सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 29, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


साइबर अपराधियों ने डीएम की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

Posted: 29 Oct 2020 10:30 AM PDT


मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सूचना अधिकारी ने दर्ज कराई एफ0आई0आर0
अमेठी।  साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी अमेठी की फोटो लगाकर Districk Magistrate Amethi के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी व जिला सूचना अधिकारी अमेठी को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव ने गौरीगंज थाने में उक्त प्रकरण के संबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D के तहत उक्त फेसबुक आईडी संचालक (अज्ञात) के ऊपर एफ0आई0आर0 दर्ज कराई, वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी  की फर्जी फेसबुक आईडी को तत्काल बंद करवाया । उक्त प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे साइबर अपराधियों के चंगुल में ना फंसे। फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग करने पर तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने को दें तथा बिना पूर्ण जानकारी किए पैसों का लेनदेन ना करें।

प्रदेश में 24,858 कोरोना के एक्टिव मामले

Posted: 29 Oct 2020 06:16 AM PDT


लखनऊ।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,027 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,45,69,242 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1979 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2465 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में अब तक कुल 4,46,054 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 93.33 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 24,858 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 2,69,657 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,57,959 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,49,346 क्षेत्रों में 4,37,782 टीम दिवस के माध्यम से 2,80,00,767 घरों के 13,76,90,014 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 2027 लोग इलाज करा रहे है। चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। जिसके के माध्यम से कल 2832 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,71,421 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों तथा पूर्व में किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये। सरकारी अस्पतालों में जांच व इलाज की सुविधा निशुल्क है तथा पर्याप्त मात्रा में कोविड बेड भी उपलब्ध है। संक्रमण से बचने के लिए मास्क के उपयोग नियमित हाथ धोने तथा उचित दूरी बनाये रखे।

सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने डीएम के आश्वासन के बाद दरी समेटी

Posted: 29 Oct 2020 05:31 AM PDT


सुलतानपुर।सहकारी समितियों को धान क्रय करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहली समस्या हाइब्रिड धान में कम परसेंटेज(67%से कम) मिलने को लेकर फिलहाल संगठन के द्वारा डीएम से मिलने पहुंचे। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जब डीएम को यथास्थिति से अवगत कराया तब जिलाधिकारी ने नरही के धान क्रय केंद्र प्रभारी जावेद मिर्जा पर एफआईआर करने के आदेश को वापस ले लिया ।मालूम हो कि बुधवार को मोबाइल फोन के जरिए क्रय केंद्र की स्थिति का क्रॉस चेक किया जा रहा था ।अधिकारियों ने कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के नरही क्रय केंद्र प्रभारी जावेद मिर्जा को फोन मिलाया और उन्होंने पाया कि हाइब्रिड धान जिसकी चावल की रिकवरी 67 %वर्ष से कम है। वह भी क्रय नहीं किया जा रहा है ।इसी सच्चाई से अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी रवीश कुमार को वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।जिलाधिकारी रवीश कुमार ने सच्चाई को जानते हुए अपने पूर्व के आदेश को वापस ले लिया। उन्होंने धम्मौर के एसओ को सूचना भिजवाया की एफआईआर रोक दी जाए ।जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधिमंडल में केदारनाथ तिवारी मंडल ,अध्यक्ष सत्यदेव द्विवेदी, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर ,रमाकांत तिवारी जिला महामंत्री सुल्तानपुर, जितेंद्र सिंह मंडल महामंत्री एवं केंद्र प्रभारी अजादार हुसैन ,जावेद मिर्जा, शिवम सिंह ,आशीष सिंह ,रवि किरण सिंह ,गजेंद्र यादव ,अजय सिंह ,शुभम मिश्रा ,संदीप वर्मा ,मोहम्मद इबरार समेत तमाम लोग जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। सभी ने अवगत कराया कि जिले के मिलर्स हाइब्रिड धान की प्रजाति नहीं ले रहे हैं ।क्योंकि उनका रिकवरी प्रतिशत कम है (67% से भी कम है)। जिस कारण मिलर्स ऐसे हाइब्रिड धान का उठान करने में हीलाहवाली करते हैं।वही खबर लिखे जाने के दौरान एक अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति डाल दी थाने में नरही धान क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है ।जो कि काफी बचकाना निकला ।पता चला है कि कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था। इस बाबत डीएम ने बताया कि उनके पत्र वाहक ने धमौर जाकर तहरीर पर रिसीव करा दी है।लेकिन एफआईआर नहीं होने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया ।उन्होंने कोई भी जानकारी मीडिया कर्मियों को देने के लिए असमर्थता जताई। फिलहाल जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद दर्जनों धान क्रय समितियों ने तिकोनिया पार्क से अपना धरना उठा लिया और सभी अपने क्रय केंद्र को वापस चले गए अंत में जितेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने धरने में आए हुए संगठन के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और जिलाधिकारी के भी फैसले का भी स्वागत किया।

