तहकीकात न्यूज़ |
- BASTI बैक घोटाले के विरूद्ध समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय( सुदामा) ने ग्यापन सौंप तीन दिन में कार्यवाही का किया मांग
- BASTI छिनैती और चोरी करने वाले तो शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार
- ‘‘मेरी सहेली‘‘ अभियान के अन्तर्गत भारतीय रेलों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु देशव्यापी समर्पित प्रयास
- ब्रेकिंग वाराणसी - ठगी के मामले में प्रधानमंत्री के नाम को भुनाया, पकड़े गए
- GONDA खेत में गई दलित बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास
- GONDA दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन घायल
Posted: 09 Nov 2020 04:41 PM PST राजित राम यादव बस्ती बैक घोटाले के विरूद्ध समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय( सुदामा) ने ग्यापन सौंप तीन दिन में कार्यवाही का किया मांग बस्ती । इलाहाबाद बैंक डुहवामिश्र व उसके द्वारा संचालित मिनी ब्रांच नरायनपुर द्वारा करोडो का घोटाला। आज करोडों के बैंक घोटाले के पर्दाफाश हेतु इलाहाबाद बैंक के डुहवा मिश्र शाखा पर घंटों पीडितों संग जमकर नारेबाजी करते हुए शाखा प्रबन्धक को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए समाज सेवी बैंक घोटाले के सैकडों पीडितों संग उपजिलाधिकारी हर्रैया के कार्यालय पर न्याय हेतु धरने पर बैठ गये सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ग्यापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया ग्यापन सौंप समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने क्षेत्र की कुशलावती पत्नी छठ्ठीराम,राधिका पत्नी रामतेज,शीला पत्नी देवी प्रसाद, सूर्यप्रकाश शुक्ला पुत्र रामरूप शुक्ल,शान्ती पत्नी बाबूलाल, शैनाजबानो पुत्री मो.इसराइल सहित नरायनपुर,पौली,डुहरिया,बसडीला,नदायें सहित कई गांवों के सैकडों खाताधारकों का करोडों रूपया इलाहाबाद बैंक डुहवामिश्र व उसके द्वारा संचालित मिनी ब्रांच नरायनपुर की मिली भगत से कई लाख रूपयों के गमन के सन्दर्भ में कार्यवाही की मांग करते हुए पीडितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीणों का जिनका खाता इलाहाबाद बैंक डुहवामिश्र द्वारा संचालित मिनीब्रांच नरायनपुर में खाता संचालित था इन लोगों के अनपढ, गंवार,सीधेपन व स्थानीयता के विश्वास का फायदा उठाते हुए पूर्व में एक निकासी पर कई बार अंगूठा लगवाते हुए निकासी फार्म भरवाते हुए तथा चेक व ट्रांजक्शन का फायदा उठाते हुए बैंक कर्मियों की मिली भगत से ब्रांच संचालक अजय मिश्र के माध्यम से कई लाख रूपया हडपते हुए न केवल ब्रांच बीते 04/11/2020से बंद है अपितु इलाहाबाद बैंक डुहवा के भी कुछ जिम्मेदार कर्मचारियों ने अपना स्थानांतरण करा लिया फलतः क्षेत्र के सैकडों खाताधारकों के हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर हैं और न्याय हेतु थान्हे से बैंक बैंक से थान्हे पर न्याय हेतु भटक रहे हैं फलतः किसी की लडकी का विवाह बाधित है तो किसी का ईलाज किसी का कृषि कार्य तो किसी का व्यापारिक कार्य ठप है उन्होंने कहा कि इतने बडे घोटाले में निश्चित पूरी शाखा जिम्मेदार है ऐसे में ब्रांच संचालक सहित बैंक के सभी कर्मचारियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए उनकी व उनके परिवार व सगे सम्बन्धियों के खातों की जांच कराते हुए त्वरित पीडितों को न्याय दिलायें वरन हम पीडितों संग आगामी शुक्रवार से बैंक का घेराव कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जल्द से जल्द पीडितों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए थाना अध्यक्ष हर्रैया को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है। इस मौके पर कुशलावती, शान्ती,क्रांती,बजरंगी बाबूलाल, प्रभात शुक्ला,टनाटन वस्तवी,बजरंगी भाईजान,अशोक श्रीवास्तव, अंशू मिश्र, रामप्रकाश शर्मा सागर शर्मा सहित सैकडों की संख्या में पीडित महिला पुरूष मौजूद रहे |
BASTI छिनैती और चोरी करने वाले तो शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार Posted: 09 Nov 2020 04:36 PM PST राजित राम यादव बस्ती छिनैती और चोरी करने वाले तो शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर छिनैती और चोरी करने वाले तो शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार SOG टीम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र और परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार पुलिस ने अभियुक्त मुकेश कुमार यादव और विजय चौहान को किया गिरफ्तार पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, ,12000 रुपये , विभिन्न स्थानों पर चोरी की गई 7 मोबाइल, एक कट्टा 315 बोर दो जिंदा कारतूस, एक कट्टा 12 बोर दो जिंदा कारतूस किया बरामद अभियुक्त मुकेश कुमार यादव के खिलाफ दर्ज है पहले से 8 मुकदमे ,और विजय चौहान के ऊपर पहले से दर्ज हैं 12 मुकदमे एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय रहे मौजूद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल के प्रभारी जितेंद्र सिंह ,कांस्टेबल जनार्दन प्रजापति वरिष्ठ उप निरीक्षक कन्हैया पांडेय, एस आई मनीष कुमार जयसवाल, एसओजी टीम के बुद्धेश कुमार,आदित्य पांडेय ,राम सुरेश यादव, दिलीप कुमार अजय कुमार यादव रहे शामिल |
Posted: 09 Nov 2020 04:33 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी ''मेरी सहेली'' अभियान के अन्तर्गत भारतीय रेलों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु देशव्यापी समर्पित प्रयास वाराणसी 09 नवम्बर, 2020: रेल यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना रेल प्रशासन की सर्वोच्चतम प्राथमिकता है। ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण संकल्प ''मेरी सहेली'' अभियान के अन्तर्गत भारतीय रेलों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु देशव्यापी समर्पित प्रयास किये जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे से प्रारम्भ होने वाली गाड़ियों एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों पर महिला यात्रियों विशेषकर अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 अक्टूबर से 'मेरी सहेली' अभियान प्रारम्भ किया गया, इस अभियान के तहत प्रमुख स्टेशनों पर आर.पी.एफ. की महिला सदस्यों की गठित टीम ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्रियों विशेषकर अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों से सम्पर्क कर उन्हें आश्वस्त करती हैं कि वे रेल यात्रा के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस अभियान का उद्देश्य महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना जागृत करना है, जिससे वे गन्तव्य तक अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। यात्रा के दौरान सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु सुरक्षा हेल्प लाइन-182 के बारे में उन्हें कार्ड/पैम्फलेट देकर जागरूक किया जा रहा है। इन कार्ड या पैम्फलेट को महिला यात्रियों को दिये जाने से ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्री भी आर.पी.एफ. की इस कार्रवाई से सतर्क हो जाते हैं कि आर.पी.एफ. की नजर अन्य पर भी है, जिससे वे कोई भी अवांछनीय कार्य करने से डरते हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा हेल्प लाइन 182 डायल करने पर अगले स्टेशन अथवा ट्रेन में चल रहे स्कोर्ट पार्टी के द्वारा तुरन्त सहायता उपलब्ध कराई जाती है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रारम्भिक स्टेशन पर गूगल शीट में महिला यात्रियों का विवरण दर्ज किया जाता है, जिसके अनुसार यात्रा के दौरान महिला यात्रियों से सम्पर्क कर सुरक्षा हेल्प लाइन के बारे में जागरूक किया जाता है। 20 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2020 तक कुल 596 गाड़ियों में 661 महिला आर.पी.एफ. कर्मियों द्वारा 3689 महिला यात्रियों को अटेन्ड किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे पर वर्ष 2020-21 में 08 नवम्बर,2020 तक सुरक्षा हेल्प लाइन नम्बर 182 से सुरक्षा सम्बन्धी 121 मामले प्राप्त हुये, जिन पर त्वरित कार्रवाई करते हुये निस्तारित किया गया । |
