Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 25, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


योगमाया मंदिर में लाखों की चोरी

Posted: 24 Sep 2020 06:34 AM PDT

अनिरुद्ध्ध वत्स
मुज़फ्फरनगर के कस्बा मीरापुर के प्रसिद्ध योगमाया मंदिर में लाखों की चोरी जानकारी के अनुसार मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध योजमाया मंदिर में चंद दिनों पहिले ही सोम गिर नामके एक महात्मा को रक्खा था अचानक वह सोमगिर कहि चला गया अगले दिन जब श्रद्धालु मंदिर पहुचने शुरू हुए तो वहाकमरे की कुंडी उखड़ी मिली इस पर वहां भीड़ एकत्रित होगयी मंदिर कमेटी ने वहां पहुच कर सामान गायब पाया जिसमे चर्चा है कि डेढ़ लाख रुपये नकद 35 सोने की लौंग नथ छत्र 4 व 400 ग्राम चांदी के बिछवे आदि गायब पाए गए 

इस प्रकरण में मंदिर कमेटी के एक सदश्य अनुराग शर्मा (अन्नू) ने थाना मिरापर में सोमगिर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है 
वही थाना प्रभारी निरक्षक सन्तोष त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही होगी ।
उधर कस्बे में चर्चा है कि इतना धन सामग्री जंगल मे बने मंदिर में क्यो रखी गईथी ओर कुछ दिन पूर्व आज़म गिर को किस प्रकार उस धन का पता चला वही मंदिर कमेटी के अधिकारी कहा थे जो एक सदश्य को रिपोर्ट करानी पड़ी

जरूरतमंदों का सहारा बन रहा युवा संगठन

Posted: 24 Sep 2020 05:34 AM PDT

विकास वस्त्रकार
संकटकाल के समय से गुजर रहे एक गरीब लाचार पिता जो अपने एकमात्र पुत्र का इलाज कराने के लिए दर-दर आर्थिक सहायता के लिए भटक रहे थे,उनके इस करुण स्थिति की जानकारी वस्त्रकार संगठन युवा शक्ति के सदस्यों को प्राप्त हुई

और यह पता चला कि वह पीड़ित बालक प्रदीप कुमार धृतलहरे(पिता-अरुण धृतलहरे), निवासी-ग्राम सेवार(बिल्हा), किडनी खराब हो जाने और खून की उल्टियां होने की बीमारी से ग्रसित है जो श्री शिशु भवन हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती हैं, उन्हें तत्काल में इलाज कराने हेतु आर्थिक सहयोग की आवश्यकता हैं।

ऐसे स्थिति में ततपरता दिखाते हुए वस्त्रकार संगठन युवा शक्ति के युवा साथी पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आये और आनन-फानन में 3151 रू. की राशि एकत्रित कर शिशु भवन हास्पिटल में पहुंचकर पीड़ित परिवार तक आर्थिक सहायता राशि पहुँचाया

Post Bottom Ad

Pages