दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- मोतिहारी - छत की ढलाई के दौरान करंट लगने से दो की मौत, 6 झुलसे
- छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर
- आरा में भाजपा महिला मोर्चा की आरा नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या
- विक्षिप्त महिला ने दो साल के बेटे का चाकू से गला काटा, रेफर
- सुबह 8 बजे से मतगणना, 9 बजे तक पहला रुझान आएगा, दिन के तीन बजे तक आ सकता है परिणाम
- जल्द शुरू हाेगी वनांचल, झारखंड के लिए पहली नियमित ट्रेन हाेगी
- वर्चुअल मोड में बहस के लिए कोर्ट में बनाए गए 3 स्टूडियो, बड़े टीवी स्क्रीन पर वकील बहस को देख सकेंगे
- पुलिस पिटाई से इंजीनियर की माैत की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच आराेपी बिहपुर थानेदार काे बर्खास्त करने की भी अनुशंसा
- दर्जनभर लोगों ने युवक पर चाकू से नौ वार किए, मौत; भाई को घायल किया
- गर्भवती पत्नी की हत्या, अररिया का मामला , शव को छिपाकर पति हुआ फरार
- पटना में 30 तक पटाखे बेचने व फोड़ने पर रोक, एनजीटी ने प्रदूषण रोकने के लिए 122 शहरों में लगाया प्रतिबंध
- पटना में 432 नए पॉजिटिव, 24 घंटे में पूरे बिहार के आधे कोरोना मरीज यहीं मिले
- रिकॉर्ड तो बनेगा ही- तेजस्वी सबसे युवा सीएम या नीतीश सातवीं बार सीएम बनने वाले इकलौते नेता
- 12 दिन बाद सर्विस बैलेट पेपर भेजा जा रहा था ट्रेजरी...राजद समर्थकों ने किया हंगामा
- बिहार के कांग्रेसी विधायक खरीद-फरोख्त के डर से राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजे जा सकते हैं
- 166 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का वोट इनमें 99 फीसदी सीटें दूसरे और तीसरे चरण की
- राजीवनगर थाने के पास से चाेरी गई 2 बुलेट बरामद , गड्ढे में दोनों बुलेट लावारिस हालत में पड़ी
- कैसे हो पाएगा कम समय में गंगा घाट तैयार
- 200 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर , 2 एसपी, 6 डीएसपी, 25 मजिस्ट्रेट, 10 थानेदार व 500 जवान तैनात
- निजी कंपनी के कर्मी की बाइक का लाॅक ताेड़कर ले उड़े चाेर
- 12 तक बढ़ेगा तापमान, उत्तर-पश्चिम से पूर्व की तरफ हुआ हवा का रुख
- पूर्व मुखिया ने घायलावस्था में खुद फाेन कर थानेदार को बताया था-मुझे मार दी गई है गोली
- मुख्य सड़क से गंगा घाट तक पहुंच पथों की सफाई का काम तेज, समय सीमा में सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य
- आज 10 - नवम्बर - 2020, मंगलवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
- यहां कहां मनाही है
मोतिहारी - छत की ढलाई के दौरान करंट लगने से दो की मौत, 6 झुलसे Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST नगर थाना क्षेत्र के अगरवा में छत ढलाई के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं 6 मजदूर झुलस गए। सभी झुलसे लाेगाें का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें एक की स्थिति गंभीर है। इसी दौरान बगल के मकान में गए सर्विस वायर से मशीन रगड़ के कारण बिजली का वायर नंगा होकर मशीन के संपर्क में आने से मशीन में करंट आ गया। इसके संपर्क में सभी मजदूर आ गए। इस बीच दो मजदूर एक घर की दीवार व मशीन के बीच में फंस गए। इसके कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृत मरीजों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुलरिया बरनवा घाट का बच्चा यादव व चिरैया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खाप निवासी बागड़ पासवान शामिल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/motihari-two-died-due-to-electrocution-during-roof-casting-6-scorched-127901436.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST छपरा- पटना एनएच 19 पर शीतलपुर पावर ग्रिड के पास पटना से छपरा जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने तीन मछली व्यवसायियों को सोमवार की रात को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी। सुमेरपटटी गांव निवासी वकील सहनी का 20 वर्षीय पुत्रभूषण सहनी तथा साहेब सहनी का 10 वर्षीय पुत्र पंकज सहनी शीतलपुर बाजार से मछली बेच कर बाइक से घर सुमेरपटटी लौट रहे थे। इसी दौरान पटना से छपरा जा रहे ट्रक बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार भूषण सहनी व पंकज सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गईं। जबकी बाइक पर सवार पंकज सहनी का चचेरा भाई देवी सहनी जख्मी हो गए। जिसका ईलाज एक निजी चिकित्सक के यहां कराने के बाद पीएचसी दरियापुर में चल रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा करीब आधे घंटे तक सङक जाम किया गया। पुलिस के समझाने से लोग शांत हुए। ट्रक चालक लोगों को चकमा देकर फरार हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/uncontrolled-truck-crushed-bike-in-chapra-two-killed-one-serious-127901454.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आरा में भाजपा महिला मोर्चा की आरा नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST भोजपुर जिले में विधानसभा मतगणना की पूर्व संध्या पर भाजपा महिला मोर्चा की आरा नगर अधयक्ष के पति सह अधिवक्ता को सरेशाम सोमवार को 4 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटना में निजी क्लिनिक में अधिवक्ता ने दम तोड़ा। मृत अधिवक्ता प्रीतम नारायण सिंह उर्फ साहेब सिंह; स्व ब्रह्मनारायण सिंह के पुत्र थे। वे आरा सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। उनकी पत्नी नीलू सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की आरा नगर अध्यक्ष है। में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। मामला जमीन विवाद का है। पकड़े गए आरोपी में मृतक अधिवक्ता का एक छोटा भाई भी शामिल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/bjp-woman-front-in-ara-shot-dead-by-husband-of-ara-town-president-127901456.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विक्षिप्त महिला ने दो साल के बेटे का चाकू से गला काटा, रेफर Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी आशिकपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अपने दो वर्षीय पुत्र की चाकू से गला काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को मुहल्लेवासी के साथ पिता मुकेश तांती सदर अस्पताल ले गए। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं विक्षिप्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/mad-woman-strangled-two-year-old-son-with-knife-refer-127901466.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुबह 8 बजे से मतगणना, 9 बजे तक पहला रुझान आएगा, दिन के तीन बजे तक आ सकता है परिणाम Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST जिले की सात विधानसभा सीटाें की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे से हाेगी। इस बार काेराेना के संक्रमण से बचाव के लिए दाे जगहाें-पाॅलिटेक्निक और महिला आईटीआई में मतगणना हाेगी। पीरपैंती, कहलगांव और सुल्तानगंज सीट की काउंटिंग महिला आईटीआई और भागलपुर, नाथनगर, गाेपालपुर व बिहपुर के मताें की गिनती पाॅलिटेक्निक में हाेगी। सबसे पहले पाेस्टल बैलेट की काउंटिंग हाेगी। इसके बाद ईवीएम के वाेटाें की गिनती शुरू हाेगी। 98 प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला हाेगा। संभावना जताई जा रही है कि सुबह नाै बजे पहला रुझान अा जाएगा। जबकि दिन के तीन बजे से रिजल्ट आने लगेगा। सबसे पहले बिहपुर और सबसे अंत में भागलपुर और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के नतीजे आएंगे। इसकाे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 मतगणनाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। एक हजार से अधिक कर्मी मतगणना में लगाए गए हैं। सबसे अंत में हर विधानसभा सीट के पांच बूथाें का वीवीपैट की पर्ची और ईवीएम के वाेटाें का मिलान हाेगा। इस में समय लगने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सभी विधानसभा सीट का रिजल्ट आने में शाम हाे सकती है। संभावना जताई जा रही है कि शाम छह बजे तक चुनाव परिणाम की अधिकारिक घाेषणा हाे सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-counting-of-votes-from-8-am-the-first-trend-will-be-seen-till-9-am-the-results-may-come-till-three-in-the-day-127900279.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जल्द शुरू हाेगी वनांचल, झारखंड के लिए पहली नियमित ट्रेन हाेगी Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST धनतेरस पर भागलपुर के रेलयात्रियाें काे वनांचल एक्सप्रेस फिर से चालू हाेने का ताेहफा मिल सकता है। लॉकडाउन के बाद 23 मार्च से ही यह बंद है। वनांचल एक्सप्रेस रांची की ट्रेन है। रांची मंडल ने वहां के स्टेशन के कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट को 24 घंटे के अंदर वनांचल एक्सप्रेस के रैक को दुरुस्त करने को कहा है। रांची मंडल ने कोविड को लेकर राज्य सरकार से जिन 15 ट्रेनों को फिर से चलाने की अनुमति मांगी थी, उनमें वनांचल एक्सप्रेस भी था। वनांचल एक्सप्रेस झारखंड सरकार की थर्ड प्रायोरिटी की ट्रेनों में शामिल थी। अधिकारियों ने बताया कि विक्रमशिला व फरक्का की तरह वनांचल एक्सप्रेस भी डेली चलेगी। इस तरह भागलपुर से झारखंड के लिए यह पहली ट्रेन होगी, जो रोज चलेगी। वनांचल के चलने से धनबाद, बोकारो आदि के यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/vananchal-will-start-soon-will-be-the-first-regular-train-for-jharkhand-127900318.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्चुअल मोड में बहस के लिए कोर्ट में बनाए गए 3 स्टूडियो, बड़े टीवी स्क्रीन पर वकील बहस को देख सकेंगे Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST भागलपुर कोर्ट ने कोविड-19 को देखते हुए संसाधनों में इजाफा किया है। यहां तीन स्टूडियाे बनाए गए हैं। जहां बड़े टीवी स्क्रीन पर वकील खुद की बहस को देख व सुन सकेंगे। कमरा नंबर तीन, 23 व 24 को स्टूडियो बेस बनाया गया है। पहले मात्र एक कमरा वर्चुअल मोड के लिए था। जिससे काफी परेशानी होती थी। नई व्यवस्था सोमवार से बहाल हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 31 नवंबर तक के लिए शेड्यूल जारी किया। भागलपुर और नवगछिया कोर्ट में सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक फिजिकल मोड काम करेगा। जबकि वर्चुअल कोर्ट (स्टूडियाे और वीडियो डेस्कटॉप) से सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक और लंच के बाद दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक काम करेगा। कहलगांव कोर्ट में वर्चुअल मोड सिर्फ सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक काम करेगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक, फिजिकल मोड में जिला जज के अलावा प्रिंसिपल जज, एडीजे-1, एडीजे-2, एडीजे-3, एडीजे-6, एडीजे-7 व सीजेएम कोर्ट काम करेगा। वर्चुअल कोर्ट के लिए भी जजों की तैनाती की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/3-studios-set-up-for-debate-in-virtual-mode-lawyers-will-be-able-to-watch-the-debate-on-a-large-tv-screen-127900393.