ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News:भागलपुर के चुनावी महासंग्राम में कूदे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, लोजपा प्रत्याशी के सवालों का दिया जवाब

Posted: 27 Oct 2020 04:02 PM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के चुनावी महसंग्राम में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पूरी तैयारी के साथ कूद पड़े हैं। सक्रियता ऐसी की विरोधियों के हर प्रहार का जवाब देने में तनिक देर नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर नगर से लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने सांसद अजय मंडल के बहाने निशिकांत दुबे पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान राजेश वर्मा ने कहा था कि निशिकांत दुबे नकाम लोगों को भागलपुर का प्रतिनिधित्व करवाना चाहते हैं। ऐसे कई आरोपों का कुछ ही घंटों में निशिकांत दुबे ने जवाब भी दे दिया है। उन्होंने ठीक इसके विपरीत शहर का विकास नहीं होने का आरोप उप मेयर राजेश वर्मा और मौजूदा विधायक अजीत शर्मा के सिर मढ़ दिया है। 

सांसद की फिसली जुबान, कहा राजेश वर्मा को मेयर बनाया ही लगे हाथ बुनकरों को बताया मुफ्तखोर 


सांसद निशिकांत दुबे जब राजेश वर्मा के हर एक आरोप का जवाब दे रहे थे तो इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने राजेश वर्मा को उपमेयर के बदले मेयर बताया। इसके बाद राजेश वर्मा द्वारा बुनकरों को 24 घंटे बिजली ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने कि बात को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बुनकर मुफ्त का बिजली खोजते हैं। ऐसा भागलपुर का इतिहास रहा है, जहां बिजली बिल ना देकर डीएसपी को जला दिया गया। जबकि यहां कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता। ऐसे में हो ना हो भाजपा को कहीं बुनकरों कि नाराजगी आगामी चुनाव में ना झेलनी पड़े।


Rewari News : प्रदेश की बीजेपी सरकार-2 का एक साल पूरा, रेवाड़ी में करीब 69 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिली.

Posted: 27 Oct 2020 09:10 AM PDT



भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार का दूसरे कार्यकाल का पहला वर्श पूरा होने पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हिसार में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ जहाँ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं रेवाड़ी में भी जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेवाड़ी लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उनके साथ कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष हुक्म चंद यादव के साथ जिला प्रमुख शशि बाला व जिला उपायुक्त भी मौजूद रहे. सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रेवाड़ी में 69 करोड़ की दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ समान विकास करवा रही है. जबकि पिछली सरकारों में अपने अपने क्षेत्र विशेष का ही विकास होता था. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग और अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. रेवाड़ी   सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत। 




भाषण के दौरान अपने अनुभव सांझा किए - 

48 साल बाद हुआ सरकार बनाने का सपना साकार,दूसरे से तीसरे नम्बर पर खिसकने के बाद पहले नम्बर की और मजबूत पार्टी बन सरकार बनाई।

सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया।

'समृद्ध हरियाणा : सुशासन से जन सेवा का एक और वर्ष' नाम से पुस्तिका का किया विमोचन। पुस्तिका में सरकार के बीते एक वर्ष के कार्य का लेखा जोखा 10 परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया गया.

रेवाड़ी जिला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आज 10 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाएं निम्न है : 

1. 22 ग्राम समूह की पांच जल वितरण परियोजनाओं में नहरी पेयजल की बढ़ोतरी व नहर आधारित जल वितरण परियोजना बुढ़पुर-चिमनावास का उद्घाटन 1975.43 लाख रुपए की लागत से। (बावल विधानसभा क्षेत्र)
2. 16 ग्राम समूह की नहर आधारित वितरण परियोजना कमालपुर का उद्घाटन  1934.55 लाख रुपए की लागत से। (बावल विधानसभा क्षेत्र)
3. पंचायत विभाग के खंड कार्यालय भवन डहीना का उद्घाटन 174.09 लाख रुपए की लागत से। (कोसली विधानसभा क्षेत्र)
4. पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राजकीय पशु चिकित्सालय  मनेठी का उद्घाटन 38 लाख रुपए की लागत से। (बावल विधानसभा क्षेत्र)
5. पशुपालन विभाग के राजकीय पशु औषद्यालय ढाणी कोलाना का उद्घाटन 25 लाख रुपए की लागत से। (बावल विधानसभा क्षेत्र)

कुल लागत-4147.07 लाख रुपए

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं

1. स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मसानी के भवन का शिलान्यास 361.40 लाख रुपए की लागत से। (रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र)
2. कोर्ट कॉम्पलेक्स रेवाड़ी में ईवीएम-वीवीपीएटीएस वेयर हाऊस का शिलान्यास 378.61 लाख रुपए की लागत से। (रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र)
3. कमालपुर में एचवीपीएन के 132 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास 1104 लाख रुपए की लागत से। (बावल विधानसभा क्षेत्र)
4. गांव खोरी में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के नए विद्यालय भवन का शिलान्यास 400 करोड़ रुपए की लागत से। (बावल विधानसभा क्षेत्र)
5. गांव लिलोढ़ में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के नए विद्यालय भवन का शिलान्यास 414.74 करोड़ रुपए की लागत से। (कोसली विधानसभा क्षेत्र)

कुल लागत-2658.75 लाख रुपए

उद्घाटन एवं शिलान्यास परियोजनाओं की कुल लागत-6805.82 लाख रुपए

Dumka News: बिराजपुर गांव में महिला का फंदे से लटका शव बरामद, हत्या की आशंका

Posted: 27 Oct 2020 08:52 AM PDT

बिराजपुर गांव में महिला का शव लटकते हुए
Gram samachar, dumka: मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत अंतर्गत बिराजपुर गांव में एक विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की मामला सामने आया है।  मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम की है। मृतक नाम चायना देवी उम्र करीब 27 वर्ष है।मृतक परशुराम पंडित की पत्नी बताया जा रहा है। घरेलू अनबन के कारण घर मे ही फाँसी लगाकर जान दे दी है। मृतक चायना देवी का एक बेटा एवं एक बेटी है । मसलिया थाना पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। घटना के बाद महिला का पति घर से फरार हैै। लड़की पक्ष का कहना है मारा गया है।

केसरीनाथ, मसलिया(दुमका)

Rewari News : महिलाओ के गले से सोने की चैन छिनने के मामले में 2 महिला गिरफ्तार

Posted: 27 Oct 2020 08:25 AM PDT

थाना कोसली पुलिस ने चैन छिनने के मामले में करवाई करते हुए दो महिला आरोपीयों को गिरफ्तार करके उनसे छिनी गई चैन बरामद की गई है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों की पहचान पाली निवासी कृष्णा व सरोज के रूप में हुई है। जांचकर्ता सहायक उप-निरीक्षक कर्णसिंह ने बतलाया है की 24 अक्टूबर को कोसली में स्थित माता के मंदिर में आयोजित मेले में बीना पत्नी बिक्रम सिंह, रीतू पत्नी अशोक कुमार व निर्मला पत्नी हीरासिंह मंदिर में दर्शन के लिए आई हुई थी, जो उक्त महिलाओ की दर्शन के दौरान सरोज व कृष्णा नाम की औरतों ने गले से पहनी हुई सोने की चैन छिनकर मोके से फरार हो गई थी। पीडिता बीना व रीतू की शिकायत पर थाना कोसली में दो अलग अलग मामले दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। कोसली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को आरोपियाँ सरोज व कृष्णा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियाँ सरोज व कृष्णा से छिनी गई चेने बरामद की जा चुकी हैं। रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपियाँ सरोज व कृष्णा को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।    

Rewari News : आईजीयू ने जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा नही ली जाएगी उनकी सूची जारी की

Posted: 27 Oct 2020 08:23 AM PDT

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों के विभिन्न स्नात्तक/स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतू प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है, परन्तु विभागों में निर्धारित सीटों की तुलना मेें डेढ़ गुणा से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण एमसीए  (MCA) एम.ए. (अंग्रेजी, हिन्दी, अर्थशास्त्र), बी.टेक (लेटरल इन्ट्री), एस.एस.डब्ल्यू (MSW) तथा एम.एस.सी. (योग) में प्रवेश परीक्षा नही ली जा रही है। यह जानकारी विश्वविद्यालय की आचरण शाखा (Conduct Branch) से प्राप्त हुई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सम्बन्धित शाखा या विश्वविद्यालय की वैबसाइट  www.igu.ac.in  पर लॉग-इन करके प्राप्त कर सकते है

