सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


श्री मद्भागवत कथा में रुक्मिणी विवाह प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोता

Posted: 11 Nov 2020 06:10 AM PST


सुलतानपुर।श्री बाबा सत्य सिरोमणि नाथ धाम तिवारीपुर चंदौर पर श्री मद्भागवत कथा का छठे दिन रुकिमिणी विवाह का प्रसंग कथा वाचक पंडित श्री गंगा प्रसाद तिवारी जी के श्री मुख से सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।धनपतगंज ब्लाक के चंदौर गांव के तिवारीपुर में चल रही श्री मद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा का आज छठे दिन कथा वाचक पंडित  गंगा प्रसाद तिवारी की कथा चल रही है। कथा के मुख्य यजमान राम यज्ञ दूबे ने कहा कि इस कथा आयोजन से मेरे साथ साथ पूरे गांव क्षेत्र के लोगों को भगवान की भक्ति करने का सौभाग्य मिल रहा है।

आयोजक दिनकर दूबे मीडिया प्रभारी अयोध्या मण्डल ने बताया कि कथा यज्ञ पूजन करने से पूरा वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ हो जाता है जिसके फलस्वरूप लोगों को भगवान की भक्ति करने से मोक्ष को प्राप्ति होती है।कथा वाचक पंडित  गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि श्री कृष्ण जी के साथ रुक्मिणी जी की भक्ति अपार प्रेम से लोगों को शिक्षा लेने की जरूरत है। श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को भागवताचार्य पंडित गंगा प्रसाद तिवारी ने श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह के प्रसंग को सुनाया। श्रद्धालु विवाह की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रसंग में कलाकारों ने श्रीकृष्ण व रुक्मिणी के स्वरूप में सुंदर झांकियां प्रस्तुत किया।भगवान के स्वरूप में कलाकारों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की और उनका स्वागत किया। विवाह के मंगल गीत गाए गए। इस प्रसंग में महिला श्रद्धालुओं ने जमकर भागीदारी किया। भागवताचार्य ने कहा कि रुक्मिणी विदर्भ देश के राजा भीष्म की पुत्री और साक्षात लक्ष्मी का अवतार थीं। रुक्मिणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उन्होंने मन ही मन श्रीकृष्ण को वर मान लिया था। रुक्मिणी का बड़ा भाई रुक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह राजा शिशुपाल से कराना चाहता था। इस शुभ अवसर पर प्रधान पद प्रत्याशी हरिशंकर तिवारी, अनिल तिवारी, पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा,  समेत सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत सचिव निलंबित

Posted: 11 Nov 2020 04:44 AM PST


अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने विकासखंड  संग्रामपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान  बिना बताए  अनुपस्थित रहने पर 8 कर्मचारियों के  वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।  अनुपस्थित रहने वालों में  एपीओ दिनेश प्रताप सिंह, मनरेगा सहायक अरुण कुमार,  तकनीकी सहायक  संजय कुमार व ईश्वरचंद, बीसी भोलानाथ, कंप्यूटर ऑपरेटर हरकेश, कनिष्ठ सहायक अभिषेक सिंह व  प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) योगेश चंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी  शशि कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी  को अवगत कराया कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की कार्यशैली ठीक नहीं है  एवं उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन ससमय नहीं किया जाता है,  जिस पर जिलाधिकारी ने  एपीओ  दिनेश सिंह  के अनुपस्थित रहने एवं कार्यशैली ठीक ना होने के दृष्टिगत  संविदा सेवाएं समाप्त करने के निर्देश उपायुक्त श्रम मनरेगा को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति सहित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन एवं मनरेगा के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए तीन कार्य क्रमशः  ग्राम पंचायत करौंदी में सीताराम के बाग से भोला के घर तक संपर्क मार्ग, ग्राम पंचायत गोरखापुर में बड़े तालाब से कामता के खेत तक संपर्क मार्ग तथा ग्राम पंचायत तारापुर में पृथ्वी पाल के घर से राकेश के घर तक मिट्टी कार्य की पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत जिला अधिकारी ने ग्राम करौंदी में मौके पर जाकर उक्त कराए गए कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया , कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उक्त तीनों कार्य हेतु 3 सदस्यीय टीम गठित करते हुए स्थलीय जांच कराने के निर्देश दिए, स्थलीय जांच गठित समिति लेखाकार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अमेठी, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं नायब तहसीलदार अमेठी द्वारा संयुक्त रुप से उक्त तीनों कार्यो का स्थलीय किया । जिसमें  ग्राम करौंदी में सीता राम के बाग से भोला के घर तक, जिसकी कार्य अनुमानित लागत 140845  दर्शाई गई है, मौके पर कार्यस्थल की लंबाई 338 मीटर पाई गई, वर्तमान में कुल 627 घन मी0 मिट्टी कार्य पाया गया, प्रति घन मीटर दर 95.759 है, जिससे कुल अनुमानित लागत 60040.89 होती है, ग्राम पंचायत गोरखापुर में बड़ा तालाब से कामता प्रसाद के खेत तक मिट्टी कार्य 1992.37 घन मीटर दर्शाया गया है व कुल भुगतान ₹185724 किया गया है, स्थलीय निरीक्षण में कार्यस्थल की लंबाई कुल 846.6 घन मीटर मिट्टी कार्य पाया गया जिसमें 104654 का अधिक भुगतान किया गया है, ग्राम पंचायत तारापुर में पृथ्वी पाल के घर से राकेश के घर तक मिट्टी कार्य 987.32 घन मीटर दर्शाया गया व कुल भुगतान ₹83817 किया गया है स्थलीय निरीक्षण में कुल लंबाई 555.35 घन मीटर मिट्टी कार्य पाई गई, जिसमें 30638 का अधिक भुगतान किया गया है, गठित समिति द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत कार्य संतोषजनक नहीं बताया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत करौंदी के ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश चंद्र श्रीवास्तव को निलंबित करने तथा ग्राम पंचायत तारापुर के पंचायत सचिव रामजी गुप्ता व गोरखापुर के पंचायत सचिव प्रीति सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। इसके साथ ही  उक्त कार्यो में अधिक व्यय की गई धनराशि की वसूली संबंधित कर्मचारियों से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्यों में  भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराई जाएगी।

