सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


फिल्म उद्योग में उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण योगदान-उपमुख्यमंत्री

Posted: 08 Nov 2020 05:36 AM PST


लखनऊ। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उ0प्र0 में नोएडा स्थित फिल्म   सिटी के निर्मित होने से उ0प्र0 के कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त  होगा  । फिल्म उद्योग में उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश के कलाकार उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। वर्तमान सरकार का प्रयास है कि प्रतिभाओं का पलायन न हो और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हों। नई प्रस्तावित फिल्म सिटी के अनुसार वर्तमान सरकार कार्य कर रही है। फिल्म विकास परिषद का यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को मुम्बई से बड़ी फिल्म सिटी देने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आज पं0 दीनदयाल उपाध्याय, सूचना परिसर भवन के छठवें तल पर स्थित फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने इस अवसर पर फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष  राजू श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और फिल्मों आदि में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री,  बृजेश पाठक ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष  राजू श्रीवास्तव को बधाई दी और कहा कि फिल्म विकास परिषद के कार्यालय बन जाने से प्रदेश में कार्य करने वाले कलाकारों को सुगमता से कार्य करने का अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष  राजू श्रीवास्तव ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हर प्रकार से नये.नये रोजगार के अवसर सृजित करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत प्रदेश में एक भव्य फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग से सम्बन्धित कार्यो हेतु आकर्षित करने तथा हर प्रकार की सुविधाएं वर्तमान सरकार द्वारा देने का प्रयास किया जायेगा।  राजू श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते यहां पर ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल होने के कारण शूटिंग में निर्माता/निर्देशकों को सुगमता होगी।उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष  राजू श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म विकास परिषद प्रदेश के अद्भुत, मनोहारी तथा रमणीय पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देगा, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होेंगे। साथ ही फिल्म उद्योग के माध्यम से अतिरिक्त पूंजी निवेश आकर्षित होगी तथा देश व प्रदेश की जनता को स्वस्थ व अपेक्षाकृत सस्ता मनोरंज उपलब्ध होगा।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, निदेशक सूचना  शिशिर, संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय,  हेमंत कुमार सिंह, उप निदेशक  हरिशंकर त्रिपाठी, उप-निदेशक  दिनेश कुमार सहगल, फिल्म निर्माण अधिकारी,  संजय कुमार अस्थाना, सहायक  ऋषि कुमार सक्सेना के अतिरिक्त मनोज लाल एडवोकेट, मुख्य सलाहकार  अजीत सक्सेना-फिल्म विकास परिषद, सलाहाकार तथा मीडिया बिजनेस कन्सलटेन्ट  आशीष कुमार जौहरी उपस्थित थे

लाल कृष्ण आडवाणी के घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी प्रधानमंत्री मोदी ने

Posted: 08 Nov 2020 03:48 AM PST


नई दिल्ली भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी 93 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लॉन में बैठकर बातचीत हुई। आडवाणी की बेटी प्रतिभा केक लेकर आईं, प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी का हाथ पकड़कर उनसे केक कटवाया और दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया। मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी थे।मोदी ने आडवाणी से मुलाकात के फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया आडवाणी जी के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है। मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए उनका सपोर्ट और गाइडेंस अमूल्य है। देश के लिए उन्होंने बड़ा योगदान दिया है।

आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू-सिंधी परिवार में हुआ था। प्राइमरी एजुकेशन कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद (सिंध) के डीजी नेशनल स्कूल में एडमिशन लिया। बंटवारे के वक्त उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर मुंबई आ गया। यहां उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की।

इकलौती बेटी के सामने पति ने मास्क लगाए साथियों के साथ पत्नी का किया मर्डर

Posted: 08 Nov 2020 03:40 AM PST

 


फाँसी बताकर हत्या के सबूतों से नजरें फेर देती है सुल्तानपुर की पुलिस

पोस्टमार्टम करने वाले स्टाफ पर भी उठ रही ऊँगली

रिपोर्ट-:-योगेश यादव

सुलतानपुर। मिशन शक्ति के तहत पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए दर्जनों काउन्टर सरकार ने खोलें ।उनके लिए रजिस्टर की व्यवस्था हुई ।बाकायदा उनके नाम पर रसीद कटने लगी ,लेकिन अभी भी ऐसे कई हत्याकांड हैं जिनके खुलासे के लिए अबलाएं दर-दर भटक रही हैं।ऐसा ही एक मामला धम्मौर थाना क्षेत्र से जुड़ा है।जहाँ पुस्तैनी जमीन बेचने का विरोध करने पर शराबी पति ने दो आदमियों के साथ मिलकर बच्ची (7-8 वर्ष) के सामने पत्नी का गला घोट दिया। ठीक तीन माह पूर्व 6/7/अगस्त 2020 की रात हुए मर्डर के मामले में धम्मौर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बहाना बनाकर सारे सबूतों से नजरें फेर लिया । चश्मदीद चीख-चीख कर कह रही है कि दो लोग मास्क लगाकर आए थे ।रात में गहरी नींद में सो रही मां को चारपाई से उतारा । इस बीच संघर्ष के दौरान मां की चूड़ियां भी टूट गई ।जान बचाने के लिए छटपटा रही मां के हाथ की लाल रंग की चूड़ी भी टूट गई । "मां के नाखून लंबे थे ,उन्होंने पापा के गले व हाथ में खरोच मारा।" लेकिन पुलिस धम्मौर पुलिस सारे सबूतों को दरकिनार कर रही ।इतना ही नही ग्रामीणों की सूचना पर सुबह पुलिस पहुँची तो हत्यारोपी पति के खास एक ग्रामीण ने बताया कि शव को फंदे से उसने उतारा था,पुलिस ने उसी के बयान को सच मान लिया  और आनन-फानन में पंचायत नामा  घटनास्थल पर न भरकर के पुलिस ने थाने पर ले जाकर भरा ,जो संदेह को दर्शाता है। मृतका की माँ राजकुमारी पत्नी तेज बहादुर सिंह साकिन पनियार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी के साथ आये रिस्तेदार ने कहा कि हत्यारोपी पति के मोबाइल की सीडीआर निकलवाया जाए जिससे पता चल सके कि उस दौरान उसने हत्या के लिए अपने किस साथी से सपंर्क किया।

पोस्टमार्टम करने वाले स्टाफ पर भी उठ रही ऊँगली

उंगली तो पोस्टमार्टम करने वाले स्टाफ पर भी उठ रही है। जैसा कि पूर्व के कई मामलों में भी उठ चुकी है। इसमें भी कहा गया है कि पोस्टमार्टम के डॉक्टरों ने रिपोर्ट में छेड़छाड़ की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की आड़ में धम्मौर पुलिस हत्या के केस की फाइल बंद कर चुकी है ।अब जब पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है ।घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हवा में तीर छोड़ा और कहा कि जांच चल रही है।जबकि सच्चाई यह है कि हत्यारोपी पति पर आत्महत्या उकसाने का मुकदमा भी नहीं दर्ज हुआ और ना ही हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल धमौर पुलिस अपने ही बयान में फंसती नजर आ रही है।सवाल तो कई उलझे भी है जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। मृतका पूजा का शव कच्ची जमीन पर पड़ा था।उसके दोनों कोहनी पर मिट्टी लगी थी।लाल चूड़ी टूट कर जमीन पर बिखरी थी।तो क्या आत्महत्या करते वक्त चूड़ी भी टूट कर गिर जाती है।जबकि आसपास का अन्य कोई भी समान गिरा पड़ा नही था।चश्मदीद बिटिया ने कहा की घटना के दिन उसकी माँ का मास्क लगाए एक आदमी दोनों पैर पकड़ा था और मास्क लगाए दूसरा आदमी दोनों हाथ ।उसके पापा वीरेंद्र ने शराब पीकर गला दबाए थे ।मम्मी के नाक से खून निकल आया। मम्मी के हाथ के नाखून काफी लंबे थे ।जब छटपटा रही थी दोनों ने पापा के हाथ और गले में खरोच मारा। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति ने इसकी सूचना पुलिस को देने के बजाय अपने बहनोई गुड्डू को देकर मोबाइल बंद कर लिया ।तब बहनोई ने मृतका के ससुराल पहुंच कर लड़की की मां को झूठी सूचना दिया कि पूजा के पेट में दर्द है ।और दांत बैठ गया है ।जब यह लोग घर घटनास्थल पर पहुंचे तो हत्यारोपी पति ने बताया कि पूजा ने फांसी लगा लिया है ।फिलहाल इन सारे प्रकरण पर पर्दा डालते हुए हत्या के मामले को डकार गए । फिलहाल लड़की मां ने अपने हत्यारोपी दामाद वीरेंद्र सिंह स्वर्गीय राम बहादुर सिंह साकिन आलापुर मजरे नरही भाटी थाना धम्मौर खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अधिकारियों की चौखट पर माथा पटक रही है लेकिन उसकी सुनववाई नही हो रही है।

500 ग्राम अवैध गांजा के साथ टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

Posted: 08 Nov 2020 03:20 AM PST


सुलतानपुर।कादीपुर पुलिस ने गुण्डा अधिनियम के जिला बदर अपराधी को किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध गांजा बरामद।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशऩ में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में आंपरेशऩ अंकुश अभियान के तहत टॉप टेन इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कादीपुर पुलिस ने टाप टेन अपराधी राजकुमार शर्मा पुत्र राम मिलन शर्मा निवासी जफरपुर थाना कादीपुर को बजरंग नगर गांव से 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।



9 वर्षों से गोमती मित्र कर रहा है साप्ताहिक श्रमदान

Posted: 08 Nov 2020 02:31 AM PST


सुलतानपुर।गोमती मित्रों को है पूरी उम्मीद एक दिन होगी उनकी जीत गोमती मित्र मंडल विगत नौ वर्षों से आदि गंगा मां गोमती के पावन तट  सीता कुंड धाम पर अथक प्रयास कर रहा है कि सीता कुंड धाम की पौराणिकता बरकरार हो,मां गोमती की जलधारा अविरल निर्मल हो और जनमानस के अंदर यह जागरूकता हो कि मां गोमती की धारा में किसी भी वस्तु को प्रवाहित करने से पहले वो उनके जीवन के बारे में सोचें,,गोमती मित्रों को पूरी उम्मीद है की उनके प्रयासों को एक दिन सफलता मिलेगी और आम जनमानस उनके कार्य में सहयोगी बनेगा

सप्ताहिक श्रमदान शीत ऋतु होने के बावजूद प्रातः 6 बजे से शुरू हुआ और पूरे तट परिसर को साफ करने के बाद ही समाप्त हुआ,उपस्थित श्रद्धालुओं से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने विनम्र विनती की कि आप सब गोमती मित्रों द्वारा चलाए गए स्वच्छता जागरूकता श्रमदान का हिस्सा बने,,सहयोग प्रदान करें उपस्थित मुख्य लोगों में रहे रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,संत कुमार,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,राजेंद्र सोनी,मुन्ना सोनी,सुनील कसौधन,विपिन सोनी,दाऊजी,सौरभ,अजीत शर्मा,जयनाथ,आयुष,श्रेयांस,वासु,अर्जुन,अभय,प्रभात आदि।

खनन माफियाओं ने सिपाही की हत्या कर दी आगरा में

Posted: 07 Nov 2020 10:53 PM PST

 


लखनऊ । रविवार सुबह खनन माफियाओं ने सिपाही की हत्या कर दी आगरा में । सिपाही ने अवैध रेत जा रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की थी। जिस पर ड्राइवर ने सिपाही को कुचल दिया। आरोपी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। मामला सैयां थाना क्षेत्र के अयेला चौराहे का है।पुलिस के अनुसार सैयां थाने में अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली राजस्थान से आगरा की ओर आने की सूचना पर थान में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सिपाही सोनू कुमार चौधरी, सुधीर, सूरज, सुनील और शिशुपाल मौके पर पहुंचे थे। पुलिस टीम ने खेरागढ़-सैयां रोड पर काफी देर तक घेराबंदी कर रखी थी। लेकिन, खनन माफिया या उनका कोई गुर्गा नहीं आया। इसके बाद पुलिस टीम वहां से हट गई।खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव सोन के बड़ा नगला के पास पांच-छह ट्रैक्टर ट्राली आते दिखाई दिए। गाड़ी से उतरकर सिपाही सोनू ने ट्रैक्टर के आगे डंडा दिखाकर उसे रोकने का प्रयास किया। अन्य पुलिसकर्मी भी पास ही खड़े थे। तभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने सिपाही सोनू पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए साथ में चल रहे अन्य ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवरों के साथ फरार हो गया। सिपाही सोनू अलीगढ़ का रहने वाला था।ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सोनू को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर आगरा के अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली राजस्थान की ओर से आया था। हाईवे के टोल प्लाजा और सैयां चौराहा को बचाने के लिए गांव के लिंक रोड से निकल रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी अस्पताल व घटनास्थल पहुंच गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि सैयां थाना क्षेत्र में आज एक दुखद घटना हुई है। खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए जिले में टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि रात तीन बजे सैंया की ओर कुछ खनन माफिया आने वाले हैं। सुबह करीब पांच बजे पांच-छह ट्रैक्टर सैयां से खेरागढ़ की तरफ आते हुए दिखाई दिए। जिनका पीछा किया गया। गाड़ी से उतरकर सिपाही सोनू ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन खनन माफिया के गुर्गों ने मारने के नीयत से सोनू पर गाड़ी चढ़ा दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार टीमें दबिश दे रही हैं।

46 वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन अमेरिका के

Posted: 07 Nov 2020 10:28 PM PST


 अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद अपने गृह राज्य डेलावेयर के विलमिंगटन में लोगों को संबोधित करते बाइडेन अपनी जीत का ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि 7.4 करोड़ से ज्यादा अमेरिकियों ने मुझे वोट किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर वह ब्लू या रेड स्टेट नहीं देखते सिर्फ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को देखते हैं.बिडेन ने अपने संबोधन में कहा, जिन लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट किया था, आज रात उनकी निराशा को समझता हूं. अब एक दूसरे को मौका देते हैं. कठोर बयानबाजी को पीछे छोड़कर, एक-दूसरे को फिर से देखने, एक-दूसरे को फिर से सुनने का समय है.अमेरिकी इतिहास की पहली महिला उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिकी मतदाताओं ने लोकतंत्र की अखंडता की रक्षा की है, अमेरिका में नए दिनों का आगाज हो गया. अमेरिका के लोगों ने जो हमारे ऊपर विश्वास जताया है उसके लिए शुक्रिया. आपने आशा, एकता, शिष्टता, विज्ञान और सत्य को चुना है. हमारे पास बेहतर भविष्य के निर्माण की शक्ति है. बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.



छेड़खानी से परेशान लड़की ने की खुदकुशी

Posted: 07 Nov 2020 10:29 PM PST


लखनऊ।  झांसी में छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने कोचिंग से लौटने के बाद घर में जहर खा लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन, उसकी मौत हो गई। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें छात्रा ने लिखा है कि मम्मी-पापा मेरी मौत का कारण आकाश है, बदला जरूर लेना।मामला झांसी के एरच थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 11वीं एक छात्रा से गांव में रहने वाला आकाश उसे परेशान करता था। कोचिंग से आते-जाते समय आकाश छात्रा से छेड़खानी करता था। छात्रा ने यह बात अपने परिजन को भी बताई थी। लेकिन, लोक लाज के चलते पुलिस से शिकायत नहीं की। हालांकि आरोपी के घर वालों से शिकायत जरूर की थी।शुक्रवार को भी आरोपी ने लड़की से छेड़खानी की थी। घर आकर यह बात उसने अपने माता-पिता को बताई। घर वालों ने आरोपी के परिजन से शिकायत की तो दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी बीच घर में मौजूद छात्रा ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब छात्रा के बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक सुसाइड नोट मिला।पापा मम्मी हमें माफ कर देना। हम आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत का कारण सिर्फ आकाश और उसके घर वाले हैं। पापा-मम्मी अपने आप को संभाल लेना और हमारी मौत का बदला लेना। हम चाहते थे कि हम आपका सिर गर्व से ऊंचा करेंगे।
                                     
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

कमाने वाली पत्नी पति से गुजाराभत्ता की हकदार नहीं-अदालत

Posted: 07 Nov 2020 09:55 PM PST


नई दिल्ली । पति से कम कमाने का हवाला देकर गुजारा भत्ते की मांग करने वाली महिला की याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। सत्र अदालत ने कहा कि महिला शिक्षित है और नौकरी करती है। पति से तनख्वाह कम होने के आधार पर पत्नी गुजारा भत्ता नहीं मांग सकती। सत्र अदालत ने मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश को बरकरार रखा है।रोहिणी स्थित जेके मिश्रा की अदालत में महिला की तरफी से दलील दी गई थी कि उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई। परिवार वालों ने ससुराल वालों को भरपूर दहेज दिया था, लेकिन पति और ससुरालवालों ने उसे कम दहेज लाने के लिए तंग करना शुरू कर दिया। इस कारण उसे अलग रहने पर मजबूर होना पड़ा। फिलहाल वह किराये पर रह रही है। पति की तरफ से बताया गया है कि पत्नी शादी के 17 दिन बाद से ही अलग रह रही है। वह घर छोड़ते समय जेवर और कीमती सामान साथ ले गई थी।सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों से आय को लेकर शपथपत्र दाखिल करने को कहा। साथ ही आयकर की कॉपी भी मांगी। दोनों पक्षों द्वारा पेश रिपोर्ट के अनुसार, जहां पति की मासिक आय 45 हजार रुपये पाई गई, वहीं पत्नी की मासिक आय 36 हजार रुपये पाई गई।पत्नी का कहना था कि 10 हजार रुपये किराये में चले जाते हैं और बाकी बचे 26 हजार रुपये में गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। अदालत ने कहा कि पत्नी का कमाना जरूरी है। अगर वह शिक्षित है और खुद का गुजारा चला सके तो वह किसी पर निर्भर नहीं होती। ऐसे में निचली अदालत द्वारा महिला की मांग को खारिज करने का फैसला न्यायसंगत है। इस पर दोबारा सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।

 

Post Bottom Ad

Pages