सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

demo-image

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


सीडीओ की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

Posted: 22 Jan 2021 04:35 AM PST

IMG-20210122-WA0029

सुलतानपुर।शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जिला  महिला चिकित्सालय  में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में जन्मी बालिकाओं को कन्या जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 3 नवजात शिशु (बालिका) की माताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोगो सहित प्रत्येक बालिका को एक-एक कम्बल, एक बेबी किट, एक पैकेट मिठाई एवं कन्याओं के नाम से प्रशस्ति पत्र मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार के कर कमलों से वितरित किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज जन्म लेने वाली बालिकाओं को उनकी माताओं से अपील की है कि उन्हें ठण्ड से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है, आगे चलकर यही बालिकाएं पढ़ लिखकर अपने परिवार, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने की मंगल कामना की। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी माताओं से अपील की है कि वह अपनी-अपनी बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें एवं उनका सम्पूर्ण टीकाकरण जिला चिकित्सालय एवं किसी भी सीएचसी/पीएचसी पर कराने हेतु प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत बेटियों के प्रति समान शिक्षा, समान स्वास्थ्य एवं उनके प्रति भेदभाव न कर बेटों के समान बेटियों को सम्पूर्ण सम्मान देते हुए उनकी शिक्षा हेतु अपील की गयी तथा जनपद में जो भी बच्चियाँ पैदा हो रहीं हैं। उनको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गयी। उक्त योजना के अन्तर्गत प्रथम जन्मी बालिका को प्रथम श्रेणी में 2000/- रूपये, द्वितीय श्रेणी में एक वर्ष के पश्चात सम्पूर्ण टीकाकरण होने के बाद 1000/- रूपये, तृतीय श्रेणी में कक्षा-1 में प्रवेश लेने वाली बालिका को 2000/- रूपये, चतुर्थ श्रेणी कक्षा-6 में प्रेवश लेने वाली बालिका को 2000/- रूपये, पाॅचवीं श्रेणी कक्षा-9 में प्रवेश लेने वाली बालिका को 3000/- रूपये एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्षीय से अधिक डिप्लोमा अथवा 12वीं के बाद स्नातक, उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने वाली बालिका को उक्त योजना के अन्तर्गत 5000/- रूपये की धनराशि एक मुश्त सीधे उनके खाते हस्तानान्तरित करने का प्राविधान है।  इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय वी0के0 सोनकर, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमन खरे, सदस्य एवं जिला चिकित्सालय व प्रोबेशन कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

2 दिन से गायब बच्ची का शव घर के पास कुएं में मिला

Posted: 22 Jan 2021 04:24 AM PST

IMG_20210122_174438

सुलतानपुर। करीब 48 घंटे पहले लापता हुई मासूम बच्ची का शव आज उसके घर से चंद कदम की दूरी पर कुएं मे पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने बच्ची को साकुशल बरामद करने के लिए सर्विलांस समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई थीं।

। उधर बच्ची का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव का। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव निवासी मोहम्मद इस्माईल की 7 वर्षीय पुत्री फलक बुधवार शाम घर से खेलने के लिए निकली थी और वो अचानक लापता हो गई। काफी देर तक उसका अता पता नही चलने पर पिता मोहम्मद इस्माईल ने थाने पर सूचना दी। बुधवार से ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका।
IMG-20210122-WA0027

फॉरेंसिंक व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर की थी जांच

गुरुवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलबीर सिंह गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों से बच्ची के बारे में जानकारी लेकर खोजबीन में जुटे रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिंक व डॉग स्क्वायड टीम को भी जांच के लिए लगाया गया। स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ छानबीन में थानाध्यक्ष गोसाईंगंज ओमवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर शिव कुमार आदि लगे रहे। आज पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया अभी आपराधिक घटना समेत कोई मामला नही है। एसपी ने ये भी बताया कि गांव समेत आसपास से जानकारी जुटाते हुए आसपास के थानों में बच्ची की फोटो भेजी गई है।एसपी  द्वारा लगाई गई पुलिस टीमें बच्ची को साकुशल बरामद करने के लिए प्रयास रत थी कि सूचना मिली के बच्ची का उसके घर के करीब कुएं में देखा गया है। इस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृश्या तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि बच्ची कुएं के करीब ही खेल रही थी और पास में ही जानवर बंधे हुए थे। इन जानवरों से बचने के लिए बच्ची दौड़ी और हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।

अगले सप्ताह से गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य-अपर मुख्य सचिव चिकित्सा

Posted: 22 Jan 2021 03:52 AM PST

IMG_20200516_173943

लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया  तथा आज 22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जा रही है। अपराह्न 3 बजे तक 61,585 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी है। वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 1,537 बूथ बनाये गये है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,131 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,68,53,170 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 370 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 7,528 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,449 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 97.30 है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 647 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मे अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 484 तथा अब तक कुल 5,81,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,833 क्षेत्रों में 5,08,695 टीम दिवस के माध्यम से 3,13,45,871 घरों के 15,23,03,015 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,487 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,26,309 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।श्री प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये

जिला चिकित्सालय में कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की हुई शुरुआत

Posted: 22 Jan 2021 03:23 AM PST

IMG-20210122-WA0015

सुलतानपुर। जिलाधिकारीरवीश गुप्ता की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय पुरुष, जिला महिला चिकित्सालय से कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गयी।  जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी०के० त्रिपाठी द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण की शुरुआत की  गयी।  जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला में चल रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण  का निरीक्षण किया ।
IMG-20210122-WA0016

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर, बल्दीराय, धनपतगंज, दोस्तपुर, मोतिगरपुर, दूबेपुर, पीपी कमैचा एवं सुलतानपुर अर्बन में आज कोविड- 19 वैक्सीन टीकाकरण के कुल 23 बूथ बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही डॉ० आदित्य कुमार दुबे, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० सरोज दुबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राम आसरे, एस०एम०ओ०, डब्ल्यूएचओ डॉ० वरुण, डब्ल्यूएचओ से अशोक सिंह, ए०आर०ओ० ओ०पी०  सिंह, डी०पी०एम० संतोष यादव, डॉ० बद्री अग्रवाल, डॉ० गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ० वी०के० सोनकर, अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल स्वास्थ्य विभाग  जितेंद्र तिवारी, मंत्री  मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन स्वास्थ्य विभाग  राकेश श्रीवास्तव आदि के द्वारा कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण शहरी क्षेत्र में कराया गया।


यूपी में पराली अवशेषों के बदले मिलेगा पैसा

Posted: 22 Jan 2021 01:58 AM PST

IMG_20210122_151842

लखनऊ।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसान हित पर एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में किसानों को पराली अवशेषों के बदले रुपए मिलेंगे। दूसरी तरफ, पराली जलाने की समस्या से निजात मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। बहराईच में प्रदेश का पहला कृषि अवशेष से बायोकोल उत्पादन के संयंत्र का ट्रायल पूरा हो गया है और जल्द ही इसकी शुरूआत होने वाली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आय में बढ़ोतरी और लागत में कमी लाने के निर्देश कृषि विभाग को दिए थे। उनकी ही पहल पर प्रदेश में बहराईच के रिसिया में कृषि अपशिष्टों से बायोकोल उत्पादन ईकाई की स्थापना की जा चुकी है। इसके लिए क्षेत्र के हजारों किसानों से कृषि अपशिष्टों धान का पुआल, मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती आदि 15 सौ से लेकर दो हजार तक प्रति टन भुगतान कर खरीदी जा रही है। एग्रो वेस्ट से निर्मित फ्यूल ब्रिकेट पैलट का संयत्र में ट्रायल पूरा हो चुका है। अब तक किसानों से उनका फसल अवशेष पराली, मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती आदि करीब 10 हजार कुंटल खरीदी भी जा चुकी गई है। इसके अलावा NTPC ऊंचाहार की ओर से फर्म को 1000 टन प्रतिदिन पैलेट आपूर्ति का आदेश भी मिल चुका है। इस ईकाई की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सौ से ज्यादा लोगों को नियमित रोजगार मिला है। साथ ही किसानों को पराली और कृषि फसल अवशेषों से अतिरिक्त आय हो रही है। APC आलोक सिंह ने बताया कि किसानों की आय दुगुनी करने में यह छोटा सा प्रयास है, लेकिन इससे किसानों को पराली की समस्या से राहत मिलेगी और उसके बदले में रुपए भी मिलेंगे। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कृषि अवशेषों से पैलेट्स बनाने के लिए ईकाईयां लगाई जा सकें, इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है।

गोंडा जिले से अपहृत मेडिकल छात्र को नोएडा STF तथा गोंडा पुलिस ने सकुशल बरामद किया

Posted: 22 Jan 2021 01:58 AM PST

20210122_151734

लखनऊगोंडा जिले से अपहृत मेडिकल छात्र को नोएडा STF तथा गोंडा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र को अगवा करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद STF ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में शामिल एक महिला डॉक्टर अभी फरार है। छात्र को अगवा कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।पश्चिमी यूपी STF के SP कुलदीप नारायण सिंह तथा गोंडा के SP शैलेंद्र पांडे ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार बताया कि जनपद बहराइच के रहने वाले गौरव हालदार नामक मेडिकल के छात्र का 18 जनवरी का गोंडा से अपहरण हुआ था। इस मामले में उनके पिता निखिल हालदार ने थाना पयागपुर में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव जनपद गोंडा के एससीपीएम कॉलेज से BAMS की पढ़ाई कर रहा था।अपहरणकर्ताओं ने  छात्र के परिजनों से 70 लाख की फिरौती मांगी थी।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात संज्ञान में आई कि छात्र को अपहरण करने के बाद NCR में रखा गया है। SP ने बताया कि इस सूचना के आधार पर नोएडा STF के SP राजकुमार मिश्रा तथा गोंडा पुलिस अपहृत छात्र को बरामद करने तथा अपहरण करने वाले लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई। SP ने बताया कि आज सुबह एक सूचना के आधार पर STF व गोंडा पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस वे से एक मुठभेड़ के दौरान डॉ अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह, नितेश पुत्र विनोद बिहारी तथा मोहित सिंह पुत्र शिव मूरत सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार, देसी तमंचा व कारतूस , छात्र को बेहोश करने में प्रयोग हुई नशे का इंजेक्शन आदि बरामद किया है।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस घटना का मास्टरमाइंड डॉक्टर अभिषेक सिंह है। वह जनपद गोंडा का रहने वाला है, तथा अपहृत छात्र गौरव को वह जानता है। डॉक्टर अभिषेक दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में काम करता है। यहीं पर काम करने वाली डॉक्टर प्रीति मेहरा नामक एक महिला डॉक्टर के साथ मिलकर उसने इस घटना का ताना-बाना बुना।प्रीति मेहरा के माध्यम से उसने गौरव से बातचीत शुरू करवाई, तथा उसे जनपद गोंडा में मिलने के लिए 18 जनवरी को बुलाया। वहां से इन लोगों ने छात्र को अगवा कर लिया, तथा उसे नशे का इंजेक्शन देकर गोंडा से दिल्ली की लेकर आए। इन लोगों ने अपहृत छात्र को दिल्ली के बक्करवाला स्थित डीडीए फ्लैट में रखा था।SP ने बताया कि इस घटना में शामिल प्रीति मेहरा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना में शामिल रोहित तथा सतीश नामक 2 बदमाशों को गोंडा में आज गिरफ्तार किया गया है
20210122_151741

लखनऊ-बलिया हाईवे पर बीटीसी छात्रा की दर्दनाक मौत: बाइक की चपेट में आने से हुआ हादसा

Posted: 22 Jan 2021 01:17 AM PST

IMG-20210122-WA0005

सुलतानपुर। शुक्रवार को लखनऊ-बलिया स्टेट हाईवे पर कादीपुर के पडेला के पास बाइक की चपेट में आने से बीटीसी छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। साथी छात्रा की मौत से गुस्साई छात्राओं ने स्टेट हाईवे को जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर छात्राओं का प्रदर्शन समाप्त कराया और छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पड़ेला में पंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय  बना हुआ है। शुक्रवार सुबह रोज की तरह कालेज में छात्राओं ने आना शुरू किया था। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले के छित्तूपुर गांव निवासी छात्रा अंजली पाण्डेय भी कालेज पहुंची थी वो कालेज से बीटीसी कर रही थी। जैसे ही वो कालेज की ओर बढ़ रही थी कि एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई छात्राओं ने लखनऊ बलिया राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाना बुझाना शुरू किया। काफी जद्दोजहद के बाद छात्राओं ने जाम खत्म किया तब जाकर पुलिस ने राहत की सास ली।

जहरीली शराब पीने से ईंट भट्ठा पर काम करने वाले दो मजदूरों की मौत

Posted: 21 Jan 2021 10:44 PM PST

IMG_20210122_121025

लखनऊप्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर थाना इलाके में गुरुवार की देर शाम अवैध शराब पीने से ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि एक महिला समेत छह लोगों की हालत गंभीर है। जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जांच जारी है।कोहंडौर कोतवाली इलाके कांधरपुर चंद्रभान का पुरवा गांव में ईंट-भट्ठा है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले रोहित सतनामी (35) और लाल (45) दोनों भट्ठे पर मजदूरी करते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम देशी शराब पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उनकी मौत हो गई। जबकि बुद्धेश्वर और संगिनी नाम की महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। ईंट भट्टे के मुंशी दिनेश ने बताया कि गांव के ही कुछ शराब विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही थी। जिसे खरीदकर मजदूरों ने पी लिया था।जहरीली शराब से मौत की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पता चली, तुरंत दोनों अफसर अस्पताल पहुंचे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब किसने बनाकर बेची है 

केरल में लॉटरी टिकट विक्रेता करोड़पति बन गया

Posted: 21 Jan 2021 10:06 PM PST

IMG_20210122_113057

नई दिल्लीकेरल में एक लॉटरी टिकट विक्रेता की किस्मत उस समय खुल गई जब अपने वह अपने ही दुकान में रखे टिकट को स्क्रैच किया. टिकट विक्रेता शराफुद्दीन को उसकी नहीं बिकी लॉटरी ने रातों रात करोड़पति बना दिया. केरल सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर बंपर लॉटरी का नतीजा जैसे ही निकला शराफुद्दीन तुरंत से करोड़पति बन गया. टिकट विक्रेता शराफुद्दीन के पास बची टिकटों में से एक का नंबर मिल गया और उसे 12 करोड़ की लॉटरी लग गई. लॉटरी जीतने के बार शराफुद्दीन ने कहा कि मैं अपना एक घर बनाना चाहता हूं.शराफुद्दीन ने कहा कि लॉटरी से जीती रकम से पहले अपना पूरा कर्ज चुकाऊंगा और एक छोटा सा व्यापार शुरू करूंगा. शराफुद्दीन के परिवार में मां, दो भाई, पत्नी और एक बेटा परवेज है. बेटा परवेज अभी 10वीं क्लास में पढ़ता है.शराफुद्दीन ने इस लॉटरी में 12 करोड़ रुपये जीते हैं. टैक्स और कमीशन कटने के बाद उनके खाते में करीब 7.50 करोड़ रुपये आएंगे. बता दें कि लॉटरी पर 30 प्रतिशत टैक्स और 10 प्रतिशत एजेंट कमीशन कटता है. बचे हुए रकम विजेता को दिया जाता है।


पंचायत चुनाव मे सबसे अधिक चिह्न ग्राम प्रधान के लिए

Posted: 21 Jan 2021 10:05 PM PST

IMG_20210122_113117

लखनऊ।उत्तर प्रदेश मे पंचायत चुनाव के लिए 164 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18, ग्राम प्रधान पद के लिए 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 53 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। प्रत्याशियों को इन्हीं में से एक चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना होगा। सबसे अधिक चिह्न ग्राम प्रधान के लिए होंगे।ग्राम पंचायत सदस्य के लिए आम, पेंसिल, ओखली, फरसा, अंगूर, बंदूक, केला, बैडमिंटन का बल्ला, गुलाब का फूल, ब्रुश, घड़ा, ब्लैकबोर्ड, डमरू, रिक्शा, तंबू, शंख, नल और सुराही चिह्न तय हैं।जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए कुल 53 प्रतीक चिह्न उपलब्ध होंगे। इनमें आरी, गिटार, उगता सूरज, घुड़सवार, कप और प्लेट, चश्मा, कलम और दवात, छड़ी, कुल्हाड़ी, छाता, केतली, झोपड़ी, कैंची, टाइपराइटर, क्रेन, टेलीफोन, खजूर का पेड़, टेलीविजन, गमला, ट्रैक्टर, ढ़ोलक, रोड रोलर, तरकस, लट्टू, तराजू, लाऊडस्पीकर, ताला चाभी, वृक्ष, थरमस, शेर, नाव, सितारा, पिस्टल, सिर पर कलश लिए स्त्री, फसल काटता किसान, सीटी, फावड़ा बेल्चा, सैनिक, बल्ला, स्कूटर, मछली, हथठेला, रेडियो, हल, हेलीकाप्टर, सीमेंट की बोरी, कटहल, सूटकेस, मेज, हैंगर, मोबाइल फोन, लहसुन और सपेरा शामिल हैं।ग्राम प्रधान पद के लिए अनाज ओसाता हुआ किसान, गले का हार, इमली, घंटी, कन्नी, चारपाई, कार, चूड़ियां, किताब, छत का पंखा, कैमरा, टेबिल लैंप, कैरम बोर्ड, टोकरी, कोट, डेस्क, खड़ाऊं, ड्रम, गदा, तांगा, तोप, फूल और घास, त्रिशूल, बल्लेबाज, दरवाजा, बस, धनुष, बांसुरी, धन का पेड़, बाल्टी, पत्तियां, बिजली का खंभा, पहिया, बिजली का बल्ब, पालकी, बेंच, पुल, बैलगाड़ी, फावड़ा, भवन, फुटबाल, भुट्टा, मोटर साइकिल, ऊन का गोला, मोमबत्ती, कंघा, रिंच, गुब्बारा, लिफाफा, गैस सिलेंडर, वायबुयान, टमाटर, हथौड़ा, दीवार घड़ी, आइस क्रीम, प्रेशर कुकर और अलमारी चिह्न तय हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 36 प्रतीक चिह्न आवंटित किए गए हैं। इनमें अनार, गेंद और हाकी, अलाव और आदमी, चकला बेलन, अंगूठी, चिड़िया का घोसला, आटा चक्की, जीप, ईंट, टार्च, कढ़ाही, टेबिल फैन, कांच का गिलास, टैंक, कुंआ, टोपी, केला का पेड़, तलवार, गुल्ली डंडा, दमकल, नारियल, लेटर बाक्स, पतंग, शहनाई, पानी का जहाज, सरौता, प्रेस, सिलाई मशीन, फ्राक, स्टूल, भगौना, स्लेट, रेल का इंजन, हंसिया, लड़का लड़की और हारमोनियम शामिल हैं। 

Post Bottom Ad

Pages