बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

Link to Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master । बेसिक शिक्षा समाचार

CIRCULAR, ONLINE, MEETING : समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रमों की वित्तीय /भौतिक प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग के संबंध में

Posted: 21 Oct 2020 08:16 AM PDT

CIRCULAR, ONLINE, MEETING : समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रमों की वित्तीय /भौतिक प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग के संबंध में


CIRCULAR, PRERNA : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुद्रण करायी गयी शिक्षक दिवस विशेषांक प्रेरणा पत्रिका के वितरण के सम्बन्ध में ।

Posted: 21 Oct 2020 08:06 AM PDT

CIRCULAR, PRERNA : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुद्रण करायी गयी शिक्षक दिवस विशेषांक प्रेरणा पत्रिका के वितरण के सम्बन्ध में ।


CIRCULAR, BUDGET, NISHTHA : समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2020-21 के अन्तर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (NISHTHA) के संचालन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश।

Posted: 21 Oct 2020 08:04 AM PDT

CIRCULAR, BUDGET, NISHTHA : समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2020-21 के अन्तर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (NISHTHA) के संचालन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश।



CIRCULAR, VERIFICATION : माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकपत्र/प्रमाणपत्र सत्यापन प्रक्रिया के सम्बन्ध में

Posted: 21 Oct 2020 07:59 AM PDT

CIRCULAR, VERIFICATION : माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकपत्र/प्रमाणपत्र सत्यापन प्रक्रिया के सम्बन्ध में



CIRCULAR, VIDEO CONFERENCING : दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता मे डायट के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठक का कार्यवृत्त।

Posted: 21 Oct 2020 07:57 AM PDT

CIRCULAR, VIDEO CONFERENCING : दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता मे डायट के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठक का कार्यवृत्त।







CIRCULAR, KGBV : महिला समाख्या द्वारा संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के खातों के संबंध में

Posted: 21 Oct 2020 07:56 AM PDT

CIRCULAR, KGBV : महिला समाख्या द्वारा संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के खातों के संबंध में


CIRCULAR, ONLINE, LEARNING OUTCOME : कला, क्राफ्ट एवं पप्पेटरी के माध्यम से 'शिक्षण सम्बन्धी परिणाम' (लर्निंग आउटकम) की सम्प्राप्ति से सम्बंधित ऑनलाइन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में।

Posted: 21 Oct 2020 07:55 AM PDT

CIRCULAR, ONLINE, LEARNING OUTCOME : कला, क्राफ्ट एवं पप्पेटरी के माध्यम से 'शिक्षण सम्बन्धी परिणाम' (लर्निंग आउटकम) की सम्प्राप्ति से सम्बंधित ऑनलाइन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, DIKSHA : जनपद के निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दीक्षा ऐप के अंगीकरण के संबंध में

Posted: 21 Oct 2020 07:53 AM PDT

CIRCULAR, DIKSHA : जनपद के निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दीक्षा ऐप के अंगीकरण के संबंध में



CIRCULAR, MANAV SAMAPDA, VERIFICATION, STF : मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण एवं सेवा पुस्तिका वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में, डॉक्यूमेंट अपलोड न करने वाले शिक्षकों की जांच STF को।

Posted: 21 Oct 2020 07:50 AM PDT

CIRCULAR, MANAV SAMAPDA, VERIFICATION, STF : मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण एवं सेवा पुस्तिका वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में, डॉक्यूमेंट अपलोड न करने वाले शिक्षकों की जांच STF को।

CIRCULAR, MDM : कोविड 19 के कारण अध्ययनरत छात्रों को मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत उपलब्ध कराए जाने विषयक जिज्ञासाओं के सम्बन्ध में।

Posted: 21 Oct 2020 07:47 AM PDT

CIRCULAR, MDM : कोविड 19 के कारण अध्ययनरत छात्रों को मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत उपलब्ध कराए जाने विषयक जिज्ञासाओं के सम्बन्ध में।




CIRCULAR, UNIFORM : अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के गरीबी रेखा से ऊपर के छात्रों के लिए निःशुल्क यूनिफार्म वितरण हेतु छात्र संख्या एवं आवश्यक धनराशि का मांगपत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

Posted: 21 Oct 2020 07:44 AM PDT

CIRCULAR, UNIFORM : अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के गरीबी रेखा से ऊपर के छात्रों के लिए निःशुल्क यूनिफार्म वितरण हेतु छात्र संख्या एवं आवश्यक धनराशि का मांगपत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

BONUS : दिवाली का तोहफा मोदी सरकार 30 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को विजयादशमी पर देगी बोनस

Posted: 21 Oct 2020 04:10 AM PDT

BONUS : दिवाली का तोहफा मोदी सरकार 30 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को विजयादशमी पर देगी बोनस

HIGHLIGHTS
  • केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा
  • 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
  • नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को केन्द्र से मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली से पहले विजयदशमी पर मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का बड़ा तोहफा देने जा रही है। केन्द्रीय कैबिनेट ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को अपनी मंजूरी दे दी है। इसका सीधा फायदा 30 लाख 67 हजार गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा। इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बुधवार को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी। जावड़ेकर ने कहा कि कर्मचारियों को विजयादश्मी से पहले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत एकल किस्त में बोनस दिया जाएगा। 

मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, एक किश्त में विजयदशमी से पहले मिलेगा बोनस

एएनआई , नई दिल्ली | मोदी सरकार ने दिवाली से पहले 30 लाख 70 हजार सरकारी कर्मचारियों (नॉन गजेटेड) को बोनस देने का फैसला किया है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को बोनस देने से सरकार पर 3,737 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। आपको बता दें कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने हाल ही में सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया था। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया था।

मंत्री ने बताया कि विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान तुरंत शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए एक ही किश्त में बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे, डाकतार, रक्षा उत्पाद, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पैसा मध्यम वर्ग के पास जाएगा और बाजार मे मांग में इजाफा होगा।

 

जावड़ेकर ने बताया कि जनकल्याण के अनेक कानून भारत में होकर भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होते थे। आज उस निर्णय पर मुहर लगी और अब जिला विकास परिषद के सीधे चुनाव होकर जनप्रतिनिधियों के हाथ में सत्ता आएगी। उन्हाेंने बताया कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और अब जिला पंचायत, ऐसी त्रिस्तरीय रचना जो पंचायत राज के कानून में निहित है वो अब कश्मीर में भी लागू होगी।

केन्द्र सरकार की क्या थी स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम

1- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। सीतारमण ने कहा कि छठे वेतन आयोग से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को त्योहार के लिए अग्रिम देने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी।

2- उन्होंने कहा था कि एकमुश्त उपाय के तहत सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया। 

3- उन्होंने कहा था कि 10,000 रुपये का यह अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा। 

4- ये फेस्टिव एडवांस 31 मार्च, 2021 तक खर्च करना होगा।

5- वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को इस अग्रिम का भुगतान 10 किस्तों में करना होगा। इस पर सरकार 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

CIRCULAR, APPOINTMENT, 69000, COUNSELLING : उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी, जनपदों में विद्यालय आवंटन हेतु काउंसलिंग 26से 28 अक्टूबर तक कराने के सम्बन्ध में।

Posted: 21 Oct 2020 03:57 AM PDT

CIRCULAR, APPOINTMENT, 69000, COUNSELLING : उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी, जनपदों में विद्यालय आवंटन हेतु काउंसलिंग 26से 28 अक्टूबर तक कराने के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, 69000, APPOINTMENT : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31277 पदों पर सहायक अध्यापक की चयन/नियुक्ति के सम्बन्ध में।

Posted: 20 Oct 2020 10:32 PM PDT

CIRCULAR, 69000, APPOINTMENT : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31277 पदों पर सहायक अध्यापक की चयन/नियुक्ति के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, GPF : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जी0पी0एफ0 कम्प्यूटराइज्ड कराने के संबंध में।

Posted: 20 Oct 2020 10:30 PM PDT

CIRCULAR, GPF : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जी0पी0एफ0 कम्प्यूटराइज्ड कराने के संबंध में।

CIRCULAR, TEACHER, BSA : शिक्षकों के संबद्धीकरण के संबंध में सूचना उपलब्ध न कराने पर 16 जनपद के बीएसए को चेतावनी जारी, अन्यथा की स्थिति में अक्टूबर माह का वेतन होगा अवरुद्ध

Posted: 20 Oct 2020 10:29 PM PDT

CIRCULAR, TEACHER, BSA : शिक्षकों के संबद्धीकरण के संबंध में सूचना उपलब्ध न कराने पर 16 जनपद के बीएसए को चेतावनी जारी, अन्यथा की स्थिति में अक्टूबर माह का वेतन होगा अवरुद्ध


CIRCULAR, SALARY : वित्तीय वर्ष 2020-21 अनुदान संख्या-71 के अधीन लेखाशीर्षक 22020110403 निरीक्षण कर्मचारी वर्ग(पु०) योजनान्तर्गत एवं लेखा शीर्षक 22020110103 राजकीय क्षेत्रीय प्राथमिक विद्यालय योजनान्तर्गत मानक मद-52 (पुनरीक्षित वेतनमान) के अवशेष हेतु मांग-पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में है।

Posted: 20 Oct 2020 10:26 PM PDT

CIRCULAR, SALARY :  वित्तीय वर्ष 2020-21 अनुदान संख्या-71 के अधीन लेखाशीर्षक 22020110403 निरीक्षण कर्मचारी वर्ग(पु०) योजनान्तर्गत एवं लेखा शीर्षक 22020110103 राजकीय क्षेत्रीय प्राथमिक विद्यालय योजनान्तर्गत मानक मद-52 (पुनरीक्षित वेतनमान) के अवशेष हेतु मांग-पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में है।

CIRCULAR, ADD SCHOOL, VACANCY : सहायता प्राप्त जू0 स्कूलों में रिक्त प्र0अ0 एवं स0अ0 के पदो के अधियाचन प्रेषण के सम्बन्ध में।

Posted: 20 Oct 2020 10:24 PM PDT

CIRCULAR, ADD SCHOOL, VACANCY : सहायता प्राप्त जू0 स्कूलों में रिक्त प्र0अ0 एवं स0अ0 के पदो के अधियाचन प्रेषण के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, GOVERNMENT ORDER, SCHOOL, WATER, POWER, BUDGET : समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2020 -21 में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु स्वीकृत विद्युतीकरण एवं पेयजल सुविधा कार्यो हेतु बजट का आवंटन

Posted: 20 Oct 2020 10:22 PM PDT

CIRCULAR, GOVERNMENT ORDER, SCHOOL, WATER, POWER, BUDGET : समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2020 -21 में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु स्वीकृत विद्युतीकरण एवं पेयजल सुविधा कार्यो हेतु बजट का आवंटन






CIRCULAR : समूह ख श्रेणी के अधिकारियों की अप्राप्त गोपनीय प्रविष्टि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में

Posted: 20 Oct 2020 10:19 PM PDT

CIRCULAR : समूह ख श्रेणी के अधिकारियों की अप्राप्त गोपनीय प्रविष्टि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में





CIRCULAR, CONTEST : चतुर्थ राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता के सम्बन्ध में।

Posted: 20 Oct 2020 10:18 PM PDT

CIRCULAR, CONTEST : चतुर्थ राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता के सम्बन्ध में।




CIRCULAR, 69000, REPORT : 69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत चयनित, काउंसिलिंग में प्रतिभागी/अनुपस्थित रहने वाले एवं निर्गत नियुक्ति पत्र सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

Posted: 20 Oct 2020 10:15 PM PDT

CIRCULAR, 69000, REPORT : 69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत चयनित, काउंसिलिंग में प्रतिभागी/अनुपस्थित रहने वाले एवं निर्गत नियुक्ति पत्र सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में



CIRCULAR, STF, VERIFICATION : एस0टी0एफ0 द्वारा संदिग्ध चिन्हित शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में।

Posted: 20 Oct 2020 10:14 PM PDT

CIRCULAR, STF, VERIFICATION : एस0टी0एफ0 द्वारा संदिग्ध चिन्हित शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में।



CIRCULAR, VERIFICATION : सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से धारित शैक्षिक अभिलेख के आधार पर नियुक्ति पाये अध्यापकों/अध्यिापिकाओं की मूल सत्यापन आख्या संरक्षित करने के संबध में।

Posted: 20 Oct 2020 10:12 PM PDT

CIRCULAR, VERIFICATION : सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से धारित शैक्षिक अभिलेख के आधार पर नियुक्ति पाये अध्यापकों/अध्यिापिकाओं की मूल सत्यापन आख्या संरक्षित करने के संबध में।

EDUCATION POLICY, MANTRI : नई शिक्षा नीति की मदद से प्रतिभा पलायन रुकेगा - रमेश पोखरियाल निशंक

Posted: 20 Oct 2020 10:10 PM PDT

   

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को भरोसा जताया कि नई शिक्षा नीति देश से प्रतिभाओं का पलायन रोकने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध और अनुसंधान की गति बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही, ज्ञान के अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

इंदौर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के आठवें दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल हुए निशंक ने कहा,''भारत के 7.5 लाख से आठ लाख विद्यार्थी विदेशी संस्थानों में पढ़ रहे हैं। इससे 1.5 लाख करोड़ रुपये देश से बाहर चले जाते हैं। यानी हमारी प्रतिभाएं और पैसा, दोनों देश से बाहर जा रहे हैं।'' केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ''हम स्टे इन इंडिया (भारतीय विद्यार्थियों का देश में ही उच्च शिक्षा हासिल करना) अभियान के तहत उच्च शिक्षा के पैमानों पर अपने देश को मजबूत करेंगे। इसके लिए नई शिक्षा नीति के माध्यम से शोध और अनुसंधान की गति तेज की जाएगी।''




उन्होंने रेखांकित किया, ''भारत में पढ़े कई विद्यार्थी आज गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कम्पनियों में शीर्ष पदों पर काम कर रहे हैं। जब हमारे देश में ही अच्छे उच्च शिक्षा संस्थान हैं, तो विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विदेश जाने की क्या जरूरत है?'' निशंक ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को भारत में आमंत्रित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार स्टडी इन इंडिया अभियान के तहत उच्च शिक्षा के मामले में भारत को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना चाहती है।



नई शिक्षा नीति भारतीय जीवन मूल्यों पर केंद्रित
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप से पहले अलग-अलग देशों के करीब 50,000 नए विद्यार्थियों ने भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने के लिए पंजीयन कराया था। लेकिन महामारी के संकट के बाद इस काम की गति थोड़ी धीमी पड़ गई। मंत्री ने जोर देकर कहा, ''हमारी नई शिक्षा नीति भारतीय जीवन मूल्यों पर केंद्रित है। इस नीति से अगले एक-दो साल के भीतर देश के शिक्षा जगत में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा।''

स्कूली स्तर से ही कृत्रिम मेधा की पढ़ाई होगी
निशंक ने बताया कि भारत दुनिया का संभवत: पहला देश है जो स्कूली स्तर से ही कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पढ़ाना शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, ''लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति ने हमें अपनी जड़ों से दूर कर दिया था। सैकड़ों बरसों तक गुलामी के थपेड़ों ने हमें ऐसी स्थिति में ला खड़ा किया था कि हम जब अपने प्राचीन ज्ञान की बात करते थे, तो हमारी हंसी उड़ाने की कोशिश होती थी।''


412 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं
उन्होंने कहा, ''अब हमारे सामने यह चुनौती है कि हम भास्कराचार्य, सुश्रुत, चरक और आर्यभट्ट जैसे प्राचीन भारतीय विद्वानों की विरासत को नए अनुसंधान के साथ कहां तक आगे बढ़ा सकते हैं?'' आईआईटी के आठवें दीक्षांत समारोह में अलग-अलग संकायों के कुल 412 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें बी. टेक पाठ्यक्रम के 233 विद्यार्थी और एम. टेक पाठ्यक्रम के 57 विद्यार्थी शामिल हैं।

Post Bottom Ad

Pages