ब्रेकिंग वाराणसी - ठगी के मामले में प्रधानमंत्री के नाम को भुनाया, पकड़े गए Posted: 09 Nov 2020 08:32 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी ब्रेकिंग वाराणसी - ठगी के मामले में प्रधानमंत्री के नाम को भुनाया, पकड़े गए प्रधानमंत्री के नाम पर ट्रस्ट बनाकर ठगी करने के मामले में कैन्ट पुलिस द्वारा जेल भेजे गये तीनो आरोपियों की जमानत खारिज अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा (न्यायालय संख्या- 02) के द्वारा सुनवाई के बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अभियोजन के तरफ से एडीजीसी कैलाश नाथ ने आरोपियों के जमानत याचिका का विरोध किया।न्यायालय के द्वारा उनके तर्को से सहमत होंने पर तीनों आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि पीएम के नाम पर ट्रस्ट के गलत पंजीयन कराने के साथ ट्रस्ट के नाम जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी भूमि करने व अनुदान राशि प्राप्त करने वास्ते पीएम को भी लिखा था पत्र तीनो आरोपियों अजय पांडेय,रविंद्र पांडेय , शाहबाज खान के ऊपर लगाए गए आरोपों के आधार पर न्यायालय ने जमानत का पर्याप्त आधार नही पाने पर खारिज की जमानत |
GONDA खेत में गई दलित बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास Posted: 09 Nov 2020 08:24 AM PST राकेश सिंह गोण्डा खेत में गई दलित बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास गोण्डा:- नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां नाबालिग को हवस का शिकार बनाने की कोशिश पर एक व्यक्ति के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की खेत में काम कर रहे परिजनों को पानी देने जा रही थी। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में सुनील प्रजापति ने उस दलित नाबालिग का हाथ पकड़कर गंदे गंदे कमेंट कर छेड़खानी की तथा बालिका का हाथ पकड़कर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जबरन गन्ने के खेत में लेकर चला गया। आरोप है कि आरोपी द्वारा बालिका का वस्त्र भी फाड़ दिया गया। बालिका ने बताया कि अपने को बचता न देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे बालिका के भाई व मां को अपनी तरफ आता देख आरोपी सुनील भाग गया। पुलिस को दी गई तहरीर में बालिका ने कहा है कि उक्त घटना से वह काफी सदमे में है। सीओ सदर ने बताया कि इस मामले में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। |
GONDA दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन घायल Posted: 09 Nov 2020 08:22 AM PST राकेश सिंह गोण्डा दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन घायल गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा भिटौरा गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को सीएचसी काजीदेवर पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा भिटौरा गांव निवासी अवध राज शुक्ल ने थाने पर तहरीर दी है जिसमें कहा है कि विपक्षीगण उसके सहन की जमीन के सामने ईंट रखने लगे। मना किया तो विपक्षी मनु कनिका, राजेश, प्रदीप व इंद्रजीत उसे गाली गुप्ता देने लगे। गाली देने से मना किया तो लाठी, डंडा व राड से घर में घुसकर मारने पीटने लगे। उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी राजकुमारी व उसका भाई दृगराज दौड़े तो उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा व राड से मारा पीटा, जिससे राजकुमारी बेहोश होकर गिर गई। शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग पहुंचे, तब जाकर जान बची। आरोप है कि विपक्षियों ने कहा कि यदि थाने पर जाओगे तो जान से मार डालेंगे। धमकी देते हुए फरार हो गए। अवधराज शुक्ला ने बताया कि मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि हल्का के सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर स्वयं मौके पर गये थे लेकिन सिपाहियों द्वारा उन्हें वास्तविकता से गुमराह किया गया और सही जानकारी नहीं दी गई जिससे आज इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। उसने बताया कि घटना की सूचना तत्काल इंंस्पेक्टर मोतीगंज अशोक सोनकर को दी गयी। सूचना मिलते ही एसएचओ मोतीगंज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहीं मारपीट की घटना में राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसके सिर पर काफी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष मोतीगंज अशोक सोनकर ने बताया कि पीड़ित अवध राज शुक्ल की तहरीर पर मनु कनिका, राजेश, प्रदीप, इंद्रजीत के विरूद्ध गाली गुप्ता देने, जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर मारपीट करने, धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |