दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


बेगूसराय में टैंक लॉरी ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Posted: 07 Nov 2020 07:22 PM PST

बेगूसराय में लाखो थाना क्षेत्र के इनियार ढाला के पास एक टैंक लॉरी और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बीती देर रात की है। मृतक बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया शर्मा टोला वार्ड नंबर 18 निवासी स्व. राजेंद्र शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रामबाबू शर्मा बताए जाते हैं।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामबाबू मजदूरी करके बेगूसराय से अपने घर लखमीनिया जा रहे थे तभी इनियार के पास बलिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टैंक लॉरी ने इनियार ढाला के पास बाइक सवार रामबाबू को रौंद दिया। उसके बाद चालक टैंक लॉरी को लेकर हुए भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों की टैंक लॉरी को पकड़ लिया। हालांकि चालक किसी तरह फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल लाखो थाने की पुलिस टैंक लॉरी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/tank-lorry-crushed-bike-rider-in-begusarai-died-on-the-spot-road-accident-in-begusarai-balia-127894929.html

महदेवा घाट पर गंगा दूतों ने 101 दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश

Posted: 07 Nov 2020 07:22 PM PST

नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चौसा के महदेवा घाट पर गंगा दूतों द्वारा घाट के किनारे 101 दीप प्रज्वलित किए गए। गंगा दूतों द्वारा शाम को दीप प्रज्वलित कर गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि गंगा हमारी आस्था का विषय है।

हमें गंगा को स्वच्छ रखना होगा। आज दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना है। हम कई तरह के गतिविधियों के माध्यम से गंगा निर्मलीकरण हेतु कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। वही स्पेयरहेड नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि जैसे गंगा का उपयोग हम करते हैं।

उसी तरह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि गंगा को साफ सुथरा रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस मौके पर गंगादूताें में ज्योति कुमार, अमन कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, परवेज इत्यादि मौजूद रहे। शैलेश राय ने कहा कि जिले में स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे अभियान 'लेट्स क्लीन बक्सर' से भी जुड़कर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। शहर के साथ ही गांव के लोगों में जबतक स्वच्छता के प्रति अपनी जवाबदेही का एहसास नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ganges messengers lighted 101 lamp at Mahadeva Ghat


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/ganges-messengers-lighted-101-lamp-at-mahadeva-ghat-127893039.html

आजादी के बाद पहले चुनाव में बेनीपुरी थे प्रत्याशी और सक्रिय थे कानफुंकवा गुरु, इन्होंने फिर दिखाई ताकत

Posted: 07 Nov 2020 07:22 PM PST

कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी ने सोशलिस्ट पार्टी से जब पहली बार चुनाव लड़ा तो उनकी हार हुई थी। आजादी के बाद पहले चुनाव में कानफुंकवा सक्रिय थे। इसे ही वे अपनी हार का अहम कारण मानते हैं। इस विधानसभा चुनाव में भी कानफुंकवा पूरी तरह सक्रिय रहे। येन केन प्रकारेण अपनी जीत निश्चित करने की जुगत हावी दिखी। जाति – पाति, पार्टी का भीतरघात, धनबल और वर्चस्व से लेकर राजनीति के हर दांव – पेंच ने अपना रंग दिखाया है।

बेनीपुरी मानते हैं कि उस वक्त भी जाति के हिसाब से चुनाव लड़ा जा रहा था। वे अपनी डायरी में लिखते हैं - एक गांव में जब मैं रात में पहुंचा तो देखा कि जातियों के गुरु गुसाईं दरवाजे – दरवाजे घुमाए जा रहे हैं और बूढ़ा महंथ हाथ जोड़कर लोगों से वोट की भिक्षा मांग रहा है। कानफुंकवा गुरुओं की देहात में बड़ी कद्र है। उन्हीं के कंधे पर लोगों को वैतरणी पार करनी है।
घरों से घूंघट में निकली बहुरिया, दिखाया मतदान के प्रति उत्साह

औराई विधानसभा में वोटिंग के लिए बहुएं घूंघट की आड़ लेकर घरों से बूथ तक पहुंचीं। पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की। बेनीपुर गांव में भी महिला वोटरों की संख्या और बूथ पर उनकी उपस्थिति अच्छी-खासी और एक अर्थ में पुरुष वोटरों से सशक्त हो कर दिखीं। बेनीपुरी अपने संस्मरण में पहले चुनाव को याद कर लिखते हैं कि... सबसे तो मुग्ध करने वाला था स्त्रियों का उत्साह।

मेरे गांव में तो पुरुष वोटरों की अपेक्षा स्त्री वोटरों की संख्या अधिक है। उसमें से कुछ वृद्धा और कुछ बिल्कुल बहुरिया हैं। किंतु वे सब की सब एक ही साथ जोश से निकलीं और जब वे कतार में बाहर हुईं तो यह दृश्य देखने ही लायक था। असल में पोलिंग में रंगीनी आती स्त्रियों से है। जब रंग-बिरंगी साड़ियों में निकली तो आंखें तृप्त हुईं। डेढ़ मील पर पोलिंग थी तब भी वे पैदल ही गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the first election after independence, Benipuri was a candidate and Kanfunkwa Guru was active, he again showed strength


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-the-first-election-after-independence-benipuri-was-a-candidate-and-kanfunkwa-guru-was-active-he-again-showed-strength-127893563.html

सीबीआई से मांगी डीआरडीए के पूर्व क्लर्क पर कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट

Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST

सृजन घाेटाले में फंसे डीआरडीए के पूर्व क्लर्क अरुण कुमार पर लगे आराेपाें काे लेकर चल रही विभागीय कार्यवाही की सुनवाई शनिवार काे हुई। हालांकि पिछली सुनवाई में अरुण कुमार ने संचालन पदाधिकारी सह जिला लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी से सीबीआई की कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट मांगी थी, ताकि वह अपना पक्ष रख सके।

इसके बाद प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी ने सीबीआई से अरुण कुमार पर की गई कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट मांगी है। जब तक सीबीआई से रिपाेर्ट नहीं आएगी, तब तक विभागीय कार्यवाही की सुनवाई नहीं हाे सकेगी। अरुण कुमार पर आराेप है कि उन्हाेंने करीब दर्जनभर चेकाें काे डीआरडीए के खाते में जमा करने के बजाय सृजन महिला विकास सहयाेग समिति के खाते में जमा कर दिए थे।

रजिस्टर में काउंटर फाेलियाे भी नहीं लगाया है। इस कारण से ही उसके स्तर पर गड़बड़ी की आशंका है। इसकाे लेकर जब सीबीआई ने जिला प्रशासन से अरुण कुमार के खिलाफ अभियाेजन स्वीकृति मांगी ताे इसके बाद ही अरुण कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हाे गई। डीआरडीए से 89 कराेड़ रुपए की हेराफेरी की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reported update on action against former Clerk of DRDA from CBI


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/reported-update-on-action-against-former-clerk-of-drda-from-cbi-127894234.html

टीएमबीयू में 8 महीने के बाद कक्षाएं अनलाॅक, 23 से होगी क्लासरूम टीचिंग

Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST

टीएमबीयू में लाॅकडाउन के कारण 14 मार्च से बंद क्लासरूम टीचिंग 8 महीने बाद अब 23 नवंबर से शुरू हाेगी। शनिवार काे प्रभारी वीसी डाॅ. एके सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिकारियाें की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 23 नवंबर से विश्वविद्यालय के सभी काॅलेजाें और पीजी विभागों में ऑफलाइन मोड में कक्षा का संचालन शुरू हाेगा। अब तक ऑनलाइन तरीके से और ई-कंटेंट के जरिए पढ़ाई हाे रही थी।

नियमित क्लासरूम टीचिंग साेशल डिस्टेंसिंग और कोविड से बचाव के नियमों का पालन कर हाेगी। यूजीसी की गाइडलाइन का पालन हाेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि पीजी सेमेस्टर चार के छात्र अब 12 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकेंगे।

पीजी सेमेस्टर चार के हाॅस्टलराें का 1 अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक 8 महीनों का छात्रावास शुल्क माफ कर दिया गया है। यह निर्णय केवल इसी सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए मान्य होगा। इन 8 महीनाें के दौरान छात्रावासों के रख-रखाव पर हुए खर्च का वहन आंतरिक स्रोत से होगा।