कांजी हाउस सैफुल्लागंज का किया निरीक्षण डीएम ने

Posted: 11 Nov 2020 04:34 AM PST


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस सैफुल्लागंज, विकास खण्ड कूरेभार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कांजी हाउस गोवंश आश्रय अस्थल में कुल 9 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें से 3 नर व 6 मादा गोवंश हैं सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। जिलाधिकारी को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि संरक्षित समस्त गोवंश का टीकाकरण व टैगिंग करा दिया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डीएम को यह भी बताया गया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुरूप चिकित्सा आदि की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं को भूसा, चूनी, चोकर, हरा चारा, पशु आहार एवं मिनरल मिक्चर खिलाने को कहा तथा संरक्षित गोवंशों को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी कूरेभार को निर्देशित किया कि दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराय जाय।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमाशंकर सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, गो सेवक शक्कन बेग आदि उपस्थित रहे।

कस्बे में मिला युवक का शव

Posted: 10 Nov 2020 11:54 PM PST


सुलतानपुर। कुड़वार कस्बे में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई है।  कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डे़य ने बताया कि युवक का नाम मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल वहीद उम्र लगभग 40 वर्ष है जो कि प्रतापगढ़ जिले के सदर बाजार का निवासी था जो कि वर्तमान में कुड़वार बाजार में अपने जीजा मोहम्मद मुमताज के यहां काफी दिनों से रह रहा था। मृतक युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। कस्बे वासियों की सूचना पर  पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज ।

भाजपा की जीत ने साबित किया है कि जनता सरकार के साथ यूपी में

Posted: 10 Nov 2020 10:11 PM PST


लखनऊ उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा ने एक बार फिर बाजी मार ली है। 2017 की स्थिति इस उपचुनाव में भी बरकरार है। भाजपा अपनी 6 सीट बचाने में कामयाब रही तो सपा भी अपनी पारंपरिक सीट बचा ली है। जबकि बसपा और कांग्रेस के खाते में कुछ भी नहीं आया है। आपको बता दे कि 2017 में 7 सीटों में से 6 पर भाजपा का कब्ज़ा था जबकि 1 सीट पर सपा का कब्ज़ा था। आइये जानते है कि भाजपा के जीत के और विपक्ष की हार के क्या कारण रहे।यूपी की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव सीधे तौर पर सीएम योगी की प्रतिष्ठा से जुड़े हुए थे। यह उपचुनाव भले ही कम सीट पर हो रहे थे लेकिन इसमें योगी सरकार को कसौटी पर रखा गया था। भाजपा की जीत ने साबित किया है कि जनता सरकार के साथ है। वह किसी भी हाल में सरकार को अस्थिर नहीं करना चाहती है।

127 मीटर के जलते टनल में बाइक दौड़ाई जबलपुर में जवान ने

Posted: 10 Nov 2020 10:11 PM PST


नई दिल्ली इंडियन आर्मी के जवानों ने मंगलवार को दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं। पहला रिकॉर्ड बेंगलुरु के आर्मी सर्विसेज कॉर्प्स  की मोटरसाइकिल डिस्प्ले टीम ''टॉरनेडो'' की तरफ से बनाया गया। इसमें कैप्टन शिवम सिंह ने जान जोखिम में डालते हुए आग से झुलसती 127 मीटर के टनल को बाइक से पार किया।इसके पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एनरिको शोमैन और एंड्री डी कॉक के नाम दर्ज था। दोनों ने 2014 में 120 मीटर जलती टनल को बाइक से पार किया था। दूसरा रिकॉर्ड जबलपुर के सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में आर्मी की डेयर डेविल्स टीम ने बनाया है। यहां कैप्टन दिशांत कटारिया ने 65 लोगों के ऊपर से बाइक उछालते हुए खुद के टीम के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।127 मीटर की जलती टनल के बीच से गुजरने वाले कैप्टन शिवम सिंह आग से झुलस भी गए हैं। ये रिकॉर्ड बेंगलुरु के ASC ग्राउंड पर बना। टनल पार करते ही शिवम को सेना के एंबुलेंस से तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि कैप्टन शिवम ने जिस बाइक से जलते टनल को पार किया था वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। टीम ''टॉरनेडो'' के नाम पहले से भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।सेना के मुताबिक, 2017 में 58 लोग एक सिंगल 500 CC रॉयल इनफिल्ड बुलेट पर सवार होकर 1200 मीटर तक चले थे। इस टीम को मेजर बनी शर्मा ने लीड किया था और बाइक सूबेदार रामपाल यादव ने चलाया था। इसके पहले इसी टीम ने 56 लोगों के साथ बाइक चलाने का रिकॉर्ड कायम किया था।

प्रदेश में 22,846 कोरोना के एक्टिव मामले

Posted: 10 Nov 2020 06:16 AM PST

 


लखनऊ।प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,49,213 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,63,77,058 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2112 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,846 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4,71,204 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है। उन्होंने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 72,818 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2,885 चिकित्सीय परामर्श लिए है। अब तक कुल 1,99,503 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी ऐप तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य है। जो ई-संजीवनी पर चिकित्सीय परामर्श लिया जा रहा है और यह निरन्तर जारी है।  

मिशन शक्ति योद्धा का प्रशिक्षण दिया गया

Posted: 10 Nov 2020 05:48 AM PST


सुलतानपुर। मिशन शक्ति अभियान 2020 के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में  जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में परामर्शदाता विशेषज्ञों द्वारा आंगनबाड़ी/सुपरवाइजर को मिशन शक्ति योद्धा का प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिये आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने के लिये पढ़ी लिखी योग्य महिलाओं का तथा समाज में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि वो आगे आयें, आज लड़कियाँ हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही है चाहें वह खेल व कला तथा शिक्षा।   जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता अभियान को गति देने के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मिशन शक्ति से जुड़ी शक्ति योद्धाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के विषय में चर्चा की एवं सब के सहयोग की अपेक्षा की। मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह, डॉ0 सीताराम सिंह, मालती सिंह, श्यामलता सिंह ने इस संकल्प के साथ कि हम सभी लोग मिलककर अपने जनपद में महिलाओं और बच्चों के प्रति हो रही र्दुभावनापूर्ण कार्यवाही को रोकेगें और उनको अपने अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे। यही हम सब का संकल्प है। अन्त में महिला कल्याण अधिकारी, रेखा गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कायाकल्प योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया डीएम ने

Posted: 10 Nov 2020 05:39 AM PST


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज ग्राम पंचायत पखरौली एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पखरौली व धान क्रय केन्द्र लोहरामऊ विकास खण्ड भदैयॉ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में ग्राम पंचायत पखरौली में मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष, 2020-21 में सम्पर्क मार्गों का अवलोकन किया। सम्पर्क मार्ग दोमुहा सुलतानपुर सड़क से दीपू सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी के कार्य का तथा सिकन्दर पाण्डेय की बाग/घर से सराय अचल ग्राम पंचायत बार्डर तक मिट्टी के कार्य का व सामुदायिक शौंचालय निर्माण तथा  पूर्व माध्यमिक विद्यालय पखरौली में कायाकल्प योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त कार्यों के निरीक्षण के उपरान्त पाया कि मनरेगा कार्यों पर सीआईबी बोर्ड लगाने व कार्य का ब्यौरा अंकित न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल सीआईबी बोर्ड व कार्य का ब्यौरा अंकित करायें। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पखरौली में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराये जाने का भी निर्देश दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने धान क्रय केन्द्र लोहरामऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित पाये गये और केन्द्र पर निरीक्षण के समय किसान बृजेश कुमार सिंह, निवासी लोहरामऊ के धान की तौल हो रही थी और अभी तक कुल 7 किसानों से 337.60 कुन्तल धान क्रय किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी से बोरों का विवरण मांगा, तो केन्द्र प्रभारी द्वारा विवरण प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और कहा गया कि बोरे का समस्त विवरण तैयार कराकर एक बोरा पंजिका बनाकर अलग से विवरण अद्यतन रखा जाय। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि धान खरीद में तेजी लायें और किसानों को क्रय केन्द्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ राम मिलन वर्मा, धान क्रय केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

7 सीटों पर 88 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला

Posted: 09 Nov 2020 10:38 PM PST


लखनऊ। उ0प्र0 के 7 सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव का आज परिणाम आएगा। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआत में बैलट पेपर की गिनती हुई है। इसके बाद ईवीएम से गणना चल रही है। इसी के साथ 88 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।बता दें कि, इन 7 सीटों पर कुल 53.62% मतदान हुआ था, जबकि 2017 में इन्ही 7 सीटों पर 63.90% वोटिंग हुई थी। यानि 2017 के मुकाबले इस उपचुनाव में लगभग 12.63 फीसद कम वोट पड़े हैं। 2017 में इन 7 सीटों में से 6 पर भाजपा का कब्जा था, जबकि 1 सीट सपा के खाते में गयी थी। हालांकि इस बार एग्जिट पोल कहानी कुछ ही कह रहे हैं। जौनपुर मल्हनी विधानसभा सीट पर मतगणना के चौथे राउंड में टेबल नंबर 4 का ईवीएम का डिस्प्ले खराब होने के कारण काउंटिंग रुकी है।घाटमपुर सीट पर बूथ संख्या 137A पर ईवीएम से वोटों की गिनती रोक दी गई है। मॉक पोल डिलीट नहीं किए जाने के बाद मतगणना रोकी गई है। अब यहां पर्ची से वोटिंग होगीअमरोहा जिले के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के दौरान टेबल नंबर तीन पर मशीन नंबर 11760 में तकनीकी खराबी आई। मशीन को ठीक करने में टेक्नीशियन जुटे हैं।

रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी 70 सीटों पर आगे

Posted: 09 Nov 2020 10:16 PM PST


 पटना। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर जारी मतगणना में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. अबतक जारी हुए रुझानों के मुताबिक बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी ने बिहार की 110 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे थे ऐसे में यह बढ़त काफी अहम मानी जा रही है. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर आरजेडी है जिसे 69 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.अबतक के रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए को 123 सीटों पर और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अलग-अलग पार्टियों की बात करें तो जेडीयू 49, वीआईपी को 5 और एक सीट पर हम बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा कांग्रेस को 25 और लेफ्ट पार्टियों को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है.चुनाव आयोग के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी दो सीट पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम 2 सीट पर आगे चल रही है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. रूझानों के अनुसार राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर जदयू के राजकुमार राय से 1,365 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं भाजपा नेता और बिहार में मंत्री नंद किशोर यादव अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के प्रवीण सिंह से 1,778 वोटों से पीछे चल रहे हैं.


बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Posted: 09 Nov 2020 09:24 PM PST

 


सुल्तानपुर। मासूम के साथ रेप। पड़ोस गांव के रहने वाले युवक ने आज भोर में दिया घटना को अंजाम। घटना के समय नित्यक्रिया के लिये बाहर गई थी माँ। वापस लौटी माँ युवक की दरिंदगी देख हुई सन्न।शोर मचाने पर परिजनो ने आरोपी दरिंदे को पकड़ किया पुलिस के हवाले। आनन फानन मासूम बच्ची को इलाज के लिये भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला। पुलिस ने बताया कि घर वालों ने प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को सूचना दी गयी कि रात्रि 3 बजे के आसपास एक बच्ची अपने कमरे में सो रही थी घर की महिलाएं घर की छत से पडोस में शादी देख रही थी ।घर वालों के अनुसार शादी में टेन्ट में काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार  किया गया है। पुलिस को सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पहुच कर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया डाक्टरो के अनुसार बच्ची की स्थिति ठीक है फिर भी एतियातन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।



