ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 7, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Rewari News : प्राचार्य राजकुमार जलवा के पिता जी के निधन पर जताया शोक

Posted: 07 Nov 2020 06:20 PM PST


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रा. व.मा. विद्यालय बुड़ौली ब्लॉक खोल (रेवाड़ी) में कार्यरत प्रिंसिपल राजकुमार जलवा के पिताजी शिव चंद जलवा का हाल ही में लंबी बिमारी के बाद 3 नवम्बर को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था ।दिनाँक 6 नवम्बर को उनकी आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ   उनके पैतृक गाँव शादीपुर (गुड़यानी) में किया गया । वे 1992  में सीमा सुरक्षा बल से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे । उसके बाद उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में लगाया । वे बहुत ही स्वाभिमानी, मिलनसार, सोशल, हँसमुख व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । वे फिलहाल गाँव के सबसे बुज़र्ग व्यक्ति थे. वे अपनी सभी जिम्मेवारियों का निर्वहन करके अपने पीछे तीन बेटों, तीनो शिक्षक व दो बेटियों का खुशहाल परिवार छोड़ कर गए है ।  विभिन्न सामाजिक संगठनों जिसमें मुख्य रूप से हजरस,  फैडरेशन, रोडवेज़ एस.सी.एम्प्लॉइज संघर्ष समिति, मेघवाल कल्याण सभा, डॉ बी. आर.अम्बेडकर सोशल वैलफेयर एसो. आदि संगठनों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और  उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना की ।।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल

Posted: 07 Nov 2020 08:08 AM PST

 


ग्राम समाचार - बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे 
चरण का मतदान को पूरा होने के बाद चुनावों के रिजल्ट का अनुमान लगाने के लिए एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है।


आम तौर पर एग्जिट पोल के नतीजे कमोवेस सही पाए जाते हैं और परिणाम घोषित होने से पहले संकेत मिल जाते हैं कि चुनाव में किसकी जीत होगी। 

चुनाव का रिजल्ट मंगलवार 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा।


हालांकि हर बार एग्जिट पोल के नतीजे सही नहीं होते हैं। पिछली बार बिहार विधान सभा चुनावों के लिए जो एग्जिट पोल जारी हुए थे उनमें ज्यादातर आकलन गलत साबित हुए थे। 


2015 के एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जित मिलने का अनुमान लगाया गया था जो वह गलत सावित हुआ।



 शनिवार को तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान हुआ जिसका वोट प्रतिशत 54.6 रहा। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण में 53.54 और 3 नवंबर को दूसरे चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। कोरोना के संकट के बावजूद पहले और दूसरे चरण के दौरान मतदान में अच्छी भीड़ दर्ज की गई थी।


बात करे एग्जिट पोल की तो एनडीए और महागठबंधन को मिलने वाले वोट प्रतिशत के अंतर से काटे की टक्कर होने वाली है। फिर भी पार्टी के नेताओं द्वारा अपनी अपनी ओर से जीत के दावे कर रही है। 


242 सीटो पर हुई चव में एबीपी न्यूज के अनुसार एनडीए को 104 से 128 महागठबंधन को 108 से 131 एलजेपी को 1 से 3 अन्य को 4 से 8, जी हिंदुस्तान के अनुसार एनडीए को 113 से 120 महागंठबंधन के तहत 115 से 128 अन्य को 7 से 11 , इंडिया टीवी के अनुसार एनडीए को 110 महागथबंधन को 118 एलजेपी को 4 अन्य को 10, रिपब्लिक भारत के अनुसार एनडीए को 91 से 119 महागथबंधन को 116 से 138 अन्य के खाते में 3 से 6 सीट का आकलन किया गया है। 


Rohtak News : सहकारी मिलों को घाटे से उबारने के लिए किए जा रहे हर सम्भव प्रयास : डॉ बनवारी लाल

Posted: 07 Nov 2020 07:29 AM PST

रोहतक, 07 नवंबर 2020 माननीय सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ० बनवारी ला ने कहा है कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ० बनवारी लाल जी आज दी हरियाणा सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, रोहतक के 65वें पेराई सत्र का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित किसानों व मिल स्टाफ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवल चीनी के उत्पादन से काम चलने वाला नहीं है। इसलिए सहकारी मिलों को लाभ में लाने के लिए अन्य कार्य भी करने होंगे।



  उन्होंने बताया कि सरकार ने सहकारी मिलों में गुड़ व शक्कर का उत्पादन करने का भी निर्णय लिया है। गुड व शक्कर पूर्ण रूप से ऑर्गानिक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में पलवल, महम व कैथल की मिलों में चीनी के साथ-साथ ऑर्गानिक गुड़ व शक्कर का भी उत्पादन आरंभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मार्च माह तक शाहाबाद चीनी मिल में एथलॉन का उत्पादन भी आरंभ हो जाएगा। सहकारिता मंत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों का आह्वान किया कि वे गन्ने की फसल के बीच आलू या अन्य सब्जियों का उत्पादन भी करें ताकि उनकी आमदनी बढ़़ सके।



  डॉ० बनवारी लाल जी ने कहा कि कृषि व पशुधन क्षेत्र को बढ़ावा देकर किसान अपनी आय दोगुनी करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एथलॉन, गुड़ व शक्कर के अलावा चीनी मिलों में गैस व बिजली के उत्पादन के कार्य भी किए जाएंगे। कुछ मिलों में बगास से बिजली उत्पादन का कार्य पहले ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक कि चीनी मिल पर देश की एकमात्र ऐसे ही चीनी मिल है जिसमें रिफाइंड चीनी का उत्पादन किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि चीनी मिल किसानों व मिल कर्मचारियों की है और उन्हें इसी भावना से काम करके मिल को लाभ में लाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत से सहकारी चीनी मिल नवंबर के पहले सप्ताह में आरंभ हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि प्राइस सीजन के बीच में मिल के संचालन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। किसान का गन्ना अप्रैल माह तक ले लिया जाएगा।  

सहकारिता मंत्री डॉ० बनवारी लाल, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, उपायुक्त एवं चीनी मिल के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार ने मशीन में गन्ना डालकर पिराई सत्र का शुभारम्भ किया।

 ट्रोली के माध्यम से गन्ना लाने में गांव मोखरा रोज के मनजीत सिंह प्रथम रहे तथा दूसरा स्थान इसी गांव के दीपक कुमार को मिला। बैलगाड़ी से गन्ना लाने में भाली के मनदीप प्रथम स्थान पर रहे जबकि दूसरा स्थान गांव गद्दी खेड़ी के राम तीर्थ को मिला। ट्रक से गन्ना लाने में मोखरा के राजा पहले स्थान पर है जबकि दूसरा स्थान दुजाना के काला को मिला। इन सभी को मुख्य अतिथि डॉ० बनवारी लाल जी ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शुगरफेड के एमडी शक्ति सिंह, मिल के निर्वाचित निदेशक वेदपाल, वजीर सिंह, सूर्य प्रकाश, विजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, गुगन सिंह एडवोकेट के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश भाटिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के जन्मदिन पर गरीबों को बांटा राशन

Posted: 07 Nov 2020 07:22 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बीवी श्रीनिवास के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू भरत तोंगड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा युवा कांग्रेस भरत सिंह तोंगड़ ने अपने निवास स्थान करण कुंज कॉलोनी ,गुर्जर घटाल में  राशन किट, बिस्किट व मास्क वितरण करके राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्म दिवस मनाया साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबी उम्र की ईश्वर से कामना करते है. 



जिस तरह से कोरोना कॉल व लोक डाउन के दौरान आदरणीय श्रीनिवास जी ने अपनी भूमिका निभाई वह अपने आप में एक मिसाल है जहां चुनी हुई सरकार छुपकर बैठी हुई थी. 



श्रीनिवास ने जहां कहीं लोग फंसे हुए थे उन लोगों तक मदद पहुंचाने का काम  किया और एक योद्धा की भूमिका निभाई तथा एक मिसाल कायम की कि अगर इंसान ठान ले तो वह क्या नहीं कर सकता । ऐसे शख्सियत के जन्मदिवस पर हम ईश्वर से कामना करते हैं कि वह निरंतर ऐसे ही उछाइयो को छूते रहे लोगों की सहायता करते रहे ।

Pakur News: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान.

Posted: 07 Nov 2020 06:15 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया पुलिस अधीक्षक  पाकुड मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में  पी एस आई   अनुरंजन कुजुर, ए एस आई बिरसा टूटी एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सघन  वाहन जांच अभियान चलाया गया ।  मौके पर  दो पहिया वाहन सवार  लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर  भी जागरूक किया गया  । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित  कोई कागज  , ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही  हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया ।  वहीं तलवा एवं पाकुड़िया बस स्टैंड में  भी  आने जाने वाले  वाहनों की सघन जांच की गई ।  इस दौरान सभी  दो पहिया ,  चार पहिया वाहनों  का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई ।  पुलिस अधिकारी श्री कुजुर ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी । इधर जांच अभियान से चालकों के बीच हड़कंप देखा गया।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में सभी स्वास्थ्य सहिया को कुष्ठ रोग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

Posted: 07 Nov 2020 06:13 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार पाकुडिया में शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य सहिया को कुष्ठ रोग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान जिला से आये लेप्रोसी सलाहकार डॉ के आर कृष्ण , प्रशिक्षक डॉ गंगा शंकर साहा , डॉ मंजर आलम आदि के द्वारा स्वास्थ्य सहियाओं को कुष्ठ सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लक्षणों से अवगत कराया गया । साथ ही सबों को घर घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया गया । जिस गांव में विगत तीन साल के दरमियान कुष्ठ रोगी मिले हैं उन गांवों में विशेष रूप से घर घर जाकर खोज अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । उपस्थित सहियाओं को 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की जानकारी दी गई । सबों को इस बाबत गांवों में जागरूकता अभियान चलाने एवं संभावित मरीजों को अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच हेतु भर्ती कराने का निर्देश दिया गया । जनमानस में कैंसर के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई साथ ही इसके रोकथाम की जानकारी देकर इसका प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया । मौके पर डॉ प्रीतम कुमारी , नित्य कु पाल , प्रभात दास , अटल बिहारी , रंजना झा सहित अन्य स्वाथ्यकर्मी उपस्थित थे ।पाकुडिया संवाददाता  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार पाकुडिया में शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य सहिया को कुष्ठ रोग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान जिला से आये लेप्रोसी सलाहकार डॉ के आर कृष्ण , प्रशिक्षक डॉ गंगा शंकर साहा , डॉ मंजर आलम आदि के द्वारा स्वास्थ्य सहियाओं को कुष्ठ सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लक्षणों से अवगत कराया गया । साथ ही सबों को घर घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया गया । जिस गांव में विगत तीन साल के दरमियान कुष्ठ रोगी मिले हैं उन गांवों में विशेष रूप से घर घर जाकर खोज अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । उपस्थित सहियाओं को 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की जानकारी दी गई । सबों को इस बाबत गांवों में जागरूकता अभियान चलाने एवं संभावित मरीजों को अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच हेतु भर्ती कराने का निर्देश दिया गया । जनमानस में कैंसर के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई साथ ही इसके रोकथाम की जानकारी देकर इसका प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया । मौके पर डॉ प्रीतम कुमारी , नित्य कु पाल , प्रभात दास , अटल बिहारी , रंजना झा सहित अन्य स्वाथ्यकर्मी उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Rewari News : हरियाणा में सभी केंद्रीय सहकारी बैंक पूरी तरह डिजीटल होंगे, पैक्स स्तर पर होगी शहरी सुविधा

Posted: 07 Nov 2020 05:45 AM PST



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरको बैंक हरियाणा की राज्य स्तर मीटिंग रविवार को रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुईं। बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें विशेषतौर से प्रदेश की सभी पैक्स को कंप्यूटराइजेशन करना एवं जिलों के बैंकों का स्वरूप कॉर्मिशियल बैंक में बदलने पर विशेष फोकस किया गया। करीब 4 घंटे तक चली मीटिंग में चेयरमैन अरविंद यादव ने स्पष्ट तौर से कहा कि अभी तक जिला स्तर पर सेवाएं दे रहे केंद्रीय सहकारी बैंक एवं पैक्स को पॉलीटिक्ल बैंक के नजर से देखा जाता था। इस मानसिकता को हर हालत में खत्म् करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास युवा बैंक अधिकारियों की टीम है। सबसे बड़ी बात हरियाणा में ग्रामीण पृष्ठभूमि का हमारा सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसकी ताकत को समझना होगा। उन्होंने कहा कि हम पैक्स की कार्यशैली को बदलने जा रहे हैं। जिस तरह देश के बड़े बैकों में उपभोक्ताओं के लिए लॉकर, एटीएम, डिजीटल लेन देन की सुविधाएं हैं वहीं हम पैक्स स्तर पर यह सेवाएं देंगे। चेयरमैन ने कहा कि वे काम करने में यकीन करते हें। इसलिए हमने हर कार्य के लिए समय सीमा रखी है। मीटिंग में जितने भी मुद्दों पर चर्चा हुई है उसे हम 31 मार्च 2021 तक पूरा करेंगे। इसके लिए सभी जिला महाप्रंबधक की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के विजन को हमें अपनी वर्क स्टाइल में लाना चाहिए। हमारा बैंक देश में एक मॉडल के तोर पर नजर आए इसके लिए हर बैंक एवं पैक्स को हर लिहाज से बेहतर बनाना होगा। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आत्मनिर्भर भारत और हरियाणा के विजन को भी हम अपनी अलग अलग योजनाओं क माध्यम से पूरा करेंगे। इसमें विशेष तौर से गांव स्तर पर डेयरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए पशुपालकों को पंचायती जमीन लीज पर दिलाकर सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। इतना ही नहीं उनके दूध को खरीदने की व्यवस्था के लिए हम वीटा से एग्रीमेंट करेंगे। इसके साथ साथ जिस गांव में सीएससी सेंटर नहीं है। वहां युवाओं को सेँटर खोलने के लिए जरूरी आवश्यक सामान खरीदने के लिए हमारा बैंक द्वारा उन्हें ऋण मुहैया करवाया जाएगा। किसानों को अपने गांवों में छोटे- छोटे  वेयरहाउस खोलने के लिए सस्ती दरों पर ऋण भी देंगे।   अरविंद यादव ने कहा कि मौजूदा हालात में हम सरकार को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम ऐसी बेहतर बैंकिंग प्रणाली स्थापित कर रहे हैं जिसमें संपूर्ण समाज का हित जुड़ा हुआ है। हरकों बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज बंसल ने कहा कि बैंको एक बेहतर सकारात्मक सोच वाले चेयरमैन मिले हैं। वे सभी को साथ लेकर और ऊर्जा भरकर बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारा बैंक राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान कायम करेगा। हम चेयरमैन को विश्वास दिलाते हैँ कि हमारी टीम एक परिवारिक सदस्य के तौर पर उनके बनाए गए विजन को जमीनी स्तर पर साकार करने का संकल्प लेती है। उन्होंने कहा कि बैंकों में योग्यता के आधार पर भर्तियां होगी। इससे पूर्व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचने पर रेवाड़ी केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक जितेंद्र यादव ने चेयरमैन अरविंद यादव एवं प्रबंध निदेशक मनोज बंसल का स्वागत किया एवं उनका धन्यवाद किया पहली बार  राज्य स्तर की महाप्रंबधकों की मीटिंग एक जिला स्तर पर हो रही है। उसका सौभाग्य रेवाड़ी जिले को मिला। मीटिंग में प्रदेश के 19 जिलों के महाप्रबंधक एवं निदेशक मौजूद रहे।

Banka News: काउंटिंग सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

Posted: 07 Nov 2020 05:27 AM PST

 ग्राम समाचार,बांका। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2020 के मतगणना कार्य के लिए काउंटिंग सहायक को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह– जिला पदाधिकारी बांका की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार, बांका में प्रशिक्षण दिया गया।



 प्रशिक्षण ईवीएम के माध्यम से काउंटिंग प्रक्रिया एवं उससे संबंधित चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराया गया। ईवीएम से मतगणना के उपरांत प्रत्येक विधानसभा में लॉट्री के माध्यम से चयनित पांच मतदान केंद्रों के वीवी पैट, वोटर पेपर स्लिप की गणना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला पदाधिकारी,बांका के द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षणार्थियों से भी प्रश्न पूछे गए ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की दुविधा ना रहे। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित मतगणना कर्मियों को निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



 मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी,  प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी–सह– जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Godda news - संयुक्त कन्वेंशन आयोजित कर 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान

Posted: 07 Nov 2020 04:12 AM PST

ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।शनिवार को महगामा ऊर्जा नगर स्थित अतिथि शाला में कॉमर्शियल माइनिंग के विरोध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां कमर्शियल माइनिंग का होगा जोरदार विरोध रैयतों के साथ मिलकर करेंगे संघर्ष, ट्रेड यूनियनों ने की घोषणा मौके पर उपस्थित सीआईएल वेफेयर सदस्य असोक यादव ने भाजपा सरकार की जन विरोधी, मजदूर -किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष का एलान। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को पुरे देश में होने वाले संयुक्त हड़ताल ट्रेड यूनियनों और श्रमिक फेडरेशनो ने आज उर्जा नगर में एक संयुक्त कन्वेंशन आयोजित कर 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। कन्वेंशन की अध्यक्षता एटक के का0 रामस्वरूप ने की। एटक के ही रामजी साह ने कन्वेंशन का मुख्य प्रस्ताव रखा जिसमें हड़ताल की सफलता के लिए एक व्यापक कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण घोषित किया गया। इस प्रस्ताव पर सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, अनिल सिंह,एटक के पशुपति कोल, सोना राम मडैया, निहारिका देवी, मिस्त्री मरांडी, (जेसीएमयु), अक्षय मिश्रा विनोद कुमार महतो, शंकर प्रसाद, गुरु प्रसाद हाजरा, द्वारका राउत, राधा प्रसाद साह, डोमन महतो एवं इंटक, एचएमएस, टीयुसीसी, एआईयुटीयुसी, और स्वतंत्र फेडरेशनो के नेताओं ने अपने बिचार रखते हुए कन्वेंशन को संबोधित किया। वहीं किसानसभा और खेत मजदूर युनियन के प्रतिनिधियों ने कंवेशन को शुभ कामनाएँ दीं। वक्ताओं ने मजदूर विरोधी श्रम कोड, किसान और कृषि विरोधी अधिनियम वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उधमो, कल कारखानो, रेलवे और रक्षा क्षेत्र के निजीकरण का निर्णय वापस लेने रोजगार, वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सभी के लिए पेंशन की गारंटी करने, सभी के लिए भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय का प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ - साथ कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आयकर के दायरे से बाहर सभी मेहनतकशों के खाते में अगले 6माह तक 7500रू हर माह ट्रांसफर करने तथा प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज दिए जाने की मांग शामिल है। 
                  - ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।

Rewari News

Posted: 07 Nov 2020 03:57 AM PST

 रेवाड़ी अनाज मंडी में बाजरा उठान नहीं होने के कारण किसानों और आढ़तीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. लिफ्टिंग नहीं होने के कारण अनाज मंडी के फ़ड़ बाजरों के कटटों से भरे हुए हैं करीब दो से ढाई लाख कट्टे मंडी में उठान के इंतजार में है. सड़क पर भी कट्टे रखे हुए हैं जिस वज़ह से मंडी में पूरा दिन जाम लगा रहता है. खरीद की अंतिम तिथि 15 नवंबर नजदीक होने के कारण बड़ी संख्या में किसान भी अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में आ रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर निकलने का रास्ता भी नहीं बचा है. आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राधेश्याम मित्तल का कहना है कि एक सप्ताह से यह समस्या बनी हुई है ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कटों के उठान में देरी के चलते यह समस्या बनी हुई है इससे आढ़तीयों और किसानो को जगह नहीं मिल पा रही है. वहीं इस बारे में जब हमने मार्किट कमेटी के सचिव सत्यप्रकाश यादव से बात करनी चाही तो वे अपने कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे और फोन पर सचिव ने बताया कि किसानो की रोस्टर संख्या बढ़ाई गई है पहले 500 किसान हर रोज आ रहे थे अब 750 किसान प्रतिदिन बुलाए जा रहे है रही बात कटटों के उठान की समस्या इसलिए आ रही है कि आगे हैफेड गोदामों में कट्टे रखने की जगह नहीं है ट्रकों में भरकर बाजरे के कट्टे भेजे जा रहे हैं बाजरा गननौर और सफ़ीदो के गोदाम में भेजा जा रहा है. लेकिन खाली होने में देरी हो रही है इसके लिए उन्होंने हैफेड के डीएम और उच्च अधिकारियों को लिखा हुआ है उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से सिस्टम सुचारू हो जाएगा. 

Rewari News : कोरोना वैश्विक महामारी में उपयुक्त व्यवहार ही है बचाव का समाधान : डीसी

Posted: 07 Nov 2020 03:51 AM PST


रेवाड़ी, 7 नवंबर : कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में सभी उपयुक्त व्यवहार को अपनाकर कोरोना से दूरी बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। यह आह्वान डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों से किया। डीसी ने कहा कि त्योहार सीजन में और बदलते मौसम में स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग कोरोना से बचाव के लिए विशेष प्लान बनाकर कार्य करें। 

डीसी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें मिलकर उचित कदम उठाने हैं और निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कोरोना से दूरी बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर उचित शारीरिक दूरी बनाकर व मास्क पहनना सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सैंपलिंग प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है ताकि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है, तो उसका ठीक समय पर ईलाज किया जा सके। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की आम जन भी कोरोना को हराने में अपना सहयोग दें। त्योहार भी गरिमामयी ढंग से मनाएं लेकिन एहतियात जरूर बरतें।

डीसी श्री यशेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मौसम बदल रहा है इसलिए सभी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए निरंतर सफाई करवाने के आदेश जिला शहरी निकाय को दिए गए हैं ताकि गंदगी से होने वाली संभावित बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी कोविड केयर सैंटर बने हुए हैं, उन सभी पर निरंतर दौरा करके आवश्यक मूल-भूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। जो लोग इस बीमारी से संक्रमित होकर हॉम आईसोलेशन में है, उन पर निरंतर निगरानी रखी जाए तथा ठीक प्रकार से ईलाज की सुविधा भी मुहैया करवाई जाए। उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि सभी के सामुहिक प्रयासों से इस बीमारी से बचा जा सकता है। मौसम परिवर्तन के कारण डेंगू चिकनगुनिया टायफॉइड का खतरा बढ़ा है इसलिए सभी अपने घरों की छतों पर पानी नहीं खड़ा होनें दें। इसके साथ-साथ पानी की टंकियों की सफाई भी करवाते रहें। उन्होंने कहा कि किसान भी पराली में आग नहीं लगाएं। ऐसा करने से वातावरण प्रदूषित होता है। जो किसान इस तरह के कार्यों के संलिप्त पाए जाते हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 7 नवंबर : शनिवार को 108 नए पॉजिटिव मिले, 105 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक

Posted: 07 Nov 2020 03:50 AM PST

रेवाड़ी, 7 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 97630 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8375 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7613 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 41 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 721 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 88048 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1207 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 721 एक्टिव केस हैं, इनमें 44 विभिन्न अस्पतालों में है, जबकि 677 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 108 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 39 रेवाड़ी शहर, 24 धारूहेड़ा, 9 बावल, 7 भाड़ावास, 4 बिकानेर, 2-2 कोसली, जाटूसाना, नाहड़, रोलियावास, हालुहेड़ा, बरेली कलां तथा एक-एक केस बधराना, भटेडा, बिसोवा, धारण, लुहाना, झाड़ौदा, गुडियानी, जोनावास, करसानकी, नगली गोधा, नयागांव, टीकला व बोलनी से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 105 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 51 रेवाड़ी शहर, 13 किशनगढ़, 7 धारूहेड़ा, 5 बावल, 2-2 बालावास अहीर, भड़गी, गढ़ी बोलनी, लाला, जाटूसाना, रसगण तथा एक-एक केस कोनसीवास, बेरली खुर्द, गोकलपुर, खोरी, माजरा, मोतला कलां, नांगल, रामपुरा, रसियावास, रोजका, भाड़ावास, हुसैनपुर, जैतड़ावास, झाड़ौदा, झोलरी,नेहरुगढ़ व जाहिदपुर से संबंधित हैं।

  जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

इन नंबरों पर लें मदद

  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें. 

Rewari News : पटाखों से पर्यावरण पर दष्प्रुभाव" विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता

Posted: 07 Nov 2020 03:47 AM PST

*रेवाड़ी, 7 नवंबर।*  जिला बाल कल्याण  परिषद अध्यक्ष एवं उपायुक्त यशेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा *पटाखों से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव* विषय पर  जागरूकता के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पटाखों से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 2 आयु वर्ग बनाए गए हैं जिसमें ग्रुप ए में 9 से 12 आयु वर्ग तथा ग्रुप बी में 13 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिले का कोई भी बच्चा भाग ले सकता है। उन्होंने बताया उक्त विषय पर किसी भी रंग से पोस्टर बनाकर उसे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। ग्रुप ए  के लिए  9728005 095 तथा ग्रुप बी के लिए 9813158723 नंबर पर उक्त विषय पर पोस्टर बनाकर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी एंट्री 10 नवंबर 2020 तक स्वीकार की जाएंगी तथा 12 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9728005095 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

वीरेंद्र यादव ने बताया कि बच्चे अपना नाम, माता-पिता का नाम, ग्रुप नाम, कम से कम दो मोबाइल नंबर पोस्टर पर अंकित करके ही व्हाट्सएप नंबर पर भेजें ताकि नाम के लिए उनसे संपर्क किया जा सके।

Rewari News : एमस संघर्ष समिति ने मुआवजा राशि बढ़ाने और माजरा गांव में एमस निर्माण को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया

Posted: 07 Nov 2020 03:37 AM PST



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेवाड़ी के नेहरू पार्क में शनिवार को एमस बनाओ संघर्ष समिति की ओर से एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया और एमस माजरा गाँव में बने और इसके लिए प्रति एकड़ कम से कम 50 लाख रुपये जमीन का मुआवजा मिले यह मांग करते हुए लघु सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया. एमस संघर्ष समिति के वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट दिखाई दे रहा है जो घोषणा करने के बावजूद भी एमस के शिलान्यास में देरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से एमस के लिए संघर्ष चल रहा है कितनी ही बार पैदल यात्रा निकाली गई, चार महीने से अधिक दिनों तक धरना और अनशन किया गया, ज्ञापन सौंपे गए और गिरफ्तारियां दी गई लेकिन सरकार कभी मनेठी में कभी माजरा में और कभी मसानी में एमस बनाने की बात करती हैं लेकिन काम शुरू नहीं किया जा रहा है. जबकि किसान जमीन देने को तैयार है लेकिन सरकार जमीन का सर्कल रेट भी नहीं दे रही है. मनेठी को अरावली वन क्षेत्र बताकर वहां एमस बनाने से मना कर दिया गया इसके बाद अब माजरा गांव में एमस निर्माण की बात हो रही है लेकिन यहा किसानो को उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं देकर अब मसानी में जमीन देखने की बात की जा रही है एमस की घोषणा 2019 चुनाव से पहले की गई थी इससे तो ऐसा ही लगता है कि बीजेपी सरकार 2024 का चुनाव एमस के मुद्दे पर लड़ना चाहती है वैसे तो सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है लेकिन उन्हें मुआवजा तक भी देने में सरकार संकोच कर रही है.



इसी मांग को लेकर अब मुआवजे का पेच फंसा हुआ है. भालखी माजरा में एमस बनाने के लिए सरकार की ओर से 30 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने की बात कही गई है जोकि बहुत कम है लेकिन किसानो की ओर से 50 लाख रुपये प्रति एकड़ की मांग की जा रही है. सरकार की ओर से 30 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा की गई है. समिति की ओर से धरने में पहुंचे अलग अलग वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि सरकार जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि बढ़ाए अन्यथा वे अपनी जमीन नहीं देंगे और जल्द से जल्द एमस पर का निर्माण शुरू करवाए ताकि इलाके की मांग पूरी हो सके. 

Godda News: ज्ञानोदय रथ के जरिए की अलख जगाने की अनूठी पहल

Posted: 07 Nov 2020 03:33 AM PST

 


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   लॉक डाउन में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए गोड्डा जिला प्रशासन की ओर से ज्ञानोदय रथ के जरिए बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने की अनूठी पहल के पहले चरण से मिली सफलता को देखते हुए कार्यक्रम को पांच और प्रखंडों में शुरू किया गया है। अदाणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलने वाले इस ज्ञानोदय रथ कार्यक्रम के जरिए अब पथगामा, महागामा, बोआरीजोर, मेहरमा और ठाकुरगंगटी के सरकारी स्कूलों को जोड़ा गया है| इसके लिए पहले से चल रहे दो ज्ञानोदय रथ की सख्या को बढ़ा कर पांच कर दिया गया है। ज्ञात हो कि ज्ञानोदय रथ के जरिए सुदूर इलाकों में रहने वाले बच्चों को मोबाइल स्मार्ट क्लास के जरिए ऑडियो विजुअल माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। इससे पहले जिले के पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी और गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले आठ स्कूलों में ज्ञानोदय रथ के जरिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई थी। दरअशल सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों में एंड्रॉयड फोन की संख्या काफी कम है। इस कारण से बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन की ओर से ज्ञानोदय रथ तैयार किया गया जिसमें बड़े आकार का एलईडी टीवी साथ में बैट्री-इन्वर्टर भी मुहैया कराया गया। यह ज्ञानोदय रथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पहुंचता है। जहां बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से पढ़ाने का सराहनीय कार्य चल रहा है।

Pathargama News: गाँव में लटकती बिजली की तार से ग्रामीण आशंकाग्रस्त

Posted: 07 Nov 2020 03:26 AM PST




ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रखंड अंतर्गत जोगी चक गांव के खेतोरी टोला में जर्जर बिजली के पोल पर लटक रहा एलटीइ 440 वोल्ट का बिजली का तार गांव वालों को दहशत में डाल कर रखा है।कई जगह तार इतना नीचे आ गया है कि लोग उस होकर से झुककर निकलने में भी डर रहे हैं।बिजली का तार कई घरों के छत के ऊपर से भी गुजरा हुआ है जिससे लोगों को अपने खेतों पर चढ़ने में भी डर लग रहा है।जब से इस गांव में बिजली आई है तब से आज तक कभी भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है।गांव वालों को सुविधा देने के लिए लगाया गया बिजली अब सिरदर्द साबित होने लगा है।ग्रामीण कुंदन सिंह, रामजीवन सिंह, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह, पंचानंद सिंह, पप्पू सिंह आदि का कहना है कि विभाग को दूरभाष के माध्यम से कई बार अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु आज तक विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। ग्रामीणों ने जर्जर बिजली पोल और तार को बदलने की मांग की है।इस समस्या के बाबत विभागीय कनीय अभियंता मधुसूदन मांजी का कहना है कि तार और पोल बदलने का काम एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है।नंगी तार की जगह केबुल लगाया जा रहा है।बहुत जल्द इस गांव का भी कायाकल्प कर लिया जाएगा परंतु इसके लिए गांव वालों को विभाग के पास एक आवेदन देना होगा ताकि हमें कार्य करने में सहूलियत हो।

   -:अमन राज, पथरगामा:-

Rewari News : सर्वश्रेष्ठ युवा क्लब पुरस्कार हेतु युवा क्लब नेहरू युवा केंद्र में 25 नवम्बर तक करें आवेदन

Posted: 07 Nov 2020 02:38 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र  हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ जिला युवा क्लब पुरस्कार का चयन करता है। इसकी जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वयक मोनिका नादंल ने बताया कि उसी प्रकार 2020 -21 का जिला स्तर सर्वश्रेष्ठ युवा क्लब पुरस्कार के आवेदन हेतु युवा क्लब नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी में 25नवम्बर 2020 तक आवेदन कर सकता है ।इसके लिए दो जरूरी नियम व शर्तें हैं: 1.वह क्लब नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी से संबंधित हो।

2. सोसाइटी रेगुलेशन एक्ट 2012 के तहत पंजीकृत हो।

इसके तहत युवा क्लब को 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक  किए गए कार्यों की फाइल कार्यालय में जमा करवानी होंगी।

आवेदन हेतु अधिक जानकारी के लिए 9999249046 पर संपर्क करें।

Godda News:video- ललमटिया में छठ पूजा के लिए शुरू हुई घाट की सफाई

Posted: 07 Nov 2020 02:46 AM PST


ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ललमटिया मिशन तालाब में इन दिनों छठ पूजा को लेकर तालाबों के घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है।

Pages