एमएड में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 से बढ़ाकर 15 नवंबर की गई
बैठक में तय हुआ कि बीएड पार्ट-टू (सेकेंड ईयर) सत्र 2018-2020 की परीक्षा में शामिल छात्रों को एमएड में ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी। एमएड में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 15 नवंबर की गई है।

बैठक में एफए पद्मकान्त झा, डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, प्रॉक्टर डॉ राम सेवक सिंह, डीन साइंस डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, डीन मानविकी डॉ. बहादुर मिश्र, डीन कॉमर्स डॉ. केसी झा, सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह, यूडीसीए के डॉ. कमल प्रसाद, एफओ एसएस अम्बष्ठ, डीओ डॉ. एएन सहाय, डॉ. इकबाल अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण सिंह, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Classes after 8 months in TMBU will be unlocked, classrooms teaching from 23


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/classes-after-8-months-in-tmbu-will-be-unlocked-classrooms-teaching-from-23-127894245.html

ये पुल: लोगों का... लोगों के द्वारा... और लोगों के लिए

Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST

दरभंगा के हायाघाट के घरारी व सिरनिया के वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में इतिहास रचा। दोनों गांवों के लोगों ने पहली बार बूथों पर जाने के लिए करेह नदी पर चचरी पुल बनाया। पहले लोग नाव से वोट डालने जाते थे। इस बार पुल बन जाने से मतदाता उत्साहित दिखे।

सिरनियां के 800 में से 561 मतदाताओं ने वोट डाला। वोट डाल कर चचरी पुल पर आ रहे मो. शब्बीर ने बताया कि आज वोट डालकर खुशी हो रही है। हमने महापर्व में भूमिका निभाई, लेकिन सरकार एवं जनप्रतिनिधि ने काम नहीं किया। पुल बन जाने से राहत मिलेगी।

अनिरुद्ध यादव ने बताया कि पहली बार लोग चचरी पुल से वोट डालने गए हैं। बता दें कि इस बार चुनाव में सिरनियां के वोटरों को घरारी जाने के लिए लोगों ने 40000 रुपए खर्च कर चचरी पुल बना डाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बार चुनाव में सिरनियां के वोटरों को घरारी जाने के लिए लोगों ने 40000 रुपए खर्च कर चचरी पुल बना डाला।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/these-bridges-by-the-people-by-the-people-and-by-the-people-127893668.html

डीएम ने बूथों का भ्रमण कर प्रखंड ऑफिस से मतदान पर नजर रखी, पहली बार मतदान कर रहे वाेटराें काे मिला प्रमाण पत्र

Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST

गायघाट में लोकतंत्र का पर्व शांति पूर्ण संपन्न हुआ। केवटसा बरूआरी, काँटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत के मतदान केन्द्रों पर तो सुबह में लोगों की भीड़ रही। वहीं जाँता, सुस्ता, बलौर निधी पंचायत में मतदाताओं की लंबी कतार थी। पिंक बूथ गायघाट पर लोगों में सेल्फी की होड़ रही व जारंग मिडिल स्कूल माॅडल बूथ पर प्रशासन ने पंडाल बनाया था।

डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने गायघाट के कुछ बूथों के भ्रमण के साथ प्रखंड कार्यालय से चुनाव पर नजर रखा। बीडीओ डाॅ. विमल कुमार ने बताया प्रखंड में शांति पूर्ण चुनाव हुआ। वहीं लोजपा प्रत्याशी कोमल सिंह ने मोहम्मदपुर सुरा पंचायत बूथ संख्या 207 पर पीठासीन पदाधिकारी व एक पार्टी के पोलिंग एजेंट की मिलीभगत से एकपक्ष को वोटिंग कराने की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की।

लोजपा प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची व वोटिंग के लिए लाइन लगवाया। लदौर बूथ पर भी वाद विवाद हुआ, जिसे प्रशासन ने पहुंच कर शांत कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गायघाट मिडिल स्कूल बूथ पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/gayghat/news/dm-visited-booths-and-monitored-the-voting-from-the-block-office-the-certificate-was-received-for-the-first-time-voters-127893956.html

मतदान के लिए 5 किमी दूरी पैदल तय की फिर नाव के सहारे नदी पार कर पहुंचे बूथ

Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST

सकरा, गायघाट और बोचहां विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर बसा है महमदपुर मोहन मलाह टोला। यह टाेला सकरा विधानसभा क्षेत्र के मुरौल प्रखंड अंतर्गत महमदपुर बदल पंचायत में आता है। यहां के लाेगाें काे प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है या पगडंडी के सहारे पंचायत में आते हैं।

इस टाेला की खास बात है कि आजादी के बाद आज तक कोई भी क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय स्तर के उम्मीदवार यहां वोट मांगने के लिए नहीं आए। फिर भी इस टाेला के मतदाताओं का वाेट देने के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ। वोटरों ने बताया कि टाेला में एक ताे शिक्षा का अभाव है। वहीं प्रत्येक चुनाव की भांति इस बार भी यहां के लोग अपनी नेता को देखने के लिए लालायित थे, लेकिन हुआ वहीं जो होना था।

उम्मीदवार तो नहीं पहुंचे लेकिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में देने की अपील किए। कार्यकर्ताओं के बीच वहां के लोगों अपनी मांग रखी कि हमें किसको वोट देना है, उस उम्मीदवार को तो हम लोग कभी देखा नहीं। बताया कि हमसे कोनो पार्टी के कुछ न जनछीयई।

परेशानियां झेलने के बाद भी सुबह 8 बजे से पहले ही वोटर मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे
इस टाेला के 80 फीसदी वाेटराें ने शनिवार काे मतदान किया। इस टाेले की आबादी लगभग 700 हैं। यहां 300 वाेटर हैं। समाज की मुख्यधारा से कटे इस टाेले के वाेटराें काे वाेट देने में भी काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है, लेकिन इनका उत्साह मतदान के दिन कम नहीं हाेता है।

यहां के वोटर 5 किलोमीटर पैदल चलकर नदी पार करते हुए महमदपुर मोहन बूथ नंबर 11,12 एवं 13 पर जाते हैं। यहां के लोगों ने बताया कि हमलोग किसी पार्टी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वोटर ननकी सहनी, मुनेश्वर सहनी, बिगु सहनी, लक्ष्मण राम, याेगी सहनी आदि ने बताया कि वोट गिराने के लिए सुबह 6 बजे चले तो 8 बजे बूथ पर पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
औराई विधानसभा क्षेत्र की मधुबन प्रताप के चलंत बूथ-111 पर वोट देने के लिए चचरी पुल पार कर जाते मतदाता।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/after-walking-5-km-to-vote-booth-crossed-the-river-with-the-help-of-boat-127893944.html

हबीबपुर फीडर काे बांटने का काम फिर किया गया शुरू, शैलबाग के पास विवाद हाेने के कारण काम रुका

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

हबीबपुर फीडर काे दाे भागाें में बांटने के काम शनिवार से फिर शुरू हाे गया है। यहां पहले से काम चल रहा था। लेकिन शैलबाग के पास विवाद हाेने के कारण काम रुक गया था। अब बिजली कंपनी ने रूट को बदलकर काम शुरू कर दिया है। इस कारण शनिवार को कई इलाकों में 6 घंटे बत्ती काटनी पड़ी। सहायक अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि हबीबपुर फीडर काफी बड़ा है।

इससे 18 हजार उपभोक्ताओं काे बिजली दी जा रही है। ओवरलोड के कारण बिजली घंटों कट जाती है। दूसरा फीडर तैयार करने से लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। हबीबपुर फीडर में दाऊदबाट से हबीबपुर के बीच जर्जर तार बदलने को लेकर रविवार की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।

काम सोमवार तक चलेगा। इधर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पोल गाड़ने के कारण बरारी फीडर में थाेड़ी देर के लिए बिजली काटनी पड़ी। शनिवार सुबह 11 बजे के करीब सबौर ग्रिड से इनकमिंग और आउटगोइंग सभी फीडर की बिजली पीक लोड पर रही। अभी बिजली का आवंटन 80 मेगावाट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work on distribution of Habibpur feeder was resumed, work stopped due to controversy with Shailbag


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/work-on-distribution-of-habibpur-feeder-was-resumed-work-stopped-due-to-controversy-with-shailbag-127894272.html

