सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 28, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


एक नारी के कई रूप बता रही यातायात पुलिस

Posted: 28 Oct 2020 10:10 AM PDT


सुलतानपुर। नारी सुरक्षा के सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति पखवारा मनाया जा रहा है ।महिलाओं की सुरक्षा के लिए यातायात विभाग ने भी प्रचार प्रसार कर के महिला हेल्पलाइन नंबरों को पीड़ित महिलाओं तक पहुंचा रही है।टीएसआई प्रवीण सिंह ने बताया महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में 1090 विमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,आपातकालीन सेवा 1088 ,चाइल्डलाइन 108 ,सेवा संबंधी योजनाएं सरकार चला रही है। विभाग ने अपील की है सुरक्षा आपकी-संकल्प हमारा तथा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के नारों के साथ पुलिस ने दो गज की दूरी-माक्स है जरूरी अपील जारी करके नारी एक- रूप अनेक का संदेश दिया है।


घर बैठे चालान जमा करने के लिए विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

Posted: 28 Oct 2020 10:07 AM PDT


echallan.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन चालान जमा कर समय की करे बचत

सुलतानपुर।ई-चालान होने पर अब भटकने की जरूरत नहीं है।यातायात विभाग की तरफ से अब ऑनलाइन चालान जमा करने की व्यवस्था पुलिस लाइन में काम कर रही है।यह प्रक्रिया पूर्व में भी अपनाई जा रही थी लेकिन ऑनलाइन चालान भरने के लिए विभाग ने प्रचार-प्रसार करने के लिए कमर कस ली है।जनपद की सक्रिय यातायात पुलिस टीम ने बताया कि घर बैठे चालान जमा करने के लिए निम्नवत वेबसाइट  echallan.parivahan.gov.in पर जाकर अपना जिला चयन करें और चालान नंबर डालकर अभिलेखीय झंझावतों से बचें। टी एस आई प्रवीण सिंह ने बताया डेबिट कार्ड  ,क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई ,एनईएफटी आरटीजीएस तथा नेट बैंकिंग के जरिए कंप्यूट्रीकृत तरीके से ई -चालान भर सकते हैं। मालूम हो कि यातायात विभाग का पुलिस लाइन के मेन गेट स्थित विवेक नगर रोड पर कार्यालय भी बना हुआ है । जहां जाकर e-challan को जमा किया जा सकता है । यातायात पुलिस ने बताया की कहीं से भी ई-चालान भरा जा सकता है।


16 दिन तक फोकस सैम्पलिंग अभियान कोविड संक्रमित लोगों की पहचान

Posted: 28 Oct 2020 06:02 AM PDT

 


लखनऊ।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,54,450 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,44,31,272 सैम्पल की जांच की । उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2049 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2742 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में अब तक कुल 4,43,589 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 93.18 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 25,487 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। अब तक कुल 2,68,208 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,56,860 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,48,854 क्षेत्रों में 4,36,769 टीम दिवस के माध्यम से 2,79,47,833 घरों के 13,79,70,185 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल 2953 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,68,589 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इस वर्ष 27 अक्टूबर, 2020 तक विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 16,326 मेजर आपरेशन किये गये है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों सहित सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों तथा पूर्व में किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क के उपयोग नियमित हाथ धोने तथा उचित दूरी बनाये रखे।श्री प्रसाद ने बताया कि कल से प्रतिदिन 16 दिन तक फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 12 नवम्बर, 2020 तक चलाया जायेगा। जिसमें 29 अक्टूबर को टैम्पों थ्री व्हीलर/रिक्शा, 30 अक्टूबर को मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, 31 अक्टूबर को स्वीट शाॅप, 1 नवम्बर को रेस्टोरेंट, 2 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 3 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 4 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम, 5 नवम्बर को फुटकर विक्रेता आदि, 6 नवम्बर को पटाका मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 7 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 8 नवम्बर को स्वीट शाॅप, 9 नवम्बर को फुटकर विक्रेता, 10 नवम्बर को पटाखा मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 11 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 12 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम में काम करने वाले व्यक्तियों की फोकस सैम्पलिंग की जायेगी। फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी।

