Political Hub |
| MP के स्ट्रीट वेंडर्स से क्या बोले PM नरेंद्र मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान ? पढ़िए विस्तार से ! Posted: 09 Sep 2020 01:54 AM PDT
MP के स्ट्रीट वेंडर्स से क्या बोले PM नरेंद्र मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान ? पढ़िए विस्तार से !प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित प्रदेश के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज ने वी.सी. के माध्यम से अपने अमूल्य विचार साझा किये। इस कार्यक्रम से जुड़कर मैंने भी प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहनों से अभिमत व्यक्त किया। आधुनिक भारत के निर्माता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। #COVID19 जैसे चुनौती के समय में प्रधानमंत्री जी ने हमें #AatmaNirbharBharat का मंत्र दे दिया। आत्मनिर्भर भारत के लिए हम #AatmaNirbharMP के लिए मैं और मेरी पूरी टीम सतत कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे समय में पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ कर देश के स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन को सामर्थ्य प्रदान किया। मुझे खुशी है कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ उठाने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों व हम सबको अपना अमूल्य समय एवं मार्गदर्शन दिया, उससे हमारा उत्साह बढ़ा है। आपके इन प्रेरणादायी अमृत वचनों से हमें जनसेवा और प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करने की नई ऊर्जा मिली है। आपका आभार!
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक उद्बोधन के प्रमुख अंश: मध्यप्रदेश के पथ विक्रेताओं से बात करके पता चला है कि हमारे देश के छोटे-छोटे व्यापारी भी इस कठिन समय में आत्मविश्वास और जोश से भरे हुए हैं। उनकी सहायता के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया है। मैं शिवराज जी को बधाई देता हूं कि वे इतने कम समय में लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिला सकें। मैं आशा करता हूं कि मध्यप्रदेश के इस अभूतपूर्व प्रयास से देश के अन्य राज्य भी प्रेरणा लेकर अपने प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहनों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। महामारी आती है तो अपने साथ अनेक विपदाएँ लेकर आती है। इस महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वाले भाइयों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। सरकार ने इन्हें अनेक प्रकार से सहायता दी। पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत भी इसी लिए हुई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को अत्यधिक सरल बनाया गया है, ताकि हमारे स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहनों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे सहज ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए हमारे छोटे स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी ऑनलाइन डिलेवरी प्लेटफॉर्म देने की व्यवस्था की जा रही है। इससे आपका कारोबार तेज़ी से फलेगा और फूलेगा। जब तक #COVID19 की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक आपको अपनी और अपने ग्राहकों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। मास्क लगाने, सैनिटाइज करने और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखिये। सभी हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं !#AatmaNirbharVendor |
| You are subscribed to email updates from Political Hub. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

