दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- वैज्ञानिक उपकरणों-रसायनों को बच्चों ने क्या देखा होगा, जब गिरते प्लास्टर के बीच मकड़ी का जाल और धूल से करना था इंटर का प्रैक्टिकल
- इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार
- संबन्ध
- सूर्यवंशी दिग्विजयी सम्राट ललितादित्य मुक्तापीढ़ जिनके काल में भारत रूस तक फ़ैल गया था !!
- बक्सर में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने 3 को मौत की नींद में सुलाया, दुंधमुंहे बच्चे के साथ मां भी आग में जलकर हुई खाक
- भूपेंद्र-RCP के बाद वहां शाह-सुमो मिले, यहां रेणु मिलीं गवर्नर से, शाहनवाज CM से…यह अंदर की बात है
- आज 09 - जनवरी - 2021, शनिवार को क्या है आप की राशी में विशेष ?
- इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार
- राजीवनगर में रात में घर के बाहर टहल रहे शिक्षक को मारी गोली
- पीएंडएम मॉल के पास दो गुटों में जमकर मारपीट, गाेलियां भी चलीं
- महाकुंभ के लिए चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
- पटना जिले में 203 काेराेना मरीज मिले, एक की मौत; आईजीआईएमएस के चार डॉक्टर संक्रमित
- एक मिनट प्रतीक्षा, दाे मिनट में लगा टीका; पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस एचएमआरआई और खगौल में ड्राई रन
- फौजी वर्दी पहन दो साल से छावनी क्षेत्र में घूम रहा शातिर गिरफ्तार
- डिप्टी सीएम बोले- समीक्षात्मक बैठक के सुझावों को बजट में किया जाएगा शामिल
- आरसीपी बोले- अति पिछड़ा हमारे खास समर्थक, प्रमंडलों में घूमेगा कर्पूरी रथ
- चुनाव हारे 7 नेताओं ने जीते उम्मीदवारों के निर्वाचन की वैधता को दी कोर्ट में चुनौती
- सीएम बोले- हर गांव-टोला में सिंचाई की जरूरत का सर्वे कराकर तेजी से हो काम
- पटना सहित बिहार के कई इलाकोंं में बादल छाने से बढ़ी गर्मी, 10 के बाद गिरेगा
- वोटों की कीमत
- महामहिम राज्यपाल से राज्य की माननीया उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की
- मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक की
- मुख्यमंत्री ने की सात निष्चय पार्ट-2 अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा
- बिहार के विकास के लिये हमलोग काम कर रहे हैं:- मुख्यमंत्री
- दुनिया के सबसे बड़े बैंक कर रहे हैं प्लास्टिक प्रदूषण का वित्त पोषण
| Posted: 08 Jan 2021 11:22 PM PST बिहार के 3123 सेंटरों पर आज से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हुई है। जिस लैब से प्रैक्टिकल करके बच्चे कल के वैज्ञानिक बनेंगे, वहां धूल और मकड़ी के जाले पड़े दिख रहे हैं। जर्जर भवन में बच्चों से इंटर का प्रैक्टिकल कराया जा रहा है। यह तस्वीर है भागलपुर के जिला स्कूल का। यहां प्रैक्टिकल के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जर्जर भवन के नीचे बच्चों का प्रैक्टिकल लिया जा रहा है। ![]() बिहार के 3123 सेंटरों पर प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जा रही है। पटना में 167 केंद्र बनाए गए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कंट्रोल रूम भी बनाया है। 9 से 18 जनवरी तक चलने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। दावा किया जा रहा है कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी नहीं हो पाएगी। परीक्षा में कोरोना महामारी से जनित परिस्थितियों के क्रम में सरकार द्वारा समय -समय पर जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन शिक्षण संस्थानों के स्तर पर सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक ( writer ) रखने की सुविधा है। यह सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय देने का भी प्रावधान है। दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यथासंभव उनके बैठने की व्यवस्था ग्राउण्ड फ्लोर पर की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-board-inter-practical-exam-2021-dust-and-spider-webs-spotted-in-lab-128104784.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार Posted: 08 Jan 2021 11:22 PM PST गया पुलिस ने ऑन लाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है। इस क्रम में बोधगया के एक गेस्ट हाउस में जमे 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें कर्नाटक राज्य के रहे 9 अपराधी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने अनगिनत लोगों को अपना शिकार बनाया और लाखों-करोड़ों का वारा-न्यारा किया है। खास बात यह है, कि बोधगया के रहने वाले एक इंजीनियरिंग के छात्र ने भोपाल में बीटेक की पढ़ाई छोड़कर इस गिरोह को बनाया था। इस गिरोह के टारगेट में दक्षिण भारत के चार राज्यों के ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े ग्राहक थे। कर्नाटक से लाए गए अपराधी अपनी भाषा से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के ग्राहकों को आसानी से अपने शिकंजे में फंसा लेते थे। बोधगया डीएसपी अजय कुमार को सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर इस बड़े शातिराना गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। मकान को किया सील इस तरह से करते हैं शातिराना ठगी यहां से इनकी ठगी शुरू होती है। कार्ड स्क्रैच करने पर प्रायः उसमें से काफी महंगे गिफ्ट या लॉटरी की बात निकलकर आती है, जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति तुरंत पम्पलेट पर दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, जिसके बाद यह लोग उसे आश्वासन देते हैं कि आपकी लॉटरी लगी है और फिर मोटी नकदी की राशि ठगी कर ली जाती है, कभी-कभार तो ग्राहक बने व्यक्ति के अकाउंट से सारी राशि ही खत्म भी हो जाती है। बड़े नेटवर्क का खुलासा : एसएसपी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/16-arrested-for-quitting-engineering-studies-online-128103692.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 08 Jan 2021 09:37 PM PST संबन्धयह क्या ? कैसा स्वार्थ , निजहित या जनहित, नहीं नहीं जनहित में भेद-भाव कहाँ ? जनहित में सबसे प्रीत, यही है रीत! ये नशा दौलत की या सोहरत की, आडम्बर ही आडम्बर नहीं! ये निज हित है। फिर, आडम्बर क्यों ? कपट कैसा ? हम सब किरायेदार हैं, मृत्य लोक के! अदा मात्र करना है, तन भी उधार का घर भी उधर का फिर कपट क्यों ? मुस्कुरा कर जियो स्वाभिमान से जियो किन्तु, सब को जीने दो! सभी अपने हैं, पराया मत समझो किसी को, लकीर मत खींचो अपनों के बीच कच्चे धागे जैसा नाजुक होते हैं रिश्ते, गांठ पड़ जाते हैं, टूटने के बाद । ✍️ डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश " दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| सूर्यवंशी दिग्विजयी सम्राट ललितादित्य मुक्तापीढ़ जिनके काल में भारत रूस तक फ़ैल गया था !! Posted: 08 Jan 2021 09:32 PM PST सूर्यवंशी दिग्विजयी सम्राट ललितादित्य मुक्तापीढ़ जिनके काल में भारत रूस तक फ़ैल गया था !!
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 08 Jan 2021 09:22 PM PST बक्सर के जरीगांवा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक मां के साथ दो बच्चों को नींद से जगने नहीं दिया। तीनों की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात घटी, जब घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से चिंगारी से घर में आग लग गई। मृतक की पहचान न्यूजपेपर हॉकर उपेंद्र सिंह की पत्नी हेमंती देवी (35 साल), और उनके दो बच्चे रागिनी (4 साल), एक चार माह के नवजात के रूप में की गई है। दुंधमुंहे बच्चे को छाती से चिपटाए रही मां Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/3-burnt-in-fire-in-buxar-bihar-128104717.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| भूपेंद्र-RCP के बाद वहां शाह-सुमो मिले, यहां रेणु मिलीं गवर्नर से, शाहनवाज CM से…यह अंदर की बात है Posted: 08 Jan 2021 09:22 PM PST पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में शिष्टाचार मुलाकात का जैसे दौर चल पड़ा है। जिस राजनीति में कोई बिना किसी हित के किसी से नहीं मिलता, वहां राजनीतिक झंझावात के बाद अचानक 'शिष्टाचार' की चर्चा गजब चल निकली है। 7 जनवरी को अचानक जदयू दफ्तर में RCP सिंह को बधाई देने पहुंच गए भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव। फिर शाम में नीतीश-RCP से बिहार के दोनों डिप्टी CM के साथ भूपेंद्र यादव, डॉ. संजय जायसवाल मिले और सारी बातों को शिष्टाचार मुलाकात का नाम दे दिया गया। सियासी मरहम की यह 2 देखी-दिखाई मुलाकातें थीं। बिहार की राजनीति में इनके अलावा 3 और ऐसी मुलाकातें हुईं, जिन्हें शिष्टाचार का नाम दिया जा रहा है। लेकिन, यह इतनी भी औपचारिक नहीं। क्यों, आइए जानते हैं- ![]()
5 जनवरी की शाम को दिल्ली गए सुशील मोदी शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। अमित शाह से सुशील मोदी की यह मुलाकात उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद हुई पहली औपचारिक मुलाकात थी। इस मुलाकात को सुशील मोदी की तरफ से शिष्टाचार मुलाकात बताया गया, लेकिन इसे केंद्र के संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से अलग नहीं देखा जा सकता है। इस विस्तार में सुशील मोदी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की बात पक्की है, लेकिन उनकी राह में बिहार से ही रोड़ा भी अटकाया जा रहा है। उनकी पार्टी के ही दिग्गज रोड़ा अटका रहे हैं। इसलिए, एक मुलाकात तो जरूरी…..। बिहार की सियासी हलचल से जुड़ी दूसरी खास मुलाकात शुक्रवार को ही हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सचिवालय पहुंच गए। इस मुलाकात से भले ही बिहार की सियासत पर बहुत कोई असर नही दिखने वाला हो, लेकिन इनकी मुलाकात को दो धुर विरोधियों का एक जगह आना जरूर कहा जा रहा है। माना जाता रहा है कि शाहनवाज हुसैन बिहार भाजपा में नीतीश विरोधी सुर के अगुआ रहे हैं। इसका असर शाहनवाज के कॅरियर पर भी खूब पड़ा है। कहने वाले तो यहां तक कहते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शाहनवाज को भागलपुर से टिकट इसलिए नही मिल सका, क्योंकि यह नीतीश-निश्चय का हिस्सा था। यह वो दौर था जब सुशील मोदी बिहार भाजपा के सबसे प्रभावी चेहरे थे और जिन्हें नीतीश का बेहद खास माना जाता था। अब शुक्रवार को जब नीतीश कुमार को शाहनवाज हुसैन CM बनने की बधाई देने बिहार सचिवालय पहुंचे तो दोनों नेताओं के हाव-भाव पूरे तरह बदले हुए थे। मतलब, यूं ही तो नहीं ही थी यह मुलाकात। ![]()
बिहार सचिवालय से 500 मीटर की दूरी पर एक और 'शिष्टाचार मुलाकात' राज्यपाल फागू चौहान और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की हुई। रेणु इस पद पर आने के पहले भी गवर्नर से मिलती रही हैं, लेकिन गुरुवार रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाजपा नेताओं की मुलाकात के बाद शुक्रवार को रेणु देवी की राज्यपाल से मुलाकात एक टास्क के साथ थी। राज्यपाल कोटे वाली मनोनयन की 12 विधान परिषद की सीटों पर जो NDA में पक रहा है, उसका कुछ मसाला गवर्नर हाउस से भी आएगा क्योंकि अंतिम तौर पर यह गवर्नर के कोटे की सीटें हैं। सत्ता के दोनों बड़े दलों के बीच 50:50 पर बात तय हो गई है, लेकिन कोटे में कोटा का कुछ मामला अटक रहा है, जिसपर रेणु देवी को गवर्नर के क्लियरेंस का टास्क दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-political-news-update-bjp-jdu-leaders-meeting-bhupendra-yadav-shahnawaz-hussian-meets-cm-nitish-kumar-and-rcp-singh-128104704.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| आज 09 - जनवरी - 2021, शनिवार को क्या है आप की राशी में विशेष ? Posted: 08 Jan 2021 09:20 PM PST आज 09 - जनवरी - 2021, शनिवार को क्या है आप की राशी में विशेष ? दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 09 - जनवरी - 2021, शनिवार पंचांग तिथि एकादशी सायं 06:03:36 नक्षत्र विशाखा दिन 11:17:00 करण : बव 08:31:22 बालव 19:19:20 पक्ष कृष्ण योग शूल 15:00:04 वार शनिवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:45:10 चन्द्रोदय 28:10:00 चन्द्र राशि वृश्चिक सूर्यास्त 05:15:05 चन्द्रास्त 14:09:00 ऋतु शिशिर हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 10:25:56 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत मार्गशीर्ष मास पूर्णिमांत पौष शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 12:07:22 - 12:49:05 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 07:15:15 - 07:56:59 07:56:59 - 08:38:43 कंटक 12:07:22 - 12:49:05 यमघण्ट 14:54:17 - 15:36:00 राहु काल 09:51:44 - 11:09:59 कुलिक 07:56:59 - 08:38:43 कालवेला या अर्द्धयाम 13:30:49 - 14:12:33 यमगण्ड 13:46:28 - 15:04:42 गुलिक काल 07:15:15 - 08:33:30 दिशा शूल पूर्व चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 09 - जनवरी - 2021, शनिवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST गया पुलिस ने ऑन लाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है। इस क्रम में बोधगया के एक गेस्ट हाउस में जमे 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें कर्नाटक राज्य के रहे 9 अपराधी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने अनगिनत लोगों को अपना शिकार बनाया और लाखों-करोड़ों का वारा-न्यारा किया है। खास बात यह है, कि बोधगया के रहने वाले एक इंजीनियरिंग के छात्र ने भोपाल में बीटेक की पढ़ाई छोड़कर इस गिरोह को बनाया था। इस गिरोह के टारगेट में दक्षिण भारत के चार राज्यों के ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े ग्राहक थे। कर्नाटक से लाए गए अपराधी अपनी भाषा से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के ग्राहकों को आसानी से अपने शिकंजे में फंसा लेते थे। बोधगया डीएसपी अजय कुमार को सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर इस बड़े शातिराना गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। मकान को किया सील इस तरह से करते हैं शातिराना ठगी यहां से इनकी ठगी शुरू होती है। कार्ड स्क्रैच करने पर प्रायः उसमें से काफी महंगे गिफ्ट या लॉटरी की बात निकलकर आती है, जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति तुरंत पम्पलेट पर दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, जिसके बाद यह लोग उसे आश्वासन देते हैं कि आपकी लॉटरी लगी है और फिर मोटी नकदी की राशि ठगी कर ली जाती है, कभी-कभार तो ग्राहक बने व्यक्ति के अकाउंट से सारी राशि ही खत्म भी हो जाती है। बड़े नेटवर्क का खुलासा : एसएसपी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/16-arrested-for-quitting-engineering-studies-online-128103692.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| राजीवनगर में रात में घर के बाहर टहल रहे शिक्षक को मारी गोली Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST अपराधियों ने राजीवनगर रोड नंबर 16 में शुक्रवार की देर रात एक शिक्षक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घायल शिक्षक सुशील कुमार मूलरूप से छपरा के रहने वाले हैं और सोनपुर में शिक्षक हैं। वे वकील अजय कुमार सिंह के मकान में किराए पर अपनी पत्नी, एक बेटा और बेटी के साथ रहते हैं। रात में खाना खाने के बाद वे घर के बाहर ही टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और शिक्षक को गोली मारकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधी ने शिक्षक से छीनछोड़ की कोशिश की और विरोध करने पर शिक्षक को गोली मार दी। हालांकि पुलिस ने छीनछोड़ और लूटपाट की घटना से इंकार किया है। पुलिस ने कहा कि छीनछोड़ की कोई घटना नहीं हुई है। इधर गोली आवाज सुन लोग घर से बाहर निकले तो शिक्षक को लहूलुहान पाया तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक को दो गोली लगी है और वे गंभीर बताए जा रहे हैं। एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात ने कहा कि एक शिक्षक को गोली मारी गई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। छानबीन जारी है। स्थानीय लोगों की माने तो शिक्षक जैसे ही रोड नंबर 16 के मोड़ पर पहुंचे बाइक सवार दो अपराध वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। शिक्षक को एक गोली उनके बांह में लगी है। दोनों अपराधी में एक हेलमेट पहने था और दूसरा मास्क लगा रखा था। थानेदार निशांत सिंह ने कहा कि घटना के बारे में पता नहीं चल सका है। घायल के बयान देने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/teacher-shot-dead-while-walking-outside-his-house-in-rajivnagar-128104452.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पीएंडएम मॉल के पास दो गुटों में जमकर मारपीट, गाेलियां भी चलीं Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल के पास शुक्रवार शाम स्कूटी हटाने में हुए विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गए। स्थानीय लोगों की मानें तो इस दाैरान एक गुट ने फायरिंग कर दी। तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है। पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में ले लिया। कुछ लड़के फरार हो गए। घटना में शामिल एक युवक दारोगा का बेटा है तो दूसरा कुर्जी के एक दबंग परिवार का है। मारपीट में इंद्रजीत नाम के युवक का सिर फट गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इंद्रजीत की तरफ से मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के आयुष की तरफ से इंद्रजीत और उसके दोस्तों पर मारपीट और फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया गया है। एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। वर्चस्व की लड़ाई : दोनों गुटों में पहले से चल रहा विवाद जमुई का रहने वाला इंद्रजीत एक दुकान में काम करता है। वह अपने मित्र निक्कु के साथ कार से मॉल के बगल वाले रास्ते के पास स्थित दुकान के नजदीक पहुंचा। वहीं पहले से आयुष, आदर्श, शुभम सहित अन्य लड़के स्कूटी लगा कर बात कर रहे थे। इंद्रजीत ने शुभम को स्कूटी हटाने को कहा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इंद्रजीत शुभम और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगा। इतने में शुभम और उसके दोस्त वहां से भागने लगे। कुछ ही देर में शुभम और उसके कई दोस्त लौटकर आए और इंद्रजीत और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे। घटना में इंद्रजीत का सिर फट गया। इंद्रजीत दबंग परिवार के लड़के का दोस्त है। दाेनाें गुटाें में पहले से विवाद चल रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-groups-were-fiercely-beaten-up-near-the-pampm-mall-the-galleries-also-went-on-128104444.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| महाकुंभ के लिए चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जनवरी से 1 मई के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हाेगा। दो जोड़ी ट्रेनें पटना, वाराणसी और लखनऊ होते हावड़ा और देहरादून के बीच चलेंगी। जबकि हावड़ा से धनबाद होते ऋषिकेष बीच एक जोड़ी महाकुंभ पर्व स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6 और जीएस के 3 कोच हाेंगे। 02327 हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार, 02369 हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से 29 अप्रैल तक मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन, 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 1 मई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार, 02370 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक बुधवार व शनिवार को छोड़कर सभी दिन, 03009 हावड़ा-ऋषिकेष स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन और 03010 ऋषिकेष-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 2 मई तक प्रतिदिन चलेगी। 05080/05079 गोरखपुर-पाटिलपुत्र-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/three-pairs-of-special-trains-will-run-for-mahakumbh-128104438.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पटना जिले में 203 काेराेना मरीज मिले, एक की मौत; आईजीआईएमएस के चार डॉक्टर संक्रमित Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST पटना जिले में शुक्रवार को 203 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50236 हो गई है। इनमें 48234 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 1609 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 1322 सैंपल की जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटव आई। इनमें एक महिला डॉक्टर भी हैं। कोविड अस्पताल में 27 मरीज भर्ती हैं, जिनमें सात आईसीयू में हैं। पटना एम्स में नौ नए मरीज भर्ती हुए जिनमें 4 पटना के हैं। ये मरीज अगमकुआं, कदमकुआं, राजीवनगर, दानापुर के रहने वाले हैं। स्वस्थ होने पर 13 मरीजों को छुट्टी मिली। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। 58 साल के चंद्रशेखर सिंह भोजपुर के रहने वाले थे। एम्स में अभी 139 मरीजों का इलाज चल रहा है। वैसे कोरोना मरीजों के लिए यहां फिलहाल 150 बेड की व्यवस्था है। आईजीआईएमएस के तीन विभागों के चार डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए। किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, कफ, कमजोरी की शिकायत है तो किसी में कोई खास लक्षण नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। ये कैंसर, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग के हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/203-carena-patients-found-in-patna-district-one-dead-four-doctors-of-igims-infected-128104413.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| एक मिनट प्रतीक्षा, दाे मिनट में लगा टीका; पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस एचएमआरआई और खगौल में ड्राई रन Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST कोरोना वैक्सीन देने के लिए शुक्रवार काे राज्य के 114 स्वास्थ्य संस्थानों पर ड्राई रन अभियान चलाया गया। पटना में पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस एचएमआरआई और खगौल स्थित मध्य बालिका विद्यालय में ड्राई रन किया गया। सभी जगहों पर दो घंटे में 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देनी थी। सुबह 11 बजे प्रक्रिया शुरू हुई। वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्यकर्मी थे, जिन्हें इसके लिए मैसेज दिया गया था। जायजा लेने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार पहुंचे। उन्होंने काफी बारीकी से प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत सामुदायिक सुरक्षा के मद्देनजर पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में ड्राई रन का आयोजन किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है और जरूरत पड़ी तो और ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाएगी। वैसे टीकाकरण की पूरी तैयारी है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। इसे अभियान रूप में लिया गया है। उन्होंने कहा कि संभवत: यह आखिरी ड्राई रन है। अब और ड्राई रन की जरूरत नहीं होगी। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पीएमसीएच में करीब 3500 स्वास्थ्यकर्मियों को चार दिन के अंदर वैक्सीन देने की योजना बनी है। यानी प्रतिदिन एक हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे चला ड्राई रन सुबह 11 बजे: पहले गार्ड थर्मल स्क्रीनिंग करता है। सूची में नाम देखकर डाटा ऑपरेटर के पास भेज देता है। यहां जांच के बाद टीका लेने वाले को प्रतीक्षा कक्ष में भेज दिया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/wait-a-minute-the-vaccine-took-in-the-next-minute-dry-runs-at-pmch-nmch-paras-hmri-and-khagaul-128104404.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| फौजी वर्दी पहन दो साल से छावनी क्षेत्र में घूम रहा शातिर गिरफ्तार Posted: 08 Jan 2021 05:22 PM PST सैन्य इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए जहानाबाद के इमलिया का रहने वाला शातिर रौशन कुमार सेना की वर्दी पहन करीब दो वर्षों से बिहार-झारखंड के छावनी क्षेत्र में घूम रहा था। फर्जी आईकार्ड और कैंटीन का स्मार्ट कार्ड दिखा वह लोगों के अलावा सैन्यकर्मियों को भी खुद को सेना का जवान बताकर झांसा देता रहा। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता रहा। इस बीच दानापुर मिलिट्री अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मी के बेटे ने थाने में नौकरी के नाम पर रौशन द्वारा 4 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मिलिट्री इंटेलिजेंस से संपर्क कर गुरुवार को इस शातिर को बोधगया से दबोच लिया। सोशल मीडिया पर डालता था वर्दी और हथियार के साथ फोटो गिरफ्तार शख्स लोगों पर धौंस जमाने के लिए सेना की वर्दी और हथियार के साथ ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर डालता था। सैन्य वाहनों में बैठ कर ली गई तस्वीरों को भी उसने साझा किया। उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं जिनमें वह किसी अज्ञात जगह पर युवकों को सेना की तरह ट्रेनिंग देता दिख रहा है। पर सैन्य तौर तरीकों से वाकिफ नहीं होने से उससे एक चूक हो गई। उसकी अलग-अलग तस्वीरों में सेना के अलग-अलग कोर की वर्दी से जांच में जुटे मिलिट्री इंटेलिजेंस को उसके फर्जी होने का यकीन हो गया। सैलरी खाता खुलवा लिया आरोपी के पास से सेना के फर्जी आईकार्ड और कैंटीन कार्ड के अलावा दानापुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय की फर्जी मुहर बरामद हुई। दर्जनों युवकों और युवतियों के प्रमाणपत्र बरामद हुए। जिस साइबर कैफे संचालक की मदद से दस्तावेज बनवाए उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के मोबाइल का डाटा खंगालते हुए उसके भर्ती कार्यालय के किसी अधिकारी या कर्मी से संबंध का पता लगाया जा रहा है। जांच में जुटी एजेंसियों को रौशन के गया और झारखंड के कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आने-जाने का पता चला है। वहीं उसके मोबाइल फ़ोन में सेना के दर्जन भर से ज्यादा जवानों के ऐसे आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं जिससे उसके द्वारा जवानों को मौज मस्ती के लिए लड़कियों के उपलब्ध कराने की आशंका जताई जा रही है। पूरी जांच के बाद यह पता चलेगा कि उसका किन लोगों से संबंध था और किन अवैध धंधों में लिप्त था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/vicious-roaming-in-the-cantonment-area-wearing-military-uniform-for-two-years-arrested-128104395.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| डिप्टी सीएम बोले- समीक्षात्मक बैठक के सुझावों को बजट में किया जाएगा शामिल Posted: 08 Jan 2021 04:22 PM PST उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शुक्रवार को पटना और सारण प्रमंडल के 49 नगर निकायों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि अब सिर्फ मुंगेर और मगध प्रमंडल की बैठक बच गई है। इसके बाद हम सभी 9 प्रमंडलों की बैठकों में लिए गए फैसलों की समीक्षा करेंगे। फिर प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक के सुझावों को बजटीय प्रावधानों में शामिल करेंगे। अबतक पूर्णिया, कोसी, तिरहुत, दरभंगा, भागलपुर के साथ पटना और सारण प्रमंडल की बैठकें हुई हैं। शहरों में वेंडिंग जोन बनाएं और ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लोगों को दें, ताकि लोग छोटे व्यवसाय को बेहतर कर सकें। कहा- स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं के निदान के लिए 13 जनवरी को कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। वे निकायों के जनप्रतिनिधियों के लिए हर मंगलवार शाम में कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, छेदी पासवान, रामकृपाल यादव आदि मौजूद थे। 10 फरवरी तक बन जाएगा सीवान बाइपास : मंगल पांडेय Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/deputy-cm-said-suggestions-of-review-meeting-will-be-included-in-the-budget-128104378.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| आरसीपी बोले- अति पिछड़ा हमारे खास समर्थक, प्रमंडलों में घूमेगा कर्पूरी रथ Posted: 08 Jan 2021 04:22 PM PST जदयू ने खुद को और मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में अति पिछड़े व वंचित समुदाय पर खासा जोर रहेगा। पार्टी का 'कर्पूरी रथ' हर प्रमंडल में घूमेगा। लोगों को सरकार की उपलब्धि तो बताई ही जाएगी, संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक ताकतवर बनाया जाएगा। शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इसके लिए अति पिछड़ा व वंचित समाज के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। इसमें 'कर्पूरी रथ' से जुड़ी रणनीति तय की गई। आरसीपी सिंह ने सभी स्तरों पर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। कहा- सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता ही राजनीतिक दल के मेरुदंड हैं। यही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक परिवर्तन के संदेश वाहक हैं। लिहाजा, इन्हें वैचारिक दृष्टि से सशक्त बनाकर राजनीतिक चुनौतियों को स्वीकार करने में सक्षम बनाना जरूरी है। बैठक में प्रो. रामवचन राय, डॉ. नवीन कुमार आर्य, लक्ष्मेश्वर राय, भारती मेहता, प्रो. प्रमिला प्रजापति, राजेश पाल, अरविंद निषाद, संजय मालाकार, मोहन राजभर, मुन्ना पटवा, नरेंद्र अदरखी, मुकेश टिकुलहार, भीष्म सहनी, संतोष महतो, किशोर कुमार लहेरी, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे। नीतीश कुमार के काम के कारण पार्टी को मिला सभी वर्गों का साथ नीतीश कुमार ने पहली बार इसे एक समूह में लाकर वर्ग के रूप में राजनीतिक पहचान दी। यह एक-एक ईंट को जोड़कर महल का स्वरूप देने जैसा है। इस समूह को विकास का लाभ मिले और इसका सशक्तीकरण हो, यह हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rcp-said-our-special-backward-supporters-karpoori-chariot-will-roam-in-divisions-128104379.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| चुनाव हारे 7 नेताओं ने जीते उम्मीदवारों के निर्वाचन की वैधता को दी कोर्ट में चुनौती Posted: 08 Jan 2021 04:22 PM PST बिहार विधानसभा चुनाव में पराजित हुए विभिन्न दलों के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने पटना हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर विजयी उम्मीदवारों के निर्वाचन की वैधता को चुनौती दी है। जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद हाईकोर्ट बतौर निर्वाचन ट्रिब्यूनल इन चुनाव याचिकाओं पर सुनवाई करती है। चीफ जस्टिस के आदेश से संबंधित जज को चुनाव याचिका पर सुनवाई करने के लिए अधिकृत किया जाता है। अबतक लगभग 30 चुनाव याचिकाएं दायर किए जाने की खबर है। याचिका दायर करने वालों में बरबीघा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे गजानन शाही, बैकुंठपुर के बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, झाझा के राजद उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद यादव, परिहार की राजद प्रत्याशी रितु कुमार व तीन निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पटना हाईकोर्ट में नवगठित निर्वाचन ट्रिब्यूनल में याचिकाओं को चीफ जस्टिस संजय करोल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा अधिकृत जज इन चुनाव याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/7-leaders-who-lost-elections-challenged-in-court-the-validity-of-election-of-candidates-128104342.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| सीएम बोले- हर गांव-टोला में सिंचाई की जरूरत का सर्वे कराकर तेजी से हो काम Posted: 08 Jan 2021 04:22 PM PST मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए हर गांव, हर टोले तक सिंचिंत-असिंचिंत क्षेत्र तथा जलस्त्रोत एवं कमांड एरिया को चिह्नित करने का काम तेजी से हो। जमीनी स्तर पर इसका आंकलन किया जाए। इस क्रम में गांव के लोगों की समस्या एवं सुझाव जाने जाएं। किसानों से पूछा जाए कि उनके इलाके में किस प्रकार की सिंचाई से उन्हें सहूलियत होगी? वह शुक्रवार को 7 निश्चय पार्ट 2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौसम के अनुसार खेती के लिए माइक्रो एरिगेशन, ड्रीप/स्प्रिंकलर एरिगेशन के बारे में किसानों को प्रेरित किया जाए। जिन किसानों ने इस तकनीक को अपनाया है, उन्हें लाभ हो रहा है। इससे पानी की बर्बादी नहीं होती है। भूगर्भ जल संरक्षण के लिए सभी को जागरुक किया जाता रहे। उन्होंने कृषि विभाग के सर्वेक्षण से प्राप्त स्थिति, संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण, इस योजना में जल संसाधन, लघु जल संसाधन, कृषि व ऊर्जा विभाग के दायित्व, स्थल भ्रमण एवं संभावित सिंचाई योजना का चयन, 'सिंचाई-निश्चय' मोबाइल एप, सतही जलस्त्रोत पर आधारित योजना, भूगर्भ जल पर आधारित सिंचाई योजना, मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सर्वेक्षण कार्य का अनुश्रवण, जिला स्तरीय संयुक्त अनुश्रवण दल आदि के बारे में पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री के खास निर्देश
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cm-said-work-should-be-done-rapidly-by-surveying-the-need-of-irrigation-in-every-village-tola-128104338.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पटना सहित बिहार के कई इलाकोंं में बादल छाने से बढ़ी गर्मी, 10 के बाद गिरेगा Posted: 08 Jan 2021 04:22 PM PST मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मकर संक्रांति से पहले तापमान में गिरावट आएगी जिससे मौसम सर्द हो जाएगा। पटना सहित बिहार के अधिकांश हिस्से में पिछले छह दिनों से बादल छाने की वजह से दिन के साथ ही रात का पारा भी सामान्य से ऊपर रहा। शुक्रवार काे अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर 27.2 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री ऊपर 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इसकी वजह से सुबह और देर रात हल्की ठंड, तो दिन में गर्मी का अहसास हुआ। यह स्थिति 10 जनवरी तक रहने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में गिरावट अाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cloud-cover-in-many-areas-of-bihar-including-patna-heat-will-fall-after-10-128104240.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 08 Jan 2021 07:19 AM PST वोटों की कीमतचुनाव की व्यार सन-सना-सन बहने लगे हैं, कुर्सी की खातिर रसाकशी अब होने लगे हैं। कुर्सी मिल चुकी थी किसी की मेहरवानी से, सालों से बैठ बंगले में रंगरेलियां मनाते रहे हैं। खत्म हुआ कार्यकाल आया मौसम चुनाव का, मौसमी मेढक के तरह सब टर-टर-टर्राने लगे हैं । धू-धू कर जलती थी जब गरीब जनों की बस्तियाँ, ओछी राजनीति की रोटियां सेंकने में लगे रहे हैं। दंगे होते रहे मजबूर थे सब घर में कैद रहने को, दंगों के आग में नफरत का घी डालने में लगे रहे हैं। जो उड़ रहे थे बिना पंख के सुदूर आसमानों में, जन सभाओं में खुद खून की आँशु बहाने लगे हैं। जनता के अरमानों की होली खेलने वाले नेताजी, अब मोहब्बत की मिठाईयाँ फिर बांटने लगे हैं। मैं कहता हूँ अच्छे दिन अब गुजर गए तुम्हारे, बिना तेल दीपक के बाती अब क्यों जलाने लगे हैं। जीत की आखरी फैसला आखिर वोटों सेही होंगे, हर जनता भी अब वोटों की कीमत समझने लगे हैं। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| महामहिम राज्यपाल से राज्य की माननीया उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की Posted: 08 Jan 2021 07:08 AM PST महामहिम राज्यपाल से राज्य की माननीया उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने शिष्टाचार मुलाकात कीपटना, 08 जनवरी 2021को महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान से आज राजभवन पहुँचकर राज्य की माननीया उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक की Posted: 08 Jan 2021 07:03 AM PST मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक कीमुख्यमंत्री के निर्देश -पटना, 08 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस महानिरीक्षक, मद्य निषेध श्री अमृत राज ने मद्य निषेध से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिया। प्रस्तुतीकरण में विभाग द्वारा अब तक प्राप्त की गयी उपलब्धियां, गिरफ्तारियां, जिलावार शराब की बरामदगी, प्रोहिविशन कॉल सेंटर, संबद्ध अधिकारियों पर की गई कार्रवाई एवं मद्य निषेध टीम द्वारा शराबबंदी को लेकर किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गयी। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विशेष ड्राइव चलाकर शराब के डिस्ट्रीब्यूशन एवं सप्लाई चेन सिस्टम को ध्वस्त करें। शराब के धंधे में लिप्त बड़े लोगों की गिरफ्तारी करें। असली धंधेबाज को पकड़ने में सख्ती दिखाएं। एक्साइज एवं प्रोहिविशन की सेंट्रल कमांड टीम पूरी मुस्तैदी से काम करे। शराब की तस्करी वाले मार्गों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखें। बॉर्डर एरिया पर भी विशेष नजर रखें। प्रोहिविशन कॉल सेंटर में आने वाली सूचनाओं के आधार पर तेजी से दोषियों की गिरफ्तारी करें। शराबबंदी के पूर्व जो शराब के व्यवसाय से जुड़े थे अब वे किस कार्य में लगे हैं उन पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि राज्य की अधिकतर जनता शराबबंदी के पक्ष में है। कोरोना काल में भी चिकित्सकों ने शराब न पीने की सलाह दी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शराब पीने वालों पर कोरोना वैक्सीन का असर कम हो जाता है। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| मुख्यमंत्री ने की सात निष्चय पार्ट-2 अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा Posted: 08 Jan 2021 07:00 AM PST मुख्यमंत्री ने की सात निष्चय पार्ट-2 अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षामुख्यमंत्री के निर्देश - पटना, 08 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में सात निष्चय पार्ट- 2 अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की योजना की समीक्षा की। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को लेकर एक प्रस्तुतीकरण दिया। प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होंने कृषि विभाग के सर्वेक्षण से प्राप्त स्थिति, संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण, विभागवार दायित्व (जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग), स्थल भ्रमण एवं संभावित सिंचाई योजना का चयन, 'सिंचाई-निश्चय' मोबाईल एप, सतही जलस्त्रोत पर आधारित योजना, भूगर्भ जल पर आधारित सिंचाई योजना, मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सर्वेक्षण कार्य का अनुश्रवण, जिला स्तरीय संयुक्त अनुश्रवण दल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का हमलोगों ने लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए हर गांव, हर टोले तक सिंचिंत एवं असिंचिंत क्षेत्र तथा जलस्त्रोत एवं कमांड एरिया को चिन्हित करने का कार्य तेजी से करें। जमीनी स्तर पर इसका आंकलन करें। गांव के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों से अवगत हों। किसानों से भी इसको लेकर सुझाव लें कि उनके इलाके में किस प्रकार की सिंचाई से उन्हें सहूलियत होगी। मौसम के अनुकूल खेती (फसल चक्र) के लिए माइक्रो एरिगेशन, ड्रीप/स्प्रिंकलर एरिगेशन के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने इस तकनीक को अपनाया है उन्हें कृषि कार्य में लाभ हो रहा है। इससे जल की बर्बादी भी नहीं होती है। भूगर्भ जल संरक्षण के लिए सभी को जागरुक और प्रेरित करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि वे किसानों को बेहतर ढंग से कृषि कार्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दे सकें और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर प्रेरित कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर सर्वेक्षण कार्य का अनुश्रवण करें एवं योजना पर तेजी से काम करें। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज श्री अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, जल संसाधन श्री चैतन्य प्रसाद, सचिव, ऊर्जा श्री संजीव कुमार हंस, सचिव लघु जल संसाधन श्री संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, निदेशक कृषि श्री आदेश तितरमारे उपस्थित थे। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बिहार के विकास के लिये हमलोग काम कर रहे हैं:- मुख्यमंत्री Posted: 08 Jan 2021 06:56 AM PST बिहार के विकास के लिये हमलोग काम कर रहे हैं:- मुख्यमंत्रीपटना, 08 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष से बाहर निकलने के पष्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि सप्ताह में एक दिन यहाॅ जरूर आयेंगे। आज हमने यहाॅ आकर कई काम किये हंै। कैबिनेट से स्वीकृत सात निष्चय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये आज चर्चा हुयी है। हमने इसका पूरा का पूरा सर्वेक्षण कराने को कहा है। कहां किस प्रकार से सिंचाई उपलब्ध करायी जाय, इसके लिये पूरी जानकारी इकट्ठा करने को कहा है। हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिये चार विभागों के द्वारा जो काम किये जा रहे हैं, उसकी पूरी समीक्षा की गयी है। समीक्षा के दौरान हमने भी सुझाव दिया है। एक-एक चीज का सर्वे कर लेना चाहिये कि जहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, वहां किस प्रकार से सिंचाई उपलब्ध करायेंगे। सर्वे पंचायत के स्तर पर नहीं बल्कि हर गांव और टोला के स्तर पर होना चाहिये। इसके बारे में विस्तृत चर्चा हुई है। शराबबंदी की अद्यतन स्थिति के संबंध में भी आज समीक्षा बैठक हुयी है। कई तरह के फाइलों पर भी निर्णय लिया गया है। भाजपा नेताओं से कल हुयी मुलाकात में कैबिनेट विस्तार के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बातचीत नहीं हुयी है। कल की मुलाकात में सहज बातचीत हुयी है, कोई राजनैतिक बातचीत नहीं हुयी है। श्री सुषील कुमार मोदी को एक बार फिर से बिहार बुलाने की कोषिष से संबंधित प्रष्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है। ये तो भाजपा के हाथ में है। कल भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। हमने आज अखबार में कैबिनेट एक्सपेन्षन की छपी खबर को देखा था। पहले इतना कहां देर होता था कैबिनेट विस्तार में ? पहले हमलोग शुरू में ही कैबिनेट विस्तार कर लेते थे। जब सबकी सहमति होगी तो कैबिनेट का विस्तार होगा। अभी तो कुल मिलाकर कैबिनेट में 14 लोग हैं। बिहार के विकास के लिये हमलोग काम कर रहे हैं और जो हमलोगों का लक्ष्य है, उन सब चीजों पर कल बातचीत हुई है। श्री सुशील कुमार मोदी से हमलोगों का पुराना संबंध है। हमलोग बहुत दिनों से एक साथ काम किये हैं। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| दुनिया के सबसे बड़े बैंक कर रहे हैं प्लास्टिक प्रदूषण का वित्त पोषण Posted: 08 Jan 2021 06:29 AM PST दुनिया के सबसे बड़े बैंक कर रहे हैं प्लास्टिक प्रदूषण का वित्त पोषणआज जरी बैंकरोलिंग प्लास्टिक्स रिपोर्ट से पाता चलता है कि दुनिया के सबसे बड़े बैंक प्लास्टिक प्रदूषण के संकट के लिए सह-जिम्मेदार हैं, और अपने ग्राहकों की नाराजगी को अनदेखा कर रहें हैं। यह पहली बार है जब वैश्विक बैंकों द्वारा प्लास्टिक आपूर्ति श्रृंखला को प्रदान किए गए ऋणों की जांच की गयी है। प्लास्टिक की आपूर्ति श्रृंखला में अंधाधुंध वित्तपोषण से ये बैंक वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को प्रबल करने में अपनी भूमिका को स्वीकार करने में विफल रहे हैं। साथ ही, वे प्लास्टिक उद्योग से संबंधित किसी भी परिश्रम प्रणाली, आकस्मिक ऋण मानदंड, या वित्तपोषण बहिष्करण को शुरू नहीं कर रहे हैं। बैंकरोलिंग प्लास्टिक्स, प्लास्टिक की आपूर्ति श्रृंखला के साथ प्रमुख कंपनियों को प्रदान किए गए वित्त की पहली जांच, द्वारा पाया गया है कि प्रमुख बैंक प्लास्टिक प्रदूषण संकट को दूर करने के लिए कोई प्रयास किए बिना पूंजी की विशाल राशि उधार दे रहे हैं। पोर्टफोलियो.अर्त द्वारा किए गए आकलन में पाया गया कि जनवरी 2015 और सितंबर 2019 के बीच 265 प्रमुख बैंकों ने पॉलिमर, पैकेजिंग, एफएमसीजी और खुदरा उद्योग, जो सब प्लास्टिक पैकेजिंग मूल्य श्रृंखला में प्रमुख अभिनेता हैं, में 40 कंपनियों को USD 1.7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक, या यूएसडी 790 मिलियन प्रति दिन, के ऋण या हामीदारी प्रदान किये। बीस बैंकों, ज्यादातर अमेरिका और यूरोप से, को इस फंडिंग का 80% से अधिक (USD 1.4 ट्रिलियन) प्रदान किया गया। दस सबसे बड़े फाइनेंसर बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन चेस, बार्कलेज, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, ड्यूश बैंक, वेल्स फारगो, बीएनपी पारिबास और मॉर्गन स्टेनली थे। एक साथ, उन्होंने पहचाने गए वित्त का 62% हिस्सा लिया। बैंकरोलिंग प्लास्टिक्स ने पाया कि कई बैंक प्लास्टिक प्रदूषण संकट के बारे में जानते हैं, लेकिन पहचाने गए फंडों के थोक प्रदान करने वाले बैंकों में से किसी ने भी परिश्रम प्रणाली, आकस्मिक ऋण मानदंड, या प्लास्टिक पैकेजिंग उद्योग के लिए वित्तीय बहिष्करण विकसित नहीं किया है। उदाहरण के लिए, किसी भी जांचे गए बैंक ने प्लास्टिक की मात्रा को कम करने या वर्जिन प्लास्टिक पर पुन: प्रयोज्य और पुनर्चक्रण करने के लिए नीतियां रखने वाली कंपनियों पर निधि को आकस्मिक नहीं बनाया है। इसका मतलब है कि बैंक वर्तमान में प्लास्टिक मूल्य श्रृंखला के भीतर अपने ऋणों के प्रभावों को समझने, मापने या कम करने की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। जाँच-परिणाम प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर प्रभावों के बारे में सार्वजनिक आक्रोश के बीच आये हैं। सरकारें और वैज्ञानिक सहमत हैं कि प्लास्टिक प्रदूषण के बराबर मानव इतिहास में कुछ और नहीं है। हर मिनट, प्लास्टिक से भरा एक ट्रक हमारे महासागरों में जाता है। प्लास्टिक पैकेजिंग से लगातार हानिकारक प्रदूषण अब ग्रह के हर कोने तक, सबसे गहरे महासागरों से लेकर माउंट एवरेस्ट के शीर्ष तक, पहुंच गया है। प्लास्टिक का अंतर्ग्रहण हर साल अनुमानित 1 मिलियन समुद्री पक्षियों और 100,000 समुद्री जानवरों को मारता है। औसत व्यक्ति एक वर्ष में माइक्रोप्लास्टिक के लगभग 70,000 कण खाता है। कोविड -19 ने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के प्रयासों में देरी डाली है। प्लास्टिक और पेट्रोकेमिकल्स उद्योग अपनी सेवाएं 'आवश्यक' के रूप में दे रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस बात पर सहमती है कि पुन: उपयोग किए जा सकने वाले सामान सुरक्षित रूप से उपयोग किए जा सकते हैं। बैंकरोलिंग प्लास्टिक्स बैंकों से प्लास्टिक के प्रदूषण में अपनी भूमिका को कम करने के लिए कहता है, साथ ही व्यापार मॉडल से दूर एक मौलिक बदलाव के साथ एक मौलिक बदलाव की मांग करता है, उस व्यापार मॉडल से दूर जो एकल-उपयोग पैकेजिंग पर निर्भर है और उन लोगों की ओर जो पुन: उपयोग और अधिक स्थानीयकृत आपूर्ति श्रृंखला और सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं। यह मांग करता है कि: • बैंक प्लास्टिक पैकेजिंग सप्लाई चेन के भीतर कॉरपोरेट अभिनेताओं की फंडिंग बेहतरीन प्रैक्टिस करने वाली कंपनियों पर निर्भर करें। • सरकारें बैंकों की रक्षा करना बंद कर देती हैं और अपने ऋण देने से होने वाले नुकसान के लिए बैंकों को उत्तरदायी ठहराए जाने के लिए वित्त के नियमों को फिर से लिखें। • कंपनियां वर्जिन प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग को कम करने और प्लास्टिक पैकेजिंग उत्पादों के पुन: प्रयोज्य को बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम अभ्यास को अपनाएं। बैंकरोलिंग प्लास्टिक्स रिपोर्ट पर विशेषज्ञ उद्धरण: रॉबिन स्मेल, निदेशक, विविड इकोनॉमिक्स, ने कहा: ""प्लास्टिक की आपूर्ति श्रृंखला में बैंक ऋण, पर्यावरण के प्रदूषण का कारण है और इसमें योगदान करता है। बैंकों को कई तरीक़ो से प्लास्टिक प्रदूषण में अपनी भूमिका को कम करने की आवश्यकता है, उदाहरण के लिए, प्लास्टिक की कमी, पुन: प्रयोज्य और रीसाइक्लिंग पर सार्वजनिक नीति के साथ अपने उधार पोर्टफोलियो को संरेखित करके, और नए कारख़ानों, जो सिंगल-यूज़ (एकल उपयोग) प्लास्टिक पैकेजिंग का उत्पादन करने के लिए वर्जिन फीडस्टॉक का उपयोग करते हैं, के वित्तपोषण को रोकना।" गैब्रियल थौमी, सीएफए, एफआरएम, प्लास्टिक प्रोग्राम के निदेशक और वित्तीय बाजार, प्लैनेट ट्रैकर, ने कहा: "स्मार्ट निवेशक अपने निवेश की आपूर्ति श्रृंखला जोखिमों को समझते हैं। थ्रोअवे (फेंकने योग्य) प्लास्टिक उद्योग के लिए - उत्पादन से, उपयोग करने के लिए, और जीवन के अंत तक,- स्मार्ट निवेशक पर्यावरण जोखिमों को अपनी निवेश रणनीतियों में सटीक रूप से दर्शाते हैं।" ज़ैक बोक्स, उत्तर बाली रीफ संरक्षण के सह-संस्थापक, ने कहा: "उत्तरी बाली, इंडोनेशिया में प्लास्टिक प्रदूषण एक बहुत बड़ा मुद्दा है क्योंकि हाल के दशकों में एकल उपयोग की वस्तुओं ने प्राकृतिक, बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का स्थान ले लिया है। सामुदायिक समूहों और गैर-सरकारी संगठनों के अथक प्रयासों के बावजूद अधिकांश प्लास्टिक स्थानीय नदियों में फेका जाता है या जला दिए जाता हैं, और स्थानीय नाजुक पारिस्थितिक तंत्र को प्रदूषित करता है। हमें, बाली और दुनिया के बाकी हिस्सों में युवा लोगों और स्थानीय समुदायों की खातिर, बैंकों के प्लास्टिक उद्योग के वित्तपोषण को समाप्त करने की ज़रुरत है।" लिज़ गल्लाघर, पोर्टफोलियो.अर्त, ने कहा: "प्लास्टिक प्रदूषण संकट में योगदान देने वाले अन्य अभिनेताओं की भीड़ में बैंक बहुत पीछे रह गए हैं। उन्होंने जीवाश्म ईंधन और वन उत्पादों पर सीमित संख्या में नीतियां विकसित की हैं, लेकिन प्लास्टिक पर ज़रा भी नहीं। |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






















