तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


एबीवीपी सिधौली इकाई द्वारा 60 वें अधिवेशन के पोस्टर जारी.

Posted: 08 Jan 2021 01:08 AM PST


सिधौली सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिधौली के द्वारा सीतापुर मे होने वाले 60 वे अधिवेशन के पोस्टर चस्पा किये गए।जिसमें तहसीलसंयोजक नितीश बाजपेयी ,जिलासह प्रमुख उपेंद्र त्रिपाठी, नगरमंत्री राज रस्तोगी, नगरसहमंत्री अमन सिंह, पारस मिश्रा, तहसीलसहसंयोजक पंकज गौतम, अमरीष सिंह, अभिषेक सिंह, अर्पित मिश्रा, अवनीश पांडेय, वरुण सिंह, शुभम ,व नगर के अन्य लोगों के सहयोग
 से ,नगर के मुख्य चौराहों पर महमूदाबाद चौराहा, तहसील चौराहा, डाकबंगला, बिसवां चौराहा,कोतवाली, तहसील व कालेजों के बारह गांधी इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, अमरनाथ इंटर कॉलेज, युनिवर्सल पब्लिक हाईस्कूल, माया देवी इंटर कॉलेज,और श्री गांधी महाविद्यालय सिधौली मे पोस्टर चस्पा किये गए।।

प्रत्युष गुप्ता

महमूदाबाद, खराब हैंडपंप की समस्या से ग्रामीण महिलाए परेसान.

Posted: 08 Jan 2021 01:08 AM PST


महमूदाबाद , सीतापुर।

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की  ग्राम पंचायत बिलौली नानकारी  के ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम अचरजन पुरवां में अशोक मिश्र के दरवाजे पास सरकारी हैंड पंप में बालू तथा दूषित पानी आने के कारण नल को रिबोर कराने के लिए अशोक मिश्रा तथा अन्य ग्रामीणों ने एक बार नहीं कई बार प्रधान निशांत कुमार मौर्या तथा सचिव लवकुश कुमार मौर्या को अवगत कराया । ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक हैंडपंप रिबोर होने की बात तो दूर रही उस हैंडपंप को देखने तक प्रधान तथा सचिव गांव तक नहीं आये। और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि  यह हैंडपंप झाड़ियों में लगा होने की वजह से हैंडपंप को उस स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर लगवाने की बात कह रहे हैं।  यह सरकारी हैंड पंप लगभग दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। इस हैंडपंप से लगभग 10 परिवारों का पानी का कार्य चलता था। मगर लगभग दो वर्षों से गांव के लोग पानी के लिए दूर दूर जाने पर मजबूर हैं। और ग्राम प्रधान तथा सचिव सहित अन्य अधिकारियों से हम लोग अपनी पानी की समस्या का समाधान  कराने के लिए अपनी बात को मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं । जिससे हमारे गांव में जल्द से जल्द नल के कार्य को पूर्ण कराकर पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके ।

प्रत्युष गुप्ता

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन अभियान जारी.

Posted: 08 Jan 2021 01:08 AM PST


पहला सीतापुर  जानकारी के अनुसार दिनांक 7 /1/ 2021 को ब्लॉक पहला के न्याय पंचायत भुडकूडा के ग्राम सभा रसूलपुर तराई के महुआडांडा  में पुनः संगठन सृजन अभियान की शुरूआत  ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश कुमार वर्मा  के नेतृत्व में न्याय पंचायत के संगठन की बैठक की गई ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य काशीराम भार्गव ने कहा न्याय पंचायत पार्टी में अहम भूमिका निभाती है हम सभी लोग कांग्रेस को मजबूत करें इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल रस्तोगी ने कहा न्याय पंचायत कांग्रेस पार्टी की एक मजबूत रीढ़ है जब तक हम सभी लोग न्याय पंचायत को मजबूत नहीं करेंगे तब तक जान नहीं आएगी जाति धर्म से उठकर हम सभी लोग कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें  इस अवसर पर जिला महासचिव अयूब अहमद डंपी ने कांग्रेस के इतिहास के बारे में सभी लोगों को बताया। इस अवसर पर भुडकूडा न्याय पंचायत अध्यक्ष मोहन लाल रावत को बनाया गया इस अवसर पर श्रीपाल ,धर्मेंद्र कुमार ,सहजराम, सत्य राम भारती, अब्दुल रहीम, रईस ,खुशीराम, दिनेश भार्गव ,अजय राज, मोहम्मद कल्लू ,बच्चू लाल, रामनरेश भार्गव ,छत्रपाल, संदीप वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे

प्रत्युष गुप्ता

BASTI सीएचसी रुधौली पर हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Posted: 07 Jan 2021 08:57 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

सीएचसी रुधौली पर हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बस्ती रुधौली । गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली के अधीक्षक डॉ ए.के. चौधरी एवं महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर मलिक अकमालुद्दीन ने फीता काट के किया।
      मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 156 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 24 मानसिक अस्वस्थ, 25 व्यक्ति का उच्च रक्तचाप के तथा 35 मधुमेह  के व्यक्ति चिन्हित कर उपचार एवं परामर्श दिया गया। अधीक्षक रुधौली ने जनमानस से अपील किया कि इस तरह के कैंपों में अपनी सहभागिता बढ़ाएं और आने वाले दिनों में चिन्हित स्थानों पर कैंप फिर लगाए जाएंगे। शिवित में जिले से आये एन सी डी कार्यक्रम के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी आनन्द गौरव शुक्ल और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के साइकेट्रिक डॉ राकेश कुमार, नीलम शुक्ला, कम्युनिटी नर्स सत्यम मिश्रा, संजय पटेल आदि मौजूद रहे।

FARRUKHABAD अपने को जिन्दा साबित करने के लिए दर दर की ठोखरे खाने को मजबूर

Posted: 07 Jan 2021 08:43 AM PST

पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

अपने को जिन्दा साबित करने के लिए दर दर की ठोखरे खाने को मजबूर 

फरुखाबाद। सर मैं जिंदा हूं कलेक्टर साहब मैं जिंदा हूं मुझे अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया है यह कहना मेरा नहीं यह कहना है कायमगंज कोतवाली के गांव गुलाबचा नगर मजरा ग्राम पंचायत मझोला का के रहने वाले मेहरबान सिंह का। मेहरबान सिंह कई बार अधिकारियों और तहसील दिवस में अपनी फरियाद लगा चुके है। लेकिन अपने को जिन्दा साबित करने के लिए दर दर की ठोखरे खाने को मजबूर हो रहे है।
ऐसा ही एक अजीबोगरीब सनसनीखेज मामला आज उस समय सामने आया। जब तहसील ब विकासखंड कायमगंज के गांव गुलबाजनगर मजरा व ग्राम पंचायत मझोला निवासी मेहरबानसिंह पुत्र मनोहरलाल, ने  एक शिकायती पत्र तहसील दिवस से लेकर  उप जिलाधिकारी कायमगंज जिलाधिकारी तक शिकायत की ।उसने कहा कि उसकी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव ने मुझे जीवित होते हुए भी परिवार रजिस्टर में मृत दर्शा कर उसके जीवन के सारे अधिकारों को समाप्त करने का कुचक्र रच दिया है। पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मैं जिंदा हूं इसलिए मेरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर मुझे परिवार रजिस्टर में की गई गलती को सुधार कर जीवित दर्ज कराया जाए।
इसे अधिकारियो का लालच कहे या लिपिकीय त्रुटि से अथवा किसी अन्य कारण से जो भी हो , किंतु ग्राम पंचायत सचिव ने जीवित व्यक्ति के साथ अभिलेखों में हेरा फेरी कर एक अजीब सा कारनामा कर दिखाया। एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर देना, उस व्यक्ति के साथ कितनी बड़ी नाइंसाफी कही जा सकती है। जो जीवित होते हुए मृत घोषित होने की वजह से अपने को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाता फिरे, इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है।

KANPUR डीएम ने शासन के 37 बिन्दुओं के विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश

Posted: 07 Jan 2021 08:43 AM PST

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

डीएम ने शासन के 37 बिन्दुओं के विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश 


कानपुर देहात।जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के 37 बिन्दुओं के विकास व निर्माण कार्यो, सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हो रहे पर बुकलेट बनाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के 37 बिन्दुओं के विकास व निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करे तथा जिस विभाग द्वारा लापरवाही बरती जायेगी तो उस विभाग के अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अधूरे पडे है उनके समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराये इसमें किसी प्रकार की लपरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हो रहे के लिए जनपद से विधानसभावार विभिन्न विभागों के द्वारा किये गये विकास कार्यो व निर्माण कार्यो की सूचना हर हाल में समय से उपलब्ध कराये अगर इस कार्य में किसी भी विभाग द्वारा की जाती है तो बर्दाश्त नही की जायेगी। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ सौम्या पाण्डेय, डीएसटीओ शीश कुमार, अपर डीएसटीओ अजय वीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, डीएफओ डा0 ललित मोहन गिरी, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, पीडी दिनेश यादव, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकरी सुमित पटेल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार  आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
-----------------------------------

KANPUR डीएम ने चैपाल में निःशुल्क खतौनी, कम्बल, गोल्डेन कार्ड किये वितरित, योजनाओं की दी जानकारी

Posted: 07 Jan 2021 08:09 AM PST

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

डीएम ने चैपाल में निःशुल्क खतौनी, कम्बल, गोल्डेन कार्ड किये वितरित, योजनाओं की दी जानकारी 

डीएम ने बेहमई गांव में चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं विद्युत, आवास, पेंशन, राशन आदि को सुन निस्तारण के दिये निर्देश 

कानपुर देहात।जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहमई में ग्रामीणों के साथ आयोजित चैपाल की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं बिजली, पानी, राशन, पेंशन, आवास आदि को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने वरासत अभियान के तहत 211 मृतकों के वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत 16 निःशुल्क गोल्डेन कार्ड वितरित किये तथा 17 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। वहीं 53 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सर्दी से बचाव हेतु करीब 300 पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये जिसमें कुछ साधुसंतों को भी कम्बल वितरित किये। वहीं करीब 11 विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गये। 
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प व स्टाल लगाकर शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दे तथा पात्र गरीब व्यक्तियों को योजना का लाभ भी दिलाये। उन्होंने कहा कि वरासत अभियान के तहत गांव गांव जाकर मृतक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके वारिसानों का नाम खतौनी में दर्ज किया जाये तथा इसमें किसी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है तथा गरीब व्यक्तियों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किये जाये तथा भीड़ वाले स्थानों पर अलाव भी जलाये जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने भी शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुलिस से सम्बन्धी समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण भी कराया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया तथा स्टालों के माध्यम से जानकारी दी दी गयी। वहीं जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज बेहमई का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं को कडे निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि समय से उपस्थित होकर पठन पाठन का कार्य करे तथा बच्चों को सही प्रकार से शिक्षा प्रदान करें। वहीं जिलाधिकारी ने बक्सौंधी गांव के एक किसान द्वारा कुम्हडे की खेती किये जाने पर वहां पहुंच किसान से बातचीत भी की तथा उसे पूछा कि कितना फायदा हुआ तो किसान ने बताया कि करीब 1 लाख का मुनाफा हुआ है तथा किसान ने बताया कि अगर गेंहू करते तो करीब 25 हजार का मुनाफा होता जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसंस होकर किसान का उत्साह वर्धन किया तथा एक कम्बल भी भेट किया और कहा कि इसी प्रकार किसानों को गेंहू, धान की खेती न कर कुछ इसी तरह की खेती कर अपनी आये को दोगुना व चैगुना कर सकते है। इस मौके पर एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, खण्ड विकास अधिकारी राजपुर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 
---------------------

FARRUKHABAD नाकामी: चार महीने से युवती गायब, पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह

Posted: 07 Jan 2021 07:54 AM PST

पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

नाकामी: चार महीने से युवती गायब, पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद को लेकर भले ही सख्त कानून बन गए हो। लेकिन इस कानून को लेकर फर्रुखाबाद पुलिस नकारा साबित हो रही है क्योंकि 4 महीने पहले विशेष समुदाय द्वारा हिन्दू युवती के अपरहण कि जाने के बाद भी पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है इससे नाराज होकर आज युवती के परिजन भाजपा विधायक के द्वार भारी संख्या में महिलाएं चूड़ी लेकर पहुंची। 
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद से 4 माह बीत जाने के बाद भी एक हिंदू युवती का अभी तक पता नहीं चला है । वहीँ परिजनों का आरोप है कि युवती का मुस्लिम लड़के अपहरण कर ले गए हैं l जिसकी उन्होंने कायमगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है । लेकिन अभी तक कायमगंज कोतवाली पुलिस लड़की को ढूंढने में नाकाम रही है । जिससे अब गांव व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हुआ है । कई ग्रामीण महिलाएं आज कायमगंज से क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक के आवास पर पहुंची । महिलाओं ने अपने हाथों में चूड़ियां ले रखी थी । जो विधायक को पहनाने के लिए ले गई थी । आवास पर महिलाओं के पहुँचने की सूचना पर भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक आवास से बाहर आए और लोगों से बातचीत की उन्होंने तुरंत ही कायमगज कोतवाल को अपने आवास पर बुलाया। और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यदि कोतवाली पुलिस 21 दिनों के अंदर युवती को बरामद नहीं कर पाती है । तो वह ग्रामीणों के साथ स्वयं कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगे। उन्होंने कोतवाल से यह भी कहा है । कि यदि लड़की 21 दिनों के अंदर बरामद हो जाती है । तो वह 21 हजार रूपये इनाम स्वरूप उन्हें प्रदान करेंगे । फिलहाल में इस संबंध में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी व्यक्तिगत तौर से वार्ता की है । अब विधायक के दखल के बाद पुलिस सक्रियता से युवती की जांच पड़ताल में जुट गई है I पुलिस का कोई भी अधिकारी जबाब देने को तैयार नहीं है |  वहीँ क्योंकि मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है । इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।वहीँ पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी लखनऊ को 7. 01. 2021 से हजरतगंज गाँधी मूर्ति से राजभवन तक प्रदर्शन जुलूस व गाँधी मूर्ति हजरतगंज पर बेमियादी धरने पर बैठने की सूचना भेजी है |

FARRUKHABAD विकास से दूर क्यों है फर्रूखाबाद के गांव

Posted: 07 Jan 2021 07:30 AM PST


पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

विकास से दूर क्यों है फर्रूखाबाद के गांव


फर्रुखाबाद । भारत को गांवों का देश कहा जाता है। इन गांवों की अपनी अलग खूबसूरती और पहचान होती है। इन्हें बरकरार रखने के लिए ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। शहरीकरण के दौर में ग्रामीण क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे छूट रहे हैं।  विकास खंड राजेपुर के ग्राम शीशराम की मढैया का तो यही हाल है| यहां विकास कार्य होना तो दूर बुनियादी सुविधाओं के लिए यह गांव तरस रहा है। गांव तक  पहुंचने वाले प्रमुख मार्गो खस्ताहाल हैं। पैदल यात्रियों के चलने के लिए कच्चे रास्ते हैं|
राजेपुर क्षेत्र गांव चाचूपुर के शीशराम की मढैया के ग्रामीण विकास से कोसों दूर है| सरकार के किसी भी विभाग नें ग्रामीणों के भाग का विकास उनकी झोली में नही डाला| प्रधान जी और सचिव साहब भी केबल वादा करते-करते ही पांच स्वर्णिम वर्ष निकाल दिये| लेकिन केबल विकास अपना ही किया|
ग्रामीण हरीश चन्द्र, राजेन्द्र पुत्र राधेश्याम, अमिताभ पुत्र हरिराम आदि नें आरोप लगाया कि उन्हें आज तक शौचालय और आवास नही मिला| गाँव में 35 परिवार रहते है लेकिन शौचालय केबल 5 लोगों को ही मिले| बांकी सब कागजों में ही बना डाले! और रिपोर्ट भी शासन को भेज दी| हद तो तब हो गयी जब ग्रामीणों नें  आरोप लगाया कि उनसे 10 रूपये की बसूली करने के बाद भी आज तक शौचालय और आवास नही मिले| जो शौचालय बने है उनके भी हाल खस्ता है| कुछ वर्षों में ही मिलावट की बालू में मिलकर उनकी हालत खराब है|
गाँव की सड़क से नही गुजरा विकास 
यह आज का ही हाल नही| शीशराम की मढैया जब से अस्तित्व में आया तभी से विकास की वयार में गोते नही लगा सका| उस मजरे के लिए विकास का रास्ता होकर ही नही गुजरा| ग्रामीण को आने जाने के लिए आज भी लाख का बजट कागजों में खर्च होकर गंगा की बाढ़ में डुबकी लगा गया| मुख्य मार्ग आज भी खस्ता और कच्चा है |
बिजली की उम्मीद भी खो चुके ग्रामीण
ग्रामीणों के पास बिजली की कोई व्यवस्था नही है| जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सहज बिजली हर घर योजना उतारी थी| बीते 6 महीने पूर्व गाँव में लगभग 15 घरों में मीटर लगे, खम्भे लगे जिससे ग्रामीणों के जहन में उम्मीद का बल्ब जला लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद उसमे करंट नही दौड़ सका|

Post Bottom Ad

Pages