आज़मगढ़: बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर पशुनपालन विभाग,लिए जा रहे हैं सैंपल Posted: 13 Jan 2021 09:11 PM PST बर्ड फ्लू की पाजिटिव रिपोर्ट पर निर्धारित होगा कंटेनमेंट जोन,मारे जाएंगे पक्षी
जिले में बर्ड फ्लू का भले ही अब तक कोई मामला प्रकाश में नहीं आया- मुख्य पशु चिकित्साधिकारीआजमगढ़: जिले में बर्ड फ्लू का भले ही अब तक कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है लेकिन पशु पालन विभाग विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) का भ्रमण जारी है। फार्मो से मुर्गों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही यदि कोई पाजिटिव केस सामने आता भी है तो उसके लिए भी तैयारी पूरी है। जिसके लिए शासन से गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। इसमें पशुपालनआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: पशु चारा लेने निकले बुजुर्ग की नदी पार करते समय डूबकर मौत Posted: 13 Jan 2021 06:40 AM PST रौनापार क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी वृद्ध नदी पार कर पशुओं के लिए चारा लेने गया था
आजमगढ़: जिले में एक वृद्ध मंगलवार को गांव से पांच किमी दूर सरयू नदी पार कर पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन भी की। बुधवार की सुबह नदी में उसका शव उतराया हुआ मिला। पास में चादर में बंधी हुई घास भी बरामद हुई है।जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्रआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: छोटी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक चक्कर नहीं,अब लगेगी रात में ग्रामीण चौपाल Posted: 13 Jan 2021 06:25 AM PST जनता का समय व धन खर्च नही होगा,रात्रि ग्रामीण चौपाल में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे- गौरव कुमार, एसडीएम सदर
आजमगढ़: आमजन को छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय तक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए तहसील सदर प्रशासन ने पुन: शीतकालीन भ्रमण की कार्ययोजना बनाई है। कार्यक्रम के तहत पूर्व में निर्धारित किसी एक विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में सप्ताह में एक दिन यानी प्रत्येक शुक्रवार को रात में ग्रामीण चौपाल। जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी वआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: 16 जनवरी को 21 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जायेगा- डीएम Posted: 13 Jan 2021 05:12 AM PST मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में बर्ड फ्लू वार्ड बनाया गया,जारी हुआ कंट्रोल रूम नम्बर
आजमगढ़ 13 जनवरी 2021 -- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 16 जनवरी 2021 को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्बन्ध हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को 21 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जायेगा। जिसमें 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 जिला अस्पताल, 01 जिला महिला अस्पताल, 01 सामुदायिक स्वास्य केन्द्र मुबारकपुर एवं 01 राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में कोविड वैक्सीनेशन कराया जायेगा। उक्त जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन सुबह 10ः00 बजे से 4ः00 बजेआगे पढ़ें … |
आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 04 गिरफ्तार,02 बड़ी वारदातों का हुआ खुलासा Posted: 13 Jan 2021 04:59 AM PST बिंदवल में हुई हत्या के प्रयास की घटना और रौनापार में हुई लूट का पर्दाफाश
पुलिस ने लूट के 158000 रूपये, बाइक एवं अवैध असलहे बरामद किया
आजमगढ़: बिलरियागंज थाने की पुलिस ने हत्या प्रयास और लूट की घटना का अनावरण करते हुए चार पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 158000 रूपये और बाइक एवं अवैध असलहे बरामद किये हैे। बताते चलें कि 10 जनवरी को रौनापार थाना के जमीन रसूलपुर रोड पर पिकअप चालक से दो मोटर सायकिल सवार बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर 159040 रूपये की लूट लिये गये थे। वहीं विगत 4 दिसम्बर को मोटर सायकिल सवार दो बदमाशों ने बिन्दवल बाजार मेंआगे पढ़ें … |