चोरी की 5 मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने

Posted: 29 Oct 2020 03:41 AM PDT


सुलतानपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया चोरी की मोटरसाइकिल के साथ।  कोतवाली नगर पुलिस ने अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र रामकेदार निवासीग्राम टिकौरा थाना धम्मौर  को चोरी की मोटर साइकिल के साथ माल गोदाम रोड रेलवे स्टेशन से रात्रि 10.45 गिरफ्तार किया।अभियुक्त की निशांदेही पर तीन अन्य चोरी की मोटर साइकिल व एक मोटर साइकिल विभिन्न हिस्सो में खुली हुई कुल 5 चोरी की मोटर साइकिल की बरामदगी की पुलिस ने। अभियुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि वह इन मोटर साइकिलो को अपने तीन अन्य साथियो के साथ जिला अस्पताल  से कुछ माह पूर्व चोरी किया था । पुलिस से बचने के लिये वह अपने साथियो के साथ कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर वाहन को प्रयोग में लाते थे।

सीताकुण्ड स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण डीएम व एसपी ने

Posted: 29 Oct 2020 02:29 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने जनपद में 31 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए  गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड धाम पर गत वर्षों में बनाये गये मूर्ति विसर्जन हेतु स्थान/स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त शुद्ध पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।  जिलाधिकारी श्री गुप्ता व एसपी श्री मीना ने संयुक्त रूप से मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते हुए पाया कि यहाँ गन्दा पानी है, जिसे तत्काल निकाला जाय और स्वच्छ जल भरने की व्यवस्था तथा सीताकुण्ड घाट/स्थल पर वैरीकेटिंग व टेन्ट लगाये जाने के निर्देश ईओ नगर पालिका व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भीड़ एकत्रित न होने पाये इसकी भी व्यवस्था पुलिस विभाग सुनिश्चत करे। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा मास्क लगाये जाने पर विशेष जोर दिया।  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला सहित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

टेम्पों एवं बैट्री रिक्शा चालकों का डीएम ने कराया कोरोना टेस्ट

Posted: 28 Oct 2020 11:51 PM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर केएनआईटी गेस्ट हाउस में  कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रखे हुए व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त की जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 में लक्षण की सूचना मिलती है, तो उन्हें तत्काल कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार भर्ती कराया जाय।जिलाधिकारी ने सर्विलान्स टीम को निर्देशित किया कि जनपद में टेस्टिंग बढ़ायी जाय। उन्होंने एल-1 हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों के खान-पान, स्वास्थ्य तथा साफ-सफाई   नियमित रूप से कराएं जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए।त्पश्चात श्री गुप्ता ने कोविड-19 के दृष्टिगत केएनआई गेट पर आटो वाहन चालक एवं बैट्री रिक्शा चालकों आदि का कोरोना की जॉच स्वयं अपने देख-रेख में चिकित्सा टीम द्वारा करायी।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पूरे जनपद में आज से कोविड-19 के दृष्टिगत सभी टेम्पों चालकों एवं बैट्री रिक्शा चालकों आदि का एक अभियान के रूप में कोरोना चेकिंग चिकित्सा टीम द्वारा करायी जा रही है।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी सहित चिकित्सा टीम आदि उपस्थित रहे।

टॉयलेट को रंग दिया सपा के रंग में समाजवादी पार्टी ने विरोध दर्ज कराया

Posted: 28 Oct 2020 11:36 PM PDT

 


 लखनऊ। टॉयलेट की दीवारों पर लाल और हरे रंग के टाइल्स लगाए गए हैं। यह  बिल्कुल समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग का है। टॉयलेट का रंग देखकर समाजवादी पार्टी  ने विरोध दर्ज कराया है।  गोरखपुर के रेलवे अस्पताल का पब्लिक टॉयलेट है। दरअसल टॉयलेट की दीवारों पर लाल और हरे रंग के टाइल्स लगाए गए हैं। यह  बिल्कुल समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग का है। टॉयलेट का रंग देखकर समाजवादी पार्टी  ने विरोध दर्ज कराया है।  समाजवादी पार्टी ने इस टॉयलेट की फोटो ट्वीट की है। समाजवादी पार्टी ने लिखा कि दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय से भी शिकायत की है। फिलहाल किसी की ओर से इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। और न ही दीवरों का रंग बदलने की कार्रवाई ही की गई है।

पूजा पंडाल बना कोरोना केयर हॉस्पिटल,प्रसाद में हुआ मास्क का वितरण

Posted: 28 Oct 2020 11:22 PM PDT


सुलतानपुर।पूरा विश्व इस वक्त कोरोनावायरस महामारी से पीड़ित है और सभी सरकारें और सामाजिक संगठन इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं, ऐसे में जिले में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा भी इससे अछूती नहीं है,राहुल चौराहा स्थित अष्टभुजी रानी माता पूजा समिति ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एवं जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे पूजा पंडाल को ही कोरोना केयर हॉस्पिटल का स्वरूप प्रदान करते हुए पंडाल में ही लोगों को जागरूक करते हुए स्लोगन लिखे,समिति व्यवस्थापक सारथी कसौधन ने बताया की प्रसाद में भी रोज लोगों को मास्क का वितरण करते हुए बराबर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया समझाया जा रहा है,, गोमती मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी बताते हैं कि जिले में चारों ओर इस पंडाल की जबरदस्त चर्चा है और लोग इसे खूब सराह रहे हैं,,समिति के पवन कसौधन,दाऊजी,संगम लाल मोदनवाल,गोपाल,विजय, मनोज मोदनवाल,रजनीश,रवि,मानस,शिवम,श्रीहरि,वात्सल्य आदि लगातार व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं।

ऐप बताएगा कि कोटेदार ने राशन कब उठाया

Posted: 28 Oct 2020 10:28 PM PDT

 


लखनऊ । मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने खाद्य एवं रसद विभाग को आवश्यक वस्तुओं के आवंटन, उठान और वितरण में पारदर्शिता पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों तक निर्धारित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं पहुंचें। कालाबाजारी ना हो। बहुत जल्द कोटेदार द्वारा राशन उठाए जाने की सूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्ड धारकों को मिलने लगेगी।मुख्य सचिव ने के समक्ष बुधवार को खाद्य एवं रसद विभाग ने आवश्यक वस्तुओं के आवंटन, उठान और वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित कराने की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। मुख्य सचिव ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के आवंटन, उठान और वितरण को मोबाइल ऐप के माध्यम से जनपद तथा मुख्यालय स्तर पर रियल टाइम मानीटरिंग की पारदर्शी व्यवस्था से जोड़ा जाए।मुख्य सचिव ने कहा कि राशन कार्ड धारकों को उचित दर दुकानदार द्वारा राशन उठान की सूचना मोबाइल ऐप के साथ एसएमएस के माध्यम से देने की व्यवस्था की जाए। जिन कार्ड धारकों के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं है उनके लिए इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) या एसएमएस आधारित सुविधा विकसित की जाए। मोबाइल ऐप पर राशन कार्ड धारकों को शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी दी जाए।प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना ने बताया कि आपूर्ति मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इसके माध्यम से खाद्यान्न वितरण की रियल टाइम इन्फार्मेशन आम लोगों को दी जाएगी। जनपद स्तर पर राशन वितरण की रियल टाइम मानीटरिंग भी की जा सकेगी। ऐप पर लाभार्थियों को कोटदार द्वारा राशन उठान तथा स्टाक संबंधी सूचना भी मिल सकेगी।लाभार्थी इस ऐप के माध्यम से छह माह में प्राप्त किए गए खाद्यान्न की जानकारी, राशन कार्ड में यूनिट जोड़े जाने तथा हटाये जाने की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की योजना

Posted: 28 Oct 2020 10:26 PM PDT

 


नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद हर देशवासी का टीकाकरण किया जाएगा. कोरोना काल में अपने पहले इंटरव्यू के दौरान एक अंग्रेज़ी अख़बार से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की योजना तैयार की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक़ टीकाकरण अभियान की शुरुआत में जिन लोगों को कोरोना का सबसे ज़्यादा ख़तरा है, उन्हें पहले शामिल किया जाएगा. पीएम ने ये भी कहा कि कोरोना के बावजूद 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. पीएम ने कहा कि देश की इकोनॉमी उम्मीद से ज्यादा तेज़ रफ़्तार से पटरी पर लौट रही है.प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा दिलाया की सभी को वैक्सीन मिलेगी. उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होती है, सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. कोई भी वैक्सीन से वंचित नहीं रहेगा. जाहिर सी बात है कि वैक्सीन उन्हें पहले लगाई जाएगी, जिन्हें कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा है, जैसे हमारे स्वास्थ्यकर्मी. वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए हमने नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया है. हमें ये भी याद रखना है कि अभी भी वैक्सीन की खोज पर काम चल रहा है. ट्रायल हो रहे हैं. अभी एक्सपर्ट इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि वैक्सीन के कितने डोज दिये जाएंगे या वैक्सीन कैसे काम करेगी. जब इन सारी चीजों का अध्ययन एक्सपर्ट कर लेंगे तब हमें वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन में भी आसानी होगी.पीएम मोदी ने कहा, "आंकड़ों की बात करें तो 28,000 से भी ज्यादा चेन प्वाइंट्स तैयार हैं जो वैक्सीन को स्टोर करेंगे और समाज के आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन को पहुंचाएंगे. प्रदेश के लेवल पर, जिले के लेवल पर और लोकल लेवल पर भी एक विशेष टीम वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बिल्कुल चरणबद्ध तरीके से काम करेगी. एक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर काम हो रहा है, जिसपर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, ट्रैकिंग और पहुंच, तीनों का पता चल सकेगा. हमें पूरा भरोसा है कि जैसे ही वैक्सीन तैयार होती है, हम बहुत कम समय में भारत के हर नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाने में कामयाब रहेंगे.


Post Bottom Ad

Pages