ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 20, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: दूर्गा पूजा का गाइडलाइन जारी

Posted: 20 Oct 2020 09:27 PM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      सरकार के मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार रांची के पत्रांक -62(13) , दिनांक  16.03.2020 द्वारा प्रसारित आदेश में निर्देशित किया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। वर्तमान परिपेक्ष्य भारत सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर नया अध्यादेश लागू किया गया है जिसका प्रसारण MHA NO -40-3/2020-DM-I(A) दिनांक  -28.08.2020 जिसे झारखंड सरकार रांची के द्वारा अंगीकार करते हुए ज्ञापांक-2993 , दिनाँक -28.08.2020 से उक्त चरणबद्ध आदेश में वर्णित सभी अवयवो का अनुपालन कराने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। इस संबंध में झारखंड सरकार रांची के द्वारा पुनः मेमो नं0-890/सी0एस0, दिनाँक -07.10.2020 द्वारा दुर्गा पूजा 2020 के अवसर पर विशेष दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है।

कोविड-19 के अंतर्गत गोड्डा अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा संपूर्ण गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में धारा -144 द0प्र0स0 की प्रक्रिया सशर्त लागू किया गया है जिसका प्रसारण क्रि0केश नं0-87/2020 सरकार बनाम आम जनता गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र जो ज्ञापांक सं0--81/सा0न्या, दिनांक  -21.03.2020 से प्रसारित है। वर्तमान परिपेक्ष में गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा 2020 के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आम जनता अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इस दिशा में कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा हेतु भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से कराना आवश्यक है।

अतः अनुमंडल दंडाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए स्थिति से पूर्णतः संतुष्टि उपरांत उक्त पूर्व लागू निषेधाज्ञा धारा- 144 द0प्र0स0 मे वर्णित सभी सशर्तों के साथ-साथ वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा निर्गत अध्यादेश मेमो 890/सी0एस0, दिनांक -07.10.2020 को अंगीकार करते हुए वर्णित सभी शर्तों को गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अगले आदेश तक लागू किया जाता है:-

शर्त:- (1)  The number of persons  present at any time in a religious place/place of worship would be such as to ensure a minimum of six feet distance between any 2 persons subject to an overall ceiling of 50 persons per religious place /place of worship. (किसी धार्मिक स्थान / पूजा स्थल में किसी भी समय उपस्थित व्यक्तियों की संख्या ऐसी होगी कि किसी भी 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम छः फीट की दूरी सुनिश्चित की जाए, जो धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के 50 व्यक्तियों की कुल सीमा के अधीन हो।)

(2)  Individuals shall maintain a minimum distance of 6 feet at all times within the religious place /place of worship. (व्यक्ति धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के भीतर हर समय न्यूनतम 6 फीट की दूरी बनाए रखेंगे।)*

(3)  Staggering of visitors to be done to ensure social distancing.

(4)  Specific markings six feet apart shall be made by those in charge of the religious place /place of worship to ensure social distancing.(सामाजिक भेद को सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक स्थान / पूजा स्थल के प्रभारी द्वारा छः फीट अलग विशिष्ट निशान बनाए जाएं।

(5). सक्षम पदाधिकारी के जांच में नियमों का उल्लंघन किए जाने पर विधि अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

(6)  5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे और ना ही नाजायज मजमा लगाएंगे।

(7) अ राज्य /संघ राज्य क्षेत्र सरकारें , आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों से कोई ढील नहीं होगी।

वर्तमान आदेश निर्गत तिथि के उपरांत The jharkhand state Epidemic Disease (covid-19) regulations 2020 के अंतर्गत सरकार के द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी की जाती है तो उक्त आदेश में वर्णित सभी अवयवों को समाहित मानी जाएगी। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Pakur News: तेतुलिया गांव में किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव ।

Posted: 20 Oct 2020 11:08 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड के तेतुलिया गांव में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।  इस दौरान  एसपी पांच प्रतिशत नामक  कीटनाशकों  का  छिड़काव गांव के सभी मोहल्लों , कमरों , गलियों आदि में किया गया । मौके पर ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई । ताकि वेक्टर जनित रोग मलेरिया, कालाजार,डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया एवं जापानी - इंसेफ्लाइट आदि घातक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवल कुमार एवं के टी एस संजय मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों के घर घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । ग्रामीणों को घर के आसपास साफ सुथरा रखने ,  पानी को टायर, टब, गड्ढे  आदि में जमने नहीं देने हेतु जागरूक किया जाता है। घर के आसपास पानी जमने पर मच्छर  प्रजनन करते हैं जिससे मच्छरों की तादात में बढ़ोतरी होती है । जिस कारण  जलजनित बीमारियों में इजाफा होता है।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: प्राप्त आवेदनों का तीन दिनों में करें सत्यापन कार्य पूराः डीसी

Posted: 20 Oct 2020 11:04 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को डीसी कुलदीप चौधरी – डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने ग्रीन राशन कार्ड को लेकर समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने प्रखंडवार प्राप्त आवेदन एवं उसके सत्यापन के संबंध में जानकारी ली कहा कि जिला से दिए लक्ष्य के अनुरूप तीन दिनों में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करें जो आवेदक सुपात्र है उनके आवेदनों पर अपनी सहमति दें अयोग्य आवेदकों का आवेदन जांच कर रद करें कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी समयबद्ध तरीके से इसका कार्य करना है। सत्यापन कार्य में पाकुड़ एवं महेशपुर प्रखंड का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने को ले उन्होंने संबंधित प्रखंड के बीडीओ – एमओ को अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों को अपने – अपने प्राप्त आवेदन के अनुरूप सत्यापन के लिए पंचायतवार टीम गठित करने को कहा अमरापाड़ा प्रखंड में जनसंख्या के अनुरूप लाभुकों का प्रतिशत ज्यादा होने पर उपायुक्त ने डीडीसी को एक जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया मौके पर डीएसओ शिव नारायण यादव, पाकुड़ बीडीओ सफीक आलम, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल,अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी, पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार समेत सभी प्रखंडों के एमओ उपस्थित थे।


Pakur News: कोरोना को दी मात, 06 को भेजा गया घर

Posted: 20 Oct 2020 11:00 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। मंगलवार को जिले में कोरोना के 06 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में 06 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 22 है। घर के किसी सदस्य से न मिलें अलग बाथरूम का उपयोग करें। किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े, तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं।


Pakur News: ई-आइएलए का प्रशिक्षण महिला पर्यवेक्षिका-आंगनबाड़ी सेविका को अविलंब पूरा करें: उपायुक्त

Posted: 20 Oct 2020 10:56 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई इसकी अध्यक्षता उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की मौके पर *उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह उपस्थित थे उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव द्वारा क्रमवार उपायुक्त को दिए गए निर्देश के अनुपालन की जानकारी दी उपायुक्त ने ई – आइएलए E-ILA के सभी 21 माड्यूल का दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली  जिस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में सभी माड्यूल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है समीक्षा में महेशपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंडों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया। इस पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी को ई – आइएलए का प्रशिक्षण लक्ष्य के अनुरूप सभी को समाप्त करने का निर्देश दिया कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने प्रखंडों में बच्चों के ग्रोथ मानिटरिंग का डाटा संग्रह कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया सामुदायिक गतिविधि सीबीई मद में किए गए कार्यों की भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा वहीं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभुकों को दी जाने वाली किस्त की जानकारी ली उन्होंने लंबित दूसरे एवं तीसरे किस्त को शून्य करने के दिशा में अविलंब सकारात्मक पहल करने को कहा। कहा कि किस्त भुगतान में क्या समस्या है, इसकी पड़ताल करें कितने मामले आधार कार्ड एवं कितने बैंक के माध्यम से लंबित है उन्होंने आधार संबंधित मामलों को प्रखंड स्तरीय आधार सेंटर से निष्पादित करने को कहा जबकि बैंक संबंधित समस्या के लिए एलडीएम से पत्राचार करने को कहा  उपायुक्त ने विभाग को नीति आयोग द्वारा निर्धारित आयामों पर विशेष फोकस करने को कहा उन्होंने एएनसी वन से एएनसी फोर तक सेविकाओं की जिम्मेवारी तय करने को कहा ताकि इसमें जिले का प्रदर्शन संतोषजनक दिखे। कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उपचार करने का निर्देश दिया। आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित पल्स पोलियो अभियान को भी मिशन मोड में लेते हुए लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने को कहा। इसके अलावा बैठक में गर्वनेंस डैस बोर्ड इंट्री, पूरक पोषाहार योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सेविका-सहायिका मादेय भुगतान मामलों पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा एवं सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, महिला पर्वेक्षिका व अन्य उपस्थित थे।


Jamtada News: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जिले में कोविड-19 विशेष जांच अभियान चलाया

Posted: 20 Oct 2020 09:58 AM PDT



ग्राम समाचार जामताड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट:-     दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के अतिरिक्त नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम में रैपिड एंटीजन किट/ ट्रूनेट/आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड-19 विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा। 

उपायुक्त जामताड़ा फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि जिला में संचालित कोविड-19 विशेष जांच अभियान सफल रहा है।

उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सरल उपाय है, *सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क या साफ कपड़े से फेश कवर करना, साबुन/हैंड वाश या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहना साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट अवश्य कराएं।

उन्होंने कहा कि जिला में संचालित Covid-19 विशेष जांच अभियान के सफलता को देखते हुए जामताड़ा जिला अन्तर्गत दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को वृहद पैमाने में Covid-19 टेस्ट किया जाएगा ताकि बचे हुए अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच कर जामताड़ा जिला में संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके।

उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने Covid-19 विशेष जांच अभियान को सफल बनाने हेतु* संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। साथ ही कहा कि सभी समन्वय स्थापित कर कार्यों का निस्पादन करेंगे। सम्बन्धित अधिकारी अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक लोगों द्वारा Covid-19 जांच कराए ये सुनिश्चित करेंगे।

उप विकास आयुक्त के दिशा निर्देश के आलोक में जामताड़ा जिला के विभिन्न स्थलों में जांच केंप का आयोजन किया जा रहा है।

दिनांक 21/10/2020 को विशेष कैंप हेतु कोविड-19 सैंपल कलेक्शन स्थल का विवरण निम्न प्रकार से है:-

नारायणपुर प्रखंड-नारायणपुर बाजार हटिया शेड,नारायणपुर

करमाटांड़ प्रखंड-बैंक ऑफ इंडिया के पास,पंचायत सिताकटा।

जामताड़ा सदर प्रखंड-सोनबाद मोड़,सोनबाद पंचायत जामताड़ा।

नाला प्रखंड-प्रखंड परिसर,नाला।

फतेहपुर प्रखंड-SBI,फतेहपुर बाज़ार

कुंडहित प्रखंड -बरमसिया मोड़, खुद मल्लिका बॉर्डर कुंडहित।

नगर पंचायत जामताड़ा -जामताड़ा कॉलेज परिसर, कोट रोड, जामताड़ा

नगर परिषद मिहिजाम -वार्ड न. 06, राजवाड़ी मिशन, मिहिजाम

Jamtada News: उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मनरेगा की समीक्षा बैठक की

Posted: 20 Oct 2020 09:44 AM PDT



ग्राम समाचार जामताड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    दिनांक 19 अक्टूबर 2020 के संध्या बेला में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना एवं पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीपीओ को निर्देश दिया कि मानव दिवस का सृजन अभियान 18 सितंबर से 22 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है उक्त अभियान के लक्ष्य को प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया।साथ ही कहा गया कि मनरेगा के तहत 2019-20, 2000- 21 में

कार्य करने वाले मजदूरों का किसी कारण से रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को पुनः रीजेनरेशन ऑफ सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने समीक्षाक्रम में मनरेगा योजना के तहत दिए गए लक्ष्य को हासिल करने हेतु सम्बन्धित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

उप विकास आयुक्त ने सभी सम्बन्धित पदाधिकाियों को आंगनबाड़ी योजनाओं का निर्माण ऑन गोइंग करने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मनरेगा कार्य में जेसीबी का प्रयोग ना हो सुनिश्चित करें, ऐसा करने पर जेसीबी मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। 

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितना योजना पूर्ण हुई है और कितने योजना का जियो टैग हुआ है। कितने योजनाओं का काम रुका हुआ है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा की वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत प्रखंडवार दिए गए आलोक में पंजीकरण, जिओ टैगिंग आदि कार्य पूर्ण किया जाय। लंबित आवास को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रवासी श्रमिक देश के विभिन्न हिस्सों से अपने गृह जिला में वापस आएं हैं। ऐसे में हमारा उद्देश्य श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में लगाकर उनके लिए जीविकोपार्जन का साधन तैयार करना है। जिससे वे आर्थिक संवर्धन हासिल कर सके।

उप विकास आयुक्त ने कहा की मनरेगा के तहत कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन व मास्क का इस्तेमाल अति आवश्यक समझा जाए। 

इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उनके प्रखंड में रहने वाले छूटे श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य करते हुए उन्हें जॉब कार्ड मुहैया कराया जाए।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना का संचालन मिशन मोड में करने की जरूरत है साथ ही दिया गया लक्ष्य 2800 को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ ही दीदी बाड़ी योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। कहा की सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।

मौके पर अधिकारी कर्माटांड सच्चिदानंद वर्मा,बीडीओ नाला कौशल कुमार बीडीओ, जामताड़ा,  जहीर आलम,बीडीओ, कुंडहित गिरिवर मिंज, बीडीओ ,नारायणपुर माहेश्वरी प्रसाद,बीडीओ फतेहपुर मुकेश बाउरी,बीडीओ कुंडहित गिरवर मींज, पंकज कुमार तिवारी, परीक्ष्यमान सहायक जिला योजना पदाधिकारी,परीक्ष्यमान डेप्युटी कलेक्टर विजय कुमार महतो,श्री ईश्वर दयाल महतो, अजय कछप, अनिल रविदास, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, डीपीएम  रीता सिंह,सभी बीपीओ सहित सम्बन्धित पदाधिकारी,कर्मी उपस्थित थे।

GoddaNews: जनता दरबार में 54 लोगों की समस्या सुनी गई

Posted: 20 Oct 2020 09:32 AM PDT



 


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-       उपायुक्त  गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 20 .10.2020 दिन मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 54 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की, उपायुक्त के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन,रोजगार,भू-अधिग्रहण , मानदेय भुगतान ,से संबंधित आवेदनों को उपायुक्त के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।


GoddaNews: धान में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैविक खेती एवं खाद है

Posted: 20 Oct 2020 09:24 AM PDT



 ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      कृषि विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में प्रसार कार्यकर्त्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का विषय "धान में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन", "जैविक खेती एवं खाद" है। सस्य वैज्ञानिक डाॅ0 अमितेश कुमार सिंह ने प्रसार कार्यकर्त्ताओं को बताया कि धान की अधिक पैदावार के लिये एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन एक महत्वपूर्ण पद्धति हैं, इसमें रसायनिक उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, जैविक उर्वरक, हरी-नीली शैवाल, गोबर खाद एवं हरी खाद आदि का समुचित उपयोग किया जाता हैं धान के उत्पादन में मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, जिंक आदि महत्वपूर्ण हैं, जिनकी भरपाई किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरकों की उपयोग से की जाती हैं एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन सभी प्रकार के आदानों को आवश्यकतानुसार उपयोग करने के लिये बढ़ावा देता हैं मृदा के स्वास्थ्य को बनाये रखने, मृदा की उपजाऊ को शक्ति को बढ़ाने एवं लाभकारी सूक्ष्म जीवों की संख्या बढ़ाने के लिये एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन अत्यंत आवश्यक हैं। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने बताया कि जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ प्राकृतिक संतुलन को कायम रखते हुए भूमि, जल एवं वायु को प्रदूषित किये बिना दीर्घकालीन व स्थिर उत्पादन प्राप्त किया जाता है। इस पद्धति में रसायनों का उपयोग कम से कम व आवश्यकतानुसार किया जाता है। यह पद्धति रसायनिक कृषि की अपेक्षा सस्ती, स्वावलम्बी एवं स्थाई है। इसमें मिट्टी को एक जीवित माध्यम माना गया है। भूमि का आहार जीवांश हैं। जीवाशं गोबर, पौधों व जीवों के अवशेष आदि को खाद के रूप में भूमि को प्राप्त होते हैं। जीवांश खादों के प्रयोग से पौधों के समस्त पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने वेस्ट डीकम्पोजर का घोल तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। 200 लीटर की क्षमता वाले प्लास्टिक के ड्रम में 200 लीटर पानी, 2 किग्रा. गुड़ एवं वेस्ट डीकम्पोजर मिलाकर एक सप्ताह में घोल तैयार किया जाता है। वेस्ट डीकम्पोजर के तैयार घोल से जैविक खाद तथा जैविक कीटनाशी तैयार कर सकते हैं। जैविक खाद एवं जैविक कीटनाशी का प्रयोग सभी फसलों, सब्जियों तथा फलों में कर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अन्तर्गत प्रसार कार्यकर्त्ताओं को मौसम की त्वरित जानकारी जैसे-बारिस, मेघ गर्जन, ठनका गिरना, बिजली कड़कना आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए दामिनी एप एवं मेघदूत एप को मोबाइल में इंस्टाॅल करने की विस्तृत जानकारी दी। सभी प्रसार कार्यकर्त्ताओं को अमरूद का पौधा एवं वेस्ट डीकम्पोजर वितरित किया गया। हेमलाल सोरेन, महानारायण हेम्ब्रम, मनोरमा देवी, पिंकी देवी, कल्पना देवी, राजनंदन हांसदा, मो. शमीम अंसारी,रंजीत मरांडी, मो. मुबारक, मथीस हांसदा, सोनोत टुडू, लोबिन मुर्मू आदि प्रसार कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

 

GoddaNews: जिला में शांति समिति की बैठक की गई

Posted: 20 Oct 2020 09:15 AM PDT


 


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 20.10.2020 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दुर्गा पूजा को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  ऋतुराज , अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव, जिले के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों सहित अन्य को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जिले में आगामी दुर्गा पूजा के सफल संचालन हेतु विशेष ध्यान रखे जाएं। उपायुक्त  के द्वारा बताया गया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिन पंडालों में भीड़ एकत्रित होती है उस पर खासा ध्यान रखें। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  ऋतुराज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही साथ पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मूर्ति विसर्जन को लेकर  ऋतुराज द्वारा जानकारी दी गई कि जो रूट जिला प्रशासन द्वारा तय की जाएगी उन्हीं रूटों पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। साथ ही साथ अन्य जगहों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा  जीतेंद्र कुमार देव के द्वारा बताया गया कि महागामा अनुमंडल क्षेत्र में प्रमुख 9-10 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक की जा रही है एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। 

पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं गश्ती दलों , महिला पुलिस, के द्वारा ऐसे धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि भीड़ एकत्र ना हो।  उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि पूजा पंडाल में रहने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।सोशल डिस्टैंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य है।कम के कम 6 फीट की दूरी जरुरी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में दुर्गा पूजा समिति के संचालक को प्रारंभ से ही निर्देश दिए गए है कि की तोरण द्वार, पांडाल एवं लाइटिंग, डीजे साउंड कि उपयोग वर्जित है। आदेश की अवहेलना करते हुए यदि जिले के किसी संचालकों को पाया जाता है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेंगे। सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन है उसके अनुरूप कार्य हो इसका विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर बेहतर ढंग से कार्य करें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा  जीतेंद्र कुमार देव ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा  अरविंद कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, संबंधित थाना के थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे|


Rewari News : रेलवे कर्मचारियों का एलान बोनस नहीं मिला तो 22 को देश भर में रेल का चक्का जाम

Posted: 20 Oct 2020 09:03 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन, नोर्थ वेस्ट रेलवे एम्पलोई यूनियन के आह्वान पर महामंत्री मुकेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास व मण्डल सचिव जयपुर आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह यादव (सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर), वीरेंद्र यादव (शाखा अध्यक्ष) व यतेंद्र कुमार (शाखा सचिव) के नेतृत्व में 20/10/2020 मंगलवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर प्रात: 10बजे व स्थानीय रेलवे चिकित्सालय रेलवे कॉलोनी रेवाड़ी पर प्रात: 11बजे बीकानेर व जयपुर मंडल के कर्मचारियों द्वारा बोनस दिवस को लेकर प्रदर्शन किया।

बोनस डे के अवसर पर भारत सरकार के बोनस के प्रति उदासीन रवैये को लेकर जबरदस्त आक्रोश दिखाया इसको लेकर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी रेवाड़ी स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 1 पर इक_ा हुये और रैली के रूप में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए रेलवे हॉस्पिटल के आगे पहुंच कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह यादव (सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर) ने साफ कर दिया। 
कि अगर अब संघर्ष के रास्ते पर आगे नही बढ़ा जाएगा तो भारतीय रेल का ही अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा, ऐसे में सरकार से आर पार की लड़ाई लडऩा ही एकमात्र रास्ता रह गया है, और ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन ने पर्याप्त समय सरकार को दिया, लेकिन सरकार इसे हमारी कमजोरी समझ रही है ! 
 संबोधित करते  हुए महामंत्री  ने साफ किया कि आज भारतीय रेल  और कर्मचारी कठिन  दौर से गुजर रहे हैं, इस समय जरूरी है कि हम  अपनी एकता को बनाए रखें और एक मजबूत  तथा निर्णायक संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार रहें। महामंत्री ने कहाकि एक तरफ रेलमंत्री खुद कहते हैं कि कर्मचारियों ने मेहनत से काम किया और कठिन  दौर में भी भारतीय  रेल ने 15 फीसदी अधिक माल की ढुलाई की, लेकिन जब बोनस का मसला आया तो सरकार  चुप्पी साधे हुए है ! आमतौर पर दुर्गा पूजा के काफी पहले रेलकर्मियों के बोनस का ऐलान हो जाता है,  पर लेकिन हर बात में रेल मंत्रालय का रटा रटाया जवाब की बोनस की फाइल वित्त मंत्रालय में लटकी हुई है , अब ये सब चलने वाला नही है ! 
महामंत्री ने कहाकि हमने सरकार की चुनौतियों को स्वीकार किया है,  किसी भी सूरत में सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। अगर बोनस पर  कुछ घंटों में फैसला नही होता है , 20 अक्टूबर को " देश भर में बोनस डे " के बाद सीधे कार्रवाई शुरू हो जाएगा ! बोनस डे पर देश भर में धरना, प्रदर्शन, रैली कर सरकार को चेतावनी दी जाएगी ! महामंत्री ने कहाकि सरकार को पहले ही साफ  कर दिया है कि बोनस के मामले में रेलकर्मचारी लंबा इंतजार करने को तैयार नहीं है, फैडरेशन की स्टैडिंग कमेटी में भी सरकार के रवैये पर सख्त एतराज जताया गया है, रेल कर्मचारी आर पार करने को तैयार बैठे हैं। 
महामंत्री ने कहाकि  एक्ट अप्रेंटिस के मामले में भी बोर्ड को बताया गया है कि इन्हें नौकरी देने में अब किसी तरह की रुकावट नहीं  है, इस पर भी तत्काल फैसला लिया जाना चाहिए। मिश्रा ने सरकार को याद दिलाया कि कोरोना के समय जब देश में लाँकडाउन था,  लोग घरों में बंद थे, उस समय भी 10.50 लाख रेल कर्मचारी रोजाना काम कर रहे थे। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में जब राज्य सरकारें  फेल  हो गई,  तो रेलकर्मियों ने जान की परवाह किए बगैर 65 लाख  से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। जब सरकार को रेलकर्मचारियों की प्रशंसा करनी चाहिए तब सरकार ने डीए फ्रीज कर दिया। इस समय रोजाना ही एक एक करके  मजदूर विरोधी आदेश जारी किए जा रहे हैं। 109 महत्वपूर्ण रुट पर लगभग 150 ट्रेनों  का संचालन प्राईवेट पार्टनर को देने का ऐलान कर दिया गया। इतना ही नहीं उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण की साजिश की जा रही है। अब ये सब कर्मचारी बर्दास्त करने वाले नहीं  है और निर्णायक संघर्ष को तैयार हैं।  महामंत्री ने मंडल के कार्यों की एकबार फिर सराहना करते हुए कहाकि इस मंडल के कार्यकर्ता जुझारू है और हमेशा हर काम मे अव्वल रहते है ! बोनस की घोषणा अति शीघ्र करने एवं निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भूपसिंह, यातायात निरीक्षक सत्यवान लांबा, जितेंद्र यादव, प्रमोद सैनी, राजेश यादव, रमेश, अमित यादव, रामचंद्र, नरपत मीणा, अमित इंदौरिया, भीम सिंह, तेजपाल, राकेश मीणा, मोतीलाल सैनी, अविनाश, सुभाष कनसेरा, परसादी लाल मीणा, राजपाल, महेश कुमार, पूरणमल, हनुमान सिंह, धर्मपाल यादव, नेकवर्धन, महेन्द्र शर्मा, समस्त लोको पायलट एवं गार्ड तथा ट्रैफिक एवं वाणिज्य  तथा अन्य रेल कर्मचारी आदि मौजूद रहे। 

GoddaNews: उप विकास आयुक्त ने 14 वें/15 वें फाइनेंस की समीक्षा बैठक की

Posted: 20 Oct 2020 09:02 AM PDT


 


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    आज दिनांक 20-10-2020 को प्रखंड कार्यालय बसंतराय में उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव के द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 14/15 फाइनेंस , एसबीएम की समीक्षा पंचायत वार की गई ।समीक्षा के क्रम में निम्नांकित निर्देश दिए गए।

