ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Rewari News : HARCO चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने पेठा बाजार का दौरा किया

Posted: 08 Nov 2020 06:37 AM PST


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा कॉपरेटिव बैंक यानी हरको के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने रविवार को रेवाड़ी शहर के पेठा बाजार का दौरा किया और हाल ही में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग से पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और व्यापारियों को सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिलाया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेता रत्नेश बंसल और बीरबल वर्मा, महावीर यादव, बलजीत यादव, प्रेम गैरा, निहाल सिंह सरपंच, नरेश हंडूजा, चंदन छाबड़ी, दीपक सतीजा नगर पार्षद व अनेकों व्यापारी गण मौजूद रहे.

Rewari News : भाजपा रेवाड़ी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई

Posted: 08 Nov 2020 06:21 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में मंडल पदाधिकारियों की प्रथम बैठक का आयोजन अनाज मंडी स्थित आवास पर किया गया. बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनके जिम्मेवारी सौंपी गई एवं सभी का परिचय करवाया गया. मंडल के सभी आगामी  कार्यक्रमों से अवगत करवाया गया।


बैठक में निम्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। दीपेश भार्गव सचिव, गिरीश कांत सिंगला सचिव, अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष, जयमाला उपाध्यक्ष, तिलक राज गोड सचिव, कैलाश चंद जांगिड़ उपाध्यक्ष, राजेश कुमार सैनी मीडिया प्रभारी ,दिलीप गुप्ता कोषाध्यक्ष, संजय चौहान मंडल महामंत्री ,महेश स्वामी मंडल उपाध्यक्ष, के.के. कौशिक मंडल उपाध्यक्ष ,रोशन लाल मंडल सचिव, उषा आर्य जी उपस्थित रही।

Rewari News : राव तुलाराम स्टेडियम में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

Posted: 08 Nov 2020 05:30 AM PST

रेवाड़ी, 8 नवंबर।* हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला व हरियाणा योग काउंसिल, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान से रविवार को रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में  सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत से किया । इस दौरान रेवाड़ी राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि एवं समग्र शिक्षा चेयरमैन व अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे। यशेन्द्र सिंह ने शिविर में योग प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप आज हम यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है और मौजूदा सरकार फिर से स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए योग से आमजन को जोडऩे का सफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर से ही विकासात्मक गतिविधियों का उद्गम होता है और सकारात्मक दृष्टिïकोण जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देता है।डी सी ने कहा कि मनुष्य शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप में परिवर्तित करने में योग की अहम भूमिका है।  स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन अहम है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग साधना की अतुलनीय भाागीदारी है। जिला परियोजना समन्वयक डॉ राजेन्द्र यादव ने बताया कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के पहले चरण में खंड जाटूसाना एवं बावल के सभी स्कूलों में कार्यरत डीपीई की एवं पीटीआई भाग ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण  शिविर में राकेश झिल्लर व यशवीर सिंह, मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे । इस मौके पर उपस्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान यादव ने बताया कि योग शिक्षा को स्कूली विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम शामिल किया गया है । इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की योग की जानकारी को अपडेट करना है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ खुशीराम यादव, महेन्द्र सिंह, समग्र शिक्षा अधीक्षक प्रदीप यादव, एपीसी अजय कुमार, विरेन्द्र सिंह, राजकुमार सहित प्रशिक्षण इंचार्ज भूपेंद्र सिंह एवं सुनील कुमार आदि  उपस्थित रहे ।

Rewari News : अवैध शराब बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 108 बोतल व एक पव्वा बरामद

Posted: 08 Nov 2020 05:26 AM PST

 रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में कार्यवाही करते हुए कुल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 108 बोतल व 1 पव्वा अवैध शराब बरामद  

थाना सैक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 95 बोतल 1 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ढाकिया निवासी नरेश उर्फ भोपा के रूप में हुई। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरो होण्डा के नजदीक पंजाबी होटल पर अवैध शराब बेची जा रही है। बताई गई जगह पर जब पुलिस रैड मारने पहुंची तो वहां एक व्यक्ति सफेद कट्टे में अवैध शराब की पेटियां लिए हुए था। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकर साथी मुलाजमान की सहायता से उसे काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश उर्फ भोपा पुत्र खजान सिंह निवासी ढाकिया बताया तथा उसके हाथ में लिए हुए सफेद कट्टे को चैक किया गया था तो उसमें 95 बोतल 1 पव्वा अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके जमानत पर छोड़ा गया।
इसी क्रम में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 13 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को अवैध शराब बेचने बारे सूचना मिलने पर रैड की जाकर एक आरोपी भाड़ावास रोड़ निवासी कृष्ण कुमार को काबू कर उसके कब्जे से 13 बोतल अवैध शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके जमानत पर छोड़ दिया गया।   

रेवाड़ी पुलिस ने आदित्य हत्याकांड में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार  
सती कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते गोली लगने से हुई आदित्य नामक युवक की हत्या के मामले में रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आसलवास निवासी अमित व हरेन्द्र के रूप मे हुई। इससे पूर्व पुलिस इस मामले मे 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता उप-निरीक्षक महीपाल ने बतलाया कि 24 मई 2019 की रात गांव आसलवास के दो युवक स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर नाईवाली चौक की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को साइड नहीं देने पर महेश गैंग के कुछ सदस्यों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया था। इसका बदला लेने के लिए उसी रात  धम्मल, सुखबीर व आसलवास के पूर्व सरपंच धर्मपाल के अलावा कई अन्य लोग सती कॉलोनी पहुंचे थे। यहां पहले से खड़े महेश गैंग के सदस्य कुतुबपुर निवासी आदित्य राव की गोली मार कर आरोपियों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो अन्य आरोपी अमित पुत्र रतिराम व हरेन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी आसलवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Ranchi News: मनरेगा में संविदा पर कार्यरत पदाधिकारीयों तथा कर्मचारियों को समाजिक सुरक्षा ईपीएफ की सुविधा मिलेगी- हेमंत

Posted: 08 Nov 2020 04:00 AM PST



ग्राम समाचार रांची, ब्यूरो रिपोर्ट:-   महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा एवं कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने योजना सह वित्त विभाग की सहमति प्राप्त करने की शर्त पर कार्मिक विभाग की सहमति संसुचित करने के आलोक में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. विषयधीन प्रस्ताव भारत सरकार के दिशा-निर्देश एवं संविदा पर कार्यरत मनरेगा कर्मियों के द्वारा उठाए जा रहे मांग के आलोक में गठित किया गया है। नई पेंशन योजना/Employee Provident Fund एवं संविदा के आधार पर नियुक्ति योजना-सह-वित्त विभाग के क्षेत्रातंर्गत है। अतः इस प्रस्ताव पर योजना-सह-वित्त विभाग की सहमति अपेक्षित है। मनरेगा अंतर्गत राज्य/क्षेत्रीय स्तर पर संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों को पूर्व से ईपीएफ का लाभ प्राप्त नहीं है। मनरेगा संविदा कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा एवं ईपीएफ की सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न माध्यमों से पत्र प्राप्त हो रहे हैं।

Pathargama News: मोटर साइकिल के धक्के से टेम्पो का शीशा टूटा

Posted: 08 Nov 2020 03:52 AM PST




ग्राम समाचार, पथरगामा:- रविवार संध्या 5 बजे के आसपास पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा-पथरगऻमऻ मुख्य पथ पर खैरबनी मोड़ के समीप खड़ी तीन पहिया टेंपो गाड़ी संख्या बीआर 10 जीए 0392 में अज्ञात दोपहिया वाहन के धक्का से टेम्पो के आगे का शीशा टूट गया | मोटर साइकिल वाला भागने में सफल रहा | मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य बिहार के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव  निवासी राकेश कुमार साह पथरगामा का झाड़ू विक्रेता सुनील प्रसाद भगत के दुकान पर फूल झाड़ू लेकर आ रहा था, उसी क्रम में खैर बनी मोड़ के पास टेंपो का एक्सल टूट जाने पर तीन पहिया वाहन खराब हो गई |  चालक मिस्त्री लाने के लिए नजदीकी गैरेज पथरगामा गया हुआ था, इसी बीच पथरगामा से गोड्डा की ओर जा रहे  दुपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर टैंपू में धक्का मार दी| 

  -:अमन राज, पथरगामा:-

Ranchi News: सधारण धान 1868 रू, ग्रेड ए 1888 रू क्विंटल तथा 180 रू बोनस तय

Posted: 08 Nov 2020 03:10 AM PST


ग्राम समाचार रांची, ब्यूरो रिपोर्ट:-    मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति करने हेतु 'धान अधिप्राप्ति योजना' के स्वरूप की स्वीकृति प्रदान करने पर अपनी सहमति दी है। इस प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की अगली बैठक में विचारार्थ रखा जा सकता है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के पत्र 3(32)/2019-py,I , दिनांक 10 जून 2020 खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निम्न निर्धारित किया गया है। 

धान की कीमत का निर्धारण:-

साधारण किस्म का धान 1868/- रुपए प्रति क्विंटल एवं ग्रेड-ए धान 1888/- रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, उक्त के आलोक में किसानों को धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868/- रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा बोनस के रूप में 182/- रुपए प्रति क्विंटल दिए जाने का प्रस्ताव है। अतः न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण (धान) 1868+182= 2050/- रुपये तथा ग्रेड ए (धान) 1888+182= 2070/- रुपए होगी। 

धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित किए जाएंगे:- 

झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा आवश्यकतानुसार पंजीकृत किसानों की संख्या एवं प्रखंड से दूरी को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त संख्या में धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित किए जाएंगे। जिलावार अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या का निर्धारण झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड से सहमति प्राप्त करते हुए किया जाएगा|

Rewari News : रविवार को 77 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 75 नए पॉजिटिव मिले

Posted: 08 Nov 2020 03:05 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 98767 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8450 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7690 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 41 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 719 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 89298 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1019 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 719 एक्टिव केस हैं, इनमें 44 विभिन्न अस्पतालों में है, जबकि 675 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 75 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 27 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 7 कालूवास, 3-3 बावल, खालेटा, 2-2

धवाना, गुडियानी, ततारपुर, मीरपुर, ऊंचा तथा एक-एक केस लोधाना, झाल, खोल, मनेठी, मायन, पाली, परखोतमपुर, टांकडी, खोरी, गोकलगढ़, ढोकिया, पाडला व सहारनवास से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 77 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 32 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 कोसली, गोकलगढ़, 2 लुखी, तथा एक-एक केस बलवाड़ी, भालखी, बोहका, ढोकिया,  झाल, जैतड़ावास, खोल, लुखी, मालपुरा, मोहनपुर, प्राणपुरा, जाटूसाना, जिवडा, चौकी नंबर-2, कवांली, भाला, मामडिया ठेठर, मसीत, जैनाबाद, धवाना व सुमा खेड़ा से संबंधित हैं।

Rewari News : RTA कार्यालय में सोमवार से शुरू होगा कामकाज सचिव गजेंद्र ने दी जानकारी

Posted: 08 Nov 2020 01:20 AM PST

Pages