डीएम और एसपी ने जिला जेल का निरीक्षण किया

Posted: 28 Oct 2020 05:48 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपदीय जेल का निरीक्षण किया । जनपदीय जेल मे पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी व्यक्तियों को मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिटेन्सिंग रखने के सम्बन्ध में कहा । जेल में स्थापित कार्यालयों /आवास/बैरकों का निरीक्षण कर स्वच्छता के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया ।

धान क्रय सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा

Posted: 28 Oct 2020 05:13 AM PDT


सुलतानपुर। प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 बीना कुमारी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से धान क्रय सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सभी धान क्रय केन्द्र संचालित करा लिये जायें, मिल अटैचमेन्ट करा ली जाय और केन्द्रों पर खरीदे गये धान का 24 घण्टे में मिलर को प्रेषण एवं किसानों के भुगतान निर्धारित अवधि में सुनिश्चि कराया जाय।प्रमुख सचिव द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक धान क्रय क्रेन्द्र पर किसानों को पर्याप्त सुविधाएं दी जाय तथा जनपद में उत्पादित धान में जो भी राजकीय क्रय केन्द्रों के लिये मानक के अनुरूप हो और जिनमें रिकवरी मानक के अनुरूप हो उन्हीं धान को क्रय किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि विभाग के पास संकलित हाइब्रिड धान की वैरायटी की सूची जल्द ही प्रसारित करा दी जायेगी और उन्हीं के अनुरूप रिकवरी प्रतिशत के अनुरूप ही जनपदों में धान क्रय किये जायें, ताकि क्रय के पश्चात चावल की रिकवरी सम्बन्धी किसी प्रकार की वित्तीय हानि न हो।  इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी(वि0/राज0) उमाकान्त त्रिपाठी, ए0आर0 को-आपरेटिव ए0पी0 सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, नेफेड, कल्याण निगम, भारतीय खाद्य निगम सहित मण्डी सचिव उपस्थित रहे। 

फेसबुक पर लड़की से दोस्ती की नाम बदलकर

Posted: 28 Oct 2020 04:45 AM PDT


 लखनऊ। मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांधी कॉलोनी में समुदाय विशेष के तीन युवकों ने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़की के अपहरण का प्रयास किया। भाई ने विरोध करने की कोशिश की युवकों ने दोनों की पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।आरोपी युवकों ने अपना नाम बदलकर फेसबुक पर लड़की से दोस्ती की थी। लेकिन, असलियत सामने आने के बाद लड़की ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी निवासी एक युवती मंगलवार की शाम अपने भाई के साथ कार द्वारा घर से ट्यूशन जा रही थी। जैसे ही दोनों बहन-भाई भावना पैलेस के सामने पहुंचे, तभी तीन युवकों ने कार के आगे अपनी बाइक लगा दी और सरेआम युवती को कार से खींचने का प्रयास करने लगे। इतने में बहन को बचाने के लिए भाई दौड़ा तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लेकिन मामला बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात तहरीर के आधार पर खालापार निवासी अरमान, आरिफ और अजीम के खिलाफ 323, 504, 506, 354, 427 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खालापार निवासी अरमान और उसके साथियों ने फेसबुक पर नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती की और जब युवती को युवकों की असलियत मालूम पड़ी तो पीड़िता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तीनों को ब्लॉक कर दिया। इसी बात से नाराज युवकों ने युवती के अपहरण करने की कोशिश की।

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया

Posted: 28 Oct 2020 04:11 AM PDT


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह के पर्यवेक्षण में "मिशन शक्ति" अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के महिला थाना पुलिस द्वारा केश कुमारी बालिका विद्यालय में जाकर कानून के प्रति जागरुकता, मित्र पुलिस आदि के बारे में जानकारी दी ।, साथ-साथ 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड लाइऩ), 102(स्वास्थ्य सेवा) आदि के बारे में जागरूक किया  तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी  । जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।

आकांक्षा की पढ़ाई का खर्च उठाएगी योगी सरकार

Posted: 28 Oct 2020 03:56 AM PDT


लखनऊ उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली आकांक्षा सिंह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर सुबह मुलाकात किया और बधाई दी। आकांक्षा के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे।NEET-2020 में 720 में 720 अंक प्राप्त किया था आकांक्षा सिंह ने
                                               

नीट-2020 में उत्तर प्रदेश में पहला और देश में दूसरा स्थान लाने वाली आकांक्षा सिंह को सीएम योगी ने अपने आवास पर सम्मानित किया। आकांक्षा की आगे की पूरी पढ़ाई और हास्टल का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी। गांव की एक सड़क का नाम भी आकांक्षा के नाम पर होगा।  सीएम योगी से मुलाकात के आकांक्षा ने कहा कि सीएम योगी से मिलना मेरे लिए सपने पूरा होने जैसा है। मिशन शक्ति से मुझे बहुत प्रेरणा मिली है।आकांक्षा के पिता एयर फोर्स रिटायर्ड है और अभी राज्य सरकार द्वारा 31000 चयनित शिक्षकों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने आकांक्षा और उनके भाई को एक-एक टेबलेट उपहार में भेंट किया।

समाज कल्याण कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण डीएम ने

Posted: 28 Oct 2020 03:23 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने पाया कि इस कार्यालय में कुल 9 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से रमेश तिवारी(चतुर्थ श्रेणी) एवं फूला देवी (चतुर्थ श्रेणी) अनुपस्थित पाये गये, जिन्होंने आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र कार्यालय में दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह से विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं में और प्रगति लायी जाये तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से जनपद के सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कार्यालय में समय से सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित रहने और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने व कार्यालय के अभिलेखों/पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।

फोन चोरी हो जाने के बाद भी कर सकते हैं डेटा डिलीट

Posted: 28 Oct 2020 02:57 AM PDT

 


अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया है और उसमें आपके पर्सनल फोटो और वीडियो हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपना फोन चोरी होने के बाद भी आपके फोन के फोटो और वीडियो डीलिट कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है सिंपल तरीका.डेटा डिलीट करने का ऑनलाइन तरीका अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया हो, तो इस कंडीशन में भी आप अपने स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं. यानी फोन आपसे दूर होने पर भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं. 

सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें. यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा.अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है. आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे. इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा. एक बार और क्लिक करने पर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा. अब अगर आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं.


सुप्रीम कोर्ट का निर्देश सेक्स वर्कर्स को उपलब्ध कराएं राशन

Posted: 28 Oct 2020 02:36 AM PDT


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे सेक्स वर्कर्स को राशन उपलब्ध कराएं।  जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा सेक्स वर्कर्स को सूखा राशन पर्याप्त मात्रा और एकरूपता में प्रदान किया जा रहा है या नहीं। सेक्स वर्कर्स को यह राशन कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्पन्न हुईं परिस्थितियों के चलते मुहैया कराया जा रहा है। इससे पहले सितंबर महीने में हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से सेक्स वर्कर्स को राशन मुहैया कराने के लिए कहा था। कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मिलने वालीं ताकतों से क्या फौरन सेक्स वर्कर्स के लिए कुछ किया जा सकता है।जस्टिस एलएन राव और हेमंत गुप्ता की बेंच ने कहा था कि यह मानवीय दिक्कत है। लोगों को राशन कार्ड की वजह से राशन नहीं मिल पा रहा है। यह एक गंभीर समस्या है।

कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षा बैठक की जिलाधिकारी ने

Posted: 28 Oct 2020 02:24 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर केएनआईटी गेस्ट हाउस में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई।   बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रखे हुए व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त की जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 में लक्षण की सूचना मिलती है, तो उन्हें तत्काल कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार भर्ती कराया जाय।  जिलाधिकारी ने सर्विलान्स टीम को निर्देशित किया कि जनपद में टेस्टिंग बढ़ायी जाय। उन्होंने एल-1 हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों के खान-पान, स्वास्थ्य तथा साफ-सफाई   नियमित रूप से कराएं जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी सहित चिकित्सा टीम आदि उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages