न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


इन 7 राशियों पर लक्ष्मीजी रहेंगी मेहरबान, जानें बाकी का हाल

Posted: 07 Nov 2020 07:37 PM PST


मेष को इस राशि के जातक के लिए लाभ का दिन है। नौकरी में आर्थिक लाभ की संभावना है। घर में खुशियां रहेंगी। नौकर और सहकर्मी आपके सहायक बनेंगे। कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी। विरोधी प्रयास में असफल साबित होंगे।गर्लफ्रेंड के साथ मुलाकात होगी।

वृष शुक्रवार को इस राशि के जातक के लिए आकस्मिक धन लाभ का दिन है। आध्यात्मिक प्रवृत्तियां प्राप्त करने के लिए उत्तम दिन है। स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा। विरोधी आपका अहित करने का प्रयास करेंगे।नदी तलाब और बाहर की महिलाओं से सचेत रहें। ईश्वर भक्ति औऱ गहरी चिंतन शक्ति मन को शांति देगी।

मिथुन से कर्क तक…
मिथुन को इस राशि के जातक का दिन धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यतीत होगा। किसी तीर्थ स्थान पर जाने के संयोग खड़े होंगे। विदेश गमन के लिए अवसर निर्मित होंगे। भाई- बंधुओं से लाभ होगा। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहें। आर्थिक लाभ मिलेगा। शारीरिक मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी।

कर्क  को इस राशि के जातक के विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे। व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे। अपनी कलात्मकता में निखार लाने का दिन है। कपड़ों , मेकअप और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। घर में सुख-शांति बनी रहेगी। उत्तम दांपत्यजीवन वाला दिन रहेगा। धन लाभ की आशा हैं।

सिंह  को इस राशि के जातक की वाणी और व्यवहार आज किसी के साथ गलतफहमी पैदा कर सकते हैं। परिवार और सगे- सम्बंधियों के साथ खूब संभलकर रहना पड़ेगा। बीमारी या वाहन दुर्घटना का योग होने से उस सम्बंध में सावधानी रखें। मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचेगी। खर्च की मात्रा बढ़ेगी। दिवाली की सफाई में वयस्त रहेंगे।

कन्या को इस राशि के जातक के आर्थिक आयोजनों और नए कार्य की शुरूआत करने के लिए उत्तम दिन है। बिजनेस में लाभ, नौकरी में पदोन्नति और आय स्त्रोतों में वृद्धि होने से आप खुशी का अनुभव करेंगे। दोस्त, पत्नी, पुत्र आदि की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। मांगलिक कार्य होंगे। प्रवास व वैवाहिक योग है।

तुला को इस राशि के जातक के लिए परिवार और कार्य के क्षेत्र में समझौतापूर्ण व्यवहार से विवाद टलेंगे। वाणी पर नियंत्रण नहीं होने से किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा की संभावना है। महिलाओं से लाभ होगा। मन में नकारात्मक विचार लाएंगे। अत्यधिक धन खर्च होगा। खान-पान में संयम रखना पड़ेगा।

वृश्चिक को इस राशि के जातक के सामने अप्रत्याशित खर्च आने से तनाव बढ़ सकता है। व्यवस्था में मुश्किल होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। आसपास का माहौल मनोनुकूल नहीं रहेगा। पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। विरोधी शांत रहेंगे। बिजनेस ठीक चलेगा। धैर्य रखें।

धनु को इस राशि के जातक जो कला तथा साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखनेवाले है। आज अपने कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान देंगे। अपनी रचनात्मक और सृजनात्मक गुण से लोगों को प्रभावित करेंगे। प्यार में कपल धनिष्ठता का अनुभव करेंगे। उनकी मुलाकात रोमांचक बनेगी। संतानों के सवालों की जिज्ञासा को शांत करेंगे। दोस्तो से लाभ मिलेगा।

इस बार दिवाली पर बन रहा है बेहद खास संयोग, आपको हासिल हो सकती है कई सारी उपलब्धियां

Posted: 07 Nov 2020 07:31 PM PST


इस बार दिवाली पर बहुत खास संयोग पड़ रहा है. दरअसल तंत्र पूजा के लिए दीपावली पर्व को विशेष माना जाता है. इस वर्ष 14 नवंबर, दिन शनिवार को दिवाली तिथि पड़ी है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो सन 1521 के 499 साल बाद ग्रहों का दुलर्भ योग देखने को मिलेगा. माना जाता है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला ग्रह गुरु और शनि है. ऐसे में इस वर्ष दीपावली पर धन संबंधी कार्यों में बड़ूी उपलब्धि मिल सकती है, क्योंकि ये दोनों ग्रह अपनी राशि में होंगे. 

दरअसल, 14 नवंबर को देश भर में दीपावली में गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में और शनि अपनी राशि मकर में रहेंगे. वहीं, शुक्र ग्रह कन्या राशि में नीच रहेगा. इन तीनों ग्रहों का यह दुर्लभ योग वर्ष 2020 से पहले सन 1521 में 9 नवंबर को देखने को मिला था. इसी दिन उस वर्ष दीपोत्सव मनाई गई थी. गुरु और शनि ग्रह आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाले माने जाते हैं. 

दीपावली का शुभ मुहूर्त: 14 नवंबर को चतुर्दशी तिथि पड़ रही है जो दोपहर 1:16 तक रहेगी. इसके बाद अमावस तिथि का आरंभ हो जाएगा जो 15 नवंबर की सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. हालांकि, 15 तारीख को केवल स्नान दान की अमावस्या की जाएगी. गौरतलब है कि लक्ष्मी पूजा संध्याकाल या रात्रि में दिवाली में की जाती है. 

धनतेरस एक दिन पहले होता है: दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में धनतेरस पर नए सामान खरीदना शुभ माना जाता है. आपके लिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 33 मिनट पर खत्म रहेगा. दिवाली में मां लक्ष्मी के साथ-साथ श्री यंत्र की पूजा की जाती है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो इस दीपावली गुरु धनु राशि में रहेगी ऐसे में श्री यंत्र की पूजा रात भर कच्चे दूध से करना लाभदायक हो सकता है.

दिवाली पर इन्हें भी पूजें दिवाली पर केवल महालक्ष्मी की ही नहीं बल्कि साथ ही साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना भी श्रद्धा पूर्वकर की जानी चाहिए, तब ही मां प्रसन्न होती है. इसके अलावा इस दिन यमराज, चित्रगुप्त, कुबेर, भैरव, हनुमानजी, कुल देवता व पितरों का भी श्रद्धा पूर्वक पूजना चाहिए.

इस दिवाली किन लोगों पर मेहरबान होने वाली हैं मां लक्ष्मी, यहां पढ़ें

Posted: 07 Nov 2020 07:27 PM PST


ये दिवाली आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आ रही है। इस दिवाली सरकारी नौकरी वालों, छात्रों और आपके रिश्तों पर क्या असर होने वाला है सिर्फ यहां पढ़ें:

वृष : वृष राशिवालों पर लक्ष्मी मेहरबान है। सुख के साधनों पर खर्च करेंगे, पेट की समस्या हो सकती है।
विद्यार्थियों के लिए विद्या में वृद्धि होगी। सरकारी नौकरी पेशा वाले लोगों की व्यस्तता ज्यादा होगी। महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को आपसी संबंधों में सावधानी बरतनी होगी।

मिथुन: मिथुन राशि वालों के धन आगम के रास्ते खुलेंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। यही नहीं इस राशि वाले लोगों के क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है। इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में सहयोग मिलेगा और
सरकारी नौकरी पेशा वाले अपने लोगो को उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा। महिलाओं एवं पुरुषों को आपसी रिश्तों में क्रोध पर संयम बरतना होगा।

कर्क :
इस दिवाली धन की क्षति हो सकती है। वाणी में तीव्रता और पैरों में चोट या दर्द की पेरशानी हो सकती है। भाई बहनों को भी चोट लगने की संभावना है। विद्यार्थियों के लिए समय अवरोध पूर्ण है इसलिये ज्यादा से ज्यादा कोशिश करने की जरुरत होगी। मन में भटकाव भी सम्भव है। सरकारी नौकरी वाले लोगों के लिए समय अति उत्तम है। इन लोगों को विभागीय सहयोग अवश्य मिलेगा। महिलाओं एवं पुरुषों को दाम्पत्य सुख एवं प्रेम संबंधों की प्राप्ति होगी।

सिंह:
सिंह राशि वालों के लिए दिवाली धन वृद्धि, आय में वृद्धि का संदेश लेकर आ रही है। कमर या कन्धे का दर्द हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है लेकिन प्रयास कर पूरा लाभ प्राप्त करें। महिलाओं एवं पुरुषों के आपसी सम्बन्ध में टकराव सम्भव है, अतः संयम बरतें। सरकारी नौकरी वाले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ असहज महसूस करेंगे।

कन्या: कन्या राशि वालों का मनोबल कमजोर हो सकता है, लेकिन साल भर पैसों की समस्या नहीं रहेगी। शारीरिक कष्ट, खर्च वृद्धि, धार्मिक यात्रा, क्रोध में वृद्धि का भी सामना करना पड़ सकता है।
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। रोजगार के प्रयास सफल होंगे। अर्ध तकनीकी शिक्षा का प्रयास सफल होगा।
सरकारी नौकरी वाले लोगों को वरिष्ठों का दबाव सहना पड़ सकता है। महिलाओं एवं पुरुषों के आपसी संबंधों में सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन क्रोध पर संयम रखें।

दिवाली पर दिखाई दे ऐसे सपने, तो समझ ले प्रसन्न है माँ लक्ष्मी

Posted: 07 Nov 2020 07:20 PM PST


दिवाली का त्यौहार आने वाला है, हर तरफ इसकी धूम देखने को मिल रही है | दिवाली का त्यौहार सुख, शांति, धन और वैभव का प्रतीक माना जाता है | दिवाली पर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है, क्योंकि दिवाली को माँ लक्ष्मी का त्यौहार कहा जाता है | इसीलिए लोग माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते है | वैसे जब माँ लक्ष्मी किसी से प्रसन्न हो जाती है, तो उस व्यक्ति को कोई ना कोई संकेत अवश्य देती है | वह संकेत किसी शगुन या सपने के रूप में भी हो सकता है | ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतो के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे माता सपनो के रूप में प्रदान करती है | तो आइये जानते है आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या ख़ास है |

दिवाली के शुभ मौके पर यदि आपको सपने में धन्वन्तरि अमृत कलश लिए नजर आये, तो ये बेहद ही शुभ संकेत है | ये सपना इस बात का संकेत देता है कि घर में बीमार चल रहे सदस्य का स्वास्थ्य जल्द ही सुधरने वाला है |
यदि आपको सपने में गेंहू और धान की फसल लहलहाती हुयी नजर आती है, तो ये आर्थिक स्थिति के लिए शुभ संकेत होता है | ये इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको धनप्राप्ति और उधार दिया धन भी वापस मिलेगा |

सपने में आभूषणों को देखना भी शुभ संकेत देता है | ये इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा | या फिर कोई रुका हुआ काम जल्द ही पूरा होगा |

यदि नौकरीपेशा या व्यापारी जातक सपने में स्वयं को हाथ में कमल का फूल लिए देखता है, तो ये शुभ संकेत है | ये सपना बड़े मुनाफे और लाभ का संकेत देता है |

यदि आपको सपने में कुलदेवता के दर्शन होते है, तो ये बेहद ही शुभ संकेत है | इस सपने को देखने का मतलब है, आपकी कोई मुराद जल्द ही पूरी होने वाली है | ये कार्यसिद्धि, मनचाहा जीवनसाथी और अच्छी नौकरी का भी संकेत देता है |
सपने में गाय को बछड़े के साथ देखना या गाय को दुहते हुए देखना भी शुभ माना जाता है | गाय को बछड़े संग देखना धन प्राप्ति का संकेत देता है, वहीँ गाय को दुहते हुए देखना धनवर्षा का संकेत देता है |

सपने में गुलाब का फूल देखना सबसे शुभ माना जाता है, सपने में गुलाब देखना साक्षात् माँ लक्ष्मी को देखने के सामान है | और ये सपना आपकी इच्छापूर्ति को भी दर्शाता है |

यदि आपको सपने में किसी मंदिर के दर्शन होते है, तो ये इस बात का संकेत है कि आपका कोई कार्य जल्द ही पूरा होने को है | जिसका आपको लम्बे समय से इन्तजार था |

यदि आपको सपने में कोई बड़ा महल दिखाई देता है, तो ये इस बात का संकेत है कि आपकी दरिद्रता के दिन जाने वाले है | इसके अलावा ये सपना बड़ी धनराशि प्राप्त होने, बड़ी डील हाथ लगने का भी संकेत देता है |

सपने में स्वास्तिक को देखना भी शुभ माना जाता है | ये सपना परिवार में सुख शांति का संकेत देता है और साथ ही सदस्यों में प्रेम और आपसी सामंझस्य को बढ़ाता है |

सेहत: पेट से जुडी समस्याओं में फायदेमंद है खट्टी इमली का सेवन, जानें अन्य फायदे

Posted: 07 Nov 2020 07:16 PM PST


आजकल खट्टी इमली हर किचन में मिलती है। किचन में इमली का अपना विशेष महत्व है। इमली का स्वाद बहुत ही खट्टा मीठा होता है जो हमारे खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है। आज तक आपने इमली के इस्तेमाल से कई प्रकार के व्यंजन बनाए होंगे। पर क्या आपको पता है कि इमली हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है।

इमली खाने के फायदे:

# अगर आप रोज़ाना इमली का रस पीते हैं तो इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव होता है। इमली में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो कैंसर और किडनी फेलियर की समस्या से बचाते हैं।

# इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर मौजूद होते हैं जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं।

# अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो आधा कप इमली के पेस्ट में शहद और नींबू का रस मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह उठने पर इसे पी ले।

# इमली का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो शुगर को कंट्रोल में रखने का काम करते हैं। 

# इमली में भरपूर मात्रा में हाइड्रोऑक्साइड एसिड मौजूद होता है जो फैट को कम करने वाले एंजाइम को बढ़ाती है। रोजाना इमली का सेवन करने से वजन आसानी से कम हो जाता है।

घर में लगे पर्दे बनते हैं गरीबी का कारण, इस रंग का पर्दा कभी न लगाएं

Posted: 07 Nov 2020 07:13 PM PST


अपने घर में हर चीज वास्तु के अनुसार लगाया जाए तो सब कुछ अच्छा हो सकता है। अगर आप अपने घर में सब कुछ पॉजिटिव चाहते हैं तो आप अपने घर को इन रंग के पर्दों से सजा सकते हैं। घर में लगे रंग भी आपके घर को सकरात्मक ऊर्जा से भर देते हैं। आइए जानते हैं कौन से रंग के पर्दे क्या देते हैं।

अपनाएं ये वास्तु टिप्स:

# अगर आपके घर में दक्षिण दिशा के कोने का कमरा हो तो उसमे लाल पर्दे लगाए क्योंकि इससे घर में प्यार और अपनापन बढ़ने लगत है।

# पश्चिम दिशा में बने कमरों के लिए सफेद पर्दे लगाना फायदेमंद होगा, ऐसा करने से घर के लोगों को हर काम में भाग्य साथ देने लगता है।

# किचन के लिए लाल और नारंगी रंग शुभ होता है और इन रंगों के पर्दे लगाने से घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

# बाथरूम के लिए सफेद या हल्का नीला रंग सबसे शुभ होता है और इससे दुर्भाग्य दूर होता है। ड्राइंग रूम के लिए क्रीम, सफेद या भूरा रंग सबसे शुभ होता है।

Facebook ने फर्जी अकाउंट्स पर की बड़ी कार्रवाई, जानिए कितने पेज हटाए गए

Posted: 07 Nov 2020 07:09 PM PST


Facebook भले लोगों को जोड़ने और सोशल नेटवर्क बेहतर बनाने के मकसद से बनाया गया. लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर फर्जी और झूठे अकाउंट्स का बोलबाला है. अब फेसबुक ने ऐसे फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. फेसबुक ने 1,196 अकाउंट, इंस्टाग्राम से 994 दुर्भावनापूर्ण अकाउंट को हटा दिया है, साथ ही इसने फर्जी 7,947 पेज और 110 ग्रुप्स भी हटा दिए हैं. अक्टूबर में, फेसबुक ने अकाउंट, पेज और ग्रुप्स के 14 नेटवर्क हटा दिए. उनमें से आठ - जॉर्जिया, म्यांमार, यूक्रेन और अजरबैजान से थे जिन्होंने अपने देशों में घरेलू ऑडियंस को टारगेट किया और छह नेटवर्क - ईरान, मिस्र, अमेरिका और मेक्सिको से हटाए जो अपने देशों के बाहर के लोगों पर फोकस्ड थे.

चुनाव से पहले म्यांमार के कई अकाउंट्स हटे
म्यांमार में, इसने 36 फेसबुक अकाउंट, छह पेज, दो ग्रुप और एक इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाया जो एक पीआर एजेंसी ओपनमाइंड से लिंक है. फेसबुक ने एक बयान में कहा, 'हमने इस नेटवर्क को म्यांमार में नवंबर चुनाव से पहले इस क्षेत्र में संदिग्ध समन्वित इनऑथेन्टिक बिहेवियर की हमारी सक्रिय जांच के हिस्से के रूप में पाया.' सोशल नेटवर्क ने म्यांमार में लोगों द्वारा संचालित 10 फेसबुक अकाउंट, 8 पेज, 2 ग्रुप और 2 इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हटा दिया. ये घरेलू ऑडियंस पर केंद्रित थे.

अमेरिका में, फेसबुक ने 202 फेसबुक अकाउंट, 54 पेज और 76 इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाया, जो एक अमेरिकी मार्केटिंग फर्म, रैली फोर्ज से जुड़े हुए थे और टर्निग पॉइंट यूएसए और इनक्लूसिव कंजर्वेशन ग्रुप की ओर से काम कर रहा है.

फेसबुक ने कहा, 'हम दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रगति कर रहे हैं, लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा है, यह एक निरंतर प्रयास है. हम लगातार आगे रहने के लिए सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

इन 5 बीमारियों में भूलकर भी न करें लहसून का सेवन, सेहत के लिए होता है खतरनाक

Posted: 07 Nov 2020 07:06 PM PST


हम सभी यह जानते हैं की लहसुन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। और यह हम सब जानते है की ज्‍यादातर पकवानों में लहसुन का बखूबी प्रयोग किया जाता है। लेकिन कुछ गंभीर बीमारियों में लहसुन के प्रयोग से अवश्य ही बचना चाहिए। आयुर्वेद की मानें तो गर्मी में वैसे भी लहसुन बहुत कम खाना चाहिए, क्‍योंकि इसकी तसीर बहुत गर्म होती है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं लहसुन हमे कब नहीं खाना चाहिए।

इन बीमारियों में भूलकर भी न करें लहसून का सेवन

एनीमिया – अत्यधिक मात्रा में लहसुन खाने से हीमोलाइटिक एनीमिया यानी हीमोग्लोबिन की बहुत कमी हो सकती है।

रक्‍तचाप – जिन लोगों को रक्‍तचाप की गंभीर समस्‍या रहती है तो ऐसे में वो अत्यधिक लहसुन के सेवन से बचें इससे रक्‍तचाप बहुत कम हो सकता है।

पेट की समस्या – अगर आपके पेट में अत्यधिक गड़बड़ी रहती है तो लहसुन का सेवन कतई न करें। इसके अलावा अगर पेट का अल्सर, डायरिया हो जाए तो भी लहसुन से अवश्य बचें।

होम्योपैथिक दवाइयां – अगर आप होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो लहसुन खाने से अवश्य बचें क्योंकि इससे दवा का असर बहुत कम होता है लेकिन फिर भी एक बार होम्योपैथिक एक्‍सपर्ट से अवश्य सलाह लें।

लिवर इंफेक्‍शन – अगर आपको पहले से ही लिवर में गंभीर प्रॉबल्म है तो लहसुन के सेवन से परहेज करें क्योंकि ज्यादा लहसुन खाने से प्रॉबल्म बढ़ सकती है।

500 साल पुराना है ये जादुई उपाय, खत्म होगी नपुंसकता और वीर्य बढ़ जाएगा

Posted: 07 Nov 2020 07:03 PM PST


भीगा चना हमारी सेहत के साथ साथ सुन्दरता के लिए भी कारगर है। आयुर्वेद में इससे मर्दानगी बढ़ाने की औषधि माना गया है। आइये जानते है ऐसा क्यों?

नपुंसकता को समाप्त आयुर्वेद के अनुसार रात भर भीगे चनो का पानी पीने से हमारे शरीर में जो वीर्य की कमी हुई है वो पूरी हो जाती है। और शरीर पुष्ठ होता है। भीगे चनो के पानी को शहद के साथ लिया जाये तो सालों पुरानी नपुंसकता दूर हो जाती है।

वीर्यवर्धक उपाय कमजोर शरीर के साथ साथ वीर्य में भी कमी हो तो चनों को चीनी के बर्तन में रात भिगो दें फिर सुबह उठकर भीगे चनों को चबा चबा कर खायें। जिस पानी में चनो को भिगोया था वो पानी भी पी लें। दो सप्ताह तक ऐसा करने से वीर्य में बढ़ोतरी होगी और पौरुष से जुड़ी सभी समस्यों से आराम मिलेगा।

रात भर एक कटोरी भीगे हुए या सेंके हुए चने रोज सुबह सात बादाम के साथ चबा-चबा कर खाएं। इससे शरीर मजबूत होता है। और यौन शक्ति भी बढ़ती है। दूध के साथ भीगे चनों को खाने से मांसपेशियां और पुट्ठे मजबूत होते हैं।

पहले भीगे हुए चने सुबह-शाम चबाकर खा लें फिर गुनगुने दूध में शहद मिलाकर पी लें। तो मैथुन-शक्ति बढ़ती है, और नंपुसकता समाप्त होती है।

दो सगी बहनें एक महीने के अंदर बन गए सगे भाई, जानिए हैरत वाला मामला

Posted: 07 Nov 2020 06:59 PM PST


आए दिन आपको अजीबो गरीब खबर पढ़ने और सुनने को मिल ही जाता है। जिस पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन हकीकत तो यही होता है। एक ऐसा मामला जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। आपने सेक्‍स चेंज के बारे में तो जरूर सुना होगा।

पश्चिमी देशों में यह बड़े पैमाने पर प्रचलन में है लेकिन आज हम आपको दो पाकिस्‍तानी बहनों की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍होंने अपना सेक्‍स चेंज करवा लिया है।

अब वह सगे बहनें नहीं बल्कि भाई बन गए हैं। इन दोनों की ये कहानी पाकिस्‍तान सहित पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दे कि ये दोनों बहनों में बचपन से ही लड़की जैसे कोई लक्षण नहीं थे। यहां तक एक निश्चित उम्र तक दोनों बहनों को माहवारी भी नहीं आई थी।

इसके बाद इनके माता पिता इन दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें पता चला कि दोनों बहनें 'एटिपिकल जेनेटेलिया' का शिकार थी और दोनों को जेंडर चेंज ऑपरेशन की जरूरत थी।

बता दें एटिपिकल जेनेटेलिया' एक ऐसी समस्या होती है जिसमें जन्म के बाद बच्चों को जेंडर स्पष्ट नहीं होता है। यह काफी रेयर मामला होता है इन दोनों सगी बहनों का ऑपरेशन इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में 12 डॉक्टरों की टीम ने किया है।

वहीं पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के सोनबाड़ी गांव में छात्र वलीद आबिद ने बताया कि वह इस्लामाबाद से लड़का बन कर गुजरात पहुंचे हैं।

इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

Posted: 07 Nov 2020 06:56 PM PST


आईएएस की नौकरी तो हर कोई करना चाहता हैं, लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा पढाई करनी होती हैं | आईएएस की तैयारी करने वाले कैंडिडेटस एक दिन में 6-8 घंटे लगातार पढाई करते है | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेटस को आईएएस का इंटरव्यू भी पास करना होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर कैंडिडेटस से अजीब तरह के सवाल पूछते हैं जिसका जवाब दे पाना हर किसी की बस की बात नही होती हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

सवाल : अगर 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देगी ?
जिस लोगो की रीजनिंग और गणित में अच्छी पकड हैं वो इस सवाल का जवाब मात्र 1 मिनट में दे सकते हैं |
जवाब : इस सवाल में कहा गया हैं कि अगर 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में 20000 अंडे देगी |
सवाल : एक केक में तीन कट लगाकर ज्यादा से ज्यादा कितने टुकडो में काटा जा सकता हैं ?
जवाब : 8 टुकडो में ( पहला कट जब लगाएंगे तो 2 टुकड़े और दूसरा कट जब लगाएंगे तो 4 टुकड़े तो तीसरा कट हम आडा लगाएंगे तो 4 और 4 टुकड़े 8 टुकड़े हो जाएंगें )

सवाल : क्या लड़की को प्रपोज करना अपराध हैं ?
जवाब : IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं लिखा गया है, इसलिए यह विधिक भाषा में अपराध नहीं माना जाता है |
सवाल : अगर आपका नाम प्रतीक्षा है तो आपके नाम का मतलब बताइए ?
जवाब : प्रतीक्षा मतलब इंतजार करना |
सवाल : लड़का सफेद-सफेद निकलता हैं और लड़की पी जाती है, बताइए क्या ?
जवाब : आंसू ( कुछ गलत मत समझा करो )

सवाल : गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनो देता है ?
जवाब : इस सवाल के अनुसार हमें बताना हैं कि ऐसा कौन हैं जो दूध और अंडे दोनों देता हैं तो वो और कोई नही, बल्कि दुकानदार हैं जो दूध और अंडे दोनों देते हैं |
सवाल : 4+2 का आधा 3 होता हैं या 5 होता हैं ?
जवाब : इस तरह के सवालों में कई कैंडिडेटस अटक जाते हैं | इस सवाल में पूछा हैं 4+2 का आधा 3 होता हैं या 5 होता हैं तो 4+1 ( 2 का आधा 1 होता हैं ) = 5 होता हैं |
सवाल : 2+2 का आधा 2 होता हैं या 3 होता हैं ?
जवाब : ये सवाल आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जा चुका हैं | इस सवाल का जवाब पहले सवाल की तरह की आएगा | इस सवाल में पूछा हैं 2+2 का आधा 2 होता हैं या 3 होता हैं तो 2+1 ( 2 का आधा 1 होता हैं ) = 3 होता हैं |

सवाल : 1 से लेकर 100 तक की गिनती में 3 कितनी बार आता हैं ?
जवाब : 20 ( बीस ) बार आता हैं | ( यकीन नही हो तो खुद चेक कर लो )
सवाल : एक कुएं में 9 मेंढक जिनमें से 3 मर गए तो बताओ अब कुंए में कितने मेंढक बचेंगे ?
जवाब : इस तरह के सवालों में अच्छे अच्छे फेल हो जाते हैं | अगर कुएं में 9 मेढक हैं जिनमें से 3 मर गए तब भी 9 ही मेंढक बचेंगे |
सवाल : आप पेंसिल को जमीन पर किस तरह से रखोगे, जिससे कोई भी व्यक्ति उस पेंसिल के ऊपर से कूद कर ना जा पाए ?
जवाब : अगर आप पेंसिल को दीवार के कोने में रख दे तो कोई भी व्यक्ति इस पेंसिल के ऊपर से कूद कर नहीं जा पाएगा |

IAS और CID के इंटरव्यू में पूछे गए एक कठिन सवाल का जवाब 99 प्रतिशत लोग नही दे पाए


सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |
सवाल : वह कौनसा देश हैं जहाँ पर सूअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : फ्रांस में सुअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी है |
सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं |
सवाल : किस देश में इन्टरनेट का उपयोग करना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : बर्मा एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ पर सरकार के अलावा कोई भी इन्टरनेट का इस्तेमाल नही कर सकता हैं | यहाँ पर अगर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं तो उसे कानून के खिलाफ माना जाता हैं |

मंडी में कोरोना का कहर, स्कूल में 106 बच्चों समेत शाम तक आए 117 मामले

Posted: 07 Nov 2020 07:09 PM PST


लगता है स्कूलों को खोलने का सरकारी दांव उल्टा पड़ने लगा है। प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों के वायरस की चपेट में आने की खबरों के बाद अब मंडी जिले में इसका सबसे ज्यादा कहर टूट रहा है जो एक खतरनाक संकेत है। मुख्यमंत्री के अपने जिले में कोरोना बेकाबू होकर स्कूलों को निशाना बनाने लगा है जो बेहद चिंताजनक और खतरनाक संकेत दे रहा है। जहां शुक्रवार को आई सैंपलों की कुल रिपोर्ट में अकेले मंडी जिले से ही 240 पॉजटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को भी शाम होते होते 117 लोगों की सूची बन चुकी थी जबकि अभी देर रात को सैंकड़ों सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक और डराने वाली खबर तो जिले के जोगिंदरनगर के तिब्बतियन स्कूल सूजा की है। जहां से 106 बच्चों और स्टाफ के पॉजटिव आने की सूचना है। जबकि शनिवार को आई सूची में 30 से ज्यादा शिक्षक मंडी जिले के स्कूलों के हैं। इनमें जिला मुख्यालय का कन्या पाठशाला का नाम भी शामिल है। इससे पहले भी सराज क्षेत्र के थाची पंजाई स्कूलों के शिक्षक पाजटिव आ चुके हैं। अब जिस तरह से बच्चों व शिक्षकों पर कोरोना का कहर बरपने लगा है, दो दिनों में ही संख्या पांच सौ को छूने लगी है तो अभिभावकों में भी चिंता पैदा हो गई है।

आठ महीने बाद बच्चे स्कूलों को जाने लगे थे तो अभिभावकों ने कुछ राहत महसूस की थी मगर अब जिस तरह से स्कूलों में शिक्षक और बच्चे लगातार पॉजटिव आ रहे हैं उससे सरकार का यह दाव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। स्कूल खुल जाने से माहौल सामान्य जैसा हो गया था, परिवहन व्यवस्था भी लगभग पहले जैसी बहाल हो गई थी, बंद गाड़ियां भी चलने लग पड़ी थी । मगर अब एक तरह से कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की तरह फैलने लगा है तो सरकार के लिए अपने फैसले पर फिर से विचार करना पड़ सकता है क्योंकि बच्चों के साथ संपर्क के खतरे सबसे अधिक हैं।

इधर, इस बारे में शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि यदि किसी स्कूल में बच्चे या शिक्षक पॉजटिव आते हैं तो प्रधानाचार्य को सारी शक्तियां दे रखी हैं कि वह स्कूल को खोलने या बंद करने का निर्णय ले सकता है। सूत्रों ने माना कि यकायक शिक्षकों और बच्चों के पॉजटिव होने के मामले बढ़े है जो चिंता का विषय है।

जो बाइडन होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, 284 इलेक्टोरल वोट लेकर ट्रंप को पछाड़ा

Posted: 07 Nov 2020 06:37 PM PST



जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. न्यूज एजेंसी AP के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने 284 इलेक्टोरल वोट से अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को मात दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैटलग्रांड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद हो गया तय कि जो बाइडेन ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे.

बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 का है. फॉक्स न्यूज के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को कुल 74,847,834 वोट हासिल हुए हैं. जो कि पूरे मतों का 50.6 फीसदी है. वहीं, दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 47.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 70,591,531 वोट मिले हैं.

पीएम मोदी ने इस जीत पर जो बाइडन और कमला हैरिस को बधाई दी.प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए भारत अमेरिकी संबंधों को और मजबूत बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, मैं आपके साथ भारत और अमेरिका के संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहता हूं.

वहीं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो बाइडन के साथ उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, भारत एक ऐसी साझेदारी के लिए तैयार है जो हमारे क्षेत्र और दुनिया भर में शांति और विकास के लिए फायदेमंद होगा.

बाइडेन ने ऐसे कहा अमेरिका की जनता को शुक्रिया
चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने ट्वीट कर अमेरिकी जनता का आभार व्‍यक्‍त किया. बाइडन ने ट्वीट किया, 'आप सभी ने हमारे महान देश का नेतृत्‍व करने के लिए मुझे चुना इसके लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया.हमारे लिए भविष्‍य में कठिन चुनौतियां हैं लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकी लोगों का राष्‍ट्रपति बनूंगा. इससे पहले बाइडन ने राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में कहा था कि हम महामारी को नियंत्रित करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर रहे हैं.'

ट्रंप ने किया जीत का दावावहीं, इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, मैंने यह चुनाव जीत लिया. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिलाडेल्फिया में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

ट्रंप ने दी थी कोर्ट जाने की धमकी इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके.

ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है.

"कपिल देव के सामने खेल लूँगा लेकिन जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करना चाहूँगा"

Posted: 07 Nov 2020 06:33 PM PST


जसप्रीत बुमराह ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से आईपीएल में बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया है। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा का बयान भी आया है। ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करने की इच्छा जताई। ब्रायन लारा के अनुसार उनके जमाने में जसप्रीत बुमराह होते तो वह उनके सामने खेलना पसंद नहीं करते।

ब्रायन लारा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि मैं जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करना चुनूँगा और कपिल देव, जवागल श्रीनाथ तथा मनोज प्रभाकर के सामने ही खेलना पसंद करूंगा। ब्रायन लारा ने साफ तौर पर बुमराह के खिलाफ खेलने से इंकार कर दिया। इससे पता चलता है कि जसप्रीत बुमराह ने ब्रायन लारा को भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।

जसप्रीत बुमराह के लिए लारा का बयान

ब्रायन लारा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर क्रिकेट के किसी भी युग में खेलते, तो गिने जाते। उन्होंने कहा कि अगर वे 70, 80, 90 या 2000 में भी खेल रहे होते, तो भी उनका नाम लिया जाता। ब्रायन लारा ने कहा कि जहाँ तक मैंने देखा है और अबी भी देख रहा हूँ। ये दोनों गेंदबाज किसी भी युग के क्षेत्र में शामिल होंगे।

जसप्रीत बुमराह ब्रायन लारा के अनुसार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज हैं जो टी 20 क्रिकेट खेलते हुए भी टेस्ट मैच की लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में जाना उनके लिए कोई समस्या नहीं होगी।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में धाकड़ खेल दिखाते हुए सभी को प्रभावित किया है और बल्लेबाजों को परेशान किया है। जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईपीएल में 27 विकेट के साथ इस समय पर्पल कैप धारक हैं और अगली बार मंगलवार को वह टूर्नामेंट के फाइनल में दिखाई देंगे। देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह अपनी टीम को खिताब जिताने में सफल होते हैं या नहीं।

Post Bottom Ad

Pages