तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


GONDA तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी ठोकर दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Posted: 26 Oct 2020 09:33 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी ठोकर दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

गोंडा-बहराइच बॉर्डर पर बाइक सवारों को एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी | इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 1 युवक गंभीर रूप से घायल|

हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ इक्क्ठा हो गई|  नाराज लोगों ने गोंडा बहराइच रोड की जाम कर दी| वही सीमा विवाद में 2 घंटे पड़ा रहा मृतकों का शव| देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा....गोंडा बहराइच बॉर्डर के सहजनवा की घटना।

VARANASI शस्त्र नहीं शास्त्र की पूजा की गई

Posted: 26 Oct 2020 09:32 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

शस्त्र नहीं शास्त्र की पूजा की गई

वाराणसी। विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य पर समाजवादी शिक्षक सभा वाराणासी द्वारा शास्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया वर्तमान समय मे शस्त्र पूजन की परंपरा के अनुयायियों को यह संदेश देने का काम किया गया कि वर्तमान समय मे शस्त्र से ज्यादा आवश्यकता शास्त्र की है जिससे देश की मूल आत्मा सर्वधर्म समभाव की रक्षा हो सके इसकी देश को ज्यादा आवश्यकता है शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा कि विचारों में दम होतो हथियार हथेलियों पे उगा करते है और वैचारिकी का विकास शास्त्र अध्ययन से आता है हम लोहिया के लोग है हमारे लिये संविधान के उपासक है जिसकी मूल आत्मा ही सर्वधर्म समभाव हैमुख्यरूप से सम्मिलित जिला उपाध्यक्ष डॉ निशांत सिंह,चंदन दुबे,जिला सचिव,वसीम रजा, गणेश यादव ,मनीष उपाध्याय,विकास कुमार,राजेश यादव,मुन्नालाल यादव,गौरव,प्रदीप शर्मा ,बीरबल शर्मा इत्यादि शिक्षक सभा के साथी उपस्थित रहे
        

VARANASI स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से किया गया शस्त्र पूजन

Posted: 26 Oct 2020 09:28 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से किया गया शस्त्र पूजन

(शस्त्र पूजन के अवसर पर कन्या पूजन भी किया गया)

वाराणसी । भगवान श्रीराम ने  रावण पर  विजय प्राप्ति के लिए  मां दुर्गा की आराधना की थी और साथ ही शस्त्र का पूजन किया था तभी से सनातन धर्म के लोग क्रोध पर क्षमा की विजय, अज्ञानता पर ज्ञान की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय और असत्य पर सत्य का विजय पर्व दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते चले आ रहे हैं। उसी परिप्रेक्ष्य में आज विजयादशमी के दिन सन् 1954 से चली आ रही परंपरा को स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी परिवार ने दारानगर स्थित नंद भवन में हर्षोल्लास के साथ शस्त्र पूजन किया। 
सर्वप्रथम प्रारंभ में कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार सेठ ने पूजन किया। पंडित मिथिलेश शुक्ला बिहारी जी के आचार्यत्व में मां दुर्गा की विशाल तस्वीर के समक्ष दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ हुआ। शस्त्र पूजन के अवसर पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र ढाल तलवार आदि शस्त्रों का विधिवत पूजन अर्चन हुआ। 
अभ्यागतों का स्वागत महामंत्री श्याम कुमार सर्राफ तथा धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद वर्मा ने किया।
 शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज सेठ, विनोद कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, मुरली मनोहर सिंह, कैलाश सिंह विकास,  कमल कुमार सिंह, अनुज गौतम, सत्य प्रकाश सेठ, घनश्याम सेठ, राजू वर्मा,  सत्यनारायण सेठ, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, अवधेश सेठ, प्रताप सिंह, विष्णु सेठ, विशाल सेठ एडवोकेट, रविशंकर सिंह, सुरेंद्र सेठ एडवोकेट, आशीर्वाद सिंह, किशुन लाल सेठ, जितेंद्र सेठ, कृष्ण कुमार पवार, सीताराम सेठ, उमेश सेठ, सत्येंद्र वर्मा, मंजीत सेठ, विक्रम सिंह, रितेश सेठ, रिंकू सेठ, संतोष कुमार सेठ, राजन सेठ, रवि वर्मा, मनोज वर्मा, सर्वेश वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, कन्हैयालाल सेठ, गोविंद सेठ, सोनी सेठ, आदि शामिल थे।

प्रातः 10:30 बजे से ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के वाराणसी के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे

Posted: 26 Oct 2020 09:25 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

 प्रातः 10:30 बजे से 'प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना' के वाराणसी के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे


 प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 27 अक्‍टूबर को 'प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना' के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे संवाद करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
        प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि (पीएम स्‍वनिधि) योजना की शुरुआतसड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए 1 जून, 2020 को की गई थी जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए थे। इन लोगों ने अपनी आजीविका पुन: शुरू कर दी है और अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है और लगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लाभार्थी प्रधानमंत्री के साथ संवाद करेंगे और कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्‍ट दूरदर्शन समाचार पर किया जाएगा। 
       जिसका वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर तथा सूचना विभाग द्वारा बड़े-बड़े एलईडी वैन के माध्यम से शहर के प्रमुख वेंडिंग जोन तक प्रसारण सुनिश्चित कराया जाएगा। ताकि प्रधानमंत्री के संदेश को वेंडरों के साथ-साथ आम जनता भी सुन सके। वाराणसी में कमिश्नरी स्थित कमिश्नर सभागार, बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल, पराड़कर भवन एवं दुर्गा कुंड के पास एलईडी स्क्रीन लगाकर के अलावा म्यूजियम सारनाथ वेंडिंग जोन, जवाहर नगर नेहरु मार्केट वेंडिंग जोन, भारत सेवाश्रम वेंडिंग जोन तथा रविदास गेट से 30 मीटर आगे वेंडिंग जोन में एलईडी बैन लगा कर वेंडरों को प्रधानमंत्री की संदेश का लाइव प्रसारण सुनाया एवं दिखाया जाएगा।

VARANASI लोहता पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

Posted: 26 Oct 2020 09:21 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

लोहता पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र बखरिया गांव में पुलिस ने रविवार की शाम को एक जुए के फड़ पर दबिश देते हुए जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 46 हजार 400रुपये व एक ताश की गड्डी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप पुलिस को सूचना मिली कि शाम 7 बजे कुछ जुआरी बखरिया गांव रेलवे लाइन पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 जुआरियों को रंगे हाथो जुआ खेलते दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों में सूरज पटेल, विकाश कुमार ,अनिल मौर्य ,अभिमन्यु पटेल, राकेश पटेल शामिल है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 46 हजार 400 रूपए व ताश की गड्डी तथा मोबाइल बरामद की है।

GONDA वृक्षारोपण कर पार्क का पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने किया उद्घाटन

Posted: 26 Oct 2020 09:12 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

वृक्षारोपण कर पार्क का पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने किया उद्घाटन

गोंडा पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने रविवार को पार्क का फीता काट कर वो वृक्षारोपण करके किया उद्घाटन। फैजाबाद रोड कमल पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित मुस्लिम सोसायटी कालोनी शिवाबख्तावर में कालोनी वासियों के सहयोग से बनाये गये पार्क का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर ने किया। कमरूद्दीन कमर ने किया कि आपसी सौंदर्य,स्वच्छता बनाया रखा जाए।हम जिस लायक है पार्क के लिए पूरा सहयोग रहेगा।और एक दिन इस कालोनी वासियों की मेहनत जरूर रंग लायेगी।और यह पार्क जिले के उच्च पार्क में स्थान बनायेगा।पार्क का निर्माण कराकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम हैं।आप लोगों को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, उसमें खरा उतरूगा।श्री कमर ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।और सभी लोगों से अपील की कि वृक्षारोपण अवश्य करें।और पार्क के लिए पूरा सहयोग मेरा रहेगा। विशिष्ट अतिथि  मुस्लिम अवामी सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाकिर खान ने कहा कि पार्क सेहत के लिए बहुत जरूरी है।और अच्छी सेहत में अच्छा दिमाग होता है। अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि इस कालोनी के बच्चें खूब तरक्की करके डाक्टर, इंजीनियर सहित बड़े बड़े अधिकारी बनकर देश प्रदेश की सेवा करे।और कालोनी के जनपद का नाम भी रोशन करे। कालोनी के अध्यक्ष नूरूल हुदा खान ने मेहमानों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।नजमी कमाल ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया। अध्यक्षता नूरूल हुदा खान,संचालन सैयद मोहम्मद इरफान मोईन ने किया।इस मौके पर नूरूल हुदा,नजमी कमाल, सैयद मोहम्मद इरफान मोईन,शेख नूर सेठ, अनवरसईद आरजू,अरसुद्दीन (अरसी)फैज खान, फैय्याज खान, तालिब, जाकिर, हज़रत अली,इन्शान अली, जुनैद,शादाब,तैय्यब,आजम,मंजूर,बब्बू,अबरार,शफीक,अकरम, हम्माद,आतिफ,फराज,फहद सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

GONDA जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले की 8517 प्रसूताओं को मिली आर्थिक मदद

Posted: 26 Oct 2020 09:10 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले की 8517 प्रसूताओं को मिली आर्थिक मदद

गोण्डा : जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले की 8517 प्रसूताओं को मिली आर्थिक मदद
जननी सुरक्षा योजना के तहत एक करोड़ रूपए से अधिक दी गई सहायता राशि

जननी सुरक्षा योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित योजना है जिसका प्रारंभ 2005 में किया गया। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को संस्थागत प्रसूति कराने के लिए शहरी क्षेत्र की गरीब महिलाओं को एक हजार रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल डा0 ए0पी0 मिश्र ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल से अब तक 8517 प्रसूताओं को जिनमें 6943 ग्रामीण व 294 शहरी प्रसूताओं को 01 करोड़ 14 हजार 2 सौ रूपए की धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रूपए की दर से 97 लाख 20 हजार 200 रूपए तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 02 लाख 94 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में 623, मई में 914, जून में 1007, जुलाई में 1241, अगस्त में 1560, सितम्बर में 1651 तथा अक्टूबर में अब तक 1521 प्रसूताओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पात्रता के बारे में बताया कि महिला का प्रसव अस्पताल में अथवा प्रशिक्षित दाई द्वारा किया जाना चाहिए तथा योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक लाभार्थी के पास एमसीएच कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना कार्ड भी होना जरूरी है। आशा अथवा कोई अन्य सुनिश्चित संपर्क कार्यकर्ता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ए.एन.एम. के माध्यम सेे चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में अनिवार्य रूप से प्रसव की व्यवस्था करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जाँच और प्रसव के बाद देखभाल और निगरानी करने में सहायता मिलती है।

BASTI आत्म निर्भर भारत मिशन में अहम योगदान दे रहीं हैं बेटियां

Posted: 26 Oct 2020 03:59 AM PDT

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

आत्म निर्भर भारत मिशन में अहम योगदान दे रहीं हैं बेटियां

 रुधौली तहसील में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प टेस्ट का विधायक ने किया उद्घाटन 

बस्ती रुधौली । वर्तमान परिवेश में लड़कियां लड़कों से आगे निकल कर खुद की कई प्रतिभाओं को साबित कर रही है। सरकार ने इसी परिपेक्ष्य में बेटियों को सशक्त और निर्भय बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार में योजनाओं पर कार्य कर रही है। इसी क्रम मिशन शक्ति योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके अंदर महिलाओं व बेटियों की शिकायत सीधे महिला अधिकारियों द्वारा सुनने व उस पर त्वरित कार्यवाही करने की व्यवस्था बनाई गई है। सरकार के विभिन्न सुरक्षा उपायों हेल्पलाइन नंबर की माध्यम से निडर बनाते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
     उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रुधौली तहसील में मिशन शक्ति योजना के क्रम में महिला हेल्प डेस्क के उद्घाटन के दौरान कहीं। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने कहा कि  महिलाओं को अपनी समस्या  खुलकर शासन और प्रशासन के लोगों के सामने रखनी चाहिए, जिससे कि समय रहते उनके साथ होने वाले अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके। विभिन्न उत्पीड़नो को सहते हुआ चुप रहना भी अपराध को बढ़ावा देना है, जिससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ता है। कार्यक्रम में अभियान के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले महिला शक्ति योद्धा के रूप में विधायक एवं उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान-विधायक प्रतिनिधि राजू पाण्डेय, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह,विपिन पाण्डेय, सभासद गोपाल सिंह, विष्णु जायसवाल, उमेश, बेचन, विकास शर्मा समते आदि लोग मौजूद रहें।

Post Bottom Ad

Pages