Rewari News : मुख्यमंत्री ने रेवाडी की जनता का अपमान किया : चिरंजीव राव

Posted: 27 Oct 2020 08:21 AM PDT

रेवाडी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा रेवाडी विधानसभा में ऑनलाईन किए गए शिलान्यास व शुभारंभ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मसानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेरे पिता जी पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बनवाया था। अब केवल एक नए भवन का निमार्ण किया जा रहा है। रेवाडी की जनता की भी इसमें भागीदारी है और जनता ने विधायक के रूप में मुझे चुना हुआ है। जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे भी इस मौके पर बुलवाना चाहिए था और नए भवन के निमार्ण में मेरा नाम अंकित होना चाहिए था। जिले के बावल और कोसली दोनो विधानसभाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया, तो रेवाडी विधानसभा की जनता के प्रतिनिधि को क्यों नही बुलाया गया। ऐसा न करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाडी की जनता का अपमान किया है। चिरंजीव राव ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संवैधानिक होता है, वे पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उनको पक्षपात करना शौभा नही देता। जबकि मसानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निमार्ण व बूढपुर वाटर वर्कस के निमार्ण के लिए मैंने विधानसभा में भी बोला था। 

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाडी को जिनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, उनकी तरफ तो मौजूदा सरकार का ध्यान ही नही है। रेवाडी में मनेठी एम्स को सरकार भूल गई है, माजरा श्योराज में मेडिकल कॉलेज बनना है, जिसकी सारी प्रशासनिक मंजूरी भी मिल चुकी है। लडकों के कॉलेज की बिल्डिंग का निमार्ण किया जाना है। सैनिक स्कूल अधुरा पडा हुआ है। उक्त सभी के निमार्ण के लिए मैं बार-बार विधानसभा में भी बोलता हूं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। आज रेवाडी की जनता को बहूत आशाएं थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने रेवाडी की जनता की सारी उम्मीदें तोड दी। मौजूदा सरकार रेवाडी व दक्षिणी हरियाणा को हरियाणा प्रदेश का हिस्सा ही नही समझती है, इसलिए इस ईलाके के साथ पक्षपात किया जा रहा है। 
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि गत वर्ष 27 अक्टूबर को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार बनी थी। यह भाजपा का दूसरा कार्यकाल है। रेवाडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा कई मंत्रियों ने जिले में कई राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी किए हैं। लेकिन जिले को न कोई बडी सौगात मिली और न ही समस्याओं का समाधान हो पाया है। चिरंजीव राव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले 1 साल में जनता को तोहफे में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन बना दिया, किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, पी टी आई शिक्षक सडकों पर हैं, महिलाओं व दलितों पर अत्याचार बढता जा रहा है, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं बुुढाना पेंशन 5100 रूपये और रोजगार में हरियाणा वासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण भी हवा हवाई ही रहा है। अब बरोदा उप चुनाव में भाजपा-जजपा सरकार से घोटालों का हिसाब बरोदा की जनता लेगी और भारी अंतर से कांग्रेस पार्टी जितेगी। 

Rewari News : उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए

Posted: 27 Oct 2020 08:19 AM PDT



रेवाड़ी, 27 अक्टूबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज जिला सचिवालय में तीन दर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए। पीथड़ावास स्कूल द्वारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी को एसएलसी न देने पर डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जाटूसाना के सरपंच जो कि निलंबित चल रहे है, उनकी समस्या को सुनकर उपायुक्त ने डीडीपीओ को उन्हें बहाल करने के निर्देश दिए। प्रवीन शर्मा व राकेश कानूगो व बलजीत सिंह पटवारी उपायुक्त से मिले और जिला में कानूगो के पदो को भरने की मांग की ताकि उनकी कमी को पूरा किया जा सकें, इस पर डीसी ने जिला राजस्व अधिकारी को पटवारी से कानूगो पर पदौन्नत करने को कहा। काठमंडी के नरेश शर्मा ने डीसी से आग्रह किया कि झज्जर चौक पर जो बेरियर लगाया गया है उसकी लोकेशन बदल दी जाए, ताकि उनका सामान आ सकें, इस पर डीसी ने उचित स्थान पर बेरियर लगाने के निर्देश दिए।

Rewari News : एम्स निर्माण को लेकर माजरा गांव के ग्रामीणों के साथ डीसी की बैठक, कहा -सरकार का प्रयास जल्द हो एम्स का निर्माण

Posted: 27 Oct 2020 08:10 AM PDT

रेवाड़ी, 27 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के बारे में जिला सचिवालय में माजरा गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। यशेन्द्र सिंह ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन व सरकार का प्रयास है कि एम्स का निर्माण जल्द से जल्द हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। इसलिए बार-बार ग्रामीणों के साथ बैठक की जा रही है ताकि इस प्रोजैक्ट को जल्द अमली जामा पहनाया जा सकें। डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की जा रही है।



माजरा गांव के लोगों ने डीसी को बैठक में अवगत कराया कि वे अपनी जमीन पचास लाख रूपए प्रति एकड़ से नीचे नहीं देगें। इस पर डीसी ने कहा कि एक बार पुन: इस पर विचार कर लें ताकि यह प्रोजैक्ट बन जाएं, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्टï कर दिया कि वे पचास लाख रूपए से नीचे जमीन नहीं देगें। यहां यह भी बतां दे कि एक अक्टूबर को केन्द्रीय टीम में शामिल भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के संयुक्त सचिव श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एम्स नई दिल्ली श्री डी के शर्मा, निदेशक पीएमएसएस श्री नरेन्द्र कुमार ओज, सीनियर आर्किटेक्ट सीडीबी श्री राजीव कनौजिया, एम्स राय बरेली एसई श्री जीपी श्रीवास्तव ने एम्स निर्माण के लिए भालखी माजरा गांव की जमीन का अवलोकन किया था। उसके उपरांत केन्द्रीय टीम ने जो भी जिला प्रशासन से जानकारी मांगी थी, वह जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया के अतिरिक्त माजरा गांव के यशु प्रधान, देशराज सरपंच, जितेन्द्र यादव, रोहताश पंच, मंजीत ठेकेदार, राजबीर, विकास, ताराचंद सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Rewari News : सबका साथ-सबका विकास के सिद्घांत पर कार्य कर रही मनोहर सरकार : लक्ष्मण सिंह

Posted: 27 Oct 2020 08:05 AM PDT

रेवाड़ी, 27 अक्टूबर। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि कोसली क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार का द्वितीय पारी का पहला वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास के सिद्घांत पर चलते हुए हर वर्ग का भला किया है। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल के दौरान लगभग आठ माह तक कोरोनाकाल के संकट का सामना पूरे विश्व को करना पड़ा लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी शिद्दत के साथ विकास कार्यों को तव्वजो दी तथा परियोजनाओं को चलायमान रखा। उन्होंने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो इस अवधि के दौरान क्षेत्र में 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान है।



कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गठबंधन सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवर्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के आठ माह के दौरान बहुत कुछ नया देखने का मिला। जब कोई संकट आता है तो पूरा समाज एकजुटता से मदद को हाथ बढ़ाता है। कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है। हमें खान-पान व रहन-सहन के प्रति सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।
एमएलए ने कोसली विस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि क्षेत्र में चाहे सडक़ें बनाने की बात हो या स्वास्थ्य केन्द्र या पशु अस्पताल खोलने या नहरों के नवनिर्माण की बात हो हर क्षेत्र में ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजाई के समय ट्यूबवैल बिजली 8 से बढ़ाकर 10 घंटे की गई है तथा नहरी पानी की मात्रा भी 250 क्यूसिक से बढ़ाकर 710 करवाने के साथ-साथ नहर में पानी चलाने का समय भी 21 दिन करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों में पेट ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से गाव गुरावड़ा, कनहौरा, कोसली, भाकली, झौलरी, नेहरूगढ़, बेरलीकलां व पाल्हावास में प्राथमिक संस्कृति मॉडल स्कूल मंजूर करवाए गए हैं। जबकि गांव बोडिया कमालपुर व गुडियानी में सैकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूलों को मंजूरी प्रदान की गई है।
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अभी तक कृष्णावती नदी के कार्य को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया। इस नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को उपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा करेगी, इसके लिए 150 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कराई गई है।
उन्होंने कहा कि दिमाना डिस्ट्रीब्यूटरी के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले जिलाभर में केवल तीन मंडियों में फसल खरीद का कार्य चलता था। कोसली विस क्षेत्र में सरसों व गेंहू के आठ केन्द्रों पर खरीद शुरू करवाई गई थी और अब बाजरा बिक्री के दौरान भी कोसली, जाटूसाना और कोसली सब्जीमंडी में खरीद चल रही है। उन्होंने कहा कि बाजरा उपज का सरकार एक-एक दाना खरीदेगी तथा 15 नवंबर तक के खरीद रोस्टर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले 5 दिन खरीद होती थी। किसानों की संख्या को देखते हुए अब 7 दिन बाजरा खरीद होती है। उन्होंने कहा कि कोसली विस के 82 गांवों में नई पाईपलाइन डाली जाएंगी। इसके लिए बजट मंजूर करवा दिया गया है। इसके अलावा सीहा के ऐतिहासिक तालाब में नहर से पानी के लिए 55 लाख रुपए की लागत से राशि मंजूर करवाई गई है।
उन्होंने कोसली स्टेशन पर उपरगामी पुल का जिक्र करते हुए बताया कि यह पुल जर्जर हो चुका है। 65 लाख रुपए की राशि से पुल की मुरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो, धारा 370 हटाने का मामला हो, जनता केन्द्र सरकार के इन निर्णयों की तहदिल से सराहना कर रही है।
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली-भाकली नगर पालिका के मामले पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि कोसली-भाकली नगर पालिका मामले को लेकर दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है, जिसका जल्द ही समाधान हो जाएगा। कोसली बाईपास को लेकर विधायक ने कहा कि इस बाईपास में कोसली के अलावा झज्जर जिला के किसानों की जमीन अधिग्रहित है। यहां के किसानों ने भूमि दे दी है जबकि झज्जर के कुछ किसानों ने जमीन नहीं दी है, जिसका भी जल्द ही हल निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाटूसाना में फ्लोर मिल को लेकर जल्द टैंडर जारी कर दिया जाएगा।
एमएलए ने बरोदा उपचुनाव के बारे में कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्यासी की भारी बहुमत से जीत होगी। उन्होंने स्वयं भी बरोदा विस का दौरा किया है जनता सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से खुश है। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने उन्हें जनसेवा का अवसर दिया है। वे निष्ठïा और लग्न के साथ कोसली क्षेेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मास्टर हुकमचंद ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सरकारें अच्छा कार्य कर रही हैं जो कि काबिले तारीफ है।

Rewari News : मंगलवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हुई, 82 नए पॉजिटिव मिले, 19 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए

Posted: 27 Oct 2020 08:00 AM PDT

रेवाड़ी, 27 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 88037 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7398 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6794 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 36 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 568 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 79889 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 750 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 568 एक्टिव केस हैं, इनमें 34 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 531 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार  को जिले से संबंधित 82 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 13 किशनगढ़, 7 धारूहेड़ा, 5 बावल, 2-2 बालावास अहीर, भंडगी, गढ़ी बोलनी, लाला, जाटूसाना व रसगण तथा एक-एक केस कोनसीवास, बेरली खुर्द, गोकलपुर, खोरी, माजरा, मोतला कलां, नांगल, रामपुरा, रसियावास, रोजका, भाड़ावास, हुसैनपुर, जैतडावास, झाडौदा, झोलरी, नेहरूगढ व जाहिदपुर से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 19 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 12 रेवाड़ी शहर, 2 मीरपुर तथा एक-एक केस बालियर कलां, धामलावास, गंगायचा अहीर, गढ़ी बव्वा, पिथड़ावास से संबंधित हैं।

Bhagalpur News:जुमलों की झमाझम होगी बारिश और भ्रमजाल में लोगों को फांसने का होगा प्रयास – राजेश वर्मा

Posted: 27 Oct 2020 05:26 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में दूसरे चरण के चुनाव में भले ही अभी कुछ दिन विलंब हो लेकिन प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भागलपुर विधानभा से लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान प्रतिद्वंद्वियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र कि जनता कोरोना काल में बिलख रही थी, लेकिन विधायक और सांसद ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय खुद को क्वारेंनटाइन कर लिया था। राजेश वर्मा यहीं रुके उन्होंने सांसद अजय मंडल और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव करीब आते ही इन लोगों की नींद खुल गई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सांसद निशिकांत दुबे ने अजय मंडल के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया था। यही नहीं सांसद ने लोगों से कहा था कि अजय मंडल नहीं बल्कि वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं। राजेश वर्मा की मानें तो निशिकांत दुबे के भ्रमजाल में फंसकर लोगों ने अजय मंडल को भारी मतों से विजई भी बनाया। लेकिन अपने सांसद अजय मंडल कि एक झलक पाने के लिए लोग टकटकी लगाए बैठे हैं। राजेश वर्मा ने कहा कि इस बार फिर रोहित पांडेय के पक्ष में कई बड़े नेताओं के अलावा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी प्रचार करने पहुंचे हैं‌। उन्होंने कहा कि इस बार फिर जुमलों कि झमाझम बारिश होगी और भ्रमजाल में लोगों को फांसने का प्रयास होगा। लेकिन इस बार ऐसे नेताओं के भ्रमजाल में जनता फंसने के बजाय भागलपुर के विकास के लिए ईवीएम में बंगला चुनाव चिन्ह पर बटन दबाएंगे। 

राजेश वर्मा ने चुनाव से पहले अपना घोषणा - पत्र किया जारी

प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपना एक घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र के सहारे उन्होंने हर समुदाय और सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है। राजेश वर्मा ने अपने घोषणा पत्र में सड़क, नाली, पियाऊ जल, भोला नाथ पुल का निर्माण, शहर में कूड़ा का सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के माध्यम से निस्तारण करने सहित कई मूलभूत जरूरतों को चुनाव में सफलता मिलने के बाद पूरा करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं के लिए हर वार्ड में एक पुस्तकालय बनाने की भी बात कही है। राजेश वर्मा ने चुनाव में बुनकरों को भी अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बुनकरों के लिए विशेष रूप से बाजार का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही बुनकरों को कॉमर्शियल टैक्स से छुटकारा दिलाने के लिए राजेश वर्मा ने सदन में मजबूती से इन मुद्दों से सभी को अवगत कराने की बात कही। राजेश वर्मा ने शहर की बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का दंभ भरते हुए कहा कि अगर वह भागलपुर से विधायक बनेंगे तो ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाया जाएगा। उन्होंने तिलकामांझी चौक के तर्ज पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने और आवश्यकतानुसार सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के बाद फुटकर विक्रेताओं के लिए वेडिंग जोन का निर्माण होगा।


Pathargama News: टेक्निकल फाॅल्ट के चलते पथरगामा-महागामा विद्युत आपूर्ति बाधित

Posted: 27 Oct 2020 02:53 AM PDT



ग्राम समाचार, पथरगामाः- मंगलवार 27 अक्तूबर को विद्युत उपकेंद्र पथरगामा में दोपहर 1:00 बजे अचानक टेक्निकल फॉल्ट हो जाने के चलते पावर सबस्टेशन के चारों फीडर का विद्युत आपूर्ति अचानक ठप हो गया।बसंतराय का फीडर यही होने के चलते वहां का भी विद्युत आपूर्ति 1:00 बजे से ठप है।विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों का इनवर्टर डिस्चार्ज हो गया।लोगों के घरों के पानी टंकी में पानी लोड करना दुश्वार हो गया। 3:30 बजे संध्या तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सके थे।हालांकि मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 

  -:अमन राज, पथरगामा:-

GoddaNews: 1 से 30 नवंबर तक मास ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा

Posted: 27 Oct 2020 12:47 AM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महर्षि मेंही गौशाला समिति गोड्डा के आयोजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक स्वामी गुरु नंदन के तत्वाधान में महर्षि मेंही गौशाला गोड्डा के विशाल सत्संग प्रशाल में संतमत मास ध्यान साधना शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। मास ध्यान साधना शिविर का उद्घाटन स्वामी प्रमोद बाबा के सत्संग प्रवचन से होगा।ध्यानाभ्यास के इच्छुक साधक को 31 अक्टूबर तक महर्षि मेंही गौशाला पहुंचने की बात भी कही गई है।

    

Post Bottom Ad

Pages