महदेवा घाट पर गंगा दूतों ने 101 दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चौसा के महदेवा घाट पर गंगा दूतों द्वारा घाट के किनारे 101 दीप प्रज्वलित किए गए। गंगा दूतों द्वारा शाम को दीप प्रज्वलित कर गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि गंगा हमारी आस्था का विषय है।

हमें गंगा को स्वच्छ रखना होगा। आज दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना है। हम कई तरह के गतिविधियों के माध्यम से गंगा निर्मलीकरण हेतु कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। वही स्पेयरहेड नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि जैसे गंगा का उपयोग हम करते हैं।

उसी तरह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि गंगा को साफ सुथरा रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस मौके पर गंगादूताें में ज्योति कुमार, अमन कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, परवेज इत्यादि मौजूद रहे। शैलेश राय ने कहा कि जिले में स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे अभियान 'लेट्स क्लीन बक्सर' से भी जुड़कर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। शहर के साथ ही गांव के लोगों में जबतक स्वच्छता के प्रति अपनी जवाबदेही का एहसास नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ganges messengers lighted 101 lamp at Mahadeva Ghat


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/ganges-messengers-lighted-101-lamp-at-mahadeva-ghat-127893039.html

भागलपुर में फिर सिंगल डिजिट में कोरोना सात नए पाॅजिटिव मरीज मिले, अभी 249 एक्टिव केस

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

भागलपुर वासियों के लिए यह सुखद खबर है। अब धीरे-धीरे भागलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। जिले में शनिवार को 7 नए मरीज मिले। पिछले 10 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है। अब तक जिले में कोविड मरीजों की संख्या 8559 हो गई, जिनमें 8244 मरीज ठीक हो गए हैं।

अभी एक्टिव केसों की संख्या 249 है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 है। इससे पहले 5 नवम्बर काे 12 ओर 6 नवम्बर काे 29 मरीज मिले थे। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी बता रहा है कि हम धीरे-धीरे इस महामारी पर काबू पा रहे हैं। वैसे, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता है, तब तक मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग ही इलाज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Seven new positive patients were found in Bhagalpur again in single digit, now 249 active cases


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/seven-new-positive-patients-were-found-in-bhagalpur-again-in-single-digit-now-249-active-cases-127894258.html

कुढनी व सकरा में महिलाओं के साइलेंट वाेट ही निर्णायक, पुरुषाें से अधिक महिलाओं ने डाले वाेट

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में कुढ़नी में भाजपा-राजद और सकरा में जदयू-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर रही। दाेनाें विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं का वोट ही निर्णायक होगा। सुबह 11 बजे के बाद से शाम 4 बजे तक महिला मतदाताओं की कतार बूथाें पर पुरुषाें से अधिक लंबी रही। दाेनाें विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर बूथाें पर महिलाओं ने 65 प्रतिशत तक मतदान किया। जबकि पुरुष मतदाता 50-55 प्रतिशत तक रहे।

महिलाओं का साइलेंट मत प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला करेगा। वाेट डालकर बूथ से लाैट रहे पुरुष मतदातओं ने किसे वाेट दिया यह खुलकर बताया लेकिन महिलाओं ने पूछने पर भी अपनी चुप्पी नहीं ताेड़ी। सकरा के मतदाताओं के मिजाज पर डेढ़ माह पहले बाढ़ की परेशानी का असर दिखा। प्रशासन की पहल पर बांध काटे जाने के बाद नदी का पानी घुसने के कारण महीनाें घर छाेड़ कर ऊंचे स्थानाें पर शरण लेने के दर्द काे सकरा के मतदाता नहीं भूल पाए। हालांकि, बाहरी उम्मीदवार के नारे का असर सकरा में मतदाताओं के जातीय गाेलबंदी पर नहीं पड़ा।

आयुक्त और आईजी ने बूथों का लिया जायजा
प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने दोपहर में कुढ़नी व सकरा में बूथों का जायजा लिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने दाेपहर 12 बजे से कुढ़नी व सकरा इलाके में बूथाें पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कई बूथाें पर बाॅडी टैम्परेचर मापने वाले यंत्र काम कर रहे हैं या नहीं, इसका भी प्रमंडलीय आयुक्त ने जायजा लिया। कुछ जगहों पर मतदाताओं से पूछताछ भी की और मतदान कर्मियाें काे जरूरी हिदायत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रामबाग ट्रेनिंग काॅलेज के बूथ-198 पर मतदान के लिए लगी मतदाताओं की कतार।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/silent-women-in-kudhni-and-sakra-are-the-only-ones-who-decide-more-women-than-men-127893920.html

गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर तो कोई नाव के सहारे पहुंचा वोट देने

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

बोचहां में मतदान केंद्रों पर ना केवल युवा बल्कि बुजुर्ग एवं महिलाएं भी अपने मताधिकार का पूरे जज्बे के साथ इस्तेमाल की। कोई गोद में अपने दूधमुंहे बच्चों को लेकर तो कोई नाव के सहारे लोकतंत्र की सीढ़ी चढ़ी। बिशनपुर जगदीश पंचायत के सिर आथर वंश मन गांव के अंजली देवी, नीतू देवी एवं ममता देवी मतदान करने के लिए महिलाएं नवजात बच्चों को साथ लेकर मतदान केंद्र पहुंची।

महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव में मतदान केंद्र नहीं रहने के कारण 3 किलोमीटर पैदल चल कर मिथिलेश अवधेश प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे हैं। बताते हैं कि बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से हम सभी ग्राम वासियों का घर कट गया किसी तरह सिर आथर वंश मन गांव झुग्गी झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहे गांव में मतदान केंद्र नहीं रहने के कारण हम लोगों को 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इधर, मैदापुर पंचायत के प्राणनाथपुर डुमरी गांव के मतदाता नाव के सहारे बूढ़ी गंडक नदी पार कर हुसैनपुर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे।

ऑपरेशन से हुए एक माह के बच्चे को लेकर मतदान करने पहुंची महिला

बंदरा में 128 मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया। मतदाताओं में महिलाओं में जागरूकता देखी गई। मदीना खातून जो छपरा बूथ पर ऑपरेशन से हुए एक माह के बच्चे को लेकर मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंची।

वहीं बंदरा प्रमुख प्रमुख रिंकी देवी अपनी पुत्री अंजली कुमारी के साथ मतदान किया। अंजली कुमारी ने पहली बार अपना मत दिया। कुछ स्थानों पर ईवीएम में आई खराबी के बाद 20 मिनट में ठीक कर मतदान कराया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोचहां में नवजात को गोद में लेकर मतदान करने जातीं महिलाएं।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/someone-came-with-a-boat-to-vote-with-a-milk-baby-in-his-lap-127893899.html

रामबाग संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर थानेदार ने मीडियाकर्मियाें को रोका, टाउन डीएसपी ने की पूछताछ

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामबाग संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर चुनाव कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को रोकने से विवाद हो गया। जिला प्रशासन तक मामला पहुंचने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा। डीएम के निर्देश पर टाउन डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मीडिया कर्मियों और मिठनपुरा थानेदार से पूछताछ की।

मीडियाकर्मियों ने बताया, मुख्य गेट पर पर्ची वितरण को लेकर विवाद की सूचना पर जब वह मतदान केंद्र पहुंचे तो कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने से थानेदार ने रोक दिया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मीडिया कर्मियों को जारी पास पर भी थानेदार ने आपत्ति जताई। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने डीएम से इसकी शिकायत की।

मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने कहा, उन्हाेंने मतदान केंद्र के अंदर जाने से राेका। उनकी मंशा गलत नहीं थी। जांच करने पहुंचे टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा, गलतफहमी की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर विवाद की सूचना पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी सुरेश शर्मा भी मतदान केंद्र पर पहुंचे। मीडियाकर्मियों से भी उन्होंने जानकारी ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे टाउन डीएसपी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/at-rambagh-sanskrit-college-polling-station-the-policeman-stopped-the-media-persons-the-town-dsp-inquired-127893930.html

68 साल के इतिहास में चुनावी हिंसा में सबसे ज्यादा मौतें 1990 में हुई, 2015 का चुनाव सबसे कम हिंसक रहा

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

बिहार में 4 नवंबर को भाकपा (माले) के समर्थक प्रमोद दास को जदयू समर्थक चिरंजन सिंह ने गोली मार दी। प्रमोद का कुसुर सिर्फ इतना था कि उसने महागठबंधन की जीत का दावा किया था। इसी दिन कल्याणपुर सीट से युवा क्रांतिकारी दल के उम्मीदवार संजय दास को भी बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इससे पहले शिवहर सीट से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये कुछ घटनाएं हैं, जो बताती हैं कि बिहार में चुनावी हिंसा अब भी उतनी कम नहीं हुई हैं, जितना दावा किया जाता रहा है।

जब से चुनाव होने शुरू हुए, तब से ही हिंसा हो रही

बिहार में चुनावी हिंसा का इतिहास पहले चुनाव से ही जुड़ा है। बिहार में पहली बार 1951-52 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय कांग्रेस का ही राज था। चुनावों में अक्सर कांग्रेस और उसके खिलाफ खड़े उम्मीदवारों के बीच आए दिन मुठभेड़ होती रहती थी। उस समय असली लड़ाई कांग्रेस और कम्युनिस्टों के बीच थी। पहले चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाकपा के उम्मीदवार कार्यानंद शर्मा को बुरी तरह पीटा था।

1952 से 1967 तक चुनावों में छुटपुट हिंसा की खबरें ही आती रहीं। लेकिन, 1969 के चुनाव में पहली बार पूरे बिहार में हिंसा की घटनाएं हुईं। इस चुनाव में 7 लोगों की मौत हुई। इस चुनाव में गरीबों और हरिजनों को तो वोट ही नहीं डालने दिया गया।

1977 में चुनावी हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ीं। इस चुनाव में 194 घटनाएं हुईं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। 1985 में अब तक की सबसे ज्यादा 1,370 हिंसक घटनाएं हुई थीं, जिसमें 69 लोग मारे गए थे। हालांकि, 1990 के चुनाव में 520 घटनाओं में 87 लोगों की मौत हुई थी। 1995 में 1,270 घटनाएं घटीं, जिनमें 54 मौतें हुईं। जबकि 2000 के चुनाव में 61 लोग मारे गए थे।

2005 के बाद चुनाव आयोग की सख्ती के कारण चुनावी हिंसाओं में कमी आई और इनमें मरने वालों की संख्या भी काफी हद तक कम हो गई। फरवरी और अक्टूबर 2005 के चुनाव में 17 मौतें हुई थीं। 2010 में 5 लोगों की मौत हुई। जबकि, 2015 में किसी की मौत नहीं हुई।

पहली राजनीतिक हत्या 1965 में हुई थी

बिहार में राजनीतिक हत्या की पहली घटना 1965 में हुई थी। उस समय कांग्रेस से पूर्व विधायक शक्ति कुमार की हत्या कर दी गई थी। उनका शव तक नहीं मिला था। शक्ति कुमार दक्षिणी गया से विधायक रहे थे। शक्ति कुमार की हत्या के बाद 1972 में भाकपा विधायक मंजूर हसन की हत्या MLA फ्लैट में कर दी गई थी। 1978 में भाकपा के ही सीताराम मीर को भी मार दिया गया। 1984 में कांग्रेस के नगीना सिंह की हत्या हो गई।

जानकार मानते हैं कि बिहार में राजनीतिक हत्याओं के पीछे की वजह बाहुबलियों को तवज्जो देना है। राजनीतिक हिंसा और हत्या के दौर में बिहार में कई नेताओं की जान गई। जुलाई 1990 में जनता दल के विधायक अशोक सिंह को उनके घर पर ही मार दिया। फरवरी 1998 की रात को विधायक देवेंद्र दुबे की हत्या हो गई। इसी साल विधायक बृजबिहारी प्रसाद की भी हत्या हो गई। अप्रैल 1998 में माकपा के विधायक अजीत सरकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अजीत सरकार की हत्या के मामले में तो बाहुबली नेता पप्पू यादव को उम्रकैद की सजा भी मिली थी। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

केंद्र सरकार की एजेंसी NCRB का डेटा बताता है कि बिहार में आज भी राजनीतिक हिंसाओं में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमा नहीं है। 2019 में ही बिहार में 62 राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जिसमें 6 लोग मारे गए थे।

सोर्सः वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत की किताब 'बिहार में चुनावः जाति, हिंसा और बूथ लूट', कमल नयन चौबे की किताब 'बिहार की चुनावी राजनीतिः जाति वर्ग का समीकरण (1990-2015), चुनाव आयोग और मीडिया रिपोर्ट्स'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर मुंगेर में भड़की हिंसा की है। यहां 28-29 अक्टूबर की रात को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। बाद में इसको लेकर मुंगेर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।


source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/bihar-election-political-violence-death-toll-update-pramod-das-cpi-male-shot-by-nitish-kumar-jdu-party-supporter-chitranjan-singh-127894854.html

बिहपुर का रिजल्ट सबसे पहले, भागलपुर-पीरपैंती का अंत में आएगा, शाम छह बजे तक होगी घाेषणा

Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST

जिले की सात विधानसभा क्षेत्राें-भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, गाेपालपुर और बिहपुर में पड़े वाेटाें की गिनती 10 नवंबर की सुबह आठ बजे से हाेगी। सुबह 9.30 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है। दाेपहर 12 बजे तक प्रत्याशियाें की जीत-हार की काफी हद तक स्थिति स्पष्ट हाे जाएगी। सबसे पहले बिहपुर और सबसे अंत में भागलपुर व पीरपैंती का रिजल्ट आएगा।

क्याेंकि भागलपुर विस सीट के 492 बूथाें की मतगणना करीब 35 राउंड में हाेगी। जबकि बिहपुर के 391 बूथाें की मतगणना 28 राउंड में हाेगी। शाम छह बजे तक आधिकारिक रूप से परिणाम की घाेषणा हाेने की संभावना है। इधर, मतगणना काे लेकर काउंटिंग हाॅल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस बार दाे जगहाें पर मताें की गिनती हाेगी। पीरपैंती, कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा सीटाें की मतगणना महिला आईटीआई और बिहपुर, गाेपालपुर, भागलपुर और नाथनगर विस सीटाें की मतगणना पाॅलिटेक्निक में हाेगी। इस दाैरान जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

पार्किंग व इंट्री की भी विशेष व्यवस्था हाेगी। हर विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। एक कमरे में केवल सात टेबल रहेंगे। यानी एक विस क्षेत्र के वाेटाें की गिनती दाे कमरे में हाेगी। हर विधानसभा सीट के लिए 150 कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।

सबसे पहले पाेस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी
सबसे पहले पाेस्टल बैलेट की गिनती हाेगी। इसमें चुनाव कार्य में लगे कर्मियाें द्वारा पाेस्टल बैलेट से किए गए मतदान के अलावा सर्विस वाेटर द्वारा डाक से मिले पाेस्टल बैलेट शामिल है। अंत में ईवीएम के मताें में इसे जाेड़ा जाएगा।
वीवीपैट के स्लिप का ईवीएम के वाेटाें से हाेगा मिलान
ईवीएम के वाेट गिनने के बाद हर विधानसभा के किसी पांच बूथाें के वीवीपैट की स्लिप की गिनती कर ईवीएम से प्राप्त मताें से मिलान हाेगा। वीवीपैट की पर्ची की गिनती में समय लगेगा। मिलान के बाद ही परिणाम की आधिकारिक घाेषणा हाे सकेगी।
इस निर्देश का करना हाेगा पालन
1. मतगणना के दिन 10 नवंबर काे सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियाें काे अपने अंगरक्षकाें के साथ मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि में आने पर राेक रहेगी।
2. जुलूस के लिए चलनेवाले वाहनाें की अनुमति सक्षम प्राधिकार से लेनी हाेगी।
3. निजी वाहन मतगणना केंद्र की परिधि के 200 मीटर के अंदर नहीं आ सकेंगे।
4. केंद्र के अंदर पहचान पत्र लगाए व्यक्तियाें के अलावा काेई नहीं जा सकेंगे।
5. मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक लाेगाें के एक जगह पर इकट्ठा हाेने पर राेक रहेगी।

कर्मियाें काे बताए मताें की गिनती के तरीके
मतगणना काे लेकर शनिवार काे टाॅउन हाॅल में 500 से अधिक कर्मियाें काे ट्रेनिंग दी गई। आखिरी प्रशिक्षण नाै नवंबर काे दिया जाएगा। रविवार काे समीक्षा भवन में सभी सात विधानसभा के आरओ काे ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में रिपाेर्ट बनाने का तरीका सिखाया गया। इस बार पाेस्टल बैलेट की गिनती के इंतजार में कंट्राेल यूनिट के अंतिम राउंड के वाेटाें की गिनती नहीं रुकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मतगणना के दिन 10 नवंबर काे सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियाें काे अपने अंगरक्षकाें के साथ मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि में अाने पर राेक रहेगी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/first-result-of-bihpur-bhagalpur-pirpainti-will-come-to-an-end-there-will-be-damage-till-six-in-the-evening-127894225.html

मसौढ़ी में बैंक मैनेजर ने दुर्व्यवहार से रोका ताे उठा लेने की दी धमकी, आरोपी हिरासत में

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

स्थानीय मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार की दोपहर एक बैंककर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने से मना करने पर एक युवक ने शाखा प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार ने पटना से बैंक आने जाने के दौरान अपने साथ किसी अनहोनी की घटना होने की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जानकारी के मुताबिक, अरवल जिला के करपी थाना के कुहरौल ग्रामवासी मृत्युंजय कुमार के पिता काे पेंशन स्थानीय एसबीआई से मिलती है। आरोप है कि जब कभी मृत्युंजय कुमार बैंक आता है तो वह बैंककर्मी के साथ दुर्व्यवहार व गाली-गलौज और हंगामा करता है। पूर्व में दो बार इसकी सूचना शाखा प्रबंधक ने पुलिस को भी दी है।

आरोप है कि शनिवार की दोपहर मृत्युंजय ने एक बैंककर्मी के साथ गाली-गलौज की। शाखा प्रबंधक ने अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, मृत्युंजय कुमार ने अपने पिता के साथ बैंककर्मी द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है और अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पर उसने भी बैंककर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फिलवक्त आरोपी को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bank manager threatened to pick up abuses in draft, accused in custody


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bank-manager-threatened-to-pick-up-abuses-in-draft-accused-in-custody-127894663.html

खरीदारों की उमड़ी भीड़, अशोक राजपथ पर जाम, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से भी बढ़ी परेशानी

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

अशोक राजपथ पर भीषण जाम में लोग कराह रहे हैं। वाहनों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पूरी तरह से विफल दिख रहा है। पश्चिम दरवाजा से मारूफगंज तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लग रहा है। पैदल चलना भी मुश्किल है। जाम की मुख्य वजह त्योहार को लेकर बड़ी संख्या में बाहर से खरीदारी के लिए आ रहे व्यापारी हैं। सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण है। दुकानों के आगे दुकानें लगी हुई हैं।

पिछले दिनों ने प्रशासन ने यहां से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन दुकानें फिर सज गई हैं। पश्चिम दरवाजा से लेकर मारूफगंज मोड़, आगे सिमली भट्‌टी तक घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। सुबह 10 बजे से ही छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कताराें के बीच यात्रियों को गुजरना पड़ता है। यह स्थिति देर शाम तक रहती है।

सड़कों पर ही माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग भी होती है। इससे समस्या और गंभीर हो जाती है। ट्रैफिक डीएसपी मो. अली अंसारी का कहना है कि जाम से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है। लाेगाें काे परेशानी न हाे, इसकी माॅनिटरिंग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
त्योहारी मौसम में अशोक राजपथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/crowd-of-buyers-traffic-jammed-on-ashok-rajpath-encroachment-on-both-sides-of-the-road-also-increased-problem-127894619.html

प्रतियोगिता से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा नगर निगम

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

पटना नगर निगम की ओर से आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। आम लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। निगम प्रशासन का मानना है कि इससे लोगों को सफाई के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष रूप से जोड़ने में कामयाबी मिलेगी।
नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी वन ड्रीम पटना क्लीन, स्वच्छाग्रही, सिटी एंबेस्डर, आदत से मजबूत, लेट्स रैप, पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी आदि चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर शामिल करने के लिए निगम की ओर से वॉल म्यूरल, डिजिटल पोस्टर, लघु फिल्म एवं जिंगल प्रतियोगिता लॉन्च की गई है।

जिंगल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना थीम पर हिंदी में दो मिनट का जिंगल रिकॉर्ड कर पटना नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर अपराहन 12 बजे है। निगम की उच्च स्तरीय समिति द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा।

जिंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रुपए पुरस्कार राशि के रूप में भेंट दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए https://ift.tt/3pfz5Bl पर क्लिक कर प्रतिभागियों को आवेदन फॉर्म भरकर ऑडियो क्लिप अपलोड करना होगा।
आवेदन 16 नवंबर तक करें

लघु फिल्म प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शहर को स्वच्छ रखने में आम जन की भूमिका थीम पर हिंदी में पांच मिनट की फिल्म रिकॉर्ड कर पटना नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। निगम की उच्चस्तरीय समिति द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा।

शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 6000 रुपए, द्वितीय स्थान वाले को 4000 रुपए व तृतीय स्थान वाले को 3000 रुपए पुरस्कार राशि दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए प्रतिभागियों को फिल्म बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा तथा https://ift.tt/3567hHe पर क्लिक कर प्रतिभागियों को आवेदन फॉर्म भरकर फिल्म का यूट्यूब लिंक अपलोड करनी होगी।

दो चरणों में प्रतियोगिता
स्वच्छता वॉरियर थीम पर आयोजित वॉल म्यूरल प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में प्रतिभागियों को उक्त थीम पर डिजाइन की कॉपी निगम की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। अंतिम तिथि 10 नवंबर अपराह्न 12 बजे तक है। आवेदनों में शीर्ष 10 डिजाइन प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लिए क्वॉलिफाई करेंगे।

दूसरे चरण में 10 प्रतिभागियों या ग्रुप को निगम की ओर से दीवार उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर प्रतिभागियों को उसी डिजाइन का चित्रण करना होगा, जो उन्होंने प्रथम चरण के आवेदन के दौरान दी थी। दूसरे चरण के उपरांत प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगित में एक व्यक्ति या अधिकतम 4 व्यक्तियों का समूह भाग ले सकता है।

बना सकते हैं डिजिटल पोस्टर
डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत थीम पर डिजिटल पोस्टर बनाकर पटना नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म के साथ भेजनी है। इस प्रतियोगिता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर अपराह्न 3 बजे है। आवेदन फॉर्म हेतु लिंक https://ift.tt/3kdemds के माध्यम से समर्पित किया जा सकता है।

सभी प्रतियोगिता के शीर्ष तीन डिजाइन, जिंगल या फिल्म को निगम द्वारा जागरुकता अभियान में शामिल किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं शर्ते और विस्तृत जानकारी पटना नगर निगम की वेबसाइट www.pmc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal corporation will make people aware of cleanliness through competition


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/municipal-corporation-will-make-people-aware-of-cleanliness-through-competition-127894610.html

एनआईटी के पूर्ववर्ती छात्र की मौत का मामला, कहां से आया ड्रग्स तलाश रही पुलिस

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले आदित्य जय सिंह की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है। मामले में जेल भेजे गए पटना सिटी के राजगोपाल, अमेठी के सौरभ त्रिवेदी और बेगूसराय के अनमोल के मोबाइल की सीडीआर पुलिस खंगाल रही है। राजगोपाल एनआईटी में पढ़ ही रहा है। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि एनआईटी के इन छात्रों की हरकत के बारे में कई और लड़कों को पता है।

जांच में यह बात आई है कि ड्रग्स के ओवरडोज से आदित्य जय सिंह की मौत हुई है। वहीं आदित्य के परिजन भी आरोप लगा चुके हैं कि उसके दोस्तों ने नशीले पदार्थ का ओवरडोज उसे दिया। अब पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि छात्रों तक ब्राउन शुगर या फिर अन्य ड्रग्स कैसे पहुंचता है।

इस संबंध में एनआईटी के कुछ छात्रों से पुलिस पूछताछ करेगी। ये ऐसे छात्र हैं, जिनसे राजगोपाल और अन्य लड़के लगातार संपर्क में थे। राजगोपाल के मोबाइल से पुलिस को दस से अधिक संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, होगा खुलासा
घटना के बाद पुलिस शेखपुरा स्थित सौरभ त्रिपाठी के घर की जांच की थी। मौके से पुलिस ने एक पुड़िया बरामद किया है। पुलिस यह मान रही है कि ब्राउन शुगर इसी पुड़िया में रहा होगा। पुड़िया को जांच के लिए भेज दिया गया है। इधर, पुलिस अब आदित्य के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा कि आखिर आदित्य की मौत किस नशीले पदार्थ के लेने से हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NIT's predecessor student's death case, where did police come from looking for drugs


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nits-predecessor-students-death-case-where-did-police-come-from-looking-for-drugs-127894584.html

निजी कंपनी के कर्मी के अकाउंट से उड़ाए 47 हजार, अमेरिकी कंपनी से कर ली शाॅपिंग

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

एक इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली निजी कंपनी के कर्मी रोहित आनंद के खाते काे साइबर अपराधियाें ने पहले हैक कर लिया और उसके बाद 47 हजार 317 निकाल लिया। यह डाॅलर में 600 के रूप में दिखा रहा है। कंकड़बाग के एलआईजी, सेक्टर में रहने वाले राेहित के माेबाइल पर 2 नवंबर की रात 9:16 बजे मैसेज आया।

रोहित का कहना है कि उसने कोई ओटीपी, गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं किया है। राेहित के घर में शादी है, इस वजह से रकम निकलने से परेशान हैं। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर एकाउंट को होल्ड कराया। उनका खाता बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है। अगमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है।
90 दिनों में बैंक पूरी करेगा जांच
रोहित जब आईसीआईसीआई बैंक गए ताे उन्हें वहां बताया गया कि गोल्फ एवं शेफर्ड नाम की अमेरिकी कंपनी से शॉपिंग की गई है। यह कंपनी इटालियन लेदर बनाती है। बैंक से जानकारी दी कि 90 दिनों तक इसकी जांच हाेगी कि खाताधारक की गलती से पैसा निकला है या और कोई मामला है।
साइबर सेल नहीं कर रही मदद
उनका कहना है कि साइबर सेल मदद नहीं कर रहा है, नहीं तो पैसा निकल जाता। वैसे मामले की जांच का दावा करने में पीछे नहीं है। रोहित ने इस घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत किया है। बैंक से जुड़े सभी पदाधिकारियाें को ई-मेल किया है।

गेसिंग अड्‌डे पर छापेमारी, 9 गिरफ्तार, नकद बरामद

सुल्तानगंज थाना पुलिस ने शनिवार को घघा घाट स्थित गेसिंग कूपन अड्‌डे पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने दो हजार रुपए नकद, चार मोबाइल एवं कैलकुलेटर बरामद किया है। सुल्तानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घघा घाट स्थित गेसिंग अड्‌डे पर छापेमारी। 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
47 thousand were blown out of the account of the employee of private company, shopping was done from American company


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/47-thousand-were-blown-out-of-the-account-of-the-employee-of-private-company-shopping-was-done-from-american-company-127894572.html

बुलेट से लूटपाट करने वाले दो और शातिर गिरफ्तार, एक को भेजा गया जेल, दो से चल रही पूछताछ

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

मौर्यालोक के पास गुरुवार की देर रात लूटपाट करने वाले दो और शातिरों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महमदपुर, सुल्तानगंज निवासी साकिब और पीरबहोर के रमना रोड निवासी फैजान उर्फ रिंकू उर्फ कफील के पास से पुलिस काे एक बुलेट भी बरामद हुआ है। साकिब और फैजान इसी बुलेट से युसुफ के साथ गुरुवार की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे।

युसुफ को पुलिस ने जेल भेज दिया है, वहीं फैजान और साकिब से पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद बुलेट तीनों में से किसी की नहीं है। पुलिस अब पता कर रही है कि बुलेट कहीं चोरी की तो नहीं है। थानेदार सुनील सिंह ने कहा कि गिरफ्तार दोनाें शातिर से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में फैजान और साकिब ने कहा कि वे लोग बुलेट से ही लूटपाट करते हैं। इसके पहले भी शातिरों ने कदमकुआं, पीरबहोर, कंकड़बाग आदि इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना में जो दो शातिर फरार चल रहे हैं, उनकी पहचान हो गई है। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फैजान ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग में पांच शातिर हैं।

गुरुवार की देर रात पुनाईचक का राजीव दिनकर गोलंबर से अपनी बाइक से पुनाईचक की तरफ जा रहा था। दिनकर गोलंबर के पास से ही लुटेरे उसके पीछे हो लिए। मार्यालोक के पास राजीव ने जैसे ही अपनी बाइक धीमी की लुटेरों ने उसे घेर लिया। सभी पिस्टल के बल पर उसके साथ लूटपाट की कोशिश कर ही रहे थे कि इतने में कोतवाली थानेदार की नजर उन पर पड़ी और वे लुटेरों की तरफ दौड़े। थानेदार को आते देख चार लुटेरे दो बाइक से भाग गए। युसुफ पैदल ही भाग रहा था, जिसे थानेदार ने खदेड़कर पकड़ लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two more vicious bullet robberies arrested, one sent to jail, two ongoing interrogation


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-more-vicious-bullet-robberies-arrested-one-sent-to-jail-two-ongoing-interrogation-127894565.html

बाइक लूटने का विराेध करने पर छात्र काे गाेली मार किया घायल, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाश

Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST

बाइक लूटने का विराेध करने पर बदमाशाें ने एलपी शाही काॅलेज के प्लस टू के छात्र बिट्टू कुमार काे गाेली मारकर घायल कर दिया। हालांकि, वे लाेग उसकी बाइक नहीं ले गए। घटना कंकड़बाग थाना इलाके के शिवाजी पार्क के पास स्थित एक कपड़े की दुकान के पास शनिवार काे उस वक्त हुई, जब वह डाॅक्टर्स काॅलाेनी स्थित एक काेचिंग संस्थान से पैशन बाइक से गांव के ही दाेस्त के साथ घर लाैट रहा था। दाेस्त की अपनी बाइक थी।

बिट्टू कपड़े की दुकान के पास बाइक लगाकर पेशाब करने लगा। इतने में एक बाइक से दाे अपराधी आए और उसकी बाइक काे मास्टर की से खाेलने लगे। इस पर बिट्टू ने उन्हें मना किया। उनलाेगाें ने चाबी मांगी, पर नहीं देने पर उसे गाेली मार दी। 18 साल का बिट्टू गाेपालपुर थाना के उदयनी गांव का रहने वाला है।

गाेली लगने के बाद उसके दाेस्त ने उसे पहले श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, फिर फाेर्ड में भर्ती कराया। फिर उसे वहां से पारस में रेफर किया गया। बांह से लगते हुए गाेली स्पाइनल काॅर्ड में जाकर फंस गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बिट्टू दाे भाइयाें में बड़ा है।

उसके पिता उमेश प्रसाद किसान हैं। चाैंकाने वाली बात यह है कि घटना की जानकारी पुलिस काे नहीं मिली। बाइक सवार अपराधी घटना काे अंजाम देकर फरार हाे गए। बाद में पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन की। सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लुटेराें का सुराग लगाने में जुटी है।
काेई पुरानी दुश्मनी नहीं
बिट्टू के परिजन उपेंद्र ने बताया कि बिट्टू के दाेस्त ने बताया कि लुटेरे पहले से ही मंडरा रहे थे। जैसे ही उसने बाइक लगाई, दाेनाें अपराधी फाैरन आ धमके। अभी ठीक से वह पेशाब भी नहीं कर पाया था कि उसकी बाइक खाेलने लगे। वह जब गया ताे चाबी मांगने लगे। इतने में उसे गाेली मार दी गई। उपेंद्र के अनुसार बिट्टू और उसके परिवार से किसी काे काेई दुश्मनी नहीं है। बिट्टू भी पढ़ने-लिखने वाला लड़का है।
दाे माह पहले वहीं से एक बाइक हुई थी चाेरी
बिट्टू के गांव के ही पारस अस्पाताल में माैजूद जेम्स ने कहा कि दाे माह पहले उसी कपड़े की दुकान के पास से एक परिचित की बाइक की चाेरी हाे गई थी। कंकड़बाग थाना पुलिस ने चार दिन के बाद केस दर्ज किया, पर काेई कार्रवाई नहीं की। वहां पर बाइक लुटेराें व बाइक चाराें का गिराेह सक्रिय है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, इसलिए अपराधियाें का हाैसला बुलंद है।

देर से अस्पताल पहुंची पुलिस, इलाज में विलंब
परिजनाें का आराेप है कि पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची। जब उसे पारस ले जाया गया ताे वहां दाे घंटे के बाद पुलिस गई। इस वजह से उसका इलाज हाेने में देरी हाे गई। फाेर्ड में भी पुलिस देर से पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाश
बिट्टू के भाई करण ने बताया कि उसके साथ गांव का जाे दाेस्त काेचिंग करने गया था, उसी ने हमलाेगाें काे फाेन किया कि बिट्टू काे गाेली मार दी गई है। उसे फाेर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से पारस अस्पताल रेफर कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। एक चेक शर्ट पहने हुए था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिट्टू के गांव के ही पारस अस्पाताल में माैजूद जेम्स ने कहा कि दाे माह पहले उसी कपड़े की दुकान के पास से एक परिचित की बाइक की चाेरी हाे गई थी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/student-was-injured-for-allegedly-robbing-a-bike-two-miscreants-seen-in-cctv-footage-127894552.html

उद्यम रजिस्ट्रेशन नई MSME रजिस्ट्रेशन

Posted: 07 Nov 2020 07:31 AM PST

उद्यम रजिस्ट्रेशन नई MSME रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत 4 महीने में 11 लाख से ज्यादा उद्यम हुए रजिस्टर्ड ! 



आलेख : डॉ [ सीए.] संजय कुमार झा 
नई प्रक्रिया के तहत MSME मंत्रालय ने MSME/उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पोर्टल भी लांच किया है, इस पोर्टल को CBDT, GST और GeM नेटवर्क के साथ भी जोड़ दिया गया है ! 
नई प्रणाली में MSME अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं , उद्यम रजिस्ट्रेशन के नाम वाली नई प्रक्रिया 1 जुलाई से लागू हुई थी ! 


इससे पहले कोरोनावायरस महामारी के बीच MSME के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में MSME की परिभाषा बदल दी थी। नई प्रक्रिया के तहत MSME मंत्रालय ने MSME/उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल भी लांच किया है। इस पोर्टल को CBDT, GST और GeM नेटवर्क के साथ भी जोड़ दिया गया है।


[ पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया ]


नई प्रणाली में MSME के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है। सरकार ने MSME डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट्स, MSME टेक्नोलॉजी सेंटर्स, NSIC, KVIC और कॉयर बोर्ड जैसे अपने सभी फील्ड इस्टैबलिशमेंट्स को निर्देश दिया है कि वे उद्यमियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन में पूरी मदद करें। 
( इसी तरह से सभी जिलाधिकारियों और डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर्स को भी MSME के तेजी से रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध किया गया है। ) 


6.31 लाख उद्यमियों ने सर्विस सेक्टर में रजिस्ट्रेशन कराया है , MSME रजिस्ट्रेशन से जुड़ी शिकायतों का समाधान चैंपियंस प्लेटफॉर्म अपने सेंट्रल कंट्र्रोल रूम और देशभर में फैले 68 स्टेट कंट्रोल रूम्स के जरिये करता है। 31 अक्टूबर 2020 तक हुए रजिस्ट्रेशन में से 3.72 लाख उद्यमियों ने मैन्यूफैक्चरिंग कैटेगरी में और 6.31 लाख उद्यमियों ने सर्विस सेक्टर में रजिस्ट्रेशन कराया है।
सभी रजिस्ट्रेशन में माइक्रो एंटरप्राइजेज का शेयर 93.17% है। इन रजिस्ट्रेशन में माइक्रो एंटरप्राइजेज का शेयर 93.17 फीसदी, स्मॉल एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 5.62 फीसदी और मीडियम एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 1.21 फीसदी है। इनमें से 7.98 उद्यमों के मालिक पुरुष और 1.73 लाख उद्यमों के मालिक महिला हैं। करीब 11,188 उद्यमों के मालिक दिव्यांगजन हैं।
[ रजिस्टर्ड यूनिट्स में कुल 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है ] 
रजिस्टर्ड उद्यमों में टॉप 5 औद्योगिक सेक्टर्स हैं फूड प्रॉडक्ट्स, टेक्सटाइल, अपैरल, फैब्रिकेटेड मेटल प्रॉडक्ट्स और मशीनरी एवं इक्विपमेंट्स। इन रजिस्टर्ड यूनिट्स में कुल 1,01,03,512 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उद्यम रजिस्ट्रेशन वाले टॉप 5 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।


* 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैन और GST नंबर की जरूरत नहीं : 
नई प्रक्रिया के तहत 31 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैन की जरूरत नहीं है। इसी तरह से इस दौरान GST नंबर के बिना भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। MSME मंत्रालयस और अन्य सरकारी एजेंसियों के लाभ हासिल करने के लिए उद्यमों को नई प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
[07/11, 20:26] Sanjay Kumar Jha: ' उदयम पंजीकरण ' के बारे में सब कुछ बताया जा रहा है ! Udyam के बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख पढ़ें और स्वयं उद्यम पंजीकरण करेंगे !


उदयम पंजीकरण एक व्यवसाय, कंपनियों और उद्यम के लिए एक पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है , जो सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यमों को स्थापित करने का इरादा रखता है। यह देश में एसएसआई और एसएमई के लिए भारत सरकार की एक नई घोषणा है और नीचे हम उसी के लिए पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया का विवरण देते हैं।


- उदयम क्या है ? 
- उदयम पंजीकरण क्या है ?
- उदयम पंजीकरण प्रमाणपत्र क्या है ? 
- उद्यम रजिस्ट्रेशन क्यों और कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ?
- URN (उद्योग पंजीकरण संख्या) ? 
- उदयम का अर्थ ? 
- उद्योग पंजीकरण प्रक्रिया ? 
- उदयम पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज ? 
- उदयम पंजीकरण के लाभ ? 
- उदयम पंजीकरण दिनांक ? 
- उद्योगम के तहत एमएसएमई की नई परिभाषा ? 


* उदयम क्या है ?
कोई भी व्यवसाय, कंपनी और उद्यम, जिन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है, को उदयम पंजीकरण पोर्टल में Udyam के रूप में संदर्भित किया गया है।


* उदयम पंजीकरण क्या है?
उद्योगम पंजीकरण भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए सूक्ष्म, लघु-मध्यम उद्यमों के लिए एक ऑनलाइन पंजीकरण है। भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने एमएसएमई उद्योग का नाम बदलकर उद्योग पंजीकरण के रूप में पंजीकरण किया। उदयम पंजीकरण के लिए आधार संख्या अनिवार्य है।


* उदयम पंजीकरण प्रमाणपत्र क्या है?
उदयम पंजीकरण प्रमाणपत्र एक ई-प्रमाणपत्र है, जो पंजीकरण प्रक्रिया के पूरा होने पर जारी किया जाता है। 


* उदयम पंजीकरण क्यों और कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं?
पहले जो लोग एक नया व्यवसाय शुरू करते हैं और एमएसएमई पंजीकरण या एसएसआई पंजीकरण या उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त करते हैं, उन्हें बहुत सी कागजी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था और उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों के बाद चलाना पड़ता था।
उद्योगम के साथ पंजीकृत एक छोटे पैमाने का व्यवसाय कई सरकारी योजनाओं जैसे कि सब्सिडी, आसान ऋण अनुमोदन, और कई और अधिक का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाता है।
कोई भी व्यवसाय स्वामी जो सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम के तहत पंजीकरण करना चाहता है, उसे कुछ आवश्यकताओं के साथ स्व-घोषणा के आधार पर उदयम पंजीकरण पोर्टल - यूडायोगाधर.ऑर्ग में पंजीकरण के लिए पंजीकरण करना चाहिए।
किसी भी व्यक्ति के लिए उदयम पंजीकरण प्रक्रिया सभी इकाइयों के लिए एक बहुत ही सरल, तेज और आसान ऑनलाइन प्रक्रिया है, जो भारत सरकार के द्वारा प्रदान की गई MSME की नई परिभाषा के अंतर्गत आने के लिए पात्र हैं।
प्रत्येक स्टार्टअप और एमएसएमई कंपनियों को सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ नए MSME विधानों के तहत खुद को पंजीकृत करवाकर मिलता है।


* URN (उद्योग पंजीकरण संख्या)
पंजीकरण पर, एक व्यवसाय, कंपनी या उद्यम को .Udyam कहा जाता है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की भारत सरकार - उद्योग पंजीकरण आधिकारिक पोर्टल को एक स्थायी पहचान संख्या सौंपी जाएगी, जिसे उद्योग पंजीकरण संख्या के रूप में जाना जाएगा।


* उदयम का अर्थ
सरकार ने एक नई अधिसूचना की घोषणा की जिसमें कहा गया है कि 01 जुलाई, 2020 से एक MSME को उद्योगम के नाम से जाना जाएगा, और ऑनलाइन नामांकन या पंजीकरण प्रक्रिया को Udyam नामांकन पंजीकरण के नाम से जाना जाएगा। 


* उद्योग पंजीकरण प्रक्रिया
उद्योग पंजीकरण के लिए प्रक्रिया सरल और पालन करने में आसान है।


चरण 1: उदयम पंजीकरण पोर्टल (Udyam Registration Portal) वेबसाइट पर जाएं। 


चरण 2: उद्योग पंजीकरण फॉर्म पर सभी विवरण भरें। सुनिश्चित करें कि आपने सभी विवरण सही ढंग से दर्ज किए हैं।


चरण 3: अपने उदयम पंजीकरण आवेदन के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।


चरण 4: पंजीकरण अधिकारियों में से एक आपके उदयम पंजीकरण प्रक्रिया आवेदन को संसाधित करेगा।


चरण 5: 1-2 घंटे में आपको अपने पंजीकृत ईमेल पते पर अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।


* उदयम पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज : 


उद्योग पंजीकरण के लिए आधार संख्या आवश्यक है।
आधार संख्या मालिकाना फर्म के मामले में मालिक की होगी, साझेदारी फर्म के मामले में प्रबंध भागीदार की और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के मामले में कर्ता की होगी।
एक कंपनी या एक सीमित देयता भागीदारी या एक सहकारी समिति या एक सोसायटी या एक ट्रस्ट के मामले में, संगठन या इसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता अपने आधार नंबर के साथ अपना जीएसटीआईएन और पैन प्रदान करेंगे।
यदि कोई उद्यम पैन के साथ यूडीएम के रूप में विधिवत पंजीकृत है, तो पिछले वर्षों की किसी भी जानकारी की कमी, जब उसके पास पैन नहीं था, स्व-घोषणा के आधार पर भरा जाएगा।


* उदयम पंजीकरण के लाभ :
उदयम पंजीकरण के कई लाभ हैं, सरकारी लाभ / MSME / सब्सिडी / कम-ब्याज ऋण / संपार्श्विक मुक्त ऋण, आदि बस नई उदयम (Udyam) योजना के तहत पंजीकरण।
प्रत्यक्ष कर कानून में छूट का नियम है
पेटेंट पंजीकरण सब्सिडी
औद्योगिक प्रोत्साहन सब्सिडी (IPS) सब्सिडी पात्रता
बैंक ऋण पर ब्याज दर सब्सिडी
बैंकों से संपार्श्विक मुक्त ऋण
विलंबित भुगतान, आपूर्ति की गई सामग्री / सेवाओं के विरुद्ध संरक्षण
उत्पादन / विनिर्माण क्षेत्र में विशेष लाभकारी आरक्षण नीतियां
पंजीकरण, लाइसेंस और अनुमोदन प्राप्त करने में आसानी।
Msme पंजीकृत इकाई CLCSS (क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम) के लिए पात्र हो जाती है
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला विशेष विचार
सरकारी सुरक्षा जमा (EMD) छूट (भाग लेते समय उपयोगी)
बिजली बिल रियायत
स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क छूट
आईएसओ प्रमाणन शुल्क प्रतिपूर्ति
NSIC प्रदर्शन और क्रेडिट रेटिंग शुल्क सब्सिडी
बारकोड पंजीकरण सब्सिडी


Udyam registration sample certificate - उदयम पंजीकरण नमूना प्रमाणपत्र की जाँच करें 


उदयम पंजीकरण दिनांक
भारत सरकार की नवीनतम अधिसूचना 26.06.2020 के अनुसार, सभी मौजूदा (पुरानी और नई) एमएसएमई कंपनियों को तत्काल नए उद्योगम को पंजीकृत / परिवर्तित करना होगा। नए सरकार के कानून के अनुसार, एमएसएमई / उद्योग आधार / एसएसआई के तहत पंजीकृत हर व्यवसाय इकाई को केवल 31 मार्च 2021 तक वैध एमएसएमई के रूप में माना जाएगा। तत्पश्चात मौजूदा (पुरानी और नई) MSME बिज़नेस, कंपनीज़ और एंटरप्राइजेज को Udyam बेनिफिट्स का आनंद लेने के लिए 31 मार्च 2021 को या उससे पहले Udyam Registered Company को बदलना होगा।


* उदयम के तहत एमएसएमई की नई परिभाषा
सूक्ष्म इकाइयाँ (Micro units ):
अब MSMEs को माइक्रो सूक्ष्म यूनिट्स कहा जाएगा, यदि वे ₹ 1 करोड़ तक निवेश करते हैं और ₹ 5 करोड़ से कम का कारोबार करते हैं
पहले की परिभाषा सेवा MSMEs के लिए for ₹ 10 लाख तक के निवेश मानदंड पर थी और पहले ₹ 25 लाख या विनिर्माण थी।


छोटी इकाइयाँ (Small units):
MSME को लघु इकाई के रूप में परिभाषित करने के लिए, इसकी निवेश सीमा ₹ 50 करोड़ से कम के कारोबार के साथ, 5 करोड़ से बढ़ाकर ₹ 10 करोड़ कर दी गई है।
यह सेवा उद्यमों सहित सभी MSME पर लागू होता है जो पहले ₹ 2 करोड़ तक के निवेश के अंतर्गत आता था।


मध्यम इकाइयाँ (Medium units):
₹ 250 करोड़ से कम टर्नओवर वाले,, ₹ 50 करोड़ तक के निवेश वाले उद्यम अब मध्यम इकाई कहलाएंगे।
इससे पहले, मध्यम इकाइयों के लिए निवेश सीमा ₹10 करोड़ और सेवा उद्यमों के लिए निवेश सीमा 5 करोड़ तक थी।


* उद्योग आधार (Udyog Aadhaar) को अपडेट कर उद्यम (Udyam) में यहाँ से (Re-registration for existing Udyaog Aadhaar)

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में सफल पंजीकृत व्यवसायों के साथ, उद्योग उद्यमियों के लिए अधिकतम लाभ के साथ संगठित और व्यवस्थित होने की ओर अग्रसर है। इसलिए सरकार भारत में स्टार्टअप व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए नए सुधार और योजनाएं लेकर आ रही है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

तब इशारा कर

Posted: 07 Nov 2020 07:15 AM PST

तब इशारा कर (हिन्दी ग़ज़ल)

जर्जर घर को मत निहारा कर।
कहीं और अपना गुजारा कर।१।
ऐसा था वैसा था कैसा हो गया,
मत सोच और आंसू ढारा कर।२।
बीत गये दिन उसे याद मत कर,
नजरें बचा  तु भी किनारा कर।३।
बर्दाश्त करने की ताकत नहीं है,
यूं किसीको मत ललकारा कर।४।
अगर अपनी इज्जत प्यारी है,
इधर- उधर मत हाथ मारा कर।५।
चाहते हो जो कोई सहारे दे मुझे,
तो किसीको मत बेसहारा कर।६।
सच सब ग़म मिट जायेगा तेरा,
बिना कहे सबको उबारा कर।७।
एक बार में गर असफल रहे तुम,
मैं कहुंगा तुम्हें उसे दुबारा कर।८।
ये "मिश्रअणु" की बात है प्यारे,
पहले समझ लो तब इशारा कर।९।
      --:भारतका एक ब्राह्मण.
      ©संजय कुमार मिश्र 'अणु'
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages