आज़मगढ़: किशोरी को जला कर मारने के मामले में आरोपी को उम्रकैद व जुर्माना Posted: 28 Oct 2020 07:58 AM PDT मेहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 अगस्त 2014 को हुई थी घटना, अदालत ने किया इंसाफ
आज़मगढ़ : नाबालिग किशोरी के इनकार करने पर जलाकर मार देने के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आजीवन कारावास तथा साठ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। यह फैसला विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नंबर एक रवीश कुमार अत्री की अदालत ने बुधवार को सुनाया। संयुक्त निदेशक अभियोजन वी पी वर्मा ने बताया कि मेहनगर थाना क्षेत्र के गांव में पीड़िता किशोरी की माँ 27 अगस्त 2014 को दवा के लिए घर से बाहर गई थी। तभी सुबह लगभग 8 बजे घर में अकेली जान कर गांव के ही दीपक उर्फ दीपू पुत्र जीताराम पीड़िता के घर में घुस गया तथा पीड़िता पर घर से भागआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: सर्राफा बंधुओं से ढाई लाख की लूट में मुकदमा दर्ज हुआ Posted: 28 Oct 2020 07:42 AM PDT मंगलवार की रात कप्तानगंज क्षेत्र में हुई घटना,ढाई किलो चांदी व 30 ग्राम सोने के आभूषण छीने गए
आजमगढ़ : कप्तानगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात सराफा बंधुओं से लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर की हुई लूट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम ने कई स्थानों पर छापा मारा, लेकिन वे दूसरे दिन भी पुलिस की पकड़ से दूर रहे।कप्तानगंज क्षेत्र के ककरही गांव निवासी संतोष व राजू सेठ पुत्र लालता सेठ की इसी क्षेत्र के देऊरपुर बाजार में आभूषण की दुकान है। दोनों भाई मंगलवार की रात को लगभग साढ़े सात बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। वे कुछ दूर आगे गए आगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: कमिश्नर ने पुर्वांचल विकास निधि व सांसद निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की Posted: 28 Oct 2020 07:21 AM PDT निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ ही मानक के अनुसार समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें- विजय विश्वास पन्त
आजमगढ़ 28 अक्टूबर 2020 -- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पूर्वाच्चल विकास निधि/सांसद निधि के निर्माण कार्य, मण्डल में रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य एवं 50 करोड़ से अधिक के लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। पूर्वाच्चल विकास निधि/सांसद निधि के निर्माण कार्यो की समीक्षा में आजमगढ़ में 72 कार्य अपूर्ण, बलिया के 125 कार्य अपूर्ण पाये गये, जिस पर आयुक्त ने यूपीसिडको, आरईएस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि स्टीमेट व मानक के अनुसार कार्यो को पूर्ण करे। मण्डल के रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा में आवास विकास परिषद के 11 परियोजनाआंे को 31आगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: प्रमुख सचिव ने तहबरपुर के गांव में निरीक्षण कर लगाई चौपाल Posted: 28 Oct 2020 07:05 AM PDT
नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत निजामाबाद का भी निरीक्षण किया
आजमगढ़ 28 अक्टूबर 2020 -- प्रमुख सचिव एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन,/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रिय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड तहबरपुर ग्राम मुकुन्दपुर का निरीक्षण एवं चैपाल लगा कर ग्रामिणांे की समस्याओं का सुनकर उनके समस्याओ को निस्तारण करने का निर्देश दिए गये। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम मुकुन्दपुर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामिणांे से साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ग्रामीणांे से सफाईकर्मी समय से आते है कि नही उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी सफाईकर्मी आते है। निरीक्षण मे ंपाया गया कि कही-कही लाइट जल नही रहे थे, जलजमाव पाये जाने पर उन्होने बीडीओ वे ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि लाइट को ठीक कराये व जल निकासीआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: 28 अक्टूबर को 07 और मिले कोरोना संक्रमित Posted: 28 Oct 2020 06:44 AM PDT अभी 244 सक्रिय मरीज , 5317 हुई जिले में कुल मरीजों की संख्याआजमगढ़: 28 अक्टूबर -- कोरोना महामारी का असर जारी है , बुधवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 07 व्यक्तियों की जाॅच आगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: बीएसएफ जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा गांव Posted: 28 Oct 2020 05:37 AM PDT बीएसएफ में हवलदार हरेंद्र पांडेय का देहरादून में इलाज के दौरान हुआ था निधन
आजमगढ़: देहरादून में मृत बीएसएफ के हवलदार हरेंद्र पांडेय (56) का शव बुधवार की भोर में उनके निजामाबाद स्थित पैतृक गांव मोहनाठ लाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। सीओ राजू शर्मा ने उनके शव पर तिरंगा लगाकर सम्मान व्यक्त किया तो वहीं अन्य जवानों ने फायर कर अंतिम सलामी दी। उसके बाद चार किलोमीटर दूर दत्तात्रेय धाम स्थित तमसा-कुंवर नदियों के संगम स्थलआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: पालिका ने शुरू किया शहर को रोशन करने का कार्य Posted: 28 Oct 2020 05:11 AM PDT दीपावली के पहले शहर के हर मुहल्ले को रोशनी से जगमगाने का प्रयास है- प्रणीत श्रीवास्तव हनी
आजमगढ़। शहर को रोशन करने का काम शुरू हो गया है। इस क्रम में बुधवार को शहर के गुलामी का पूरा मुहल्ले में जगह-जगह लाइटें लगायीं गयी। इस मुहल्ले में अभी यह काम तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा मुहल्ला रोशन न हो जाये। पालिका प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि इस मुहल्ले के हर नागरिक को उसकी जरूरत से अधिक रोशनी मुहैय्या हो सके। इस मुहल्ले में काम पूरा होने के बाद पालिका प्रशासन दूसरे मुहल्ले को जगमग करेगा। पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी का कहना है कि दीपावली के पहले शहर के हर मुहल्ले को रोशनी से जगमगाने का प्रयास किया जा रहा है। मुहल्लों को जगमग करने से पहले पालिका प्रशासन की ओर से शहर के हर प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगा दी गयी हैं जो सभी प्रमुख मार्गो को रोशन किये हुये हैं। श्री श्रीवास्तव का कहना है किआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: भारत रक्षा दल ने सुनील को नगर अध्यक्ष व द्वारिकाधीश को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया Posted: 28 Oct 2020 05:04 AM PDT अधिक सक्रियता के लिए नगर क्षेत्र की पूरी टीम को भंग कर कुछ नए लोगों के हाथ में जिम्मेदारी देने का फैसला
आजमगढ़ : भारत रक्षा दल की नीतियों उद्देश्यों कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने तेजी लाने हेतु आज संगठन द्वारा नगर क्षेत्र में कार्यरत नगर कमेटी को भंग कर नगर अध्यक्ष का पदभार सुनील वर्मा व नगर कोऑर्डिनेटर का पदभार द्वारिकाधीश पांडे को सौंपा गया । इस अवसर पर उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया की नगर क्षेत्र आजमगढ़ कार्यकर्ताओं को और सक्रिय तथा सशक्त बनाने के लिए संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र की पूरी टीम को भंग कर कुछ नए लोगों के हाथ में जिम्मेदारी दी जाए। इसी क्रम मेंआगे पढ़ें … |