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 09 Nov 2020 05:22 PM PST बिहपुर पुलिस की पिटाई से इंजीनियर आशुतोष पाठक की मौत मामले में डिस्ट्रिक्ट जज अरविंद कुमार पांडेय ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच का जिम्मा नवगछिया सिविल कोर्ट में पदस्थ एसीजेएम-3 प्रमोद कुमार पांडेय को मिला है। वे एक माह के अंदर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपेंगे। मामले की पारदर्शी जांच के लिए नवगछिया की एसपी स्वपना जी मेश्राम ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार से अनुरोध किया था। डीएम ने मामले की गंभीरता देखकर नवगछिया एसपी के आवेदन को अनुशंसित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से ज्यूडिशयल इंक्वायरी का अनुराेध किया था। नवगछिया एसपी ने डीआईजी काे भेजा पत्र, विभागीय कार्यवाही शुरू दूसरी ओर नवगछिया एसपी ने पिटाई के आरोपी बिहपुर के फरार थानेदार रंजीत मंडल की बर्खास्तगी की अनुशंसा की है। एसपी ने डीआईजी को अनुशंसा का पत्र भेजा है। उसी अनुशंसा के आधार पर आरोपी थानेदार पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोपी थानेदार की बर्खास्तगी डीआईजी के स्तर से होनी है। इसके लिए कुछ आवश्यक प्रक्रियाएं होती हैं, जिनके पूरे होने के बाद बर्खास्तगी पर डीआईजी की मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि थानेदार के साथ-साथ जेल गए जमादार पर भी बर्खास्तगी का शिकंजा कस सकता है। वारदात के बाद अब तक आरोपी थानेदार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उसके घर कुर्क कर चुकी है। गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। कई लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी दी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर कमिश्नर कर चुकी हैं जांच चुनाव आयोग के निर्देश पर कमिश्नर वंदना किनी ने दो बार स्पॉट पर जाकर मामले की जांच की है। कमिश्नर अपनी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंपेंगी। 24 अक्टूबर काे मड़वा गांव में मामूली विवाद में इंजीनियर को थाने में ले जाकर बिहपुर पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। डीएम के निर्देश पर गठित मेडिकल टीम को पोस्टमार्टम के दौरान इंजीनियर के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले थे। मामले में जनांदोलन होता देख डीआईजी सुजीत कुमार ने बिहपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल, निजी चालक जहांगीर सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रंजीत मंडल अब तक फरार है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/magistial-investigation-of-the-death-of-the-engineer-due-to-police-beating-127900456.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दर्जनभर लोगों ने युवक पर चाकू से नौ वार किए, मौत; भाई को घायल किया Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के मुसहरी टोल के समीप रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर 12 लोगों ने मिलकर चाकू से 9 वार कर एक युवक की हत्या कर दी। जबकि चार बार चाकू गोद करके उसके भाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया गांव के वार्ड 10 निवासी दिनेश साह के 20 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में की गई है। जख्मी भाई ऋषि कुमार का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है। घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह व थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर मृतक के दादा योगेंद्र साह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें थाना क्षेत्र के बर्री गांव निवासी गणेश साह, रामसकल साह, ठागा साह, बच्चन साह व शंकर साह को आरोपित किया गया है। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार परिजन बोले - श्राद्ध का भोज खाकर घर लौटने के दौरान हुआ था विवाद मृतक के दादा ने बताया कि रविवार की शाम पांच बजे दोनों पोते श्राद्ध का भोज खाने गए थे। करीब सात बजे दोनों पोते आरोपियों के साथ भोज से लौट रहे थे। आने के क्रम में रायपुर और मुसहरी के बीच दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। इसी झगड़े को मुरारी शांत कराने लगा। इसी बीच सभी आरोपी जानबूझकर मुरारी के साथ तू-तू मैं-मैं करने लगे। युवक चिल्लाता रहा फिर भी चाकू से वार करते रहे आरोपी धारदार चाकू से मुरारी के पेट में चाकू से वार पर वार करने लगे। भाई पर चाकू से वार करते हुए देख उसका छोटा भाई ऋषि बीच-बचाव करने लगा। आरोपियों ने उसके छोटे भाई पर भी चाकू से वार कर दिया। दोनों खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने दोनों पीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दोनों भाई को रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां मुरारी की मौत हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/a-dozen-people-stabbed-the-youngster-with-nine-knives-death-injured-brother-127901425.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गर्भवती पत्नी की हत्या, अररिया का मामला , शव को छिपाकर पति हुआ फरार Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मझुआ में अवैध संबंध के शक पर पति ने पत्नी की गला दबा हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बकरा नदी किनारे फेंककर उसे पुआल से ढक दिया। हत्या के दूसरे दिन मृतका रिजवाना के परिजन पति अब्दुल की तलाश करते हुए उसे अररिया में दबोचा और उसे बैरगाछी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। उककी निशानदेही पर पुलिस बकरा नदी किनारे पुआल के नीचे से शव को बरामद कर लिया। परिजनों ने हत्यारे पति को पकड़ किया पुलिस के हवाले पीड़ित पिता ने जब अपने दामाद के परिजनों से अपनी बेटी और दामाद के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि अब्दुल शनिवार की रात के 12 बजे से गायब है। पिता को संदेह हुआ तो वह कुछ लोगों के साथ बैरगाछी थाना पहुंचे। तभी सूचना मिली कि पति अररिया में किसी यतीम खाना के पास घूम रहा है। कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/araria/news/murder-of-pregnant-wife-case-of-araria-husband-escaped-after-hiding-body-127901405.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिवाली पर विषैली हवा को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को सख्त फैसला किया है। उसने 10 नवंबर से 30 नवंबर तक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दिल्ली-एनसीआर के साथ उन सभी शहरों/कस्बों में पटाखे बेचने और इस्तेमाल पर राेक लगा दी है, जहां पिछले साल नवंबर में हवा विषैली थी। फैसले को लेकर एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस एके गोयल ने कहा, हमारे देश में खुशी जाहिर करने के लिए पटाखे जलाए जाते हैं, न कि किसी की मौत या बीमारियों का जश्न मनाने के लिए। कोरोनाकाल में पटाखे जलाने पर प्रदूषण बढ़ेगा, तो संक्रमण का खतरा भी। इसे अनदेखा नहीं कर सकते। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सबसे प्रदूषित 122 शहरों के नाम एनजीटी को देकर पटाखों की बिक्री रोकने की सिफारिश की थी। एनजीटी बोला - लोगों को ताजी हवा में सांस लेने का हक प्रदूषण और पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी सुनवाई कर रहा है। जस्टिस गाेयल ने ये भी कहा कि लोग ताजी हवा में सांस लेने के हकदार हैं। व्यावसायिक गतिविधियां बंद होने के डर से लोगों को ताजी हवा से वंचित नहीं किया जा सकता। अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं तो अदालतों को अपने अधिकार का उपयोग करना होगा। आयोग ने कहा - मानक को सख्ती से लागू करने की जरूरत ऐसा करके ही प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। बता दें कि दिल्ली में स्मॉग की जद में है। वहां लगातार पांचवें दिन हालात खतरनाक रहे और कई क्षेत्रों में तो दृश्यता घटकर 400 मीटर रह गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ngt-bans-sale-of-firecrackers-till-30-in-patna-122-cities-to-stop-pollution-127901385.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना में 432 नए पॉजिटिव, 24 घंटे में पूरे बिहार के आधे कोरोना मरीज यहीं मिले Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST पटना में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। सोमवार को पूरे बिहार में 865 नए मरीज मिले, जबकि केवल पटना में 432 मिले हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38111 हो गई है। इनमें 35888 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 1940 एक्टिव केस हैं। जिले में अबतक 283 मरीजों की मौत हो चुकी है। साेमवार काे पीएमसीएच में 777 सैंपल की जांच में 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी भी है। पटना एम्स में आठ नए मरीज भर्ती हुए। इनमें पटना के दो मरीज हैं। ये मरीज बुद्धा काॅलाेनी और खगौल के रहने वाले हैं। ठीक होने पर 16 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इनमें पटना के 12 मरीज हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/432-new-positives-in-patna-half-of-corona-patients-of-entire-bihar-found-here-in-24-hours-127901365.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिकॉर्ड तो बनेगा ही- तेजस्वी सबसे युवा सीएम या नीतीश सातवीं बार सीएम बनने वाले इकलौते नेता Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST बिहार का जनादेश मंगलवार को आएगा। महागठबंधन 122 सीटें जीतता है तो 31 साल के तेजस्वी सीएम होंगे। वे किसी बड़े राज्य के सबसे युवा सीएम होंगे। एमओ हसन फारूक 30 साल में पुद्दुचेरी के सीएम बने थे। तेजस्वी आईपीएल की दिल्ली टीम में रहे हैं। पर खेलने का मौका नहीं मिला। एग्जिट पोल सही हुए तो तेजस्वी उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हो जाएंगे, जिन्होंने पिता की तरह सीएम पद संभाला है। इससे पहले जम्मू कश्मीर में शेख अब्दुल्ला, उनके बेटे फारुख अब्दुल्ला और फारुख के बेटे उमर अब्दुल्ला एक परिवार से तीसरे सीएम बन चुके हैं। इधर नीतीश कुमार और भाजपा एग्जिट पोल खारिज कर चुके हैं। 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती, 55 मतगणना केन्द्रों के 414 हाॅल में गिने जाएंगे वोट। 3733 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला। मतगणना केन्द्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतगणना का फार्मूला एक राउंड में अधिकतम 14 टेबल होंगे। प्रक्रिया पूरी करने में 15 मिनट लगेंगे। ऐसे में किसी निर्वाचन क्षेत्र में औसत 300 मतदान केन्द्र थे तो वहां 21 राउंड की गिनती होगी। ऐसे में परिणाम देर से आने की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-record-will-be-made-the-youngest-cm-or-nitish-is-the-only-leader-to-become-cm-for-the-seventh-time-127901345.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
12 दिन बाद सर्विस बैलेट पेपर भेजा जा रहा था ट्रेजरी...राजद समर्थकों ने किया हंगामा Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST भोजपुर जिले के आरा में वोटिंग के 12 दिन सोमवार की शाम को सर्विस वोटर ट्रेजरी भेजने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सूचना के बाद राजद विधायक राम विशुन लोहिया, भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद और अगिआंव से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज मंजिल, माले के एमपी प्रत्याशी राजू यादव समेत ने हंगामा कर दिया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर गाड़ी को रोक दिया। उनका कहना था आखिर मतदान के इतने दिन बाद बैलेट पेपर क्यों भेजा रहा है? इस बारे में डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया वाहन में सर्विस वोटर के द्वारा दिए गए बैलट पेपर रखे हुए थे, जिसे ट्रेजरी में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था। इधर, राजद ने सोशल मीडिया पर कहा...ऐसे करके चुनाव नहीं जीता जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/after-12-days-the-service-ballot-paper-was-being-sent-to-the-treasury-rjd-supporters-created-uproar-127901320.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के कांग्रेसी विधायक खरीद-फरोख्त के डर से राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजे जा सकते हैं Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST कांग्रेसी आलाकमान के निर्देश पर पटना में जमे दोनों पर्यवेक्षक और उनकी टीम भावी विधायकों पर कड़ी नजर रखने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से दूर गांधी मैदान स्थित एक बड़े होटल में दिन भर बड़े नेताओं ने परिणाम के बाद की स्थिति पर मंथन किया। परिणाम आने के बाद औपचारिक तौर पर कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिये राज्य के नेताओं के साथ बैठक हुई। हालांकि सूत्रों के मुताबिक जरुरत पर विधायकों को राजस्थान या पंजाब या छत्तीसगढ़ भेजा जा सकता है। विधायकों को कहा गया है कि चुनाव जीतने के बाद वो सीधे कांग्रेस इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन रणदीप सुरजेवाला से संपर्क करेंगे। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक 30 से ज्यादा सीटों पर जीतना तय है। पिछली बार कांग्रेस 41 में 27 सीट जीती थी। इस बार भी एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत के आसार हैं। इन सबको देखते हुए पार्टी ने पूरी फिल्डिंग सजा रखी है। इस बार कांग्रेस टिकट पर 40 नए चेहरे मैदान में हैं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार पार्टी ने 40 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। इसलिए सतर्कता बरती जा रही है। जयपुर में पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी है। वहां एक प्लेन रेडी मोड पर है। राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को बाड़ाबंदी की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जा सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/congress-mlas-of-bihar-may-be-sent-to-rajasthan-or-chhattisgarh-for-fear-of-horse-trading-127901307.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
166 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का वोट इनमें 99 फीसदी सीटें दूसरे और तीसरे चरण की Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST 17वीं विधानसभा की मंगलवार को होने वाली मतगणना एनडीए या महागठबधंन में किसके लिए मंगलदायी होगी? इसका राज महिलाओं के बढ़े मतदान में छिपा है। यह वह तबका है, जिसकी नतीजों के पूर्वानुमान में शायद ही गिनती होती है। 2010 के चुनाव से महिलाएं बूथों की ओर मजे में मुखातिब हुईं। इस बार 243 सीटों में 166 पर महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। 99% सीटें दूसरे और तीसरे चरण की हैं। 77 सीटों पर अंतर 10% से अधिक है। बायसी सीट पर 21.75 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने मतदान किया। यहां 76.38 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है जबकि पुरुषों का वोट प्रतिशत 54.63 ही है। अमौर में 20.52 प्रतिशत महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है। यहां महिलाओं का वोट प्रतिशत 69.16 है और पुरुषों का वोट प्रतिशत 48.64 है। दूसरे और तीसरे फेज की 172 में से 93 सीटें राजग की पहले फेज में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। दूसरे व तीसरे फेज में 172 सीटों पर वोट पड़े इनमें से 93 सीटें एनडीए के पास हैं। और इन्हीं दो चरणों में महिलाओं का वोट पुरुषों को पार कर गया। तेजप्रताप की हसनपुर सीट पर 67.8 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले जो की पुरुषों के मुकाबले 17.5 प्रतिशत अधिक है। पुरुषों ने सिर्फ 77 पर अधिक मतदान किया पुरुषों ने 243 में सिर्फ 77 सीटों पर ही महिलाओं से अधिक वोट किया है। 90% सीटें वहीं हैं जहां पहले चरण में मतदान हुआ। महिलाओं का यह ट्रेंड 2010 से चला आ रहा है। इस बार बड़ी संख्या में महिलाओं के वोट करने निकलने से जीत-हार के गणित पर भी असर पड़ सकता है। 112 सीटों पर हुई 2015 से कम वोटिंग 112 सीटों पर 2015 के चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग हुई। आरा में 7.74 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। पिछले चुनाव की तुलना में सबसे अधिक 9.51 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग इस बार चकाई में हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/in-166-seats-more-than-men-vote-for-women-99-percent-of-these-seats-are-in-the-second-and-third-phase-127901300.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजीवनगर थाने के पास से चाेरी गई 2 बुलेट बरामद , गड्ढे में दोनों बुलेट लावारिस हालत में पड़ी Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST राजीवनगर थाने के पास जयप्रकाश नगर के रहने वाले जमीन काराेबारी विवेक कुमार व इंदल की बुलेट घर के पास चाेरी कर बदमाश फरार हाे गए। घटना साेमवार काे हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास इलाके में छापेमारी शुरू की। इसी दाैरान पुलिस काे पता चला कि दीघा-आशियाना मोड़ के पास एक गड्ढे में दोनों बुलेट लावारिस हालत में पड़ी है। थानेदार निशांत कुमार खुद वहां पहुंचे और दाेनाें बुलेट काे दाे घंटे में ही बरामद कर लिया। पुलिस अगर तत्पर नहीं हाेती ताे चाेराें के गिराेह का दूसरा चेन दाेनाें बुलेट काे वहां से लेकर चंपत हाे जाता। थानेदार ने बताया कि जल्द ही बुलेट चुराने वाले शातिराें की गिरफ्तारी हाेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-bullet-fired-from-rajeevnagar-police-station-recovered-both-bullets-lying-in-unclaimed-condition-in-the-pit-127901271.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैसे हो पाएगा कम समय में गंगा घाट तैयार Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल में 24-24 घाट हैं। सोमवार काे राजा घाट, भद्र घाट, गायघाट, महावीर घाट सहित अन्य घाटों पर समुचित सफाई व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश दिया है। राजा घाट,भद्रघाट पर बनी सीढ़ी पहले पानी में डूबी हुई थी। यहां पर मार्ग बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हाे। दमराही घाट, मीरजाफर घाट, हनुमान घाट, घघा घाट सहित अन्य घाटों पर अबतक आने वाले मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है। इस स्थिति में गंगा घाट को दुरुस्त करने और सड़कों की स्थिति में सुधार कर गंगा तट पर चाली बनाने, बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा के तमाम उपाय किया जाना कड़ी चुनौती हाेगी। तीन दिनों में पूरी होगी सफाई निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को तीन दिनों के अंदर सभी घाटों को नीट एंड क्लीन करने का निर्देश दिया। घाटों के साथ संपर्क पथों पर भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है। छठ पर्व को देखते हुए सेकेंड शिफ्ट में सभी घाटों पर दो-दो मजदूर लगाए गए हैं। उन्हाेंने राजा घाट, भद्र घाट, गायघाट, महावीर घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण भी किया। उन्होने कहा- राजा घाट, भद्रघाट पर बनी सीढ़ी पहले पानी में डूबी हुई थी। इन्हें साफ किया जाएगा। घाटों पर पॉलिथीन या कचरा जमा नहीं होने देने की हिदायत दी गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/how-ganga-ghat-will-be-ready-in-a-short-time-127901259.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
200 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर , 2 एसपी, 6 डीएसपी, 25 मजिस्ट्रेट, 10 थानेदार व 500 जवान तैनात Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST एएन काॅलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीआईएसएफ की दो टुकड़ियां की तैनाती की गई है। काॅलेज के बाहर से लेकर हड़ताली माेड़ और पानी टंकी तक करीब 500 जवानाें की तैनाती रहेगी। डायल 100 की टीम सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर पर नजर रखेगी। 2 एसपी, 6 डीएसपी, 25 मजिस्ट्रेट, 10 थानेदार और 500 जवान की तैनाती की जाएगी। बिहार के 55 मतगणना सेंटराें में एएन काॅलेज में सबसे ज्यादा 14 विधानसभा क्षेत्राें की काउंटिंग हाेगी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की डीएम और एसएसपी माॅनिटरिंग करेंगे। इस दाैरान वाहनों की सघन जांच भी हाेगी। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर किसी ने हंगामा या हुड़दंग करने की काेशिश की ताे पुलिस सख्ती से निपटेगी। उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी काे बख्शा नहीं जाएगा। सबाें पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/200-cctv-cameras-will-be-monitored-2-sp-6-dsps-25-magistrates-10-sh-and-500-jawans-deployed-127901249.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निजी कंपनी के कर्मी की बाइक का लाॅक ताेड़कर ले उड़े चाेर Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST गर्दनीबाग थाना के साकेत विहार माेड़ के पास सोमवार काे निजी कंपनी में करने वाले संजीव कुमार की बाइक का लाॅक ताेड़कर चाेर लेकर चंपत हाे गए। पुर्णेंदुनगर में रहने वाले संजीव ने इस बाबत केस दर्ज करा दिया। संजीव ने बताया कि साकेत विहार स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता हैू। अपनी बाइक को साकेत विहार मोड़ के पास लगाकर काम करने चला गया। वापस आए तो बाइक गायब वहां नहीं थी। इधर-उधर खाेजबीन की पर पता नहीं चला। थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/private-company-workers-take-away-their-lock-of-bike-127901242.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
12 तक बढ़ेगा तापमान, उत्तर-पश्चिम से पूर्व की तरफ हुआ हवा का रुख Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम की ओर से बहने वाली ठंडी और तेज हवा की वजह से पटना सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। लेकिन, रविवार की देर रात हवा का रुख उत्तर-पश्चिम की जगह पूर्व दिशा में हो गया। इसके साथ ही हवा की रफ्तार भी दिन में 5 किलोमीटर प्रतिघंटा तो रात में 7 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई। इसकी वजह से 12 नवंबर तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। उसके बाद हवा के रुख में बदलाव के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी। इससे मौसम सर्द होगा। हालांकि, दीपावली में दिन में गर्म और शाम होते ही मौसम सर्द हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं की वजह से सोमवार को मौसम गर्म रहा। सुपौल सबसे अधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं गया में सबसे अधिक ठंड रही। वहां न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इस दौरान रविवार को देर शाम तक 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा से हवाएं चल रही थीं। मौसम शुष्क होने से धुंध के साथ सुबह हुई। इस दौरान सोमवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/temperature-will-increase-by-12-the-wind-moves-from-northwest-to-east-127901230.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व मुखिया ने घायलावस्था में खुद फाेन कर थानेदार को बताया था-मुझे मार दी गई है गोली Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST दुल्हिनबाजार के ऐनखा भिमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। रविवार की सुबह घर से करीब आधा किलाेमीटर दूर माॅर्निंग वाॅक के दाैरान तीन गाेली लगने के बाद घायल संजय ने ही अपने माेबाइल से दुल्हिनबाजार थानेदार काे फाेन किया था कि उन्हें गाेली मारी गई है। बुरी तरह घायल हाे गए हैं। हालांकि, उन्हाेंने पुलिस काे यह नहीं बताया कि किसने उन्हें गाेली मारी है। उनके सूचना देने के बाद ही पुलिस माैके पर पहुंची पर गंभीर हालत हाेने की वजह से उनका बयान नहीं ले सकी। पुलिस उनके माेबाइल का सीडीआर खंगालने में जुटी है। पुलिस काे शक है कि किसी ने उन्हें जरूर फाेन किया हाेगा। उनके माेबाइल के सीडीआर से हत्या का राज खुल सकता है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि प्राेफेशनल शूटराें वारदात काे पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। सूत्राें के अनुसार, लाइनर पर भी पुलिस की नजर है। साेमवार की रात एसएसपी मामले की जांच करने के लिए दुल्हिनबाजार पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि पालीगंज एसडीपीओ तनवीर अहमद व थानेदार काे आदेश दिया गया कि हर हाल में मामले की जांच कर अपराधियाें काे गिरफ्तार करें। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन-चार माेबाइल नंबर पर है पुलिस की पैनी नजर दरअसल पुलिस के लिए परेशानी की बात यह है कि संजय के परिजनाें ने अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। परिजन हत्या की वजह पंचायत चुनाव की राजनीति काे बता रहे हैं। सूत्राें के अनुसार, पूर्व मुखिया के माेबाइल में ऐसे तीन-चार लाेगाें का नंबर है, जिनसे उनकी बात हुई है। इन नंबराें के साथ ही इन नंबराें से जिन लाेगाें की बात हुई है, उसपर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और जाे भी उस इलाके में शूटर हैं, वहां दबिश दी गई पर काेई ठाेस सुराग नहीं मिला। दाे माह पहले भी शूटराें ने युवक की हत्या की पर नतीजा सिफर दाे माह पहले ऐनखां भिमनीचक पंचायत के काशिमचक गांव निवासी दिलीप कुमार युवक की दुल्हिनबाजार में मोटरसाइकिल बनाने के दौरान शूटराें ने हत्या कर दी थी। इस मामले में भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी। शूटराें द्वारा हाे रहे हत्या से स्थानीय लाेग सहमे हुए हैं। पूर्व मुखिया के घर पर नेता आते-जाते रहे संजय वर्मा के घर भिमनीचक मे देर रात तक सन्नाटा पसरा रहा। उनके घर पर नेताओं का आना- जाना लगा हुआ था। पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, विधान पार्षद सीपी सिन्हा, जदयू प्रखंड अध्शक्ष प्रशांत कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य अरविंद कुशवाहा, मुखिया चंदन वर्मा, रजनीश गांधी कुशवाहा, मंजरी कुशवाहा, चन्द्रसेन वर्मा, हेमंत पटेल समेत कई नेता पहुंचे और पीड़ित परिजनाें काे सांत्वना दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-former-chief-had-told-himself-to-the-policeman-by-throwing-himself-in-his-injured-state-i-have-been-shot-127901227.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुख्य सड़क से गंगा घाट तक पहुंच पथों की सफाई का काम तेज, समय सीमा में सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य Posted: 09 Nov 2020 04:22 PM PST छठ घाटों का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है। मुख्य सड़क से गंगा घाट तक पहुंचने के लिए पहुंच पथों की सफाई कराई जा रही है। घाटों पर सफाई और जमा मिट्टी की कटाई के लिए सोमवार से जेसीबी लगा दिया गया है। नगर निगम के नूतन राजधानी, बांकीपुर, पाटलिपुत्र अाैर पटना सिटी अंचल की ओर से गंगा घाटों काे तैयार किया जाता है। इन अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता सफाई के दाैरान खतरनाक घाटों को चिह्नित कर रहे हैं। साेमवार काे नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने नाव से घाटों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बरहरवा घाट से बंसी घाट तक का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की सफाई और रैंप बनाने को लेकर निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने दीदारगंज घाट तक की स्थिति का निरीक्षण किया। बांकीपुर अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि हमलोग काम को समय सीमा के भीतर पूरा कराने में कामयाब होंगे। घाटों की सफाई के साथ-साथ वाच टावर बनाया जा रहा है। इस पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग, सुरक्षा और भीड़ में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पर नजर रखी जाएगी। हालांकि, इन तमाम तैयारियाें के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से अपनी छतों पर ही छठ पर्व मनाने का अनुरोध निगम प्रशासन की ओर से किया जाएगा। इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मेयर ने तेजी लाने का दिया निर्देश इधर मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर छठ घाटाें की तैयारी तेजी से कराने का निर्देश दिया है। मेयर ने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए यह पर्व काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा कि इसके आयोजन को त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए सभी संभव व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं को घाट पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसकी व्यवस्था की जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-work-of-cleaning-the-access-paths-from-the-main-road-to-the-ganga-ghat-is-fast-the-goal-of-completing-all-the-work-in-the-time-limit-127901213.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 09 Nov 2020 06:03 AM PST आज 10 - नवम्बर - 2020, मंगलवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय सेश्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 10 - नवम्बर - 2020, मंगलवार
पंचांग तिथि दशमी रात्रि 10:40:21 नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी रात्रि 02:58:18 करण : वणिज 16:32:22 विष्टि 27:24:52 पक्ष कृष्ण योग एन्द्र 22:42:58 वार मंगलवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:33:38 चन्द्रोदय 26:02:00 चन्द्र राशि सिंह सूर्यास्त 05:27:43 (वाराणसी अनुसार) चन्द्रास्त 14:24:59 ऋतु हेमंत हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 10:49:32 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत आश्विन मास पूर्णिमांत कार्तिक शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:43:17 - 12:26:36 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 08:50:05 - 09:33:23 कंटक 07:23:29 - 08:06:47 यमघण्ट 10:16:41 - 10:59:59 राहु काल 14:47:19 - 16:08:31 कुलिक 13:09:54 - 13:53:12 कालवेला या अर्द्धयाम 08:50:05 - 09:33:23 यमगण्ड 09:22:34 - 10:43:45 गुलिक काल 12:04:56 - 13:26:08 दिशा शूल दिशा शूल उत्तर चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 10 - नवम्बर - 2020, मंगलवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 09 Nov 2020 04:06 AM PST यहां कहां मनाही है (हिन्दी ग़ज़ल)कहने के लिए तो वो कलम के सिपाही हैं। पर अपने मुल्क के वास्ते बड़ी तबाही हैं।१। भले वे कहते रहें हमें हिन्दुस्तान से मुहब्बत है, जो वयान हैं उनके ओ तो पक्की गवाही है।२। जो कहते हैं यहां रहते हुए डर लगता हैं मुझे, वे शौक से उधर चले जाएं यहां कहां मनाही है।३। ये गर्दन काटने वाले लोग क्या जानेगें भाईचारा, एक बहम है हम सबका वे दिन ए ईलाही है।४। ईमान वाले भी अब बेईमान से लगते है, दुनिया भर में बदनामी हैं न कहीं वाहवाही है।५। 'मिश्रअणु' की बात पर यदि भरोसा नहीं तुम्हें, जाकर पुछ उससे किसकी सलामती चाही है।६। --:भारतका एक ब्राह्मण. ©संजय कुमार मिश्र 'अणु' वलिदाद अरवल (बिहार) दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |