प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में जल्द आएंगे टैबलेट, तैयारी शुरू
- जल्द शिक्षक भर्ती और यूपीटीईटी की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने महानिदेशक का किया घेराव, मिला यह आश्वासन
- फरवरी - मार्च में नहीं होगी परिषदीय स्कूलों में कोई परीक्षा, मार्च के बाद होंगी स्कूलों की परीक्षाएं
- 69000 भर्ती में दिव्यांग आरक्षण के मामले को लेकर विरोध कर रहे अभ्यर्थियों से मिलकर महानिदेशक सुनेंगे उनकी बात
- बेसिक शिक्षा विभाग में पहली कक्षा के बच्चों को सबसे योग्य व अनुभवी शिक्षक पढ़ाएंगे, मिलेगा प्रशिक्षण।
- फतेहपुर : चतुर्थ श्रेणी कर्मी करेंगे लिपिकीय कार्य, बेसिक शिक्षा में किया जा रहा अभिनव प्रयोग, स्नातक पास कर्मचारी पाएंगे प्रशिक्षण
- फतेहपुर : गांवों में लगेंगी चौपाल होगा शिक्षा का प्रसार
- हाथरस : दिनाँक 17 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होने वाले प्लस पोलियो अभियान में सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में
- अलीगढ़ : अत्यधिक शीतलहर के चलते परिषदीय विद्यालयों का समय बदल कर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे किये जाने का आदेश जारी।
| गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में जल्द आएंगे टैबलेट, तैयारी शुरू Posted: 08 Jan 2021 06:45 PM PST गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में जल्द आएंगे टैबलेट, तैयारी शुरू गोरखपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के 2504 विद्यालयों को जल्द ही टैबलेट दिया जाएगा। इस संबंध में शासन ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसमें विभाग से जिले में कार्यरत शिक्षकों की सूची को तलब किया गया है। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में टैबलेट का इस्तेमाल न सिर्फ बच्चों की ई- लर्निंग, बल्कि शिक्षकों की बायोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने में किया जाएगा। महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) के निर्देश पर प्रथम चरण में परीक्षण चल रहा है। इसके लिए लखनऊ के 15 विद्यालय पहले ही चयनित किए जा चुके हैं। धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी परीक्षण कर इसका वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और बच्चों तक उच्चीकृत शिक्षा पहुंचाने के नजरिए से शासन ने शिक्षकों को टैबलेट वितरित करने का मन बनाया है। शासन स्तर से शिक्षकों की दोबारा सूची मांगी गई है। उसे जल्द ही भेज दिया जाएगा। |
| Posted: 08 Jan 2021 06:25 PM PST जल्द शिक्षक भर्ती और यूपीटीईटी की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने महानिदेशक का किया घेराव, मिला यह आश्वासन प्रयागराज : महानिदेशक स्कूल शिक्षा को शुक्रवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने सीमैट में उनका घेराव करके नई शिक्षक भर्ती और यूपीटीईटी का नोटीफिकेशन जारी करने की मांग की। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही टीईटी के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद भर्ती पर निर्णय लिया जाएगा। राज्य शैक्षिक प्रबंध एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डीएलएड संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षुओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घेराव किया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि एनआइओएस को यूपीटीईटी में न शामिल करने के लिए शासन स्तर में बैठक किया जाएगा। रेगुलर डीएलएड को प्रथम वरीयता के लिए शासन स्तर तक बात को पहुंचाया जाएगा। |
| फरवरी - मार्च में नहीं होगी परिषदीय स्कूलों में कोई परीक्षा, मार्च के बाद होंगी स्कूलों की परीक्षाएं Posted: 08 Jan 2021 06:21 PM PST |
| Posted: 08 Jan 2021 06:13 PM PST 69000 भर्ती में दिव्यांग आरक्षण के मामले को लेकर विरोध कर रहे अभ्यर्थियों से मिलकर महानिदेशक सुनेंगे उनकी बात 69000 भर्ती : आरक्षण की विसंगतियों को लेकर धरने के बाद दिव्यांगों ने अब शुरू की भूख हड़ताल प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय इन दिनों आंदोलन स्थली बना है। प्रदेश भर के दिव्यांग शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की देने की मांग को लेकर 26 दिन से धरना दे रहे थे, अफसरों की अनसुनी पर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। कहना है कि हक मिलने के बाद ही वे यहां से हटेंगे। 69000 शिक्षक भर्ती में ये दिव्यांग अभ्यार्थी 90/97 कटआफ पास है। संविधान द्वारा पारित आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, आरोप है कि यह आरक्षण अधिकारियों की लापरवाही के तहत नहीं दिया। इसके विरोध में वे 14 दिसंबर 2020 से धरना दे रहे हैं। सुनवाई न होने पर उन्होंने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परिषद ने मांग पत्र महानिदेशक को भेजा है और अब तक उसका निस्तारण नहीं हुआ है। उधर 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगति पर 14 दिसंबर से लगातार बेसिक शिक्षा परिषद पर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की बावत पूछे जाने पर विजय किरन आनंद ने कहा कि वह शनिवार को इन अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी मांग सीधे सुनेंगे। चार अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल और उसमें एक के बीमार होने की खबर पर उन्होंने कहा कि वह अनावश्यक इस ठंड में अपने को परेशानी में डाल रहे हैं, उनकी मांग पर नियम संगत विचार हो रहा है। उन्होंने दिव्यांग अभ्यर्थियों की ओर से श्रवण ह्रास एवं दृष्टिहीन अभ्यर्थियों के आरक्षण को शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगों को देने की मांग को नियम विरूद्घ बताया। |
| Posted: 08 Jan 2021 05:30 PM PST बेसिक शिक्षा विभाग में पहली कक्षा के बच्चों को सबसे योग्य व अनुभवी शिक्षक पढ़ाएंगे, मिलेगा प्रशिक्षण। लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा 1 के बच्चों को स्कूल के सबसे योग्य एवं अनुभवी शिक्षक पढ़ाएंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी डायट प्राचार्य को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। परिषदीय स्कूलों में अगले शैक्षिक सत्र से कक्षा 1 में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों के सबसे योग्य एवं अनुभवी शिक्षक को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ब्लॉक संदर्भदाताओं को 10 जनवरी तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद विकास खंड स्तर पर 25-25 शिक्षकों के बैच बनाकर 18 जनवरी से 31 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक बैच को छह-छह दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। |
| Posted: 08 Jan 2021 04:27 PM PST फतेहपुर : चतुर्थ श्रेणी कर्मी करेंगे लिपिकीय कार्य, बेसिक शिक्षा में किया जा रहा अभिनव प्रयोग, स्नातक पास कर्मचारी पाएंगे प्रशिक्षण। फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में योग्यता के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी करने वाले लिपिकीय कार्य संपादन में लगाए जाएंगे। स्नातक योग्यताधारी इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त हैं। यह कर्मचारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनकी योग्यता का उपयोग करने के लिए शासन ने योजना बनाई है। बीएसए को निर्देशित किया है कि वह स्नातक योग्यताधारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिकीय कार्य का प्रशिक्षण दिलाएं। जिसके तहत नगर संसाधन केंद्र में इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले में इच्छुक 41 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर बाबुओं के काम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ब्लाकों के कामकाज में हाथ बंटाएगे कर्मचारी : बेसिक शिक्षा में ब्लाकों में लिपिकों का टोटा है। कई-कई ब्लाकों का चार्ज एक एक लिपिक के ऊपर है। जिसके चलते समय से काम नहीं उठ हो पाता है। शासन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की योग्यता का फायदा उठाने की सोची है। इनको प्रशिक्षित करते सरकारी काम निपटाया जाएगा। स्कूलों में तैनाती, बच्चों को भी पढ़ाते बेसिक शिक्षा के स्कूलों में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में योग्यता की कोई कमी नहीं है। माता-पिता की मौत के बाद लिपिक संवर्ग और शिक्षक में भर्ती नहीं हो पाए। तय समय सीमा के अंदर नौकरी भी करनी थी। इसलिए चतुर्थ श्रेणी की नौकरी ज्वाइन कर ली। विद्यालयों में कामकाज कम होने के चलते प्रधानाध्यापकों ने अफसरों की सहमति पर इनसे पढ़ाने का काम लेना शुरू कर दिया है। शासन के निर्देश पर विद्यालयों में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिकीय कार्य के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के 13 ब्लाकों और मुख्यालय तथा बिंदकी नगर क्षेत्र में तैनात 41 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके बाद इनसे ब्लाकों में लिपिक का काम लिया जाएगा। शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी |
| फतेहपुर : गांवों में लगेंगी चौपाल होगा शिक्षा का प्रसार Posted: 08 Jan 2021 04:17 PM PST फतेहपुर : गांवों में लगेंगी चौपाल होगा शिक्षा का प्रसार फतेहपुर कोविड-19 के तहत शिक्षा के प्रचार- प्रसार में आई बाधा को दूर करने के लिए शासन ने अभिनव प्रयोग के साथ कदम बढ़ाए हैं। स्कूलों में बच्चे नहीं जा रहे हैं और गुरुजी दायित्व निर्वहन के लिए स्कूलों में रहते हैं। दायित्व निर्वहन की नई कसौटी में अब गांव-मोहल्लों में शिक्षा चौपाल लगाई जाएगी। जिला महानिदेशक विजय किरण आनंद ने शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए अभिनव प्रयोग के साथ गांव और मोहल्लों में शिक्षा चौपाल लगाने का निर्णय लिया है। इस चौपाल में गुरुजी गांवों में जाकर बच्चों और अभिभावकों के साथ चौपालें लगाएंगे। जिसमें आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा होगी तो योजनाओं को लेकर वार्ता की जाएगी। चौपाल में मुख्य फोकस शिक्षा पर रहेगा। शिक्षा के ग्रहण करने में बच्चों को क्या दिक्कतें आ रही है उनके निपटारे के क्या रास्ते हैं इसको लेकर विस्तार से चर्चा होगी। निश्शुल्क योजनाओं के लाभ पर चर्चा होगी। अगर कोई बच्चा लाभ से वंचित हैं तो वह उसे किस प्रकार जोड़ा जाएगा। प्रेरणा उत्सव के तहत होगी 100 दिनी चौपाल : बेसिक शिक्षा महानिदेशक द्वारा बनाई गई योजना 100 दिनी होगी। जिसके तहत गांवों और मोहल्लों में चौपालें लगाई जाएंगी। प्रेरणा उत्सव के बैनर तले आयोजित होने वाली चौपालों में प्रबंध समिति का गठन और दायित्व निर्वहन, लर्निंग आउट कम को सुधारे जाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी प्रधानाध्यापकों के संग बैठक करके चौपाल का खाका खीचेंगे । शिक्षा चौपालों में सभी प्रकार की दिक्कतों को दूर किया जाएगा। शैक्षिक गृह कार्य और लिखित कार्य की जांच, दीक्षा एप का उपयोग, क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करके पढ़ाई करने जैसे कामों को अंजाम दिया जाएगा। जिससे शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी |
| Posted: 08 Jan 2021 03:45 AM PST |
| Posted: 08 Jan 2021 02:49 AM PST |
| You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
