ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 28, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News:कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों से लिया आर्शीवाद

Posted: 28 Oct 2020 09:07 PM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा द्वारा अपने समर्थकों के साथ वार्ड सं. 18 में जनसम्पर्क किया गया। श्री शर्मा द्वारा सर्वप्रथम बाबा बूढानाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर पद यात्रा प्रारंभ किया गया। पद यात्रा के दौरान बम काली स्थान होते हुए सखीचन्द घाट, कसबा गोलाघाट एवं गोलाघाट के विषहरी स्थान के समीप के मुहल्लों में जनसम्पर्क किया गया। पुनः वार्ड संख्या 7 के हसनाबाद मस्जिद से पद यात्रा प्रारंभ करते हुए उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद, मीरज्ञासचक, कसबा इत्यादि मुहल्लों में जनता के बीच जनसम्पर्क किया। इसके उपरान्त वाड 44 के बौसी रोड हुसैनाबाद से पद यात्रा प्रारंभ करते हुए पन्नामिल रोड हुसैनाबाद नयाटोला हुसैनाबाद, मोगलपुरा हुसैनाबाद, बन्धुमोदी लेन, गुलाब दर्जी लेन, हसनगंज मरकजी टोला एवं सकुल्लाचक इलाकों में जनसम्पर्क किया। पुन: वार्ड 34 भीखनपुर छोटी मस्जिद के पास युवाओं के बीच आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया। इसके उपरान्त वार्ड संख्या 21 के दीपनगर चौक विषहरी स्थान से पद यात्रा प्रारम्भ कर जिला कांग्रेस कार्यालय, दीपनगर के समीप स्लम क्षेत्र में तथा आर.के. लेन में कार्यकत्ताओं के साथ बैठक किया। श्री शर्मा द्वारा उपर्युक्त जनसम्पर्क के दौरान वर्तमान सरकार की नाकामियों को बताते हुए एवं शहर के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी 3 नवम्बर 2020 को कांग्रेस पार्टी को आपार बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। सभी क्षेत्रों की जनता द्वारा भी श्री शर्मा को एक स्वर में अपने बहुमूल्य मत से विजयी दिलाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, अभीजीत गुप्ता, बाबर अंसारी, जफर अंसारी, बागेश्वर राय, राहुल राय, पंकज झा, चन्द्रशेखर यादव, सलीम, मो० बबलू, मेराज अंसारी, दिलशाद आलम, विजय सिंह, मनोज गुप्ता, राजू राय, अशोक गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Bhagalpur News:भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से लिया आर्शीवाद

Posted: 28 Oct 2020 08:59 PM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय के पक्ष में विभिन्न समूह संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से वोट मांगने का तरीका अपनाया है। एक तरफ जहां आज अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष विरेश मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के चुनाव कार्यालय में दर्जनों अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई वहीं दूसरी तरफ मंडल कार्यालय उद्घाटन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जगह पर छोटी-छोटी बैठक आयोजित कर रोहित भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रणनीति तैयार की है। भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय सुबह 8:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे तक लगातार गृह संपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं एवं कमल छाप के बटन दबाने का आग्रह भी कर रहे हैं। उन्होंने, चंपानगर मंडल के मकसन, लालूचक, नरगा आदि जगह पर घर घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी तरफ दोपहर दीपक साह के हटिया पहुंचे जहां व्यावसायियों ने उनका स्वागत किया। संध्या बाबा बूढा नाथ मंदिर से आशीर्वाद लेकर बूढ़ानाथ नया बाजार गोलाघाट आदि मोहल्लों में लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने व देश हित में मतदान करने की अपील की। वहीं रोहित पाण्डेय ने आशुतोष पाठक जिसकी मृत्यु बिहपुर में पुलिस की पिटाई से हो गई थी उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बढ़ाया और दोषी के ऊपर उचित कार्रवाई करवाने की बात कही। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष हरवंश मनी सिंह, नरेश चंद्र मिश्र, नभय चौधरी, सोनू घोष, रोशन सिंह, सुधीर भगत, मनीष दास, मुकेश हरि,प्रणब दास, कुमकुम सिन्हा, स्वेता सिंह, किरण सिंह, जेडीयू नेता राकेश ओझा, मिथिलेश साह, चंदन कुशवाहा, फिरोज अहमद,प्रिंस मंडल, गौरव दास, आशीष मंडल,अमरदीप शाह, सुबोध चंदेल, ठाकुर मोहित सिंह, डॉ संजीव कुमार, श्रेष्ठा गांधी, रामदेव साह, ओम राय, गुड्डू राय, टिंकू ओझा, किशन राय, आयुष, शंभव, दीपक आदि शामिल थे।


Bhagalpur News:विपक्ष दहाई के आंकड़े को भी नहीं करेगा पार – प्रो. शम्शी

Posted: 28 Oct 2020 08:47 PM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अज़फ़र शम्शी ने भागलपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के पहले चरण के सफल आयोजन पर मैं बिहार की जनता को बधाई और धन्यवाद देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय मे पहले चरण का शांतिपूर्ण मतदान इस बात परिचायक है कि बिहार ने हमेशा से अपने शांति विकास और विश्वास के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए बिहार के विकास के लिए मतदान किया है। प्रो शम्शी ने यह भी कहा कि मैं चुनाव आयोग, चुनाव में लगे अधिकारीयों, कर्मचारियों और अपना बहुमूल्य मत देने वाली जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हुं, बिहार की जनता ने बीते 15 सालों के विकास एवं आत्मनिर्भर बिहार के लिए मतदान किया है। जनता के उत्साह और मतदान प्रतिशत को देखते हुए मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हुं कि एनडीए को भारी बढ़त मिल रही है और विपक्ष दहाई के आंकड़े को भी पार नही कर पायेगा। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पहले चरण में जिस उत्साह के साथ बिहार की जनता ने श्री नीतीश कुमार के नेतृव में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदान किया है उसके लिए मैं एनडीए के सभी घटक दलों भाजपा जदयू, वीआईपी और हम पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार की जनता का भी अभिनंदन करता हुं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 3 जनसभाओं दरभंगा, मुज़फरपुर और पटना में जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा है वह साफ दर्शाता है कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी और राज में नीतीश कुमार के साझे नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में एक लहर चल रही है। जिस प्रकार से इन जनसभाओं में जनसैलाब उमरा और बिहार की जनता का समर्थन मिला है, उससे यह विश्वास और बढ़ा है कि आने वाले दो चरणों मे भी एनडीए  के पक्ष में जनादेश और बढ़ेगा एवं विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा।

Bhagalpur News:लोजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान में झौंकी ताकत, सूरजभान की भी हुई सभा

Posted: 28 Oct 2020 08:25 PM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा ने पूरी ताकत झोंक दी है। अमर सिंह के द्वारा सभा के साथ साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह एवं बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रेम राज का नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक सभा भी हुई। जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी देखी गई। वहीं अमर सिंह कुशवाहा के द्वारा सबौर प्रखंड के चंदेरी, मिर्जापुर, राजपुर सहित दर्जनों क्षेत्रों का दौरा किया गया। क्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवि रंजन, लोक जनशक्ति पार्टी नगर अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जयसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष सचिन कुमार, मनजीत सिंह कुशवाहा, साजिद आलम, मुकेश सिंह, राजकुमार, प्रेम कुमार पासवान, अभिषेक झा, दुर्गेश रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Pakur News: पाकुड़िया नम आंखों से मां दुर्गा की हुई विदाई महिलाओं ने खेले सिंदूर खेल , छलके आंसू

Posted: 28 Oct 2020 09:16 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सिंदूर खेला के साथ नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई। अगले बरस आने का दिया न्योता विजयादशमी पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की विदाई के पूर्व महिला श्रद्धालुओं ने सिंदूर की होली खेली। शहर के सभी पूजा पंडाल लो ने विजयादशमी एवं महिलाओं द्वारा सिंदूर खेल एवं मां की विदाई का आयोजन किया गया था। सभी पंडालों पाकुड़िया बंगाली पड़ा, मोगलाबांध पूजा कमेटी, गनपुरा कमेटी मैं भी मां का विसर्जन कर्मचारियों ने विजयादशमी मनाया जिसमें पूजा के संरक्षक इसके बाद महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाया पान के पत्तों से गालों को चूमया और मुंह मीठा कराया। मां दुर्गे को विदा करने के लिए महिलाएं पूजा पंडाल में एकत्र हुए थे सैकड़ों महिलाएं आपस में एक दूसरे को सिंदूर लगाया और ढाक के धुन पर नाचते झूमते महिला श्रद्धालुओं तथा ग्रामीण ने मां को नम आंखों से विदाई दिया साथ ही अगले वर्ष आने का न्योता दिया। आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान लिए महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से मन्नते वह आशीष मांगी, नदी में मां को विसर्जित किया गया।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Godda News: एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम की बैठक की

Posted: 28 Oct 2020 09:15 AM PDT





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट;-       आज दिनांक 28.10.2020 उपायुक्त गोड्ड भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता और माॅनिटरी समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में थाना में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति को राहत अनुदान प्रदान करने हेतु कुल 5 मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा से प्राप्त आरोप पत्र एवं जिला कल्याण कार्यालय में समर्पित आरोप पत्र के आलोक में द्वितीय किस्त की राशि कुल 17 मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार से कुल 22 मामलों पर आज विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गई।

मौके पर जिला कल्याण विभाग के पदाधिकारी  जय प्रकाश मेहरा एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।




Godda News: स्टेट लिटिगेशन पाॅलिसी की संयुक्त बैठक की

Posted: 28 Oct 2020 09:08 AM PDT


====================



 ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 28.10.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा पेंडिंग पड़े मामलों पर यथाशीघ्र निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा नीलाम पत्र वाद के विभिन्न न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नीलाम पत्र वाद में एक लाख के ऊपर बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उन सभी को निबंधित डाक के माध्यम से सूचना तामिला कराकर वसूली करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की गई।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गंभीर मामले, सिविल एवं क्रिमिनल मामले से संबंधित अनेक मामले जो पेंडिंग पड़े हैं उसे यथाशीघ्र संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादित किए जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि राजस्व नीलाम पत्र से संबंधित जो वाद विभिन्न न्यायालयों में लंबित है इससे संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राजस्व एवं नीलाम पत्र वादों से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करें।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव , विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे

Pakur News: पाकुड़िया काटालडिग्गी गांव में किया गया कीटनाशकों का छिड़काव।

Posted: 28 Oct 2020 07:54 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के काटालडिग्गी गांव में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।  इस दौरान  एसपी पांच प्रतिशत नामक  कीटनाशकों  का  छिड़काव गांव के सभी मोहल्लों , कमरों , गलियों आदि में किया गया । मौके पर ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई । ताकि वेक्टर जनित रोग मलेरिया, कालाजार,डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया एवं जापानी - इंसेफ्लाइट आदि घातक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवल कुमार एवं के टी एस संजय मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों के घर घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । ग्रामीणों को घर के आसपास साफ सुथरा रखने ,  पानी को टायर, टब, गड्ढे  आदि में जमने नहीं देने हेतु जागरूक किया जाता है  ।   घर के आसपास पानी जमने पर मच्छर  प्रजनन करते हैं जिससे मच्छरों की तादात में बढ़ोतरी होती है । जिस कारण  जलजनित बीमारियों में इजाफा होता है।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया थाना में पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Posted: 28 Oct 2020 07:46 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया जश्ने ईद मिलादुननवी त्योहार के मद्देनजर बुधवार को थाना परिसर पाकुडिया में थाना प्रभारी मदन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी धर्मों के गण्य मान्य लोगों की मानद उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों से थाना प्रभारी श्री कुमार ने शांतिपूर्वक भाईचारे के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की । वहीं इस बार  त्योहार के दौरान जुलूस नही निकालने की जानकारी दी गई । पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि कोविड 19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें । किसी भी प्रकार के विवाद की तुरंत सूचना थाना में दें । कहीं भी भीड़भाड़ नही लगाएं । शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करें । भाईचारे के साथ त्योहार को मनाएं । मौके पर खुर्शीद आलम अंसारी , मु इस्लाम अंसारी , लाल मुहम्मद अंसारी , कारू मियां , कुर्बान अली , लालू अंसारी , मुबारक अंसारी , जहांगीर अंसारी ,  सत्तार शेख  सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Rewari News : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Posted: 28 Oct 2020 07:38 AM PDT

सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रेवाड़ी मे एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजनकिया गया जिसमे क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रीत सिंह फोगाट ने समस्त कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा प्र्तिज्ञा दिलाई की वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे ईमानदारी तथा कानून के नियमो का पालन करेंगे तथा जनहित मे कार्य करेंगे. इसके साथ साथ ही वे अपने निजी आचरण मे ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करेंगे. 



उन्होने बताया की प्रात: 11.00 बजे बैंक की सभी 654 शाखाओं मे एक साथ यह शपथ ली गई एंव इससे संबन्धित बैनर भी सभी शाखाओं मे लगाए गए. उन्होने बताया की केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार इस सप्ताह को  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है जिसका ध्येय वाक्य सतर्क भारत, समृद्ध भारत है. इस सप्ताह के दौरान कोविड19 के सभी मानको की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए ग्रामसभाओं तथा अन्य गतिविधियों के द्वारा जनमानस मे भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई मे इसकी गंभीरता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी.


Rohtak News : गुरू रविदास भारत में सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक क्रांति के जनक : प्रो. भूप सिंह गौड़

Posted: 28 Oct 2020 07:33 AM PDT

रोहतक, 27 अक्तूबर। ब्रिटिश रविदासिया हैरीटेज शोध समूह, इंग्लैंड के द्वारा इतिहास में गुरू रविदास के पदचिन्ह विषय पर चल रहे प्रोजेक्ट पर एक अन्र्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस शोध समूह के अध्यक्ष इंग्लैंड के ओमप्रकाश वाघा और सचिव सतपाल ने बताया कि 2027 में 650 वर्ष पूरे होने पर गुरू रविदास जन्मदिवस विश्व भर में मनाया जायेगा। 



डॉ. अम्बेडकर मिशनरीज टीर्चस एसोसिएशन के अध्यक्ष और समाज शास्त्री प्रो. भूप सिंह गौड़ ने इस वेबीनार को प्रथम वक्ता के तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सतगुरू रविदास भारत में सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक क्रांति के जनक थे और उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों, जातिवाद, अंधविश्वास और धर्म, भगवान पर अपने विचार व्यक्त किये तथा उन्होंने एक बेगमपुरा शहर - एक आदर्श शहर की कल्पना की और उसें मानव निर्मित सभी प्रकार के भेदभावों से दूर रखा और सभी समान मनुष्यों को जीवन यापन के साधन उपलब्ध होंगे। प्रो. गौड़ ने कहा कि गुरू रविदास जी को तथा उनके समाज को विश्व प्रसिद्ध बनाने में जालंधर स्थित डेरा सत्य खंड बल्ला की भूमिका विशिष्ट है। उन्होंने भारत के दलितों को न केवल नई सामाजिक, धार्मिक पहचान दिलवायी बल्कि अपने अधिकारों के लिये और अत्याचारों के खिलाफ लडऩे के लिये उनमें स्वाभिमान और हुनर पैदा किया। आज पूरे विश्व में इनके अनुयायी और गुरूद्वारे हैं। 

प्रो. गौड़ ने बताया कि इस वेबीनार में सतगुरू रविदास से जुड़े देशों भारत, इंग्लैंड, नेपाल, बांग्लादेश, जर्मनी, स्वीडन, हालैंड, फिनलैंड, इटली, पुर्तगाल, यूएसए के शोधकत्र्ताओं ने प्रोफेसर राव सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

वेबीनार में प्रो. श्योराज, प्रो. राजेश पासवान, डॉ. सुभाष, डॉ. भानु, डा. शीतल, डॉ. काम्बले, डॉ. पूनम, प्रो. के. राजामोहन राव, डॉ. आत्माराम, डॉ. धर्मवीर, डॉ. लक्ष्मण, डॉ. अवतार सिंह, डॉ. संदीप, डा. संतोष, डॉ. रेणू किशोर, डॉ. भरभूत बोहरे, समर रैना, विकास रविदास, डॉ. राजचंद, डॉ. बलबीर, विजय, अनूप सिंह, सुखबीर हीर, गंगाप्रसाद, डॉ. कृष्णा, डॉ. श्रीराम, बलवीर, आर. पाटिल, डॉ. अरविंद, डॉ. कनोजिया आदि सहित अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे।


Rewari News : बाल महोत्सव प्रतियोगिता मेेंं भाग लेकर बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करें : DC

Posted: 28 Oct 2020 07:26 AM PDT

रेवाड़ी, 28 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित बाल महोत्सव-2020 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बच्चे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करें ।



उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बाल महोत्सव-2020 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से अपील की है वे अपने बच्चों की कला को उजागर करने के लिए बाल महोत्सव - 2020 आनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें  ताकि बच्चों में छुपी प्रतिभा  उजागर हो सके।
डीसी ने बताया कि सभी बच्चे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा उपलब्ध करवाए गए लिंक चाईल्ड वैलफेयर हरियाणा डॉट कॉम ऑब्लिक बाल महोत्सव पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थान व बाल कल्याण के कार्य में लगी हुई सभी जिले की संस्थाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाएं ताकि कोविड-19 की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे घर बैठे ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें । उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों का मनोबल  बढ़ाने में भी सहायक होंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का सार्थक प्रयास है कि इसमें अधिक से अधिक बच्चे हिस्सा लेकर अपनी कला व प्रतिभा के माध्यम से अपने स्कूल व इलाके का नाम रोशन कर सकें।


जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल सरंक्षण इकाई और जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को प्रेरित करने के लिए कई अभियान चलाए गए है। मंडल बाल कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व बाल कल्याण समिति ने भी आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाएं ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकें।

Banka News: जाने जिले में कैसा रहा मतदान

Posted: 28 Oct 2020 07:24 AM PDT

 ग्राम समाचार,बांका। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2020 के अंतर्गत बांका जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों की कुल 62 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार  60.84 प्रतिशत मतदान कटोरिया विधानसभा में रहा। वही बेलहर विधानसभा में 56.98 प्रतिशत मतदान हुआ। इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 तक मतदान जारी हुआ। जबकि बांका,धोरैया और अमरपुर में शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ। बांका में 65.50 प्रतिशत, धोरैया 62.50 प्रतिशत,अमरपुर 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

ज्ञात हो कि इस बार विधानसभा चुनाव कोविड-19 के दौर में हो रहा है। इसके संक्रमण से बचने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा हर तरह का प्रयास किया गया। इस बार वोटरों के लिए बूथ पर अलग से मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी। सर्वप्रथम वोटरों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। इसके अलावा हैंडसैनिटाइजर की व्यवस्था भी निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों में की गई थी। इस बार महिला मतदान कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति चुनाव में की गई थी। हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को मुस्तैद किया गया था।वही कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम पहुँचाया जा रहा है।


ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Rewari News : सचिव आरटीए गजेन्द्र सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण किया

Posted: 28 Oct 2020 08:32 AM PDT



रेवाड़ी, 28 अक्टूबर। यातायात प्राधिकरण विभाग रेवाड़ी मे सचिव आरटीए के पद पर नियुक्त गजेन्द्र सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।सचिव आरटीए का कार्यभार ग्रहण करने उपरांत गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गजेन्द्र सिंह, मिलनसार व ईमानदार छवि के पुलिस अधिकारी हैं, जो पूर्व में उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के रूप में जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Rewari News : खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 39799.26 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई

Posted: 28 Oct 2020 06:58 AM PDT

रेवाड़ी , 28 अक्तूबर। जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी  है। जिले की तीनों अनाज मण्डीयो व दो खरीद केन्द्रों में  खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत गत सायं तक 39799.26 मीट्रिक टन से  बाजरे की हुई खरीद सरकारी समर्थन मूल्य पर कि जा चुकी है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो में  सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 14131 किसानों कि बाजरे की 39799.26 मीट्रिक टन की खरीद कि जा चुकी  है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में हैफड द्वारा  गत दिवस तक 4673किसानों का 12929 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी  है। उन्होंने बताया कि  एचएसडब्ल्यूसी  द्वारा बावल अनाज मण्डी में गत सायं तक 5443 किसानों का 15885.9 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी हैं ।  इसी प्रकार से एचएसडब्ल्यूसी  द्वारा कोसली  अनाज मण्डी में गत सायं तक 3170 किसानों का 8574.76 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी  है।उन्होंने बताया कि  एचएसडब्ल्यूसी  द्वारा खरीद केंद्र जाटूसाना  में गत सायं तक 547 किसानों का 1558 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी  है तथा  एचएसडब्ल्यूसी  द्वारा खरीद केंद्र डहीना   में गत सायं तक 298 किसानों का 851.6 मीट्रिक टन बाजरे  की खरीद की जा चुकी  है। उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचएसडब्ल्यूसी, हैफेड  ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो व खरीद केंद्रों से  बाजरे का उठान कार्य भी लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले की तीनों मण्डीयो व खरीद केन्द्रों  से 32307 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में 10415 मीट्रिक टन , बावल में 13172 मीट्रिक टन तथा कोसली में 7641 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र जाटूसाना से 899 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र डहीना से 180 मीट्रिक टन  बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 28 अक्टूबर : बुधवार को 109 नए पॉजिटिव मिले, 42 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए

Posted: 28 Oct 2020 06:56 AM PDT

रेवाड़ी, 28 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 89103 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7507 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6836 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 36 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 635 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 80892 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 704 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 635 एक्टिव केस हैं, इनमें 41 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 591 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार  को जिले से संबंधित 109 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 64 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 कोसली व गोकलगढ, 2 लुखी तथा एक-एक केस बलवाडी, भालखी, बोहका, ढोकिया, झाल, जैतड़वास, खोल, लुखी, मालपुरा, मोहनपुर, प्राणपुरा, जाटूसाना, जीवड़ा, चौकी नंबर-2, कंवाली, भाला, मामडिय़ा ठेठर, मसीत, जैनाबाद, धवाना, सुमाखेडा से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 42 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 20 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 3-3 बावल व मोहदीनपुर 2-2 माजरा व गुरावड़ा तथा एक-एक केस खटावली, धारण व गोठड़ा से संबंधित हैं।

Rewari News : बावल शहर में एक कपडा शोरूम में लगी आग, अज्ञात कारणों से लगी आग में सामान जलकर राख

Posted: 28 Oct 2020 06:55 AM PDT

रेवाड़ी के बावल कसबे में बीती रात एक कपडे की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था फ़िलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है आग में दुकान रखा लाखो रूपए का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इस दुकान की ओपनिंग की गयी थी। जानकारी के अनुसार बावल शहर में नगरपालिका के पास स्थित शिव शक्ति क्लॉथ हाउस में बीती रात अचानक आग लग गई। रात को किसी ने दुकान के अंदर से धुआँ निकलता देख इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन दुकान के शटर का एक ताला नहीं खुलने के कारण आग बुझाने में समय लगा तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। फ़िलहाल पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Rewari News : नप कार्यालय के बाहर दो दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

Posted: 28 Oct 2020 06:53 AM PDT

नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार से प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी दो दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए है। रेवाड़ी में भी अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी नगर परिषद् के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए क्रमिक भूख हड़ताल कर धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महेंद्र सिंह चांवरिया ने कहा कि सरकार से 25 अप्रैल और 17 अगस्त में हुए समझौतो को लागू किया जाये, कोरोना में ड्यूटी के दौरान जोखिम भत्ता चार हजार रुपये देने के साथ मृत्यु होने पर मृतक कर्मचारी के परिजनों को पचास लाख रुपये आर्थिक सहायता देने, समान काम समान वेतन लागु करने दैनिक वेतन भोगी व आउटसोर्स पर लगे कर्मियों को पक्का करने व रिक्त पदों को भरने सम्बन्धी उनकी प्रमुख मांगे है जिनके बारे में सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। मांगे नहीं माने जाने पर 08 नवम्बर को मंत्री अनिल विज के घर का घेराव करने की चेतावनी दी है।

Rewari News : केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को निरस्त करने के विरोध में भारतीय मजदुर संघ हुआ एकजुट

Posted: 28 Oct 2020 06:51 AM PDT

केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को निरस्त करने के विरोध में भारतीय मजदुर संघ ने रेवाड़ी के नेहरू पार्क में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लघु सचिवालय पहुंचकर पीएम के नाम डीआरओ को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान सांवत सिंह यादव ने बताया कि केंद्र की सरकार ने 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर चार एक्ट बनाये है जोकि श्रमिक विरोधी है उन्हें रद्द कर श्रम कानूनों को पुन लागु किया जाये। सांवत सिंह ने बताया कि ओक्टुबर में केंद्रीय परिषद् के साथ मजदुर संघ की वर्चुअल बैठक दिल्ली में हुई थी। जिसके बाद संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी मजदुर संघ ने तय किया था इसके 10 से 16 ओक्टुबर तक चेतावनी सप्ताह मनाया गया। उसी के विरोध में आज 28 को पुरे देश और प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जा रहा। उनकी 18 सूत्रीय प्रमुख मांगे उसी के तहत 44 कानूनों को ख़त्म कर चार एक्ट बनाये गए है वे सरकार विरोधी है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द इन्हे वापस लें अन्यथा केंद्रीय परिषद् के आह्वान पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

Rewari News : मंडी में नही खरीदी जा रही कपास, जनप्रतिनिधि बैठे हैं मौन धारण किए : कैप्टेन अजय यादव

Posted: 28 Oct 2020 06:50 AM PDT

रेवाडी। भारतीय जनता पार्टी का राजनीति का स्तर इतना गिर गया है अब देश के अन्नदाता के साथ भी राजनीति व पक्षपात किया जा रहा है। दक्षिणी हरियाणा में हमारे किसान भाई कपास की उपज खूब करते हैं। अटेली और नारनौल में कपास की खरीद सीसीआई (भारतीय कपास निगम) द्वारा की जा रही है। जबकि रेवाडी और महेंद्रगढ में बडी मंडी होने के बावजूद भी किसान भाईयों की कपास की सरकारी खरीददारी इसलिए नही हो रही क्योंकि रेवाडी और महेंद्रगढ से कांग्रेस के विधायक हैं। उक्त आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने मीडिया के नाम जारी ब्यान में लगाए। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि अन्नदाता किसी पार्टी विशेष का नही होता है। पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है। 

श्री यादव ने कहा कि मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह तो अब भाजपा में हैं और रेवाडी सहित पूरी लोकसभा के सांसद हैं, फिर वे अब तक चुपी साधे क्यों बैठे हैं अब उनको पक्षपात दिखाई नहीं देता क्या ? जनता ने बडी उम्मीदों के साथ उनको सांसद बनाया था, कृषि विधेयकों पर भी सांसद ने कुछ नही कहा और अब किसानों के साथ हो रहे पक्षपात पर भी मौन धारण किए बैठे हैं। 
कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि मेरे पास बहूत से किसान भाईयों का फोन आया कि सरकार ने कपास का न्यूतम समर्थन मूल्य 5800 रूपये रखा है, लेकिन रेवाडी में सीसीआई न होने की वजह से किसानों को कपास मात्र 4800 रूपये में देनी पड रही है। यदि रेवाडी से नारनौल और अटेली बेकने के लिए जाएं तो इतना ही ट्रांसपोर्ट चार्ज लग जाता है और काफी समस्याओं का सामना भी करना पडता है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि रेवाडी में कपास खरीद के लिए मैंने और विधायक चिरंजीव राव ने किसान भाईयों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। बावजूद इसके किसान भाईयों की तरफ कोई ध्यान नही दिया गया। इसलिए मेरी सरकार से एक बार फिर गुजारिश है कि किसान भाईयों के साथ पक्षपात न किया जाए और अटेली व नारनौल की तरह रेवाडी महेंद्रगढ सहित अन्य मंडियों में चाहे पटौदी हो, सोहना हो, फरुखनगर हो सभी मंडियों में किसान भाईयों की कपास खरीद के लिए सीसीआई केंद्र खोले जाएं। 
कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा-गठबंधन सरकार एक वर्ष पूरा होने पर किस बात का जश्न मना रही है। आज देश में सबसे ज्यादा बेराजगारी हरियाणा में है, पी टी आई सडकों पर हैं, किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं-दलितों पर अत्याचार बढता जा रहा है, बल्लभगढ में दिन दहाडे निकिता छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है और पूरी सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने दूसरे कार्यकाल में पिछले एक साल में शराब घोटला किया, रजिस्ट्री घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया, धान घोटाला किया। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन की नही घोटलों की सरकार चल रही है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मंहगाई सातवें आसमान पर है। टमाटर, प्याज और आलू के भाव आसमान छू रहे हैं। मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड कर रख दी है। 
श्री यादव ने कहा कि रेवाडी की सभी योजनाएं अधूरी पडी हैं, जनता से किए सारे वायदे भी मौजूदा सरकार भूल चूकी है। प्रदेश की पूरी जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से नाराज है, इसलिए मौजूदा सरकार को सत्ता पर रहने का कोई हक ही नही है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में अब कांग्रेस का भाजपा से कोई मुकाबला नही रह गया है। अब सिर्फ मुकाबला है कि कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल कितने बडे अंतर से भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को हराते हैं। 

Dumka News : मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दुमका में चलाया जनसंपर्क अभियान, विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मांगा वोट

Posted: 28 Oct 2020 06:30 AM PDT

जन सम्पर्क करते मसलिया के तसरिया गांव में मंत्री सत्यानंद भोक्ता व अमरेंद्र यादव
ग्राम समाचार, दुमका। सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने दुमका विधानसभा क्षेत्र के तसरिया,हथियापाथर, सुगापहड़ी समेत कई गावों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से झामूमो के पक्ष में तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील किया। मंत्री ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में झारखण्ड ने भाजपा को दिन में तारे दिखाने का काम किया। इस उपचुनाव में भाजपा फ़िर दिन में सपने देख रही है क्योंकि दुमका की जनता झारखण्डी अधिकारों के लिए लड़ने वाली सरकार को और मजबूत करेगी। भाजपा का धनतंत्र/झूठतंत्र हारेगा, लोकतंत्र फिर जीतेगा। जनसंपर्क में राजद जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, जामताड़ा राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश सचिव सतपाल यादव, युवा जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राउत,जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, सत्यम कुमार, चंद्रमोहन हांसदा, सिद्धोर हांसदा, दीपक साव, पारसनाथ भोक्ता, कमीशन सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे।

केसरीनाथ यादव, मसलिया(दुमका)

Breaking News : निकिता मर्डर केस: आरोपी तौसिफ ने जुर्म कबूला, बोला- उसे मारकर '2018 कांड' का बदला लिया, जानें क्या हुआ था उस वक्त

Posted: 28 Oct 2020 06:14 AM PDT

 


ग्राम समाचार, नई दिल्ली। हरियाणा के वल्लभगढ़ में सोमवार को दिनदहाड़े परीक्षा देकर घर लौट रही बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर (20 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद बवाल जारी है। हरियाणा के वल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसिफ (तौसीफ) और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। निकिता हत्याकांड के दो दिन बाद इस हत्या की वजह सामने आ गई है। निकिता के हत्यारोपी तौसीफ ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और उसने बताया है कि आखिर इस दर्दनाक वारदात को अंजाम क्यों दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी तौसिफ निकिता से शादी करना चाहता था, मगर उसकी शादी कहीं और हो रही थी, जिस वजह से उसने उसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। 

इस वजह से तौसिफ ने की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या के पीछे साल 2018 की एक घटना है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी तौसिफ ने कथिततौर पर अपना जुर्म कुबूल किया है और कहा, 'मैंने उसे मारा क्योंकि वह किसी और से शादी करने जा रही थी। पूछताछ में उसने दावा किया कि निकिता के परिवार की ओर से साल 2018 में दर्ज केस की वजह से उसका करियर तबाह हो गया। उसने कहा, 'मैंने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की, क्योंकि मुझे गिरफ्तार कर लिया गया था। और इसलिए मैंने बदला लिया।'

घटना के एक दिन पहले हुई थी तौसिफ और निकिता में बातचीत
उसने 25 अक्टूबर की रात को निकिता के साथ बातचीत करने की बात भी कबूल की है। हरियाणा पुलिस की अब तक की जांच में मिले कॉले डिटेल्स से यह बता चला है कि निकिता और तौसिफ के बीच हत्या वाले दिन से एक दिन पहले तक बातचीत हुई है। तौसिफ उसकी मर्जी के खिलाफ उसे घर से भागने और उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता ने 12वीं तक साथ में पढ़ाई की है। निकिता ने जिस प्राइवेट स्कूल में पांचवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की, उसी स्कूल में आरोपी तौसिफ भी पढ़ता था। वह, यहां हॉस्टल में रहता था। इसी दौरान वह निकिता से एकतरफा प्यार करने लगा। वह निकिता का प्यार पाने के लिए उसे बार-बार परेशान भी किया करता था।

2018 में तौसिफ पर दर्ज हुआ था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तौसिफ पर आरोप है कि उसने 2018 में निकिता का अपहरण कर लिया था। उसके खिलाफ बल्लभगढ़ थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। इस समय निकिता नाबालिग थी। तौसिफ और उसके परिवार वालों ने माफी मांग ली, जिसके बाद निकिता के पिता ने मुकदमा वापस ले लिया। हालांकि, तौसीफ का एकतरफा प्यार खत्म नहीं हुआ।

रसूखदार परिवार से है तौसिफ
21 वर्षीय तौसिफ फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है। निकिता की हत्या में उसके दोस्त रेहान ने भी मदद की है। तौसिफ एक राजनीतिक रसूखदार परिवार से संबंध रखता है। उसके दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। इसके अलावा अन्य रिश्तेदार आफताब अहमद वर्तमान में कांग्रेस के नूंह (मेवात) से विधायक हैं। 

कब और कैसे हुई हत्या
सोमवार को फरीदाबाद में मिल्क प्लांट रोड पर अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रही निकिता तोमर की उसने गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें उसके दोस्त ने भी उसकी मदद की। लहूलुहान हालत में निकिता को को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दुनिया छोड़ चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि कथित तौर पर हत्या के बाग तौशीफ मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन सीसीटीवी ने उसकी हर हरकतों को कैद कर लिया। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से पहले तो दोनों आरोपियों की पहचान हुई। बाद में उन्हें धर दबोचा गया।

GoddaNews: समेकित पोषण प्रबंधन विषयक 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Posted: 28 Oct 2020 05:57 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-     ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में खाद विक्रेताओं के लिए "समेकित पोषण प्रबंधन" विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर,पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ0 सतीश कुमार, सस्य वैज्ञानिक डाॅ0 अमितेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आत्मा के उपपरियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए अंधाधुंध रासायनिक उर्वरक और पादप सुरक्षा रसायनों का प्रयोग हुआ जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन में तो अवश्य वृद्धि हुई, परंतु इसके साथ-साथ इनके अनियोजित प्रयोग का दुष्परिणाम निकला - पर्यावरण असंतुलन, भूमि की उर्वराशक्ति क्षीण होना, भूमि में उपस्थित लाभकारी सूक्ष्म जीवों का नष्ट होना तथा मृदा अपरदन। आज स्थिति ये है कि रासायनिक उर्वरकों के भरपूर प्रयोग के बावजूद वांछित पैदावार नहीं मिल रही है, जिसके अनेक कारण हैं जैसे उर्वरकों का असंतुलित प्रयोग, सूक्ष्म पोषक तत्वों का अभाव, उर्वरक प्रयोग की गलत विधि और समय, असंतुलित जल प्रबंध, रसायनों का आवश्यकता से अधिक प्रयोग और सही फसल-चक्र का नहीं अपनाना। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए यह आवश्यक है कि समेकित पोषण प्रबंधन प्रणाली अपनायी जाए। वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने बताया कि समेकित पोषण प्रबंधन सिद्धांत की आधारी संकल्पना का अर्थ लम्बे समय तक टिकाऊ फसल उत्पादकता के लिए मृदा उर्वरता को बनाए रखना और यदि हो सके तो सुधार लाना है। समेकित पोषण आपूर्ति प्रणाली के प्रमुख उर्वरक, गोबर खाद, कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद, फसल अवशेष पुनः उपयोग किए जा सकने वाले अवशिष्ट और जैव उर्वरक हैं। उन घटकों में रासायनिक और भौतिक गुणों, पोषक निकालने की क्षमता, स्थानिक उपलब्धता, फसल विशिष्टता और फार्म स्वीकृति संबंधी बहुत विविधताएं हैं। सस्य वैज्ञानिक डाॅ0अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राचीनकाल से ही दलहनी एवं गैर-दलहनी फसलों का उपयोग हरी खाद के रूप में काफी प्रचलित रहा है। वर्तमान में सघन खेती के कारण हरी खाद का उपयोग केवल खेती योग्य भूमि के लगभग 4 प्रतिशत क्षेत्र में ही सीमित है तथा इसे अधिक व्यापक रूप से प्रचलित करने की काफी संभावनाएं हैं। हरी खाद मुख्यतः सिंचित क्षेत्र में सफल हो पाई है क्योंकि इस प्रकार की भूमि में पोषक तत्वों का खनिजीकरण तेजी से होता है। कुछ दलहनी फसलें जैसे ढ़ैंचा, सुबबूल, लोबिया, मूंग, उड़द आदि हरी खाद के रूप में काफी लोकप्रिय हैं। पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ. सतीश कुमार ने कहा कि गोबर की खाद और कम्पोस्ट का उर्वरकों के साथ उपयोग जहां पादप पोषकों की आपूर्ति का सीधा साधन है वहीं अप्रत्यक्ष रूप से भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में सुधार लाकर फसल उत्पादकता को बढ़ाता है। कई फसलों में किए गए परीक्षणों में देखा गया है कि अकेले उर्वरक प्रयोग की अपेक्षा गोबर की खाद और सिफारिश किए गए उर्वरक स्तरों से मृदा के कार्बनिक कार्बन स्तर और सूक्ष्म पोषकों की उपलब्धता में सुधार आता है। निशा देवी, रीता देवी, सौरभ कुमार, सोतीलाल कुमार, विरेन्द्र दर्वे, प्रियब्रत झा, नीरज कुमार राउत, राजेन्द्र कुमार भगत आदि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


 

GoddaNews: उपायुक्त और एसपी ने कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की

Posted: 28 Oct 2020 05:51 AM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      आज दिनांक 28.10.2020 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी।

आज की बैठक में जिन मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया वो इस प्रकार हैं:-

उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा कारा के वाह्य प्रवेश द्वार का लोहे का नया बड़ा गेट लगाने एवं चारदीवारी की मरम्मती एवं निर्माण तथा कम ऊंचाई वाले स्थान को ऊंचा करने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही साथ उपायुक्त द्वारा सीसीटीवी कैमरा की जांच,सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( हेड क्वार्टर) गोड्डा को दिए गए।

उपायुक्त गोड्डा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि कारा के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण कर रहे दुकानों एवं वाहनो को जांच करते हुए हटाएं।

बैठक में उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार को निर्देश दिए गए कि कारा के टेंडर एवं पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंंडल कारा पर विशेष निगरानी रखें जाए।

मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव कुमार मिश्रा, एसडीपीओ गोड्डा हेड क्वार्टर के के सिंह, एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।



Godda New: नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया

Posted: 28 Oct 2020 05:41 AM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      गोड्डा जिला खेल विभाग के कार्यालय में आज दिनांक 28.10.2020 को पूर्व जिला खेल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा गोड्डा जिला के नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार को पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण के बाद जिले के सभी खेल संघ के सचिवों के द्वारा राहुल कुमार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राहुल कुमार ने कहा कि खेल के विकाश के लिए हर एक व्यक्ति का सुझाव चाहिए। जो भी लोग इक्षुक हैं और खेल के प्रति समर्पित हैं हर एक आदमी इस के बेहतरी के लिए आमंत्रित हैं। शुरुआती दौर में 14 वर्ष और 16 वर्ष के बच्चो को प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चो को खेल में सहभागिता सुनिश्चित करना होगा। जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हैं उनके विद्यालय को खेल में रुचि लेने के लिए बाध्य करूंगा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी के सहायक दिनकर ठाकुर, संगणक संचालक, अभिमन्यु शर्मा, वॉलीबॉल प्रशिक्षक देवाशीष कुमार झा, कबड्डी संघ के सचिव शक्ति कुमार, फुटबॉल संघ के श्री संतोष निराला, वुशु संघ के सचिव दीपक सिंह, सेपकताकर संघ के सचिव शैलेश कुमार, सहित खिलाड़ी मौजूद थे।



Post Bottom Ad

Pages