घुटने से लेकर सर तक की चोटों को डकार गए एसओ

Posted: 09 Nov 2020 08:38 PM PST


डॉ ने पीएम रिपोर्ट का कॉलम चोटों से भर दिया,फिर भी हत्या को आत्महत्या बता रही पुलिस

हत्या के तीन माह बाद भी नही दर्ज हुआ मुकद्दमा, फिर भी पुलिस कर रही जाँच का दावा

रिपोर्ट-योगेश यादव

सुलतानपुर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट वायरल होते ही धम्मौर पुलिस का  चेहरा बेनकाब हो गया है ।हत्या को आत्महत्या बता कर पूरे मामले को हजम करने का प्रयास किया गया है।पुलिस मृतका के पूरे शरीर पर एंटी मार्टम चोट को नजरअंदाज कर गयी!यहां तक की चश्मदीद बिटिया का बयान लेना भी उसने मुनासिब नहीं समझा। आम तौर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के शरीर पर चोटें नहीं आती लेकिन इस केस में मृतका के शरीर पर कई घाव है। बेटी के सामने ही पति समेत तीन लोगों ने उसके सामने मां का गला दबाकर हत्या कर दी ।फिलहाल आज जब चश्मदीद बेटी अपनी नानी राजकुमारी(विधवा तेज बहादुर सिंह)के साथ अमेठी मुंसीगंजके पनियारपुर से चलकर एसपी ऑफिस पहुंची तो आज सुनवाई कर रहे डिप्टी एसपी दलबीर सिंह ने एसओ धमौर को फोन लगाकर कार्रवाई करने की बात कही ।इतना ही नहीं दास्तान सुनाते ही वक्त मृतका की माँ ने पुलिस को कहा कि "साहेब,जब मेरी बेटी की चिता जल रही थी तब धम्मौर के एसओ हमारी बिटिया की लाश का सौदा करके पैसा गिन रहे थे।" फिलहाल मंगलवार को धमौर पुलिस ने कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष को थाने पर बुलाया है।पता चला है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष (हत्यारोपी पति वीरेंद्र सिंह निवासी हालापुर मजरे नरही भाटी) को भी थाने बुलाया है ।बताते चले कि तीन माह पूर्व  06 अगस्त को पूजा सिंह (32) की रात में सोते वक्त उसके पति ने अपने घर पर दो साथियों के साथ चारपाई से उतारकर गला घोट कर मार डाला था ।आरोप है कि क़ातिल ने पुलिस को हमवार करके थाने पर सुबह लाश को भिजवाई ।वहीं पंचायतनामा भरा गया ।जो संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है ।रविवार को स्वतंत्र चेतना से बातचीत के दौरान एसओ ने कहा था कि मैं लाश को फंदे से उतारने वाले का नाम भी डायरी में देखकर बता दूंगा ।लेकिन वह पूरे मामले से मंगलवार को भी गोपनीयता बनाए रहे और बात करने से बचते रहे।और फोन करने के बावजूद उस व्यक्ति का नाम बताना मुनासिब नहीं समझाऔर फोन काट दिया। चौकाउं पहलू यह है कि तहरीर मिलने के तीन माह बाद भी पुलिस ने आज तक न तो मुकद्दमा दर्ज किया और न ही चश्मदीद बिटिया का बयान लिया।अब कहना जरूरी हो गया है कि यह वारदात पर पर्दा डालने के लिए मनगढ़ंत कहानी थी !जिसमें हत्यारे और पुलिस की मिलीभगत साफ-साफ उजागर हो रही है ।चश्मदीद बेटी ने कहा "पापा खेत बेचना चाहते थे। इसलिए मम्मी उसका विरोध करती थी।इसलिए पापा ने मम्मी को मार डाला।"फिलहाल बिटिया के बयान चोटों से हूबहू मेल खाती हैं।उसने जोड़ा की संघर्ष के दौरान मम्मी का सिर किवाड़ा(दरवाजा) से भिड़ गया, जिस कारण मृतका के पीएम रिपोर्ट में माथे पर चोट के निशान है।फिलहाल पीएम रिपोर्ट में डॉ ने नीले पेन से टिक लगाकर पुलिस की आँखे में आई ड्राप डालने का काम किया है।

Post Bottom Ad

Pages