सुल्तानपुर टाइम्स |
- चार बच्चों की मौत एक ही परिवार के
- महिलाएं/बेटियाँ अपराध को नियंत्रण करने हेतु करें डटकर मुकाबला- डीएम
- कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गांव के युवक ने किया रेप
- समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से करें-डीएम
- 2.50 लाख पटरी दुकानदारों को दिया जाएगा कर्ज
- 4 आरोपियों में से एक नाबालिग निकला हाथरस केस
- विद्यालय के ऊपर से गुजरा विद्युत तार
- दो पक्षों में हुई मारपीट कई हुए घायल
- शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे प्रधानमंत्री
- मिशन शक्ति गोष्ठी लंभुआ बाजार में डीएम और एसपी रहे मौजूद
चार बच्चों की मौत एक ही परिवार के Posted: 20 Oct 2020 10:54 AM PDT लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई पानी से भरी खदान में खेलते समय एक ही परिवार के चार बच्चे अचानक गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर पानी से चारों बच्चों को खदान से बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर उपजिलाधिकारी तालबेहट और क्षेत्राधिकारी तालबेहट प्रशासनिक और पुलिस अमला के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी बच्चों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।घटना थाना पूराकला क्षेत्र के ग्राम झांवर के मजरा मालेरा की है। ग्राम झाबर के मजरा मातेरा निवासी संतोष प्रजापति के पुत्र अरविंद (8), नरेंद्र (7) तथा सन्तोष के भाई मुकुन्दी प्रजापति के पुत्र रविन्द्र (14) तथा ब्रजेन्द्र (12) दोपहर करीब 3 बजे गांव के पास बने पोंड में खेलते खेलते जानवरों को देखने गए थे। चारों बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे। तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की। उन्हें खदान के पास चारों बच्चों की चप्पलें व कपड़े मिले। गांव वालों ने पानी में उनकी खोजबीन की, तो चारों बच्चे उसी में डूबे मिले। उन्हें निकाल कर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों और गांव वालों में कोहराम मचा हुआ था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त घटना पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। |
महिलाएं/बेटियाँ अपराध को नियंत्रण करने हेतु करें डटकर मुकाबला- डीएम Posted: 20 Oct 2020 07:17 AM PDT महिलाओं के साथ अपराध होने पर पुलिस करेगी तत्काल विधिक कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं को जागरूक करने, उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बी बनाने के लिये आज लंभुआ में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला व बच्चों पर हो रहे अपराध पर हमारे देश में अलग से कानून बनाया गया है और उस पर तत्परता के साथ कार्यवाही भी हो रही है, इसके लिए पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है, जब वह जागरूक रहेंगी तो अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम रहेंगी। घर की महिलाएं अगर खुशहाल रहेंगी तो घर में खुशहाली आएगी। डीएम ने कहा कि अपराध को हम न छुपाएं और न ही चुप बैठे, बल्कि डटकर मुकाबला करें, जिससे अपराधियों को दंड दिलाया जा सके। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस इंद्रधनुष कार्यक्रम चला रही है, इसके अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला सुरक्षा पर पुलिस हमेशा तत्पर है, किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस तत्काल विधिक कार्यवाही करेगी। हम कोशिश करेंगे कि किसी भी महिला या बालिका के साथ कोई अपराध ना हो पर आपको यह आश्वासन जरूर दे रहा हूं कि महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि हमेशा समाज या राष्ट्र बनाएं की ऐसा अपराध ही ना हो। बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ हुए अपराधों के मामलों में पैरवी करके शीघ्र अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।कार्यक्रम का संचालन आशा बहू एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रद्धांजलि झा ने किया। इस अवसर पर एसडीएम लम्भुआ रामअवतार, सीओ लाल चंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी रवि पाण्डेय, कोतवाल राजेश कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। |
कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गांव के युवक ने किया रेप Posted: 20 Oct 2020 04:53 AM PDT अमेठी पुलिस ने सरकार के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दिया है। यहां मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से कोचिंग से लौटते समय गांव के एक युवक ने रेप किया। पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाई तो उसे सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है़।मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है़। घटना बीते 16 अक्टूबर के शाम की बताई जा रही है़ कि कोचिंग से घर लौटते आते समय एक नाबालिक छात्रा से उसके चाचा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद दोनो मौके से फरार हो गए। लोकलाज के भय से घटना के तीन दिन बाद अपने पिता के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कोतवाली में लाकर आरोपी को लाकअप में डालने के बजाए पुलिस ने उसे कुर्सी पर बैठाया।मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि रात में मामला संज्ञान में आया था जिस पर तत्काल प्रभाव से दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। रेप का मुख्य अभियुक्त पीड़िता का परिवारिक चाचा लगता है। पूरे मामले पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। |
समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से करें-डीएम Posted: 20 Oct 2020 04:12 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लम्भुआ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप टोकेन सिस्टम का प्रयोग कर एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ समयबद्ध ढंग गुणवत्तापूर्ण करते हुए तत्सम्बन्धी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा नाली, भूमि विवाद, विद्युत, चकबन्दी, पुलिस, आपूर्ति, सिंचाई, कृषि, शौंचालय, आवास की मांग आदि के प्रकरण पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर निरीक्षण कर भूमि विवाद का निपटारा करायें एवं शौंचालय व आवास की मांग सहित विभिन्न समस्याओं का भी निस्तारण प्राथमिकता के साथ किये जायें। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस लम्भुआ में डीएम के समक्ष कुल 227 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक राजस्व के 133, पुलिस के 46, विकास के 13, आपूर्ति व पंचायती राज विभाग के 5-5, डीआरडीए के 3, चकबन्दी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत व कृषि के 2-2, समाज कल्याण, सिंचाई, शिक्षा व एआरएम के 1-1 तथा अन्य विभागों के 10 प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें मौके पर जिलाधिकारी द्वारा 10 प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों/शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषण करने का निर्देश डीएम द्वारा उप जिलाधिकारी लम्भुआ को दिया गया। इसी प्रकार अन्य चारों तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन शिकायतों/समस्याओं को उपस्थित अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/(वि0/राजस्व) व सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा सुनकर उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये गये।लम्भुआ तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे। |
2.50 लाख पटरी दुकानदारों को दिया जाएगा कर्ज Posted: 20 Oct 2020 04:03 AM PDT लखनऊ । उत्तर प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों के 2.50 लाख पटरी दुकानदारों को कर्ज दिया जाएगा। प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने इस संबंध में निकाय अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।उन्होंने कहा है कि पीएम स्वनिधि योजना में ऑनलाइन पोर्टल पर 538956 शहरी पटरी दुकानदारों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 251157 का बैंकों ने कर्ज स्वीकृत किया है। इसके बाद भी मात्र 59439 ने ही कर्ज लिया है। इसलिए अभियान चलाकर 2.50 लाख पटरी दुकानदारों को कर्ज दिया जाए। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जिले में स्वीकृत कर्ज को शत-प्रतिशत बंटवाया जाए। सभी निकायों के शहरी पथ विक्रेताओं की संबंधित बैंकों की शाखाओं में व्यक्तिगत संपर्क किया जाए।पूर्व में जारी किए गए संस्तुति पत्र से संबंधित प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से हस्ताक्षरित कराकर बैंकों के शाखा प्रबंधकों को उपलब्ध कराया जाए। सभी निकायों में संस्तुति पत्र जारी करने के लिए किसी सक्षम अधिकारी को नामित किया जाए। वित्त मंत्री ने सभी बैंक प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश दिया है कि शनिवार और रविवार को विशेष रूप से बैंक खुले रहेंगे। इसलिए लक्ष्य के मुताबिक पटरी दुकानदारों का कर्ज दिलाने का काम कराया जाएगा। प्रमुख सचिव ने निकाय अधिकारियों से यह भी कहा है कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए, जिससे तय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। |
4 आरोपियों में से एक नाबालिग निकला हाथरस केस Posted: 20 Oct 2020 04:03 AM PDT लखनऊ। हाथरस में दलित युवती से कथित गैंगरेप और उसकी मौत के केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच, सीबीआई के हाथ एक ऐसा सबूत हाथ लगा है, जो इस केस में शुरुआत से ही सवालों में घिरी पुलिस के खिलाफ है। अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों में से एक नाबालिग निकला है। इसका खुलासा उसके घर से बरामद हाईस्कूल की मार्कशीट से हुआ है। मार्कशीट सामने आने के बाद सीबीआई ने घटना के बाद सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है।आरोपी ने 2018 में जेएस इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। मार्कशीट पर उसकी जन्मतिथि 2 दिसंबर 2002 लिखी है। ऐसे में अभी उसकी उम्र 17 साल 10 माह है। 14 सितंबर को जब वारदात हुई तब वह 17 साल 9 महीने 12 दिन का था। इसके बावजूद उसे अन्य आरोपियों की तरह जेल भेज दिया गया। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जेल भेजने से पहले क्या उसकी मेडिकल जांच नहीं हुई थी? अब पुलिस पर दस्तावेजों को दरकिनार करने का आरोप लग रहा है। सीबीआई जांच का आज 10वां दिन है। दोपहर साढ़े 12 बजे सीबीआई की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां चश्मदीद छोटू को बुलाकर पूछताछ की गई। पीड़ित के भाई ने बताया कि सीबीआई ने उनसे पूछा है कि कोई परेशानी तो नहीं है। घटना के बारे में किसी तरह की और पूछताछ नहीं की। सीबीआई छत पर गई और कुछ जांच की। पीड़ित के भाई ने एक आरोपी नाबालिग होने के मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। इस दौरान आरोपियों के घर से पीड़ित के घर की दूरी को भी नापी गई है। |
विद्यालय के ऊपर से गुजरा विद्युत तार Posted: 20 Oct 2020 03:24 AM PDT सुलतानपुर। विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजरा विद्युत तार छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए जान का खतरा बना है ।विद्युत विभाग सहित प्रशासन के अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।कुड़वार बाजार के रामलीला मैदान के पास स्थित डॉ महादेवी वर्मा कन्या इंटर कॉलेज के बगल विद्युत विभाग का उपकेंद्र संचालित है। उप केंद्र से विद्यालय परिसर होकर 11000 की विद्युत लाइन गुजरी है। विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजरे तारों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति होने से छात्राओं, शिक्षिकाओं सहित कर्मचारियों के जान का खतरा उत्पन्न है। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक विद्युत लाइन विद्यालय परिसर से नहीं हटी। अवर अभियंता रंजीत रावत सहित कर्मचारियों का कहना है की कई बार स्टीमेट बनाकर विद्यालय तंत्र को दिया गया परंतु विद्युत पोल, लाइन शिफ्टिंग की खर्च न जमा करने से समस्या बनी है। |
दो पक्षों में हुई मारपीट कई हुए घायल Posted: 20 Oct 2020 03:19 AM PDT सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के इमिलिया खुर्द के पदी का पुरवा में दो पक्ष के बीच हुई मारपीट के बाद चली गोली ।कुल्हाड़ी और लाठी के थमने के बाद हुई हवाई फायरिंग ।उपले बनाने और घूर गड्ढे के विवाद के प्रकरण में रामअवतार व रामजीत पक्षों की ओर से हुए कई घायल हुए ।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुकला समेत नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पहुंच । पुलिस के पहुँचने पर मामला शांत हुआ। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर ने बताया कि गुलाबो पत्नी रामराज निवासी इमिलिया खुर्द उपले पाथ रहे थी की रामजीत व इन्द्रजीत द्वारा उपले थापने के लिए मना किया गया इसी मे झगडा हो गया । विपिन यादव पुत्र रामऔतार यादव द्वारा फायर कर दिया जिसमें इन्द्रजीत घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । मौके पर पुलिस बल मौजूद है । विधिक कार्यवाही की जा रही है । |
शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे प्रधानमंत्री Posted: 20 Oct 2020 01:46 AM PDT |
मिशन शक्ति गोष्ठी लंभुआ बाजार में डीएम और एसपी रहे मौजूद Posted: 20 Oct 2020 01:40 AM PDT सुलतानपुर।मिशन शक्ति.अभियान के तहत नारी सुरक्षा/ नारी सम्मान/ नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उदेश्य से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कस्बा लम्भुआ में गोष्ठी आयोजित की ।गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ,SHO महिला थाना व जनपद में तैनात महिला उपनिरीक्षक व महिला आरक्षीगण व कस्बा लम्भुआ की बालिकायें व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी को सम्बोधित कर अवगत कराया। कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक कक्ष की स्थापना कर 24X7 महिला आरक्षीगण की ड्युटी लगायी गयी है। जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।जिनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आदेशित किया गया है।प्रत्येक थाना स्तर पर एन्टी रोमियो चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है। एन्टी रोमियो चेकिंग सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में की जा रही है। साथ में प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाँट-स्पाँट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही साथ विभिन्न सेवाऐं जैसे़-1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन),108(एम्बुलेंस सेवा),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),112(पुलिस आपातकालीन सेवा,1098(चाइल्ड लाइऩ),102(स्वास्थ्य सेवा) जनपयोंगी हेल्पलाइन नम्बर आप लोगों के कल्याण हेतु चलायी जा रही है। जिन पर आप अपनी शिकायत 24X7 कभी भी दर्ज करा सकती है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |