UTTRAKHANDKAADITYA |
- अश्लील वीडियो और फोटो मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सभासद का धरना शुरु -पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट सभासद ने लक्ष्मणझूला पुल में शुरु किया क्रमिक धरना प्रदर्शन, समर्थन में आए स्थानीय लोग
- सच्चे कार्यकताओं से होता है संगठन का निर्माणः प्रकाश जोशी -पूर्व राष्ट्रीय सचिव के तीर्थनगरी आगमन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
- खेल से अपने शरीर को स्वस्थ रखें युवाः जयेंद्र -मोबाइल के अधिक उपयोग को एआईसीसी सदस्य ने बताया हानिकारक, युवाओं को दी खेल सामग्री
Posted: 05 Sep 2020 10:16 AM PDT अश्लील वीडियो प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते सभासद एवं स्थानीय लोग ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती के तपोवन व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अश्लील वीडियो शूट करने और उसे विज्ञापन के तौर पर सोशल मीडिया में शेयर करने का मामला गर्माता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती के सभासद गजेंद्र सजवाण समेत स्थानीय लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसके लिए सभासद और अन्य लोगों ने शनिवार से लक्ष्मणझूला पुल पर क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों 27 वर्षीय फ्रांस की महिला ने एक अश्लील वीडियो शूट कराकर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया था। वीडियो तपोवन स्थित एक होटल के कमरे और लक्ष्मणझूला पुल पर फिल्माया गया था। जिस पर नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती के सभासद गजेंद्र सजवाण और स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। सभी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की। बवाल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विदेशी फ्रेंच महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसको थाने से ही जमानत मिल गई। उस दौरान महिला ने पुलिस के सामने बयान दिया कि उसने ऑनलाइन माला बेचने के काम को प्रमोट करने के लिए यह वीडियो शूट कराया था। इसके बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराया था। साथ ही पुलिस ने अश्लील वीडियो शूट करने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने से पूर्व फोटोग्राफर का नरेंद्रनगर स्थित श्रीदेव सुमन चिकित्सालय में कोरोना एंटीजन टेस्ट लिया गया। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसकी जानकारी मुनिकीरेती थाना प्रभारी ने नरेंद्रनगर स्थित न्यायालय को दी। जिसके बाद उसे फिलहाल जमानत दे दी गई। इस बीच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर अश्लील वीडियो फिल्माए गये होटल को प्रशासन ने सील करने का काम किया। मगर सभासद और स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई संतुष्ट नहीं हुए। सभासद ने पुलिस की जांच पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि इस मामले में संलिप्त अन्य विदेशियों की जानकारी नहीं जुटाई गई है। साथ ही अश्लील वीडियो फिल्माए होटल के मालिक पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से तीर्थनगरी के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है। शनिवार को इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सभासद और स्थानीय लोगों ने विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मणझूला पुल पर क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरु किया। प्रदर्शनकारियों में क्रेजी फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी, शंकर नौटियाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, महेश बहुगुणा, संदीप भंडारी, जग्गी पंवार, मुकेश कंसवाल, आयुष, मनोज थपलियाल, सोनू थपलियाल आदि उपस्थित थे। |
Posted: 05 Sep 2020 08:02 AM PDT पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी का स्वागत करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ऋषिकेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी का तीर्थनगरी आगमन पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शनिवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हरिद्वार रोड स्थित पीडबल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्र हुए। यहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी का फूल मालाओं और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन सच्चे कार्यकर्ताओं से ही बनता है। सभी कार्यकर्ता अपनी कार्यशैली से समाज के हर व्यक्ति को सम्मान देकर कार्य करें एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत करते हुए एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व दीपक नेगी भी मौजूद थे । स्वागत करने वालों में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव राणा, सभासद विनोद सकलानी, छात्र संघ सचिव दीपक भारद्वाज, सौरभ नैथानी, नीरज चौहान, राकेश कुमार, गौरव झा ,देव बोहरा, वसीम अली, बिजेंद्र पायल, परितोष, सौरभ राणा, सुरेंद्र रावत आदि मौजूद थे । |
Posted: 05 Sep 2020 05:57 AM PDT निर्मल बाग के युवाओं को खेल सामग्री देते एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ऋषिकेश। विस्थापित निर्मल बाग क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने उन्हें स्पोर्टस सामग्री बांटी। साथ ही खेल से शरीर को होने वाले ंफायदों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से मोबाईल के बजाए मैदानी खेलों को अधिक खेलने के लिए कहा। शनिवार को निर्मल बाग में खेल सामग्री बांटने के दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज का युवा अधिकांश समय मोबाइल पर उलझा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से युवा वर्ग शारीरिक कसरत की बजाए मोबाइल पर अपना अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं। जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक है। कहा कि विस्थापित क्षेत्र में संसाधनों की कमी के बावजूद युवाओं में खेलों के प्रति जागरुकता देखने को मिल रही है। मैदानी खेलों में शारीरिक मेहनत होने पर शरीर स्वस्थ रहता है और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहायता मिलती है। इसलिए जहां खेल संसाधनों की कमी हो, वहां पर युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। क्षेत्रीय समाजसेवी गम्भीर सिंह ग़ुलियाल ने स्थानीय युवाओं को खेल सामग्री वॉलीबाल, नेट आदि देने पर जयेंद्र रमोला का आभार जताया। कहा कि क्षेत्र में सेनिटाइजर, फागिंग आदि कार्य भी उनके सहयोग से किए गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुंवर सिंह तडियाल ने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करने पर जयेंद्र रमोला को धन्यवाद दिया। कहा कि युवाओं की हरसंभव सहायता के लिए रमोला सदैव तत्पर हैं। इस मौके पर धर्मेन्द्र गुलियाल, सोम प्रकाश थपलियाल, मकान सिंह, बुध्दि लाल, करन सिंह पडियार, संजय जोशी, वीरेन्द्र रावत, शुभम तडियाल, अखिल गुलियाल, विकास असवाल, रंजन रावत, सचिन गुलियाल, अरूण तडियाल, विजय सिंह राणा, शुभम तड़ियाल, सोहनलाल जोशी आदि कई युवा खिलाड़ी उपस्थित थे। |
You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |