न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- चम्बा में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक लापता
- हिमाचल हाईकोर्ट में एक सप्ताह तक छुट्टियां, कोर्ट में कामकाज 26 अक्तूबर से होगा शुरू
- HPSSC का ऐलान- रद्द नहीं होगी परीक्षा, गलत सवाल के मिलेंगे ग्रेस मार्क्स
- पंजाब-मुंबई के डबल सुपर ओवर मैच में छाई मिस्ट्री गर्ल, जानिए कौन है!
- तांबे के गिलास में भूल कर भी ना करे इन चीजों का सेवन, होंगे सेहत को भारी नुकसान
- इन 6 राशियों पर मेहरबान हुए भोलेनाथ, कहीं आपकी राशि तो नहीं
- विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन
- सूर्य ग्रहण के सूतक में भूलकर भी ना करें ये काम, वरना हो सकती है बर्बादी
- मोटापे से बचना है तो जान लें, एक दिन में कितना खाएं रोटी और चावल
- भूलकर भी न करें ये गलती, कान में हो सकती बड़ी समस्या
- संकटों से मुक्ति दिलाती हैं माता कुष्मांडा , ऐसे करें पूजा
- ये सिक्का बना सकता है रातोंरात लखपति, जानिए कैसे
चम्बा में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक लापता Posted: 19 Oct 2020 08:12 PM PDT हिमाचल में दिन-प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हर दिन हिमाचल में सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। खासकर जब से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है कुछ ज्यादा ही तेजी आ रही हैं। ताजे मामले में चम्बा- तीसा मार्ग पर कल्हेल के समीप एक ऑल्टो कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि गाड़ी में चार लोग सवार थे। पुलिस टीम चौथे व्यक्ति की तलाश कर रही है। हादसा इतना भयानक था कि ब्लास्ट होने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतकों में एक कल्हेल स्कूल का लैब अटेंडेंट बताया जा रहा है। जबकि एक महिला व उसके बेटे की भी हादसे में मौत हुई है। मां – बेटे ने बड़ोह से लिफ्ट ली थी। |
हिमाचल हाईकोर्ट में एक सप्ताह तक छुट्टियां, कोर्ट में कामकाज 26 अक्तूबर से होगा शुरू Posted: 19 Oct 2020 08:04 PM PDT शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाईकोर्ट इस सप्ताह बंद रहेगा। दशहरे के चलते कोर्ट में एक सप्ताह की छुट्टियां की गई हैं। अब कोर्ट में कामकाज 26 अक्तूबर से शुरू होगा। हर साल दशहरा के दौरान कोर्ट में अवकाश रहता है। प्रदेश हाईकोर्ट ने संपदा अधिकारी संजीव कुमार सेठी को पदोन्नत कर कोर्ट मास्टर नियुक्त कर दिया है। हाईकोर्ट में नवंबर 2016 में संपदा अधिकारी के तौर पर नियुक्ति से पहले संजीव सेठी रिवाइजर के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने लंबे समय तक हाईकोर्ट के पीआरओ का काम भी किया। |
HPSSC का ऐलान- रद्द नहीं होगी परीक्षा, गलत सवाल के मिलेंगे ग्रेस मार्क्स Posted: 19 Oct 2020 07:57 PM PDT हमीरपुर. हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की कंडक्टर भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी. परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPPSC) ने परीक्षा न रद्द करने का फैसला लिया है. सोमवार को देर शाम तक चली मीटिंग में यह फैसला हुआ है. एग्जाम में आए गलत सवाल का ग्रेस मार्क मिलेंगे. 304 परीक्षा केंद्रों में से महज 2 परीक्षा केंद्रों में ही मोबाइल फोन के प्रयोग के मामले सामने आए हैं. गलत प्रश्न के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे और इसके लिए अभ्यर्थी 7 दिन के अंदर आपत्तियां भेज सकते हैं. इसी बीच आयोग ने एग्जाम की आंसर-की भी जारी कर दी है. क्या है मामला: रविवार को शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी स्थित परीक्षा केंद्र में पेपर के दौरान एक अभ्यर्थी मोबाइल लेकर पहुंचा था. इस अभ्यर्थी ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींची और अपने भाई को भेजी. मोबाइल से तस्वीरें खींचते वक्त निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया था. अभ्यर्थी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था. केंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची थी. देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा, परीक्षा केंद्र हाईट कॉलेज छतड़ी (शाहपुर) में मनोज नाम के युवक ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को रात-दिन छापामारी कर रही है, लेकिन वह गिरफ्त से बाहर है. |
पंजाब-मुंबई के डबल सुपर ओवर मैच में छाई मिस्ट्री गर्ल, जानिए कौन है! Posted: 19 Oct 2020 07:51 PM PDT आईपीएल (IPL 2020) में इस साल कई ऐसी चीजें हो रही हैं जो पहले कभी नहीं हुई. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने आईपीएल का इस साल का पूरा अंदाज ही बदल दिया है. इस महामारी के कारण आईपीएल इस साल देरी से शुरू हुआ. 29 मार्च से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू हुआ. वहीं भारत में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया. हालांकि यहां आयोजित मैचों में भी फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी. खाली स्टेडियम के बीच भी कैमरामैन ने दर्शकों का मनोरंजन करना नहीं छोड़ा. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल को अपनी नई मिस्ट्री गर्ल मिल गई. किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मैच में दिखी मिस्ट्री गर्ल रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मैच खेला गया. यह मैच दो सुपरओवर के बाद जाकर खत्म हुआ. इस बीच जब पंजाब को जीत के लिए एक गेंद पर दो रनों की जरूरत थी तब कैमरामैन दर्शकों की ओर पैन किया और टीवी स्क्रीन पर खूबसूरत लड़की दिखाई दी. इसके कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर लड़की की तस्वीर वायरल हो गई. |
तांबे के गिलास में भूल कर भी ना करे इन चीजों का सेवन, होंगे सेहत को भारी नुकसान Posted: 19 Oct 2020 07:45 PM PDT हम बचपन से ही अपने बड़े-बूढ़े से सुनते आये हैं कि तांबे का पानी पीने से आपकी सेहत अच्छी बनी रहती है। अगर आप रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखकर उसका सेवन करते है तो ये आपके लिए फायदेमंद होता है। तांबे का पानी पीने से आपका लिवर और किडनी फायदेमंद होता है। लेकिन, जहां इसके कुछ फायदे हैं तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। तो आइए जानते हैं तांबे के बर्तन में किन चीजों का सेवन ना करें। नींबू पानी वैसे तो नींबू पानी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। लेकिन, नींबू पानी को कभी भी तांबे के बर्तन में नहीं पीना चाहिए। ये आपकी हेल्थ के लिए नुक्सानदायक हो सकता है, क्यूंकि ये आपके पेट की समस्या को बढ़ा सकता है। खट्टी चीजें अगर आप तांबे में रखी किसी भी खट्टी चीज का सेवन करते हैं, तो ये आपके स्वास्थ्य को तकलीफ पहुंचा सकता है। इसलिए आप घरों में कभी भी आचार, आम, सिरका या मुरब्बा तांबे के बर्तन में न रखें। दही या पनीर आप अगर तांबे के बर्तन में दूध, पनीर या दही का सेवन करते हैं, तो आप अपनी इन आदतों को बदल लें, नही तो ये आपको कब्ज या फ़ूड पॉइजनिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। छाछ छाछ हेल्थ के लिए काफी हेल्दी होता है। लेकिन, आप छाछ का सेवन भूलकर भी तांबे के बर्तन में ना करें। ये आपके सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। |
इन 6 राशियों पर मेहरबान हुए भोलेनाथ, कहीं आपकी राशि तो नहीं Posted: 19 Oct 2020 07:41 PM PDT आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।आप अपने सभी कामों में सफलता हासिल करेंगे।अच्छी अच्छी खुशखबरी आप लोगों को हासिल होने वाली है। खुशियों के स्तर में बढ़ोतरी होती आप लोगों को देखने को मिल सकती है। अपनों का पूरा गौर रख सकते हैं। कोई बड़ी खुशखबरी आप लोगों को मिलने वाली है जिसकी तुमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। परेशानियों का अंत होता आप लोगों को देखने को मिल सकता है।।आप अपने कार्यों में अब सफलता प्राप्त करेंगे। वैवाहिक जीवन में मेलजोल बना रहेगा।व्यापार से जुड़े मामलों में आपको अधिक धन लाभ होगा। इन राशि के जातकों के जीवन में खुशियां भरे पल आने वाले हैं। आप तेजी से प्रगति करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे।व्यापार में आपको लाभ होने में योग बन रहे हैं,आपकी तरक्की होगी।आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा।आप आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेंगे। आप अपने प्रेमी के साथ आनंददायक समय व्यतीत करेंगे। घर परिवार में खुशियों का आगमन होगा।आप अपने कार्यों में अब सफलता प्राप्त करेंगे। वैवाहिक जीवन में मेलजोल बना रहेगा।व्यापार से जुड़े मामलों में आपको अधिक धन लाभ होगा। इन राशि के जातकों के जीवन में खुशियां भरे पल आने वाले हैं। ये 6 भाग्यशाली राशियां वृश्चिक , मीन तुला कुंभ कन्या और मकर राशि के जातक हैं । अगर आप भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं तो कमेंट में जय भोलेनाथ जरूर लिखें । भोलेनाथ की कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी। |
विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन Posted: 19 Oct 2020 07:37 PM PDT नवोदय विद्यालय समिति ने स्टाफ नर्स और टीचर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्तूबर, 2020 से पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। पदों का विवरण - कुल पदों की संख्या - 96 पदों का नाम - स्टाफ नर्स, म्यूजिक टीचर, आर्ट टीचर, लाइब्रेरियन महत्वपूर्ण तारीख आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 अक्तूबर, 2020 वेतनमान - स्टाफ नर्स (महिला)- 22000 रुपये टीचर- 26250 रुपये आवेदन शुल्क - निःशुल्क चयन प्रक्रिया - चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर। ऑफिसियल वेबसाइट- https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1/ |
सूर्य ग्रहण के सूतक में भूलकर भी ना करें ये काम, वरना हो सकती है बर्बादी Posted: 19 Oct 2020 07:35 PM PDT ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के सूतक 12 घंटे पहले लग जाते हैं जिसमें कोई शुभ काम नहीं करने चाहिए। सूतक लगने के बाद सभी मंदिरों के द्वार बंद हो जाते हैं और ग्रहण के समाप्त होने पर ही खुलते हैं। इस दौरान भगवान के दर्शन करना भी अशुभ माना जाता है। ऐसी ही कई बातें हैं जिन्हें ग्रहण के दौरान नहीं करनी चाहिए। क्या करना चाहिए ग्रहण के समय: # इस दौरान आप किसी भी देवी देव की मूर्ति को नहीं छू सकते और सूतक खत्म होने बाद स्नान कर भगवान को भी स्नान कराएं इसी के बाद वो शुद्ध होते हैं। # इसके बाद घर में गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए। जब ग्रहण लगा हो या उसके सूतक लगे हों तो उस दौरान पेड़ पौधे को भी नहीं छूना चाहिए। # ग्रहण काल के दौरान अपने इष्ट देव, मंत्र, गुरु मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का जप कर सकते हैं और दीपक जला कर उनकी आराधना कर सकते हैं। # ग्रहण काल में सब्जी काटना, सूई धागा से काम करना शुभ नहीं माना जाता है। इससे जन्म लेने वाले शिशु में शारीरिक दोष होने की संभावना ज्यादा रहती है। |
मोटापे से बचना है तो जान लें, एक दिन में कितना खाएं रोटी और चावल Posted: 19 Oct 2020 07:33 PM PDT चावल और रोटी भारतीय खान-पान का सबसे महत्वपूर्ण भोजन हैं. लगभग हर भारतीय रोजाना चावल और रोटी दोनों का सेवन करता है. लेकिन जो लोग मोटापा (fat) के शिकार हो जाते हैं और वजन कम करना होता है तो इन दोनों का सेवन बंद कर देते हैं. वजन घटाने के लिए सामान्य नियम यह है कि आपको कार्बोहाइड्रेट (carbohydrate) वाले खाद्य पदार्थों को कम खाना है या बिल्कुल नहीं खाना होता है. लेकिन जब वजन घटाने की बात आती है, तो लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए? आइए जानते हैं. रोटी (chapati) में सिर्फ कार्बोहाइड्रेट ही नहीं बल्कि अन्य एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं. गेहूं प्रोटीन, फैट, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, फोलेट और आयरन (iron) का सबसे अच्छा स्रोत है. रोटी का सेवन करने से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए? कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट को माइक्रोन्यूट्रिएंट कहते हैं. शरीर में विभिन्न कार्यों को करने के लिए इनकी बॉडी को अधिक मात्रा में जरूरत पड़ती है. सबसे पहले आपको अपना डेली कार्बोहाइड्रेट इनटेक तय कर लेना चाहिए. उसके आधार पर आप यह तय करें कि आपको एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए. यदि आप लंचटाइम (lunch time) में 300 कैलोरी लेते हैं, तो आप 2 रोटी खा सकते हैं. इससे आपको 140 कैलोरी मिलेगी और बाकी कैलोरी आपको सब्जियों और सलाद से मिल जाएगी. यह ध्यान रखें कि रोटी के अलावा आप जिन सब्जियों और फलों का सेवन कर रहे हैं, उनमें भी कार्बोहाइड्रेट की मात्रा है. दिन भर में 4 रोटी खाना वजन घटाने के लिए बेहतर माना जाता है. आप बाजरे की रोटी भी खा सकते हैं. |
भूलकर भी न करें ये गलती, कान में हो सकती बड़ी समस्या Posted: 19 Oct 2020 07:31 PM PDT कान हमारे शरीर की एक महत्वपूर्ण इंद्रिय है जिसके बिना हमारी दुनिया में सन्नाटा होता. कीड़े-मकोड़े, तेज आवाजें, हवा-पानी तथा अन्य विषैले तत्व कान की अंदरूनी मशीनरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे किसी भी नुकसान से बचने के लिए कान (ear) में वैक्स (wax) का निर्माण होता है जिसे सेरोमन कहते हैं. वैक्स हमारे कानों की सुरक्षा के लिए प्रकृति द्वारा दिया गया सुरक्षा कवच है. इसका बनना कोई रोग नहीं अपितु एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. वैक्स बनने का तरीका, उसकी मात्रा तथा उससे उत्पन्न होने वाली कोई भी तकलीफ चिंता का कारण बन सकती है. सूखा और तरल वैक्स ये दो प्रकार के वैक्स हमारे कान में बनते हैं. किस व्यक्ति में कितना वैक्स बनेगा और कितनी मात्रा में बनेगा यह व्यक्ति की आनुवांशिक कृति पर निर्भर करता है. परन्तु यही वैक्स यदि अधिक मात्रा में बनने लगे और अंदरूनी कैनाल के पास सूखकर इक्ट्ठा हो जाए तथा नहाते, मुंह धोते या अन्य किसी कारण से कान में पानी चला जाए तो यही वैक्स फूलकर कान के अंदरूनी तंत्र को नुकसान पहुंचाने लगता है. वास्तव में कान के अंदर की कैनाल सीधी नहीं होती अपितु यह आधी अवस्था में होती है. जैसे ही हम कान के भीतर जमी वैक्स निकालने के लिए तीली, पिन या बड्स डालते हैं तो यह वैक्स बाहर निकलने की बजाए अंदर की ओर खिसककर फंस जाती है. जब किसी कारण से कान में पानी चला जाता है तो यह फूल जाती है. इस प्रकार की फूली हुई वैक्स को इम्पैक्टिड वैक्स कहते हैं जो कान के भीतर कैनाल को दबाना शुरू कर देती है. अंदरूनी कैनाल पर पड़ने वाले इस दबाव के कारण कई लोगों में कम सुनने की शिकायत हो सकती है. हो सकता है कि मरीज कानों में या दिमाग में घंटियां सी बजने की शिकायत भी करे. साथ ही कानों में खारिश होना तथा कानों में या कानों के पीटे की और हल्के या तेज दर्द की शिकायत भी हो सकती है. यदि वैक्स के कारण एक्सर्टनल आडिटरी कैनाल पूरी तरह बंद हो जाए तो मरीज को 30 डेसीबल तक आवाज सुनाई देना कम हो सकता है. |
संकटों से मुक्ति दिलाती हैं माता कुष्मांडा , ऐसे करें पूजा Posted: 19 Oct 2020 07:29 PM PDT आज नवरात्रि का चौथा दिन है। आज मां दूर्गा के में चौथे स्वरूप माता कुष्मांडा की पूजा आर्चना की जाती है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कुष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने ईषत् हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इसे सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है। इस देवी की आठ भुजाएं हैं। इसलिए अष्टभुजा कहा जाता है। इनके सात हाथों में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं । आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है। इस देवी का वाहन सिंह है और इन्हें कुम्हड़े की बलि प्रिय है। संस्कृति में कुम्हड़े को कुष्मांड कहते हैं इसलिए इस देवी को कुष्मांडा। इस देवी का वास सूर्यमंडल के भीतर लोक में है। सूर्यलोक में रहने की शक्ति क्षमता केवल इन्हीं में है। इसीलिए इनके शरीर की कांति और प्रभा सूर्य की भांति ही दैदीप्यमान है। इनके ही तेज से दसों दिशाएं आलोकित हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में इन्हीं का तेज व्याप्त है। अचंचल और पवित्र मन से नवरात्रि के चौथे दिन इस देवी की पूजा-आराधना करना चाहिए। इससे भक्तों के रोगों और शोकों का नाश होता है तथा उसे आयु, यश, बल और आरोग्य प्राप्त होता है। ये देवी अत्यल्प सेवा और भक्ति से ही प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। सच्चे मन से पूजा करने वाले को सुगमता से परम पद प्राप्त होता है। विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त को कम समय में ही कृपा का सूक्ष्म भाव अनुभव होने लगता है। ये देवी आधियों-व्याधियों से मुक्त करती हैं और उसे सुख-समृद्धि और उन्नति प्रदान करती हैं। अंततः इस देवी की उपासना में भक्तों को सदैव तत्पर रहना चाहिए। कैसे करें पूजा?मां कुष्ठमांड की पूजा करने से पहले खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। मां कूष्मांडा की पूजा के लिए गेरुए रंग के कपड़े पहनकर की जाती हैं। इस दिन साधक का ध्यान अनाहत चक्र में स्थापित होता है। मां कूष्ठमांडा हरी इलाइची औऱ सौंफ से प्रसन्न होती है। |
ये सिक्का बना सकता है रातोंरात लखपति, जानिए कैसे Posted: 19 Oct 2020 07:28 PM PDT यदि आपके पास एक विशेष सिक्का है तो यह आपको घर बैठे रातोंरात लखपति बना सकता है। जी हां, बस आपके पास सिर्फ 5 और 10 रुपए के सिक्के होने चाहिए। आपको इस एंटीक सिक्के की फोटो की वेबसाइट पर डालने होंगे, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसको चाहे ये सिक्का बेचकर लाखों कमा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी की जा रही है। अगर आप पुरानी चीजों को इकट्ठा करने का शौक रखते हैं तो आपकी ये हॉबी आपको लखपति भी बना सकती है। इसके लिए आपको 10 या 5 रुपए का वह सिक्का चाहिए, जिस पर वैष्णों माता का फोटो बना हो। पैसा कमाने का जरिया इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ट्रेंड कर रहा है। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इन सिक्कों को 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन सिक्कों को ऑक्शन में बेचकर आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन सिक्कों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं। पहले 10 रुपए के नोट पर अशोक स्तंभ बना रहता था। तीन मुंह वाले शेर का ये नोट अब दुर्लभ हो चुका है, लेकिन अगर आपके पास ये नोट है तो आपकी किस्मत चमक सकती है। इस 1 नोट के बदले आपको 20-25 हजार रुपए तक मिल सकते हैं। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |