क्रांतिदूत |
- आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने बनाएं वार्ड प्रभारी
- “सम्मान समारोह” कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरुक
- सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जयंती
- पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा किया गया यातायात सप्ताह का शुभारंभ
- शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली किया जप्त
- वेब सीरीज तांडव के विरोध में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन
आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने बनाएं वार्ड प्रभारी Posted: 20 Jan 2021 07:09 AM PST
भारतीय जनता पार्टी अशोक नगर मंडल की कामकाजी बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री सलिल त्रिपाठी जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री उमेश सिंह जी रघुवंशी एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रामकुमार रघुवंशी जी उपस्थित रहे बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी के लिए रूपरेखा तैयार की गई इसी क्रम में सभी 22 वार्डो में वार्ड प्रभारी बनाए गए |
“सम्मान समारोह” कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरुक Posted: 20 Jan 2021 07:00 AM PST
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना कोलारस व्दारा अगरिया मोहल्ला, थाना बदरवास व्दारा ग्राम ईसरी में, थाना सिरसौद द्वारा ग्राम गहलोनी,सूंड,थाना अमोला द्वारा ग्राम आमोल,थाना बामोरकलां द्वारा कस्बा बामोरकलां मे तथा थाना मायापुर द्वार ग्राम पचरई में महिलाओं एवं बच्चियों को महिलाओं पर होने बाले अपराधों के बारे मे जागरुकता अभियान के तहत "सम्मान समारोह" का आयोजन किया जिसमे महिलाओं एवं बच्चियों को उनके आसपास होने बाले अपराधों एवं उनसे बचाब के लिये बेनर एवं पेम्पलेट के माध्यम से जागरुक करते हुये बताया कि यदि किसी व्यक्ति व्दारा कोई हरकत की जाये तो उसकी सूचना अपने घर पर एवं पुलिस को देनी चाहिये, यदि आप किसी अन्य महिला पर अपराध घटित होता देखते है तो चुप न रहें उसका विरोध करें व पीड़ता की संभव सहायता करें और पुलिस को घटना की जानकारी दें जिससे आरोपियों पर कार्यवाही की जा सके । बालिकाओं एवं बच्चों को गुड टच एवं वैड टच के बारे मे जानकारी दी एवं बताया की किसी के व्दारा वैड टच किये जाने पर इसके बारे मे विना डरे अपने माता पिता को जरुर बतायें। महिलाओं की सुरक्षा के संबंध मे कई कानूनों जैसे पास्को एक्ट, घरेलु हिंसा आदि के बारे मे जानकारी दी, अपराध होने की स्थिती मे इन कानूनों का उपयोग करना बताया, पुलिस व्दारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता के महत्वपूर्ण नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन नं. 1090, पुलिस हेल्पलाइन नं. 100, एवं एमपीई कोप. एप के बारे मे जानकारी दी। |
सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जयंती Posted: 20 Jan 2021 06:54 AM PST
सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती "प्रकाश पर्व" पर आचार्य परिवार द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा, वरिष्ठ आचार्य रामपाल तिवारी, देवेंद्र सिंह राजपूत सहित व समस्त विद्यापीठ परिवार ने गुरु गोविंद सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की । |
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा किया गया यातायात सप्ताह का शुभारंभ Posted: 20 Jan 2021 06:31 AM PST
|
शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली किया जप्त Posted: 20 Jan 2021 06:26 AM PST
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन पर सख्त कार्रवाई किए जाने के पालन में दिनांक 20.01.21 को एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड़ मय टीम के साथ इलाका गश्त पर थे तभी ग्राम पाढरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास से अवैध रेत चोरी से ट्रॉली में बजरी भरकर रायपुर नदी से बेचने के लिए ले जाते पाए जाने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर चेक किए जाने पर बिना रॉयल्टी के शासकीय भूमि से चोरी से रेत भरकर परिवहन करते पाया गया ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक से ट्रैक्टर जप्त कर जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी रेत की जांच आबकारी निरीक्षक शिवपुरी से कराई गई जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने पर पुलिस अभिरक्षा में रखकर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपालपुर उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड़ फरार अशोक सिंह जादौन प्रहार हरगोविंद आर प्रशांत गुलाब संजय की अहम भूमिका रही । |
वेब सीरीज तांडव के विरोध में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन Posted: 20 Jan 2021 06:19 AM PST
शिवपुरी-वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोपों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शिवपुरी जिले के पोहरी में जय स्तंभ चौराहे पर वेब सीरीज तांडव के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन करने के बाद तहसील कार्यालय पोहरी पर पहुंच कर महामहिम राज्यपाल के नाम पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विहिप बजरंग दल सयोंजक देवी सिंह जादौन ने मांग की कि वेब सीरीज तांडव में हिंदू धर्म की देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित फिल्मांकन किया गया है, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं हिंदू धर्म के लोगों में आक्रोश पनप रहा है, अत: वेब सीरीज के प्रसारण पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए और वेब सीरीज के निर्माता पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए। |
You are subscribed to email updates from क्रांतिदूत. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |