दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 28, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


पहले अजय के नाम पर मांगा वोट, अब रोहित के लिए मांग रहे... विकास का हिसाब मांग रही जनता: राजेश

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

भागलपुर विधानसभा सीट से लाेजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने मंगलवार काे अपने चुनाव का एजेंडा तय किया। उन्हाेंने अपने विजन पत्र में 31 तरह के प्रमुख मुद्दाें काे शामिल किया है। इसमें स्टूडेंट्स, महिलाओं, बुजुर्गाें के साथ-साथ राेजगार सृजन करने व शहर की मूलभूत सुविधाओं काे फाेकस किया है।

उन्हाेंने खरमनचक स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में नगर निगम के कामकाज के तहत पिछले तीन साल में किए गए कार्याें काे गिनाते हुए लाेगाें से अपने पक्ष में वाेट डालने की अपील की। उन्हाेंने बिना नाम लिए गाेड्डा सांसद पर अाराेप लगाते हुए कहा कि लाेकसभा चुनाव में कहा था कि भागलपुर से अजय नहीं मैं चुनाव लड़ रहा हूं।

उसी तरह इस बार भी वह कह रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी राेहित नहीं मैं चुनाव लड़ रहा हूं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे जनता की समस्याओं काे देखने यहां नहीं आए। जिस एनएच-80 काे सांसद ने 90 दिन के अंदर दुरुस्त करने का वादा किया था, उसे जीतने के बाद पूरा ताे नहीं किया शहरवासियाें काे सांसद के दर्शन तक नहीं हुए। अजय मंडल जैसे सांसद काे चुनने से यह जिला पांच साल पीछे चला गया।

इसलिए इस बार का चुनाव भी किसी ऐसे नेता काे देखकर न करें। चुनाव में बड़े-बड़े नेता वाेटराें काे दिग्भ्रमित करने आते हैं, पर इस बार जनता भागलपुर के विकास के नाम पर वाेट करेगी, किसी पार्टी के नाम पर नहीं। इस दाैरान लाेजपा नेत्री संगीता तिवारी व अन्य माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/first-asked-for-votes-in-the-name-of-ajay-now-they-are-asking-for-rohit-people-are-demanding-accounts-of-development-rajesh-127857117.html

एसबीआई ने खोला एसएमई ब्रांच, व्यवसायियों का 50 लाख से अधिक का लोन होगा स्वीकृत

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

खलीफाबाग स्थित एसबीआई के सिटी ब्रांच की ऊपरी मंजिल पर बैंक की लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) शाखा मंगलवार को खुली। ब्रांच का ई-लोकार्पण कॉरपोरेट ऑफिस, मुंबई से चेयरमैन दिनेश खारा ने किया। इस मौके पर भागलपुर जोन के डीजीएम संजय कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

डीजीएम ने कहा, अब भागलपुर समेत तमाम अधीनस्थ एरिया के व्यवसायियों के 50 लाख से अधिक के लोन इस एसएमई ब्रांच से ही स्वीकृत किये जायेंगे। इस मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार ने सभी ग्राहकों का स्वागत किया। ई-लोकार्पण में उप प्रबंध निदेशक सलोनी नारायण, महाप्रबंधक (बिहार) विकास चंद्र, मुख्य प्रबंधक (पटना मंडल) महेश गोयल व अन्य उपस्थित रहे।

एसएमई आरबीओ के सहायक महाप्रबंधक कौशिक कुमार, रासमेक के सहायक महाप्रबंधक दीपक कुमार, आईटीएस के सहायक महाप्रबंधक मनोरंजन वर्मा, शाखा के अन्य सदस्य में विजय प्रभाकर, अमरजीत कुमार, अमित कुमार समेत ग्राहकों में मनोज खेतान, विमल अग्रवाल, सुनील जैन, शरद सलारपुरिया व अन्य भी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI opens SME branch, businessmen will get loan of more than 50 lakhs


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/sbi-opens-sme-branch-businessmen-will-get-loan-of-more-than-50-lakhs-127857104.html

10 बूथाें पर केवल महिला कर्मियाें की हाेगी तैनाती

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

बुधवार काे पहले फेज में कहलगांव व सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में करीब 4600 कर्मियाें की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें दस फीसद कर्मियाें काे रिजर्व में रखा गया है। पहले फेज में दाेनाें विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच बूथ काे ऑल वूमेन बूथ बनाया गया है जहां हर प्रकार के महिला कर्मी की तैनाती की गई है।

इसके अलावा दिव्यांग बूथ भी बनाए गए हैं। कार्मिक काेषांग के अफसराें ने बताया कि पहले फेज में ऑल वूमेन बूथ काे छाेड़कर अन्य बूथाें पर महिलाकर्मियाें की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। पहले फेज में चुनाव कराने के लिए भागलपुर से 1200 कर्मियाें काे बांका जिला भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/only-women-workers-will-be-deployed-on-10-parts-127857097.html

245 पार्टी काे लेनी थी ईवीएम, 15 रही अनुपस्थित

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

महिला आईटीआई से मंगलवार काे कहलगांव व सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के कुल 245 पेट्राेलिंग कलेक्टिंग पार्टी काे ईवीएम लेना था। लेकिन 230 पार्टी ही पहुंची। 15 कलेक्टिंग पार्टी ईवीएम लेने महिला आईटीआई नहीं पहुंची। 15 गश्ती सह संग्रह दल के अनुपस्थित रहने काे डीएम प्रणव कुमार ने गंभीरता से लिया है।

इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्मिक काेषांग काे दिया है। बाद में अनुपस्थित 15 गश्ती सह संग्रह दल के बदले रिजर्व में माैजूद अफसराें काे इस काम में लगाया गया। बताया जाता है कि कई पदाधिकारियाें की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट में भी लगी हुई है। इस कारण भी कई अफसर ईवीएम लेने नहीं पहुंचे। ऐसे अफसराें का नाम बार-बार माइक से पुकारा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/245-party-had-to-take-evm-15-remained-absent-127857096.html

बिहपुर पुलिस की पिटाई से इंजीनियर की माैत के मामले की एसआईटी करेगी जांच

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

इंजीनियर आशुतोष पाठक की बिहपुर पुलिस की पिटाई से माैत मामले की जांच के लिए मंगलवार देर शाम एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने एसआईटी का गठन किया। उन्हाेंने बताया कि टीम का नेतृत्व एसडीपीओ दिलीप कुमार करेंगे। उन्हाेंने सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

एसपी ने बताया कि मंगलवार को एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाने से भी सैंपल लिया है। दूसरी ओर मड़वा के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के ठाकुरबाड़ी परिसर में बैठक की। अध्यक्षता नवनीत कुमार एवं संचालन रूपेश रूप ने किया। लोगों ने कहा कि आरोपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों व निजी चालक की दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।

पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाय। सभी आरोपियों की बर्खास्तगी हाे। मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 30 अक्टूबर को बिहपुर थाने का घेराव करेंगे। बैठक के दौरान की गई मांग की जानकारी पीएमओ, सीएमओ, डीजीपी, डीआईजी और नवगछिया एसपी काे भी दी।

इंजीनियर की तीन वर्ष पहले हुई थी शादी
इंजीनियर लीवर से संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी के कारण भागलपुर में अपने घर पर रह रहे थे। उनकी तीन सात पहले शादी हुई थी। उसे दाे साल की एक बेटी है। उनके पिता अजय पाठक गाेड्डा काॅलेज गाेडा में प्राेफेसर थे। उनका देहांत हाे चुका है। आशुतोष पाठक ने गोड्‌डा के शिवपुर माेहल्ले में रहकर पढ़ाई की थी। वह अच्छे क्रिकेटर भी थे। इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में नौकरी भी की थी। लॉकडाउन में घर आ गए थे। पत्नी स्नेहा पाठक व पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

इंजीनियर के चाचा ने कहा-सादे लिबास में तैनात जवानाें ने की गाली-गलाैज, फिर शुरू कर दी पिटाई
घटना को लेकर आशुताेष के चाचा प्रफुल्ल पाठक ने झंडापुर ओपी में बिहपुर की पूरी पुलिस टीम पर हत्या की एफआईआर कराई है। उन्हाेंने कहा 3कि सादे लिबास में मौजूद पुलिस उसे राेककर गाली-गलौज कर रही थी। विरोध करने पर पुलिस उसे पीटने लगी। हमलाेग थाने पहुंचे ताे उसे नंगा कर पीटा जा रहा था। उसे सहयाेगी जवान बूट से पीट रहे थे। सबौर के छोटी हाट के सुजीत कुमार झा की शिकायत पर बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने इसकी शिकायत दर्ज की है। सुजीत झा ने बताया कि उनके पत्र को सीएम ने डीजीपी को फॉरवर्ड कर जांच कराने को कहा है।

सड़क जाम करने पर 200 से अधिक के खिलाफ केस
इधर, सड़क जाम करने को लेकर 200 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ झंडापुर ओपी में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सड़क जाम करने, अफसरों के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

साेशल मीडिया पर जस्टिस फॉर आशुतोष कैंपेन
इंजीनियर आशुतोष पाठक की बिहपुर पुलिस की पिटाई से मौत के बाद सोशल मीडिया में जस्टिस फॉर आशुतोष कैंपेन शुरू हाे गया है। इसमें सांसद, विधायक समेत बिहार-झारखंड के कई लोग जुड़े हैं। मृतक के ननिहाल गोड्‌डा से लेकर उसके गांव तक के लोग सोशल मीडिया के जरिए बिहपुर थानेदार रंजीत कुमार और उसकी टीम के लोगों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

थानेदार की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग नवगछिया एसपी पर भी सवाल उठा रहे हैं। गोड्‌डा के सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि पीड़ित परिजनों को न्याय मिलेगा। निशिकांत दुबे मंगलवार काे मृतक के परिजनाें से भागलपुर स्थित उनके आवास पर मिले। उन्होंने मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनाें काे सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बिहपुर के लोगों का कहना है कि थानेदार रंजीत कुमार पहले भी नाहक लोगों की पिटाई करते थे। पुलिस कप्तान के पास कई शिकायतें भी पहुंची थीं, लेकिन एक बार भी कार्रवाई नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SIT will investigate the case of the engineer being beaten up by beating the Bihpur police


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kharik/news/sit-will-investigate-the-case-of-the-engineer-being-beaten-up-by-beating-the-bihpur-police-127857093.html

डायमंड रेफ्रिजरेशन में गोदरेज के ग्रीन एसी हब का शुभारंभ, छूट भी मिलेगी

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

खलीफाबाग चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम डायमंड रेफ्रिजरेशन में मंगलवार को गोदरेज कंपनी का ग्रीन एसी हब का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कंपनी के ब्रांच मैनेजर गोपाल प्रसाद, एरिया मैनेजर सिराज एवं शोरूम के प्रोपराइटर इबरार ने फीता काटकर किया। गोपाल प्रसाद ने बताया कि ग्रीन एसी हब को कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया है। यह मेड इन इंडिया है।

यह एसी एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है और कम बिजली की खपत करता है। टॉप क्लास की टेक्नोलॉजी और क्वालिटी प्रोडक्ट होने के कारण यह प्रोडक्ट इस फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को अपनी ओर और आकर्षित करेगा। कंपनी ने क्विक सर्विस की भी व्यवस्था की है। प्रोपराइटर ने बताया कि गोदरेज की सभी उत्पादों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्रत्येक खरीदारी पर हैवी डिस्काउंट की भी योजना है।

पूजा उत्सव के लकी कूपन आपको दिलाएंगे उपहार, सोना-चांदी भी जीतें
दैनिक भास्कर पूजा उत्सव से जुड़े प्रतिष्ठानों में प्रत्येक खरीदारी पर आपको मिलेगा लकी कूपन। आपकाे बस इस कूपन को भरकर वहां रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देना है। लकी ड्रॉ के माध्यम से कूपन निकालकर भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को मिलेगा दैनिक भास्कर की तरफ से फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, माइक्रोओवन, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन जैसे घरेलू इस्तेमाल में आने वाले ढेर सारे आकर्षक उपहार।

विजेताओं को दैनिक भास्कर कार्यालय में आमंत्रित कर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दैनिक भास्कर द्वारा डेनिम वर्ल्ड एवं प्लानेट फैशन और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आयोजित किए जानेवाले इस शॉपिंग एक्सपीरियंस में करें खरीदारी और त्योहारों के इस मौसम में खरीदारी के अपने अनुभव को बनाएं यादगार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Launch of Godrej's Green AC Hub at Diamond Refrigeration, discounts will also be available


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/launch-of-godrejs-green-ac-hub-at-diamond-refrigeration-discounts-will-also-be-available-127857086.html

न बैंड बाजा से निकला जुलूस और न लगे मेले

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

इलाके में स्थापित मां दुर्गा की चार प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। शोभायात्रा में न बैंड बाजा थे और ना ही इस बार मेले लगे। महिला भक्तों ने मां को खोइचा देकर विदा किया। सूजापुर व पासीटोला स्थित प्रतिमा का चंपानदी घाट में और लक्खीकांत आचार्या लेन व गोपीनाथ घोष लेन की प्रतिमा का मकदुमसाह दरगाह घाट में विसर्जित किया गया।

विसर्जन संपन्न कराने को लेकर पुलिस के साथ पूजा समिति, शांति समिति का सहयोग रहा। विसर्जन को लेकर दुर्गा स्थान से लेकर विसर्जन घाट तक पुलिस के साथ पूजा समिति व शांति समिति के सदस्य डटे रहे। सार्वजनिक पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव व महासचिव देवाशीष बनर्जी ने बताया कि कोरोना की वजह से अधिकांश मंदिरों में सिर्फ कलश स्थापित कर परंपरा निभाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/neither-the-procession-nor-the-fair-started-out-of-the-band-127857080.html

समृद्धि का आशीष बांटते विदा हुईं मां

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

कोरोना संक्रमण के बीच शहर के विभिन्न घाटों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन सादगी से किया गया। लोगों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। इस बार शहर के अधिकांश जगहों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की गई थी। इसके चलते पूर्व की भांति रौनक नहीं रही। परबत्ती दुर्गा स्थान, मुंदीचक गढ़ैया, मोहद्दीनगर दुर्गा मंदिर, बड़ी खंजरपुर सहित अन्य जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी।

बूढ़ानाथ घाट, मुसहरी घाट, गंगटी तालाब आदि जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा व कलश का विसर्जन किया गया। पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पहुंचकर निर्धारित समय पर प्रतिमा विसर्जन करने का अनुरोध किया। महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, महासचिव जयनंदन आचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष मानिक पासवान समेत अन्य पदाधिकारियों ने दुर्गा स्थानों का भ्रमण किया।

परबत्ती, कंपनीबाग, साहेबगंज की प्रतिमा भैरवा तालाब में, मुसहरी घाट पर मुंदीचक गढ़ैया की प्रतिमा, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर की प्रतिमा का विसर्जन हुआ। मोहद्दीनगर व रेलवे कॉलोनी की प्रतिमा गंगटी तालाब में विसर्जित की गई। राकेश रंजन ने बताया कि विसर्जन के पूर्व प्रतिमा की आरती की गई।

मंदिरों के आसपास लगी दुकानें, लोगों ने की खरीदारी
मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा मंदिर, मोहद्दीनगर दुर्गा मंदिर समेत कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई थी। यहां श्रद्धालुओं की तीन दिनों तक खासी भीड़ लगी रही। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैरिकेडिंग लगाए गए थे। श्रद्धालुओं के बीच हजारों मास्क वितरित किए गए। कई स्थानों पर मेले भी लगे। जहां बच्चों और बड़ों ने पूजा के बाद खाने-पीने की चीजों का आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने कपड़ों, खिलौनों आदि की खरीदारी की। कई लोगों ने होटलों में त्योहार सेलिब्रेट किया। हालांकि पूर्व की तरह रौनक नहीं रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother departed, sharing blessings of prosperity


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/mother-departed-sharing-blessings-of-prosperity-127857078.html

27 प्रत्याशियाें के भाग्य का आज हाेगा फैसला सुबह सात से शाम 6 बजे तक डाल सकेंगे वाेट

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भागलपुर जिले की दाे सीटाें-सुल्तानगंज और कहलगांव में बुधवार काे वाटे डाले जाएंगे। दाेनाें जगहाें से 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दाेनाें विधानसभा क्षेत्राें के 946 मतदान केंद्राें पर छह लाख 58 हजार से ज्यादा मतदाता वाेटिंग करेंगे। सुबह सात से शाम छह बजे तक वाेटिंग हाेगी। काेराेना की वजह से इस बार घंटे भर देर तक मतदान हाेगा।

हर केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग हाेगी। शाम तक वाेटिंग की वजह से बूथाें पर राेशनी के लिए जेनरेटर व इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था रहेगी। सभी भवनाें पर अर्द्धसैनिक बलाें की तैनाती की गई है। मतदाता खामाेश हैं और नेता बेचैन...मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर अपना फैसला सुना देंगे। मतदाता वाेट की चाेट से सुल्तानगंज के सुल्तान और ऊर्जानगरी कहलगांव के ऊर्जावान सियासतदान चुनेंगे। जनादेश किसके पक्ष में है, यह 10 नवंबर काे पता चलेगा। मतदानकर्मी बूथाें पर पहुंच गए हैं... आज मतदाताओं की बारी है।

रालाेसपा-लाेजपा की जदयू और कांग्रेस काे चुनाैती
सुल्तानगंज में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वैसे ताे मुख्य मुकाबला एनडीए से जदयू प्रत्याशी ललित मंडल और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव के बीच हाेगा। लेकिन लाेजपा और रालाेसपा दाेनाें काे चुनाैती दे सकती है। लाेजपा से राजद की बागी सह नप सभापति नीलम देवी कांग्रेस के उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। रालाेसपा के हिमांशु जदयू के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

वाेटर कार्ड नहीं है ताे इन वैकल्पिक दस्तावेजाें पर भी डाल सकते हैं वाेट

आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंक-डाकघर द्वारा जारी फाेटाेयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की याेजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपाेर्ट, फाेटाेयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य-केंद्र सरकार के उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियाें द्वारा अपने कर्मचारियाें काे जारी किए गए फाेटाेयुक्त सेवा पहचान पत्र और सांसद-विधायक व एमएलसी सदस्याें की ओर से जारी सरकारी पहचान पत्र।

सदानंद सिंह के बेटे के सामने विरासत बचाने की हाेगी चुनाैती
कहलगांव में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें महागठबंधन और एनडीए, दाेनाें काे अलग-अलग चुनाैतियाें का सामना करना पड़ेगा। महागठबंधन से कांग्रेस ने सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश काे मैदान में उतारा है। अब देखना यह हाेगा कि वह राजनीतिक विरासत काे बचा पाते हैं या नहीं। वहीं एनडीए से भाजपा उम्मीदवार पवन यादव के लिए जदयू सांसद अजय मंडल के बागी भाई अनुज मंडल मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The fate of 27 candidates will be decided today from 7 am to 6 pm.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-fate-of-27-candidates-will-be-decided-today-from-7-am-to-6-pm-127857073.html

लालबाग में ट्रांसफार्मर हुआ खराब, चार घंटे बत्ती गुल

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

शहर के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली संकट रहा। दक्षिणी क्षेत्र के कई इलाकों में तीन घंटे बत्ती गुल रही। तिलकामांझी के लालबाग इलाके में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण चार घंटे बिजली नहीं रही। ट्रांसफार्मर दिन में 3:30 बजे खराब हो गया, जिसके कारण लालबाग इलाके के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे उसके बाद शाम के 7:30 बजे ट्रांसफार्मर ठीक किया। इस दौरान लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी हुई। बिजली नहीं रहने के कारण उनके माेटर नहीं चल पाए। विक्रमशिला, मिरजान और पटल बाबू फीडर में तकनीकी खराबी के कारण हुसैनाबाद, मिरजानहाट, मोजाहिदपुर, सिकंदरपुर, जरलाही, हुसैनपुर, मौलानाचक, गनीचक सहित कई इलाकों में दोपहर एवं शाम में बत्ती गुल रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/transformer-in-lalbagh-damaged-four-hours-of-light-failure-127857068.html

दिन में तेज धूप से गर्मी रात में लग रही हल्की ठंड

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

शहर में अब दिन में तीखी गर्मी परेशान कर रही है, लेकिन रात में हल्की ठंड महसूस हाेने लगी है। माैसम विभाग की मानें ताे पहाड़ाें पर इस सीजन में पहली बर्फबारी हाेते ही माैसम बदलना शुरू हाे गया है। शुक्रवार काे ही पश्चिमी विक्षाेभ एक्टिव हाेते ही उत्तराखंड में पहली बर्फबारी हुई थी। इसका असर साेमवार रात से शहर में पड़ना शुरू हाे गया।

अब अगले दाे दिनाें तक दिन में तीखी गर्मी पड़ेगी। लेकिन शाम हाेते ही तेजी से तापमान गिरेगा। माैसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब दाे दिन के बाद शहर में गुलाबी ठंड महसूस हाेनी शुरू हाे जाएगी। रात में ताे तापमान तेजी से गिरना शुरू हाे चुका है। अब दिन में भी तापमान में नर्मी आनी शुरू हाेगी।

शहर में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दाे डिग्री सेल्सियस का अंतर आया है। अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा। मंगलवार काे शहर का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साेमवार काे शहर का अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/summer-with-strong-sunlight-mild-cold-at-night-127857065.html

चाइल्ड लाइन की सहायता से कम उम्र में सहेलियों की शादी रुकवा रहीं बच्चियां

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

(ततहीर काैसर) भागलपुर में बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने में बच्चियां सामने आ रही हैं। वे अपनी नाबालिग सहेलियाें काे बाल विवाह के दलदल में फंसने से बचा रही हैं। ये सभी चाइल्ड लाइन और पुलिस काे फाेन कर बाल विवाह रुकवाने में अपनी भूमिका निभा रही हैं। सितंबर तक शहर में 42 बाल विवाह राेके गए हैं, लेकिन चुनाैतियां अभी भी कायम है। कई परिवार जहां गरीबी और अशिक्षा के कारण बेटियाें का बाल विवाह करवा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे शिक्षित परिवार भी हैं जाे रूढ़ीवादी साेच के कारण अपने परिवार की बेटियाें की बलि देने पर उतारू हैं।

रुकवाएं बाल-विवाह 1098 पर करें कॉल
किसी भी बच्चे की शादी हाेते देख आप 1098 पर काॅल कर शिकायत कर सकते हैं। फाेन करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है। चाइल्ड लाइन भागलपुर के सेंटर काेऑर्डिनेटर अमल कुमार ने कहा कि हमारी काेशिश हाेती है कि बच्चाें पर कहीं भी किसी प्रकार का अत्याचार न हाे। हमें जाे काॅल आते हैं उनकी पहचान गुप्त रखी जाती है।

बदल रही रूढ़ीवादी सोच

केस-1 : ललमटिया थाना में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी। लड़की की 12-15 वर्षीय सहेलियाें ने चाइल्ड लाइन काे फाेन कर इसकी जानकारी दी। चाइल्ड लाइन की टीम वहां पहुंची। रात दाे बजे मंदिर में बारात आई। इसके बाद पुलिस की मदद से शादी राेकी गई। ग्रामीणाें ने हंगामा भी किया।

केस-2 : बूढ़ानाथ इलाके में एक युनिवर्सिटी के प्राध्यापक 15 वर्षीय बेटी की शादी करवा रहे थे। इसकी जानकारी पड़ाेसी ने चाइल्ड लाइन काे जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन के साथ पुलिस पहुंची। टीम काे अधिक परेशानी हुई। मगर टीम ने शादी रुकवाई।

केस-3 : नाथनगर में 14 साल की बच्ची की शादी की जा रही थी। एक दुकानदार ने चाइल्ड लाइन काे फाेन किया। टीम ने घर जा कर शादी रुकवाई। दुकानदार काे फाेन पर लड़की की 14 वर्षीय दाेस्त ने खबर दी थी। लड़की के माता पिता के सामने कहा कि वह पढ़कर कुछ बनेगी।

बिहार में घटी है बाल विवाह की दर
बिहार के बाल विवाह दर में काफी सुधार आया है। दस साल के अंतर में बिहार का बाल विवाह दर 47.8 से घट कर 19.7 रह गया है। एसएम काॅलेज की पूर्व प्राचार्य व मनाेवैज्ञानिक डाॅ. अर्चना ठाकुर कहती हैं कच्ची उम्र में शादी का सीधा वास्ता बच्ची के मानसिक-शारीरिक विकास से तो है ही। साथ ही शिशु-मृत्यु दर, मातृत्व मृत्यु दर, प्रजनन दर (टीएफआर), कुपोषण, अनीमिया, स्टंटिंग (समुचित विकास न होने से पनपने वाला ठिगना पन) आदि के बीज भी इसी में छिपे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/girls-stopping-marriage-of-female-friends-at-an-early-age-with-the-help-of-child-line-127857060.html

गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता में राजनीति लेखन को महत्व देते थे

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

साहित्य सफर संस्था की ओर से मंदरोजा में पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 130वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्षता संस्था के जगतराम साह कर्णपुरी ने की। साहित्यकारों और कवियों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साहित्यकार रंजन कुमार राय ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी हिंदी के पत्रकार एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही थे। वे एक सुधारवादी नेता थे।

एक पत्रकार के रूप में गणेश शंकर विद्यार्थी राजनीति लेखन को महत्व देते थे। मुख्य अतिथि साहित्यकार अजय शंकर ने कहा कि वे संसार के किसी भी भाषा के पत्रकार के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी निर्भीकता और दुःख झेलने की क्षमता एक पत्रकार के लिए आदर्श है।

अध्यक्षता करते हुए जगतराम साह ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने प्रताप समाचार पत्र के माध्यम से स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राण फूंक दिया था। समारोह को लाल बिहारी शर्मा, अशोक झा, राजीव रंजन, सुधांशु कुमार शेखर और प्रेम कुमार ने भी संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/ganesh-shankar-vidyarthi-gave-importance-to-writing-politics-in-journalism-127857053.html

महिला जमादार के घर 4.50 लाख की चोरी, दो चोर कैमरे में कैद हुए

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

सिकंदरपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली पटना के विक्रम थाने में तैनात महिला जमादार अनुराधा कुमारी के घर चोरों ने नकदी, जेवरात समेत 4.50 लाख की चोरी कर लिया। चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने दो चोर की पहचान की है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

मामले में महिला जमादार के पुत्र आशीष राज ने मोजाहिदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आशीष के मुताबिक, वे लोग विक्रम में रहते हैं। इस कारण सिकंदरपुर स्थित किराए के मकान में ताला बंद रहता है। 26 अक्टूबर को मकान मालिक ने चोरी की सूचना दी।

भागलपुर पहुंच कर कमरे की जांच की तो चोरों अलमारी तोड़ कर सोने का चंद्रहार, चेन, झुमका, सिक्का, लोकेट, अंगूठी, नथ, कान का टॉप्स, पायल 10 हजार रुपए चोरी कर लिया है। चोरी हुए जेवरात की कीमत 4.50 लाख है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/450-lakh-theft-in-the-house-of-a-female-jamadar-two-thieves-caught-in-camera-127857048.html

चुनाव ड्यूटी में कर्मियों के जाने से एक हफ्ते ठप रहेगा टीएमबीयू

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण टीएमबीयू का कामकाज एक हफ्ते तक प्रभावित हाे सकता है। टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के डेढ़ साै से ज्यादा कर्मियाें की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। इनमें कुछ कर्मियाें की ड्यूटी दाेनाें चरण के चुनाव में लगा दी गई है। 54 कर्मी की ड्यूटी सुल्तानगंज और कहलगांव विधानसभा क्षेत्राें के चुनाव में लगाई गई है और ये सभी एक दिन पहले ही वहां पहुंच चुके हैं।

दूसरी तरफ दूसरे चरण में तीन नवंबर काे हाेने वाले चुनाव के लिए और कर्मियाें की ड्यूटी लगाए जाने का पत्र मंगलवार काे टीएमबीयू काे मिला। विश्वविद्यालय के अधिकारी स्तर के 46 लाेगाें की भी ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि इनमें से कईयाें ने ड्यूटी से छूट के लिए आवेदन दिया था। लेकिन सूत्राें ने बताया कि साेमवार तक इनमें से किसी काे छूट नहीं मिली थी। इधर टीएमबीयू में असिस्टेंट प्राेफेसर की बहाली के लिए आवेदन करने वाले डिग्री लेने के लिए हर राेज आ रहे हैं। विवि सेवा आयाेग की ओर से जारी बहाली के लिए इन्हें आवेदन करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/tmbu-will-remain-stalled-for-a-week-due-to-the-departure-of-personnel-in-election-duty-127857045.html

महिला की गला काट हत्या, सिर और एक हाथ गायब, शव ताड़ के पत्तों से ढंका

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

कजरैली थाना क्षेत्र के बेलसिरा बासा बहियार में मंगलवार को एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश से उठ रही दुर्गंध से लोगों को शव की जानकारी लगी। लाश को गड्ढे में डालकर ताड़ के पत्तों से ढंक दिया गया था। जो पांच-छह दिन पुरानी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का सिर और एक हाथ गायब था।

सीने के पास पेट में खंजरनुमा हथियार घोपने के निशान मिले। मृत महिला की उम्र करीब 30 साल के आसपास है और शादीशुदा प्रतीत हो रही थी। हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग महिला की लाश को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं।

दूसरी ओर पुरानी लाश होने की वजह से जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत करने की भी संभावना है। लाश को देखते हुए पुलिस के लिए उसकी पहचान कर पाना चुनौती है। कजरैली थानाप्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश चल रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/woman-strangled-to-death-head-and-one-arm-missing-body-covered-with-palm-leaves-127857037.html

डीएसपी की जांच पर डीआईजी ने पूछा-केस को तथ्य की भूल बताने का क्या है आधार

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया कब्रिस्तान की घेराबंदी में गड़बड़ी को लेकर जोगसर थाने में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के तीन इंजीनियर समेत चार के खिलाफ सरकारी राशि के गबन और जालसाजी का केस दर्ज कराया था।

इस मामले की जांच कर तत्कालीन सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने इसे तथ्य की भूल बताया था। केस की समीक्षा डीआईजी सुजीत कुमार ने की और पूछा है कि मामले को तथ्य की भूल बताने का क्या आधार है। इस बावत सिटी एसपी ने एएसपी सिटी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

अभियंत्रण संगठन के 3 इंजीनियर समेत 4 को बनाया था आरोपी

डीडीसी की जांच रिपोर्ट पर पुलिस ने तथ्य की भूल माना था
पुलिस की जांच में आया था कि क्रमांक-26 में गनगनिया कब्रिस्तान के अभियुक्ति कॉलम में खाता दरगाह लाल पीर सुल्तानगंज दर्ज होने के कारण गनगनिया कब्रिस्तान की घेराबंदी न होकर दरगाह लाल पीर कब्रिस्तान की घेराबंदी हो गई थी। तकनीकी स्वीकृति भी दरगाह लाल पीर कब्रिस्तान में घेराबंदी निर्माण के नाम से ही गई थी।

अलबत्ता पुलिस ने इसे मानवीय भूल माना था। पुलिस ने इसका आधार डीडीसी द्वारा जोगसर थाने को उपलब्ध कराए गए जांच रिपोर्ट को बताया था। जिसमें लिखा गया था कि खाता में लाल दरगाह लेन पीर सुल्तानगंज दर्ज होने के कारण कब्रिस्तान की घेराबंदी हो गई। घेराबंदी गनगनिया कबिस्तान की होनी थी। यह एक मानवीय भूल है।

यह था मामला
अक्टूबर 2019 में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के तीन इंजीनियर समेत चार लोग जोगसर थाने में सरकारी राशि के गबन और जालसाजी का केस दर्ज कराया था। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता मो. जहूरुल हक (बेनीपुर, दरभंगा), तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रंजन प्रसाद समैयार (कृष्णापुरी, पटना), सहायक अभियंता ध्रुव प्रसाद मुंशी (राजगंज, धनबाद) और एल प्रसाद को आरोपी बनाया गया था।

कमरगंज के अकबर मिस्त्री के आवेदन पर डीएम ने कराई थी जांच
कमरगंज के अकबर मिस्त्री ने डीएम को आवेदन दिया था, जिसकी जांच सुल्तानगंज सीओ से कराई गई थी। सीओ ने रिपोर्ट दिया था कि उक्त कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं है। इसके बाद सदर एसडीओ व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से उक्त योजना की संयुक्त जांच कराई गई थी। दोनों अधिकारियों के संयुक्त रिपोर्ट में भी गनगनियां कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं होने की बात बताई गई थी।

डीएम ने कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में पता चला था कि कब्रिस्तान की घेराबंदी किए 9.26 लाख की निकासी उक्त इंजीनियरों ने कर लिया, जो घोर वित्तीय अनियमितता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/on-the-investigation-of-dsp-the-dig-asked-what-is-the-basis-of-making-the-case-a-mistake-of-fact-127857032.html

ऑटो और बाइक की टक्कर तीन लोग हुए जख्मी, रेफर

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

सलहा चौक पर ऑटो और बाइक की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलाें को सीएचसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने तीनों काे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। डॉ. कुमार ने बताया कि घायल लोगों में प्रहलादपुर निवासी 28 वर्षीय रणधीर पासवान, कन्हौली विशुंदत पंचायत निवासी 30 वर्षीय सोनू मांझी व 10 वर्षीय विवेक कुमार शामिल हैं। जानकारी मुताबिक सभी एक ही बाइक पर सवार होकर मुतलूपुर से मुशहरी लौट रहे थे। इसी क्रम में सलहा चौक समीप तेज गति से शहर की ओर से लौट रहे ऑटो और बाइक की टक्कर हाे गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three people injured in auto and bike collision, refer


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/three-people-injured-in-auto-and-bike-collision-refer-127857011.html

बड़े भाई ने छोटे को मारपीट कर किया बुरी तरह जख्मी, रेफर

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव में सोमवार शाम को पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे सिर और कमर में छोटे लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी धर्मेन्द्र राय के 16 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार को भी सिर में छोटे लगी। उसने कहा कि मेरे पापा को पड़े पापा पीट रहे थे।

जब हम बचाने गए तो मेरे सिर पर भी वार कर दिया। विवाद का मूल कारण बड़े भाई द्वारा छोटे भाई के हिस्से का पिता द्वारा दिए गए चल सम्पति का हड़पना बताया गया है। घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। वही धर्मेन्द्र को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

इधर, मुशहरी राम गांव निवासी कवींद्र ठाकुर के पुत्र अमित कुमार को उसके पड़ोसियों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। उसे सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया।अमित ने बताया कि पुलिस पर हमले मामले में जब भी पुलिस द्वारा छापेमारी की जाती है, तब तीन चार लोग द्वारा पुलिस बुलाने का आरोप लगा कर मेरे साथ मारपीट की जाती है। तीन दिन पूर्व भी मारपीट की गई थी, पुलिस को लिखित और फोन से कई बार शिकायत भी किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/skra/news/the-elder-brother-injured-the-younger-by-injuring-him-badly-referred-127857007.html

दो गज की दूरी का पालन करते हुए मतदान करने के लिए किया जागरूक

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड के बड़गांव चौक और बंदरा चौक पर जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव में कोरोना से नहीं डरते हुए मास्क व दो गज की दूरी का पालन करते हुए मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

मतदान करने और कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर प्रतिज्ञा सीएलएफ की अध्यक्ष रिजबाना खातून, सरिता कुमारी, वीणा देवी, तृप्ति पटेल, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Made aware to vote after following two yards


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/made-aware-to-vote-after-following-two-yards-127857005.html

डूबने से किशोरी की मौत

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

माधोपुर दुल्ल्म उर्फ ढेवहां पंचायत के ढेवहां गांव में पोखर में डूबने से किशोरी की मौत हो गई। घटना बीते रविवार देर शाम की है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय जूली कुमारी के रूप में हुई है। वह शाम में पोखर के समीप घूम रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वह पोखर में डूब गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह शव बरामद किया गया।

डूबने से बच्ची की माैत
बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बीते सोमवार की दोपहर हरशेर गांव के वार्ड चार के लखिन्दर सहनी की छह वर्षीय पुत्री निधि कुमार स्नान करने के दौरान डूब गई। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया।

होमगार्ड जवान का निधन
पानापुर ओपी में पदस्थापित होमगार्ड के जवान शशि भूषण सिंह का निधन हाे गया। वे औराई प्रखंड के भरत पट्टी गांव के रहने वाले थे। निधन पर पानापुर ओपी के ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि ने शोक जताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/teenager-dies-due-to-drowning-127856999.html

सीएम ने हर घर नल व जल की व्यवस्था की : सुरेश

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सोमवार को मुशहरी प्रखण्ड बाजार स्थित चौधरी मार्केट में एनडीए समर्थित वीआईपी उम्मीदवार मुसाफिर पासवान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने हर घर नल व जल की व्यवस्था की है।

जंगलराज से लोगो को मुक्ति मिली है। मौके पर समारोह को संबोधित करने वालो में वीआईपी प्रखण्ड अध्यक्ष भीमबली सहनी, अमर पासवान, भाजपा जिला मंत्री सुनीता सहनी, भोला चौधरी, के पी पप्पू, रंजना श्रीवास्तव, भाजपा नेता सह मुखिया राजहंस यादव, शम्भू झा, मनीष बसंत शाही शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CM arranges tap and water in every house: Suresh


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/cm-arranges-tap-and-water-in-every-house-suresh-127856993.html

प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस से झड़प

Posted: 27 Oct 2020 05:22 PM PDT

हत्था ओपी के सकरी मन गांव में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर हत्था ओपी पुलिस के साथ झड़प हुई। सोमवार देर शाम नवरात्र के समापन पर मूर्ति विसर्जन के लिए जाया जा रहा था, जिसमे डीजे बाजा बजाकर कुछ लोग डांस कर रहे थे। बाजा बजाने की मनाही करने पर शामिल कुछ लोग पुलिस के साथ उलझ गए।

हत्था ओपी प्रभारी शमीम अख्तर ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बज रहे डीजे बाजा को बंद करने के लिए कहे जाने पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ झड़प की। वाहन और पुलिस पर धूल व मिट्टी फेंक कर परेशान किया गया है। मामले में उपद्रवियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विवाद में मारपीट, 4 लोग घायल
प्रखण्ड के मनाइन गांव में पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। ।घायलों में मुद्रिका राम, सुनील राम, आभा देवी एवं बिरजू राम शामिल है। इस बावत घायल ने थाने में आवेदन दिया है। घटना मंगलवार की देर शाम की है ।

इधर, आपसी विवाद को लेकर लाठी, डंडा व रॉड से हमला, जान से मारने की दी धमकी, महिला जख्मी

थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसका इलाज पारु पीएचसी में कराया गया है। इस संबंध में पीड़िता ने छः लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पीड़िता नेकनामपुर गांव निवासी प्रभू साह की पत्नी मिन्टू देवी ने बताया कि घर में खाना बना रही थी। इसी बीच आराेपी लाठी, डंडा व लोहे रड लेकर पहुंचे और गाली- गलौज देते हुए हमला कर दिया। वहीं पीड़िता ने घर में लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

वाहन जांच के दौरान आग्नेयास्त्र व मादक पदार्थ के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने मनिकपुर चौक से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी के पास से आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ बरामद हुआ है। सरैया थानाध्यक्ष अजय पासवान के फर्द बयान में कहा गया है कि बीते शनिवार की रात वाहन जांच के दाैरान रेवा रोड के तरफ से एक बिना नम्बर के बाइक पर तीन लोग सवार थे।

पुलिस बल को देख कर वे लोग भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। कैला पट्टी गांव निवासी रामप्रकाश कुमार के पॉकेट से 500 ग्राम अफीम, लालपुरा निवासी मिथलेश भगत के कमर से लोडेड कट्टा व 900 ग्राम अफीम व जुझारपुर निवास राकेश कुमार के कमर से लोडेड कट्टा एवम 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

मछही में निजी गार्ड की संदिग्ध स्थिति में माैत
मछही गांव निवासी 60 वर्षीय निजी गार्ड विजय महतो की मंगलवार की दोपहर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृत विजय महतो के भाई सह पंच विश्वनाथ महतो, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि दोपहर में पत्नी के जगाने पर भी वे नहीं जगे। फिर दरवाजा तोड़ कर देखा तो वे मृत पाए गए। फिर परिवार में कोहराम मच गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/clash-with-police-for-refusing-to-play-dj-in-statue-immersion-127856987.html

आज 28 - अक्टूबर - 2020, बुधवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 27 Oct 2020 07:14 AM PDT

आज  28 - अक्टूबर - 2020, बुधवार    का  दैनिक पंचांग एवं  राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग 28 - अक्टूबर - 2020, बुधवार    

पंचांग

तिथि                द्वादशी                  दिन  01:41:11

नक्षत्र                पूर्वाभाद्रपद            दिन  11:03:26

करण :              बालव                   12:55:59

                       कौलव                  26:05:29

पक्ष                  शुक्ल

योग                 व्याघात                 25:47:04

वार                 बुधवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय                                       06:25:12

सूर्यास्त                                        05:35:17 (वाराणसी अनुसार)

चन्द्रोदय                                      16:14:00

चन्द्र राशि                                    मीन

चन्द्रास्त                                       28:18:59

ऋतु                                            हेमंत

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत                                    1942  शार्वरी

कलि सम्वत                                   5122 

दिन काल                                     11:08:12

विक्रम सम्वत                                 2077 

मास अमांत                                   आश्विन

मास पूर्णिमांत                                आश्विन

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                       अभिजित           कोई नहीं

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                  11:42:25 - 12:26:58

               कंटक                        16:09:42 - 16:54:15

               यमघण्ट                    08:44:14 - 09:28:47

               राहु काल                  12:04:42 - 13:28:13

               कुलिक                      11:42:25 - 12:26:58

               कालवेला या अर्द्धयाम  07:15:08 - 07:59:41

               यमगण्ड                    07:54:07 - 09:17:39

                गुलिक काल              10:41:10 - 12:04:42

दिशा शूल                                 दिशा शूल         उत्तर                      

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती 

चन्द्रबल 

वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन

विशेष

प्रदोष व्रत, पद्मनाभ द्वादशी।

 आज का दैनिक राशिफल  28 - अक्टूबर - 2020, बुधवार    

1.    

मेष (Aries):

आज आपके तन और मन का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है। वाणी पर संयम रखना अति आवश्यक है। बाहर का खाना-पीना टालें। ऑफिस के स्त्री सहकर्मियों से आपको लाभ होगा। मन में नकारात्मक एवं उदासीन विचार न आने दें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मध्यम फलदायी है। आप मतदान में सावधानी बनावे।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  5

2.    

वृषभ (Tauras):

शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। उत्साह और चौकसी के गुण किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न करने में सहायक होंगे। आप के लिए कार्य के प्रति एकाग्र होना सरल रहेगा। धन लाभ की संभावना है। धन संबंधि विषयों को सुयोजित करना भी संभव है। परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा। बढ़े हुए आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

3.    

मिथुन (Gemini):

आज का दिन कष्टदायी होने से हर कार्य में सावधानी बरतें। परिजनों और संतान से अनबन हो सकती है। उग्रता और आवेग को अंकुश में रखें ताकि बात बिगड़े नहीं। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, विशेषकर आंखों में पीड़ा हो सकती है। दुर्घटना एवं आकस्मिक खर्च के लिए तैयार रहें। भाषा एवं व्यवहार में मृदुता रखें।

शुभ रंग  = हरा

शुभ अंक  :  3

4.    

कर्क (Cancer):

आपका दिन आनंद व उल्लास में बीतेगा। व्यापार में लाभ होगा व आय के स्रोत में बढ़ोतरी हो सकती है। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद होगा। विवाह के योग अच्छे हैं। शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है। पत्नी व पुत्र से सुखशांति मिलेगी। धन का सुयोजित आयोजन कर पाएगें।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  8

5.    

सिंह (Leo):

दृढ़ मनोबल एवं भरपूर आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है। पदोन्नति संभव है। पिता की संपत्ति से लाभ होगा। कला एवं खेल-कूद में निपुण व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा। जमीन-मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

6.    

कन्या (Virgo):

आज का दिन बहुत शुभ है। धार्मिक कार्य एवं यात्रा के लिए समय अनुकूल है। मित्रों एवं सम्बंधियों से हुई मुलाकात के कारण आनंद होगा। स्त्री मित्रों से लाभ होगा। विदेश जाने के लिए उत्सुक लोगों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा। विदेश स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलने से आनंद होगा। भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

7.    

तुला (Libra):

वाणी पर संयम रखने को कहते हुए सूचित करते हैं कि सरकार विरोधी प्रवृत्तियों, क्रोध एवं कामवृत्तियों से परे रहें। नए संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं। आर्थिक संकट आ सकता है। ऐसे समय में ईश्वर की आराधना एवं आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान कर सकती है।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

आज आप सामान्य दैनिक कार्यों को भुलाकर आनंद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं ऐसा प्रतीत होता है। किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटनस्थल पर जाने से मन अतिप्रसन्न होगा। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। मित्रों-स्वजनों के साथ घूमना-फिरना आनंदप्रद हो सकता है।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  5

9.    

धनु (Sagittarius):

आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा, जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। व्यवसाय के लिए दिन लाभदायी है। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और आर्थिक लाभ होगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

10.       

मकर (Capricorn):

निर्णय शक्ति के अभाव और चिंताग्रस्त मन होने से असमंजस में रहेंगे। स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता सताएगी। दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। संतान के साथ मतभेद होने की संभावना है। उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सलाह देते हैं कि आज के दिन प्रतिस्पर्धियों के साथ विवाद में न उतरें।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

11.       

कुंभ (Aquarius):

आज आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा एवं मानसिक रुप से अस्वस्थ रहेगें। विद्योपार्जन करनेवालों को विद्याप्राप्ति में सफलता मिलेगी। आज के आयोजित हर कार्य अच्छी तरह से संपन्न होंगे। स्त्रियों के सौंदर्य प्रसाधन के पीछे खर्च होगा। जमीन-मकान-वाहन आदि के दस्तावेजी कार्यों के दौरान खास सावधानी रखें।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

12.       

मीन (Pisces):

अत्यावश्यक निर्णयों के लिए आज का दिन अति उत्तम है। आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन अति प्रसन्न रहेगा। स्वजनों से निकटता बढ़ेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा) ३० अक्टूबर को मनाएं !

Posted: 27 Oct 2020 06:22 AM PDT

शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा) ३० अक्टूबर को मनाएं !

'शुक्रवार, ३०.१०.२०२० को सायंकाल ५.४६ के पश्‍चात 'शरद पूर्णिमा' प्रारंभ हो रही है । इस वर्ष 'अधिक अश्‍विन मास' होने के कारण अश्‍विन पूर्णिमा को 'शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा)' है ।   

१. अश्‍विन पूर्णिमा के विविध नामों का अर्थ
अश्‍विन पूर्णिमा को 'शरद (कोजागरी) पूर्णिमा', 'नवान्न पूर्णिमा' अथवा 'शरद पूर्णिमा' के नाम से जाना जाता है । जिस दिन पूर्णिमा पूर्ण होती है, उस दिन 'नवान्न पूर्णिमा' मनाई जाती है । 

अ. अश्‍विन पूर्णिमा की उत्तररात्रि को लक्ष्मीदेवी 'को जागरति' अर्थात 'कौन जाग रहा है ?', ऐसा पूछती हैं; इसलिए इस पूर्णिमा को 'कोजागरी पूर्णिमा' कहते हैं । 

आ. किसान अश्‍विन पूर्णिमा को प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए नए अनाज की पूजा कर उसका भोग लगाते हैं; इसलिए इस पूर्णिमा को 'नवान्न पूर्णिमा' कहते हैं ।  

इ. अश्‍विन पूर्णिमा शरदऋतु में आती है; इसलिए इस पूर्णिमा को 'शरद पूर्णिमा' कहते हैं । 

२. पूर्णिमा तिथि दो दिन हो तो किस दिन शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा) मनानी चाहिए ?

ज्योतिषशास्त्रानुसार सूर्योदय के समय जो तिथि होती है उसे ग्राह्य माना जाता है । हिन्दू पंचांगानुसार अश्‍विन महीने में मध्यरात्रि की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा) मनाई जाती है । इस वर्ष ३०.१०.२०२० को सायंकाल ५.४६ बजे से ३१.१०.२०२० की रात्रि ८.१९ बजे तक पूर्णिमा तिथि है । ३०.१०.२०२० को मध्यरात्रि पूर्णिमा होने के कारण शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा) मनाई जानेवाली है । 

३. शरद (कोजागरी)पूर्णिमा को चंद्रमा देखने का ज्योतिषशास्त्रीय महत्त्व 

इस दिन चंद्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट रहता है । इस दिन देवी लक्ष्मी और इंद्रदेवता का पूजन किया जाता है । इस कारण लक्ष्मीजी की कृपा से सुखसमृद्धि प्राप्त होती है । रात्रि को दूध में चंद्रमा का दर्शन करने से चंद्रमा की किरणों के माध्यम से अमृतप्राप्ति होती है ।'अश्‍विन पूर्णिमा' को चंद्रमा अश्‍विनी नक्षत्र में होता है । अश्‍विनी नक्षत्र के देवता 'अश्‍विनीकुमार' हैं ।  अश्‍विनीकुमार सर्व देवताआें के चिकित्सक हैं । अश्‍विनीकुमार की आराधना करने से असाध्य रोग ठीक होते हैं । इसलिए वर्ष की अन्य पूर्णिमाओं की तुलना में अश्‍विन पूर्णिमा को चंद्रमा के दर्शन से कष्ट नहीं होता ।  
ज्योतिषशास्त्र में चंद्रमा ग्रह को मन का कारक माना गया है । इसलिए हमारी मानसिक भावनाएं, निराशा और उत्साह चंद्रमा से संबंधित हैं । जिनकी जन्मकुंडली में चंद्रमा बल न्यून होता है, उन्हें पूर्णिमा के आसपास मानसिक कष्ट होने की मात्रा बढती है । जिनकी जन्मकुंडली में चंद्रमा का बल अच्छा है, उनकी प्रतिभा पूर्णिमा के चंद्रमा, चांदनी के वातावरण में जागृत होती है । उन्हें काव्य सूझता है । 

चंद्रमा मातृकारक ग्रह है, अर्थात कुंडली के चंद्रमा से माता के सुख का अध्ययन करते हैं । अश्‍विन पूर्णिमा को चंद्रमा की साक्षी से माता कृतज्ञताभाव से अपनी ज्येष्ठ संतान की आरती उतारती है; क्योंकि प्रथम संतान के जन्म के उपरांत स्त्री को मातृत्व का आनंद प्राप्त होता है ।'

- श्रीमती प्राजक्ता जोशी, ज्योतिष फलित विशारद, वास्तु विशारद, अंक ज्योतिष विशारद, रत्नशास्त्र विशारद, अष्टकवर्ग विशारद, सर्टिफाइड डाउसर, रमल पंडित, हस्ताक्षर मनोविश्‍लेषणशास्त्र विशारद, महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय, रामनाथी, फोंडा, गोवा.

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages