UTTRAKHANDKAADITYA |
- एक ही महिला की दो दिनों में कोविड रिपोर्ट अलग-अलग -सवालों के घेरे में आ रही प्रशासन की कोविड जांच, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पॉजिटिव और निजी लैब की निगेटिव
- अश्लील वीडियो प्रकरण की निष्पक्ष जांच को लेकर सभासद का धरना जारी -धरने को समर्थन देने पहुंचे स्वर्गाश्रम और मुनिकीरेती के लोग
- क्षेत्रीय पार्षद के साथ निर्माणाधीन कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
- शिक्षक दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
| Posted: 06 Sep 2020 07:32 PM PDT कोविड टेस्ट करवाने को लेकर चिकित्सा प्रभारी के समक्ष आपत्ति जताते स्थानीय लोग निजी लैब से आई महिला की कोविड रिपोर्ट रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह सजवाण। ऋषिकेश। नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रशासन की ओर से की जा रही कोविड जांच सवालों के घेरे में आने लगी है। दरअसल यहां एक महिला की दो दिन में अलग-अलग कोविड रिपोर्ट सामने आई है। प्रशासन की ओर से किए कोविड टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि निजी पैथोलॉजी लैब में यह रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे प्रशासन समेत स्थानीय लोग अचरज में हैं। आलम यह है कि अब यहां लोगों का प्रशासन की ओर से किए जाने वाले कोविड टेस्ट से भरोसा उठने लगा है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग फकोट की ओर से नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति का कोविड टेस्ट लिया जा रहा है। जिसमें अब तक कई लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। प्रशासन की ओर इन लोगों को ऋषिलोक, जीएमवीएन में बने कोविड सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है। इसके अलावा भी लोगों को उनके घरों में ही होम क्वारंटीन किया जा रहा है। मगर रविवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। वार्ड आठ में रहने वाली एक महिला की दो दिन में अलग-अलग कोविड रिपोर्ट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 28 अगस्त को वार्ड आठ में रहने वाली इस महिला का स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट लिया। जिसकी रिपोर्ट एक सितंबर को पॉजिटिव आ गई। यह देख महिला के पति ने अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए देहरादून रोड स्थित एक निजी डाइग्नोस्टिक लैब की ओर दौड़ लगाई। इस दौरान उसने यहां अपनी पत्नी का भी कोविड टेस्ट कराया। जिसमें अगले दिन दोनों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई। शीघ्र ही यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । इसके बाद रविवार को जब प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पुनः महिला का कोविड टेस्ट करने के लिए पहुंचा। तो महिला और उसके पति ने कोविड टेस्ट करवाने से साफ इंकार कर दिया। दोनों ने बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव है। इस दौरान उन्होंने निजी लैब में कराए कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी स्वास्थ्य अधिकारियों के समक्ष पेश की। इस बीच मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी, फकोट डॉ जगदीश जोशी ने महिला और उसके पति से पुनः कोविड टेस्ट करवाने की सिफारिश की। मगर दोनों ने टेस्ट कराने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने सीआरटी की टीम को महिला के विरुद्ध आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं इस सूचना पर स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग से अपना कोविड टेस्ट करवाने में कतरा रहे हैं। |
| Posted: 06 Sep 2020 06:38 AM PDT लक्ष्मण झूला पुल में धरने पर बैठे सभासद एवं अन्य लोग ऋषिकेश/मुनिकीरेती तपोवन में अश्लील वीडियो और फोटो प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सभासद गजेंद्र सजवाण का क्रमिक धरना प्रदर्शन लक्ष्मणझूला पुल पर दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कई लोगों ने यहां पहुंचकर धरने को समर्थन दिया और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। गौरतलब है कि बीते दिनों 27 वर्षीय फ्रांस की महिला ने एक अश्लील वीडियो शूट कराकर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया था। वीडियो तपोवन स्थित एक होटल के कमरे और लक्ष्मणझूला पुल पर फिल्माया गया था। जिस पर नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती के सभासद गजेंद्र सजवाण और स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। सभी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की। बवाल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विदेशी फ्रेंच महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसको थाने से ही जमानत मिल गई। उस दौरान महिला ने पुलिस के सामने बयान दिया कि उसने ऑनलाइन माला बेचने के काम को प्रमोट करने के लिए यह वीडियो शूट कराया था। इसके बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराया था। साथ ही पुलिस ने अश्लील वीडियो शूट करने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने से पूर्व फोटोग्राफर का नरेंद्रनगर स्थित श्रीदेव सुमन चिकित्सालय में कोरोना एंटीजन टेस्ट लिया गया। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसकी जानकारी मुनिकीरेती थाना प्रभारी ने नरेंद्रनगर स्थित न्यायालय को दी। जिसके बाद उसे फिलहाल जमानत दे दी गई। इस बीच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर होटल को सील करने का काम किया गया। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बीते शनिवार से सभासद ने क्रमिक धरना शुरु किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने धरने को अपना समर्थन दिया। रविवार को भी लक्ष्मणझूला पुल में सभासद का क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहा। नगर कांग्रेस कमेटी स्वर्गाश्रम के अध्यक्ष आदेश तोमर, समाजसेवी भगवती प्रसाद भट्ट, आरती चौहान, गीता चौहान, मीना मंदवाण, हैप्पी कोटवाल, सुरेश नेगी, रवि कुमार, आशीष नौटियाल आदि उपस्थित थे। |
| क्षेत्रीय पार्षद के साथ निर्माणाधीन कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण Posted: 06 Sep 2020 03:20 AM PDT ऋषिकेश 6 अगस्त। 20 बीघा क्षेत्र में एक गरीब परिवार के आवास की कुछ समय पूर्व मूसलाधार बारिश के बाद गिरी दीवार का निर्माण कार्य नगर निगम प्रशासन ने करा दिया है। महापौर अनिता ममगाई ने क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंह के साथ रविवार की दोपहर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने पीड़ित परिवार के लोगों से भी कुशल क्षेम पूछ उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि कुछ अर्से पूर्व 20 बीघा क्षेत्र में स्वर्गीय मंसाराम के मकान की दीवार मूसलाधार बारिश में ढह गई थी । राहत की बात सिर्फ यह है कि परिवार के समय रहते घर से निकल जाने की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। महापौर ने मामले का संज्ञान लेकर अगले दिन ही निगम अधिकारियों को पीड़ित परिवार के घर की गिरी दीवार के निर्माण के साथ भविष्य में मानसूनी मौसम के दौरान जलभराव की दिक्कत ना हो इसके लिए पाइप लाइन के जरिए पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद नगर निगम की ओर से आदेशानुसार निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया था। रविवार को महापौर क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंह के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंची और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पीड़ित परिवार को महापौर ने भविष्य में किसी भी समस्या आने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान नगर निगम जेई भारत जोशी, धर्मदास, सुनील कुमार, सौरव आदि मौजूद रहे। |
| शिक्षक दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित Posted: 06 Sep 2020 12:32 AM PDT शिक्षक दिवस के मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए ऋषिकेश। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास के पूर्व प्रधानाचार्य समर बहादुर चौहान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशपाल सिंह रावत ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य ने शिक्षक दिवस के महत्व को बताया। साथ ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसीलिए गुरु का कर्तव्य है कि वह अपने शिष्यों को को उचित दिशा व ज्ञान दे। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे। |
| You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |




