प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- हाथरस : विद्यालयों में कायाकल्प पर सीडीओ महोदय की अध्यक्षता में आहूत बैठक दिनाँक 23 अक्टूबर 2020 का कार्यवृत्त जारी, देखें
- हाथरस : समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्र0अ0 का नोडल अधिकारी के रूप में KYC कराये जाने के सम्बन्ध में
- हाथरस : पंचायत चुनाव बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को भी मिली विद्यालय में उपस्थिति से छूट, आदेश देखें
- शिक्षकों के मूल्यांकन में भारत छठवें पायदान पर, चीन शीर्ष पर
- प्रयागराज : जांच के लिए 1477 शिक्षकों व कर्मियों की सूची दी जा सकती है एसटीएफ को, 10 नवम्बर तक एक और मौका
Posted: 26 Oct 2020 11:30 PM PDT |
हाथरस : समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्र0अ0 का नोडल अधिकारी के रूप में KYC कराये जाने के सम्बन्ध में Posted: 26 Oct 2020 11:26 PM PDT |
हाथरस : पंचायत चुनाव बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को भी मिली विद्यालय में उपस्थिति से छूट, आदेश देखें Posted: 26 Oct 2020 11:15 PM PDT |
शिक्षकों के मूल्यांकन में भारत छठवें पायदान पर, चीन शीर्ष पर Posted: 26 Oct 2020 07:01 PM PDT शिक्षकों के मूल्यांकन में भारत छठवें पायदान पर, चीन शीर्ष पर लंदन। शिक्षकों के मूल्यांकन के मामले में भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार हैं। 35 देशों के वैश्विक सर्वे में भारत छठवें पायदान पर है। चीन इस सूची में शीर्ष पर है। इसके अलावा घाना, सिंगापुर, कनाडा और मलयेशिया भारत से ऊपर हैं। ब्रिटेन की वारके फाउंडेशन के पिछले सप्ताह जारी हु सर्वे के मुताबिक भारत में शिक्षकों को लेकर लोगों में अलग सम्मान है। उनसे जब भी शिक्षकों का जिक्र होता है तो उनके लिए अच्छे विचार ही आते हैं। शिक्षकों को मूल्यांकन करते वक्त ज्यादातर लोगों को लगता है कि शिक्षक सबसे भरोसेमंद, बुद्धिमान, बच्चों का ख्याल रखने वाले और प्रेरणास्नोत होते हैं। वारके फाउंडेशन और ग्लोबल टीचर प्राइज के संस्थापक सनी वारके के मुताबिक रिपोर्ट साबित करती है कि शिक्षकों का सम्मान करना केवल एक महत्वपूर्ण नैतिक कर्तव्य नहीं है जो देश के बेहती शैक्षिक परिणामों के लिए जारूरी है। शैक्षिक परिणामों के लिए आवश्यक है। कोरोना महामारी के दौर में दुनिया भर के स्कूल व विश्वविद्यालयों के करीब 1.5 बिलियन विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं। मौजूदा दौर में सबसे जरूरी है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दुनिया भर में लोगाें को अच्छे शिक्षक मिलें। यह रिपोर्ट 2018 में 35 देशों के ग्लोबल टीचर स्टेटस इंडेक्स के आंकड़ों पर आधारित है। |
Posted: 26 Oct 2020 06:36 PM PDT प्रयागराज : जांच के लिए 1477 शिक्षकों व कर्मियों की सूची दी जा सकती है एसटीएफ को, 10 नवम्बर तक एक और मौका। प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में तैनात 1477 शिक्षक और कर्मचारी अब तक मानव संपदा पोर्टल पर अपने रिकार्ड अपलोड नहीं कराए हैं। इसलिए विभाग को इनके रिकार्ड पर संदेह है और जल्द ही इनकी सूची एसटीएफ को जांच के लिए दी जा सकती है। फिलहाल अर्भी इनका एक मौका दिया जाएगा कि यह अपने रिकार्ड मानव संपदा पोर्टल पर फीड करवा दें। दरअसल मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद कई फर्जी शिक्षक पकड़े गए। उसके बाद जो फर्जी है, वह प्रमाण पत्र अपलोड कराने से बच रहे हैं। प्रमाण अपलोड करने करने लेकर पिछले दिनों शिक्षा निदेशक बेसिक ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि प्रयागराज में कुल 1477 शिक्षकों व कर्मियों न विवरण अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि मांडा में 133, सैदाबाद में 137 व जिले के शहरी क्षेत्र में 132 लोगों ने पोर्टल पर विवरण नहीं अपलांड किया। एंसे में संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए इनकी सूची एसटीएफ को दी जा सकती है। फिलहाल शिक्षकों व कर्मचारियों को अपना विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के लिए दस नवंबर तक का समय दिया गया है। इससे पूर्व 28 अक्टूबर को 11 बज शिक्षा निदेशक ब्रेसिक की अध्यक्षता में ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी नगर अर्जुन सिंह ने सभी कर्मियों व शिक्षकों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द मानव संपदा पोर्टल पर विवरण अपलोड करें अन्यथा कार्रवाई की जद में आ जाएंगे। |
You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |