Make life easy |
ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आगे से तो भगवान ने बनाया है, मगर और पीछे से इंसान ने || Posted: 11 Nov 2020 06:52 AM PST बूझो तो जाने पहेली (Know the puzzle), best riddles for child Riddle #1 ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आगे से तो भगवान ने बनाया है, मगर और पीछे से इंसान ने || What is the thing that God has created from the front, but the human being from behind || aisee kaun see cheej hai, jise aage se to bhagavaan ne banaaya hai, magar peechhe se insaan ne. Answer :- बैलगाड़ी, (Bullock cart) Riddle #2 पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम, पर पेन नहीं, कागज़ नहीं बताओ क्या है मेरा नाम || I work in both of them in reading and writing, but no pen, do not tell the paper, what is my name. padhane mein likhane mein donon mein hee main aata kaam, par pen nahin, kaagaz nahin batao kya hai mera naam || Answer :- परछाई, (shadow) Riddle #3 बेशक न हो हाथ में हाथ, पर जीता है वह आपके साथ, बताओ क्या ? Of course not, hand in hand, but he lives with you, tell me what? beshak na ho haath mein haath, par jeeta hai vah aapake saath, batao kya ? Answer :- परछाई, (shadow) Riddle #4 उसको सूरज कभी ना भाये, अन्धियारे मे निकसत पाये, ज्यो ज्यो साप ताल को खाये, सूखे ताल साप मर जाय || Never mind the sun Get lost in the dark Eat the flame Dry palate die. usako sooraj kabhee na bhaaye andhiyaare me nikasat paaye jyo jyo saap taal ko khaaye sookhe taal saap mar jaaye. Answer :- दीया-बाती, (diya wick) Riddle #5 सत्य धर्म का बोझ सहताजि, तना होता उतना कहता, हाथ के आजू बाजू फेले, पाव मे रहते दो थेले || Bear the burden of true religion Say as much Hand pies Live in the two basins. saty dharm ka bojh sahata jitana hota utana kahata haath ke aajoo baajoo phele paav me rahate do thele. Answer :- तराजू, (scales) Riddle #6 एक इन्सान का अचरज भेद, हाड हाड मे वाके छेद, मोहि अचम्भा आवे ऐसे, जीव बसे हे वामे केसे || Astounding mystery of a human Pimples Mohi amaze amazing Jeeva has settled, how are you. ek insaan ka acharaj bhed haad haad me vaake chhed mohi achambha aave aise jeev base he vaame kese. Answer :- पिंजरा, (pinjara) Riddle #7 मुंह काला पर काम बड़ा, कद छोटा पर नाम बड़ा, मेरे बस में दुनिया सारी, रहूं जेब में सस्ती प्यारी || Work on the mouth black, big on the small name, the whole world is under my control, stay in my pocket! munh kaala par kaam bada, kad chhota par naam bada, mere bas mein duniya saaree, rahoon jeb mein sastee pyaaree || Answer :- कलम, (pen) Riddle #8 काली है पर काग नहीं, लंबी है पर नाग नहीं, बलखाती है पर डोर नहीं, बनती है पर ढोर नहीं || It is black but has no cork, but it is not long, but it is not a snake, but it is not a door, but it is not made. kaalee hai par kaag nahin, lambee hai par naag nahin, balakhaatee hai par dor nahin, banatee hai par dhor nahin || Answer :- चींटी (ant) Riddle #9 मुर्गी एक निराली चलत चलत थक जाए, लाओ चाकू काटो गर्दन, फिर चलने पर आए || The hen gets tired of a strange walk, Lao knife cut neck, then come on walking. murgee ek niraalee chalat chalat thak jae, lao chaakoo kaato gardan, phir chalane par aae || Answer :- पेंसिल, (pencil ) Riddle #10 जो आगे आए वह काट में खाऊं, बिन कांटे में चैन ना पाऊं, फिर भी तुम मुझको चमकाते, सुबह-शाम मुझको नहीं नहलाते || Those who come forward should eat in the bite, do not rest in a thorn, yet you dazzle me, do not bathe me in the morning and evening. jo aage aae vah kaat mein khaoon, bin kaante mein chain na paoon, phir bhee tum mujhako chamakaate, subah-shaam mujhako nahin nahalaate || Answer :- दांत, (teeth) Click on the next paheli or riddle |
एक घर में सोना रखा चांदी की दीवार जाने को रास्ता नहीं बाहर से करे पुकार Posted: 10 Nov 2020 11:16 PM PST Top +30 latest riddles in 2020 (हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ 2020) दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Paheli, math riddles,fruit riddles, math paheli with Answer, math paheli, whatsapp paheli, whatsapp, riddles. वैसे अगर आप अपने दिमाग को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पहेलियां आपकी मदद कर सकती हैं क्योंकि एक शोध में पाया गया है कि पहेली सुलझाने से दिमागी क्षमता दुगनी तेजी से बढ़ता है| और हमारी यह पहेलियां आपके दिमाग की अच्छी कसरत करवाएंगे, आप हमारी वेबसाइट www.makelifefun.in पर जा कर हर केटेगरी की पहेली का मजा ले सकते है (1) बेल पड़ी तालाब में फूल खिलाती जाए एक अचंभा देखो भैया फूल बेल को खाए उतर :- दीपक || (2) एक अचंभा हमने देखा काया है पर है बेकार जीवन भर यह साथ निभाए ना रोए तू चाहे मार उतर :- परछाई || (3) वर्षा सर्दी दूर खड़ी हो पथ मे पत्थर कील गड़ी हो इन सब से मैं तुम्हें भचाऊ फिर भी हर दिन रगड़ा जाऊं उतर :- जूता || (4) बन मे दिखाती है वह छैली उसके पेट में लटके थैली बच्चे को थैली में छुपाए वन में लंबी कूद लगाई लगाए उतर :- कंगारू || (5) हरि हांडी में लाल भात सर पर नाक पेट में दांत भीगा बकरा उसका नाम भूख प्यास का काम तमाम उतर :- तरबूज || (6) एक घर में सोना रखा चांदी की दीवार जाने को रास्ता नहीं बाहर से करे पुकार उतर :- अंडा || (7) सांपों से भरी एक पिटारी सब के मुख पर भरी चिंगारी तन कर सोए, नहीं वह लटके फेके आग जो मुंह को पटके उतर :- माचिस || (7) मुझ में बाहर सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता, हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह में पाया जाता उतर :- गैस || (8) अधिकारी नहीं पर भीख मांगता है लड़की नहीं पर परसों इस्तेमाल करता है पुजारी नहीं, पर घंटी बजाता है उतर :- बस कंडक्टर || (9) एक चीज का सस्ता रेट, लंबी गर्दन मोटा पेट | पहले खुद का पेट भराए, फिर सब की प्यास बुझाए || उतर :- सुराही || (10) सही प्रयोग से घर चमका दूं गलत करें तो ले लूं जान जंगल में मंगल कर दूं कभी शहर कर दूं वीरान उतर :- बिजली || (11) लाल हरी नीली रंगों के कई रंग हैं मेरे हरदम रहता है मुस्तैद दरबान पास मेरे खुश कर देती हूं सबको जो आता पास मेरे नहीं कही जाती मैं गुण हैं बहुत अच्छे मेरे उतर :- एटीएम मशीन || (12) हरी पेट में रहती भरे पेट में है मोती जो भी मुझे खाए मुंह महक जाए उतर :- इलायची || (13) नहीं उसे बीमारी कोई फिर भी गोली खाती छोटी सी है फिर भी वह तो सबको को डराती उतर :- रिवाल्वर || (14) पहले मैं कोयला खाता था फिर पीता था डीजल अब बिजली का सेवन करता जाने क्या आगे होगा इसका जीवन उतर :- रेल इंजन || (15) तब करता तपस्वी नहीं हलधर का बलराम माटी से चांदी करे ज्ञानी खोलो ना नाम उतर :- किसान || (16) सिर उसका लगता था मटका मटकी को घर लाकर पटका कुछ को खाया कुछ को फेंका मटके का पानी भी गटका उतर :- नारियल || (17) हरा घेरा, पीला मकान उसमे रहते काले इंसान उतर :- सरसों || (18) कश्मीर निवासी, फल मजेदार खाए मुझे वह नहीं पड़े बीमार उतर :- सेब || (19) खाली पेट बड़ी मस्तानी लोग कहे पानी की रानी उतर :- नाव || (20) एक बार भोजन कर लो तुमको मैं खूब खिलाओ अगर दोबारा मुझको चाहो नहीं काम तुम्हारे आऊं उतर :- पत्तल || (21) आगे आगे बहना आई पीछे पीछे भैया दांत निकाले बाबा आए बुर्का ओढ़े मैया उतर :- भुट्टा || (22) चार अंगुल का पेड़ सवा मन का पत्ता फल लागे अलग-अलग पक जाए इकट्ठा उतर :- कुम्हार की चाक || (23) अचरज बंगला एक बनाया बॉस न बल्ला बंधन धने ऊपर नीव तरे पर घर छाया कहे खुसरो घर कैसे बनाया उतर :- बाया पंछी का घोंसला || (24) मुझमे है ताकत इतनी काट देती हूँ पत्थर को धीरे धीरे कर लेते ही मुझसे काबू मे घोड़े हाथी और बहुतों को धीरे धीरे नही बना कोई आकार मेरा तूम बना लेते हो मुझे धीरे धीरे सब मिल बनवाते है बिगड़े का मुझसे वह भी धीरे धीरे उत्तर:- रस्सी || (25) माटी रौदूँ चक धर्रूँ, फेर्रूँ बारम्बर। चातुर हो तो जान ले मेरी जात गँवार।। उत्तर:- कुम्हार || (26) गोरी सुन्दर पातली, केहर काले रंग। ग्यारह देवर छोड़ कर चली जेठ के संग। उत्तर:- अहरह की दाल || (27) ऊपर से एक रंग हो और भीतर चित्तीदार। सो प्यारी बातें करे फिकर अनोखी नार।। उत्तर:- सुपारी || (28) लिया जाता है मेरो नाम युगों युगों और सदियों से मेरे बाद आए थे कान्हा हो जाती है हरयाली मेरे आने से देखो कैसा हु मै कूट कूट कर भर देता हु उत्साह एक नवयौवना मे जानते हो पहचानते हो तुम मुझको गाते औ गुनगुनाते हो गीतों मे उत्तर:- सावन || (29) रहता हु घर मे, होटल और दफ्तर मे अक्षर हैं तीन मेरे पास पहला अक्षर कट जाऊँ तो नही लगाओगे मुझसे कोई आस आखिर अक्षर कट जाऊँ तो जाओ तुम तमतमा के मम्मी पास काम नहीं चलता मेरे बिन फिर भी नही रखते मुझे अपने पास उत्तर:- गिलास || (30) कागज़ की सी गोल है काया , भरे पेट में पानी | खाए लगे चटपटे नीके , अर्थ करे सों ज्ञानी || उत्तर:- गोलगप्पे || |
You are subscribed to email updates from Puzzle World. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |