क्रांतिदूत - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

क्रांतिदूत

क्रांतिदूत


आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने बनाएं वार्ड प्रभारी

Posted: 20 Jan 2021 07:09 AM PST

 

भारतीय जनता पार्टी अशोक नगर मंडल की कामकाजी बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री सलिल त्रिपाठी जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री उमेश सिंह जी रघुवंशी एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रामकुमार रघुवंशी जी उपस्थित रहे बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी के लिए रूपरेखा तैयार की गई इसी क्रम में सभी 22 वार्डो में वार्ड प्रभारी बनाए गए
वार्ड-1 श्री आरती रघुवंशी
वार्ड-2 अंकित बड़कुल
वार्ड-3 नेहा निखिल शर्मा
वार्ड-4 राकेश शर्मा
वार्ड-5 बाबा शिवहरे
वार्ड-6 राहुल यादव 
वार्ड-7 योगेंद्र दुबे
वार्ड-8 मनोज सोनी
वार्ड-9 श्री मति कमलेश डाबर
वार्ड-10 श्री मति बबिता राय
वार्ड-11 प्रांजल जैन
वार्ड-12 अमर सिंह साहू 
वार्ड-13 राजकुमार रघुवंशी
वार्ड-14 भगवान दास अहिरवार 
वार्ड-15 मुकेश ओझा
वार्ड-16 कमल रजक 
वार्ड-17 नीरज शर्मा 
वार्ड-18 अभिषेक रघुवंशी (कान्हा)
वार्ड-19 सीपू शर्मा
वार्ड-20 सौरभ रघुवंशी
वार्ड-21 संजय श्रीवास्तव
वार्ड-22 रामकुमार ओझा

“सम्मान समारोह” कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरुक

Posted: 20 Jan 2021 07:00 AM PST

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना कोलारस व्दारा अगरिया मोहल्ला, थाना बदरवास व्दारा ग्राम ईसरी में, थाना सिरसौद द्वारा ग्राम गहलोनी,सूंड,थाना अमोला द्वारा ग्राम आमोल,थाना बामोरकलां द्वारा कस्बा बामोरकलां मे तथा थाना मायापुर द्वार ग्राम पचरई में महिलाओं एवं बच्चियों को महिलाओं पर होने बाले अपराधों के बारे मे जागरुकता अभियान के तहत "सम्मान समारोह" का आयोजन किया जिसमे महिलाओं एवं बच्चियों को उनके आसपास होने बाले अपराधों एवं उनसे बचाब के लिये बेनर एवं पेम्पलेट के माध्यम से जागरुक करते हुये बताया कि यदि किसी व्यक्ति व्दारा कोई हरकत की जाये तो उसकी सूचना अपने घर पर एवं पुलिस को देनी चाहिये, यदि आप किसी अन्य महिला पर अपराध घटित होता देखते है तो चुप न रहें उसका विरोध करें व पीड़ता की संभव सहायता करें और पुलिस को घटना की जानकारी दें जिससे आरोपियों पर कार्यवाही की जा सके । बालिकाओं एवं बच्चों को गुड टच एवं वैड टच के बारे मे जानकारी दी एवं बताया की किसी के व्दारा वैड टच किये जाने पर इसके बारे मे विना डरे अपने माता पिता को जरुर बतायें। महिलाओं की सुरक्षा के संबंध मे कई कानूनों जैसे पास्को एक्ट, घरेलु हिंसा आदि के बारे मे जानकारी दी, अपराध होने की स्थिती मे इन कानूनों का उपयोग करना बताया, पुलिस व्दारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता के महत्वपूर्ण नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन नं. 1090, पुलिस हेल्पलाइन नं. 100, एवं एमपीई कोप. एप के बारे मे जानकारी दी।

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जयंती

Posted: 20 Jan 2021 06:54 AM PST

 

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती "प्रकाश पर्व" पर आचार्य परिवार द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा, वरिष्ठ आचार्य रामपाल तिवारी, देवेंद्र सिंह राजपूत सहित व समस्त विद्यापीठ परिवार ने गुरु गोविंद सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की ।

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा किया गया यातायात सप्ताह का शुभारंभ

Posted: 20 Jan 2021 06:31 AM PST

 


पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में 32 वे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का सुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक जोन ग्वालियर अविनाश शर्मा एवं विशेष अतिथि कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का प्रांरभ नारी शक्ति के रुप मे बेटियो की पूजा एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण,द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । सुभारंभ भाषण में पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण कस्बों मे भी यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है जिससे ट्रेफिक जाम एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके,ट्रफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए जिले के समस्त थाना क्षेत्रों मे ऐसे स्थानों का चयन कर संबंधित थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र लोगों व व्यापारी वर्ग का सहयोग लेकर ट्रेफिक वार्डन की सहायता के ट्रेफिक व्यवस्था बनायेगें एवं व्यापारियों एवं नगर पालिका के सहयोग से पार्किंग स्थल निश्चित कर सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग की व्यवस्था करायेगें एवं लोगों को गाडी चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ने आमजन को यातायात नियमों का पालन करने एवं गाडी चलाते वक्त फोन पर बात न करने की अपील की पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने लोगो से अपील की कि गाडी चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये हेलमेट नहीं लगाने के कारण कई बार एक्सीडेंट के दौरान लोगो की जान चली जाती है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती,शराब पीकर वाहन ना चलायें,यातायात नियमों का पालन करें 

कार्यक्रम के दौरान खेल अधिकारी एम.के. धौलपुरिया के मार्गदर्शन में बालिकाओं द्वारा महिला सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स का डेमोस्ट्रेशन दिया बाद पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को ट्रेफिक नियमों का पालन करने,महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान करने की शपत दिलाई बाद महिला सुरक्षा अभियान के तहत सेल्फी पाइंट पर जाकर गुड्डी के साथ सेल्फी ली 

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर,कलेक्टर शिवपुरी,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा यातायात रथ को हरी झण्डी दिखाकर शहर में यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगो को जागरुक करने हेतु यातायात रथ को रवाना किया एवं महिलाओं द्वारा निकाली जा रही बाईक रैली को फीता काटकर रवाना किया यह बाईक रैली परेड ग्राउण्ड से शुरु होकर अग्रसेन चौराहा,गुरुद्वारा,माधव चौक गांधी चौक अस्पताल चौराहा रोटरी क्लब चौराहा एम.एम.चौराहा होते हुय़े पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समाप्त हुई। 

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की ओर से पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर महोदय को 32 वे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का स्मृति चिह्न भेंत किया गया
कार्यक्रम में सीएचएमओ डॉ ए एल शर्मा, एसडीओपी शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुश्वाह ,डीएसपी महिला प्रकोष्ट श्री उमेश गर्ग वरिष्ट पत्रकार आलोक इंदौरिया, शहर के तीनों थाना प्रभारी,यातायात थाना प्रभारी एवं जेसीआईल फाउण्डेशन के सदस्य उपस्थित रहे। इंस्पायर एकेडमी तथा नालंदा एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया।

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली किया जप्त

Posted: 20 Jan 2021 06:26 AM PST

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन पर सख्त कार्रवाई किए जाने के पालन में दिनांक 20.01.21 को एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड़ मय टीम के साथ इलाका गश्त पर थे तभी ग्राम पाढरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास से अवैध रेत चोरी से ट्रॉली में बजरी भरकर रायपुर नदी से बेचने के लिए ले जाते पाए जाने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर चेक किए जाने पर बिना रॉयल्टी के शासकीय भूमि से चोरी से रेत भरकर परिवहन करते पाया गया ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक से ट्रैक्टर जप्त कर जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी रेत की जांच आबकारी निरीक्षक शिवपुरी से कराई गई जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने पर पुलिस अभिरक्षा में रखकर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपालपुर उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड़ फरार अशोक सिंह जादौन प्रहार हरगोविंद आर प्रशांत गुलाब संजय की अहम भूमिका रही ।

वेब सीरीज तांडव के विरोध में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन

Posted: 20 Jan 2021 06:19 AM PST

 

शिवपुरी-वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोपों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शिवपुरी जिले के पोहरी में जय स्तंभ चौराहे पर वेब सीरीज तांडव के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन करने के बाद तहसील कार्यालय पोहरी पर पहुंच कर महामहिम राज्यपाल के नाम पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विहिप बजरंग दल सयोंजक देवी सिंह जादौन ने मांग की कि वेब सीरीज तांडव में हिंदू धर्म की देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित फिल्मांकन किया गया है, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं हिंदू धर्म के लोगों में आक्रोश पनप रहा है, अत: वेब सीरीज के प्रसारण पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए और वेब सीरीज के निर्माता पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए।

Post Bottom Ad

Pages