Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर से होगा - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 07:36 AM PST

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ग्वालियर अंचल को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श चल रहा है। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या फिर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देंगे और पद पर ग्वालियर अंचल की किसी कांग्रेस नेता की ताजपोशी की जाएगी।

दिग्विजय सिंह ने इस बारे में इशारा भी किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'लोग समझते थे सिंधिया के जाने के बाद पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन ग्वालियर-चंबल में नई कांग्रेस खड़ी हो गई है।' आगे यह भी कहा कि उपचुनाव में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए। इसका विश्लेषण होना चाहिए। 

इससे साफ है कि कांग्रेस का इस इलाके में फोकस ज्यादा रहेगा। अभी तक इस इलाके में सिंधिया का ही वर्चस्व रहा है, लेकिन उनके बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस में इस इलाके में नए सिरे से जमीन तैयार करने की कवायद की जाएगी। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ के करीबी ने जुए के जरिए 200 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली: जबलपुर पुलिस - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 07:26 AM PST

जबलपुर।
पुलिस ने दावा किया है कि गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर एवं उसके परिवार ने जुए के जरिए 200 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली है। उल्लेखनीय है कि गजेंद्र सोनकर कांग्रेस पार्टी के नेता हैं एवं पूर्व मुख्यमंत्री युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। पिछले दिनों पुलिस ने इनके घर पर छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस ने बताया था कि इनके यहां जुआ खेल रहे करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

जबलपुर में देसी कसीनो की कमाई से सोनकर परिवार की कहां कितनी प्रॉपर्टी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा और उनके साथियों के प्रोफाइल की जांच की जा रही है। पुलिस ने मोटे तौर पर सोनकर परिवार की सम्पत्ति का आंकड़ा 200 करोड़ के लगभग बताया है। 

इसमें जबलपुर और कटनी के मकान, खदान, भूमि सहित टाउनशिप शामिल है। सूत्रों का कहना है कि कटनी में तीन आयरन और चूना पत्थर की खदान, टाउनशिप में लगी पत्ती, जबलपुर में खदान सहित टाउनशिप के अलावा 10 गिटटी क्रेशर शामिल है। इसके अलावा इनकी सम्पत्ति में अत्याधुनिक सुख-सुविधा वाले मकान और लग्जरी कारें शामिल है। 

गज्जू सोनकर को कमलनाथ ने राहुल गांधी से मिलवाया था 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और गजेंद्र सोनकर के बीच कितना मजबूत कनेक्शन है इस बात का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश विजिट के दौरान कमलनाथ ने गजेंद्र सोनकर को राहुल गांधी से मिलवाया था। इस अवसर पर गजेंद्र सोनकर ने राहुल गांधी का स्वागत किया था।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP IAS TRANSFER LIST - मप्र भाप्रसे अफसरों की तबादला सूची, 2 जिलों के कलेक्टर बदले

Posted: 11 Nov 2020 07:11 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट (नवीन पदस्थापना सूची) जारी कर दी है। इस लिस्ट में अशोक नगर एवं दतिया जिले के कलेक्टरों को बदल दिया गया है।

➽ श्री अभय कुमार वर्मा, अपर सचिव को कलेक्टर अशोकनगर।
➽ सुश्री प्रियंका दास, कलेक्टर जिला अशोकनगर को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल।
➽ श्री विजय दत्ता कलेक्टर, दतिया को उप सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग।
➽  श्री संजय कुमार, उप सचिव को कलेक्टर, दतिया।

➽ श्री मयंक अग्रवाल, उप सचिव को अपर कलेक्टर, जिला इंदौर।
➽ नोट:- सुश्री प्रियंका दास द्वारा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती प्रीति मैथिल अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 11 th NOVEMBER 2020 / जबलपुर: आज के महत्वपूर्ण समाचार

Posted: 11 Nov 2020 07:02 AM PST

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के महत्वपूर्ण समाचारों में लव जिहाद और जमीन जिहाद का विरोध, कोरोना काल में वकीलों की स्थिति सुधारने पर बल, अवैध कॉलोनी निर्माण पर एसडीएम ने रोक लगाई, दुर्लभ बीमारियां स्क्रब टायफस और लैपटॉप पायरोसिस की जांच पड़ताल जारी, Mission Street for people के अंतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था सृजन पथ ने किया 800 डिजिटल कार्यक्रमों का आयोजन और भी महत्वपूर्ण समाचार 

कांग्रेस नेता ने जुआ खिलाकर 200 करोड़ की संपत्ति बना ली

जबलपुर। भानतलैया क्षेत्र में कांग्रेस नेता के यहां वर्षों से चल रहे जुआफड़ पर छापे के बाद पुलिस हिस्ट्री खंगाल रही है। सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा और उनके साथियों के प्रोफाइल की जांच की जा रही है। पुलिस ने मोटे तौर पर सोनकर परिवार की सम्पत्ति का आंकड़ा 200 करोड़ के लगभग बताया है। इसमें जबलपुर और कटनी के मकान, खदान, भूमि सहित टाउनशिप शामिल है। सूत्रों का कहना है कि कटनी में तीन आयरन और चूना पत्थर की खदान, टाउनशिप में लगी पत्ती, जबलपुर में खदान सहित टाउनशिप के अलावा 10 गिटटी क्रेशर शामिल है। इसके अलावा इनकी सम्पत्ति में अत्याधुनिक सुख-सुविधा वाले मकान और लग्जरी कारें शामिल है। 

शक्तिपुंज एक्सप्रेस दीवाली के दिन टाइम-टेबल बदला

हावड़ा से जबलपुर आने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। 14 नवंबर यानी दीवाली के दिन से इस ट्रेन का टाइम-टेबल बदल जाएगा। हावड़ा से धनबाद के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस पहले की तरह ही चलेगी। कतरासगढ़ से सिंगरौली तक इस ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। दूसरे दिन सुबह 15 मिनट पहले सिंगरौली पहुंचेगी। इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। बताते चलें कि दीवाली और छठ के कारण शक्तिपुंज और शिप्रा एक्सप्रेस में काफी भीड़ चल रही है। 

जिला न्यायालय में पैरवी के लिए स्थानीय वकील अनिवार्य

जबलपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव व स्टेट बार सदस्य अधिवक्ता मनीष तिवारी ने बताया कि अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्थानीय वकीलों के हित को सुरक्षित कर लिया है। अब किसी भी मामले में स्थानीय वकील को नियुक्त किए बिना, सिर्फ बाहरी वकील के भरोसे पैरवी नहीं कराई जा सकेगी। यदि ऐसा किया गया तो दायर मुकदमा अपूर्ण (डिफॉल्ट) की श्रेणी में लटका दिया जाएगा और अपूर्णता दूर करने के लिए स्थानीय वकील का वकालतनामा लगाना अनिवार्य होगा। 

गढ़ा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण पर रोक

जबलपुर शहर के गढ़ा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण पर एसडीएम गोरखपुर मणिचंद्र सिंह की कोर्ट ने रोक के आदेश जारी किए हैं। शिकायत प्राप्त हुई थी कि गड़ा के खसरा नंबर 156 /2 के रकबा 1.68 हेक्टेयर में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जांच के बाद एसडीएम ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

जबलपुर में जानवर और चूहों से फैलने वाला संक्रमण, 10 मरीज मिले

जबलपुर में इन दिनों दुर्लभ श्रेणी में शामिल स्क्रब टायफस व लैपटॉप स्पायरोसिस बीमारियों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। अब तक दोनों बीमारियों से पीड़ित 10 मरीज सामने आ चुके हैं। स्क्रब टायफस पशुओं द्वारा फैलने वाली बीमारी है जबकि लैपटोस्पायरोसिस चूहों से फैलने वाली एक बीमारी है। इन दोनों दोनों बीमारियों का संक्रमण शहर में कैसे पहुंचा इसका पता लगाने भोपाल से आरआरटी रैपिड रिस्पांस टीम ) पिछले महीने जबलपुर पहुंची थी। 

भंवर ताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में दीपोत्सव कार्यक्रम

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्ट्रीट फॉर पीपल के अंतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, भंवर ताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में किया गया। यह स्ट्रीट सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराए जाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई है। दीपोत्सव कार्यक्रमों में स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एयरपोर्ट पर कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अशिक्षित कर्मचारी तैनात

जबलपुर, कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ते ही प्रशासनिक लापरवाही दिखने लगी है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल लगभग बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक ऐसे व्यक्ति की ड्यूटी लगाई गई है, जो अशिक्षित है व काउंटर पर एक रजिस्टर रखा है, जिसमें यात्रियों को अपनी जानकारी स्वयं ही भरनी है। उसने जानकारी सही भरी या नहीं, देखने वाला कोई नहीं है। अब तो एयरपोर्ट पर यात्रियों का तापमान तक चेक नहीं किया जा रहा है।

जबलपुर में स्वर्ण आभूषण खरीदने पर फेस मास्क और सैनिटाइजर फ्री

त्योहारी सीजन में बाजार की उम्मीद और उत्साह को जैसे पंख लगा दिए हैं। ऐसे में सराफा कारोबारी भी तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। इस बार धनतेरस पर खास बात यह है कि लोग भारी की बजाए हल्के गहनों की मांग कर रहे हैं। कुछ दुकानों पर तो गहनों की खरीद पर मास्क और सैनिटाइजर भी मुफ्त दिए जा रहे हैं।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कटनी में शिक्षक से रिश्वत वसूल रहा क्लर्क गिरफ्तार: लोकायुक्त ने बताया - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 11 Nov 2020 06:49 AM PST

कटनी
। लोकायुक्त जबलपुर ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई के दौरान कटनी में शिक्षा विभाग के लिपिक सतीश कुमार मंडल को ₹6000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क लट्टी लाल रैदास प्रधानाध्यापक से रिश्वत वसूल रहा था। शिक्षक ने इसकी शिकायत 5 नवम्बर को की थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।

जीपीएफ से निकासी के बदले रिश्वत मांग रहा था

शासकीय माध्यमिक शाला कुंभरवाड़ा, बहोरीबंद जिला कटनी में पदस्थ लट्टी लाल रैदास प्रधानाध्यापक हैं। उन्होंने जीपीएफ से 4 लाख रुपए निकालने का आवेदन दिया था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा मरदानगड में पदस्थ लिपिक सतीश कुमार मंडल ने इसके एवज में 6 हजार रुपए रिश्वत मांगा था। लट्टी लाल रैदास ने 5 नवम्बर को जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी। दोनों की बातचीत को लोकायुक्त ने ट्रैप किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की योजना तैयार की।

बहोरीबंद बस स्टैंड बुलाया था रकम लेकर

आरोपी सतीश कुमार मंडल ने शिक्षक लट्टी लाल रैदास को रिश्वत की रकम लेकर बुधवार को बहोरीबंद बस स्टैंड बुलाया था। लोकायुक्त के निरीक्षक कमल उइके, स्वप्निल दास, आरक्षक जावेद, अतुल, विजय बिष्ट और जीत सिंह की टीम भी पहुंच गई। लट्टी लाल रैदास ने 6 हजार रुपए दिए। गिनने के बाद आरोपी सतीश कुमार मंडल ने जींस की जेब में डाल दिया। तभी टीम ने दबोच लिया। 

कटनी में रिश्वतखोर क्लर्क की जींस उतरवाई

लोकायुक्त टीम ने शिक्षक लट्टी लाल रैदास को विशेष रसायन लगे नोट दिए थे। आरोपी का टीम ने हाथ धुलवाया तो पानी लाल हो गया। उसका सेम्पल और आरोपी का जींस जब्त किया। लोकायुक्त टीम ने मौके पर ही प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट का फैसला - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 11 Nov 2020 06:36 AM PST

जबलपुर
। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक याचिका का इस निर्देश के साथ पटाक्षेप कर दिया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के नियमितिकरण की मांग को गंभीरता से लिया जाए। मामला वन विभाग से संबंधित है। कोर्ट ने चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन पर विचार कर यथाशीघ्र उसके हित में निर्णय लिया जाए। 

न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता सागर निवासी प्रवीण हजारी की ओर से अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शुक्ला ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता कई साल पहले दैनिक वेतन भोगी बतौर नियुक्त हुआ था। वह नियमितिकरण की समय-सीमा पार कर चुका है। इसके बावजूद उसे नियमित नहीं किया जा रहा है। जबकि उससे अपेक्षाकृत कनिष्ठ दैनिक वेतन भोगी नियमित हो चुके हैं। इस वजह से वह आर्थिक व मानसिक कष्ट भोग रहा है। कई बार विभागीय स्तर पर आवेदन-निवेदन किया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसीलिए न्यायहित में हाई कोर्ट आना पड़ा।

बहस के दौरान दलील दी गई कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संपूर्ण सेवाकाल तक दैनिक वेतन भोगी नहीं रह सकता। उसे समय आने पर नियमित करने का प्रावधान है। सवाल उठता है कि जब प्रावधान है, तो उसका लाभ संबंधित को क्यों नहीं दिया जा रहा? ऐसा करने से अधिकारियों का क्या नुकसान है? इस तरह एक बेहद कम वेतन वाले कर्मचारी को परेशान करने का रवैया समझ के परे है। इससे कर्मचारी टूट गया है। उसे भी नियमित होना है, ताकि सेवानिवृत्ति पर अच्छी पेंशन बन सके। पूरा जीवन विभाग को सेवा दी और हाथ आई तो सिर्फ उपेक्षा।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश के 5 शहरों में लगातार 10 दिन से सर्द हवाएं, दीपावली के बाद कड़ाके की ठंड - MP WEATHER FORECAST

Posted: 11 Nov 2020 05:59 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश में नवंबर के महीने से ठंड की शुरुआत हो गई है। राजधानी भोपाल के हालात ये हैं कि सूर्यास्त होते ठंड शुरू हो जाती है तापमान तेजी से नीचे की तरफ गिरता है। मध्य प्रदेश के 5 शहर ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। 1 नवंबर से लगातार ठंड पड़ रही है। पिछले 8 सालों में यह पहली बार हुआ है जब नवंबर के पहले दिन से सर्द हवाओं की शुरुआत हो गई।

भोपाल में मात्र 3 घंटे में तापमान 7 डिग्री तक नीचे आ जाता है

माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश के पांच शहराें में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा। राजधानी में शाम ढलते ही ठंडक शुरू हाेने लगती है। शुरुआती तीन घंटे में ही पारा 7 से 8 डिग्री तक नीचे आ जाता है। ड्यूटी ऑफिसर एसएन साहू ने बताया कि शाम के बाद हवा का रुख उत्तर-पूर्वी हाे रहा है। इस दिशा से सूखी व ठंडी हवा आने से ही पारा तेजी से नीचे आता है। नमी व ओसांक बिंदु भी कम है। तेज ठंड पड़ने के यही तीन खास कारण हैं।

महाकाैशल इलाके में शीतलहर जैसे हालात

जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा समेत महाकाैशल इलाके में शीतलहर जैसे हालात हैं। यहां रात का तापमान 10 डिग्री या उसके आसपास है। पिछले साल नवंबर में शुरू के दस दिन का पारा इस बार से 6.70 डिग्री ज्यादा था।

दीपावली बाद तेज ठंड के आसार

माैसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि अभी दाे-तीन दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बने रहने की संभावना है। दीपावली बाद भाेपाल समेत प्रदेश भर में तेज ठंड पड़ने के आसार हैं। रात का तापमान 10 डिग्री से नीेच पहुंच सकता है।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल मेट्रो के आधे पिलर तैयार, एमपी नगर जोन 2 में अटका काम - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 05:47 AM PST

भोपाल
। भोपाल मेट्रो के लगभग आधे पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। मशीनों की कमी के कारण काम थोड़ा धीरे चल रहा है। बताया गया है कि 4 गर्डर की लांचिंग भी हो चुकी है लेकिन सुभाष नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास आजाद नगर और एमपी नगर जोन 2 में स्थित पेट्रोल पंप के पास गुमठियां हटाया जाना अभी बाकी है। 

भोपाल मेट्रो के 23 पिलर के लिए जमीन खाली नहीं करवा रहा प्रशासन और नगर निगम

प्रोजेक्ट इंजीनियर के हिसाब से इस पूरे रूट पर 220 पिलर बनाए जाना हैं। इनमें से 97 पिलर तैयार हो गए हैं। 100 पिलर का निर्माण जारी है, लेकिन 23 पिलर फिर भी शेष रह जाते हैं। पिछले महीने कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक होने और उसके बाद निगम व प्रशासन की संयुक्त विजिट के बावजूद सुभाष नगर क्रासिंग के पास आजाद नगर झुग्गीबस्ती की शिफ्टिंग का मामला अभी सुलझा नहीं है। एमपी नगर जोन-2 में पेट्रोल पंप की शिफ्टिंग का मामला भी अटका हुआ है। 

औसतन 10 दिन में हो पाती है एक गर्डर की लॉन्चिंग

100 पिलर का निर्माण कार्य चल रहा है।
23 पिलर का अभी निर्माण शुरू ही नहीं हुआ।
06 माह लगेंगे सिविल वर्क पूरा होने में।

मैदा मिल रोड के बाद अब एम्स के पास शुरुआत

मेट्रो रूट पर गर्डर बिछाने के काम में तेजी आ गई है। 9 सितंबर को RBI के पास पहले गर्डर की लॉन्चिंग शुरू हुई थी। दो महीने में अब तक चार गर्डर बिछाए जा चुके हैं। इसके साथ ही एम्स के पास भी गर्डर लॉन्चिंग की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। 

आरबीआई से सुभाष नगर तक गर्डर लॉन्चिंग की तैयारी के लिए 4 सितंबर से 15 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। लगभग एक महीने में 5 अक्टूबर को पहले गर्डर की लॉन्चिंग पूरी हुई थी। इसके बाद एक महीने में तीन और गर्डर की लॉन्चिंग पूरी हो गई।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश के 5 आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता बहाल, अब ADG बनेंगे - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 06:00 AM PST

जबलपुर
। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने बुधवार को एक अहम आदेश में मप्र के पांच आईपीएस अफसरों की सीनियरिटी बहाल कर दी है। मध्यप्रदेश शासन ने इन सभी को 2010 ग्रेड दिया था, जिसके चलते सभी पांचों आईपीएस अफसर अपने जूनियर से भी जूनियर हो गए थे। न्यायाधिकरण के फैसले के बाद भारतीय पुलिस सेवा के पांचो अधिकारियों को अब प्रमोशन मिल पाएगा।

सरकार की गलती के कारण प्रमोशन नहीं मिल पा रहा था

कैट ने 1995 बैच के पांचों आईपीएस जयदीप प्रसाद, चंचल शेखर, मीनाक्षी शर्मा, योगेश देशमुख व वेंकटेश्वर राव को एक जनवरी 2008 से ग्रेड देने का आदेश राज्य शासन को दिया है। आईपीएस अफसरों की ओर से कैट में अधिवक्ता पंकज दुबे ने पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देकर दलील दी कि सरकार की गलती का नुकसान लोक सेवक को नहीं होना चाहिए। इस गलती के चलते आवेदक एडीजी पद पर पदोन्नत नहीं हो पा रहे हैं। इसके विपरीत उनके बाद के बैच को और पूर्व के बैच को सही समय पर ग्रेड दिया गया। इसके चलते उनकी ग्रेड-पे अपने जूनियर बैच से भी कम हो गई।

सरकार के पास कोई जवाब नहीं था, फिर भी 12 साल लड़ना पड़ा

कैट में भी राज्य शासन देरी का कोई कारण नहीं बता पाया। उक्त आईपीएस अफसरों के आवेदन को यह कहकर खारिज कर दिया कि पद नहीं हैं। कैट में केस करने के बाद राज्य शासन ने ये कहा कि आईपीएस कैडर रिव्यू देर से हुआ तो पद नहीं थे। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों और बहस के बाद कैट ने बुधवार को अपना अहम फैसला दिया। राज्य शासन को आदेश दिया कि पांचों आईपीएस अफसरों को 1 जनवरी 2008 से सलेक्शन ग्रेड दिया जाए। 12 वर्षों बाद ये निर्णय आया है। इस फैसले के बाद सभी के एडीजी बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

धनतेरस की शॉपिंग लिस्ट, क्या खरीदा तो मालामाल हो जाओगे - DHANTERAS SHOPPING LIST

Posted: 11 Nov 2020 06:03 AM PST

पत्नी के लिए सोने-चांदी के आभूषण खरीदें। गृहलक्ष्मी प्रसन्न होतीं हैं। 
निवेश के लिए सोने-चांदी का सिक्का या समकक्ष खरीदें।
धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए चांदी जरूर खरीदें। 
चांदी, पीतल या कांसे के बर्तन खरीदें। पीतल भगवान धन्‍वंतरी की मुख्‍य धातु है। 
बर्तन में छोटा या बड़ा कलश शुभ माना जाता है। 
व्यापारी हैं तो बही-खाते खरीदें। 
कर्मचारी हैं तो पासबुक में एंट्री करवाएं। 
दीपावली पर गणेश और लक्ष्‍मी की मूर्तियां स्थापित करते हैं तो उन्हे आज ही लेकर आएं। 

इस दिन खील-बताशे और मिट्टी के 108 छोटे व एक बड़ा मुख्य दीपक भी खरीदें।
दीपावली में उपयोग किए जाने वाली पूजन सामग्री। 
लक्ष्‍मी जी का श्री यंत्र खरीदें। 
मां लक्ष्‍मी को प्रिय कौड़‍ियां। 
मां लक्ष्‍मी को प्रिय सूखा खड़ा धनिया। 
नया झाड़ू। 
तिजोरी में रखने के लिए उत्तम गुणवत्ता के अखंडित अक्षत। 
मां लक्ष्‍मी के छोटे-छोट पद चिन्‍ह खरीदें। 

धनतेरस के दिन कौन सी चीजें नहीं खरीदना चाहिए, अशुभ होता है

कांच का सामान नहीं खरीदना चाहिए।
काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए।
नुकीली चीजें जैसे कि कैंची और चाकू नहीं खरीदना चाहिए।
कार या वाहन ना खरीदें। 

धनतेरस के दिन क्‍या सावधानियां बरतें?

धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने के बाद घर लाते समय उसे खाली न लाएं और उसमें कुछ मीठा जरूर डालें। अगर बर्तन छोटा हो या गहरा न हो तो उसके साथ मीठा लेकर आएं।
इस दिन उधार लेना या उधार देना सही नहीं माना जाता है।

मध्यप्रदेश: कांग्रेस के कारण 2 सीटें बसपा हार गई, बसपा के कारण 3 सीट कांग्रेस हारी - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 05:59 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020, 28 सीटों पर लड़ा गया। इनमें से 5 सीटें ऐसी थी जहां पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने एक दूसरे के वोट काटे और भारतीय जनता पार्टी को विजय प्राप्त हुई। 2 सीटों पर बसपा काफी मजबूत स्थिति में थी, जबकि कांग्रेस पार्टी के पास उचित प्रत्याशी भी नहीं थे। इसी प्रकार 3 सीटों पर भाजपा के सामने कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी लेकिन बसपा कैंडिडेट के होने के कारण चुनाव हार गई। कुछ सालों पहले तक बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार का कारण बना करती थी परंतु अब बसपा का जनाधार कांग्रेस के बराबर और कांग्रेस से ज्यादा होता जा रहा है।

पोहरी विधानसभा: कांग्रेस के कारण बसपा चुनाव हार गई

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेश धाकड़ ने जीत दर्ज की। लेकिन यहां बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह को 43848 वोट मिले और BSP इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही। जबकि कांग्रेस के हरीवल्लभ शुक्ला 42638 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर हार-जीत का अंतर 22000 रहा। यानि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो गया है। यहां भारतीय जनता पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। यदि कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारती तो बहुजन समाज पार्टी रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करती। 

जौरा विधानसभा में बसपा का जनाधार बढ़ रहा है कांग्रेस का घट रहा है

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सभा सीट पर हार-जीत का अंतर 13446 रहा। यहां बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा को 67599 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को 54121 वोट मिले। बसपा के सोनेराम कुशवाहा 48285 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। यानी इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी का जनाधार, कांग्रेस के बराबर आ गया है। यह लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यही रहे तो अगले चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर होगी और बसपा मुख्य मुकाबले में होगी। यदि सीट को भाजपा से छीनना है तो कांग्रेस को अपने कदम पीछे करने होंगे।

मेहगांव में कांग्रेस की हार का कारण प्रत्याशी चयन और बसपा

भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस के हेमंत कटारे को 12000 हजार वोट से हराया। इस सीट पर बीजेपी के ओ पी एस भदोरिया को 72000 से अधिक और कांग्रेस के हेमंत कटारे को 60,000 से अधिक वोट मिले। बसपा के योगेश नरवरिया को 21960 वोट मिले। जो कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की हार की बड़ी वजह रही। इसका दूसरा कारण यह भी है कि मेहगांव हेमंत कटारे की कर्मभूमि नहीं है। कांग्रेस ने होने से चुनाव लड़ने के लिए भेजा था। स्थानीय प्रत्याशी नहीं होने का नुकसान हुआ है।

भांडेर सीट पर कांग्रेस की हार का कारण बसपा और दिग्विजय सिंह

दतिया जिले की भांडेर सीट पर हार-जीत का अंतर महज 171 रहा। इस सीट पर हार जीत का परिणाम सबसे कम रहा। यहां बसपा प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध को 7055 वोट मिले। यानि अगर बसपा मैदान में नहीं होती तो भांडेर के परिणाम कुछ और हो सकते थे। यदि दिग्विजय सिंह चाहते तो महेंद्र बौद्ध को चुनाव लड़ने से रोक सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया।

बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस की हार का कारण बसपा और प्रत्याशी चयन

बड़ा मलहरा सीट पर बसपा ने जैसे ही पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया। इस सीट पर कांग्रेस की परेशानियां बढ़ गयी। जो नतीजों में भी नजर आया। यहां भाजपा प्रत्याशी कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी को 67000 से ज्यादा और कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती को लगभग 50000 वोट मिले। इस सीट पर हार-जीत का अंतर 17567 रहा। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह को 20502 वोट मिले। जो कांग्रेस की हार की बड़ी वजह माने गए। यहां कांग्रेस की हार का कारण बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी दोनों समान रूप से माने जा रहे हैं।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में अवैध कलेक्ट्रेट पकड़ा गया, 500 से ज्यादा सरकारी फाइलें मिलीं - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 04:58 AM PST

इंदौर
। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भ्रष्टाचार का काला धब्बा मिला है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में शासकीय कलेक्टर कार्यालय के अलावा एक और कलेक्ट्रेट जैसा कार्यालय पकड़ा गया है। इस ऑफिस का संचालन अवैध रूप से हो रहा था। छापामार कार्रवाई के दौरान यहां से 500 से ज्यादा सरकारी फाइलें मिलीं है। यह काफी चौंकाने वाली बात है कि इतनी बड़ी संख्या में सरकारी फाइलें किसी प्राइवेट ऑफिस में कैसे पहुंच गई। दुनिया को दिखाने के लिए ऑफिस के बाहर एमपी ऑनलाइन का बोर्ड लगा था।

इंदौर के बंसी ट्रेड सेंटर से संचालित हो रहा था फर्जी प्रशासनिक कार्यालय

कलेक्टर मनीष सिंह को इस बारे में सूचना मिली थी। दोपहर एडीएम अजयदेव शर्मा, नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल समेत अन्य अफसरों की टीम गठित की गई। इसके बाद बंसी ट्रेड सेंटर में एमपी ऑनलाइन सेंटर पर छापा मारा गया। ये दफ्तर शुभम जैन और विजय जैन का बताया जा रहा है। 

फर्जी प्रशासनिक कार्यालय में कलेक्ट्रेट, T&CP, नजूल और IDA की फाइलें मिलीं

अफसरों के अनुसार, शुभम जैन का कई भूमाफिया से संपर्क है। यह सरकारी दफ्तरों में दलाली करता है। फाइलें यहां तक कैसे पहुंचीं, इस संबंध में जांच की जा रही है। मौके से नजूल, टीएनसीपी, नगर निगम, कलेक्टरेट और आईडीए की बड़ी मात्रा में सरकारी फाइलें मिलीं।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश पुलिस के लिए मीडिया रिलेशन संबंधी नई गाइडलाइन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 03:52 AM PST

भोपाल
। हाईकोर्ट के निर्देश पर डीजीपी विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इससे घटनाओं की सही और तथ्यात्मक जानकारी मीडिया को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि संदेही और फरियादी की फोटो पुलिस द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाए। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपित का फोटो लेने का अवसर भी मीडिया को पुलिस द्वारा नहीं दिया जाए। 

आरोपित को चेहरा ढककर भी मीडिया के सामने पेश नहीं करें: DGP MP 

पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के बाद नियुक्त पीआरओ ही मीडिया से बात कर सकेंगे। इसके साथ ही एफआइआर दर्ज होने पर, आरोपितों की गिरफ्तारी पर, आरोप पत्र पेश करने के दौरान और न्यायालय से फैसला आने पर मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी जा सकेगी। डीजीपी ने सख्ती से निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में आरोपित समेत फरियादी के मानवाधिकार और निजता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। आरोपित को चेहरा ढककर भी मीडिया के सामने पेश नहीं करें। 

पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने अपना मत या निर्णय देने से बचें

अधिकारी मीडिया के सामने घटना की जानकारी देने के दौरान खुद का मत या किसी निर्णय को देने से बचें। ऐसी कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की जाए जिसका फायदा आरोपितों को मिले। खासकर आधुनिक तकनीक के उपयोग की जानकारी नहीं दी जाए। राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली जानकारी भी मीडिया को नहीं दी जाए। 

गौरतलब है कि ग्वालियर हाईकोर्ट में अरुण शर्मा ने याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने आरोपितों की फोटो मीडिया के सामने जारी करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही डीजीपी के जनवरी 2014 में जारी किए उस पत्र पर भी रोक लगा दी थी जिसमें आरोपितों की फोटो प्रकाशित करने की अनुमति दी गई थी।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ जी, मेरे बड़े भाई की तरह है, बहुत सभ्य हैं: उमा भारती - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 04:57 AM PST

भोपाल
। भाजपा की महिला नेता श्रीमती इमरती देवी को 'क्या आइटम है' कहने पर पूरे प्रदेश में बवाल काटने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता सुश्री उमा भारती का कहना है कि कमलनाथ बहुत ही सभ्य आदमी है और मेरे बड़े भाई जैसे हैं। 

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि कमलनाथ जी ने बहुत अच्छे तरीके से चुनाव लड़ा। यदि वह अच्छी तरह से सरकार चलाते तो यह समस्या ही नहीं होती। सुश्री उमा भारती ने कहा कि कमलनाथ जी बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं और मेरे बड़े भाई की तरह है। उन्होंने इस चुनाव (मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020) को बहुत ही चतुराई के साथ लड़ा। 

कमलनाथ में दिग्विजय सिंह की सलाह मानी इसलिए बंटाधार 

इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि दिग्विजय सिंह अब अपनी सलाहकार एजेंसी ही खोल लें हालाँकि उनकी सलाह मानने वाले का बँटाधार ही होता है। कमलनाथ जी का उदाहरण सामने है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के जरिए बिहार के नेता श्री नीतीश कुमार को सलाह दी है कि "नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए और जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मुला बना लें डिप्टी सीएम... जो भी पद उनको ठीक लगे।"

गौरीशंकर शेजवार के बचाव में उमा भारती

साँची में कथित तौर पर पार्टी विरोधी काम करने पर गौरीशंकर शेजवार के बचाव में उमा भारती ने कहा मैंने वीडी शर्मा से बात की है...मैं चाहती हूँ गौरीशंकर शेजवार पर कार्रवाई नही हो। श्री गौरीशंकर शेजवार एवं उनके बेटे ने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को नुक्सान पहुंचाने का काम किया था। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर की लोटस वैली में खिले तीन लाख कमल के फूल - LOTUS VALLEY INDORE

Posted: 11 Nov 2020 05:24 AM PST

इंदौर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर गुलावट गांव लोटस वैली के नाम से जाना जाता है। यह लोटस वैली 300 एकड़ में फैली है जिसमें करीब 300 किसान कमल की खेती करते हैं। 

दिल्ली-मुंबई तक सप्लाई किए जाते हैं

यहां के एक किसान धनराज चौहान केवट बताते हैं कि मई-जून में जब इस क्षेत्र में पानी नहीं होता है, तब कमल के बीज रोपे जाते हैं और यहां से निकलने वाले फूल इंदौर शहर के साथ-साथ दिल्ली-मुंबई तक सप्लाई किए जाते हैं। इस साल दिवाली पर करीब ढाई से तीन लाख लाख कमल के फूल देने के लिए तैयार है।

दीपावली पर सबसे ज्यादा होती है कमल के फूल की मांग

दीपावली की पूजन में कमल के फूल का विशेष महत्व होता है। धन की देवी लक्ष्मी कमल के  फूल पर ही विराजमान होती हैं। इसी कारण कमल के फूल की मांग इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। कमल हमारा राष्ट्रीय पुष्प है इसका वैज्ञानिक नाम नेलंबो न्यूसिफेरा है।

लोटस वैली क्या है, कहां स्थित है, कैसे पहुंचे

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की गुलावट लोटस वैली देश दुनिया के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनती जा रही है। इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर गुलावट गांव में यशवंत सागर डेम के बैक वाटर से बनी प्राकृतिक झील में कई किलोमीटर तक आपको कमल के फूल ही फूल दिखाई देंगे। पूरी झील कमल के फूलों से गुलाबी नजर आती है। 

सूर्यास्त गोवा जैसा, जंगल साउथ अफ्रीका जैसा

यहां का सनसेट कन्याकुमारी और गोवा जैसा ही है। यहां पर साउथ अफ्रीका और आसाम के जंगलों जैसे जंगल हैं। बड़े बड़े बांस के पेड़ों के पीछे से जब सूर्य की किरणें दिखती हैं तो वो नज़ारा देखने लायक होता है।

आइए जानते हैं कि कमल की खेती कैसे होती है

•  कमल की खेती 6 से 8 से 8 फीट गहरे पानी में होती है।
• 2 से 3 फीट की दूरी पर हर बीज रोपा जाता है।
• 3 माह का पौधा होते ही फूल लगना शुरू हो जाते हैं।
• पौधे में हर 3 दिन में एक नया फूल खिलकर तैयार हो जाता है।
• 9 महीने में करीब 1 पौधे से 135 फूल निकलते हैं और यदि फूल नहीं तोड़े तो पूरा पौधा नष्ट हो जाता है।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मेरे जीवन की हर जय-विजय का अवलंब आप हैं: सीएम शिवराज सिंह ने साधना सिंह से कहा

Posted: 10 Nov 2020 10:30 PM PST

भोपाल
। सोशल मीडिया के युग में कुछ दंपति खास अवसरों पर एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं, अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह का नाम भी जुड़ गया है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद श्रीमती साधना शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 11 नवंबर 2020 समय सुबह 5:03 बजे सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा "आपको जीत की बहुत बधाई।"

हालांकि, श्रीमती साधना सिंह ने श्री शिवराज सिंह चौहान को टैग नहीं किया था परंतु करीब 6 घंटे बाद सुबह 11:33 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा "मेरे जीवन की हर जय-विजय का अवलंब आप हैं। आप ही मेरी शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं। आप साथ हैं, तो सदा जय होगी।"


11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश कांग्रेस को नया स्वरूप देना होगा: दिग्विजय सिंह - MP NEWS

Posted: 11 Nov 2020 02:48 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सूत्र संचालक पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एवं कार्यकर्ताओं को कड़ा संघर्ष करना होगा और इसके लिए कांग्रेस को नया स्वरूप देना होगा। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी एवं विधायक दल में एक वर्ग ऐसा बन गया है जो कमलनाथ को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर रहा है। कई लोगों ने दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को शेयर किया है "तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं।"

ग्वालियर-चंबल में नई कॉंग्रेस खड़ी हो गई: दिग्विजय सिंह

श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मप्र में हुए उपचुनाव में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए उसका विश्लेषण होना चाहिए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 16 में से 7 हम जीते। भांडेर में फूल सिंह बरैया जी केवल 171 वोट से पीछे रह गए। लोग समझते थे सिंधिया जी के जाने के बाद कॉंग्रेस समाप्त हो जाएगी। पर नई कॉंग्रेस खड़ी हो गई। 

जिन्होंने हमें वोट दिया उनका आभार: दिग्विजय सिंह

श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मालवा निमाड़ बुंदेलखंड क्षेत्र में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए। कॉंग्रेस जन एक हो कर लड़े कहीं भी गुटबाज़ी की कोई शिकायत नहीं आई। सभी कॉंग्रेस जनों को धन्यवाद। जिन मतदाताओं ने हमें मत दिए उनके प्रति आभार। 

कांग्रेस को नया स्वरूप देना होगा: दिग्विजय सिंह

श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कॉंग्रेस को नया स्वरूप देना होगा। कमलनाथ जी के नेतृत्व में रही 15 महीनों की सरकार में किसानों के हित में क़र्ज़ माफ़ी बिजली के बिलों में किसानों व आम परिवारों को राहत विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि जैसे जनहित में लिए गए निर्णयों को पालन करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। 

हमें यह समझना चाहिए हर चुनौती में अवसर भी है: दिग्विजय सिंह

श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है और भी करेगी। हमें एक हो कर अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ना पड़ेगी। मार्ग कठिन है संघर्ष पूर्ण है चुनौती पूर्ण है। लेकिन कांग्रेस पार्टी संघर्ष में ही मज़बूती के साथ खड़ी होती है। हमें यह समझना चाहिए हर चुनौती में अवसर भी है। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

एक कौवा जो 389 kmpl की स्पीड से उड़ता है, क्या आप जानते हैं, दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी - GK IN HINDI

Posted: 10 Nov 2020 09:16 PM PST

कहो तो आपने देखा होगा, भारत में इसके साथ शुभ-अशुभ विचार और पूर्वजों की उपस्थिति भी जुड़ी हुई है। कौवा को उड़ते हुए आपने भी देखा हुआ परंतु क्या आपने किसी कौवा को 389 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ते हुए देखा है। आइए दुनिया के सबसे तेज उड़ने वाले पक्षी के बारे में जानते हैं:-

उड़ते हुए शिकार करता है, जीवित पक्षियों को निगल जाता है 

इसका नाम पेरेग्रीन फाल्कन है। इसे परदेसी बाज भी कहते हैं। यह एक बड़ा कौवे के आकार का फाल्कन है, जिसका पीठ नीला-भूरे रंग, अंडरपर्ट्स सफ़ेद तथा सिर काले रंग का होता है। यह ध्रुवीय क्षेत्र को छोड़कर पृथ्वी के लगभग हर क्षेत्र में पाया जाता है। इस पक्षी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह उड़ान भरते हुए जीवित पक्षियों को ही पकड़कर खाता है। जियोग्राफी TV ने दुनिया के सबसे तेज उड़ने वाले पक्षियों की रिसर्च के दौरान इसकी अधिकतम उड़ने की क्षमता 389 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की है। 

इंसान के घरों में या चट्टान के किनारे रहता है, DDT से मर जाता है 

दुनिया का सबसे तेज उड़ान भरने वाला पक्षी अपना घोंसला बनाना पसंद नहीं करता। केवल मादा पक्षी जब अंडे देती है तब घोंसला बनाती है। यह पक्षी ज्यादातर इंसान की बनाई गई संरचनाओं में रहना पसंद करता है। इसके अलावा यह चट्टानों के किनारे अपना अस्थाई ठिकाना बनाता है। मनुष्य द्वारा बनाया गया केमिकल DDT इसके लिए जानलेवा है।

दुनिया के सबसे तेज उड़ाने वाले पक्षियों की लिस्ट

पेरेग्रीन फाल्कन 389 किमी / घंटा
गोल्डन ईगल 240–320 किमी / घंटा
वाइट-थ्रोटेड नीडलटेल 169 किमी / घंटा
यूरेशियन हॉबी 160 किमी / घंटा
फ्रिगेट बर्ड 153 किमी / घंटा
स्पर विंग गूज़ 142 किमी / घंटा
रेड ब्रेस्टेड मेर्गंसेर 129 किमी / घंटा
रॉक डोव (कबूतर) 148.9 किमी / घंटा
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

चोरों या लुटेरों की सहायता करना किस धारा के अंतर्गत अपराध है, जानिए - ASK IPC

Posted: 10 Nov 2020 12:53 PM PST

अगर आप किसी चोर या लुटेरों को जानते हैं या आपका ऐसा व्यक्ति मित्र हैं जो चोरी का काम करता है, और आप उसको जानते हैं। ओर जानबूझकर उसका साथ देगे या उसके चोरी के समान को अपने पास छिपा कर भी रखते हैं तो आप भी एक गंभीर अपराध करते हैं। अगर पुलिस को यह पता चलता है कि कोई चोर जिसे आप जानते हैं कि वह चोरी या लूट करके आकर आपके घर पर ठहरा हुआ है तो आपको भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है जानिए किस धारा के अंतर्गत यह अपराध कायम होगा।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 414 की ओर परिभाषा:-

अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी चोर या लुटेरों का साथ देगा, छिपाकर रखेगा, या चोरी की संपत्ति को छिपा देगा। तब चोर या लुटेरों का साथ देने वाला व्यक्ति धारा 414 के अंतर्गत दोषी होगा।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 414 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-

इस धारा का अपराध समझौता योग्य होता है उस व्यक्ति से जिसकी संपत्ति चुराई गई हो। यह अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई कोई भी मजिस्ट्रेट कर सकता है। सजा- तीन वर्ष की कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। 

उधरणानुसार वाद:- हरिसिंह बनाम सम्राट वाद-

एक टैक्सी ड्राइवर कुछ यात्रियों को लेकर टेक्सी में जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात कारणवश जब टेक्सी एक जगह रुकी तो उसमें से दो यात्री उतरे और उन्होंने वहां से तीन चार गज दूर खड़े एक व्यक्ति को लूट कर। वे दोनों टेक्सी में वापस आकर बैठ गए तथा ड्राइवर ने लुटे गए व्यक्ति की चीख पुकार की अनदेखी करते हुए टेक्सी को तेज गति से आगे बढ़ा दी। न्यायालय ने लुटेरों की लूट में सहायता करने के अपराध में ड्राइवर को धारा 414 के अन्तर्गत दोषी ठहराया। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

CBSE 10th-12th EXAM 2021 समय से पहले होंगे!

Posted: 11 Nov 2020 02:48 AM PST

नई दिल्ली।
CBSE ने 2021 में उम्मीद से पहले 10वीं और 12वीं के एग्जाम कंडक्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों की सूची और परीक्षा फॉर्म (LOC) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सीबीएसई से संबद्ध तमाम स्कूलों की क्लासरूम में पाठ्यक्रमों को समय पर पूरा करने की तैयारियां जारी हैं। 

सभी शिक्षक बोर्ड के आदेशानुसार अपने-अपने सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। क्योंकि इस साल एग्जाम उम्मीद से पहले आयोजित हो रहे हैं लिहाजा स्कूलों को जल्द पाठयक्रम को निपटाना होगा। 

दरअसल, बोर्ड के ऐसा करने के पीछे का कारण NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कराना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए बोर्ड 2021 में समय से पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में बोर्ड की ओर से किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 11th NOVEMBER 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार

Posted: 11 Nov 2020 05:12 AM PST

मेला मैदान में सजने लगा आतिशबाजी बाजार

ग्वालियर। देर सबेर ही सही, लेकिन मेला मैदान में हर साल की तरह फुटकर आतिशबाजी बाजार सजने लगा है। दुकानदारों ने यहां पहुंचकर दुकानें तैयार करवानी शुरु कर दी दैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा मात्र 210 दुकानें लगाने की ही अनुमति प्रदान की गई है। वहीं इसके अलावा भी सुरक्षा के मद्देनजर तमाम तरह की हिदायतें यहां दुकान सजाने वालों को दी गई हैं। जिसके द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनका लायसेंस रद्द होगा। इस बार आमने सामने दुकानें नहीं लगेंगीं।

ग्वालियर किला से उतरते समय कार एक्सीडेंट

थाना प्रभारी बहोड़ापुर पीएस यादव ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 07 सीई 6374 में सवार 3 युवक बुधवार दोपहर किले से घूमकर वापस लौट रहे थे। अभी वह ढलान के बीचो ही पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जाने लगी। सीधी ढलान पर चालक को गिरने से बचते हुए कार की स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे कार पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल मुकेश सोनी, हरिओम शर्मा और भोले को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दीपावली तक ग्वालियर से गुजरेंगी कई ट्रेनें

ग्वालियर। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को बदले मार्ग से परिचालित किया जा रहा है। ऐसे में बीते बारह दिनों से कोटा-बारा-मथुरा से गुजरने वाली सात ट्रेनें आगामी आदेश तक वाया आगरा-ग्वालियर से झांसी रूट से होकर गुजरेंगी। दीपावली त्योहार पर यात्रियों को सुविधा देते हुए रेलवे नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल, मडगांव-नई दिल्ली मुंबई कोविड स्पेशल, तिरुवंतपुरम सेंट्रल कोविड स्पेशल, पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल एक्सप्रेस, स्वर्ण मंदिर मेल, पश्चिम कोविड सुपरफास्ट स्पेशल व अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल का परिचालन मथुरा-झांसी-बीना-नागदा के रास्ते किया जा रहा है। 

त्यौहार पर डबल राशन मिलेगा, 4 दिन तक कंट्रोल की दुकानों से रोजाना बंटेगा 

ग्वालियर। दीपावली त्योहार को देखते हुए आज से आगामी चार दिनों तक शहर में संचालित होने वाली 257 राशन की दुकानों से बांटे जाने वाले राशन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आगामी चार दिनों तक राशन की दुकानों से राशनकार्ड धारक अब वन-नेशन- वन कार्ड स्कीम के तहत किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकते हैं। दीपावली त्योहार पर पात्र कार्ड धारकों को डबल राशन का वितरण किया जा रहा है। 

सुरेश नगर में फायरिंग

ग्वालियर। दतिया निवासी मुकेश पुत्र भंवर सिंह यादव किसी काम से सुरेश नगर आए थे। तभी दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। किसी तरह खुद को बचाते हुए मुकेश थाटीपुर थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

महिला ने प्रॉपर्टी डीलर से 26 लाख मांगे

ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र के बी 11 गांधी नगर निवासी 55 वर्षीय शरद श्रीवास्तव पुत्र बीएम श्रीवास्तव पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। मोबाइल नंबर 8448112733 से उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाली युवती थी और उसने बताया कि वह ए एण्ड ए एसोसियेट में डायरेक्टर है। इसके बाद उसने पूछा कि उनका एकाउंट उनकी कंपनी में है। तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। इस पर युवती ने 26 लाख रुपए कंपनी में जमा कराने को कहा। जब उन्होंने कारण पूछा तो युवती ने उनसे गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर रुपए जमा नहीं किए तो तुम्हारी जान को खतरा हो सकता है। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पेट में गैस का स्थाई समाधान क्या है, यहां पढ़िए - HOME REMEDIES FOR GASTRIC IN HINDI

Posted: 10 Nov 2020 09:15 PM PST

महिला या पुरुष किसी भी उम्र की क्यों ना हो गैस तो सब के पेट में बनती है। ज्यादातर लोगों की गैस आसानी से पास हो जाती है और उन्हें तकलीफ नहीं होती लेकिन कुछ लोगों का पेट गैस चैंबर बन जाता है। यह संख्या 1% भी नहीं है परंतु कुछ दुर्भाग्य सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पेट में गैस के कारण महीनों अस्पताल में रहना पड़ता है। जबकि आयुर्वेद और भारत की घरेलू उपचार पद्धतियों में पेट की गैस के विकार खत्म करने की कई उपाय बताए गए हैं। हम इनमें से कुछ चुनिंदा उपाय आपको बता रहे हैं:-

भोजन को चबा-चबा कर खाएं। यह बात इससे पहले भी कई लोगों ने बताई होगी परंतु हम आपको बताते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शाम का भोजन चबा-चबा कर करते हैं और इसमें उन्हें 55 मिनट का समय लगता है। 

कृपया अपने भोजन में से मैदा और मैदा से बनी दूसरी चीजों को को अलग कर दें। यदि गैस ज्यादा बनती है तो अनिवार्य रूप से मल्टीग्रेन आटे का उपयोग करना चाहिए। शुरुआती तीन दिन अटपटा लगता है लेकिन ये काम करता है।

रात्रि भोजन का त्याग करें। यानी लेट नाइट डिनर पूरी तरह से बंद कर दें और सूर्यास्त के बाद सिर्फ लिक्विड भोजन ग्रहण करें। आपको पता ही होगा लेकिन फिर भी हम याद दिला देते हैं कि आपके पेट का मेटाबॉलिज़्म रात में 90% धीमा हो जाता है? शाम 6.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक 10% रह जाता है।

* व्यायाम और खानपान ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
* व्यायाम और खानपान के नियमों का पालन लगातार करना पडे़गा।
* कार्बोहाइड्रेट खाने की मात्रा घटाएँ, प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएँ।
* कोल्ड ड्रिंक और जंकफ़ूड बंद कर दें। 
* यथासंभव घर का खाना एवं ताज़ा खाएँ।
* मीठा खाने की ललक हो तो फल खाएँ। 

* पानी प्रचुर मात्रा मेंं पीएँ।
* थाली छोटी हो और खाना कम परोसें। 
* खाने में गाजर, ककड़ी, बीटरूट, टमाटर, प्याज और लहसुन की तीन कलियां शामिल करें।
* खाना पेट भरने तक ही खाएँ।

BHOPAL NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 11th NOVEMBER 2020 / भोपाल: आज के महत्वपूर्ण समाचार

Posted: 11 Nov 2020 03:55 AM PST

मिष्ठान विक्रेता मिठाइयों पर 'बेस्ट बिफोर' जरूर लिखें

खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी.के.वर्मा ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जिला भोपाल के समस्त राजस्व क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त मिष्ठान विक्रेताओं से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान में विक्रय के लिए प्रदर्शित समस्त मिष्ठान के सम्मुख उनके निर्मित दिनांक एवं बेस्ट बिफोर का अंकन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। 

भोपाल रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे पार्सल बुकिंग सुविधा

भोपाल। रेल प्रशासन माल परिवहन के साथ पार्सल परिवहन से रेलवे आय बढ़ाने की काेशिश कर रहा है। इसी कारण भोपाल समेत मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर 24 घंटे पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेल यात्रियों के अलावा पार्सल व्यापारी अब इन स्टेशनों पर 24 घंटे में किसी भी समय अपने पार्सल बुक करा सकते हैं। अभी तक पार्सल बुकिंग के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक का समय तय था।

भोपाल में स्थानीय अवकाश

भोपाल। राज्य शासन द्वारा पूर्व में जारी आदेश अनुसार 13 नवम्बर 2020 को दीपावली (दक्षिण भारतीय) पर भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाश में भोपाल जिले में संचालित सभी शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

बैरागढ़ में रास्ता जाम, सड़क पर लगीं हैं दुकानें

संत हिरदाराम नगर के चंचल चौराहे मिनी मार्केट, संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्पलेक्स व शिव मंदिर गोल चक्रा, कालका चौक एवं आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में फुटकर दुकानें है। इस बार पीएनबी चौराहे पर भी बड़ी संख्या ने अस्थाई दुकान लगाई गई हैं। यहां त्‍योहारी खरीदी चल रही है। भीड़ बढ़ने के कारण पार्किंग की दिक्कत हो गई है। खरीदारी करने वालों को वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिल रही है, इस कारण बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। 

भोपाल में प्याज के दाम घटे, खुले बाजार में 30 रुपए किलो बिका

भोपाल। त्योहारों के बीच लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। बीते तीन दिन में प्याज के थोक भाव लुढ़क गए हैं। भोपाल की करोंद मंडी में औसत प्‍याज के थोक भाव 25 रुपये किलो तक आ गए हैं, जो बाजार में आकर 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। 

तड़का रेस्टारेंट अयोध्या बाईपास में अवैध मदिरापान, लाइसेंस निरस्त 

भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने करोंद स्थित तड़का रेस्टारेंट में अवैध मदिरापान के कारण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (ए) (बी) के तह कार्यवाही करते हुए रेस्टारेंट का लायसेंस निरस्तीकरण के आदेश दिये हैं। म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 36(ए) (बी) के तहत प्रकरण कायम किये गये हैं। 

हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड सेंटर में 536 बेड खाली

भोपाल। अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आई.डी. चौरसिया ने बताया है कि मंगलवार 10 नवंबर को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में 536 बेड रिक्त थे। हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 150 आईसीयू  बेड में से 30 भरे हुए हैं जबकि 120 आईसीयू बेड रिक्त हैं। इसी तरह 400 एचडीयू बेड में से 23 भरे और 377 बेड रिक्त है। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10 में से 10 बेड रिक्त हैं। आक्सीजन सुविधा रहित सामान्य बेड 40 में से 11 भरे और 29 बेड रिक्त हैं। 

हस्तशिल्प दीपोत्सव मेले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में

भोपाल। प्रबंध संचालक म.प्र. हस्तशिल्प विकास निगम श्री राजीव शर्मा ने बताया है कि मध्यप्रदेश में हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा सोशल मीडिया पर मृगनयनी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर "लोकल फॉर दीवाली" को साझा किया है। उल्लेखनीय है कि HSVN द्वारा दीपोत्सव मेले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में आयोजित किये जा रहे हैं, जहाँ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मप्र हस्तशिल्पी और बुनकर अपने उत्पादों को बेच रहे हैं। 

भोपाल में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहां संपर्क करें

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जिले में अभी लगभग 5 लाख आयुष्मान कार्ड ही बने हैं। पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र, कलेक्टर कार्यालय के समीप, लोक सेवा केंद्र थाना कोलार के पास, लोक सेवा केंद्र टीटी नगर 12 दफ्तर जवाहर चौक एवं लोक अदालत सेवा केंद्र बैरसिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैरसिया, वार्ड स्तर पर वार्ड कार्यालय एवं पंचायत स्तर पर सर्व सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर भी 30 रूपये के शुल्क के साथ बनवा सकते हैं। 

दीपावली के अवसर पर भोपाल में पटाखे ना चलाएं: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एसएन द्विवेदी ने बताया कि कोरोना पीडितों को सब से अधिक परेशानी सांस फूलने की होती है। आम नागरिकों से अपील की है कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए यह संकल्प लें कि दीपावली पर पटाखें नहीं छोड़ेंगे। होम क्वारंटीन रह रहें मरीजों के लिए यह जहरीली गैस बहुत घातक होगी। कोशिश करें कि कम से कम इस बार जहरीलें धुएं की वजह से किसी भाई-बहन की जान जोखिम में न आए। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में स्थानीय अवकाश की घोषणा

Posted: 11 Nov 2020 02:48 AM PST

भोपाल
। राज्य शासन द्वारा पूर्व में जारी आदेश अनुसार 13 नवम्बर 2020 को दीपावली (दक्षिण भारतीय) पर भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाश में भोपाल जिले में संचालित सभी शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

कोरोना के कारण पटाखे ना जलाएं: मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एसएन द्विवेदी ने बताया कि कोरोना पीडितों को सब से अधिक परेशानी सांस फूलने की होती है। ये फेफड़े से संबंधित है और जो लोग कोरोना से ठीक हो जाते है, उन्हें  भी बहुत समय लगता है पूरी तरह सामान्य होने में आम नागरिकों से अपील की है कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए यह संकल्प लें कि दीपावली पर पटाखें नहीं छोड़ेंगे। 

उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अपने मोहल्लों  में भी सबको समझाकर इस बार पटाखों से दूरी रखने का निवेदन करें। इस महामारी में किसी भी जगह होम क्वारंटीन रह रहें मरीजों के लिए यह जहरीली गैस बहुत घातक होगी। नागरिक कोशिश करें कि कम से कम इस बार तो हमें इस जहरीलें धुएं की वजह से किसी भाई-बहन की जान जोखिम में न आए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों की रिपोर्ट अनुसार पटाखों का धुआं कोरोना काल में घातक हैं। दीपावली पर पटाखें के जहरीले धुएं से शहर को बचाना है।

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

TADKA RESTAURANT का लाइसेंस निरस्त, आबकारी एक्ट के 90 से ज्यादा मामले दर्ज - BHOPAL NEWS

Posted: 10 Nov 2020 09:14 PM PST

भोपाल
। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने अयोध्या बायपास, करोंद स्थित तड़का रेस्टारेंट में अवैध मदिरापान के कारण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (ए) (बी) के तहत कार्यवाही करते हुए रेस्टारेंट का लायसेंस निरस्तीकरण के आदेश दिये हैं। म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 36(ए) (बी) के तहत प्रकरण कायम किये गये हैं। 

कलेक्टर श्री लवानिया द्वारा आयुक्त नगर निगम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं जिला श्रम अधिकारी को स्थापना पंजीयन प्रमाण पत्र, व्यवसायिक लायसेंस तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अधीन अनुज्ञप्ति एवं नगर निगम, भोपाल द्वारा जारी अन्य अनुज्ञप्तियां निरस्त करने के आदेश दिये गये है। 

उल्लेखनीय है कि तड़का रेस्टारेंट के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2020-21 में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (ए)(बी) के अंतर्गत आज तक 24 प्रकरण एवं पूर्व में भी मदिरापान के 72 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। तड़का रेस्टारेंट द्वारा आदतन अवैध मदिरापान कराने से शासन को राजस्व हानि तो हो ही रही थी नागरिकों के स्वास्थ्य को भी खतरा उत्पन्न हो सकता था। 

11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages