तहकीकात न्यूज़ |
- GORAKHPUR खेल से मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ्य रहता है : सुनील पासवान
- विजय कुमार पंजियार ने निम्न रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
- Varanasi Breaking गुपचुप तरीके से कल पहुंचे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन
- GORAKHPUR कोहरें की मार से गाड़ियों में हुई भिड़ंत ,तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन
- GORAKHPUR चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे गरीब व असहाय लोगो मे कम्बल वितरण किया गया
- नामी हस्तियों पर हत्या का आरोप , लिखा गया मुकदमा
- VARANASI हिंदू युवा वाहिनी महानगर वाराणसी ने मनाया गुरु गोविंद सिंह की जयंती
- KANPUR DEHAT बीजेपी ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी...... जन सम्पर्क के लिए कार्यक्रम के आयोजन का अभियान किया शुरू......
GORAKHPUR खेल से मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ्य रहता है : सुनील पासवान Posted: 20 Jan 2021 08:37 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर खेल से मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ्य रहता है : सुनील पासवान गोरखपुर। सरदार नगर विकास खण्ड के बघाड़ में संपन्न हुए मैच टूनामेंट में महाराजगंज , देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमे कड़ी टक्कर के बाद देवरिया की एव विशुनपुरा की टीम ने अपनी जगह बनाई थी। फाईनल मुकाबला मैच के मुख्य अतिथि सुनील पासवान ने फीता काट कर टीम के कैप्टन सहित सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमेशा ही अपने शरीर से स्वस्थ होंता है। हर खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ खेलना चाहिये। आप लोग कड़ी मेहनत एव लगन से अपने खेल पर ध्यान देंगे तो आप मे से ही कोई खिलाड़ी बड़े अस्तर पर चयन होकर अपना व अपने देश का नाम रौशन कर सकता है । किसी भी खिलाड़ी को यही उनके खेल में कोई समस्या होती हो तो वह बेहिचक हमसे बात कर अपनी समस्या बता सकते है मैं हर सम्भव मदद करने का प्रयास करूंगा। मौसम खराब होने के कारण मैच नही हो पाया है । एम्पार ने नियमानुसार दोनो टीम को पुस्कार देकर सम्मानित किया है। देवरिया के विकास मैच में मैन आफ द मैच चुना गया वही मैन ऑफ द सीरीज पर भी विकास कुमार को ही चुना गया। कमेटी ने फाईनल में दोनों टीमो को 8 ,8 हजार रुपये नगद व टॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, हरिकेश बहादुर, जितेंद्र पासवान, अखिलेश, ऋषिकेश, हनुमान मद्देशिया, पन्नेलाल, सिकन्दर, विकास, विट्टू , अर्जुन पासवान, विशाल, पप्पू यादव, ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। |
विजय कुमार पंजियार ने निम्न रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया Posted: 20 Jan 2021 08:10 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने निम्न रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया वाराणसी,20 जनवरी। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने आज 20जनवरी,2021 को यात्री सुविधाओं के विकास,भटनी-औड़िहार दोहरीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने एवं इस खण्ड पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से मऊ -भटनी रेल खण्ड एवं मऊ,बेल्थरा रोड,लाररोड एवं सलेमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से सबसे पहले मऊ जं रेलवे स्टेशन पहुँचे । उन्होंने मऊ स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं ,स्टेशन पर कोरोनॉ नियामकों के अनुपालन,स्वच्छता एवं यात्री सुख-सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मऊ स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं , संरक्षा उपकरणों, स्वच्छता ,यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भी गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण यान से मऊ-भटनी रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े । इस दौरान मऊ -भटनी रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों के सन्दर्भ में वर्क प्लान की समीक्षा की गई और सम्भावित परिवर्तनों के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया । इसके पूर्व उन्होंने माहपुर – सादत स्टेशनों के बीच पड़ने वाले लेवल क्रासिंग संख्या 28 स्पेशल पर बने अंडर पास LHS का भी निरीक्षण किया और इससे जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने बेल्थरा रोड,लार रोड एवं सलेमपुर रेलवे स्टेशनों पर परिचलनिक व्यवस्थाओं ,संरक्षा उपकरणों, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।इसके साथ ही दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण,भवन सुधार,पैदल उपरिगामी पुल,यार्ड प्लान,सिग्नलों एवं नई लाइन के संस्थापन हेतु मानक के अनुरूप स्थान निर्धारण तथा यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने मंडल रेल प्रबंधक को अपनी माँगो एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया गया जिसपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने युक्तियुक्त माँगों को पूरा करने एवं कार्ययोजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया । मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री सत्येंद्र यादव,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी,मंडल सुरक्षा कमांडेंट डाo अभिषेक निरीक्षण में शामिल थे। |
Varanasi Breaking गुपचुप तरीके से कल पहुंचे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन Posted: 20 Jan 2021 08:04 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी Varanasi Breaking गुपचुप तरीके से कल पहुंचे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन वाराणसी में गुपचुप तरीके से कल पहुंचे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन बाबा श्री काशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव मंदिर में देर रात किया दर्शन पूजन भारत की जीत पर ओमकारा गीत पर झूमे शिखर धवन होटल में ओमकारा की गीत पर वीडियो बना अपने सोशल एकाउंट पर डाला आस्ट्रेलिया से भारत की जीत के बाद बेहद ही जोश में है शिखर धवन |
GORAKHPUR कोहरें की मार से गाड़ियों में हुई भिड़ंत ,तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन Posted: 20 Jan 2021 08:00 AM PST विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर कोहरें की मार से गाड़ियों में हुई भिड़ंत ,तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन गोरखपुर। घने कोहरे से सड़कों पर चलना जान को जोखिम में डालना सावित हो रहा है वह भी बात करें फोरलेन पर यहां और बुरा हाल है। घटना चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे रिलायंस पम्प के पास फोरलेन क्रासिंग पर मंगलवार की देर रात की है जहां घने कोहरें के कारण दो ट्रक और मैजिक तीन गाडियां आपस मे टकरायी।तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।संयोग अच्छा था की कोई घायल नही हुआ। सिर्फ गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गयी।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचकर एन एच आई के सहयोग से बड़ी मसक्कत के बाद तीन घंटे बाद जाम खुलवाया जिससे आवागमन बहाल हो सका। |
GORAKHPUR चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे गरीब व असहाय लोगो मे कम्बल वितरण किया गया Posted: 20 Jan 2021 07:50 AM PST विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे गरीब व असहाय लोगो मे कम्बल वितरण किया गया सोनबरसा ,गोरखपुर। बढ़ती ठंड और गलन के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में चौरीचौरा भाजपा विधायक संगीता यादव नेे ग्रामसभा रामपुर बुजुर्ग में कंबल बाांटेे। ग्रामसभा रामपुर बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय पर क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव के सौजन्य से हल्का लेखपाल विष्णु भगवान शुक्ल सोनू चौरसिया जिला मीडिया प्रभारी मण्डल महामंत्री भाजपा के द्वारा आज 25 निराश्रित महिलाओं व पुरषो को कम्बल वितरण किया गया । मौके पर लाले प्रसाद,सतेन्द्र भारती,दिलीप कुमार,रामप्रीत,बशिष्ट शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे! |
नामी हस्तियों पर हत्या का आरोप , लिखा गया मुकदमा Posted: 20 Jan 2021 05:59 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर नामी हस्तियों पर हत्या का आरोप , लिखा गया मुकदमा गोरखपुर। गत रात आठ बजे के करीब रामपुर कोइरान टोला के निवासी रामाश्रय मौर्य की गोली मारकर निर्मम हत्या के आरोप में ज़िले के नामी हस्तियों का नाम सामने आया है। भाई के द्वारा इनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस कई कोणों से जांच करते हुए जल्द ही पर्दाफाश करने के जुगत में लगी है। गौरतलब है कि रामपुर कोइराना टोला के राम आसरे मौर्या की खोराबार के भैंसहा गांव स्थित बल्ली चौराहे पर मेडिकल स्टोर है। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मेडिकल स्टोर से कुछ ही दूर गए तभी किसी ने उनको गोली मार दी। राहगीरों ने उनको गिरा देखा तो एक्सीडेंट समझकर वह नजदीक गया। तब मालूम हुआ कि उनके सिर और सीने में गोली लगी है। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। गोली मारकर हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पाकर डीआईजी—एसएसपी जोगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। खोराबार, झंगहा और स्वॉट टीम को घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी। फिलहाल, पुलिस हत्या की वजह तलाशने में लगी है। बताया गया कि एक जिला पंचायत अध्यक्ष सहित निम्न व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें रघुनाथ, रामधनी, रामनाथ, राम दिहल, केशव सिंह, पंकज सिंह, ओम प्रकाश जैसवाल, जीवन जैसवाल, जवाहर यादव, सीमा, अभय दुबे, संजय शुक्ला और पंकज शाही है। बताते चलें रामाश्रय मौर्य के परिवार में पत्नी सहित एक पुत्री जिसकी शादी हो चुकी है और एक 16 वर्ष का पुत्र है। पांच भाइयों के परिवार में छोटे भाई नीरज के एक दुर्घटना में मृत्यु के बाद रामाश्रय के द्वारा भाई की याद में नीरज मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान खोली गई थी और वही प्रैक्टिस भी किया जा रहा था। अन्य तीनों भाइयों के अपने अपने परिवार है किन्तु इस घटना के बाद आपसी प्रेम भरे परिवार में तीनों भाइयों सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। शाम को पोस्टमार्टम से लाश आने के बाद झंगहा के गौरीघाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया। |
VARANASI हिंदू युवा वाहिनी महानगर वाराणसी ने मनाया गुरु गोविंद सिंह की जयंती Posted: 20 Jan 2021 04:48 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी हिंदू युवा वाहिनी महानगर वाराणसी ने मनाया गुरु गोविंद सिंह की जयंती हिंदू युवा वाहिनी महानगर वाराणसी द्वारा सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय पर श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर मैदागिन में श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुरु गोविंद सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प भी संकल्पित किया गया और उनके द्वारा देश के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। औरंगजेब जैसे लुटेरे और उन के सहयोग से 14 बार युद्ध भी लड़ा हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को भी न्योछावर कर दिया। इतिहास में इन्हें विलक्षण क्रांतिकारी भी कहा जाता है। जयंती के पावन अवसर पर प्रमुख रुप से महानगर मंत्री एवं कार्यालय प्रभारी रुद्र प्रताप पांडे, महानगर उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, महानगर मंत्री आलोक गुप्ता, महानगर महामंत्री सतीश वर्मा ने गोष्ठी में अपने विचार भी रखे। गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा दिए गए विचारों को आत्मसात करते हुए सैकड़ों हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रफुल्ल राय, मंगेश राय, बबलू पटेल, शुभम चौरसिया, आशीष झा, सोनू बाबा, सूरज साहनी, अनूप पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। |
Posted: 20 Jan 2021 04:46 AM PST अरविंद शर्मा कानपुर देहात कानपुर देहात बीजेपी ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी...... जन सम्पर्क के लिए कार्यक्रम के आयोजन का अभियान किया शुरू...... निर्वाचन आयोग ने भले ही अभी त्रिस्तरीय पंचायत की तिथियां घोषित न की हो..... लेकिन भाजपा ने पंचायत चुनावों के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है...... भाजपा के बड़े नेताओं ने जनता से सीधे संवाद करने से लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर जन सम्पर्क करने के साथ जनता में अपनी पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है...... कही जन सम्पर्क अभियान तो कही कम्बल वितरण का आयोजन बीजेपी नेताओं द्वारा किया जा रहा है..... इसी के चलते कानपुर देहात में भी भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को शुरू कर दिया है..... जिसकी कमान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बीजेपी के पंचायत चुनाव के कानपुर बुंदेलखंड प्रभारी यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने संभाल ली है...... और जनता से त्रिस्तरीय पंचायत में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की...... कानपुर देहात के काशीपुर ग्राम पंचायत में बीजेपी द्वारा पंचायत चुनाव को देखते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया..... कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता हेमंत सिंह हेमू द्वारा किया..... वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और कानपुर बुंदेलखंड के पंचायत चुनाव प्रभारी फॉयर ब्राण्ड नेता दयाशंकर सिंह शिरकत की..... कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दयाशंकर सिंह ने जमकर कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला..... साथ ही तीनों पार्टियों को किसान, गरीब और मजदूर विरोधी बताया...... साथ ही पंचायत में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी जनता से की...... कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बीजेपी नेता हेमंत सिंह हेमू के साथ कम्बल वितरित किया..... कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान सहित जिले में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे....... वहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सिंबल के साथ प्रत्याशी घोषित करेगी..... और पीएम मोदी और सीएम योगी पर जनता के विश्वास के चलते जीत हासिल करने का काम करेगी...... जनता के समर्थन मिलने के बाद जिलों में बीजेपी की सरकार बनने के बाद तेजी से विकास होगा..... वहीं उन्होंने किसानों के प्रदर्शन का प्रभाव पंचायत चुनाव में न पड़ने की बात कही...... साथ ही किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे लोगो को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |