तहकीकात न्यूज़ |
| Posted: 07 Nov 2020 02:02 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव का जोरदार स्वागत गोरखपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया बैठक में गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुटने पर चर्चा हुई तथा विधानसभा वार बूथ कमेटियों के गठन तथा जनपद के अधिकतम क्रय केंद्रों पर खाद बीज की उपलब्धता न होने से किसानों को हो रही परेशानी पर चर्चा हुई बैठक में पहुंचे गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव का जोरदार स्वागत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव को जीत दिलाने के लिए सभी साथी जी जान से जुट जायें समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों के हित में सर्वाधिक कार्य किया है। शिक्षकों की उम्र बढ़ाने की बात रही हो या पेंशनभोगी शिक्षको के पेंशन का ट्रेजरी में ई भुगतान का मामला हो या मानदेय शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का मामला हो या शिक्षकों से जुड़ी अन्य कोई भी जरूरत पर समाजवादी पार्टी सरकार ने शिक्षको का सर्वाधिक हित किया है। सिर्फ माध्यमिक ही नहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज समेत अन्य तकनीकी और मानदेय शिक्षको के लिए किये गए कार्यों के बल पर पार्टी इस चुनाव मैदान में उतरी है और सभी शिक्षकों को सहेज कर चुनावी मैदान को फतेह करेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा वार बूथ कमेटियों का हर हाल में 10 दिन के अंदर गठन कर जिला कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गण सौंप दें जनपद में अधिकतम क्रय केंद्रों के न खुलने से तथा कई केंद्रों पर खाद बीज की उपलब्धता न होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न के शिकार किसान हुए हैं।गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तथा वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय प्रदान करने तथा तदर्थ शिक्षकों का समाजवादी सरकार बनने पर सबसे पहले नियमितीकरण होगा 11 नवम्बर को 11 बजे नामांकन करेंगे इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव यशपाल रावत डॉ मोहसिन खान अवधेश यादव रजनीश यादव मुन्नी लाल यादव मिर्जा कदीर बेग जय प्रकाश यादव जितेंद्र सिंह दूधनाथ मौर्या एमएलसी प्रत्याशी अवधेश यादव रवि त्रिपाठी संजय पहलवान रुपावती बेलदार हाजी शकील अंसारी राम लखन पासवान पंकज शाही सुनील सिंह मनोज यादव रामनाथ यादव कालीशंकर राघवेंद्र तिवारी राजू कपिल मुनि यादव हरि यादव देवेंद्र भूषण निषाद केशव यादव सिराजुद्दीन रहमानी नन्दलाल कनौजिया राम अजोर मौर्या शब्बीर कुरैशी राहुल यादव बुद्धि राम यादव रामजीत यादव कमल किशोर यादव बिंदा देवी बाबूराम यादव सुमन पासवान अयूब सिद्दीकी संजय सिंह सैंथवार गिरीश यादव नरसिंह यादव राजेंद्र यादव दूईजा देवी दिलीप यादव रविंद्र यादव अजय कनोजिया सूर्यनाथ यादव रविशंकर राय रामप्रवेश यादव गुलाब यादव मनोज निषाद शैलेंद्र यादव मनमोहन यादव गविश दुबे रामप्रीत मौर्य विकास यादव कक्कू बिजेंदर अग्रहरि शकील शाही मनीष पांडे घनानंद यादव ओम प्रकाश यादव धर्मेंद्र यादव कमलेश यादव विनोद कुमार राजभर धनपत यादव नारद यादव जय करन यादव मारकंडेय यादव नौशाद अहमद सहादत अली सिद्दीकी शिव प्रसाद चौरसिया रामनिवास निषाद राहुल त्रिपाठी गुलाब यादव वैभव पांडे आदि मौजूद रहे |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |