 10 बजे अस्पताल में पहुंचे नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों ने ड्यूटी करने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि बीती रात के उक्‍त मरीज शिफ्ट भी कर दिए गए हैं। लेकिन मंगलवार को सुबह 11 बजे तक अस्पताल परिसर को सैनिटाइज तक नहीं किया गया है, जबकि उक्त मरीजों के साथ रहे तीमारदार भी सारे अस्पताल परिसर में घूमे हैं।

नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि उन्हें ऐसे हालात में जबरन ड्यूटी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कर्मियों अनुसार जिस डाॅक्टर ने उक्त मरीजों का उपचार किया था, उन्‍हें तो क्वारंटाइन कर दिया गया है। लेकिन उनके साथ ड्यूटी दे रही नर्सों को क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है। यह दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है, जबकि नर्सिंग स्टाफ तो मरीज के ज्यादा करीब रहता है और पूरी देखभाल में शामिल रहता है। ऐसे हालात में स्टाफ अंदर जाकर कैसे कार्य कर पाए।

जानकारी अनुसार उक्त मरीज पिछले दो दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन थे। इस दौरान कुछेक डाक्टर भी उनके संपर्क में आए थे। वहीं उक्त मरीजों के साथ आए लोग भी पूरे अस्पताल में घूमे हुए थे, जिससे मंगलवार सुबह की शिफ्ट शुरू होने पर अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। नर्सिंग स्टाफ में शामिल महिलाओं ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक अस्पताल को सैनिटाइज नहीं किया गया, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही अस्पताल परिसर को सैनिटाइज व अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएं।

अस्‍पताल के एसएमओ डॉक्‍टर दिलवर सिंह का कहना है जो भी व्यक्‍ित पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आया होगा, वही क्वारंटाइन होगा। बाकी इस बारे में फैसला अस्पताल की कमेटी लेगी।

इस नवरात्रि सफेद घोड़े से भी तेज दौड़ेगा इन 5 राशि का नसीब, जानें कहीं आप तो नहीं

Posted: 08 Sep 2020 05:59 PM PDT


ज्योतिष के अनुसार राशियों का भाग्य ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है, और सभी का समय एक जैसा नही रहता है, तो आज हम आपको आपको उन राशियों की बात बताने वाले हैं, जिनके कर्मों का शुभ फल मिलने वाला है, और भगवान विष्णु की कृपा से इनकी हर इच्छा पूरी होने वाली है, तो चलिए जान लेते हैं-

संसार की सबसे शुभ इस राशि के लिए मकर संक्रान्ति का दिन बेहद खास रहने वाला है जिससे इनकी किस्मत बहुत ही जल्द बदलने वाली है। इन्हें गाड़ी बंगला और प्यार मिलने वाला है। साथ ही यह लोग कर्ज मुक्त भी हो जाएंगे। आपको अपने जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान आपके बिगड़े काम बन सकते हैं। अचानक कुछ बड़ा चमत्कार होता वह देखने को मिल सकता है। सुख सुविधा का स्तर तेजी से बढ़ता हुआ देखने को मिल सकता है। अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं। निवेश करने के लिए बेहतर सोच विचार कर सकते हैं। आराधना बेहतर बनी रह सकती है। 

आने वाला समय शुभ रहने वाला है, शनिदेव की कृपा से घर परिवार की खुशियों में बढ़ोतरी होगी, प्रभावशाली लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा, मानसिक परेशानियां दूर हो सकती है, दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव से छुटकारा मिल सकता है, कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगें, आपको अपनी मेहनत का नतीजा बहुत ही शीघ्र मिलने वाला है। 

जिन भाग्यशाली राशियों के बारे में हम बात कर रहे हैं वह मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के जातक हैं

9 सितम्बर से बदल जाएगी इन 6 राशियों की तकदीर, होगी शिव कृपा

Posted: 08 Sep 2020 05:57 PM PDT


मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि :- अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करें, और बदलाव की आवश्यकता होने पर जल्दी से अनुकूल होने के लिए तैयार रहें।एक बिंदु बनाने का सबसे अच्छा तरीका आपके कार्यों के माध्यम से है। आप जो कहते हैं, उसे करते हुए, अपने वादों को निभाने और अनुचित मांगों को न कहने से आपको गलतफहमी से बचने में मदद मिलेगी। एक संयुक्त उद्यम आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। विवेक का उपयोग करें। 

शास्त्रों के अनुसार 09 सितम्बर से कुंभ और मेष राशि के लोगों की तकदीर बदल सकती हैं। इनके जीवन में उजाला आ सकता हैं। ये लोग एक सफल और कामयाब जीवन सेलिब्रेट कर सकते हैं। इनके जीवन पर शिव कृपा हो सकता हैं। इससे इनके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। बिजनेस व्यापार में इन्हे बड़ी सफलता मिल सकती हैं। जीवन में लाभ ही लाभ हो सकता हैं। भगवान शिव की कृपा इनके जीवन पर बनी रहेगी 

वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर राशि :-  जियो और सीखो। अधिक अनुभव वाला कोई व्यक्ति अभूतपूर्व जीवन शैली में बदलाव की पेशकश करेगा। चीजों को अलग तरीके से करने से डरो मत। एक साझेदारी एक अप्रत्याशित गेम चेंजर में बदल जाएगी। अनुचित व्यवहार से दूर रहें।खुद को पूरा करने में समय बिताएं। 

इस बात पर ध्यान दें कि आप किस तरह से मौजूद हैं, आप कैसे दिखते हैं और आपको क्या करना है। कोई और क्या कर रहा है, इसका अनुसरण नहीं करते। अनन्य रूप से तुम हो। वॉक पर जाएं, बात करें और पल में जिएं।यदि आप चाहते हैं कि यह परिवर्तन शुरू करने के लिए आप पर निर्भर है। पहली चाल बनाने के लिए किसी और की प्रतीक्षा करने से निराशा और अधीरता पैदा होगी। आपके अतीत से कोई आपको भ्रमित करेगा। आगे देखें, पीछे नहीं। गलतियों को न दोहराएं।

मार्केट में तहलका मचा रहा है Mi का यह स्मार्ट बल्ब

Posted: 08 Sep 2020 05:53 PM PDT


शाओमी ने भारत में अपने Mi LED स्मार्ट बल्ब की बिक्री शुरू कर दी है। शाओमी के इस स्मार्ट बल्ब की कीमत 1,299 रुपये है। Mi.com, ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के जरिए शाओमी के इस स्मार्ट बल्ब के लिए ऑर्डर दिया जा सकता है।आज हम आपको एम आई स्मार्ट बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं यह पल 11 साल तक खराब नहीं होता है इस बल्ब से आप अपने अनुसार कलर का चयन करके चला सकते हैं इस बल्ब का नाम Xiaomi Mi LED Bulb है इस स्मार्ट बल्ब की शुरुआती कीमत 999 रुपए है इसे आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं |

इस बल्ब को वाई-फाई कनेक्ट कर किया जा सकता है गूगल असिस्टेंट और अमेजॉन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है यह बल्ब 1.6 करोड़ कलर को सपोर्ट करता है यह बल्ब 10 वाट का है इस स्मार्ट एलईडी बल्ब को एमआई होम के जरिए यह कंट्रोल किया जा सकता है इस बंद को बंद करने या ऑन करने के लिए उठने की जरूरत नहीं है इसे आप इस ऐप के जरिए ऑन अथवा ऑफ कर सकते हैं |

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो अपनाएं यह आसान सी ट्रिक

Posted: 08 Sep 2020 05:52 PM PDT


वॉट्सऐप दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में इसके यूजर्स की संख्या 2 अरब पार कर चुकी है। कंपनी अपने यूजर्स की प्रीवेसी को ध्यान में रखते हुए और चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाती रहती है।व्हाट्सऐप साल 2017 में अपने यूज़र्स के लिए डिलीट फीचर लेकर आया था, इस फीचर में यूज़र अपने ही भेजे मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके न केवल मैसेज बल्कि फोटो और वीडियो को भी व्हाट्सऐप से हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है। जिसका मतलब है, डिलीट हुए मैसेज को कोई नहीं देख सकता, आप भी नहीं। हालांकि, डिलीट हुए मैसेज को देखा भी जा सकता है।
सबसे पहले आपको बता दें कि यह ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा इस ट्रिक को आप अपनी रिस्क पर आजमाएं, क्योंकि डिलीट हुए मैसेज को आप एक थर्ड पार्टी एप के जरिए ही पढ़ सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ एप डाउनलोड करें। 

इसके बाद एप की सेटिंग पूरी करें और जरूरी परमिशन दें। ये सब करने के बाद आप डिलीट हुए मैसेज को देख सकते है। हालांकि WhatsRemoved+ में आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे लेकिन यदि आप इन्हें हटाना चाहते हैं तो आपको 10 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको विज्ञापन नहीं दिखेंगे।

इन 10 पौधों को घर में लगाते ही चमक उठती है किस्मत और दूर भाग जाते हैं सारे संकट

Posted: 08 Sep 2020 05:50 PM PDT


वास्‍तु के हिसाब से कई पेड़-पौधे बेहद शुभ होते हैं और इनको घर में लगाने के क्‍या-क्‍या फायदे हो सकते हैं ये जान आप वाकई में हैरान रह जाएंगे। समय के साथ कई बदलाव देखने को मिले हैं, इनमें एक घर का छोटा होना भी शामिल है। खास तौर से शहरों में, जहां आंगन का अस्तित्व तो लगभग खत्म ही हो गया है, जहां बड़ों की बैठकी लगती थी, बच्चे खेलते थे और साथ ही हरे-भरे पेड़-पौधे भी आंगन की शोभा बढ़ाते थे।

मगर इनका सिर्फ ये ही महत्व नहीं था, बल्कि इनसे घर की सुख-समृद्धि व संपन्नता भी जुड़ी होती थी। वास्तु के हिसाब से आइए आपको ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताते हैं, जो आपके घर के लिए बेहद लाभकारी हैं। अब भले ही घर में आंगन नहीं रहा, मगर शुक्र मनाइए बालकनी तो है।

तुलसी का पौधा-सबसे पहले शुरुआत तुलसी के पौधे से करते हैं, जो हर दूसरे भारतीय के घर में आपको मिल जाएगा। हिंदूू धर्म में इसे एक तरह से लक्ष्मी का दूसरा रूप माना गया है। सेहत के लिहाज से भी इसमें अद्भुत औषधीय गुण हैं। साथ ही तुलसी के पौधे के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह घर में विपत्ति को आने से रोकता है और जिनको नहीं रोक पाता उसके संकेत देता है।

तुलसी का पौधा घर में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। यह घर से निगेटिव एनर्जी को दूर रखता है। वहीं यह अपने चारों ओर 50 मीटर तक का वातावरण भी शुद्ध रखता है। मगर गलती से भी तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि फिर यह आपको फायदे की जगह काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
बांस का पेड़-वास्तु में बांस के पेड़ को लेकर ऐसी मान्यताएं हैं कि इसे लगाने से आपकी तरक्की होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। वहीं घर की निगेटिव एनर्जी भी दूर होती है। बांस के पेड़ के बारे में कहा जाता है कि यह हर वातारण में तमाम मुश्किलों के बाद भी तेजी से बढ़ता है।

इसलिए इसे उन्नति, दीर्घ आयु और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। वहीं हिंदू धर्म के अनुसार भी बांस का घर में होना बेहद शुभ है। भगवान श्री कृष्ण हमेशा अपने पास बांस की बनी बांसुरी रखते थे। सभी शुभ अवसरों जैसे मुंडन, जनेउ व शादी आदि में बांस का जरूर उपयोग किया जाता है। इसे आप घर में कहीं भी लगा सकते हैं।
केले का पेड़-केला भी एक दिव्य गुणों से भरा पौधा है। यह एक फलदार पौधा होने के साथ ही घर में सुख और संपत्ति का संकेत भी देता है।

हिंदु धर्म के अनुसार केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है और जिन घरों में होता है उन घरों की यह आर्थिक स्थिति कभी खराब नहीं होने देता है। ईशान कोण की दिशा में इसे लगाया जाना शुभ्ा बताया गया है।
हल्दी का पौधा -तुलसी की तरह हल्दी भी वरदान प्राप्त पौधा है। यह गुणकारी और चमत्कारी है।

यह ऐसी चीज है जिसका हर चीज में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि पूजा, औषधी, आहार, सौन्दर्य प्रसाधन।
आंवले का पेड़-कहते हैं कि आंवले के पेड़ की पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसकी हर रोज पूजा करने से सारे पापों का नाश भी होता है।

इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना अत्यंत लाभकारी माना गया है।

श्वेतार्क का पौधा-इसे गणपति का पौधा मानते हैं और यह दूध वाला होता है। अब वैसे तो वास्तु के हिसाब से ऐसे पौधों का घर के भीतर होना अशुभ होता है, मगर श्वेतार्क इस मामले में अपवाद है।

ऐसी भी मान्यता है कि जिसके घर के समीप यह पौधा फलता-फुलता है वहां हमेशा बरकत बनी रहती है।
अनार का पेड़-अनार भी एक गुणकारी पौधा है। वास्तु के अनुसार, यह ग्रह दोष को दूर करने और व्यक्ति को समृद्धि बनाने वाला है। घर में अनार का पेड़ होने से ग्रह दोषों से बचा जा सकता है।

परिजात का पौधा-परिजात के पौधे के बारे में शास्त्रों में कहा गया है कि यह समुद्रमंथन से निकला था। इसके फूूल को भगवान के चरणों में चढ़ाने से स्वर्ण दान का पुण्य मिलता है और इसके घर में होने से सारे देवी-देवताआें की कृपा बनी रहती है।

शमी का पेड़-शमी का पेड़ भी घर में होना शुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में इसका संबंध शनि से जोड़ा गया है और शनि की कृपा पाने के लिए शमी का पेड़ लगाकर इसकी पूजा-उपासना की जाती है। घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर इस पौधे को लगाना शुभ बताया गया है। शमी के पेड़ के नीचे नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनिक के प्रकोप से बचा जा सकता है और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा।

गुड़हल का पौधा -गुड़हल का पौधा देखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही लाभकारी भी होता है। कहा जाता है कि घर में इसे लगाने से कानून संबंधी सभी काम पूरे हो जाते हैं।

जब क्रिस गेल की बदौलत RCB ने MI को मात्र 2 रनों से हराया

Posted: 08 Sep 2020 05:46 PM PDT


आईपीएल 2013 (IPL 2013) के दौरान वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का बल्ला जमकर बोला था. इसी आईपीएल में गेल ने नाबाद 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. लेकिन इससे पहले आईपीएल 6 के दूसरे मुकाबले में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने मुंबई इंडियंस पर धावा बोला था. जिसकी वजह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने उस रोमांचक मुकाबले में एमआई की टीम को 2 रनों से करारी हार दी थी. 

गेल ने खेली नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी
आईपीएल के छठवें संस्करण के दौरान क्रिस गेल शुरुआत से ही अच्छी फार्म में थे. अपनी शानदार लय का करिश्मा गेल ने आईपीएल 2013 के दूसरे मैच में दिखाया. दरअसल दूसरा मैच मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स (MI vs RCB) की टीम के बीच खेला गया है. टॉस हारकर पहले बैंटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और गेल के साथ बल्लेबाजी करने आए तिलकरत्ने दिलशान शून्य पर आउट हो गए. लेकिन क्रिस गेल ने एक छोर बखूबी संभाले रखते हुए अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. 

कुछ ओवर धैर्य से खेलने के बाद क्रिस गेल ने अपने जाने माने अंदाज में बड़े-बड़े शॉट्स लगाना चालू कर दिया. इसके बाद बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल ने बॉल को चारों ओर भेजना आरंभ जारी रखा. आलम यह रहा कि क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ रंग में 58 गेंद में 11 चौके और 5 छक्कों की सहायता से नाबाद 92 रनों की तूफानी पारी खेली. अंत में गेल की पारी के दम पर बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 156 रनों का स्कोर बनाया.

2 रन से मैच गंवा बैठी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 157 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कप्तान सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोटिंग ने बेहतरीन शुरुआत दी. सचिन पोटिंग ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 52 रन जोड़े. लेकिन सचिन के आउट होने के बाद एमआई की टीम लड़खड़ा गई. 

हालांकि बीच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने आके मुंबई का मोर्चा संभाला और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस को 10 रनों की दरकार थी. लेकिन आरसीबी के विनय कुमार ने गजब की बॉलिंग करते हुए ये रन डिफेंड कर लिए और इस आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक 60 और रायडू के विकेट भी चटकाए. ऐसे में गेल और कुमार (Vinay Kumar) की वजह से आरसीबी यह मैच महज 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करने सफल रही.

हो जाएं सतर्क! दोपहर की लंबी नींद कहीं दिल के लिए खतरा न बन जाए, जानें कैसे

Posted: 08 Sep 2020 05:44 PM PDT


दोपहर की लंबी नींद आपकी सेहत बिगाड़ सकती है. अगर यह रोजाना आपकी आदत हो रही है तो कई बीमारियों की यह कारक बन सकती है. ईएससी कांग्रेस 2020 द डिजिटल एक्सपीरियंस में प्रकाशित एक शोध में ये बात सामने आई है. इस अध्ययन में सामने आया है कि दोपहर एक घंटे से अधिक समय तक के लिए सोना दिल की बीमारी के जोखिम को बढ़ा देता है. 

इस विश्लेषण में 20 से अधिक अध्ययनों में कुल 3,13,651 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था जिनमें से कुछ 39 फीसदी ने दोपहर के वक्त नींद ली. चीन में स्थित ग्वांगझोउ विश्वविद्यालय में शोध के लेखक डॉ. झे पान ने कहा कि दिन में सोना पूरी दुनिया में आम है और सामान्यत: इसे सेहत के लिए बेहतर माना जाता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह समझा जाता है कि झपकी लेने से काम करने की क्षमता में सुधार आता है और नींद की कमी से होने वाले नुकसानों का भी प्रतिकार होता है. हमारे शोध में इन दोनों ही विचारों को चुनौती दी गई है.

अध्ययन में पाया गया कि दिन में सोने वाले प्रतिभागियों की तुलना में नहीं सोने वाले प्रतिभागियों में मौत की दर कम थी। अगर रात में सोने की बात करें, तो यह खतरा उनमें अधिक रहता है जो रोजाना रात को छह घंटे से अधिक सोते हैं. डॉ. पैन कहते हैं कि नतीजे से पता चलता है कि 30 से 45 मिनट तक सोने से उन लोगों के दिलों की सेहत सुधरती है जो रात में पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं ले पाते हैं.

नहीं आ रही नींद तो तेजपत्ता कर सकता है आपकी मदद, जानें इसके छुपे हुए गुण

Posted: 08 Sep 2020 05:41 PM PDT


नई दिल्ली: डायबिटीज (Diabetes) के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ब्लड शुगल लेवल पर बुरा प्रभाव डालने के अलावा डायबिटीज कई दूसरी गंभीर बीमारियों (Serious Diseases) की वजह बनती है. यह ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी के शरीर को पकड़ ले तो उसे फिर जीवन भर छोड़ती नहीं. डायबिटीज सीधे तौर पर शरीर में इंसुलिन के (Insulin Levels) स्तर को प्रभावित करता है.

डायबिटीज से होने वाले रोगों की लिस्ट और खतरे की संभावनाएं डरावनी हो सकती हैं, लेकिन मधुमेह को कंट्रोल किया जा सकता है और इससे होने वाले खतरों को रोका जा सकता है. ऐसा आप नियमित व्यायाम, डायबिटीज के लिए आहार (Diabetic Diet) अपनाकर कर सकते हैं. इसके लिए घरेलू इलाज को आजमाकर उसे काबू जरूर किया जा सकता है. इन घरेलू इलाजों में तेजपत्ता (Bay leaf) का उपयोग भी शामिल है. तेजपत्ते से न केवल मधुमेह के मरीजों को लाभ होता है बल्कि इसके और भी कई लाभ हैं.

टाइप-2 मधुमेह मरीजों के लिए फायदेमंद है तेजपत्ता इस पत्ते का उपयोग टाइप-2 डायबिटीज मरीजों के लिए काफी लाभदायक होता है. यह ब्लड शुगर के स्टार को नॉर्मल बनाए रखने में सहायता करता है. इससे हृदय को भी लाभ पहुंचता है. इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोगों को इसका उपयोग आवश्यक करना चाहिए.

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है तेजपत्ता पाचन संबंधी दिक्कतों के लिए तेजपत्ते का उपयोग काफी लाभदायक है. यह पेट से जुड़ी कई दिक्कतों से राहत दिलाने में मददगार होता है. इसके उपयोग से कब्ज, मरोड़ और एसिडिटी जैसी दिक्कतों से राहत मिल सकती है. प्रातः चाय के साथ भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

अच्छी नींद के लिए बेहद लाभदायक है तेजपत्ता  अगर आप नींद न आने की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो रात्रि सोने से पहले तेजपत्ते के ऑइल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर पिएं. इस पानी से आपको अच्छी नींद आएगी.

आंखों की दिक्कत को कर सकता है दूर तेजपत्ते को मालाबार पत्ता के नाम से भी जाना जाता है. इसमें विटमिन-ए और विटमिन-सी मिलता है और ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि विटमिन-ए हमारी आंखों से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने का कार्य करता है. जबकि विटमिन-सी बॉडी में व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या बनाए रखने में सहायता करता है. वहीं, व्हाइट ब्लड सेल्स बॉडी की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता हैं.

दही के साथ अजवाइन का करें इस्तेमाल, फिर देखें क्या होता है 'चमत्कार'

Posted: 08 Sep 2020 05:39 PM PDT


घर की रसोई में रखा अजवाइन (Ajwain) सेहत की कई समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर हो सकता है. अजवाइन के छोटे-छोटे बीजों में ऐसे गुणकारी तत्‍व मौजूद हैं, जिनसे आप अब तक अंजान हैं. अपच होने पर अकसर गरम पानी और नमक के साथ अजवाइन खाने की हिदायत दी जाती है. यही नहीं अजवाइन सर्दी-जुकाम, बहती नाक और ठंड से निजात पाने की अचूक दवा है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट (Antioxidant) और जलनरोधी तत्‍व पाए जाते हैं, जो न सिर्फ छाती में जमे कफ से छुटकारा दिलाते हैं बल्‍कि सर्दी और साइनस में आराम देते हैं.

आइये जानते हैं इसके कुछ अचूक फायदे (Benefits of Ajwain).

-सर्दी, गर्मी के प्रभाव के कारण गला बैठ जाता है. इससे निजात पाने के लिए बेर के पत्तों और अजवाइन को पानी में उबालें, फिर उस पानी को छानकर उससे गरारे करें, इससे लाभ होता है.

-आधे सिर में दर्द होने पर एक चम्मच अजवायन आधा लीटर पानी में डालकर उबालें. पानी को छानकर रखें एवं दिन में दो-तीन बार थोड़ा-थोड़ा लेते रहने से काफी लाभ होगा.

-सरसों के तेल में अजवायन डालकर अच्छी तरह गरम करें. इससे जोड़ों की मालिश करने पर जोड़ों के दर्द में आराम होता है.

-चोट लगने पर नीले-लाल दाग पड़ने पर अजवायन एवं हल्दी की पुल्टिस चोट पर बांधने पर दर्द व सूजन कम होती है.

-मुख से दुर्गंध आने पर थोड़ी सी अजवायन को पानी में उबालकर रख लें, फिर इस पानी से दिन में दो-तीन बार कुल्ला करने पर दो-तीन दिन में दुर्गंध खत्म हो जाती है.

-अजवाइन से गठिया के रोग में भी आराम मिलता है. अजवाइन के चूरन की पोटली बनाकर घुटनों में सेंकने से फायदा होता है. आधा कप अजवाइन के रस में सौंठ मिलाकर पीने से भी गठिया का रोग ठीक हो जाता है.

-अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं तो दही के साथ थोड़े से अजवाइन पीसकर इस लेप को चेहरे पर लगाएं. जब लेप सूख जाए तब इसे गर्म पानी से साफ कर लें. कुछ ही दिनों में मुंहासे गायब हो जाएंगे.

-अगर मसूड़ों में सूजन हो तो गुनगुने पानी में अजवाइन के तेल की कुछ बूंदे डालकर कुल्‍ला करने से आराम मिलेगा. इसके अलावा अजवाइन को भूनकर उसे पीसकर पाउडर बना लें. इससे ब्रश करने से मसूड़ों के दर्द और सूजन में राहत मिलती है.

घर बैठे कमाएं 25-30 हजार रुपये, इंटरनेट पर ये हैं कमाई के ढेरों मौके

Posted: 08 Sep 2020 05:24 PM PDT


वर्क फ्रॉम होम' यानी घर से काम, ये वो की-वर्ड (Key-Word) है जो भारत में गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. एक बिजनेस फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, घर बैठे कमाई करने के लिए रोजाना 6 हजार से ज्यादा लोग इस की-वर्ड को सर्च करते हैं. अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस करते हैं, जो ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स पर आधारित हो तो आप भी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.

ऐसा करके हर महीने में 20 से 30 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनके जरिए न सिर्फ आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं, बल्कि खुद भी पैसा कमा सकते हैं.

1. पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर ये एक ऐसा काम है, जिसे आप कहीं से भी कर सकते हैं. बस आपके पास कम्प्यूटर होना चाहिए. अपना ऑफिस खोलने से लेकर कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करना इसका हिस्सा है. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवल और कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होता है. साथ ही, क्लाइंट्‌स को वित्तीय सलाह भी दे सकते हैं. इसके लिए कुछ फाइनेंशियल फर्म्स ऑनलाइन काम देती हैं. इसमें 27 हजार रुपए हर महीने तक कमा सकते हैं 

वर्चुअल टास्क कंपनी से जुड़ने या अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास प्रोफेशनल डिग्री होना जरूरी है. यह काम अच्छी क्रिएटिव स्किल पर निर्भर करता है. 

2. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर नए-नए फीचर्स के फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैब लगातार लॉन्च हो रह हैं. ऐसे में नए ऐप्स ऑर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का काम डिमांड में है. अगर आप इस मामले में प्रोफेशनल हैं तो आपके बिजनेस में चार चांद लग सकते हैं. ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट के जरिए पैसा कमाया जा सकता है. कुछ कंपनियां ऐसे प्रोजेक्ट्स देती हैं. Mokriya.com भी इनमें से एक ऐसी कंपनी है. इसके जरिए आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं.

वर्चुअल टास्क इस काम के लिए सबसे जरूरी है क्रिएटिव स्किल, नए सॉफ्टवेयर डेवलपिंग आइडिया, नए एप्लिकेशन डिजाइन और प्रोग्राम्स, फीचर्स जेनरेट कर सके.

3. ऑनलाइन अकाउंटेंट ऑनलाइन अकाउंटेंट का काम भी इन दिनों डिमांड में है. अपना ऑफिस खोलकर आप कंपनियों से टाइ-अप कर सकते हैं और उनके अकाउंट्स हैंडल कर सकते हैं. घर बैठे भी आप किसी कंपनी का अकाउंट ऑनलाइन संभाल सकते हैं. इसकी एवज में आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं.

वर्चुअल टास्क इसके लिए आपको कुछ अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए. कई अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ऑनलाइन मौजूद है, यहां से भी मदद ली जा सकती है.

4. ग्राफिक डिजाइनर 
आज कई मीडिया हाउस, फिल्म और ऐड एजेंसियां हैं, जहां ग्राफिक डिजाइनर की अच्छी डिमांड है. यहां आप प्रोजेक्ट के हिसाब से फ्रीलांस काम कर सकते हैं. इसके लिए 10 हजार रुपए से लेकर 18 हजार रुपए तक प्रति प्रोजेक्ट कमाया जा सकता है.

वर्चुअल टास्कआपको ग्राफिक डिजाइनिंग से जुडे सॉफ्टवेयर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए. क्रिएटिव स्किल के जरिए ही आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं. 

5. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट कॉरपोरेट सेक्टर में यह काम बहुत डिमांड में है. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट का काम बतौर बिजनेस या फिर ऑनलाइन किसी कंपनी से टाइअप करके किया जा सकता है. इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और रेट में कस्टमर्स की राय जानकर डेटा देना होता है. आप इसे अपना पार्ट टाइम बिजनेस भी बना सकते हैं. कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर आप खुद या किसी और से भी करा सकते हैं. MHI ग्लोबल, ऑरबिट्ज वर्ल्डवाइड जैसी कंपनियां के साथ जुड़कर पैसा कमाया जा सकता है.

वर्चुअल टास्क 
इसमें रिसर्च करके कंपनी को डेटा और कस्टमर्स का फीडबैक देना होता है. प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर दूसरे प्रोडक्टस से तुलना करने तक की चीजों का ध्यान रखना होता है. इसके लिए कंपनी 20 से 30 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेमेंट भी करती हैं.

Post Bottom Ad

Pages