ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Pakur News: पाकुड़िया सादगी व ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी मोगलाबांध पर हुई फातेहा खानी
- Godda News: अभिषेक चौधरी वीपी, एनआइसीडीसी/ओएसडी, नीति आयोग नई दिल्ली ने पथरगामा और बसंतराय प्रखंड का भ्रमण किया
- Godda News: खाद दुकान के लाइसेंस के लिए 15 दिनों का प्रशिक्षण जरूरी-सुनील कुमार
- Bhagalpur News:अर्जित ने मुंगेर और बिहपुर में पुलिस के द्वारा मारे गए युवक को दी श्रद्धांजलि
- Bhagalpur News:आमजनों से मिले कांग्रेस प्रत्याशी
- Bhagalpur News:भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से लिया आर्शीवाद
- Rewari News : मोबाइल छीनने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब बेचने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
- Rewari News : आईजीयू ने फॉर्मेसी विभाग में रिक्त सीटों के लिए मांगे ओवदन
- Rewari News : उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने खाद्य पदार्थो के भरें सैंपल
- Rewari News : खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 50433.5 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
- Rewari News : साप्ताहिक प्रश्रोत्तरी में रेवाडी जिला ने लगातार आठ बार प्राप्त किया रैंक-वन : डीईओ
- Rewari News : रामसिंहपुरा यार्ड में नगर परिषद ने किया बॉयो कल्चर का छिडक़ाव
- Rewari News : मसानी में PHC बनाने के लिए 361.40 लाख रूपए हुए मंजूर। डीसी ने कहा-मसानी बनाया जाएगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
- Rewari News : बेेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बनाएं गए अंत्योदय सरल केन्द्र : डीसी
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 30 अक्टूबर : शुक्रवार को 84 नए पॉजिटिव मिले, 59 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए
- Rewari News : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता मर्डर केस में रोष प्रदर्शन जारी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपा
- Rewari News : खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग के लिए मैदान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
- Godda News : एनआईसीडीसी के वाइस प्रेसिडेंट ने की फुलो झानो सखी मंडल की सराहना
- Godda News:Video- गोड्डा में खुला एस-गंगोत्री फिल्म सेंटर
- Godda News:video- डकैता मौजा के जमीन विवाद को लेकर ललमटिया पुलिस पहुंचे घटनास्थल
- Bhagalpur News:एनडीए की डिक्सनरी में केवल जातिवाद और धर्मवाद - ओवैसी
- Pathargama News: नीति आयोग के अभिषेक चौधरी और अनुमंडल पदाधिकारी ने दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया
- Bhagalpur News:भागलपुर जिले के 3 विधानसभा में हुई चिराग पासवान की रैली, लोजपा की सरकार बनी तो नीतीश कुमार जाएंगे जेल – चिराग पासवान
- Godda News: ईद-मिलाद-उन-नवी को ले एसपी ने विधि व्यवस्था की बैठक की
Pakur News: पाकुड़िया सादगी व ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी मोगलाबांध पर हुई फातेहा खानी Posted: 30 Oct 2020 10:12 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया कोरोना काल और सरकार के गाइड लाइन पर अमल करते हुए पूरे सादगी और ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी का पर्व शहर के मोगलाबांध पर हुआ फातेहा खानी का आयोजन कोरोना को देखते हुए शांति समिति में हुए फैसले को देखते हुए जुलूस मोहम्मदी पर पाबन्दी लगाई गई है वंही जुलूस के आयोजन ना होने से लोगो मे मायूसी देखी गयी खास कर बच्चों में जो जुलूस को लेकर जोश होता है आज उनके चेहरे पर मायूसी थी फातेहा खानी का आगाज़ मोगलाबांध जामे मस्जिद के नायब ईमाम मौलाना कुर्बान अली ने तलावत कुरान से की वंही हुजूर के शान में नात का नजराना पेश किया गया कोरोना वाइरस के खात्मा और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई मौके पर मौलाना अली ने बताया कि आज का दिन हम मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है हमारे नबी के आमद का दिन है जो पूरी दुनिया के नबी है जिसने पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया मजहब इस्लाम का पैगाम अमन और भाईचारा है उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सादगी के साथ फातेहा खानी की गई और मुल्क के साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी के खात्मे की दुआ की गई अल्लाह से दुआ है कि हम सभी को इस बीमारी से महफूज रखे और जो इस बीमारी में मुब्तला हो गए है उनको सेहत आब करे मौलाना अली ने लोगो से नमाज़ जुम्मा अदा करने की अपील की नमाज़ जो हमारे रसूल के आंखों की ठंडक है इस का पाबन्दी करे मौके पर बागान पड़ा नूरी मस्जिद के नायब इमाम मौलाना रियाज़ अहमद ,मो इस्लाम ,परवेज़ ,नूर आलम ,मो समीर ,मो ज़हीर ,जलालुद्दीन ,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Posted: 30 Oct 2020 09:23 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- अभिषेक चौधरी, वीपी, एनआइसीडीसी/ओएसडी, नीति आयोग नई दिल्ली, द्वारा दो दिवसीय गोड्डा दौरे के तहत आज गोड्डा प्रखंड के आईटीआई सिकटिया, गोड्डा प्रखंड के ग्राम पंचायत सैदापुर, पथरगामा प्रखंड के परसपानी, पथरगामा प्रखंड के रांगाटांड़, पिपरा, बसंतराय प्रखंड कार्यालय, बसंतराय प्रखंड के 2 गांव का भ्रमण तथा बसंतराय प्रखंड के महेशपुर का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम आज अभिषेक चौधरी , नीति आयोग नई दिल्ली एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी गण द्वारा गोड्डा प्रखंड के आईटीआई सिकटिया में कौशल विकास योजना के तहत फूलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल द्वारा सरकारी बच्चों के लिए पोशाक निर्माण कार्यों का अवलोकन एवं कार्यरत महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान अभिषेक चौधरी ने कहा कि महिला सखी मंडल द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं वह काफी सराहनीय है, इसे देखकर काफी प्रसन्नता हुई। साथ ही अभिषेक चौधरी के द्वारा उनके आय के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। जिसको लेकर सखी मंडल की दीदियों ने भी अपनी राय अभिषेक चौधरी के समक्ष रखा। उनके द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व जहां पर हमारे द्वारा कार्य किया जाता था उसके अनुरूप उचित आमदनी प्राप्त नहीं होती थी लेकिन यहां पर कम समय में आमदनी अधिक होती है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि सखी मंडल दीदियों के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। इसके बाद अभिषेक चौधरी, नीति आयोग नई दिल्ली एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी गण द्वारा गोड्डा प्रखंड के ग्राम पंचायत सैदापुर में नाबार्ड संपोषित खुशीहाली किसान उत्पादक समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन एवं किसानों के साथ सीधा संवाद किया। अभिषेक चौधरी के द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात महोदय के द्वारा पथरगामा प्रखंड के परसपानी में बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती का अवलोकन एवं किसानों के साथ सीधा संवाद किया गया। तत्पश्चात पथरगामा प्रखंड के पिपरा पंचायत के रांगाटांड गाँव में अभिषेक चौधरी, नीति आयोग नई दिल्ली एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के कर कमलों द्वारा दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया गया। प्रधान संस्था के कर्मी श्री आशुतोष कुमार एवं माँ योगिनी महिला विकास के प्रखंड समन्वयक के द्वारा बताया गया की इस योजना अंतर्गत मनरेगा के तहत प्रखंड के 3600 परिवारों के साथ पोषण एवं रोजगार के लिए दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन माँ योगिनी महिला विकास संघ, JSLPS एवं प्रधान के द्वारा तकनिकी सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है I झारखण्ड में महिलाएं एवं बच्चे अधिकतर अनिमिक है जिसे पूरा करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे कुपोषण को दूर किया जा सके एवं साथ ही परिवार के लोगों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार भी प्राप्त हो रहा है I अभिषेक चौधरी के द्वारा समूह की दीदी से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई एवं उन्हें मार्गदर्शित किया। तत्पश्चात अभिषेक चौधरी के द्वारा प्रखंड कार्यालय बसंतराय में प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय से प्रखंड में संचालित योजना एवं नई योजना से संबंधित चर्चा की गई। इसके बाद महोदय के द्वारा बसंतराय प्रखंड के दो ग्रामों रेशम्भा और बोदरा गांव का भ्रमण कर वहां के कला कौशल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। तत्पश्चात अभिषेक चौधरी के द्वारा बसंतराय प्रखंड अंतर्गत महेशपुर में लघु सिंचाई विभाग द्वारा CSR मद से निर्मित समुद्रा बांध तालाब का अवलोकन एवं पानी पंचायत के किसानों से वार्ता की गई। मौके पर उत्पाद अधीक्षक गोड्डा अवधेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा/पथरगामा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। |
Godda News: खाद दुकान के लाइसेंस के लिए 15 दिनों का प्रशिक्षण जरूरी-सुनील कुमार Posted: 30 Oct 2020 08:53 AM PDT
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में खाद विक्रेताओं के लिए "समेकित पोषण प्रबंधन" विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि खाद की दुकान चलाने हेतु लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब समेकित पोषण प्रबंधन का 15 दिवसीय प्रशिक्षण करना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण खाद की दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण तथा नई खाद की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस बनवाने वाले प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि खाद विक्रेताओं को मिलावटी खाद, पुरानी खाद, समय समाप्ति वाली खाद की बिक्री नहीं करना चाहिए। फार्म मैनेजर राकेश रोशन कुमार सिंह ने रासायनिक उर्वरक जैसे यूरिया, डीएपी, पोटाश, सिंगल सुपर फाॅस्फेट में मिलावट पहचानने की विधि की विस्तृत जानकारी दी एवं फिल्म दिखाया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ.रितेश दुबे ने खाद की परिभाषा, खाद के प्रकार, जीवाणु खाद, उर्वरक, उर्वरक तैयार करने की विधि, कम्पोस्ट तैयार करने की इंदौर विधि, बैंगलौर विधि तथा आधुनिक विधि पर प्रकाश डाला। मिट्टी जाँच प्रभारी डाॅ. अशोक प्रसाद ठाकुर ने मिट्टी की जाँच एवं मिट्टी का नमूना लेने की विधि विषय की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान भाई फसल कटने के उपरांत खाली पड़े खेत से 10-12 जगह चयन करके मिट्टी का नमूना एकत्र करें। तत्पश्चात एकत्र मिट्टी के नमूना से आधा किलो नमूना साफ-सुथरे बैग में भर कर कृषि विज्ञान केंद्र में मिट्टी नमूना की जाँच करायें। मृदा परीक्षण से मिट्टी का पी.एच., मिट्टी की प्रकृति, पोषक तत्व की कमी का पता चलता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसान के नाम से जारी किया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अवधि तीन साल तक होती है। निशा देवी, रीता देवी, पवन कुमार मंडल, सूरज कुमार, नरेन्द्र कुमार, गौरी शंकर साह, संतोष कुमार साह, नीतीश आनन्द, मितेश कुमार यादव आदि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। |
Bhagalpur News:अर्जित ने मुंगेर और बिहपुर में पुलिस के द्वारा मारे गए युवक को दी श्रद्धांजलि Posted: 30 Oct 2020 07:40 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भारत रक्षा मंच भागलपुर जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय मंत्री अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में शुक्रवार को आदमपुर चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन में पुलिस की गोली से मारे गए अनुराग पोद्दार व बिहपुर पुलिस द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए गए इंजीनियर आशुतोष पाठक को आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई व कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई यह बर्बरता पूर्ण कार्रवाई पर सरकार और निर्वाचन आयोग संज्ञान ले और हत्यारों को गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा हत्यारों को मिले। उन्होंने कहा कि मैंने माननीय राज्यपाल बिहार सरकार और चुनाव निर्वाचन आयोग से इस संबंध में मांग किया है इसपर जल्द कार्रवाई हो अन्यथा पूरे भारत में मंच द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय मंत्री श्री अर्जित शाश्वत चौबे, प्रदेश सचिव संजीव प्रसाद मिश्र उर्फ झूलन मिश्र, जिला अध्यक्ष रामनाथ पासवान, जिला महामंत्री कुमार नीरज, जिला संयोजक चंदन ठाकुर, जिला संगठन मंत्री सचिन अभिषेक, प्रमंडलीय संरक्षक दमन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष बादल कुमार तिवारी, जिला मंत्री संजु कुमार तिवारी, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला मंत्री अजीत तिवारी, पूर्व वार्ड पार्षद गुड्डू दुबे, नर नारायण सेवा समिति के दिनेश मंडल, गौरव जयसवाल शुभम तिवारी आदि उपस्थित थे। |
Bhagalpur News:आमजनों से मिले कांग्रेस प्रत्याशी Posted: 30 Oct 2020 07:33 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा द्वारा शुक्रवार को वार्ड सं0 28 एवं 29 अंतर्गत मधु चौक बरारी से पद यात्रा प्रारंभ किया गया। श्री शर्मा द्वारा इस वार्ड में पद यात्रा के दौरान जामा मस्जिद बरारी, सोनार टोली कोठी घाट, बंगला कोठी, फेरी रोड, मन्दिर घाट रोड, बड़गाछ चौक बरारी, पुरानी ड्योढ़ी, महादलित टोला, हाउसिंग बोर्ड बरारी मुशहरी इत्यादि मुहल्लों में जनसम्पर्क किया गया। पुनः श्री शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 50 एवं 51 के मोहद्दीनगर लेन, ठठेरी टोला, महमदाबाद, वारसलीगंज लाईन के पार, पडित टोला, तांती टोला, यादव टोला, महादलित टोला, कुतुबगंज तिवारी टोला, मोदी टोला, पासवान टोला, धोबी टोला इत्यादि मुहल्लों में जनता के बीच जनसम्पर्क किया गया। इसके उपरान्त वार्ड 5 के नाथनगर चौक से पद यात्रा प्रारंभ कर पासी टोला दुर्गा स्थान, कुण्डीटोला, मोमीन टोला नाथनगर इत्यादि मुहल्लों में जनसम्पर्क किया। पुनः वार्ड 39 एवं 40 में क्रमशः मौलानाचक बड़े महल के पास, हुसैनपुर पाकीजा चौक के पास जनसभा को सम्बोधित किया। इसके बाद कंपनीबाग दुर्गास्थान से यात्रा प्रारंभ कर कंपनीबाग के प्रत्येक गलियों में, परबत्ती, बुढ़िया काली मन्दिर के समीप, लब्बू पासी लेन, अजहर अली लेन, तांती टोला परबत्ती इत्यादि मुहल्ले में जनसम्पर्क किया। इसके उपरान्त वार्ड संख्या 20 के जोगसर ऊपर टोला ग्वार टोली चुनिहारी टोला में जनसंपर्क किया। उपरोक्त वार्डो के मुहल्लों में जनसम्पर्क के क्रम में श्री शर्मा को आम जनता का भरपूर समर्थन और आपार बहुमत से जीत हासिल करने का आश्वासन एवं विश्वास प्राप्त हुआ। सभी वार्डो में भ्रमण के दौरान श्री शर्मा ने आम जनता को चुनाव में जीत के उपरान्त जनआकांक्षाओं पर खड़े उतरने का बचन दिया। इस मौके पर चक्रपाणी हिमांशु सुनील शंकर सहाय, विजय झा, पार्षद अभिषेक कुमार, मिन्टू कुरैशी, मो. शकील, रेहान सदर, ज्योतिष मंडल, विनोद रजक, अरुण यादव, मो0 उस्मान, चिकू कुमार, ललन यादव, मुन्ना पांडे. बबालू साह, नवीन गुप्ता, एम०एस० ईमाम्, वसीम रजा, हाजी इरशाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। |
Bhagalpur News:भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से लिया आर्शीवाद Posted: 30 Oct 2020 07:28 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा से राजग गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय ने शुक्रवार को दर्जनों मोटरसाइकिल के साथ शहर में अपने जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए कई मोहल्लों में पहुंच कर आशीर्वाद लिया। लगातार पदयात्रा के बाद श्री पाण्डेय बाइक पर सवार होकर मसाकचक, हनुमान नगर, आदमपुर, माणिक सरकार, कोयला घाट, खंजरपुर, तुलसी नगर, बैंक कॉलोनी जवारीपुर, तिलकामांझी, हटिया, नवाब बाग, लाल बाग आदि मोहल्लों में जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बाइक जुलूस में सभी लोग एक स्वर में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, रोहित पाण्डेय जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे। वहीं दूसरी ओर दर्जनों घरों पर पहुंचने के बाद प्रत्याशी का आरती उतारा गया तिलक लगाकर व पुष्पांजलि से उनका अभिनंदन किया गया। लोगों ने साफ स्वर में कहा कि हम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आपको भागलपुर से भारी मतों से विजई बनाएंगे। संध्या में रोहित पांडे ने सिकंदरपुर शिवपुरी कॉलोनी पासी टोला, इशाकचक, कुतुबगंज आदि मोहल्लों में देर रात्रि तक जनसंपर्क अभियान चलाया। रोड शो में मुख्य रुप से पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे,जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, मिंकू तिवारी, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, नभय चौधरी, पप्पू मोदी, सदानंद मोदी, मुकेश हरि, चिक्कू दुबे, राजेश टंडन, आशुतोश डिल्लू, पृथ्वी राज, प्रिंस मंडल,मोहित सिंह, मनीष दास, प्रतीक आनंद, प्रीतम मंडल, सौरव सिंह, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे। |
Rewari News : मोबाइल छीनने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब बेचने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार Posted: 30 Oct 2020 06:49 AM PDT मोबाइल छीनने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान तितरपुर निवासी विकास व खटावली निवासी प्रवीण के रूप में हुई। जांचकर्ता एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि मनोज कुमार योगी जो राजस्थान के श्योपुर सांगानेर जयपुर के अजय विहार कालोनी का रहने वाला है और कल 29 अक्टूबर को अपने किसी काम से जयपुर से भिवाडी जा रहा था। एन एच 8 स्थित धारूहेड़ा पुल पर बस से उतरने के बाद मोटरसाईकिल सवार दो युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता मनोज कुमार योगी की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने तवरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल छिनने वाले आरोपियों का पता लगाकर कुछ ही घंटो में आरोपी विकास व प्रवीण को वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अवैध शराब बेचने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, 36 बोतल 2 पव्वे शराब बरामद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 20 बोतल शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गुज्जरवाडा मोहल्ला निवासी सुंदर के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया है कि वीरवार शाम पुलिस को सुचना मिली कि सुंदर पुत्र बाबूलाल निवासी गुज्जरवाडा अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जो आज भी अनाजमंडी के अंदर एक नंबर गेट के साथ बने शौचालय के साथ में शराब बेच रहा है। मिली सुचना के अनुसार बताई जगह पर रेड करके एक युवक को काबु किया गया तथा काबु किये गये शख्श से जब नाम, पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुंदर पुत्र बाबूलाल निवासी गुज्जरवाडा बतलाया तथा उसके पास रखे हुए थैले को चैक किया तो उसके पास कुल 80 पव्वे (20 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके जमानत पर छोड़ा गया। इसी कड़ी में थाना कसोला पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 9 बोतल व 30 पव्वे देशी शराब बरामद की है। |
Rewari News : आईजीयू ने फॉर्मेसी विभाग में रिक्त सीटों के लिए मांगे ओवदन Posted: 30 Oct 2020 06:47 AM PDT इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के फॉर्मेसी विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिए दाखिले हेतु बी.फॉर्मेसी में रिक्त 13 सीटों के लिए आवेदन मांगे है। अभ्यर्थी दिनांक 04 नवम्बर, 2020 को सायं 05ः00 बजे तक. Chairperson.pharmacy@igu.ac.in या सम्बन्धित विभाग में आकर आवेदन जमा करा सकते है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि रिक्त सीटों के लिए दिनांक 05 नवम्बर, 2020 को मेरिट सूची लगाई जाएगी व दिनांक 06 नवम्बर से काउंसलिंग की जाएगी। प्रविष्ट अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर अपलोड की जाएगी व उसी दिन ऑनलाईन फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी आवेदन प्रारूप विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर लॉग-इन करके भी प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील द्वारा प्रदान की गई है। फीस से सम्बन्धित और इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सम्बन्धित विभाग से विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर लॉग-इन करके प्राप्त कर सकते |
Rewari News : उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने खाद्य पदार्थो के भरें सैंपल Posted: 30 Oct 2020 06:46 AM PDT रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी ना. रेवाडी रविन्द्र यादव द्वारा रेवाड़ी शहर की चिह्निïत की गई खाद्य पदार्थो की दूकानों पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सचिन ने आठ नमूने रसगुुल्ला, खोया बर्फी, नारियल बर्फी, रबड़ी स्वीट्स, काजू बर्फी, सपंज रसगुल्ला, सरसों का तेल व गुड्डï के भरें। डॉ सचिन ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉ सचिन ने बताया कि एक अक्टूबर से सभी मिठाईयों पर मनुफैक्चर व एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य है और आज उन्होंने इसको भी चैक किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के लिए एफएसएसएआई किसी भी खाद्य पदार्थ में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पोषण, रंग, महक व आकार आदि की जांच करता है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत एफएसएसएआई खाने में मिलावट पर नियंत्रण करने का कार्य करता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि बनाए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) खाद्य पदार्थों के मानकों को स्थापित करती है। मानकों पर खरा नहीं उतरने पर एक हजार से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। यदि सैंपल अनसेफ पाया जाता है तो कोर्ट में केस चलता है और उसमें सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। |
Rewari News : खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत अब तक 50433.5 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद Posted: 30 Oct 2020 06:44 AM PDT रेवाड़ी , 30 अक्तूबर। जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले की तीनों अनाज मण्डीयो व दो खरीद केन्द्रों में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत गत सायं तक 50433.5 मीट्रिक टन से बाजरे की हुई खरीद सरकारी समर्थन मूल्य पर कि जा चुकी है । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो में सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 18009 किसानों कि बाजरे की 50433.5 मीट्रिक टन की खरीद कि जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में हैफड द्वारा गत दिवस तक 5861 किसानों का 16126 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एचएसडब्ल्यूसी द्वारा बावल अनाज मण्डी में गत सायं तक 6868 किसानों का 19753.25 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी हैं । इसी प्रकार से एचएसडब्ल्यूसी द्वारा कोसली अनाज मण्डी में गत सायं तक 3872 किसानों का 10534.05 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि एचएसडब्ल्यूसी द्वारा खरीद केंद्र जाटूसाना में गत सायं तक 817 किसानों का 2263.5 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है तथा एचएसडब्ल्यूसी द्वारा खरीद केंद्र डहीना में गत सायं तक 591 किसानों का 1756.4 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचएसडब्ल्यूसी, हैफेड ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो व खरीद केंद्रों से बाजरे का उठान कार्य भी लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले की तीनों मण्डीयो व खरीद केन्द्रों से 37688.45 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मण्डी में 11406.5 मीट्रिक टन, बावल में 15076.1 मीट्रिक टन तथा कोसली में 9291 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र जाटूसाना से 1366 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र डहीना से 549.3 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है। |
Rewari News : साप्ताहिक प्रश्रोत्तरी में रेवाडी जिला ने लगातार आठ बार प्राप्त किया रैंक-वन : डीईओ Posted: 30 Oct 2020 06:42 AM PDT रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग रेवाड़ी ने लगातार शानदार परिणाम से अपनी मेटल साबित कर दी है। जिले ने केन्द्र सरकार चलाने पर शिक्षकों की अधिकतम भागीदारी 96 प्रतिशत नामांकन के साथ दर्ज की है। यह प्रदेश के किसी भी जिले का उच्चतम नामांकन है। साप्ताहिक प्रश्रोत्तरी की छात्र भागीदारी राज्य में अधिकतम बनी रही है और रेवाड़ी ने लगातार आठ बार रैंक-1 प्राप्त किया है जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। |
Rewari News : रामसिंहपुरा यार्ड में नगर परिषद ने किया बॉयो कल्चर का छिडक़ाव Posted: 30 Oct 2020 06:41 AM PDT रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। नगर परिषद रेवाडी द्वारा रामसिंहपुरा में बनाएं गए डम्पिंग यार्ड का आज कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, कार्यकारी अभियंता, कनिष्ठï अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने उपरांत नगर परिषद ने बदबू खत्म करने व मक्खी-मच्छर के प्रकोप को खत्म करने के लिए बॉयोकल्चर का छिडक़ाव किया गया तथा लाईम पाउडर भी डाला गया। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अभय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डंपिंग यार्ड में फायर वाहन द्वारा आग की रोकथाम की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए निवारक उपाय के रूप में पौधों पर पानी का छिडक़ाव भी किया गया है। गौरतलब है कि उपायुक्त ने पिछले सप्ताह की बैठक में कहा था कि यदि रामसिंहपुरा डम्पिंग यार्ड में आग लगी तो इसके लिए नगर परिषद व नगरपालिका स्वयं जिम्मेवार होगी। |
Posted: 30 Oct 2020 06:40 AM PDT रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। रेवाड़ी जिले के मसानी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए 361.40 लाख रूपए मंजूर हुए है। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया जा चुका है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बोहतवास अहीर, गंगायचा अहीर व रतनथल में नवंबर माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू हो जाएगें, इसके लिए सरकार द्वारा बजट मिल चुका है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में धारूहेड़ा, भाड़ावास व फतेहपुरी पीएचसी को एनक्यूएएस के प्रमाण पत्र मिलने उपरंात जिले की पीएचसी नामत: बासदूधा व डहीना को भी इसी वर्ष में इसके लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस द्वारा चयन करने पर प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए व एक प्रसस्ति पत्र दिया जाता है तथा यह राशि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च की जाती है। उपायुक्त ने बताया कि रेवाडी जिले में एक जरनल अस्पताल, कोसली में सब-डिवीजन अस्पताल, पांच सीएचसी (बावल, खोल, मीरपुर, गुरावड़ा व नाहड़) तथा 15 पीएचसी कार्यरत है। इसके अतिरिक्त तीन अर्बन पीएचसी (राजीव नगर, कुतुबपुर व आकेड़ा) में भी है। जिले में एक ट्रामा सैंटर भी कार्य कर रहा है। यशेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन मानदंड-एनक्यूएएस कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार की टीम द्वारा रेवाड़ी जिले की धारूहेड़ा, फतेहपुरी व भाड़ावास पीएचसी को एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र मिल चुका है तथा राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन मानदंड-एनक्यूएएस कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार की टीम द्वारा डहीना व बासदूधा की पीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली गई है इन पीएचसी को भी इस वर्ष एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन मानदंड के तहत पीएचसी में मूल्यांकन किया जाता है। पीएचसी की आधारित रचना, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, दवाईयों व अन्य साधनो की उपलब्धता, स्टाफ का व्यवहार, क्षमता व दक्षता, इंफैक्सन से बचाव के उपाय व बंदोबस्त, पीएचसी में बिजली, पानी, सुरक्षा, पार्किंग इत्यादि सुविधाओं की व्यवस्था, पीएचसी की सफाई, अस्पताल में मरीजों का रिकॉर्ड व रख-रखाव के साथ-साथ पीएचसी की सुविधाओं को आधार मानकर गुणवता निर्धारित की जाती है। केन्द्रीय टीम निर्धारित मापदंडो के तहत मूल्यांकन करके भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजती है, 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने उपरांत राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाण पत्र जारी करती है। राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक सर्वोतम प्रथाओं के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। एनक्यूएएस वर्तमान में जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और शहरी पीएचसी के लिए उपलब्ध हैं। पूर्व निर्धारित मानकों के माध्यम से सुधार के लिए अपनी स्वयं की गुणवता का आकलन करने और प्रमाणन के लिए अपनी सुविधाओं को लाने के लिए मानक मुख्य रूप से प्रदाताओं के लिए हैं। |
Rewari News : बेेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बनाएं गए अंत्योदय सरल केन्द्र : डीसी Posted: 30 Oct 2020 06:38 AM PDT रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की सेवाएं व योजनाएं एक ही छत के नीचे ऑनलाईन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेवाडी जिला सर्विस देने में प्रदेशभर में नंबर एक पर है। उन्होंने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सेवाएं व योजनाओं का लाभ देने के लिए इसी प्रकार निरंतर प्रयास जारी रखें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि सरल पोर्टल पर 13 लाख 82 हजार 842 आवेदन हुए जिनमें से 13 लाख 68 हजार 173 को सेवाएं दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सेवा के अधिकार के तहत समय सीमा में 12 लाख 24 हजार 899 सेवाएं दी गई है। डीसी ने बताया कि हमारा स्कोर पूरे प्रदेश में 8.7 है। डीसी ने बताया कि नागरिकों को बेेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय सरल केन्द्रों की स्थापना की गई है। समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधा का लाभ एक ही छत के नीचे प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा अंत्योदय सरल केन्द्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय परिसर में सरल केन्द्र, सैक्टर-1 रेवाडी में अंत्योदय केन्द्र, तथा बावल व कोसली में एक-एक अंत्योदय सरल केन्द्र जिला में स्थापित किए गए है। उल्लेखनीय है कि वाहन पंजीकरण में सेवा अधिकार अधिनियम के तहत तय समय सीमा में सेवा देने में भी रेवाड़ी जिला प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है। रेवाड़ी में पिछले नौ माह में 10 हजार से अधिक कार, जीप, मोटर साईकिल, स्कूटी, टै्रक्टर व के्रन के पंजीकरण हुए है। |
Posted: 30 Oct 2020 06:36 AM PDT रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 90607 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7684 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6948 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 37 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 699 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 82312 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 611 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 699 एक्टिव केस हैं, इनमें 33 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 662 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 84 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 39 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 5 जाटूसाना, 4-4 बावल व कालाका, 3 जड़थल, 2-2 कोसली, गोठड़ा, डाबडी व दडौली तथा एक-एक केस बालियर खुर्द, मुसेपुर, धानलाका, मुरलीपुर, चिताडूंगडा, खोल, गोकलगढ़, हालूहेड़ा व हांसाका से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 59 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 22 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 4 जैनाबाद, 3 कुम्भावास 2-2 बावल, सिटी जेल, खोरी, माजरा तथा एक-एक केस बालधन कलां, बिठवाना, मीरपुर, कालका, करनावास, खरखड़ा, नेहरूगढ, प्राणपुरा, भटसाना, गुडियानी, गुरावड़ा, हांसाका, निमोठ, खटावली व लूखी से संबंधित हैं। |
Posted: 30 Oct 2020 06:34 AM PDT फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रेवाड़ी जिला राजपूत सभा के सदस्यों ने जिला सचिवालय पहुंचकर नगराधीश संजीव कुमार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान निकिता को न्याय दिलाओं, हत्यारों को फांसी दो के पोस्टर बैनर के साथ नारे लगाए गए। राजपूत समाज के लोगो का कहना था कि बल्लभगढ़ की घटना बेहद निंदनिय है। सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं शर्मशार कर देने वाली है। इसलिए सरकार से मांग मांग करते है कि अरोपी को सजा देने के साथ ही इसके पीछे अपराधी का साथ देने वालों का भी पर्दाफाश होना चाहिए। |
Rewari News : खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग के लिए मैदान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा Posted: 30 Oct 2020 06:32 AM PDT एंकर : रेवाड़ी जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शुक्रवार को डीआरओ विजय कुमार के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर रेवाड़ी जिला खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग के लिए मैदान उपलब्ध कराने की मांग की है खिलाड़ियों ने बताया कि बॉक्सिंग खिलाड़ी अभ्यास के लिए प्रतिदिन जिला खेल स्टेडियम में जाते हैं पिछले 2 वर्ष से सभी खिलाड़ी स्टेडियम में ही अभ्यास कर रहे हैं लेकिन अभी तक खिलाड़ियों को खेलने के लिए कोई स्टेडियम में निश्चित स्थान नहीं मिला है निश्चित स्थान नहीं मिलने के कारण उनके खेल पर प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से स्टेडियम में बॉक्सिंग के लिए निश्चित स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है इस अवसर पर खिलाड़ी पारुल, निधि, मानव, खुशी, रोहित, पंकज, दीपांशु, सिद्धांत, अंकित, साहिल, पवन, दक्ष, शुभम, शिवम, प्रियांशी, विकास, नितिन, अमित, मनीष आदि उपस्थित रहे। |
Godda News : एनआईसीडीसी के वाइस प्रेसिडेंट ने की फुलो झानो सखी मंडल की सराहना Posted: 30 Oct 2020 09:40 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक चौधरी शुक्रवार को सिकटिया स्थित फुलो झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित पोशाक उत्पादन केन्द्र पर पहुंचे। सखी मंडल की महिलाओं ने उनका स्वागत पुष्प-गुच्छ के साथ तिलक लगाकर किया। जिला प्रशासन के संरक्षण में महिलाओं द्वारा संचालित पोशाक उत्पादन केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद श्री चौधरी ने महिलाओं की भरपूर सराहना की। महिलाओं को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि फुलो झानो सखी मंडल का यह प्रयास नारी सशक्तिकरण का एक बेमिसाल नमूना है। श्री चौधरी ने महिलाओं से उनके आय और पारिवारिक माहौल के बारे में भी जानकारी ली, तथा अदाणी फाउंडेशन की भी भूरी प्रशंसा की। अभिषेक चौधरी के साथ आए गोड्डा के एसडीओ रितुराज ने भी महिलाओं के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये महिलाएं सिर्फ सिलाई के काम में ही नहीं बल्कि जिला-प्रशासन के दिशा-निर्देश पर हर तरह के सामाजिक दयित्व के निर्वहन में भी आगे आती रही हैं। महिलाओं ने भी श्री चौधरी व सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि फिलहाल उनके पास गोड्डा जिले के बच्चों के पोशाक निर्माण का काम है जो 3 से 4 महीने में ही पूरा हो जाता है। महिलाओं ने कहा कि उन्हें आस-पास के दूसरे जिलों के सरकारी स्कूलों के पोशाक तैयार करने का काम दिया जाए ताकि उन्हें सालोंभर काम मिल सके जिससे उनकी आजीविका ठीक तरह से चल सके। ज्ञात हो कि कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद 1600 से अधिक महिलाएं झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में गठित स्वयं सहायता समूह फुलो झानो सखी मंडल से जुड़ कर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पोशाक तैयार करने का काम कर रही हैं। अदाणी फाउंडेशन ने फुलो झानो सखी मंडल के लिए अत्याधुनिक मशीनों से लैस बेहतरीन सिलाई सेंटर तैयार करके दिया है।सिकटिया के अलावा पथरगामा और सुंदरपहाड़ी में सखी मंडल की ओर से तीन मेगा पोशाक निर्माण केन्द्र तथा मोतिया, डुमरिया, सोनडीहा, बसंतपुर, कौड़ी-बहियार, रानीडीह और ठाकुरगंगटी समेत 15 गांवों में ग्रामीण सिलाई केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं ने बताया कि पोशाक निर्माण का काम करके औसतन पांच से लेकर पनद्रह हजार तक की कमाई कर रही हैं। अधिकारी बताते हैं कि फुलो झानो सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं आज न सिर्फ आत्मनिर्भर हो रही हैं बल्कि महिलाओं की पारिवारिक और सामाजिक हैसियत में भी इजाफा हुआ है। सिकटिया केन्द्र से विदा लेते हुए राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक चौधरी ने महिलाओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मौके पर गणमाण्य अतिथियों में जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमणी खलको के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा अडाणी फाउंडेशन के अधिकारी भी मौजूद थे। |
Godda News:Video- गोड्डा में खुला एस-गंगोत्री फिल्म सेंटर Posted: 30 Oct 2020 06:50 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा। फिल्मी दुनिया में दिलचस्प रखने वाले छोटे बड़े कलाकारों से सीधे जुड़ने के लिए गोड्डा में एस गंगोत्री फिल्म सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया में दिलचस्प रखने वाले छोटे बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया और हर्षोल्लास के साथ एस-गंगोत्री फिल्म सेंटर अभिनेता शत्रुधन विश्वरुद्रा के द्वारा शुभारंभ किया गया। यहां से हिंदी और भोजपुरी में दिलचस्पी रखने वाले कलाकारों के लिए एक विशेष म्यूजिक की सुविधा उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि हमारे गोड्डा जिला या दूसरे जिलों के अन्य कलाकारेंं भी हमारे झारखंड का नाम रोशन कर सके। साथ ही उसे अपने मेहनत आना भी अच्छा खासा मिल सके। अभिनेता शत्रुघ्न विश्वरुद्रा ने कहा कलाकारों को जहां अपने एक्टिंग या म्यूजिक को लेकर कोई विशेष सुविधा नहीं उपलब्ध होने से बहुत कुछ कमीयां रह जाते थे। वैसे कलाकारों के हित के लिए शत्रुघ्न विश्वरुद्रा ने अपने जिला गोड्डा में एक एस-गंगोत्री फिल्म सेंटर खोला दिया।शत्रुघ्न विश्वरुद्रा गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड का रहने वाला है। -ग्राम समाचार, गोड्डा। |
Godda News:video- डकैता मौजा के जमीन विवाद को लेकर ललमटिया पुलिस पहुंचे घटनास्थल Posted: 30 Oct 2020 05:11 AM PDT ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ललमटिया थाना क्षेत्र डकैता मौजा के भुविस्थापित बड़ा भोड़ाई गांव में चल रहे जमीन विवाद को लेकर प्रशासन पहुंचे। इस कार्रवाई को लेकर दोनाें पक्षों में तनाव की स्थिति बनी रही। लेकिन प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थे। एक पक्ष तेरेसा मुर्मू के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर काफी नाराजगी दिखाई। तेरेसा मुर्मू ने 1980 में दिये गये दान पत्र दस्तावेज भी थाना प्रभारी को दिखाई। तेरेसा मुर्मू बाहर में नौकरी करती थी अब वे रिटायर होकर उस जमीन पर घर घर बनाने के लिए मजदूरों द्वारा काम कराये जा रहे थे। मालूम हो कि जमीनी विवाद में एक पक्ष शिवकुमार मुर्मू और दूसरी पक्ष तेरीसा मुर्मू के बीच में जमाबंदी नंबर 29 दाग नंबर 69 में जमीनी विवाद चल रहे हैं। दोनों ही इस जमीन के दावेदार बता रहे हैं।घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ललित पांडे ने कहा दोनों के बीच में जमीनी विवादित है इसे 144 लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी देने की बात कही। मौके पर डकैता के ग्राम प्रधान नीलमुनी मुर्मू,प्रमोद हेम्ब्रम इत्यादि ग्रामीणों मौजूद थे। - ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। |
Bhagalpur News:एनडीए की डिक्सनरी में केवल जातिवाद और धर्मवाद - ओवैसी Posted: 30 Oct 2020 04:36 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के नाथनगर के चर्च मैदान में ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साझा उम्मीदवार शाह अली सज्जाद के समर्थन जनसभा को संबोधित करने एआईएमआईएम चीफ असरुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में एनडीए सरकार को घेरते हुए कहा कि इनके डिक्सनरी में केवल जातिवाद और धर्मवाद है। ओवैसी ने कहा कि एनडीए के लोगों को ना विकास की जानकारी है और ना ही विकास की कोई योजना इनके पास है। ओवैसी की मानें तो बिहार में तालीम कि किल्लत होने के कारण लोग बेरोजगार हैं। यही कारण है कि बिहारी रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में जाने को मजबुर हैं। इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन के दौरान पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों के बहाने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। ओवैसी ने कहा कि लॉक डाउन मोदी सरकार की नाकामी है, उन्होंने कहा कि हजारों किलोमीटर पैदल चलकर लोग अपने आवास पहुंचे। लेकिन सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी अपने बंगलों में दुबके हुए थे। मंच से ओवैसी ने सभा में मौजूद लोगों से ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट साझा उम्मीदवार रालोसपा प्रत्याशी शाह अली सज्जाद और नाथनगर से बसपा प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार उर्फ आलोक यादव को 3 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भारी से विजई बनाने की अपील की। सभा को रालोसपा प्रत्याशी शाह अली सज्जाद ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार दोनों ने सिर्फ अल्पसंख्यकों के साथ छलावा किया है। आज भी अल्पसंख्यक अपने हक और हुकूक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भागलपुर विधानसभा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है जनसंपर्क अभियान में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। यदि जनता का आशीर्वाद यूं ही मिलता रहा तो भागलपुर की तस्वीर बदल कर रख दूंगा |
Pathargama News: नीति आयोग के अभिषेक चौधरी और अनुमंडल पदाधिकारी ने दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया Posted: 30 Oct 2020 03:10 AM PDT ग्राम समाचार,पथरगामा:- पोषण एवं स्वास्थ्य है जीवन का सार, दीदी वाड़ी योजना से करें कुपोषण पर वार कार्यक्रम के तहत पथरगामा प्रखंड के पिपरा पंचायत के रांगाटांड गाँव में VP NIC DC/OSD निति आयोग, नई दिल्ली अभिषेक चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी ऋतू राज के करकमलों द्वारा दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया गया । प्रदान संस्था के कर्मी आशुतोष कुमार एवं माँ योगिनी महिला विकास के प्रखंड समन्वयक सुरैया के द्वारा बताया गया की इस योजना अंतर्गत MGNREGA के तहत प्रखंड के 3600 परिवारों के साथ पोषण एवं रोजगार के लिए दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन माँ योगिनी महिला विकास संघ, JSLPS एवं प्रदान के द्वारा तकनिकी सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है I झारखण्ड में महिलाएं एवं बच्चे अधिकतर अनिमिक है जिसे पूरा करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे कुपोषण को दूर किया जा सके एवं साथ ही परिवार के लोगों को MGNREGA योजना अंतर्गत रोजगार भी प्राप्त हो रहा है I अभिषेक चौधरी के द्वारा समूह की दीदी से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में पूछा गया एवं उन्हें मार्गदर्शित किया गया I इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, BPO निशि कुमार, पंचायत सचिव राजकुमार दास, मुखिया भानु प्रसाद महतो, DRDA से संतोष कुमार के अलावा जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी, माँ योगिनी महिला विकास संघ, JSLPS के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं सभी कर्मी एवं प्रदान के संतोष पंजियारा, परमानंद, विजय महतो, प्रदीप साह, ताराचंद, रितेश ,रमेश मेहरा आदि उपस्थित थे I -:अमन राज, पथरगामा:- |
Posted: 30 Oct 2020 02:37 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भागलपुर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां की। सबसे पहले चिराग पासवान ने गोपालपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थन में नवगछिया के पकड़ा तेतरी में, उसके बाद भागलपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में सैंडिस कंपाउंड में और उनकी तीसरी रैली नाथनगर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा के समर्थन में जगदीशपुर स्थित लोकनाथ उच्च विद्यालय के मैदान परिसर में हुई। लोजपा सुप्रीमो के भाषण का मुख्य केंद्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। पूरे भाषण के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार के शराबबंदी, सात निश्चय योजना सहित अन्य कई योजनाओं पर उन्होंने सवाल खड़ा किया। चिराग पासवान ने कहा कि विगत तीन दशक से बिहार में जंगलराज है। शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। सरकार के निकम्मेपन के कारण बिहारियों को रोजी रोटी के लिए पलायन करना पड़ रहा है। चिराग पासवान ने उपस्थित जनसमूह से लोजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रथम चरण के मतदान में लोजपा को जनता का अपार स्नेह मिला है। उम्मीद करता हूं, जनता का यह स्नेह अन्य चरणों में होने वाले मतदान के दौरान भी मिलेगा। चिराग पासवान ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो नीतीश कुमार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे। चिराग पासवान ने आगे कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चों पर विफल रही है। राज्य में शराबबंदी नाकाम रही है। बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है और नीतीश कुमार को उसका पैसा मिल रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा सात निश्चय योजना एंव हर घर नल का जल पहुंचाने का दावा पूरी तरह फेल है। इतना ही नहीं गांव देहात के इलाकों में गरीब-गुरूबों से राशन कार्ड में भी पैसा लिया जा रहा है। उन्होंने अफसरशाही को बढ़ावा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान करते हुए कहा कि तीन अक्टूबर को ससमय घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग करें। सभा के दौरान मंच पर भागलपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा, नाथनगर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा, गोपालपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत सहित लोजपा के कई अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। |
Godda News: ईद-मिलाद-उन-नवी को ले एसपी ने विधि व्यवस्था की बैठक की Posted: 30 Oct 2020 12:41 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश की अध्यक्षता मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईद मिलाद उन नवी पर्व 30.10. 2020 को जिले मे शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि 30 .10.2020 को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्यौहार में विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाले जाते हैं जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भाग लेते हैं| पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित प्रखंडों के थाना वार स्थिति का जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साथ संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि जुलूस में पूरी सावधानी बरतें। ज्ञात हो कि जिले में अनलॉक 5.0 जारी है इस संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था संधारण एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि कल प्रत्येक 2 घंटे के समय अंतराल पर संबंधित क्षेत्रों से रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएं ताकि विधि व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा भी बताया गया कि किसी प्रकार की घटना घटने पर यथाशीघ्र जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके। मौके पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे| |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |