ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Rewari News : 28 अक्टूबर तक जिले में चलाया जाएगा युवा मंडल विकास कार्यक्रम मोनिका नानदल
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 26 अक्टूबर : सोमवार को 72 नए पॉजिटिव मिले, 54 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक
- Rewari News : शहर को कैटल फ्री बनाने के नगर परिषद के दावे दिख रहे हवा हवाई. बेसहारा पशु सड़क पर कर रहे विचरण
- Rewari News : राव इंद्रजीत ने कहा आधुनिक युग में समाज का शिक्षा व आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी
- Rewari News : डॉ अरविन्द यादव को चेयरमैन बनाये जाने पर समर्थको में ख़ुशी की लहर, मन्नत पूरी होने पर पेट के बल लेटकर घर से मंदिर तक गई महिला
- Bihar Election : बिहार चुनाव 2020: पहले चरण के लिए थमा प्रचार का शोर, 28 को वोटिंग, 8 मंत्री समेत कई दिग्गज हैं मैदान में
- Chandigarh News : चण्डीगढ़ गुरुग्राम, रोहतक, करनाल और हिसार के मंडलायुक्तों समेत 34 सीनियर आइएएस बदले
- Bhagalpur News:लोजपा प्रत्याशी ने आमजनों से की मुलाकात
- Bhagalpur News:भागलपुर में तेजस्वी की ताबड़तोड़ चुनावी सभा, सृजन घोटाले के आरोपियों को संरक्षण दे रही सरकार - तेजस्वी
- Bhagalpur News:आमजनों से मिले लोजपा प्रत्याशी
Rewari News : 28 अक्टूबर तक जिले में चलाया जाएगा युवा मंडल विकास कार्यक्रम मोनिका नानदल Posted: 26 Oct 2020 10:04 AM PDT रेवाड़ी, 26 अक्टूबर। नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा आज खोल व डहीना खण्ड में युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला युवा समन्वयक मोनिका नान्दल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी गांव में युवा मंडलों का गठन करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निष्क्रिय युवा क्लब को सक्रिय बनाना, युवा सदस्यों में बढ़ोतरी करना व नए युवा क्लबों का गठन करना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2020 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 5 टीमों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिन गांव में युवा क्लब नहीं है उन गांव में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को युवा मंडलों में जोडऩा और उनको देश की तरक्की के लिए भागीदार बनाना है। आज खोल व डहीना ब्लाक के राष्टï्रीय स्वयं सेवक हिमाशु, लोकेश, राकेश, अनिता आदि के द्वारा युवा मंडलों के गठन का कार्य प्रारंभ किया गया। |
Posted: 26 Oct 2020 09:58 AM PDT रेवाड़ी, 26 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 87106 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7316 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6775 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 35 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 506 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 79493 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 297 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 506 एक्टिव केस हैं, इनमें 28 विभिन्न अस्पतालों में व एक जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 477 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 72 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 31 रेवाड़ी शहर, 8 झाडौदा, 7 धारूहेड़ा, 4 बावल, 2-2 कोसली, गोठड़ा, परागपुरा तथा एक-एक केस भैरमपुर, भाकली, काकोडिया, गुजर घटाल, कोनसीवास, जखाला, करनावास, कोलाना, कुण्ड, मौहम्दपृुर, टांकड़ी, जाडरा, गुर्जर माजरी, झोलरी, दडौली व लुखी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 54 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 22 रेवाड़ी शहर, 5 धारूहेड़ा, 4 बावल, 3 कोसली व भड़गी तथा एक-एक केस भैरमपुर भंडगी, खेडा मुरार, खोरी, कुण्ड, नैचाना, पातुहेडा, बिठवाना, माजरा श्योराज, शहबापुर, बनीपुर, भाडावास, जाटूवास, मोहदीनपुर, माढिया कलां, मन्दौला, पाली व रसगण से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। इन नंबरों पर लें मदद जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें। |
Posted: 26 Oct 2020 09:55 AM PDT रेवाड़ी में नगर परिषद को कैटल फ्री बनाने के सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह आज भी सहर की सड़कों पर बेसहारा पशु घूम रहे हैं उससे लगता है कि कैटल फ्री सिर्फ काग़ज़ों और फाइलों तक ही सीमित है. ऐसा लगता है कि नप और जिला प्रशासन को फिर इन पशुओ से होने वाले किसी हादसे का इंतजार है. आज भी बेसहारा गोवंश शहर की सड़कों पर बैठे और घूमते हुए आसानी से नजर आ जाएंगे. यहाँ हम आपको बता दें कि अभी तीन माह पहले इन बेसहारा पशुओ के हमले में दो की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग इनके हमले में घायल हो चुके हैं. मीडिया में खबरें दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पशुओं को पकड़ने का ठेका दिया गया लेकिन काग़ज़ों तक ही सीमित रह गए. सुनील भार्गव ने बताया कि नप द्वारा पशुओ को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा गया है पहले से हालात ठीक है लेकिन पूरी तरह से समस्या का समाधान नहीं हुआ है. |
Rewari News : राव इंद्रजीत ने कहा आधुनिक युग में समाज का शिक्षा व आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी Posted: 26 Oct 2020 09:49 AM PDT रेवाड़ी में सोमवार को अग्रवाल भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अग्रवाल भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष हुक्म चंद यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के साथ अग्रवाल सभा के प्रतिनिधि मौजूद रहे. केन्द्रीय सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा है कि आधुनिक युग में समाज का शिक्षा व आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। राव इन्द्रजीत सिंह सोमवार को रेवाड़ी में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अग्रवाल समाज के 74 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुझे फक्र है कि अग्रवाल समाज के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सम्मानित करते है यह समाज का बड़प्पन है। उन्होंने कहा कि संख्या में अग्रवाल समाज कम हो सकता है लेकिन दरियादिल दिखाने में अग्रवाल समाज सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना महामारी के कारण परेशानी से घिरा हुआ है, बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का झण्डा बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बनते ही वन रैंक वन पैंशन दिया जिस पर पहली बार साढ़े आठ हजार करोड़ रूपए खर्च किए गए तथा अब यह 14 हजार करोड़ रूपए से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि सांसद निधि फंड कोविड फंड में दे दिया गया है जब भी आगे मिलेगा तो वे इस पैसे को जरूर विकास कार्यो के लिए देगें। राव ने अपने विदेशी दौरे का उदाहरण देते हुए बताया कि चिल्ली के राजनेता दंपति जयपुर आए हुए थे। शॉपिंग के दौरान उनकी पत्नी ने ज्वैलर्स की दुकान पर एक आभूषण पसंद किया लेकिन उनके पास उस वक्त उतनी रकम नहीं थी कि वे उस आभूषण को खरीद सकें। उस राजनेता की पत्नी शॉपिंग करते हुए बार-2 उसी दुकान पर पहुंच जाती तो उस दुकानदार ने उसे कहा कि आप किस होटल में ठहरे हुए हैं, अपना पता बता दें। सायं के समय वह दुकानदार, उस दंपति को वह आभूषण उपहार के रूप में देने गया और उसने उस चिल्ली राजनेता दंपति को कहा कि आप जब चाहे तब इस आभूषण की कीमत अदा कर देना। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चिल्ली के इस राजनेता ने अपने देश में खुलेआम एक समारोह में खड़े होकर यह बात कही कि हिन्दुस्तान जैसी साख दुनिया में किसी की नहीं। केन्द्रीय मंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि गौशालाओं में दान देने की सभी की आस्था है लेकिन अग्रवाल समाज दूसरों समाजों की अपेक्षा गौदान में हमेशा से आगे रहे है। उन्होंने कहा कि उनके दादा ने कुतुबपुर में स्वामी दयानंद के नाम से सबसे पहले गौशाला देश में बनाई जो आज भी चल रही है। इस अवसर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अग्रवाल समाज उपेक्षित लोगों को भी अपने साथ जोड़े तथा उनके लिए भी कार्य करें ताकि दूसरे लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान से दूसरे लोग भी प्रेरणा लेते है तथा आगे बढने का प्रयास करते है। एम्स निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन पूरी हो गई है और निकट समय में इसका शिलान्यास हो जाएगा। इसके बन जाने से इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होगें। इस अवसर पर दीपक मंगला ने अग्रवाल समाज की तरफ से केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया। जिला भाजपा अध्यक्ष हुकुमंचद ने भी समाज के मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी अपने समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने इससे पूर्व अग्रवाल भवन के प्रथम तल का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के प्रधान राधेश्याम गुप्ता, उप-प्रधान दीपक मंगला, सचिव दीपक अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कैशियर मुकेश गुप्ता, अजय मित्तल, एसडीएम रविन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. |
Posted: 26 Oct 2020 10:12 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बनाये गए 14 नव नियुक्त चेयरमैनो का स्वागत और सत्कार का सिलसिला जारी है। रेवाड़ी से डॉ अरविन्द यादव को हरियाणा कोपरेटिव बैंक का चेयरमैन बनाये जाने पर उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर है। इसी कड़ी में जहाँ शुक्रवार को डॉ अरविन्द यादव का सैंकड़ो समर्थको ने बीजेपी कार्यालय पहुँचने पर जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया था। वहीं आज सोमवार को डॉ अरविंद यादव का गांव जोनावास पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने भजन गाकर उनको मंदिर तक लेकर गई. गॉव की एक 50 वर्षीय महिला ने डॉ अरविन्द यादव को चेयरमैन बनाये जाने की मन्नत पूरी होने पर अपने घर से दो किलोमीटर दूर स्थित मंदिर तक पेट के बल गयी और भगवान का धन्यवाद् किया। इस पर चेयरमैन डॉ अरविन्द यादव ने सभी ग्रामीण महिलाओ का आभार जताते हुए उन्हें हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करवाने की बात कही। इस अवसर पर डॉ अरविन्द यादव ने ढोल की थाप पर नाचकर सभी का आभार प्रकट किया। |
Posted: 26 Oct 2020 09:13 AM PDT
ग्राम समाचार, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम को थम गया। 28 अक्टूबर को इस चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए मतदान होना है। पहले चरण में राज्य सरकार के आठ मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 28 को ईवीएम में कैद हो जाएगा।
वर्तमान सीटिंग सीटें
इन पार्टियों के इतने प्रत्याशी मैदान में
|
Chandigarh News : चण्डीगढ़ गुरुग्राम, रोहतक, करनाल और हिसार के मंडलायुक्तों समेत 34 सीनियर आइएएस बदले Posted: 26 Oct 2020 08:41 AM PDT 1. सुनील गुलाटी - एसीएस प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी - इसी पद के साथ चीफ रेजीडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन 2. धीरा खंडेलवाल - एसीएस पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा कला एवं सांस्कृतिक मामले - एसीएस सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन 3. महावीर सिंह - एसीएस स्कूल शिक्षा - एसीएस श्रम विभाग 4. अनुराग रस्तोगी - प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान विभाग एवं परिवहन - प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान तथा सिंचाई एवं जल संसाधन 5. विनीत गर्ग - प्रधान सचिव श्रम विभाग एवं मंडलायुक्त करनाल - प्रधान सचिव स्कूल शिक्षा 6. जी अनुपमा - सचिव राज्यपाल - प्रधान सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान का अतिरिक्त कार्यभार 7. डी सुरेश - मंडलायुक्त रोहतक - प्रधान सचिव कला एवं संस्कृति मामले विभाग 8. राजीव रंजन - महानिदेशक पर्यटन - मंडलायुक्त गुरुग्राम 9. नितिन यादव - सचिव कार्मिक, प्रशिक्षण एवं सतर्कता तथा संसदीय मामले - प्रबंध निदेशक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम एवं महानिदेशक आपूर्ति एवं निपटान 10. पंकज यादव - मुख्य प्रशासक एचएसवीपी - सचिव-वन, गृह विभाग 11. अमनीत पी कुमार - महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान - मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष्मान भारत हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार 12. टीएल सत्यप्रकाश - सचिव-वन गृह - महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग 13. मोहम्मद शाइन - प्रबंध निदेशक हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम - प्रबंध निदेशक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम 14. वजीर सिंह गोयत - सचिव सिंचाई एवं जल प्रबंधन - सचिव हरियाणा मानवाधिकार आयोग 15. अशोक सांगवान - मंडलायुक्त गुरुग्राम - मुख्य प्रशासक एचएसवीपी 16. विनय सिंह - सचिव वन एवं वन्य प्राणी विभाग एवं मंडलायुक्त हिसार - सचिव कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता एवं संसदीय मामले 17. चंद्रशेखर - सचिव हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग - मंडलायुक्त हिसार 18. संजीव वर्मा - प्रबंध निदेशक हरियाणा बीज विकास निगम - मंडलायुक्त करनाल 19. अनीता यादव - अतिरिक्त निदेशक हिपा - मंडलायुक्त रोहतक 20. बलकार सिंह - प्रतीक्षारत - मौलिक शिक्षा निदेशक 21. रमेश चंद्र बिढ़ान - उपायुक्त सिरसा - निदेशक सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण 22. भूपेंद्र सिंह - निदेशक सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण - सचिव हरियाणा लोक सेवा आयोग 23. अशोक कुमार मीणा - मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष्मान भारत हरियाणा - निदेशक शहरी निकाय विभाग 24. अतुल कुमार - निदेशक आयुष - विशेष सचिव-टू गृह का अतिरिक्त कार्यभार 25. पंकज - प्रबंध निदेशक हारट्रोन - प्रशासक काडा एवं सीइओ सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण 26. राम स्वरूप वर्मा - विशेष सचिव मत्स्य - प्रबंध निदेशक पर्यटन निगम 27. राज नारायण कौशिक - सचिव हरियाणा लोक सेवा आयोग - प्रबंध निदेशक हारट्रोन 28. विनय प्रताप सिंह - आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम - अतिरिक्त रेजीडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार 29. प्रदीप कुमार - मौलिक शिक्षा निदेशक - उपायुक्त सिरसा 30. सुशील सारवान - निदेशक विकास एवं पंचायत विभाग - अतिरिक्त सचिव वित्त विभाग 31. विक्रम - करनाल नगर निगम के आयुक्त - मुख्य कार्यकारी अधिकारी करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार 32. मनदीप कौर - निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय - निदेशक पुरातत्व एवं अतिरिक्त सचिव पुरात्व विभाग का अतिरिक्त कार्यभार 1)डी सुरेश के स्थान पर अनीता यादव अब होंगी रोहतक मंडल की कमिश्नर। 2)शिक्षा विभाग में भी प्रिंसिपल सेक्टरी के पद पर डॉ महावीर सिंह की जगह अब विनीत गर्ग होंगे स्कूल शिक्षा सेकेंडरी के डायरेक्टर जनरल। 3)प्रदीप डागर डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन अब होंगे सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप डागर मोरखेड़ी गांव (रोहतक) के रहने वाले हैं। |
Bhagalpur News:लोजपा प्रत्याशी ने आमजनों से की मुलाकात Posted: 26 Oct 2020 05:20 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार अमर सिंह कुशवाहा के ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को कनकैथी, खुर्द चीराया, तहशूर, शाहपुर, तमोनी ढ़ाई मोड़, कुमरत सहीत दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस क्रम में लोजपा प्रत्याशी ने आमजनों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर पूर्व महिला जिला अध्यक्ष बबली वर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजीत चौबे, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जयसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह कुशवाहा, दुर्गेश रंजन, सचिन कुमार पासवान, बिष्णु कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। |
Posted: 26 Oct 2020 04:09 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार को भागलपुर जिले के 4 विधानसभा में चुनावी सभा की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नाथनगर के सीटीएस मैदान, गोपालपुर, बिहपुर और पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में जहां तेजस्वी ने भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले का मुद्दा उठाया, वहीं युवाओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख युवाओं रोजगार देने का अपने वचन दोहराया। जनसभा के दौरान लोगों की भीड़ काफी संख्या में मौजूद थी। तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान ठेठ बिहारी भाषा का उपयोग करते हुए आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब होते दिखे। तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल के पहली बैठक में दस लाख युवाओं के हर हाल में सरकारी नौकरी मिलेगी। अन्य रोजगार नई उद्योगों से आएगी वह अलग है। उन्होंने युवाओं को कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो किसी तरह के फार्म भरने के लिए शुल्क नहीं देने होंगे और परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए युवाओं को किराया नहीं देना होगा गा। उन्होंने कहा कि वह ठेठ बिहारी हैं जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले के सारे आरोपी घूम रहे हैं। नीतीश कुमार ने सृजन के आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतिश सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय तक में बिना चढ़ावा के काम नहीं होता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि धर्म जाति के नाम पर राजनीति करने वालों से रोजगार पर सवाल कीजिएगा। 10 नवंबर के बाद से नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी। यह सिर्फ रोजगार नहीं होगा बल्कि पूरी और पक्की सरकारी नौकरी होगी। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया है। यह सभा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेता प्रतिपक्ष महागठबंधन से भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के समर्थन नाथनगर स्थित सीटीएस चर्च मैदान में हुई। अपने भाषण के अंत में उपस्थित जनसमूह से तेजस्वी यादव ने भागलपुर विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा का संचालन राजद प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने किया। जबकि मंच पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, प्रो. सलाउद्दीन, विपिन बिहारी यादव सहित महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे। |
Bhagalpur News:आमजनों से मिले लोजपा प्रत्याशी Posted: 26 Oct 2020 01:16 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत वार्ड 33 के इस्लाम नगर कॉलोनी, झोपड़पट्टी लेन एवं बरहपुरा से की। इसके बाद उन्होंने वार्ड 20 के ग्वाल टोली एवं वार्ड 18 के सखीचंद घाट व बम काली स्थान में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर राजेश वर्मा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में स्थानीय लोगों का असीम स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों में असंतोष है। लेकिन उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। यहाँ के युवासाथियों और अभिभावकों के जबरदस्त समर्थन और विश्वास ने मुझे उस उम्मीद का जवाबदेह बना दिया है। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |