Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 18, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


MP के शिव को ‘तांडव‘ पर एतराज, बैन लगवाने दिल्ली में मंत्री से मिले - MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 07:59 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी वेब सीरीज 'तांडव' पर ऐतराज है। शिवराज ने दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर तांडव वेब सीरीज पर तुरंत बैन लगाने की अपील की।सारंग ने तो चेतावनी दी है, अगर तत्काल ओटीटी प्लेटफाॅर्म से तांडव को नहीं हटाया, तो अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा। 

ओटीटी प्लेटफाॅर्म्स पर भी सेंसर लगाया जाए। इससे पहले मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जावड़ेकर को पत्र लिख कर तांडव पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। भोपाल समेत प्रदेश कई हिस्सों में इस वेब सीरीज को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इस वेब सीरीज पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। 

दरअसल, सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अयूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं। 'तांडव' के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है। इस वजह से सैफ अली खान अभिनीत पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'तांडव' अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर बायकाट तांडव भी ट्रेंड कर रहा है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रमोशन में आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में निर्णायक बहस के लिए तैयारियां शुरू - NATIONAL NEWS

Posted: 18 Jan 2021 07:56 AM PST

भोपाल
। शासकीय कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज हुई कार्यवाही के बाद निर्णायक बहस के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। सरकार फैसले को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति वाले आदेश को समाप्त करवाना चाहती थी परंतु सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं किया बल्कि मुद्दों को फाइनल करने के लिए 1 महीने का टाइम दिया है। इसके बाद मामले में निर्णायक बहस की शुरुआत होगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासन ने प्रकरण पर "यथास्थिति" के कारण लाखों केंद्रीय कर्मियों की पदोन्नति रुक जाने और वरिष्ठ पदों पर अधिकारी उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए आवेदन कर ad-hoc पदोन्नति करने के संबंध में मा न्यायालय से पुष्टि चाही थी। केंद्र सरकार ने प्रस्ताव रखा था कि उसे आरक्षण के बगैर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने की अनुमति हो। 

सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्गों की ओर से मप्र, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजीव धवन व अन्य ने इसका कड़ा विरोध करते हुए विभिन्न प्रकरणों पर तत्काल निर्णय देने का निवेदन मा पीठ से किया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व विभिन्न राज्यों के प्रकरणों के मुद्दे अलग अलग हैं और सभी पर एकसा निर्णय नहीं किया जा सकता।

मा पीठ ने व्यवस्था दी कि वह अपने "यथास्थिति" के आदेश को समाप्त नहीं करेगी न ही कोई अन्य अंतरिम आदेश जारी करेगी। मा पीठ ने यह भी व्यवस्था दी कि सभी राज्यों के अधिवक्ता उनके राज्यों के प्रकरण से संबंधित मुद्दे तय कर महाधिवक्ता को 2 सप्ताह में दें। महाधिवक्ता और राज्यों के अधिवक्ता बैठक कर मुद्दों को अंतिम कर मा न्यायालय को 4 सप्ताह में प्रस्तुत करें। विभिन्न राज्यों के मुद्दों के अनुसार मा न्यायालय सुनवाई कर निपटारे हेतु तारीखें तय करेगी।

मप्र के संबंध में "पदोन्नति में आरक्षण" प्रकरण पर "यथास्थिति" के अंतरिम आदेश के कारण हजारों कर्मी पदोन्नति से वंचित हैं और कई हजार बिना पदोन्नति पाए सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था द्वारा सरकार को कई बार निवेदन के बावजूद न तो सरकार ने अब तक कोई हल निकाला है, न ही कभी मा न्यायालय से प्रकरण के शीघ्र निपटारे हेतु कोई पहल की। नई सरकार से सभी कर्मियों को आशाएं थीं लेकिन मा मुख्यमंत्री जी ने कई आवेदनों के बाद भी संस्था से न तो मिलने का समय दिया, न ही इतने शासकीय तंत्र का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद आज तक मान्यता दिए जाने की कोई कार्यवाही की।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR से महाकौशल एक्सप्रेस शुरू करने का निर्णय, मार्च से बंद थी - MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 07:29 AM PST

जबलपुर।
कोरोना काल के चलते गत मार्च माह से बंद महाकौशल एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने 10 माह बाद आगामी 21 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया है। जिसके चलने से जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए एक और ट्रेन की सुविधा जबलपुर वासियों को मिल सकेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य महाकौशल स्पेशल ट्रेन दिनाँक 21 जनवरी से अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी। यह स्पेशल गाड़ी संख्या 02195 जबलपुर से निजामुद्दीन प्रतिदिन दिनांक 21 जनवरी 2021 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02196 निजामुद्दीन से जबलपुर दिनांक 22 जनवरी 2021से प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे। 

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवा, चित्रकूट, अतर्रा बाँदा, महोबा, बेलाताल, हरपालपुर, मऊ रानीपुर, झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मरैना, धौलपुर, आगरा केंट, राजा की मंडी, मथुरा, कोसी कलां, पलवल, बल्लबगढ़, फरीदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सैफ अली खान ने 'हम दो हमारे दो' का फार्मूला दो बार अप्लाई कर दिया - BOLLYWOOD NEWS

Posted: 18 Jan 2021 07:27 AM PST

मुंबई।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पर्सनल लग्जरी लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है परंतु शायद पहली बार है जब किसी बॉलीवुड स्टार दंपति की चौथी संतान सुर्खियों में। भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू है। लोग हम दो हमारे दो पर यकीन करते हैं लेकिन बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने 'हम दो हमारे दो' का फार्मूला दो बार अप्लाई कर दिया। करीना कपूर खान अपनी दूसरी और सैफ अली खान की चौथी संतान को जन्म देने जा रही है। इस मौके पर सैफ अली खान ने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं।

कुछ पीआर एजेंसी सैफ अली खान की चौथी संतान के जन्म को एक उत्सव की तरह मना रही है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान दूसरे बेबी के आने से पहले अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

सैफ अली खान: पहली पत्नी से दो फिर दूसरी पत्नी से दो संतान

सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। पहली बार वह पिता साल 1995 में बने थे, जब एक्स वाइफ अमृता सिंह ने सारा अली खान को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2001 में इब्राहिम अली खान हुए। 2016 में करीना कपूर खान से तैमूर अली खान ने जन्म लिया। अब साल 2021 में करीना दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं। 

सैफ अली खान ने कहा: चौथी बार पिता बनने पर मैं बहुत एक्साइटेड हूं

जीक्यू मैगजीन संग बातचीत में सैफ अली खान ने चौथी बार पिता बनने पर बात की। उन्होंने कहा, "मैं एक्साइटेड हूं कि मैं एक बार फिर पिता बनने जा रहा हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, घर में उनकी गर्माहट और खुशी से मुझे अच्छा लगता है। मेरे दो बड़े बच्चे हैं, जिनके साथ मेरा अलग रिलेशन है। अब वह मैच्योर हो चुके हैं और जिंदगी के एक अलग पढ़ाव पर पहुंच चुके हैं। लेकिन मैं आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी खुश हूं, हमारे बूढ़े होने से पहले वह आ रहे हैं।" 

'तांडव' को लेकर पहले ही तांडव मचा हुआ है, अब जनसंख्या का मुद्दा 

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर पहले ही देशभर में तांडव मचा हुआ है। कहीं मामले दर्ज हुए हैं तो कहीं विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत रूप से इस वेब सीरीज को बैन करवाने के लिए दिल्ली गए। इस सबके बीच सैफ अली खान का 'चौथी संतान के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं' बयान उनके लिए नहीं मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP BOARD का TIME TABLE कब जारी होगा, यहां पढ़िए

Posted: 18 Jan 2021 07:09 AM PST

माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं के लिए तारीख 30 अप्रैल को घोषित कर दी है परंतु टाइम टेबल जारी नहीं किया है। इसके कारण स्टूडेंट्स का माइंडसेट और स्टडी का सिस्टम प्रभावित हो रहा है। एमपी बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि 29 जनवरी को एमपी बोर्ड की एग्जाम कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई है। इसके बाद टाइम टेबल घोषित कर दिया जाएगा।

MP BOARD EXAM IMPORTANT DATA N DATES 

एमपी बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी: 30 अप्रैल 2021 
परीक्षाएं कितनी पालियों में आयोजित की जाएगी: दो पाली में
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं कितने दिन चलेगी: 16 दिन (दिनांक 15 मई 2021 तक) 

भाषा में सामान्य व विशिष्ट खत्म

इस बार बोर्ड ने भाषा(हिंदी, अंग्रेजी,उर्दू, संस्कृत) में सामान्य और विशिष्ट को खत्म कर अब सिर्फ एक विषय भाषा का कर दिया गया है। अब इससे चार विषय कम हो गए हैं।  उमेश कुमार सिंह, सचिव, माशिमं का कहना है कि 30 अप्रैल से दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। जल्द ही समय-सारणी भी जारी कर दी जाएगी।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का सारा गुड़ गोबर हो गया: शिवराज के समर्थन में नारे लग गए - BHOPAL NEWS

Posted: 18 Jan 2021 06:45 AM PST

भोपाल
। कांग्रेस पार्टी के धाकड़ विधायक आरिफ मसूद की समर्थक महिलाओं ने मीडिया के सामने उल्टा नारा लगा दिया। प्लानिंग की गई थी कि एक महिला बोलेगी शिवराज सिंह, बाकी सभी मुर्दाबाद का नारा लगाएंगी परंतु जैसे ही महिला ने शिवराज सिंह बोला, शेष महिलाओं ने जोरदार आवाज में कहा 'हम तुम्हारे साथ हैं'। हिंदी भाषा में ऐसी घटनाक्रमों के लिए कहते हैं 'गुड़ का गोबर होना'। 

महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे विधायक आरिफ मसूद 

कांग्रेस पार्टी के विधायक आरिफ मसूद मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मामला महिलाओं का था इसलिए उनके साथ उनकी महिला समर्थकों की संख्या ज्यादा थी। इसी दौरान यह घटनाक्रम हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DAVV NEWS: छात्रों को हाई स्पीड इंटरनेट देने की तैयारी - MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 06:19 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के विद्यार्थी लंबे समय से इंटरनेट की हाई स्पीड नहीं मिलने से परेशान होते रहे हैं। विश्वविद्यालय के खंडवा रोड कैम्पस के विभाग अब अपने स्तर पर इंटरनेट कनेक्शन लेने में लगे हैं।  

विश्वविद्यालय प्रशासन भी विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए हाई स्पीड इंटरनेट देने की तैयारी कर रहा है। कार्यपरिषद में वाईफाई उपकरण और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लेने की अनुमति लेने के बाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आइइटी) के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। अब तक पढ़ाई और रिसर्च का काम करने में विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था। 

अधिकारियों का कहना है कि वाईफाई उपकरण के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है। वाईफाई की रेंज बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे कैम्पस के किसी भी कोने से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है। आइइटी के कैम्पस में कई होस्टल भी है। इन विद्यार्थियों को भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी।

विश्वविद्यालय के अन्य विभागों ने भी अपने स्तर पर इंटरनेट कनेक्शन ले रखे हैं। इसमें आइआइपीएस और स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभाग शामिल है। अलग से कनेक्श्ान लेने से विद्यार्थियों को इंटरनेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। आइइटी के निदेशक संजीव टोकेकर का कहना है कि तकनीकी कोर्सेस से जुड़े विद्यार्थियों को इंटरनेट की बहुत जरूरत पड़ती है। 

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के साथ ही पीएचडी के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने और रिसर्च करने के लिए इंटरनेट की सुविधा बेहतर होना बहुत जरूरी है। इसी के चलते हमने प्रस्ताव बनाया था। चूंकि कैम्पस में कई कोर्स संचालित हो रहे हैं और शिक्षकों को भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकें। इसके लिए वाईफाई उपकरण लगाए जा रहे हैं। कम्प्यूटर लैब में भी अब ज्यादा गति के साथ काम हो सकेगा।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बैतूल जिले के स्थानीय अवकाश घोषित - BETUL LOCAL HOLIDAY LIST 2021

Posted: 18 Jan 2021 06:09 AM PST

बैतूल कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने जिले के अंतर्गत वर्ष 2021 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार:- 

BETUL LOCAL HOLIDAY LIST 2021

16 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को मां ताप्ती जन्मोत्सव, 
10 सितंबर 2021 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी 
6 नवंबर 2021 दिन शनिवार को भाईदूज का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 
उक्त स्थानीय अवकाश सम्पूर्ण जिले के लिए लागू होंगे, परन्तु कोषालय एवं उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे। 

मध्य प्रदेश राज्य पत्र दिनांक 26 दिसंबर 2020 में सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा सन 2021 के लिए सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में महावीर जयन्ती 25 अप्रैल वैशाख 05, 1943 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त श्रावण 24, 1943 रक्षाबंधन 22 अगस्त श्रावण 31, 1943 ये दिन रविवार होने के कारण अलग से छुट्टी के दिन घोषित नहीं किये गये हैं। साल 2000 के लिए मध्य प्रदेश के शासकीय अवकाश की लिस्ट पढ़ें: MP GOVERNMENT HOLIDAY 2021

महिला ने बकरे की जगह 8 माह के बेटे की बलि चढ़ा दी, सरेआम बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से काटा - MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 05:55 AM PST

अशोकनगर
। सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ है। एक महिला शनिवार सुबह 11:00 बजे शहर की 70 फीट मेन रोड पर आई, उसने अपने 8 महीने के मासूम बेटे को सड़क पर लिटाया और कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी। पता चला है कि उसने बकरी की जगह अपने बेटे की बलि दे दी है। महिला यूट्यूब पर एक तांत्रिक की फॉलोअर है। पुलिस ने महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त मानते हुए अस्पताल में भर्ती किया है।

रश्मि लोधी यूट्यूब पर तांत्रिक के प्रवचन सुना करती थी

पुलिस ने बताया कि महिला रश्मि पत्नी लक्ष्मण लोधी एक तांत्रिक से प्रभावित है और उनके प्रवचन यू-ट्यूब पर सुनती थी। की शादी 2 साल पहले हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ इंदौर में रहती थी। ढाई महीने पहले बेटे यशराज के साथ मायके चुरारी आई थी, जहां अपनी मां और बहनों के साथ रह रही थी। शनिवार को 11:00 बजे महिला से अपने बेटे को लेकर 70 फुट मेन रोड पर गई और 8 माह के मासूम इकलौते बेटे को सड़क पर लेटा दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी।

8 माह के बेटे की हत्या करने के बाद बोली: बकरा काट दिया

रश्मि की छोटी बहन रोशनी ने बताया कि घटना के बाद रश्मि चिल्लाते हुए वापस आई और कहने लगी के बकरा काट दिया। जब मैं बाहर गई तो यशराज खून से लथपथ था। उसे उठाकर अंदर लाई और उससे पूछा ये क्या किया तो कहने लगी जिसका बकरा था उसने ले लिया। इसके बाद मैंने आंगनबाड़ी में काम करने वाली मेरी मां लाडकुंवर को बताया जो दोपहर को उसे चंदेरी अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

महिला को मानसिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

मृतक के नाना जानकी प्रसाद ने गांव के लोगों के साथ अगले दिन रविवार को थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। एसडीओपी लक्ष्मी सिंह सहित टीआई मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया भी जानकारी लगते ही चंदेरी पहुंचे। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चंदेरी अस्पताल में मानसिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BF ने धर्म छुपाकर रेप किया, GF को 4 साल बाद पता चला, FIR - MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 05:40 AM PST

बड़वानी।
 मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में लव जिहाद को लेकर प्रदेश में लाए गए मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश के तहत रविवार रात बड़वानी जिले का पहला प्रकरण दर्ज हुआ है। पलसूद निवासी सोहेल पुत्र मंजूर मंसूरी ने अपना नाम सनी बताकर चार वर्ष पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया है।     

बड़वानी थाने में शून्य पर कायमी कर प्रकरण पलसूद थाने भेजा गया है। 22 वर्षीय युवती को जब इस बात की जानकारी लगी कि युवक का धर्म अलग है और वह एक बच्चे का पिता भी है, तो उसने बड़वानी थाने में शिकायत की। युवती ने बताया कि सोहेल अपना धर्म छुपाकर शारीरिक शोषण कर रहा था। इसकी जानकारी लगने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।

बड़वानी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सोहेल के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश के तहत व दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे भी पलसूद थाने भेजा गया है। एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि जिले का यह पहला प्रकरण है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बेटी के BF को फंसाने कारोबारी ने खुद पर फायरिंग करवाई - INDORE NEWS

Posted: 18 Jan 2021 05:29 AM PST

इंदौर
। दिनांक 7 जनवरी को एरोड्रम थाना क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे एक प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह फायरिंग कारोबारी ने खुद करवाई थी क्योंकि वह इस मामले में अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को फंसाने चाहता था।

घटना का विवरण
7 जनवरी को देर रात एरोड्रम क्षेत्र में रात 12:30 बजे बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की। बदमाशों ने महज 30 सेकंड में पिस्टल निकालकर फायर किया और बाइक से फरार हो गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की इन्वेस्टिगेशन के शुरू कर दी थी।

पुलिस की जांच में फंस गया, परफेक्ट प्लानिंग नहीं थी

कारोबारी दिलीप यादव ने पुलिस को बताया था, उसके घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया। इसके बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी, लेकिन जांच में पुलिस को दीवार पर कारतूस के निशान नही मिले। घटना वाले दिन पास पड़ोसियों ने भी किसी तरह की फायरिंग की आवाज नहीं सुनी थी। इन्हीं तथ्यों के आधार पर पुलिस को डाउट हुआ कि फर्जी फायरिंग की गई है।

कारोबारी ने फायरिंग की कहानी क्यों रची 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कार्यवाही की बेटी अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से चली गई थी। इसी बात से नाराज होकर कारोबारी ने फायरिंग की कहानी रची ताकि बेटी के बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा सके।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BF के साथ डेटिंग से रोका तो नाबालिग बेटी ने बाप की हत्या कर दी - MP CRIME NEWS

Posted: 18 Jan 2021 04:56 AM PST

बैतूल
। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसके पिता उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने से मना करते थे। पुलिस के अनुसार इस मर्डर में 3 लड़के भी शामिल है परंतु मास्टरमाइंड लड़की खुद है। लड़की ने बड़ी ही चतुराई के साथ 4 दिन तक लाश को घर के पीछे छुपा कर रखा। बदबू ना आए इसलिए लाश पर परफ्यूम डालती रही।

बैतूल जिले की सारणी थाना पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को बबलू नागले ने सूचना दी कि उसके जीजा श्रीराम हुरमाड़े और उनकी गोद ली हुई नाबालिग बेटी सुभाष नगर में रहते हैं। 12 जनवरी से उनसे बातचीत नहीं हो पा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि श्रीराम के घर के पीछे बाड़ी में बनी टपरिया से बदबू आ रही है और उसकी लड़की देखने के लिए जाने नहीं दे रही है। 

बबलू ने घर जाकर दरवाजा खुलवाया और झोपड़ी में देखा तो श्रीराम की लाश कंबल में लिपटी मिली। उसने देखा कि सिर पर चोट लगी थी और गला भी कटा था। पुलिस ने बताया कि बेटी ने पिता की हत्या करने के बाद दो दिन तक शव को कंबल में छुपाकर रखा था। बदबू ना आए इसलिए परफ्यूम छिड़का गया। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की अपने पिता से इसलिए नाराज थी क्योंकि वह उसे उसके बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने से रोकते थे। 

पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो सच सामने आ गया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 21 साल के अनवर खान, 18 साल के शिखर और 20 साल के अनिल सोनारिया के रूप में हुई है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

दिग्विजय सिंह का हिंदू कार्ड: राम मंदिर के लिए 111111 योगदान, साथ में एक अपील भी - MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 06:15 AM PST

भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में प्रस्तावित भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ₹100000 दान देते हुए कहा था कि भगवान राम के मंदिर में एक ही हमारे परिवार की भी होगी। कथित हिंदू विरोधी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसी मंदिर के निर्माण के लिए ₹111111 का योगदान दिया है। 

दान के साथ दिग्विजय सिंह ने पुराने चंदे का मुद्दा भी उठाया

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री के माध्यम से अपना चेक भेजते हुए अपील की है कि राम मंदिर के लिए देश में लोगों से चंदा एकत्रित करने का काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो। साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने रखे। 

राम मंदिर के मामले में दिग्विजय सिंह और प्रज्ञा सिंह ठाकुर बराबर 

अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर का निर्माण भारत में हिंदू एकता के प्रतीक के रूप में किया जा रहा है। यदि योगदान की राशि की बात करें तो दिग्विजय सिंह और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बराबरी पर हैं। दोनों ने 111111 रुपए का योगदान दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थोड़ा पीछे रह गए। उन्होंने ₹100000 का योगदान दिया है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SHUBHAM HOSPITAL के JD की पत्नी की 3rd फ्लोर से गिरकर मौत, हत्या की आशंका - JABALPUR NEWS

Posted: 18 Jan 2021 03:40 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में घरेलू विवाद में 30 वर्षीय महिला तीसरी मंजिल से कूद गई। घटना शनिवार देर रात ढाई बजे की है। सिर में आई गंभीर चोट के चलते वह कोमा में चली गई थी। रविवार दोपहर को उसने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन साल पहले महिला की शादी हुई थी और दो साल की उसकी एक बेटी भी है। 

मायके वालों ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गढ़ा पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है। दमोह निवासी आरती सिंह परिहार (30) की शादी तीन साल पहले शहपुरा भिटौनी निवासी विक्रांत सिंह परिहार के साथ हुई थी। विक्रांत शहर के शुभम अस्पताल में ज्वाइंट डायरेक्टर है। उनकी दो साल की बेटी है। आरती बेटी को लेकर पहले शहपुरा-भिटौनी में ही रह रही थी। दो महीने पहले ही वह शहर में शिफ्ट हुई थी। यहां विक्रांत ने अंकित अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था। आरती को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां रविवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में उसका पति विक्रांत सिंह परिहार ज्वाइंट डायरेक्टर है।

गढ़ा पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात ढाई बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरती ने तीसरी मंजिला से कूद कर जान देने की कोशिश की। छत से कूदने पर वह सिर के बल गिरी थी। सिर में गंभीर चोट आने के बाद वह कोमा में चली गई थी। उसे शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी होने पर रात में गढ़ा TI राकेश तिवारी पहुंचे थे। इलाज के दौरान रविवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।

चरित्र पर संदेह करता था डॉक्टर विक्रांत 

आरती के छत से कूदने की खबर पाकर उसकी मां सरस्वती और भाई भी दमोह से अस्पताल पहुंचे थे। रविवार को मौत के बाद उनका सब्र टूट गया। मां व भाई ने विक्रांत के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। महिला की मां सरस्वती ने बताया कि विक्रांत उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था। अक्सर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होता था। पुलिस के मुताबिक विक्रांत के चरित्र पर आरती को संदेह था। इसी को लेकर उनके बीच आए दिन कहासुनी होती थी।

तीन मंजिल अंकित अपार्टमेंट की ऊंचाई 50 फीट के लगभग है। रात ढाई बजे आरती ठाकुर छत से खुद कूदी या फिर उसे धक्का दिया गया। यह अभी जांच का विषय है। मामला संदिग्ध होने के चलते FSL की टीम मौके पर पहुंची थी। FSL की टीम ने रविवार को भी जांच की। आरती की मौत मामले की जांच गढ़ा सीएसपी ट्रेनी IPS रोहित काशवानी करेंगे। आरती की मां सरस्वती बाई और भाई के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

FAKE FIR मामले में एक TI सस्पेंड, दूसरी महिला TI लाइन हाजिर - GWALIOR NEWS

Posted: 18 Jan 2021 01:59 AM PST

ग्वालियर
। कंपू थाना क्षेत्र में एक मारपीट के मामले में दतिया के टीआई रत्नेश यादव ने बॉलीवुड स्टाइल में आरोपी को न केवल अपनी हिरासत में लिया बल्कि कंपू से दतिया ले गए और थाने में उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के बाद फर्जी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया, और जेल भेज दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब जेल में बंद आरोपी के पिता ने वरिष्ठ स्तर पर शिकायतें करना शुरू किया। शिकायत एवं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहानी कुछ इस प्रकार है:-

दतिया के थानेदार ने मोबाइल चोर के साथ क्या-क्या किया

बात 15 जनवरी की है। दतिया कोतवाली के थाना प्रभारी रत्नेशसिंह यादव को अचानक कोई निजी काम आ पड़ा और वे ग्वालियर रवाना हो गए। वे मुख्यालय छोड़ रहे थे.. इसकी खबर किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी। वे ग्वालियर के कंपू थानाक्षेत्र में आए थे तभी किसी बदमाश ने उनका मोबाइल लूट लिया। रत्नेश ठहरे पुलिसवाले.. उन्होंने तुरंत पीछा कर बदमाश ओम भार्गव निवासी गुढ़ा गुढ़ी को पकड़ा। मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसकी सूचना उन्होंने कंपू थानाक्षेत्र की प्रभारी अनिता मिश्रा को दी तो उन्होंने पुलिसबल भेजा। बावजूद रत्नेश ने इस मामले की रिपोर्ट नहीं कराई, न ही बदमाश को कंपू पुलिस को सौंपा। उलटा वे इसे अपने साथ दतिया ले आए और अपने थाने में FIR दर्ज कर ली। उसमें मोबाइल लूट नहीं बल्कि आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाईं और आरोपी ओम को जेल भिजवा दिया। 

टीआई रत्नेश यादव को नियमानुसार क्या करना चाहिए था

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पाया गया कि दतिया के टीआई रत्नेश यादव ने नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया था और पुलिस की टीम उनकी मदद के लिए पहुंच चुकी थी तो उन्हें आरोपी को अवैध रूप से अपने साथ दतिया नहीं ले जाना चाहिए था। बल्कि कंपू पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराना चाहिए था।

टीआई रत्नेश यादव ने कंपू थाने में मामला दर्ज क्यों नहीं कराया 

क्योंकि टीआई रत्नेश यादव दतिया में ऑन ड्यूटी थे। यदि वह कंपू थाने में मामला दर्ज करा दी तो दतिया में एसपी होने लाइन हाजिर कर देते। एक व्यक्ति एक ही समय पर सरकारी रिकॉर्ड में दतिया में और ग्वालियर में कैसे हो सकता है। डिपार्टमेंटल एक्शन हर हालत में होना ही था। चोर को पकड़ लिया था, इसलिए उसे अपने साथ दतिया ले गए ताकि अपने तरीके से उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकें। 

कंपू टीआई अनीता मिश्रा की क्या गलती थी, कौन है लाइन अटैच किया गया

कंपू पुलिस थाने के टीआई अनीता मिश्रा की गलती यह थी कि उन्होंने एक आपराधिक गतिविधि में अपने साथी टीआई की मदद की। उनके थाना क्षेत्र में एक मोबाइल चोर पकड़ा जा चुका था परंतु अनीता मिश्रा ने उसे गिरफ्तार नहीं किया बल्कि टीआई रत्नेश यादव को उसे दतिया ले जाने दिया। इसके अलावा अनीता मिश्रा ने अनुशासनहीनता की। अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना के बारे में कोई सूचना नहीं दी। 

लूट नहीं मारपीट हुई थी: आरोपी का दावा

इस मामले में आर्म्स एक्ट के साथ मोबाइल लूट भी हुई थी या नहीं, यह अब सवालों के घेरे में है। इसकी भी जांच होगी। आरोपी का कहना है कि मैंने कभी लूट की ही नहीं। सिर्फ टीआई के साथ बहस हुई थी और उसके बाद हाथापाई हो गई। वे वर्दी में नहीं थे, हमें क्या पता कौन है। पिता उमेश भार्गव ने बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी तो छानबीन शुरू हो गई। मामला सही निकला तो दोनों अफसरों पर गाज गिर गई।

मामला वहीं दर्ज कराना था टीआई को : एसपी

इस मामले में दतिया एसपी अमन सिंह राठौर का कहना है बिना अनुमति दतिया के कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश यादव ग्वालियर गए। वहां लूट हो गई तो मामला दर्ज न कराते हुए यहां लाकर एफआईआर कर दी। इस पर तत्काल टीआई को सस्पेंड कर लाइन भेजा गया है। ग्वालियर और दतिया में मामले की जांच की जा रही है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

हत्यारोपी DOCTOR ने यूट्यूब से सीखकर महिला अधिकारी के शव पर बर्फ और रूम फ्रेशनर छिड़का था - GWALIOR NEWS

Posted: 18 Jan 2021 03:42 AM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भू-अभिलेख विभाग की सहायक लेखा अधिकारी सूर्या सिंह (30) का कातिल उसका वेटरनरी डॉक्टर पति डॉ.संजय सिंह बैस ही निकला। डाॅ. संजय ने गुरुवार काे सूर्या का गला घाेंटकर कत्ल किया और शव काे 24 घंटे घर पर एक कमरे में रखे रहा।

इसके बाद उसने शव काे बाेरी में बांधा और स्कूटर पर रखकर कलेक्टाेरेट राेड पर मेट्राे टावर के पास झाड़ियाें में फेंककर पेट्राेल से आग लगा दी। लाश ठिकाने लगाने के बाद शुक्रवार रात 12 बजे कातिल ने थाने पहुंचकर सूर्या के गुम हाेने की रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की पूछताछ में डॉ. संजय ने गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साेमवार काे आराेपी काे काेर्ट में पेश किया जाएगा।

एसपी अमित सांघी के मुताबिक डाॅक्टर ने हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर संदेह काे बताया है। पूछताछ में आराेपी ने बताया है कि शादी के बाद जब दोनों हनीमून पर गए थे, तभी उसने पत्नी को बॉयफ्रेंड से सोशल मीडिया पर चैट करते पकड़ा था। इसके बाद कई बार उसने पत्नी काे किसी गैर मर्द से बात करने से रोका, लेकिन वह नहीं मानी।
 
गुरुवार को इसी बात पर दाेनाें में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने पूरी ताकत से सूर्या को मुक्का मारा, जो उसके गले पर लगा। इससे चह अचेत होकर गिर पड़ी। इसके बाद उसने सूर्या का गला दबाकर हत्या कर दी। शव काे वह 24 घंटे रख के बेडरूम में रखे रहा। उसने फ्रिजर से बर्फ निकाली और शव के ऊपर रखी।

वह रातभर कमरे में फ्रेशनर भी छिड़कता रहा। यह जानकारी उसने यूट्यूब से निकाली थी कि ऐसा करने से शव की बदबू नहीं आती है। गौरतलब है कि शनिवार को एक महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था। उसकी पहचान दर्पण कॉलोनी निवासी डॉ.संजय सिंह बैस की पत्नी सूर्या के रूप में की गई थी। यह शिनाख्त सूर्या की बहन अनामिका ने शव पर अंगूठी और चेन देखकर की थी।

हत्या के बाद का घटनाक्रम 

कत्ल करने के 24 घंटे बाद डाॅ. संजय ने लाश के हाथ-पैर बांधे और उसे एक बोरे में डाला। मृतका की लंबाई कम थी और इकहरा बदन था इसलिए उसने लाश को इस तरह बांधा कि स्कूटर पर आगे बाेरा रखा जा सके। इस बाेरे काे वह शुक्रवार रात को मेट्राे टावर के पास झाड़ियाें में ले गया। इससे पहले उसने पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और फिर झाड़ियों में शव काे आग लगा दी।

लाश काे ठिकाने लगाने के लिए आराेपी ने शुक्रवार को दिन में स्कूटर से घूमकर स्थान तलाशा। कलेक्टाेरेट रोड पर मेट्रो टावर के पास जगह झाड़ियां उसे इसके लिए उपयुक्त लगीं। इस कारण उसने यहां शव काे जलाने का प्लान बनाया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई बार अपने बयान बदले। गुरुवार रात को वह लाश के पास बैठकर रोया। उसने बताया कि पहले उसने खुद ही पुलिस को फोन लगाने का मन बना लिया था, लेकिन शुक्रवार को मन बदल गया। उसने हत्या करने के बाद शराब भी पी।

सूर्या का अधजला शव मिलने के बाद पहले संदेही के तौर पर पुलिस ने उसके पति डॉ. संजय सिंह बैस काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी थी लेकिन डाॅ. संजय लगातार पुलिस काे गुमराह करता रहा। पुलिस का उस पर शक तब गहराया, जब ये पता चला कि वह बिना फोटो लिए ही गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा था। जब उससे फोटो मांगा तो उसने इनकार कर दिया था। इसके बाद शव मिलने पर वह एक रिश्तेदार के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था लेकिन उसने पत्नी काे पहचानने से इनकार कर दिया। जबकि उसने गुमशुदगी में लिखाया था कि वह पीले रंग के कपड़े पहने है।

लाश पर कपड़े के जो टुकड़े मिले, वे भी पीले रंगे थे फिर भी वह पहचान से इनकार करता। इसके बाद पुलिस ने रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शुक्रवार की रिकाॅर्डिंग देखी ताे एक जगह डॉक्टर संजय अपने स्कूटर पर आगे बोरा रखकर ले जाता हुआ नजर आया।

इस फुटेज से कहानी काफी हद तक साफ हो गई। इसी आधार पर उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो वह भी कलेक्टोरेट रोड पर पाई गई। ये फुटेज और लोकेशन दिखाकर जब डॉक्टर से पूछा गया तो वह टूट गया और उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

सहायक लेखाधिकारी सूर्या की हत्या उसके पति डाॅ. संजय सिंह बैस ने की है। डॉक्टर ने चरित्र पर संदेह के चलते हत्या करना कुबूल किया है। पूछताछ में उसने बताया है कि पत्नी किसी से बात करती थी। उसके द्वारा दी गई जानकारी की पड़ताल के लिए मृतका का मोबाइल जब्त किया है। यह भी पता लगा रहे हैं कि कहीं आरोपी के साथ कोई और तो हत्या में शरीक नहीं था। -रत्नेश सिंह तोमर, सीए

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

दूर-दराज के गावों में सरकारी शराब की दुकान खोली जाएगी: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 10:42 PM PST

भोपाल
। मुरैना शराब कांड से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के दूर-दराज के गावों में सरकारी शराब की दुकान खोली जाएगी ताकि लोगों को अवैध शराब पीने के लिए मजबूर ना होना पड़े। 

मैं व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा: डॉ नरोत्तम मिश्रा

डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मैं व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि जो दूरस्थ गांव पड़ते हैं, और दुकान नहीं है वैधानिक, तो वहां दुकान नजदीक खोलने का, नए सत्र में विचार करें। जिससे अवैध शराब पर अंकुश लगे। डिग्री देखी हुई शराब बिचेगी तो अवैध पर प्रतिबंध लगेगा। 

मुरैना शराब कांड: 24 मौतें, 4 लोग अंधे, जातिवाद की दम पर बना माफिया 

मुरैना शराब कांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग अंधे हो गए। मीडिया के भारी दबाव के बाद पुलिस ने शराब माफिया मुकेश किरार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि जातिवाद की दम पर मुकेश किरार का कारोबार बेधड़क चल रहा था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उसी जाति के हैं, उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह किरार समाज की अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी अपनी जाति की राजनीति करते हैं।


18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE: भाजपा नेता के कारण लड़की के अपहरण की FIR दर्ज नहीं हुई - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 09:58 PM PST

इंदौर।
उज्जैन के एक परिवार की माने तो मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मर्जी के बिना FIR तक दर्ज नहीं हो पा रही है। 15 साल की नाबालिग लड़की के परिवार जनों का आरोप है कि भाजपा नेता गोलू शुक्ला के यहां काम करने वाले एक लड़के ने लड़की का अपहरण करके अपने घर में बंधक बनाकर रखा, लेकिन इंदौर पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है।

लड़की को उज्जैन से बस में बिठा कर इंदौर ले जाया गया था

फरियादी का कहना है कि 13 जनवरी को नाबालिग भांजी को प्रफुल्ल तोमर ने झांसा देकर एक बस से इंदौर बुलवा लिया था। फिर उसे भाजपा नेता गोलू शुक्ला के बाड़े में रखा था, क्योंकि बादल वहीं रहता है। लड़की के जाने की जानकारी मिलने पर वह अपने भाइयों के साथ बादल के घर गए लेकिन बादल ने मना कर दिया कि लड़की घर में नहीं है। जबकि लड़की घर में मौजूद थी। फरियादी ने बताया कि जब वह अपनी बहन जी को लेकर बाहर निकला तो प्रफुल्ल तोमर और बादल ने उस पर हमला कर दिया।

पुलिस 3 दिन तक जांच के नाम पर परेशान करती रही

हाथापाई से बचकर जब वह अपनी भांजी को लेकर सड़क पर आया तो उसकी कार पर पथराव किया गया। इसी दौरान प्रफुल्ल तोमर और बादल ने उसकी कार में आग लगा दी। घटना के बाद वह मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि पहले जांच करेंगे उसके बाद मामला दर्ज करेंगे। 3 दिन तक पुलिस जांच के नाम पर उसे परेशान करती रही। परेशान होकर जब शिकायतकर्ता आई जी के पास पहुंचा तब कहीं जाकर पुलिस ने केवल कार में आग लगाने का मामला दर्ज किया।

टीआई ने कहा कि कोई केस नहीं बनता

परिजन का आरोप है कि यह जानकारी उज्जैन के माधव नगर थाने में दी गई। इसके बाद भी टीआई ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। कहा कि इसमें कोई केस ही नहीं बनता है। लड़की के बयान ही ऐसे हैं। परिजन का कहना है कि यदि बच्ची बालिग होती और वह अपनी मर्जी से जाती तो बात अलग थी, लेकिन यहां पुलिस मनमानी कर रही है।

अपहरण की कोई शिकायत नहीं आई

लड़की गमी में जाने का बोलकर बस खुद इंदौर आई, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं होता है। फिर दूसरी बार कार जलने के बाद बोला तो मैंने ही बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी को बोलकर केस दर्ज करवाया है। वहां भी पता चला था कि इन्होंने आपस में समझौता कर लिया था। अभी तक हमारे पास अपहरण जैसी कोई शिकायत ही नहीं आई है।
- दिनेश प्रजापति, टीआई माधव नगर

दल बदलू राज्य मंत्री को जूते की माला, मुंह काला करने की कोशिश - RAHUL LODHI DAMOH MP NEWS

Posted: 18 Jan 2021 05:25 AM PST

दमोह
। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए विधायक राहुल लोधी जब मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन का चेयरमैन बनने के बाद वापस लौटे दो उनके स्वागत में रोड शो का आयोजन किया गया इसी दौरान नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने की कोशिश की। उनका मुंह काला करने की कोशिश की गई।

राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद पहली बार दमोह आए थे राहुल लोधी

कांग्रेस पार्टी और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद राहुल सिंह लोधी करीब ढाई महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। पिछले सप्ताह उन्हें वेयर हाउस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बना दिया गया था। उसके बाद राहुल सिंह लोधी को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है। राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद राहुल सिंह लोधी पहली बार दमोह पहुंचे थे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की थी। लेकिन कांग्रेसियों ने जूतों की माला पहनाने की कोशिश की है।

स्वागत के दौरान जब राहुल सिंह लोधी पैदल चलते हुए राय चौराहा पहुंचे तो वहां पर 2 युवाओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने और कालिख पोतने का प्रयास किया है। लेकिन उससे पहले ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान लोधी समर्थकों ने दोनों की पिटाई भी की है।


18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंजीनियरिंग की फीस जमा नहीं कर पाया तो सुसाइड कर लिया - BHOPAL NEWS

Posted: 17 Jan 2021 10:54 PM PST

भोपाल। राजधानी के एक प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग का कोर्स करने आया बिहार का एक छात्र जब फीस नहीं जमा करा पाया तो उसने सुसाइड कर लिया। उसका शव दानापानी रोड के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। छात्र के पिता छोटे किसान है। उनका कहना था कि कोर्स की फीस जमा करने जमीन बेचनी पड़ेगी।

BIHAR से BHOPAL इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आया था हिमांशु सिंह

हबीबगंज थाने के एसआई पीआर साठे के मुताबिक हिमांशु सिंह (21) औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था। पंद्रह दिन पहले वह सर्वधर्म कालोर रोड पर रहने वाले अपने दोस्त वैभव राज के पास आया था। उसे यहां निजी इंजीनियरिंग कालेज में एडमिशन लेना था। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन से उसकी बात भी हो गई थी। कॉलेज में जमा होने वाली फीस के बारे में उसने अपने पिता को बताया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास रुपये नहीं हैं। इसके लिए जमीन बेचने पड़ेगी। पिता की यह बात सुनने के बाद हिमांशु काफी दुखी हो गया था। उसने दोस्त से इसके बारे में चर्चा भी की थी। पिछले तीन-चार दिनों से वह काफी गुमसुम रहने लगा था।

शनिवार रात करीब 9 बजे हिमांशु घर से निकला था, लेकिन नहीं लौटा। रात करीब एक बजे पुलिस ने दानापानी के पास रेलवे लाइन से एक युवक का शव बरामद किया। उसके मिले मोबाइल नंबर से दोस्त को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद पहचान हुई। एसआई ने बताया कि हिमांशु के पिता मनोज कुमार सिंह छोटे किसान हैं। हिमांशु उनका सबसे बड़ा बेटा था और इंजीनियरिंग करना चाहता था। उसके बाद एक भाई और बहन हैं। वह भी पढ़ाई कर रहे हैं।

घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हिमांशु ने जब फीस के बारे में बताया तो पिता ने उसे जमीन बेचने की बात कह दी। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार की शाम को मृतक के पिता भोपाल पहुंचे और बेटे का शव लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सपी, यूनिवर्सिटी सर्किल

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जिस DOCTOR ने कोरोना टीका लगवाया था, दूसरे दिन पॉजिटिव निकला - DEWAS MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 08:34 PM PST

इंदौर
। कोरोनावायरस की वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को एक और मुद्दा मिल गया है। देवास के प्रतिष्ठित डॉक्टर योगेश वालिंबे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि शनिवार को उन्होंने कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाई थी। देवास के अखबारों में बताया गया है कि शनिवार रात से ही उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी।

शनिवार को वैक्सीन लगवाई थी, सांसद, विधायक और कलेक्टर से भी मिले थे

शनिवार को देवास जिला अस्पताल में सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगा। लिस्ट में डॉ. योगेश वालिंबे का भी नाम था। सुबह 11 बजे उन्होंने जिला अस्पताल में करीब 15 मिनट तक लाइन में खड़े होकर तीसरे नंबर पर वैक्सीन लगवाई। यहां वह आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में भी रहे। इससे पहले डॉ. वालिंबे देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पंवार, कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले थे।

शनिवार रात से ही तबीयत खराब होना शुरू हो गई थी

देवास सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि डॉ. वालिंबे की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हमने उनसे संपर्क में लोगों की लिस्ट मांगी है। हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश वालिंबे (60) इंदौर रोड अग्रोहा नगर में रहते हैं। यहीं उनका प्राइवेट क्लीनिक है। वह अपनी क्लिनिक में रेगुलर प्रैक्टिस करते हैं। परिवार वालों ने बताया कि डॉ योगेश पहले से ही बीमार थे। उनका नाम कोविड-19 वैक्सीन वाली पहली लिस्ट में शामिल किया गया था। टीका लगवाने के बाद रात से ही उनकी तबीयत खराब होना शुरू हो गई थी। 

वैक्सीन पर संदेह नहीं लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया 

इस मामले में वैक्सीन पर संदेह नहीं किया जा सकता क्योंकि निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किसी भी बीमार आदमी को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती जब तक कि उसका पूरा परीक्षण ना कर लिया जाए। डॉक्टर योगेश के केस में देवास के स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगाने से पहले उनका मेडिकल नहीं कराया था। CMHO ने यह सुनिश्चित नहीं किया था कि डॉ योगेश का शरीर वैक्सीनेशन के लिए तैयार है या नहीं।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कांग्रेस की बैठक में नेताओं ने एक दूसरे को उठा-उठाकर पटका, 8 के खिलाफ FIR

Posted: 17 Jan 2021 07:52 PM PST

मंदसौर
। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की बैठक के दौरान पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद नहीं हुआ बल्कि जमकर मारपीट हुई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को दखल देना पड़ा। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने पर 8 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पत्रकार श्री मनीष पुरोहित की ​एक रिपोर्ट के अनुसार हंगामा उस दौरान हुआ, जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक शंकर जोशी नगर पालिका चुनाव के लिए दावेदारों से मिलने पर्यवेक्षक बनकर पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान 2 गुटों में हाथापाई हो गई। 

खबर यह भी है कि हंगामा तब शुरू हुआ, जब शहर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष खलील शेख ने खुद पर दर्ज हुए एक मामले में पर्यवेक्षक बटुक शंकर जोशी की उपस्थिति में ही पूर्व मंत्री के लोगों पर मामला दर्ज करवाने के आरोप लगाए। वहीं, सोमिल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। सोमिल का कहना है कि उन्होंने बीच-बचाव कर सिर्फ झगड़ा रोकने का प्रयास किया।

कोतवाली पुलिस ने IPC की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत 8 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पूर्व जिला अध्यक्ष खलील शेख पर भी FIR दर्ज हुई है। मामले को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष खलील शेख ने कहा कि सोमिल के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश: महिला SDM को धमकाते कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल - MP NEWS

Posted: 17 Jan 2021 08:33 PM PST

भोपाल
। सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के विधायक हर्ष विजय गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी कामिनी ठाकुर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। एसडीएम कामिनी गुप्ता को धमकाते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि ' आप महिला हैं, यदि कोई और होता तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता।

एसडीएम कामिनी गुप्ता से क्यों नाराज हुए कांग्रेस विधायक

श्री हर्ष विजय गहलोत मध्य प्रदेश की सैलाना विधानसभा से विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के नेता है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था। इसी रैली के बाद भारत के राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाना था। 

रैली का नेतृत्व विधायक हर्ष विजय गहलोत कर रहे थे। रैली पूर्ण होने के बाद जब विधायक ज्ञापन देने पहुंचे तो एसडीएम कामिनी गुप्ता ज्ञापन लेने नहीं आई। उन्होंने विधायक को इंतजार करवाया इसलिए विधायक नाराज हो गए। 


18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कर्मचारियों का पेंशन पेमेंट ऑर्डर इलेक्ट्रॉनिक हो गया, पढ़िए क्या फायदा होगा - EMPLOYEE NEWS

Posted: 18 Jan 2021 03:43 AM PST

भारत सरकार ने शासकीय कर्मचारियों का पेंशन पेमेंट ऑर्डर, इलेक्ट्रॉनिक कर दिया है। इसके साथ ही उन सभी लोगों को एक बड़ी समस्या से राहत मिल गई जो अपने पेंशन पेमेंट ऑर्डर की ओरिजिनल हार्ड कॉपी किसी खास जगह पर रख कर भूल जाते थे। ऐसे लोगों को किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि वह अपने घर पर कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से अपने लेटेस्ट पेंशन पेमेंट ऑर्डर की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर क्या है

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में लागू किए गए इलेक्ट्रॉनिक "पेंशन पेमेंट ऑर्डर" (पीपीओ) से वरिष्ठ नागरिकों के जीवनयापन में सरलता आएगी। 

वरिष्ठ नागरिक अक्सर अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर गुम कर देते हैं

जितेंद्र सिंह ने कहा कि कार्मिक मंत्रालय में पेंशन विभाग को बड़ी संख्या में शिकायत मिलती है कि उनका पेंशन पेमेंट ऑर्डर (मूल प्रति) कहीं गुम हो गया है। उम्र के साथ स्मृति थोड़ी कम हो जाती है। कई बार वरिष्ठ नागरिक अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर किसी विशेष स्थान पर रख कर भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों में पेंशनभोगियों, विशेष रूप से पुराने पेंशनभोगियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

रिटायर्ड कर्मचारी अपने LATEST PPO का प्रिंट आउट तत्काल ले सकता है

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डिजी-लॉकर के साथ सीजीए (नियंत्रक महालेखाकार) के पीएफएमएस एप्लीकेशन के जरिए जेनरेटेड इलेक्ट्रॉनिक पीपीओ को समेकित करने का फैसला किया। यह पेंशनभोगी को डिजी-लॉकर खाते से उसके पीपीओ की नवीनतम प्रति का तत्काल प्रिंटआउट प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

यदि भीड़ या गैंग में से कोई हत्या कर दे, तो क्या सभी दोषी माने जाएंगे - पढ़िए IPC SECTION 149

Posted: 17 Jan 2021 07:03 PM PST

5 या 5 से अधिक लोग यदि विधि विरुद्ध तरीके से एकत्रित हुए हैं तो ऐसे समूह को कानूनी प्रक्रिया के दौरान कई नामों से पुकारा जाता है। यदि उन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड है तो ऐसे समूह को गिरोह या गैंग कहा जाएगा।  यदि किसी की कोई विशेष पहचान नहीं तो इसे भीड़ कहकर पुकारते हैं। सवाल यह है कि यदि इस प्रकार के विधि विरुद्ध एकत्रीकरण में शामिल कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दे तो क्या वहां मौजूद सभी लोग हत्या के अपराध के लिए दोषी माने जायेंगे। आइए सरल शब्दों में पढ़ते हैं भारतीय दंड संहिता की धारा 149:-

भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 149 की परिभाषा:-

अगर कोई व्यक्ति आपने सामान्य उद्देश्य के लिए आपराधिक आशय से पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों को विधि विरुद्ध जमाव में सम्मिलित करता है तब उस समय कोई एक व्यक्ति गंभीर अपराध करता है ऐसे में सभी व्यक्ति उस गम्भीर अपराध के दोषी होंगे चाहे उन्होंने वह अपराध नहीं किया हो।
उदाहरण के लिए:- अगर कोई व्यक्ति अवैध आपराधिक उद्देश्य से पाँच से अधिक व्यक्ति को लेकर किसी गरीब का खेत खाली करवाने जाता है, और किसी एक अवैध जमाव के सदस्य के द्वारा किसान की हत्या हो जाए तो यहाँ पर सभी विधि विरुद्ध जमाव के सदस्य धारा 149 के अंतर्गत हत्या के अपराध के दोषी होंगे चाहे उन्होंने अपराध नही किया हो।

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 एवं धारा 149 में अंतर:-

"दण्ड संहिता की धारा 34 वहाँ लागू होती है जहाँ आरोपी 2 से अधिक हो और उनका उद्देश्य विधि विरूद्ध जमाव न हो केवल आपराधिक उद्देश्य ही हो।
दण्ड संहिता की धारा 149 वहाँ लागू होगी जहां पर पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति किसी विधि विरुद्ध जमाव में आपराधिक उद्देश्य से सम्मलित हुए हो।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 149 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-

इस धारा के अपराध का दण्ड का प्रावधान वही होगा जो व्यक्ति करता है अर्थात अगर जमाव का कोई सदस्य हत्या करता है तब सभी सदस्य हत्या के अपराध के दण्ड के दोषी होंगे। जैसे- गम्भीर चोट, मारपीट, रिष्टि आदि ऐसा अपराध हो उसी के प्रकार सजा एवं उसी न्यायालय में जहां उक्त धारा के अपराध की सुनवाई होती है मामला जाएगा।  :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

Post Bottom Ad

Pages