दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- बेगूसराय में टैंक लॉरी ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
- महदेवा घाट पर गंगा दूतों ने 101 दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश
- आजादी के बाद पहले चुनाव में बेनीपुरी थे प्रत्याशी और सक्रिय थे कानफुंकवा गुरु, इन्होंने फिर दिखाई ताकत
- सीबीआई से मांगी डीआरडीए के पूर्व क्लर्क पर कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट
- टीएमबीयू में 8 महीने के बाद कक्षाएं अनलाॅक, 23 से होगी क्लासरूम टीचिंग
- ये पुल: लोगों का... लोगों के द्वारा... और लोगों के लिए
- डीएम ने बूथों का भ्रमण कर प्रखंड ऑफिस से मतदान पर नजर रखी, पहली बार मतदान कर रहे वाेटराें काे मिला प्रमाण पत्र
- मतदान के लिए 5 किमी दूरी पैदल तय की फिर नाव के सहारे नदी पार कर पहुंचे बूथ
- हबीबपुर फीडर काे बांटने का काम फिर किया गया शुरू, शैलबाग के पास विवाद हाेने के कारण काम रुका
- महदेवा घाट पर गंगा दूतों ने 101 दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश
- भागलपुर में फिर सिंगल डिजिट में कोरोना सात नए पाॅजिटिव मरीज मिले, अभी 249 एक्टिव केस
- कुढनी व सकरा में महिलाओं के साइलेंट वाेट ही निर्णायक, पुरुषाें से अधिक महिलाओं ने डाले वाेट
- गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर तो कोई नाव के सहारे पहुंचा वोट देने
- रामबाग संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर थानेदार ने मीडियाकर्मियाें को रोका, टाउन डीएसपी ने की पूछताछ
- 68 साल के इतिहास में चुनावी हिंसा में सबसे ज्यादा मौतें 1990 में हुई, 2015 का चुनाव सबसे कम हिंसक रहा
- बिहपुर का रिजल्ट सबसे पहले, भागलपुर-पीरपैंती का अंत में आएगा, शाम छह बजे तक होगी घाेषणा
- मसौढ़ी में बैंक मैनेजर ने दुर्व्यवहार से रोका ताे उठा लेने की दी धमकी, आरोपी हिरासत में
- खरीदारों की उमड़ी भीड़, अशोक राजपथ पर जाम, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से भी बढ़ी परेशानी
- प्रतियोगिता से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा नगर निगम
- एनआईटी के पूर्ववर्ती छात्र की मौत का मामला, कहां से आया ड्रग्स तलाश रही पुलिस
- निजी कंपनी के कर्मी के अकाउंट से उड़ाए 47 हजार, अमेरिकी कंपनी से कर ली शाॅपिंग
- बुलेट से लूटपाट करने वाले दो और शातिर गिरफ्तार, एक को भेजा गया जेल, दो से चल रही पूछताछ
- बाइक लूटने का विराेध करने पर छात्र काे गाेली मार किया घायल, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाश
- उद्यम रजिस्ट्रेशन नई MSME रजिस्ट्रेशन
- तब इशारा कर
| बेगूसराय में टैंक लॉरी ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत Posted: 07 Nov 2020 07:22 PM PST बेगूसराय में लाखो थाना क्षेत्र के इनियार ढाला के पास एक टैंक लॉरी और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बीती देर रात की है। मृतक बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया शर्मा टोला वार्ड नंबर 18 निवासी स्व. राजेंद्र शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रामबाबू शर्मा बताए जाते हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामबाबू मजदूरी करके बेगूसराय से अपने घर लखमीनिया जा रहे थे तभी इनियार के पास बलिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टैंक लॉरी ने इनियार ढाला के पास बाइक सवार रामबाबू को रौंद दिया। उसके बाद चालक टैंक लॉरी को लेकर हुए भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों की टैंक लॉरी को पकड़ लिया। हालांकि चालक किसी तरह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल लाखो थाने की पुलिस टैंक लॉरी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/tank-lorry-crushed-bike-rider-in-begusarai-died-on-the-spot-road-accident-in-begusarai-balia-127894929.html |
| महदेवा घाट पर गंगा दूतों ने 101 दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश Posted: 07 Nov 2020 07:22 PM PST नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चौसा के महदेवा घाट पर गंगा दूतों द्वारा घाट के किनारे 101 दीप प्रज्वलित किए गए। गंगा दूतों द्वारा शाम को दीप प्रज्वलित कर गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि गंगा हमारी आस्था का विषय है। हमें गंगा को स्वच्छ रखना होगा। आज दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना है। हम कई तरह के गतिविधियों के माध्यम से गंगा निर्मलीकरण हेतु कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। वही स्पेयरहेड नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि जैसे गंगा का उपयोग हम करते हैं। उसी तरह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि गंगा को साफ सुथरा रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस मौके पर गंगादूताें में ज्योति कुमार, अमन कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, परवेज इत्यादि मौजूद रहे। शैलेश राय ने कहा कि जिले में स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे अभियान 'लेट्स क्लीन बक्सर' से भी जुड़कर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। शहर के साथ ही गांव के लोगों में जबतक स्वच्छता के प्रति अपनी जवाबदेही का एहसास नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/ganges-messengers-lighted-101-lamp-at-mahadeva-ghat-127893039.html |
| Posted: 07 Nov 2020 07:22 PM PST कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी ने सोशलिस्ट पार्टी से जब पहली बार चुनाव लड़ा तो उनकी हार हुई थी। आजादी के बाद पहले चुनाव में कानफुंकवा सक्रिय थे। इसे ही वे अपनी हार का अहम कारण मानते हैं। इस विधानसभा चुनाव में भी कानफुंकवा पूरी तरह सक्रिय रहे। येन केन प्रकारेण अपनी जीत निश्चित करने की जुगत हावी दिखी। जाति – पाति, पार्टी का भीतरघात, धनबल और वर्चस्व से लेकर राजनीति के हर दांव – पेंच ने अपना रंग दिखाया है। बेनीपुरी मानते हैं कि उस वक्त भी जाति के हिसाब से चुनाव लड़ा जा रहा था। वे अपनी डायरी में लिखते हैं - एक गांव में जब मैं रात में पहुंचा तो देखा कि जातियों के गुरु गुसाईं दरवाजे – दरवाजे घुमाए जा रहे हैं और बूढ़ा महंथ हाथ जोड़कर लोगों से वोट की भिक्षा मांग रहा है। कानफुंकवा गुरुओं की देहात में बड़ी कद्र है। उन्हीं के कंधे पर लोगों को वैतरणी पार करनी है। औराई विधानसभा में वोटिंग के लिए बहुएं घूंघट की आड़ लेकर घरों से बूथ तक पहुंचीं। पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की। बेनीपुर गांव में भी महिला वोटरों की संख्या और बूथ पर उनकी उपस्थिति अच्छी-खासी और एक अर्थ में पुरुष वोटरों से सशक्त हो कर दिखीं। बेनीपुरी अपने संस्मरण में पहले चुनाव को याद कर लिखते हैं कि... सबसे तो मुग्ध करने वाला था स्त्रियों का उत्साह। मेरे गांव में तो पुरुष वोटरों की अपेक्षा स्त्री वोटरों की संख्या अधिक है। उसमें से कुछ वृद्धा और कुछ बिल्कुल बहुरिया हैं। किंतु वे सब की सब एक ही साथ जोश से निकलीं और जब वे कतार में बाहर हुईं तो यह दृश्य देखने ही लायक था। असल में पोलिंग में रंगीनी आती स्त्रियों से है। जब रंग-बिरंगी साड़ियों में निकली तो आंखें तृप्त हुईं। डेढ़ मील पर पोलिंग थी तब भी वे पैदल ही गईं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-the-first-election-after-independence-benipuri-was-a-candidate-and-kanfunkwa-guru-was-active-he-again-showed-strength-127893563.html |
| सीबीआई से मांगी डीआरडीए के पूर्व क्लर्क पर कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST सृजन घाेटाले में फंसे डीआरडीए के पूर्व क्लर्क अरुण कुमार पर लगे आराेपाें काे लेकर चल रही विभागीय कार्यवाही की सुनवाई शनिवार काे हुई। हालांकि पिछली सुनवाई में अरुण कुमार ने संचालन पदाधिकारी सह जिला लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी से सीबीआई की कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट मांगी थी, ताकि वह अपना पक्ष रख सके। इसके बाद प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी ने सीबीआई से अरुण कुमार पर की गई कार्रवाई की अपडेट रिपाेर्ट मांगी है। जब तक सीबीआई से रिपाेर्ट नहीं आएगी, तब तक विभागीय कार्यवाही की सुनवाई नहीं हाे सकेगी। अरुण कुमार पर आराेप है कि उन्हाेंने करीब दर्जनभर चेकाें काे डीआरडीए के खाते में जमा करने के बजाय सृजन महिला विकास सहयाेग समिति के खाते में जमा कर दिए थे। रजिस्टर में काउंटर फाेलियाे भी नहीं लगाया है। इस कारण से ही उसके स्तर पर गड़बड़ी की आशंका है। इसकाे लेकर जब सीबीआई ने जिला प्रशासन से अरुण कुमार के खिलाफ अभियाेजन स्वीकृति मांगी ताे इसके बाद ही अरुण कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हाे गई। डीआरडीए से 89 कराेड़ रुपए की हेराफेरी की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/reported-update-on-action-against-former-clerk-of-drda-from-cbi-127894234.html |
| टीएमबीयू में 8 महीने के बाद कक्षाएं अनलाॅक, 23 से होगी क्लासरूम टीचिंग Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST टीएमबीयू में लाॅकडाउन के कारण 14 मार्च से बंद क्लासरूम टीचिंग 8 महीने बाद अब 23 नवंबर से शुरू हाेगी। शनिवार काे प्रभारी वीसी डाॅ. एके सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिकारियाें की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 23 नवंबर से विश्वविद्यालय के सभी काॅलेजाें और पीजी विभागों में ऑफलाइन मोड में कक्षा का संचालन शुरू हाेगा। अब तक ऑनलाइन तरीके से और ई-कंटेंट के जरिए पढ़ाई हाे रही थी। नियमित क्लासरूम टीचिंग साेशल डिस्टेंसिंग और कोविड से बचाव के नियमों का पालन कर हाेगी। यूजीसी की गाइडलाइन का पालन हाेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि पीजी सेमेस्टर चार के छात्र अब 12 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकेंगे। पीजी सेमेस्टर चार के हाॅस्टलराें का 1 अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक 8 महीनों का छात्रावास शुल्क माफ कर दिया गया है। यह निर्णय केवल इसी सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए मान्य होगा। इन 8 महीनाें के दौरान छात्रावासों के रख-रखाव पर हुए खर्च का वहन आंतरिक स्रोत से होगा। एमएड में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 से बढ़ाकर 15 नवंबर की गई बैठक में एफए पद्मकान्त झा, डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, प्रॉक्टर डॉ राम सेवक सिंह, डीन साइंस डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, डीन मानविकी डॉ. बहादुर मिश्र, डीन कॉमर्स डॉ. केसी झा, सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह, यूडीसीए के डॉ. कमल प्रसाद, एफओ एसएस अम्बष्ठ, डीओ डॉ. एएन सहाय, डॉ. इकबाल अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण सिंह, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर माैजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/classes-after-8-months-in-tmbu-will-be-unlocked-classrooms-teaching-from-23-127894245.html |
| ये पुल: लोगों का... लोगों के द्वारा... और लोगों के लिए Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST दरभंगा के हायाघाट के घरारी व सिरनिया के वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में इतिहास रचा। दोनों गांवों के लोगों ने पहली बार बूथों पर जाने के लिए करेह नदी पर चचरी पुल बनाया। पहले लोग नाव से वोट डालने जाते थे। इस बार पुल बन जाने से मतदाता उत्साहित दिखे। सिरनियां के 800 में से 561 मतदाताओं ने वोट डाला। वोट डाल कर चचरी पुल पर आ रहे मो. शब्बीर ने बताया कि आज वोट डालकर खुशी हो रही है। हमने महापर्व में भूमिका निभाई, लेकिन सरकार एवं जनप्रतिनिधि ने काम नहीं किया। पुल बन जाने से राहत मिलेगी। अनिरुद्ध यादव ने बताया कि पहली बार लोग चचरी पुल से वोट डालने गए हैं। बता दें कि इस बार चुनाव में सिरनियां के वोटरों को घरारी जाने के लिए लोगों ने 40000 रुपए खर्च कर चचरी पुल बना डाला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/these-bridges-by-the-people-by-the-people-and-by-the-people-127893668.html |
| Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST गायघाट में लोकतंत्र का पर्व शांति पूर्ण संपन्न हुआ। केवटसा बरूआरी, काँटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत के मतदान केन्द्रों पर तो सुबह में लोगों की भीड़ रही। वहीं जाँता, सुस्ता, बलौर निधी पंचायत में मतदाताओं की लंबी कतार थी। पिंक बूथ गायघाट पर लोगों में सेल्फी की होड़ रही व जारंग मिडिल स्कूल माॅडल बूथ पर प्रशासन ने पंडाल बनाया था। डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने गायघाट के कुछ बूथों के भ्रमण के साथ प्रखंड कार्यालय से चुनाव पर नजर रखा। बीडीओ डाॅ. विमल कुमार ने बताया प्रखंड में शांति पूर्ण चुनाव हुआ। वहीं लोजपा प्रत्याशी कोमल सिंह ने मोहम्मदपुर सुरा पंचायत बूथ संख्या 207 पर पीठासीन पदाधिकारी व एक पार्टी के पोलिंग एजेंट की मिलीभगत से एकपक्ष को वोटिंग कराने की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की। लोजपा प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची व वोटिंग के लिए लाइन लगवाया। लदौर बूथ पर भी वाद विवाद हुआ, जिसे प्रशासन ने पहुंच कर शांत कराया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/gayghat/news/dm-visited-booths-and-monitored-the-voting-from-the-block-office-the-certificate-was-received-for-the-first-time-voters-127893956.html |
| मतदान के लिए 5 किमी दूरी पैदल तय की फिर नाव के सहारे नदी पार कर पहुंचे बूथ Posted: 07 Nov 2020 06:22 PM PST सकरा, गायघाट और बोचहां विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर बसा है महमदपुर मोहन मलाह टोला। यह टाेला सकरा विधानसभा क्षेत्र के मुरौल प्रखंड अंतर्गत महमदपुर बदल पंचायत में आता है। यहां के लाेगाें काे प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है या पगडंडी के सहारे पंचायत में आते हैं। इस टाेला की खास बात है कि आजादी के बाद आज तक कोई भी क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय स्तर के उम्मीदवार यहां वोट मांगने के लिए नहीं आए। फिर भी इस टाेला के मतदाताओं का वाेट देने के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ। वोटरों ने बताया कि टाेला में एक ताे शिक्षा का अभाव है। वहीं प्रत्येक चुनाव की भांति इस बार भी यहां के लोग अपनी नेता को देखने के लिए लालायित थे, लेकिन हुआ वहीं जो होना था। उम्मीदवार तो नहीं पहुंचे लेकिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में देने की अपील किए। कार्यकर्ताओं के बीच वहां के लोगों अपनी मांग रखी कि हमें किसको वोट देना है, उस उम्मीदवार को तो हम लोग कभी देखा नहीं। बताया कि हमसे कोनो पार्टी के कुछ न जनछीयई। परेशानियां झेलने के बाद भी सुबह 8 बजे से पहले ही वोटर मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे यहां के वोटर 5 किलोमीटर पैदल चलकर नदी पार करते हुए महमदपुर मोहन बूथ नंबर 11,12 एवं 13 पर जाते हैं। यहां के लोगों ने बताया कि हमलोग किसी पार्टी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वोटर ननकी सहनी, मुनेश्वर सहनी, बिगु सहनी, लक्ष्मण राम, याेगी सहनी आदि ने बताया कि वोट गिराने के लिए सुबह 6 बजे चले तो 8 बजे बूथ पर पहुंचे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/after-walking-5-km-to-vote-booth-crossed-the-river-with-the-help-of-boat-127893944.html |
| हबीबपुर फीडर काे बांटने का काम फिर किया गया शुरू, शैलबाग के पास विवाद हाेने के कारण काम रुका Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST हबीबपुर फीडर काे दाे भागाें में बांटने के काम शनिवार से फिर शुरू हाे गया है। यहां पहले से काम चल रहा था। लेकिन शैलबाग के पास विवाद हाेने के कारण काम रुक गया था। अब बिजली कंपनी ने रूट को बदलकर काम शुरू कर दिया है। इस कारण शनिवार को कई इलाकों में 6 घंटे बत्ती काटनी पड़ी। सहायक अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि हबीबपुर फीडर काफी बड़ा है। इससे 18 हजार उपभोक्ताओं काे बिजली दी जा रही है। ओवरलोड के कारण बिजली घंटों कट जाती है। दूसरा फीडर तैयार करने से लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। हबीबपुर फीडर में दाऊदबाट से हबीबपुर के बीच जर्जर तार बदलने को लेकर रविवार की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बत्ती गुल रहेगी। काम सोमवार तक चलेगा। इधर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पोल गाड़ने के कारण बरारी फीडर में थाेड़ी देर के लिए बिजली काटनी पड़ी। शनिवार सुबह 11 बजे के करीब सबौर ग्रिड से इनकमिंग और आउटगोइंग सभी फीडर की बिजली पीक लोड पर रही। अभी बिजली का आवंटन 80 मेगावाट है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/work-on-distribution-of-habibpur-feeder-was-resumed-work-stopped-due-to-controversy-with-shailbag-127894272.html |
| महदेवा घाट पर गंगा दूतों ने 101 दीप प्रज्ज्वलित कर दिया स्वच्छता का संदेश Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चौसा के महदेवा घाट पर गंगा दूतों द्वारा घाट के किनारे 101 दीप प्रज्वलित किए गए। गंगा दूतों द्वारा शाम को दीप प्रज्वलित कर गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि गंगा हमारी आस्था का विषय है। हमें गंगा को स्वच्छ रखना होगा। आज दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना है। हम कई तरह के गतिविधियों के माध्यम से गंगा निर्मलीकरण हेतु कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। वही स्पेयरहेड नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि जैसे गंगा का उपयोग हम करते हैं। उसी तरह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि गंगा को साफ सुथरा रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस मौके पर गंगादूताें में ज्योति कुमार, अमन कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, परवेज इत्यादि मौजूद रहे। शैलेश राय ने कहा कि जिले में स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे अभियान 'लेट्स क्लीन बक्सर' से भी जुड़कर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। शहर के साथ ही गांव के लोगों में जबतक स्वच्छता के प्रति अपनी जवाबदेही का एहसास नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/ganges-messengers-lighted-101-lamp-at-mahadeva-ghat-127893039.html |
| भागलपुर में फिर सिंगल डिजिट में कोरोना सात नए पाॅजिटिव मरीज मिले, अभी 249 एक्टिव केस Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST भागलपुर वासियों के लिए यह सुखद खबर है। अब धीरे-धीरे भागलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। जिले में शनिवार को 7 नए मरीज मिले। पिछले 10 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है। अब तक जिले में कोविड मरीजों की संख्या 8559 हो गई, जिनमें 8244 मरीज ठीक हो गए हैं। अभी एक्टिव केसों की संख्या 249 है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 है। इससे पहले 5 नवम्बर काे 12 ओर 6 नवम्बर काे 29 मरीज मिले थे। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी बता रहा है कि हम धीरे-धीरे इस महामारी पर काबू पा रहे हैं। वैसे, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता है, तब तक मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग ही इलाज है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/seven-new-positive-patients-were-found-in-bhagalpur-again-in-single-digit-now-249-active-cases-127894258.html |
| कुढनी व सकरा में महिलाओं के साइलेंट वाेट ही निर्णायक, पुरुषाें से अधिक महिलाओं ने डाले वाेट Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में कुढ़नी में भाजपा-राजद और सकरा में जदयू-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर रही। दाेनाें विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं का वोट ही निर्णायक होगा। सुबह 11 बजे के बाद से शाम 4 बजे तक महिला मतदाताओं की कतार बूथाें पर पुरुषाें से अधिक लंबी रही। दाेनाें विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर बूथाें पर महिलाओं ने 65 प्रतिशत तक मतदान किया। जबकि पुरुष मतदाता 50-55 प्रतिशत तक रहे। महिलाओं का साइलेंट मत प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला करेगा। वाेट डालकर बूथ से लाैट रहे पुरुष मतदातओं ने किसे वाेट दिया यह खुलकर बताया लेकिन महिलाओं ने पूछने पर भी अपनी चुप्पी नहीं ताेड़ी। सकरा के मतदाताओं के मिजाज पर डेढ़ माह पहले बाढ़ की परेशानी का असर दिखा। प्रशासन की पहल पर बांध काटे जाने के बाद नदी का पानी घुसने के कारण महीनाें घर छाेड़ कर ऊंचे स्थानाें पर शरण लेने के दर्द काे सकरा के मतदाता नहीं भूल पाए। हालांकि, बाहरी उम्मीदवार के नारे का असर सकरा में मतदाताओं के जातीय गाेलबंदी पर नहीं पड़ा। आयुक्त और आईजी ने बूथों का लिया जायजा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/silent-women-in-kudhni-and-sakra-are-the-only-ones-who-decide-more-women-than-men-127893920.html |
| गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर तो कोई नाव के सहारे पहुंचा वोट देने Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST बोचहां में मतदान केंद्रों पर ना केवल युवा बल्कि बुजुर्ग एवं महिलाएं भी अपने मताधिकार का पूरे जज्बे के साथ इस्तेमाल की। कोई गोद में अपने दूधमुंहे बच्चों को लेकर तो कोई नाव के सहारे लोकतंत्र की सीढ़ी चढ़ी। बिशनपुर जगदीश पंचायत के सिर आथर वंश मन गांव के अंजली देवी, नीतू देवी एवं ममता देवी मतदान करने के लिए महिलाएं नवजात बच्चों को साथ लेकर मतदान केंद्र पहुंची। महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव में मतदान केंद्र नहीं रहने के कारण 3 किलोमीटर पैदल चल कर मिथिलेश अवधेश प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे हैं। बताते हैं कि बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से हम सभी ग्राम वासियों का घर कट गया किसी तरह सिर आथर वंश मन गांव झुग्गी झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहे गांव में मतदान केंद्र नहीं रहने के कारण हम लोगों को 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इधर, मैदापुर पंचायत के प्राणनाथपुर डुमरी गांव के मतदाता नाव के सहारे बूढ़ी गंडक नदी पार कर हुसैनपुर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे। ऑपरेशन से हुए एक माह के बच्चे को लेकर मतदान करने पहुंची महिला बंदरा में 128 मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया। मतदाताओं में महिलाओं में जागरूकता देखी गई। मदीना खातून जो छपरा बूथ पर ऑपरेशन से हुए एक माह के बच्चे को लेकर मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंची। वहीं बंदरा प्रमुख प्रमुख रिंकी देवी अपनी पुत्री अंजली कुमारी के साथ मतदान किया। अंजली कुमारी ने पहली बार अपना मत दिया। कुछ स्थानों पर ईवीएम में आई खराबी के बाद 20 मिनट में ठीक कर मतदान कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/someone-came-with-a-boat-to-vote-with-a-milk-baby-in-his-lap-127893899.html |
| रामबाग संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर थानेदार ने मीडियाकर्मियाें को रोका, टाउन डीएसपी ने की पूछताछ Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामबाग संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर चुनाव कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को रोकने से विवाद हो गया। जिला प्रशासन तक मामला पहुंचने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा। डीएम के निर्देश पर टाउन डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मीडिया कर्मियों और मिठनपुरा थानेदार से पूछताछ की। मीडियाकर्मियों ने बताया, मुख्य गेट पर पर्ची वितरण को लेकर विवाद की सूचना पर जब वह मतदान केंद्र पहुंचे तो कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने से थानेदार ने रोक दिया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मीडिया कर्मियों को जारी पास पर भी थानेदार ने आपत्ति जताई। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने डीएम से इसकी शिकायत की। मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने कहा, उन्हाेंने मतदान केंद्र के अंदर जाने से राेका। उनकी मंशा गलत नहीं थी। जांच करने पहुंचे टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा, गलतफहमी की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। संस्कृत कॉलेज मतदान केंद्र पर विवाद की सूचना पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी सुरेश शर्मा भी मतदान केंद्र पर पहुंचे। मीडियाकर्मियों से भी उन्होंने जानकारी ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/at-rambagh-sanskrit-college-polling-station-the-policeman-stopped-the-media-persons-the-town-dsp-inquired-127893930.html |
| Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST बिहार में 4 नवंबर को भाकपा (माले) के समर्थक प्रमोद दास को जदयू समर्थक चिरंजन सिंह ने गोली मार दी। प्रमोद का कुसुर सिर्फ इतना था कि उसने महागठबंधन की जीत का दावा किया था। इसी दिन कल्याणपुर सीट से युवा क्रांतिकारी दल के उम्मीदवार संजय दास को भी बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इससे पहले शिवहर सीट से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये कुछ घटनाएं हैं, जो बताती हैं कि बिहार में चुनावी हिंसा अब भी उतनी कम नहीं हुई हैं, जितना दावा किया जाता रहा है। जब से चुनाव होने शुरू हुए, तब से ही हिंसा हो रही बिहार में चुनावी हिंसा का इतिहास पहले चुनाव से ही जुड़ा है। बिहार में पहली बार 1951-52 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय कांग्रेस का ही राज था। चुनावों में अक्सर कांग्रेस और उसके खिलाफ खड़े उम्मीदवारों के बीच आए दिन मुठभेड़ होती रहती थी। उस समय असली लड़ाई कांग्रेस और कम्युनिस्टों के बीच थी। पहले चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाकपा के उम्मीदवार कार्यानंद शर्मा को बुरी तरह पीटा था। 1952 से 1967 तक चुनावों में छुटपुट हिंसा की खबरें ही आती रहीं। लेकिन, 1969 के चुनाव में पहली बार पूरे बिहार में हिंसा की घटनाएं हुईं। इस चुनाव में 7 लोगों की मौत हुई। इस चुनाव में गरीबों और हरिजनों को तो वोट ही नहीं डालने दिया गया। 1977 में चुनावी हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ीं। इस चुनाव में 194 घटनाएं हुईं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। 1985 में अब तक की सबसे ज्यादा 1,370 हिंसक घटनाएं हुई थीं, जिसमें 69 लोग मारे गए थे। हालांकि, 1990 के चुनाव में 520 घटनाओं में 87 लोगों की मौत हुई थी। 1995 में 1,270 घटनाएं घटीं, जिनमें 54 मौतें हुईं। जबकि 2000 के चुनाव में 61 लोग मारे गए थे। 2005 के बाद चुनाव आयोग की सख्ती के कारण चुनावी हिंसाओं में कमी आई और इनमें मरने वालों की संख्या भी काफी हद तक कम हो गई। फरवरी और अक्टूबर 2005 के चुनाव में 17 मौतें हुई थीं। 2010 में 5 लोगों की मौत हुई। जबकि, 2015 में किसी की मौत नहीं हुई। ![]() पहली राजनीतिक हत्या 1965 में हुई थी बिहार में राजनीतिक हत्या की पहली घटना 1965 में हुई थी। उस समय कांग्रेस से पूर्व विधायक शक्ति कुमार की हत्या कर दी गई थी। उनका शव तक नहीं मिला था। शक्ति कुमार दक्षिणी गया से विधायक रहे थे। शक्ति कुमार की हत्या के बाद 1972 में भाकपा विधायक मंजूर हसन की हत्या MLA फ्लैट में कर दी गई थी। 1978 में भाकपा के ही सीताराम मीर को भी मार दिया गया। 1984 में कांग्रेस के नगीना सिंह की हत्या हो गई। जानकार मानते हैं कि बिहार में राजनीतिक हत्याओं के पीछे की वजह बाहुबलियों को तवज्जो देना है। राजनीतिक हिंसा और हत्या के दौर में बिहार में कई नेताओं की जान गई। जुलाई 1990 में जनता दल के विधायक अशोक सिंह को उनके घर पर ही मार दिया। फरवरी 1998 की रात को विधायक देवेंद्र दुबे की हत्या हो गई। इसी साल विधायक बृजबिहारी प्रसाद की भी हत्या हो गई। अप्रैल 1998 में माकपा के विधायक अजीत सरकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अजीत सरकार की हत्या के मामले में तो बाहुबली नेता पप्पू यादव को उम्रकैद की सजा भी मिली थी। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। केंद्र सरकार की एजेंसी NCRB का डेटा बताता है कि बिहार में आज भी राजनीतिक हिंसाओं में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमा नहीं है। 2019 में ही बिहार में 62 राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जिसमें 6 लोग मारे गए थे। ![]() सोर्सः वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत की किताब 'बिहार में चुनावः जाति, हिंसा और बूथ लूट', कमल नयन चौबे की किताब 'बिहार की चुनावी राजनीतिः जाति वर्ग का समीकरण (1990-2015), चुनाव आयोग और मीडिया रिपोर्ट्स' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/bihar-election-political-violence-death-toll-update-pramod-das-cpi-male-shot-by-nitish-kumar-jdu-party-supporter-chitranjan-singh-127894854.html |
| बिहपुर का रिजल्ट सबसे पहले, भागलपुर-पीरपैंती का अंत में आएगा, शाम छह बजे तक होगी घाेषणा Posted: 07 Nov 2020 05:22 PM PST जिले की सात विधानसभा क्षेत्राें-भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, गाेपालपुर और बिहपुर में पड़े वाेटाें की गिनती 10 नवंबर की सुबह आठ बजे से हाेगी। सुबह 9.30 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है। दाेपहर 12 बजे तक प्रत्याशियाें की जीत-हार की काफी हद तक स्थिति स्पष्ट हाे जाएगी। सबसे पहले बिहपुर और सबसे अंत में भागलपुर व पीरपैंती का रिजल्ट आएगा। क्याेंकि भागलपुर विस सीट के 492 बूथाें की मतगणना करीब 35 राउंड में हाेगी। जबकि बिहपुर के 391 बूथाें की मतगणना 28 राउंड में हाेगी। शाम छह बजे तक आधिकारिक रूप से परिणाम की घाेषणा हाेने की संभावना है। इधर, मतगणना काे लेकर काउंटिंग हाॅल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार दाे जगहाें पर मताें की गिनती हाेगी। पीरपैंती, कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा सीटाें की मतगणना महिला आईटीआई और बिहपुर, गाेपालपुर, भागलपुर और नाथनगर विस सीटाें की मतगणना पाॅलिटेक्निक में हाेगी। इस दाैरान जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी। पार्किंग व इंट्री की भी विशेष व्यवस्था हाेगी। हर विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। एक कमरे में केवल सात टेबल रहेंगे। यानी एक विस क्षेत्र के वाेटाें की गिनती दाे कमरे में हाेगी। हर विधानसभा सीट के लिए 150 कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। सबसे पहले पाेस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी कर्मियाें काे बताए मताें की गिनती के तरीके Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/first-result-of-bihpur-bhagalpur-pirpainti-will-come-to-an-end-there-will-be-damage-till-six-in-the-evening-127894225.html |
| मसौढ़ी में बैंक मैनेजर ने दुर्व्यवहार से रोका ताे उठा लेने की दी धमकी, आरोपी हिरासत में Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST स्थानीय मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार की दोपहर एक बैंककर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने से मना करने पर एक युवक ने शाखा प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार ने पटना से बैंक आने जाने के दौरान अपने साथ किसी अनहोनी की घटना होने की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जानकारी के मुताबिक, अरवल जिला के करपी थाना के कुहरौल ग्रामवासी मृत्युंजय कुमार के पिता काे पेंशन स्थानीय एसबीआई से मिलती है। आरोप है कि जब कभी मृत्युंजय कुमार बैंक आता है तो वह बैंककर्मी के साथ दुर्व्यवहार व गाली-गलौज और हंगामा करता है। पूर्व में दो बार इसकी सूचना शाखा प्रबंधक ने पुलिस को भी दी है। आरोप है कि शनिवार की दोपहर मृत्युंजय ने एक बैंककर्मी के साथ गाली-गलौज की। शाखा प्रबंधक ने अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, मृत्युंजय कुमार ने अपने पिता के साथ बैंककर्मी द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है और अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पर उसने भी बैंककर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फिलवक्त आरोपी को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bank-manager-threatened-to-pick-up-abuses-in-draft-accused-in-custody-127894663.html |
| खरीदारों की उमड़ी भीड़, अशोक राजपथ पर जाम, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से भी बढ़ी परेशानी Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST अशोक राजपथ पर भीषण जाम में लोग कराह रहे हैं। वाहनों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पूरी तरह से विफल दिख रहा है। पश्चिम दरवाजा से मारूफगंज तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लग रहा है। पैदल चलना भी मुश्किल है। जाम की मुख्य वजह त्योहार को लेकर बड़ी संख्या में बाहर से खरीदारी के लिए आ रहे व्यापारी हैं। सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण है। दुकानों के आगे दुकानें लगी हुई हैं। पिछले दिनों ने प्रशासन ने यहां से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन दुकानें फिर सज गई हैं। पश्चिम दरवाजा से लेकर मारूफगंज मोड़, आगे सिमली भट्टी तक घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। सुबह 10 बजे से ही छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कताराें के बीच यात्रियों को गुजरना पड़ता है। यह स्थिति देर शाम तक रहती है। सड़कों पर ही माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग भी होती है। इससे समस्या और गंभीर हो जाती है। ट्रैफिक डीएसपी मो. अली अंसारी का कहना है कि जाम से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है। लाेगाें काे परेशानी न हाे, इसकी माॅनिटरिंग की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/crowd-of-buyers-traffic-jammed-on-ashok-rajpath-encroachment-on-both-sides-of-the-road-also-increased-problem-127894619.html |
| प्रतियोगिता से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा नगर निगम Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST पटना नगर निगम की ओर से आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। आम लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। निगम प्रशासन का मानना है कि इससे लोगों को सफाई के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष रूप से जोड़ने में कामयाबी मिलेगी। जिंगल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना थीम पर हिंदी में दो मिनट का जिंगल रिकॉर्ड कर पटना नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर अपराहन 12 बजे है। निगम की उच्च स्तरीय समिति द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रुपए पुरस्कार राशि के रूप में भेंट दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए https://ift.tt/3pfz5Bl पर क्लिक कर प्रतिभागियों को आवेदन फॉर्म भरकर ऑडियो क्लिप अपलोड करना होगा। लघु फिल्म प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शहर को स्वच्छ रखने में आम जन की भूमिका थीम पर हिंदी में पांच मिनट की फिल्म रिकॉर्ड कर पटना नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। निगम की उच्चस्तरीय समिति द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 6000 रुपए, द्वितीय स्थान वाले को 4000 रुपए व तृतीय स्थान वाले को 3000 रुपए पुरस्कार राशि दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए प्रतिभागियों को फिल्म बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा तथा https://ift.tt/3567hHe पर क्लिक कर प्रतिभागियों को आवेदन फॉर्म भरकर फिल्म का यूट्यूब लिंक अपलोड करनी होगी। दो चरणों में प्रतियोगिता दूसरे चरण में 10 प्रतिभागियों या ग्रुप को निगम की ओर से दीवार उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर प्रतिभागियों को उसी डिजाइन का चित्रण करना होगा, जो उन्होंने प्रथम चरण के आवेदन के दौरान दी थी। दूसरे चरण के उपरांत प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगित में एक व्यक्ति या अधिकतम 4 व्यक्तियों का समूह भाग ले सकता है। बना सकते हैं डिजिटल पोस्टर सभी प्रतियोगिता के शीर्ष तीन डिजाइन, जिंगल या फिल्म को निगम द्वारा जागरुकता अभियान में शामिल किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं शर्ते और विस्तृत जानकारी पटना नगर निगम की वेबसाइट www.pmc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/municipal-corporation-will-make-people-aware-of-cleanliness-through-competition-127894610.html |
| एनआईटी के पूर्ववर्ती छात्र की मौत का मामला, कहां से आया ड्रग्स तलाश रही पुलिस Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले आदित्य जय सिंह की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है। मामले में जेल भेजे गए पटना सिटी के राजगोपाल, अमेठी के सौरभ त्रिवेदी और बेगूसराय के अनमोल के मोबाइल की सीडीआर पुलिस खंगाल रही है। राजगोपाल एनआईटी में पढ़ ही रहा है। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि एनआईटी के इन छात्रों की हरकत के बारे में कई और लड़कों को पता है। जांच में यह बात आई है कि ड्रग्स के ओवरडोज से आदित्य जय सिंह की मौत हुई है। वहीं आदित्य के परिजन भी आरोप लगा चुके हैं कि उसके दोस्तों ने नशीले पदार्थ का ओवरडोज उसे दिया। अब पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि छात्रों तक ब्राउन शुगर या फिर अन्य ड्रग्स कैसे पहुंचता है। इस संबंध में एनआईटी के कुछ छात्रों से पुलिस पूछताछ करेगी। ये ऐसे छात्र हैं, जिनसे राजगोपाल और अन्य लड़के लगातार संपर्क में थे। राजगोपाल के मोबाइल से पुलिस को दस से अधिक संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nits-predecessor-students-death-case-where-did-police-come-from-looking-for-drugs-127894584.html |
| निजी कंपनी के कर्मी के अकाउंट से उड़ाए 47 हजार, अमेरिकी कंपनी से कर ली शाॅपिंग Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST एक इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली निजी कंपनी के कर्मी रोहित आनंद के खाते काे साइबर अपराधियाें ने पहले हैक कर लिया और उसके बाद 47 हजार 317 निकाल लिया। यह डाॅलर में 600 के रूप में दिखा रहा है। कंकड़बाग के एलआईजी, सेक्टर में रहने वाले राेहित के माेबाइल पर 2 नवंबर की रात 9:16 बजे मैसेज आया। रोहित का कहना है कि उसने कोई ओटीपी, गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं किया है। राेहित के घर में शादी है, इस वजह से रकम निकलने से परेशान हैं। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर एकाउंट को होल्ड कराया। उनका खाता बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है। अगमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है। गेसिंग अड्डे पर छापेमारी, 9 गिरफ्तार, नकद बरामद सुल्तानगंज थाना पुलिस ने शनिवार को घघा घाट स्थित गेसिंग कूपन अड्डे पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने दो हजार रुपए नकद, चार मोबाइल एवं कैलकुलेटर बरामद किया है। सुल्तानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घघा घाट स्थित गेसिंग अड्डे पर छापेमारी। 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/47-thousand-were-blown-out-of-the-account-of-the-employee-of-private-company-shopping-was-done-from-american-company-127894572.html |
| बुलेट से लूटपाट करने वाले दो और शातिर गिरफ्तार, एक को भेजा गया जेल, दो से चल रही पूछताछ Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST मौर्यालोक के पास गुरुवार की देर रात लूटपाट करने वाले दो और शातिरों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महमदपुर, सुल्तानगंज निवासी साकिब और पीरबहोर के रमना रोड निवासी फैजान उर्फ रिंकू उर्फ कफील के पास से पुलिस काे एक बुलेट भी बरामद हुआ है। साकिब और फैजान इसी बुलेट से युसुफ के साथ गुरुवार की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। युसुफ को पुलिस ने जेल भेज दिया है, वहीं फैजान और साकिब से पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद बुलेट तीनों में से किसी की नहीं है। पुलिस अब पता कर रही है कि बुलेट कहीं चोरी की तो नहीं है। थानेदार सुनील सिंह ने कहा कि गिरफ्तार दोनाें शातिर से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार की देर रात पुनाईचक का राजीव दिनकर गोलंबर से अपनी बाइक से पुनाईचक की तरफ जा रहा था। दिनकर गोलंबर के पास से ही लुटेरे उसके पीछे हो लिए। मार्यालोक के पास राजीव ने जैसे ही अपनी बाइक धीमी की लुटेरों ने उसे घेर लिया। सभी पिस्टल के बल पर उसके साथ लूटपाट की कोशिश कर ही रहे थे कि इतने में कोतवाली थानेदार की नजर उन पर पड़ी और वे लुटेरों की तरफ दौड़े। थानेदार को आते देख चार लुटेरे दो बाइक से भाग गए। युसुफ पैदल ही भाग रहा था, जिसे थानेदार ने खदेड़कर पकड़ लिया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-more-vicious-bullet-robberies-arrested-one-sent-to-jail-two-ongoing-interrogation-127894565.html |
| बाइक लूटने का विराेध करने पर छात्र काे गाेली मार किया घायल, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाश Posted: 07 Nov 2020 04:22 PM PST बाइक लूटने का विराेध करने पर बदमाशाें ने एलपी शाही काॅलेज के प्लस टू के छात्र बिट्टू कुमार काे गाेली मारकर घायल कर दिया। हालांकि, वे लाेग उसकी बाइक नहीं ले गए। घटना कंकड़बाग थाना इलाके के शिवाजी पार्क के पास स्थित एक कपड़े की दुकान के पास शनिवार काे उस वक्त हुई, जब वह डाॅक्टर्स काॅलाेनी स्थित एक काेचिंग संस्थान से पैशन बाइक से गांव के ही दाेस्त के साथ घर लाैट रहा था। दाेस्त की अपनी बाइक थी। बिट्टू कपड़े की दुकान के पास बाइक लगाकर पेशाब करने लगा। इतने में एक बाइक से दाे अपराधी आए और उसकी बाइक काे मास्टर की से खाेलने लगे। इस पर बिट्टू ने उन्हें मना किया। उनलाेगाें ने चाबी मांगी, पर नहीं देने पर उसे गाेली मार दी। 18 साल का बिट्टू गाेपालपुर थाना के उदयनी गांव का रहने वाला है। गाेली लगने के बाद उसके दाेस्त ने उसे पहले श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, फिर फाेर्ड में भर्ती कराया। फिर उसे वहां से पारस में रेफर किया गया। बांह से लगते हुए गाेली स्पाइनल काॅर्ड में जाकर फंस गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बिट्टू दाे भाइयाें में बड़ा है। उसके पिता उमेश प्रसाद किसान हैं। चाैंकाने वाली बात यह है कि घटना की जानकारी पुलिस काे नहीं मिली। बाइक सवार अपराधी घटना काे अंजाम देकर फरार हाे गए। बाद में पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन की। सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लुटेराें का सुराग लगाने में जुटी है। देर से अस्पताल पहुंची पुलिस, इलाज में विलंब Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/student-was-injured-for-allegedly-robbing-a-bike-two-miscreants-seen-in-cctv-footage-127894552.html |
| उद्यम रजिस्ट्रेशन नई MSME रजिस्ट्रेशन Posted: 07 Nov 2020 07:31 AM PST
|
| Posted: 07 Nov 2020 07:15 AM PST ![]() तब इशारा कर (हिन्दी ग़ज़ल)जर्जर घर को मत निहारा कर। कहीं और अपना गुजारा कर।१। ऐसा था वैसा था कैसा हो गया, मत सोच और आंसू ढारा कर।२। बीत गये दिन उसे याद मत कर, नजरें बचा तु भी किनारा कर।३। बर्दाश्त करने की ताकत नहीं है, यूं किसीको मत ललकारा कर।४। अगर अपनी इज्जत प्यारी है, इधर- उधर मत हाथ मारा कर।५। चाहते हो जो कोई सहारे दे मुझे, तो किसीको मत बेसहारा कर।६। सच सब ग़म मिट जायेगा तेरा, बिना कहे सबको उबारा कर।७। एक बार में गर असफल रहे तुम, मैं कहुंगा तुम्हें उसे दुबारा कर।८। ये "मिश्रअणु" की बात है प्यारे, पहले समझ लो तब इशारा कर।९। --:भारतका एक ब्राह्मण. ©संजय कुमार मिश्र 'अणु' दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

