मनरेगा अंतर्गत प्रतिदिन प्रति पंचायत 150 मानव दिवस का सृजन किया जाए ।प्रतिदिन हर पंचायत 25 चालू रहनी चाहिए।उप विकास आयुक्त के द्वारा मनरेगा अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित दी जाने वाली योजना रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर , सोक पीट निर्माण ,TCBनिर्माण, कंपोस्ट पीट, बनाने हेतु तुरंत योजनाओं पर कार्य करवाने का निर्देश दिया गया । रिजेक्टेड FTO एवं यूआईडी कलेक्शन का 1 सप्ताह का  गैप को जीरो करने का निर्देश दिया गया।कार्य की अनुरूपता   के आधार पर ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं ग्राम रोजगार सेवकका वेतन विमुक्त किया जाएगा।दीदी वाडी योजना में भी अभिलंब काम शुरू करवाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के वर्षों से लंबित आवासों को व्यक्तिगत ध्यान दें पूर्ण करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया पूर्व के वर्षों के कई आवास जिसमें लाभुक द्वारा योजना पूर्ण करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो विशेष तौर पर प्रखंड सम्यक को स्वयं जाकर कर पूर्ण करने का पूर्ण करने का निर्देश दिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020- 21 के सभी निबंधित आवासों का यथाशीघ्र जियो टैग करते हुए प्रथम राशि विमुक्ति करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियत समय पर सभी शौचालयों को पूर्ण करने का सभी पंचायतों को दिया गया। सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि  15वें वित्त से जितनी योजनाएं बन चुकी हैं उनको अविलंब MIS में क्लोज किया जाए।

उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपने कार्यों के प्रति सजग रहें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गलत किए जाने की स्थिति में उनके ऊपर विभागीय करिवाई के साथ साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय राजू कमल, डीआरडीए से परियोजना पदाधिकारी पूनम , एमआईएस नोडल ऑफिसर गौतम कुमार ठाकुर, बसंतराय प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।

 

Bhagalpur News:चोरों ने मोबाइल दुकान दीवार काटकर लाखों रुपए के समान पर किया हाथ साफ

Posted: 20 Oct 2020 07:00 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोरडीह थाना क्षेत्र के विनरौध चौक पर स्थित सिंह ट्रेडर्स नमक मोबाइल दुकान का पीछे से दीवार काटकर दुकान में रखे मोबाइल, चार्जर ,लैपटॉप, लगदी  सहित करीब सात लाख का सामान चोरी कर लिया गया। दुकान मालिक जय कांत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार मंगलवार करीब 1:00 बजे रात्रि में चोरों द्वारा दीवाल काटकर मेरे दुकान के अंदर घुसकर मोबाइल सहित सारा सामान चोरी कर लिया गया है। मेरे दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ था जिसमें अंदर घुसने का फुटेज दिखाया गया है अंदर घुसने के बाद चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ दिया है जिससे कि आगे का फुटेज नहीं आ सके।

Bhagalpur Newsवाहन चेकिंग के दौरान व्यवसायी से तीन लाख 91 हजार रुपया बरामद

Posted: 20 Oct 2020 06:57 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक अनाज व्यवसायी से तीन लाख 91 हजार रुपया जप्त किया है। बता दें कि भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर सन्हौला मोड़ के निकट जगदीशपुर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके बैग से तीन लाख 91 हजार रुपया पाया गया। जब रुपए का कागजात दिखाने को कहा गया तो सही कागजात नहीं दिखा पाया। इस कारण मजिस्ट्रेट द्वारा रुपए को जप्त कर लिया गया। यह रुपया बांका जिले के रजौन निवासी मोहनलाल गुप्ता के पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता का है। उन्होंने बताया कि मैं व्यापारी हूं। गणपति ट्रेडर नामक मेरा होलसेल का दुकान है। उसी का तगादा कर मैं वापस आ रहा था। वहीं मजिस्ट्रेट सीताराम पाल ने बताया कि रुपए का सही कागजात नहीं दिखा पाने के कारण रुपया जप्त किया गया है। इसे मैं कोषागार में जमा करने जा रहा हूं। छापामारी के दौरान एसआई कृष्ण कुमार राय के साथ केंद्रीय रिजर्व फोर्स के जवान मौजूद थे।

Bhagalpur News:दो देशी कट्टा एवं सात ज़िन्दा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ़्तार

Posted: 20 Oct 2020 06:48 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर।  भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को बताया कि जिले के कहलगाँव थाना अंतर्गत छापामारी के क्रम में सहनी टोला सीढ़ीघाट कहलगाँव से दो व्यक्ति दो देशी कट्टा एवं सात ज़िन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मिथुन महतो पिता- स्वर्गीय तारनी महतो ग्राम- महेशमुंडा एवं विकास जयसवाल पिता- सीताराम जयसवाल ग्राम- पुरानी बाज़ार गांधीनगर दोनो थाना- कहलगाँव शामिल हैं। इस संदर्भ में कहलगाँव थाना आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Bhiwani News : फसल खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने और किसानो के विभिन्न मुद्दो को लेकर कृषि मंत्री से मिले योगेंद्र यादव

Posted: 20 Oct 2020 05:57 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज : भिवानी : जय किसान आंदोलन स्वराज इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के साथ भिवानी में मुलाकात कर उन्हें सरकारी खरीद में किसानों की परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने कृषि मंत्री को बताया कि जिस हिसाब से मंडियों में टोकन दिए जा रहे हैं उससे तो खरीद में कई महीने लगेंगे। दाना दाना खरीद का सरकार का आश्वासन कहीं पूरा होता नजर नहीं आ रहा। मंडियों में नए सॉफ्टवेयर और गलत सरकारी नियमों की वजह से किसानों को आ रही परेशानी का जिक्र करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री का ध्यान इस और भी खींचा कि अब तक एक भी किसान को पेमेंट नहीं मिला है। अगर सरकार किसानों की इन तकलीफ पर ध्यान नहीं देती है तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।


योगेंद्र यादव के नेतृत्व में जय किसान आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल पिछले एक सप्ताह में प्रदेश की मंडियों का दौरा करता रहा है। 7 जिलों की 11 मंडियों का दौरा करने के बाद इस प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें किसानों द्वारा मंडियों में झेली जा रही सभी तकलीफों का जिक्र है। इस रिपोर्ट में सरकार को मंडियों की व्यवस्था को सुधारने के लिए 17 सुझाव दिए गए हैं। कुछ मुख्य सुझाव:

* हर बड़ी मंडी में प्रतिदिन कम से कम 500 टोकन जारी किए जाएं

* अगले पूरे महीने भर बिना किसी छुट्टी के हर दिन मंडी मैं फसल की खरीद का काम हो

* सरकार ने धान की 1509 वैरायटी के दाम गिरने की वजह से उसका भी एमएसपी पर खरीदने का जो वादा किया है वह पूरा किया जाए

* 15 नवंबर तक किस किसान का नंबर कब आएगा इसका पूरा शेड्यूल तत्काल जारी किया जाए ताकि किसान को पता लगे कि उसका नंबर कब आएगा

* बाजरा पर प्रति एकड़ 8 क्विंटल और धान पर प्रति एकड़ 30 क्विंटल (10% छूट के साथ) की अतार्किक लिमिट समाप्त की जाए। प्रतिदिन अधिकतम खरीद की सीमा भी समाप्त की जाए।

* किसान को फसल की तत्काल पेमेंट हो 1 सप्ताह से अधिक देरी पर उसे ब्याज दिया जाए।


कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस रिपोर्ट का अध्ययन कर इस पर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि फसल खरीद की पेमेंट की पहली खेप सरकार ने रिलीज कर दी है और जल्द ही किसानों तक पहुंच जाएगी।

Rewari News : CTM ने केवीएस कोनसीवास विद्यालय में किया अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

Posted: 20 Oct 2020 05:22 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अक्तूबर। नगराधीश संजीव कुमार ने आज केन्द्रीय विद्यालय कोनसीवास में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केवीएस स्कूल कोनसीवास के प्रिंसीपल बीर सिंह, सैनिक स्कूल के प्रिंसीपल कर्नल एस धर, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव कर्नल सरिता यादव, केवीएस भाकली के प्रिंसीपल अनिल कुमार, पीडब्ल्यूडी एसडीओ आदित्य देशवाल, राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर मनोज कुमार व अभिभावक उपस्थित रहें।

सीटीएम संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर मिलेगा। अटल लैब में आईआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में इस लैब का निर्माण होने से विज्ञान, गणित व तकनीक में रूचि रखने वाले विद्यार्थी लैब में रचनात्मक प्रयोग कर सकेंगे, जिससे उनके कौशल में निखार आएगा। उन्होंने कहा कि इस लैब वाटर टैस्टिंग व स्वायल टैस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने गांव के पानी व मिट्टी की जांच भी इस लैब में करा सकेगें, यह एक अच्छा प्रयास है।
कार्यक्रम के उपरांत सीटीएम संजीव कुमार ने केवीएस विद्यालय की 2020-21 की प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में प्राचार्य बीर सिंह ने विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड व विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि केवीएस विद्यालय पोलिथिन मुक्त स्कूल है तथा स्कूल के बच्चें लोगों को भी इस बारे में जागरूक कर रहे है। प्रबंधन समिति ने विद्यालय के कार्यो की प्रशंसा करते हुए निरंतर विकास कार्यो को करने की अनुमति प्रदान की।

Ranchi News: गंभीर रूप से बिमार 10 पत्रकारों को आर्थिक सहायता दी जायेगी- हेमंत सोरेन

Posted: 20 Oct 2020 05:20 AM PDT




ग्राम समाचार रांची, ब्यूरो रिपोर्ट:-   मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मुआवज़ा देने, गंभीर गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने और पत्रकार पेंशन योजना में सुधार करने को लेकर मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जरूरतमंद सभी पत्रकारों को पत्रकार पेंशन योजना का लाभ मिले, इसके लिए इसकी त्रुटियों को सुधारा जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के मसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके कानूनी पहलुओं पर विशेषज्ञों से राय मशविरा करने के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से बीमार 10 पत्रकारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की बात कही । मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रांची जिला अध्यक्ष आलोक सिन्हा एवं उर्दू दैनिक अल्वतन टाइम्स के पत्रकार नईमुल्लाह खान शामिल थे|

Rewari News : पीएनडीटी, लिंगानुपात, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जागरूकता की समीक्षा की

Posted: 20 Oct 2020 05:19 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अक्तूबर। एडीसी राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीसी ने पीसी-

एडीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए महिला एंव बाल विकास जागरूकता कार्यक्रम चलाएं ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक इसकी जानकारी मुहैया हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला में उन गांवों की पहचान करें जिनका लिंगानुपात 800 से नीचे है, उन गांवों पर ज्यादा फोकस करें।
एडीसी ने कहा कि वन स्टॉप सैंटर के प्रति गांवों और शहरी क्षेत्र में अभी लोगों को पूरी तरह से जानकारी नहीं है। इसलिए महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं आशा वर्करों द्वारा जिला में चलाए जा रहे वन स्टॉप सैंटर के बारे में ग्रामीणों को बताया जाएं। यह सैंटर असहाय व पीडि़त महिलाओं की मदद के लिए बनाया गया है। एडीसी ने बैठक में पीओआईसीडीएस को निर्देश दिए कि वन स्टॉप सैंटर की प्रशासक कार्यालय से हमेशा नदारद रहती है, इसलिए उसकी सेवाओं को समाप्त किया जाएं तथा वन स्टॉप सैंटर में उन्हीं को रखा जाएं जो सही ढ़ंग से कार्य करें।
बैठक में महिला एंव बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने महिला एंव बाल विकास द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीडीए आरके श्योराण, मोर्निंग ग्लोरी की प्रधान सोलानी सिंंगला, डीसीडब्ल्यूओ दीपिका, एसएमओ डॉ चितरंजन, डॉ अशोक, एनजीओ प्रतिनिधी दीपा भारद्वाज, डब्ल्यूसीडी शालू, पुष्पा, सुमन, दीपिका सैनी मौजद रहें।

Rewari News : एम्स निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ एडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Posted: 20 Oct 2020 05:17 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अक्तूबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के बारे में जिला सचिवालय सभागार में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। राहुल हुड्डा ने बैठक में कहा कि एम्स निर्माण के कार्यो को गति देने के लिए भालखी माजरा गांव के लोगों के साथ बैठक कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, ताकि जल्द इस प्रोजैक्ट को अमली जामा पहनाया जा सकें।

एडीसी ने बताया कि एक अक्टूबर को केन्द्रीय टीम में शामिल भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के संयुक्त सचिव श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एम्स नई दिल्ली श्री डी के शर्मा, निदेशक पीएमएसएस श्री नरेन्द्र कुमार ओज, सीनियर आर्किटेक्ट सीडीबी श्री राजीव कनौजिया, एम्स राय बरेली एसई श्री जीपी श्रीवास्तव ने एम्स निर्माण के लिए भालखी माजरा गांव की जमीन का अवलोकन किया था। उसके उपरांत केन्द्रीय टीम ने जो भी जिला प्रशासन से जानकारी मांगी थी, वह जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव सहित भालखी माजरा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rewari News : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन

Posted: 20 Oct 2020 05:15 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अक्तूबर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के मद्देनजर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मंगलवार को बाल भवन रेवाड़ी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में फीडबैक फाउंडेशन के सीइओ अजय सिन्हा ने कचरा-प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला में रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा के पार्षदों, नगरपरिषद व नगरपालिकाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा, एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी राजेश लोहान, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, पूर्व चेयरमैन विजय राव, गुरूदयाल नंबरदार, प्रदीप भार्गव, रिपुदमन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यशाला में भाग लिया।

अजय सिन्हा ने एक दिवसीय कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण में कैसे बेहतर रैंक हासिल करें, उसके बारे में जागरूक किया। मुख्य रूप से ठोस कचरा प्रबंधन पर जोर दिया गया। घर से गीला औैर सूखा कचरा अलग-अलग करना। गीले कचरे से खाद बनाने। सूखे कचरे का उचित निष्पादन करने। घरेलू और मेडिकल मेटीरियल का रीयूज करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिन्हा ने कचरा-प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसे जनआंदोलन का रूप देना होगा। प्रत्येक घरों से कचरा उठाने का समय सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही नियमित रूप से कूड़े का उठान किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि गीले कचरे में वह कचरा आता है, जिसमें 70 फीसद तक पानी होता है और जिसे पशु आदि खा सकें। यह बचा हुआ भोजन या उसका अवशेष होता है। इसी प्रकार से सूखा कचरा में प्लास्टिक, पेपर, शीशा या मेटल शामिल है।
सीईओ ने कहा कि कूड़ा पैदा करने की तीन ईकाइयां होती है, जिसमें घरेलु, व्यवसायिक व संस्थागत शामिल है, उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की आबादी का बटा चार कूडा-कर्कट पैदा करने वाली ईकाई होती है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में लगभग प्रतिदिन 80 टन कूड़ा निकलता है। उन्होंने कहा कि लोग जब तक यह नहीं समझेंगे कि मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी तब तक इसे निजात मिलना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि 1970 से पहले शहर साफ होते थे, उस समय प्लास्टिक का उपयोग नहीं होता था। उस समय लोग गीला कूड़ा को नहीं फैकते थे, बल्कि गीले कूड़े से हमेशा खाद बनाते थे।
फीडबैक फाउंडेशन के सीइओ ने कहा कि रेवाड़ी नगर परिषद घरों में ही गीले कचरे से खाद बनाने को बढ़ावा दिया जाएं। इसके लिए शहरवासियों को जागरूक किया जाएं। इस कार्यशाला में उन्होंने अपने घर के किसी कोने में गड्ढा कर इसमें गीला कचरा यानि रसोई व बगीचे का कचरा इसमें डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस गीले कचरे को गड्ढे में डालकर कुछ दिनों के लिए ऊपर से ढकने के दो हफ्तों बाद इसकी खाद बनाई जा सकती है जिसे वह अपने गार्डन व खेतों में इस्तेमाल कर सकते है।
इन बिदुओं पर देना होगा ध्यान:
अजय सिन्हा ने कहा कि हमें सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को कचरे की छंटनी के बारे में समझाना है। घरों से कचरा उठान का कार्य सुबह दस बजे तक करवाना होगा। गीले औैर सूखे कचरे की छंटाई के कार्य को सुचारू करवाना होगा। कचरा उठाने वाले वाहनों के चार भाग करवाने होंगे।  मिक्स कचरा उठान पर रोक लगानी होगी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर ओरिएंटेशन वर्कशॉप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। साफ-सफाई जीवन में चलने वाली निरंतर प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत हम जितनी कम गंदगी फैलाएंगे, उतना ही आसपास का परिवेश स्वच्छ होगा। जहां पर स्वच्छता होती है, वहां पर परमात्मा का निवास होता है। हम सभी को इस मुहिम में अपनी सहभागिता देनी चाहिए। सभी को गंभीरता से इस विषय पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि कूड़े वाला आया है, हमें इस अवधारणा को बदलने की जरूरत है, क्योंकि वो सफाई वाला है, कूड़े वाले तो हम हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे गली व सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा न फेंके और घरों में गीला-सूखा कचरा आदि के डस्टबीन रखें।
एसडीएम व नगरपरिषद के प्रशासक रविन्द्र यादव ने इस मौके पर कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के नागरिकों को गीला, सूखा कचरा प्रबंधन की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता अपनाने को अपनी जिम्मेदारी समझे। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में रैंकिग सुधारना शहरवासियों के हाथ में है।
फीडबैक फाउंडेशन के सीईओ अजय सिन्हा ने इसमें रिसोर्स पर्सन के तौर पर हिस्सा लिया। अजय सिन्हा व उनका एनजीओ पिछले कई सालों से देश को खुले में शौच मुक्त बनाने और शहरों को साफ बनाने के प्रयासों में जुटा है।
कार्यशाला में भाग लेने वाले लोगों से इस विषय में सही प्रश्रो का उत्तर देने पर सम्मानित भी किया गया।

Rewari News : राजस्थान बॉर्डर तक नई सडक़ मंजूर होने पर पावटी गांव के ग्रामीणों ने डॉ बनवारी लाल का जताया आभार

Posted: 20 Oct 2020 05:12 AM PDT

रेवाड़ी 20 अक्टूबर। बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव पावटी के ग्रामीणों ने राजस्थान बॉर्डर तक नई सडक़ मंजूर होने पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका आभार जताया। आभार जताने वालों में सरपंच दीपचंद, डालचंद, रणजीत सिंह मास्टर, विशंभर दयाल व पूर्व पंच अमर सिंह शामिल रहें।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान बोर्डर तक सडक़ बनने से आवागमन की सुविधा अच्छी होगी तथा इससे समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि गांव पावटी से नांगल सिया राजस्थान बॉर्डर तक नई सडक़ मंजूर करवाई गई है। 7-8 किलोमीटर यह सडक़ राजस्थान बोर्डर से लगते गांव नांगल सिया से जोड़ेगा जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी नहीं होगी, जल्द ही इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रदेश के हर ग्रामीण को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसी सोच के चलते पूरे प्रदेश में सरकार समान विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचें इसके लिए कार्य किया जा रहा है।
यहां यह भी बतां दे कि गांव पावटी के साथ ही राजस्थान राज्य की सीमा लगती है। राजस्थान के गांवो में जाने के लिए कच्चे रास्ते से होकर जाना पड़ता था, जिससे पैदल व दुपहिया वाहनों को जाने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या को लेकर गांव के प्रतिनिधि सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल के बावल निवास स्थान पर जाकर समस्या के बारे में अवगत कराया था।

Rewari News : सोलर पंप लाभार्थी 15 दिनों तक करवाये डिमांड ड्राफ़्ट जमा : ADC

Posted: 20 Oct 2020 05:02 AM PDT

रेवाड़ी 20 अक्टूबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा के तहत जिन किसानों ने 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी तथा 10 एचपी सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर लगवाने के लिए जिला रेवाड़ी में ऑनलाइन आवेदन किया था, तथा जो अब आवेदन कर रहे है, उक्त किसानों का सम्बन्धित कम्पनी द्वारा साईट सर्वे कर लिया गया हो, वे किसान अपने-अपने आवेदन अनुसार 3 एचपी डीसी मोनोब्लॉक के लिए 40779 रूपए, 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल के लिए 42342 रूपए, 3 एचपी एसी सबमर्सिबल के लिए 41390 रूपए, 5 एचपी डीसी सबमर्सिबल के लिए 59491 रूपए, 5 एचपी एसी सबमर्सिबल के लिए 57826 रूपए तथा 7.5 एचपी डीसी सबमर्सिबल के लिए 88052 रूपए  और 7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल के लिए 83860 रूपए तथा 10 एचपी एसी/डीसी सबमर्सिबल के लिए 109989 रूपए लाभकर्ता राशि अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी रेवाड़ी (ADC-cum-CPO, Rewari)  के नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में 15 दिन के अन्दर-अन्दर जमा करवाये। लक्ष्य सीमित है।

एडीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि लाभार्थी द्वारा निर्धारित समय में राशि जमा न करवाने की अवस्था में उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय में कमरा नं 205, प्रथम तल, लघु सचिवालय रेवाड़ी में निजी रूप से सम्पर्क कर सकते है।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 20 अक्टूबर : मंगलवार को 61 नए पॉजिटिव केस मिले : 45 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए

Posted: 20 Oct 2020 04:51 AM PDT


रेवाड़ी, 20 अक्टूबर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 83765 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6923 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6346 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 543 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 76405 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 437 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 543 एक्टिव केस हैं, इनमें 27 विभिन्न अस्पतालों में व 2 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 514 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 61 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 24 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 4 जैनाबाद, 3 कुंभावास, 2-2 बावल, सिटी जेल, खोरी, माजरा तथा एक-एक बालधन कलां, बिठवाना, मीरपुर, कालका, करनावास, खरखड़ा, नेहरूगढ़, प्राणपुरा, भटसाना, गुडिय़ानी, गुरावड़ा, हांसाका, निमोठ, खटावली व लुखी से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 45 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं.

Rewari News : ब्लांईंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार

Posted: 20 Oct 2020 04:37 AM PDT

ब्लांईंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

ब्लाईंड मर्डर का फर्दाफाश करते हुए उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल के नेतृत्व मे सीआईए रेवाडी व थाना शहर रेवाडी पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान कालूवास निवासी दिपक व राकेश तथा गुलाबीबाग रेवाडी निवासी विनोद के रुप मे हुई है। मुख्य जांच अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल ने बतलाया कि 12 अक्टूबर कि शाम को राजेश (होमगार्ड जवान) निवासी नया गांव दोलतपुर अपने मामा के लडके मामन के पास गया था जो ह्ड्डा बाईपास के पास अण्डो की रेहडी लगाता है। उसी समय वंहा पर 2 व्यक्ति टैक्ट्रर लेकर आए ओर मामन से अण्डे का रेट पुछने लग गए तब मामन ने अण्डे का रेट 10 रुपए बताया तो वह टैक्टर वाले कहने लगे कि 5 रुपए का लगा ले। तब मैने हाथ जोड कर मना कर दिया तब उन लोगो ने गाली देना शुरु कर दिया ओर कहा कि कुछ देर रुको अभी बताते है तब कुछ हि देर बाद 2 गाडिंया वंहा आकर रुकी ओर उन गाडिंयो मे से 10/15 आदमी उतरे ओर सभी ने राजेश व उसके मामा के लडके के साथ मारपिटाई शुरु कर दि। तब शोर मचाने पर वंहा पर पडोस से लोग आ गए ओर हमे छुटवाया ओर हम सभी अपने घर चले गए। तथा 14 अक्टूबर को राजेश के पेट मे अधिक दर्द होने के कारण से अस्पताल मे भर्ती करवाया वंहा पर चोटे अधिक होने के कारण उसकी मोत हो गई थी। मामन कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। सोमवार को उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल के साथ सीआईए रेवाडी व प्रबधंक थाना शहर रेवाडी कि टीम ने सयुकंत कार्यवाही करते हुए ब्लाईंड मर्डर कि गत्थी सुलझाते हुए 3 आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।

 

अवैध शराब बेचने वाले 1 आरोपी को किया गिरफतार, 40 बोतल शराब बरामद

थाना धारुहेडा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 40 बोतल शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए आरोपी कि पहचान मौहल्ला सैयद कालोनी बास रोड धारुहेडा निवासी सोहन लाल उर्फ सोनु गुवारिया के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया है कि सोमवार कि शाम पुलिस को सुचना मिली कि सोहन लाल उर्फ सोनु गुवारिया पुत्र सुबे सिहं वासी मौहल्ला सैयद कालोनी बास रोड धारुहेडा अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जो आज भी अपने मकान के बाहर पडे खाली प्लाट की दिवार के पास बैठकर शराब बेच रहा है। जो प्राप्त सुचना पर बताई जगह पर रैड करके एक युवक को काबु किया तथा काबु किये गये शख्श से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सोहन लाल उर्फ सोनु गुवारिया पुत्र सुबे सिहं वासी मौहल्ला सैयद कालोनी बास रोड धारुहेडा बतलाया तथा उसके पास रखी हुई पेटियो को चैक किया तो उसके पास कुल 40 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना धारुहेडा मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।

 

गांजा सहित एक गिरफ्तार194 ग्राम गांजा बरामद:-

माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने अवैध गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान अंतोली निवासी अमरु उर्फ प्रविन कुमार हाल भाडावास रोड रेवाडी के रुप मे हुई है। जांच अधिकारी स.उप.नि. प्रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार कि शाम को  पुलिस पार्टी भाडावास रोड से महाराणा प्रताप चोक पर गस्त कर रहे थे उसी दोरान एक शक्स हाथ मे थैली लेकर आता हुआ दिखाई दिया। वह शक्स पुलिस को अपनी तरफ आती हुई देखकर हाथ मे ली हुई थैली को फेंक कर भागने लगा तो पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अमरु उर्फ प्रविन कुमार पुत्र शिवाजी निवासी अंतोली जिला संगली महाराष्ट्रा हाल भाडावास रोड रेवाडी बतलाया तथा थैली को चेक किया तो उसमे 194 ग्रामं नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी कि जमानत मन्जूर कि है।  

मारपिट करके दुष्कर्म करने कि कोशिश करने वाला आरोपी गिरफतार-

थाना खोल पुलिस ने लडकी के साथ मारपिट करके दुष्कर्म कि कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि सोमवार को सुबह लडकी अपने पिता के साथ अपने खेत मे गई हुई थी। तब लडकी का पिता साथ वाले खेत मे फवारे लगाने लग गया तथा लडकी खेत मे कपास चुग रही थी। उसी समय एक लडके ने आकर लडकी के साथ मारपिट करके दुष्कर्म कि कोशिश करने लगा  तब लडकी के द्वारा शोर मचाने पर उसके पिता को आते देखकर वह लडका मोके से भाग गया। तब लडकी के पिता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की। जांच के दोरान लडकी का मैडिकल करवाकर ब्यान दर्ज करवाए गए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।

Post Bottom Ad

Pages