Pradesh Police Activity |
शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओ का लाभ लोगों को दिलाएं:-कमिष्नर Posted: 04 Sep 2020 10:58 AM PDT अभिषेक आइजेक शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का शहडोल संभाग के सभी जिलों में बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन कर जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियेां को दिये है। कमिष्नर नें निर्देशित करते हुये कहा है कि श्रम विभाग द्वारा मजदूर तबके के लोगो के लिये विभिन्न कल्याण कारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओ का लाभ भी मजदूरो को दिलाना सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने उक्त निर्देश विकास कार्याें की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिये। बैठक में कमिष्नर ने निर्देषित करते हुयॆ कहा कि शहडोल संभाग में बैगा परिवारों को एक हजार रूपये की राशि उनके खातो में दी जा रही है। बैगा परिवारों की महिलाओं के खाते में उक्त राषि पहुच रही है अथवा नही इसकी रेण्डम चैकिंग करें। कमिष्नर ने निर्देश दिये है कि बैगा महिलाओं के खाते में समय पर राषि पहंुचे यह अधिकारी सुनिष्चित करें। बैठक में कमिष्नर ने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर वेतन का भुगतान सुनिष्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों कॊ दिये । कमिष्नर ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन का भुगतान समय पर होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देश दिये कि जहां आहरण संवितरण अधिकारियेां के अवकाश रहने पर वेतन भुगतान में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है ऐसे कार्यालयों में आहरण संवितरण अधिकारी के दायित्वों दूसरे अधिकारियों को सौंपने के लिये कार्यवाही हेतु कलेक्टरों के संज्ञान में लाएं। बैठक में कमिष्नर ने कौषल विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये कमिष्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलो में कौषल विकास योजना का लाभ जरूरतमंद लोगो को दिलाएं। बैठक में कमिष्नर ने निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, संबल योजना, सीएम हेल्पलाईन की भी समीक्षा की। बैठक मॆ संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव मरावी, असिस्टेंट कमिष्नर श्रम, जिला कोषालय अधिकारी,राममिलन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश टाण्डेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। |
शहडोल जिले में अब तक 799.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज Posted: 04 Sep 2020 08:26 AM PDT अभिषेक आइजेक शहडोल । अधीक्षक भू-अभिलेख जिला शहडोल ने जानकारी दी है कि शहडोल जिले में 03 सितम्बर 2020 तक कुल 799.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें तहसील सोहागपुर में 776.0 मिली मीटर, तहसील बुढार में 724.5 मिली मीटर, तहसील गोहपारू में 861.0 मिली मीटर, तहसील जैतपुर में 1091.0 मिली मीटर, तहसील ब्यौहारी में 788.0 मिली मीटर, चन्नौडीें 773.5 मिली मीटर एवं तहसील जयसिंहनगर में 585.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैl |
You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |